Tuesday, March 31, 2020

BS-VI एमिशन नॉर्म्स आज से लागू, जानें इसके बारे में सबकुछ March 31, 2020 at 04:29PM

नई दिल्लीBS-VI एमिशन नॉर्म्स आज, यानी 1 अप्रैल से देश में लागू हो गए। यह वायु प्रदूषण को कम करने की दिशा में एक बड़ा तकनीकी कदम है। इससे पहले 31 मार्च तक देश में BS-IV एमिशन नॉर्म्स लागू थे। आप भी लंबे समय से और जैसे शब्द सुन रहे होंगे, लेकिन शायद ही आपको पता हो कि ये नॉर्म्स क्या हैं और नए नॉर्म्स लागू होने से क्या बदल जाएगा। आइए आपको इसके बारे में डीटेल में बताते हैं। BS क्या है? भारत सरकार मोटर वीइकल्स से प्रदूषकों (पलूटेंट्स) के उत्पादन को नियंत्रित करने के लिए मानक तय करती है। इसे बीएस, यानी भारत स्टेज कहा जाता है। ये मानक केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तहत निर्धारित किए जाते हैं। प्रमुख प्रदूषक अब यह समझना जरूरी है कि मोटर वीइकल से किन प्रमुख प्रदूषकों का उत्पादन होता है। पेट्रोल-डीजल इंजन मुख्य रूप से कार्बन डाइऑक्साइड (CO2), कार्बन मोनोऑक्साइड (CO), हाइड्रोकार्बन (HC) और नाइट्रोजन के ऑक्साइड (NOx) का प्रॉडक्शन करते हैं। इनके अलावा पार्टिकुलेट मैटर (PM) या कार्बन सुट डीजल के साथ-साथ डायरेक्ट-इंजेक्शन पेट्रोल इंजन का एक अन्य बाय-प्रॉडक्ट है। BS4 के बाद सीधे BS6 क्यों?भारत में पहली बार साल 2000 में ‘India 2000’ नाम से एमिशन नॉर्म्स लागू किए गए। इसके बाद साल 2005 में BS2 और 2010 में BS3 को लागू किया गया था। देश में BS4 एमिशन नॉर्म्स साल 2017 में लागू हुए। बढ़ते पलूशन लेवल और लंबे गैप को देखते हुए BS5 को छोड़कर सीधे BS6 एमिशन नॉर्म्स लागू करने का निर्णय लिया गया। बीएस4 और बीएस6 एमिशन लिमिट में क्या फर्क है? BS6 एमिशन नॉर्म्स अपेक्षाकृत सख्त हैं। बीएस4 की तुलना में इसमें NOx का लेवल पेट्रोल इंजन के लिए 25 पर्सेंट और डीजल इंजन के लिए 68 पर्सेंट कम है। इसके अलावा डीजल इंजन के HC + NOx की लिमिट 43 पर्सेंट और पीएम लेवल की लिमिट 82 पर्सेंट कम की गई है। इस टारगेट को पूरा करने के लिए बीएस6 कम्प्लायंट इंजन में मॉडर्न टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया जाता है। क्या बीएस4 गाड़ियां बीएस6 फ्यूल से चलेंगी? इसका जवाब है हां। बीएस4 कम्प्लायंट वीइकल बीएस6 फ्यूल पर बिना किसी समस्या के चल सकते हैं, खासकर अगर यह पेट्रोल कार है। डीजल इंजन में फ्यूल में सल्फर कॉन्टेंट फ्यूल इंजेक्टर के लिए लूब्रिकेंट के रूप में कार्य करते हैं। बीएस4 फ्यूल की तुलना में बीएस6 फ्यूल में सल्फर कॉन्टेंट पांच गुना कम है। इसके चलते लूब्रिकेंट की कमी की वजह से लंबे समय बाद फ्यूल इंजेक्टर में खामी आ सकती है। क्या बीएस6 गाड़ियां बीएस4 फ्यूल से चलेंगी? यहां भी लगभग ऊपर जैसी स्थिति ही है। पेट्रोल इंजन में कोई समस्या नहीं होगी, क्योंकि इसका फ्यूल कम्पोजिशन बहुत अलग नहीं है। मगर डीजल इंजन के लिए ऐसा नहीं कहा जा सकता है। जब बीएस6 इंजन बीएस4 फ्यूल पर चलता है, तो यह उत्सर्जन में वृद्धि करेगा, ईंधन इकॉनमी को कम करेगा और फ्यूल डिलिवरी सिस्टम में भी समस्या पैदा कर सकता है। बीएस4 गाड़ियों का क्या होगा? 1 अप्रैल से बीएस6 लागू होने के साथ ही बीएस4 वीइकल्स की मैन्युफैक्चरिंग बंद हो जाएगी, यानी अब सिर्फ बीएस6 वीइकल्स बनेंगे। इसके साथ ही बीएस4 की सेल और इनका रजिस्ट्रेशन भी बंद होना था। मगर कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते देश भर में लॉकडाउन की वजह से सुप्रीम कोर्ट ने इसमें राहत दे दी है। दरअसल, लॉकडाउन को देखते हुए फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स असोसिएशन (FADA) ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए इस डेडलाइन को आगे बढ़ाने की मांग की थी। कोर्ट ने लॉकडाउन खत्म होने के बाद BS4 गाड़ियों को सेल करने के लिए 10 दिन की मोहलत दी है। इसका मतलब 14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म होने के बाद 24 तारीख तक कंपनियां बीएस4 वीइकल सेल कर सकती हैं। पढ़ें: हालांकि, कोर्ट ने यह भी कहा है कि बढ़े हुए 10 दिनों में BS4 के पूरे स्टॉक का 10 फीसदी ही सेल किया जाएगा और दिल्ली-एनसीआर में BS4 वाहनों की सेल नहीं होगी। वहीं, जिनके पास बीएस4 गाड़ियां हैं, वे पहले की तरह सामान्य रूप से चलती रहेंगी। पढ़ें:

