Thursday, July 1, 2021

विदेशी कंपनियों के होश उड़ाने, सेगमेंट के सबसे धांसू इंजन के साथ आ रही यह 'इंडियन' कार July 01, 2021 at 07:04PM

नई दिल्ली स्वदेशी कार निर्माता कंपनी Mahindra की बहुप्रतीक्षित कार के लॉन्च से पहले इसके इंजन डीटेल सामने आ गए हैं। यह कार अपने सेगमेंट के सबसे धांसू इंजन के साथ आने वाली है। कंपनी इस अक्टूबर में भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। Autocar ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि Mahindra XUV700 बेस्ट इन क्लास इंजन के साथ बाजार में एंट्री करेगी। इसमें 200hp पावर वाला 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 185hp पावर वाला 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया जाएगा। यह कार स्टाइलिश डिजाइन के साथ कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ आने वाली है। सामने आ चुका है विडियो टीजर कंपनी ने हाल ही में इस कार का विडियो टीजर जारी किया था। टीजर में कार का एक फीचर सामने आया है जिसे ‘’ कहते हैं। यह कार मॉडर्न फीचर्स से लैस है। विडियो टीजर से पता चलता है कि रात के वक्त ड्राइविंग करते समय कीर की स्पीड 80 किमी से ऊपर जाने पर ऑटोमेटिक तरीके से एक्सट्रा लाइट ऑन हो जाती है जिसे ड्राइवर को बेहतर विजिबिलिटी मिल सके। इन कारों से होगी टक्कर महिंद्रा एक्सयूवी 700 की टक्कर , और जैसी कारों से होगी। बात करें इस कार की कीमत की तो इसे 15 लाख की रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। जबरदस्त हैं कार के फीचर्स इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा बेहतर सुरक्षा के लिए कंपनी इसमें 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट के साथ 4 डिस्क ब्रेक दे सकती है। खुफिया तस्वीरों और रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, फुल LED हेडलाइट्स, नया बड़ा ग्रिल, स्पोर्टी अलॉय व्हील्स और नई हॉरिजॉन्टली माउंटेड LED टेललाइट्स दिए जा सकते हैं।

50,000 रुपये से सस्ती इन 2 धांसू बाइक्स में मिलता है जबरदस्त माइलेज, दो मिनट में चुनें अपनी पसंद? July 01, 2021 at 06:52PM

नई दिल्ली। अगर आप 50,000 रुपये से कम कीमत (Motorcycles under 50,000) में एक शानदार माइलेज वाली बाइक खरीदना चाहते हैं, तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। आज हम आपके लिए दो ऐसी मोटरसाइकिलें लेकर आए हैं, जिनकी भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 50,000 रुपये (Bikes under 50,000 rupees) से भी कम है। इन बाइक्स में (बजाज सीटी100) और (हीरो एचएफ 100) शामिल हैं। ये मोटरसाइकिलें न सिर्फ कीमत में सस्ती हैं बल्कि, इनमें जबरदस्त माइलेज () मिलता है। आज हम आपको इन दोनों ही बाइक्स के स्पेसिफिकेशन्स और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... Bajaj CT100 Bajaj CT100 के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें बीएस6 कम्पलायंट 102 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन इंजन मिलता है। इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 7.9 PS की पावर और 5500 आरपीएम पर 8.34 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Bajaj CT100 में ग्राहकों को 10.5 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलता है। यह बाइक 89.5 किलोमीटर प्रति लीटर तक का शानदार माइलेज देती है। इसके डायमेंशन की बात करें, तो इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1235 मिलीमीटर है।
  • कीमत: Bajaj CT100 कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है। इसके अलॉय व्हील KS की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 49 152 रुपये है।
Hero HF 100 Hero HF 100 के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें 97.2 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8,000 आरपीएम पर 7.91 bhp की पावर और 5,000 आरपीएम पर 8.05 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Hero HF 100 में 9.1 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलता है। यह बाइक 70 किलोमीटर प्रति लीटर का जबरदस्त माइलेज देती है।इसके डायमेंशन की बात करें, तो इसका व्हीलबेस 1235 मिलीमीटर है। जबकि, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है।
  • नई Hero HF 100 कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है। भारतीय बाजार में इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 49,550 रुपये है।

Honda के दोपहिया वाहनों की भारत में बढ़ी मांग, जानें एक महीने में कितनी हुई बिक्री July 01, 2021 at 06:23AM

नई दिल्ली। () ने जून 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि जून 2021 में उसके कुल (घरेलू + निर्यात) 2,34,029 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई। जबकि, जून 2020 में कंपनी के कुल (घरेलू + निर्यात) 2,10,879 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी। यानी, जून 2020 के मुकाबले जून 2021 में कंपनी की बिक्री में 11 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। हालांकि, अप्रैल महीने के मुकाबले जून महीने में बिक्री घटी है। बता दें कि अप्रैल 2021 में कंपनी के कुल (घरेलू + निर्यात) 2,83,045 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। जून महीने में होंडा 2-व्हीलर की बिक्री में बढ़ोतरी का सबसे बड़ा कारण सभी राज्यों में लॉकडाउन का खत्म होना रहा। दरअसल, मई महीने के शुरुआती दिनों में देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लागू था, जिसकी वजह से कंपनी की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। होंडा के दोपहिया वाहनों की भारत में बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
जून 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
2,12,446 यूनिट्स 2,02,837 यूनिट्स -
मार्च से मई तक में कितनी बिक्री हुई थी?
मई 2021 में कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई थी मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई थी
38,763 यूनिट्स 2,40,100 यूनिट्स 3,95,037 यूनिट्स
भारत से बाहर कितने दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई एक साल में कितना अंतर आया?
जून 2021 में कितना निर्यात हुआ जून 2020 में कितना निर्यात हुआ था निर्यात में कितना अंतर आया
21,583 यूनिट्स 8,042 यूनिट्स -
मार्च से मई तक में कितने वाहनों का निर्यात हुआ?
मई 2021 में कितना निर्यात हुआ था अप्रैल 2021 में कितना निर्यात हुआ था मार्च 2021 में कितना निर्यात हुआ था
19,405 यूनिट्स 42,945 यूनिट्स 16,000 यूनिट्स

लॉकडाउन खत्म होने का Royal Enfield को नहीं मिला फायदा, पिछले साल की तुलना में 2% घटी बिक्री July 01, 2021 at 06:01AM

नई दिल्ली। (Royal Enfield) ने जून 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि जून 2021 में उसके कुल 43,048 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई। जबकि, जून 2020 में के 38,065 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी। यानी, जून 2021 की तुलना इस साल जून महीने में Royal Enfield की बिक्री में 13 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं, मई महीने के मुकाबले भी कंपनी की बिक्री बढ़ी है। बता दें कि मई 2021 में कंपनी के कुल 27,294 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। भारत में Royal Enfield के वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
जून 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
35,815 यूनिट्स 36,510 यूनिट्स यूनिट्स 2 फीसदी घटी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
जून 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2021 में कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
35,815 यूनिट्स 20,073 यूनिट्स 48,789 यूनिट्स यूनिट्स -
इस साल के मई महीने की तुलना में Royal Enfield की बिक्री जून महीने में बढ़ी है। इसका एक बड़ा कारण सभी राज्यों में लॉकडाउन का खत्म होना है। दरअसल, मई महीने के शुरुआती दिनों में देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लगा था, जिसकी वजह से कंपनी की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। हालांकि, पिछले साल के जून महीने की तुलना में Royal Enfield की बिक्री में 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जो कंपनी के लिए एक बड़ी चिंता का कारण है। भारत से बाहर Royal Enfield के वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
जून 2021 में कितना निर्यात हुआ जून 2020 में कितना निर्यात हुआ कितना अंतर आया
7,233 यूनिट्स 1,555 यूनिट्स 365 फीसदी बढ़ा निर्यात
एक महीने में कितना अंतर आया?
जून 2021 में कितना निर्यात हुआ मई 2021 में कितना निर्यात हुआ कितना अंतर आया
7,233 यूनिट्स 7,221 यूनिट्स -

Kia की गाड़ियों की भारत में बढ़ी मांग, पिछले साल के मुकाबले मई महीने में 106% बढ़ी बिक्री July 01, 2021 at 05:03AM

नई दिल्ली। किया इंडिया (Kia India) ने जून 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि जून 2021 में उसने कुल 15,015 गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री की, जो पिछले साल के जून महीने की तुलना में 106 फीसदी ज्यादा है। इससे पहले कंपनी ने मई 2021 में कुल 11,050 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की। जबकि, अप्रैल 2021 में कंपनी ने कुल 16,111 यूनिट्स की बिक्री की थी। यानी, मई महीने की तुलना में कंपनी की बिक्री बढ़ी है, लेकिन अप्रैल 2021 के मुकाबले कंपनी को बिक्री में गिरावट का सामना करना पड़ा। Kia ने जून 2021 में () की 8,549 गाड़ियों की भारत में बिक्री की है। जबकि, इस दौरान कंपनी ने (किया सोनेट) के 5,963 यूनिट्स को घरेलू बाजार में बेचा है। जून 2021 में (किया कार्निवल) के 503 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई है। जून महीने में Kia की बिक्री में दर्ज की बढ़ोतरी का सबसे बड़ा कारण सभी राज्यों में लॉकडाउन का खत्म होना है। दरअसल, मई महीने के शुरुआती दिनों में देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लागू था, जिसकी वजह से कंपनी की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। इससे पहले किया इंडिया (Kia India) ने अपनी 2021 Kia Sonet और Seltos को भारतीय बाजार में उतारा। 2021 Kia Sonet की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.79 लाख रुपये है। वहीं, 2021 Kia Seltos की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.95 लाख रुपये है। दोनों कारों में Kia का नया ब्रांड लोगो दिया गया है। इसके अलावा नई Sonet सबकॉम्पैक्ट एसयूवी और Seltos कॉम्पैक्ट एसयूवी में पहले की तुलना में 17 नए अपडेट्स दिए गए हैं। 2021 Sonet सबकॉम्पैक्ट एसयूवी भारतीय बाजार में 17 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। वहीं, 2021 Seltos कॉम्पैक्ट एसयूवी में ग्राहकों को कुल 16 वेरिएंट्स का विकल्प चुनने को मिलता है।

Tata की गाड़ियों ने दोबारा पकड़ी रफ्तार, मई महीने में 111 फीसदी बढ़ी भारत में मांग July 01, 2021 at 03:41AM

नई दिल्ली। () ने जून 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी ने जून 2021 में कुल 43,704 वाहनों की भारतीय बाजार में बिक्री की। जबकि, जून 2020 में कंपनी ने 19,387 वाहनों की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। यानी, जून 2020 की तुलना में इस साल जून महीने में कंपनी की बिक्री में 125 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बता दें कि कंपनी ने मई 2021 में कुल 24,552 वाहनों की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। यानी, मई महीने के मुकाबले जून महीने में कंपनी की बिक्री लगभग दोगुनी बढ़ गई है। Tata के पैसेंजर कारों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
जून 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
24,110 यूनिट्स 11,419 यूनिट्स 111 फीसदी बढ़ी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
जून 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
24,110 यूनिट्स 15,181 यूनिट्स -
Tata के कॉमर्शियल गाड़ियों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
जून 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
22,100 यूनिट्स 8,824 यूनिट्स 150 फीसदी बढ़ी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
जून 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
22,100 यूनिट्स 11,401 यूनिट्स -
कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री
कैटेगरी जून 2021 जून 2020 कितना अंतर आया
मीडियम एंड हेवी कॉमर्शियल व्हीकल 5,243 यूनिट्स 1,693 यूनिट्स 210 फीसदी बढ़ी बिक्री
इंटरमीडिएट एंड लाइट कॉमर्शियल व्हीकल 2,785 यूनिट्स 870 यूनिट्स 220 फीसदी बढ़ी बिक्री
पैसेंजर करियर्स 943 यूनिट्स 299 यूनिट्स 215 फीसदी बढ़ी बिक्री
SCV कार्गो एंड पिकअप 10,623 यूनिट्स 5,106 यूनिट्स 108 फीसदी बढ़ी बिक्री
कुल घरेलू बिक्री 19,594 यूनिट्स 7,968 यूनिट्स 146 फीसदी बढ़ी बिक्री
कॉमर्शियल वाहनों का निर्यात 2,506 यूनिट्स 856 यूनिट्स 193 फीसदी बढ़ी बिक्री
कुल कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री 22,100 यूनिट्स 8,824 यूनिट्स 150 फीसदी बढ़ी बिक्री

कोरोना के झटके से Toyota की शानदार वापसी, जून महीने में 120 फीसदी ज्यादा गाड़ियों की भारत में हुई बिक्री July 01, 2021 at 01:24AM

नई दिल्ली। किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने जून 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि जून 2021 में उसके 8801 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की। जबकि, जून 2020 में कंपनी ने 3,866 यूनिट्स की भारत में बिक्री की थी। पिछले साल की तुलना में इस साल जून महीने में जापान की दिग्गज कार निर्माता की बिक्री में 128 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बता दें कि मई 2021 में कंपनी ने केवल 707 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। जबकि, इस साल अप्रैल महीने में कंपनी ने 9,622 गाड़ियों की भारत में बिक्री की थी। दरअसल, मई महीने के शुरुआती दिनों में देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लागू था, जिसके कारण टोयोटा की बिक्री में भारी गिरावर्ट दर्ज की गई थी। वहीं, अप्रैल महीने के आखिर में राज्य स्तर पर लॉकडाउन की शुरूआत हो गई थी, जिसके कारण अप्रैल महीने में भी बिक्री कम हुई। जनवरी से जून तक में कितनी बिक्री हुई जनवरी-जून 2021 के बीच टोयोटा की कुल 59,332 गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जबकि, जनवरी-जून 2020 के दौरान कंपनी की 28,686 गाड़ियां भारत में बिकीं थी। यानी, जनवरी-जून 2020 के मुकाबले जनवरी-जून 2021 में कंपनी की बिक्री में 107 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। मई और अप्रैल महीने में क्या था हाल? भारतीय बाजार में मई 2021 में टोयाटा के केवल 707 यूनिट्स बिके थे। जबकि, मई 2020 में कंपनी ने 1,639 यूनिट्स की बिक्री की थी। मई 2020 के मुकाबले मई 2021 में कंपनी की बिक्री में 57 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, अप्रैल महीने के मुकाबले कंपनी की बिक्री में 93 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। मार्च महीने में कितनी बिक्री हुई थी? भारतीय बाजार में Toyota ने मार्च 2021 में कुल 15,001 कारों की बिक्री की थी। जबकि, मार्च 2020 में कंपनी के कुल 7023 यूनिट्स बिके थे। यानी, मार्च महीने 2020 की तुलना में मार्च 2021 में कंपनी की बिक्री 114 फीसदी बढ़ी थी। जनवरी और फरवरी में क्या था हाल? Toyota ने फरवरी 2021 में कुल 14,075 यूनिट्स की भारत में बिक्री की थी। जबकि, जनवरी 2021 में कंपनी ने 11,126 यूनिट्स की घरेलू बाजार में बिक्री थी।

इस 'देसी ब्रैंड' ने उड़ाए बाकी कंपनियों के होश, 262 फीसदी बढ़ी सेल July 01, 2021 at 12:09AM

नई दिल्ली स्वदेशी कार निर्माता कंपनी Mahindra & Mahindra ने जून 2021 में जबरदस्त सेल दर्ज की है। कंपनी ने जून 2021 में जून 2020 के मुकाबले 109 पर्सेंट ज्यादा ग्रोथ दर्ज की। कंपनी ने कुल 16913 यूनिट सेल की। पिछले साल इसी महीने कंपनी ने 8075 यूनिट सेल की। कंपनी ने 16636 यूनिट्स यूटिलिटी वीकल्ज की सेल की। वहीं 277 यूनिट्स कार और वैन की सेल की। फिस्कल इयर में 262 फीसदी ग्रोथ कंपनी ने इस फिस्कल इयर में भी दमदार ग्रोथ दिखाई। कंपनी ने पहली तिमाही में बिकी 11,942 यूनिट्स के मुकाबले 43202 यूनिट्स सेल की। इस तरह कंपनी ने 262 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की। 206 पर्सेंट बढ़ा एक्सपोर्ट कंपनी ने अपने एक्सपोर्ट फीगर को भी बेहतर किया है। कंपनी ने 2607 यूनिट्स के साथ 206 पर्सेंट तक एक्सपोर्ट बढ़ाया। पिछले साल इस समय कंपनी का एक्सपोर्ट महज 853 यूनिट्स ही थी। स्वदेशी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की 7 सीटर एसयूवी अब टेस्टिंग के आखिरी पेज में है। नई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस महीने यानी जुलाई 2021 में इस कार से पर्दा उठा सकती है। इसके कुछ ही समय बाद कंपनी इसे लॉन्च कर देगी। भारत में यह कार XUV500 का सुपीरियर वर्जन होगा। महिंद्रा एक्सयूवी 700 की टक्कर , और जैसी कारों से होगी। बात करें इस कार की कीमत की तो इसे 15 लाख की रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा बेहतर सुरक्षा के लिए कंपनी इसमें 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट के साथ 4 डिस्क ब्रेक दे सकती है।

लॉन्च हुआ ताबड़तोड़ फीचर्स से लैस TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिर्फ 5000 रुपये में करें बुक June 30, 2021 at 06:59PM

नई दिल्ली ने TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अभी यह स्कूटर पुणे में लॉन्च किया है। यह एक अर्बन स्कूटर है जो अडवांस्ड इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन और नेक्स्ट जेनेरेशन प्लेटफॉर्म से लैस है। कितनी है कीमत ? इस स्कूटर को 1,10, 898 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया है। स्कूटर की यह कीमत FAME II और महाराष्ट्र स्टेट सब्सिडी के बाद है। हाल ही में सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी बढ़ा दी है। पावर और परफॉर्मेंस इस स्कूटर में 4.4kW इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। स्कूटर की मैक्सिमम स्पीड 87kmph है। फुल चार्ज पर यह स्कूटर 75 किमी की दूरी तय कर सकता है। यह स्कूटर 4.2 सेकेंड में 40kmph की स्पीड पकड़ लेता है। यह स्कूटर अडवांस TFT क्लस्टर और TVS iQube ऐप के साथ आता है। इस स्कूटर में जियो-फेंसिंग रिमोट बैटरी चार्ज स्टेटस के साथ आने वाला है। इसके अलावा स्कूटर में नेविगेशन असिस्ट, लास्ट पार्क लोकेशन और इनकमिंग कॉल अलर्ट्स और एसएमएस अलर्ट्स के साथ आता है। ये फीचर्स भी होंगे मौजूद TVS iQube में अडवांस Q-Park असिस्ट के साथ आता है। इसके अलावा मल्टि सेलेक्ट इकॉनमी और पावर मोड जैसे फीचर्स से लैस है। स्कूटर में LED हेडलैम्प्स दिए गए हैं। इसके अलावा इल्यूमिनेटिंग लोगो के साथ LED टेललैम्प्स भी दिए गए हैं। इस स्कूटर को 5000 रुपये में कंपनी की वेबसाइट से बुक किया जा सकता है।

कोरोना के झटके से संभला Bajaj Auto, पिछले साल के मुकाबले मई महीने में 6% ज्यादा बिके दोपहिया वाहन June 30, 2021 at 11:48PM

नई दिल्ली। Bajaj Auto (बजाज ऑटो) ने जून 2021 की सेल्स रिपोर्ट पेश कर दी है। शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि जून 2021 में उसके कुल (दोपहिया+कॉमर्शियल वाहन) 357,137 वाहनों की बिक्री हुई। जबकि, जून 2020 में कंपनी ने 191,263 वाहनों की बिक्री की थी। यानी, पिछले साल (जून 2020) की तुलना में इस साल जून महीने में कंपनी के वाहनों की बिक्री में 87 फीसदी की भारी बढ़त दर्ज की गई। बता दें कि मई 2021 में कंपनी ने कुल (दोपहिया+कॉमर्शियल वाहन) 2,71,862 वाहनों की बिक्री की थी। दोपहिया वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
जून 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
3,10,578 यूनिट्स 2,55,122 यूनिट्स 22 फीसदी बढ़ी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
जून 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
3,10,578 यूनिट्स 2,40,554 यूनिट्स -
भारत में दोपहिया वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
जून 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
1,55,640 यूनिट्स 1,46,695 यूनिट्स 6 फीसदी बढ़ी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
जून 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
1,55,640 यूनिट्स 60,342 यूनिट्स -
भारत से बाहर कितने दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई? एक साल में कितना अंतर आया?
जून 2021 में कितना निर्यात हुआ जून 2020 में कितना निर्यात हुआ था कितना अंतर आया
1,54,938 यूनिट्स 1,08,427 यूनिट्स 43 फीसदी बढ़ा निर्यात
एक महीने में कितना अंतर आया?
जून 2021 में कितना निर्यात हुआ मई 2021 में कितना निर्यात हुआ कितना अंतर आया
1,54,938 यूनिट्स 1,80,212 यूनिट्स -
कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
जून 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
35,558 यूनिट्स 22,975 यूनिट्स 55 फीसदी बढ़ी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
जून 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
35,558 यूनिट्स 31,308 यूनिट्स -
भारत में कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
जून 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
यूनिट्स 4,494यूनिट्स 38 फीसदी घटी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
जून 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
6,196 यूनिट्स 488 यूनिट्स -
भारत से बाहर कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री
जून 2021 में कितना निर्यात हुआ जून 2020 में कितना निर्यात हुआ था कितना अंतर आया
29,362 यूनिट्स 18,481 यूनिट्स 59 फीसदी बढ़ा निर्यात
अप्रैल से जून तक के बीच Bajaj के कितने दोपहिया वाहन बिके? कुल बिक्री
अप्रैल-जून 2021 में कितनी बिक्री हुई अप्रैल-जून 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
8,99,305 यूनिट्स 3,99,929 यूनिट्स 125 फीसदी बढ़ी बिक्री
भारत में बिक्री
अप्रैल-जून 2021 में कितनी बिक्री हुई अप्रैल-जून 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
3,42,552 यूनिट्स 1,85,981 यूनिट्स 84 फीसदी बढ़ी बिक्री
भारत से बाहर कितनी बिक्री?
अप्रैल-जून 2021 में कितना निर्यात हुआ अप्रैल-जून 2020 में कितना निर्यात हुआ था कितना अंतर आया
5,56,753 यूनिट्स 2,13,948 यूनिट्स 160 फीसदी बढ़ा निर्यात