India drives into BS-VI era with air pollution control in mind March 31, 2020 at 06:12AM

India is all set to enter the strict BS-VI emission era from Tuesday midnight with Indian automobile industry pumping in around Rs 70,0000 crore in the last four years to upgrade its technology. While auto companies put in around Rs 40,000 crore to upgrade their facilities and products, the auto component industry chipped in with an investment of Rs 30,000 crore for the same.

अब घर बैठे खरीदें कार, मिलेगी होम डिलिवरी March 31, 2020 at 12:57AM

नई दिल्ली की नई खरीदना चाह रहे हैं, लेकिन देश भर में लॉकडाउन के चलते डीलरशिप पर पहुंचकर कार नहीं खरीद पा रहे हैं, तो परेशान न हों। टाटा ऐसे ग्राहकों के लिए ऑनलाइन बुकिंग और की सुविधा लेकर आया है। दरअसल, कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से देश भर में लॉकडाउन है, जिसके चलते अन्य सेक्टर की तरह ऑटोमोबाइल सेक्टर का बिजनस भी प्रभावित हुआ है। ऐसे में लॉकडाउन के दौरान कंपनियों ने ऑनलाइन प्री-बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी है, जिसमें अब भी शामिल हो गया है। टाटा मोटर्स ने हाल में एक वीडियो जारी किया, जिसमें ऑनलाइन कार खरीदने के प्रॉसेस को बताया गया है। ऑनलाइन कार खरीदने के लिए आपको टाटा की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। यहां अपनी पसंदीदा कार, एरिया और पसंदीदा डीलर सिलेक्ट करके कार को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। टोकन अमाउंट टियागो फेसलिफ्ट के लिए 5 हजार से शुरू है, जो टाटा हैरियर बीएस6 के लिए 30 हजार तक जाता है। कैसे मिलेगी ऑफर्स, कीमत और फाइनैंसिंग ऑप्शन की जानकारी? बुकिंग हो जाने के बाद डीलर आपको कार खरीदने का प्रॉसेस शुरू करने के लिए कॉल करेगा। सेल्स कंसल्टेंट आपको बेस्ट ऑफर्स, कीमत और फाइनैंसिंग ऑप्शन की जानकारी देगा। साथ ही अगर आप पुरानी कार ऐक्सचेंज करके नई कार खरीदना चाह रहे हैं, तो वह आपको पुरानी कार की अनुमानित कीमत भी बताएगा। यह सब कुछ ईमेल और विडियो कॉल के माध्यम से ऑनलाइन होगा। प्रॉसेस पूरा होने के बाद आपको कार डिलीवरी की डेट मिलेगी। आप चाहें तो डीलरशिप पर जाकर कार ले सकते हैं, या अपने घर पर डिलिवरी मंगा सकते हैं। नीचे विडियो में देखें पूरा प्रॉसेस: पढ़ें: लॉकडाउन खत्म होने के बाद मिलेगी डिलिवरी ग्राहक टाटा टियागो, अल्ट्रॉज, टिगोर, नेक्सॉन और हैरियर को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। सभी मॉडल वीडियो ब्रोशर के साथ आते हैं, जो आपको यह तय करने में मदद करते हैं कि कौन सी कार सिलेक्ट करें। ये सभी बीएस6 कम्प्लायंट मॉडल हैं। इनका रजिस्ट्रेशन और डिलिवरी प्रॉसेस 14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म होने के बाद शुरू होगा। बता दें कि अगर आप बीएस4 कार खरीद चुके हैं और लॉकडाउन की वजह से रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है, तो लॉकडाउन खत्म होने के बाद 24 अप्रैल से पहले रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। पढ़ें:

रॉयल एनफील्ड बुलेट का नया अवतार, जानें कीमत March 30, 2020 at 11:36PM

नई दिल्ली ने बीएस6 कम्प्लायंट लॉन्च कर दी। अपडेटेड बाइक तीन वेरियंट- स्टैंडर्ड, ES (इलेक्ट्रिक स्टार्ट) और टोन्ड-डाउन में आई है। की शुरुआती कीमत 1.21 लाख रुपये है। बीएस4 मॉडल की तुलना में इसकी कीमत वेरियंट के आधार पर 5 हजार से 6,800 रुपये तक बढ़ी है। बीएस6 कम्प्लायंट बुलेट 350 के स्टैंडर्ड वेरियंट की कीमत 1.27 लाख रुपये है। यह दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और फॉरेस्ट ग्रीन में उपलब्ध है। बाइक के इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरियंट का दाम 1.37 लाख रुपये है। इसमें कलर के तीन ऑप्शन हैं, जिनमें रॉयल ब्लू, जेट ब्लैक और रीगल रेड शामिल हैं। वहीं, 1.21 लाख रुपये कीमत वाले टोन्ड-डाउन वेरियंट में दो कलर ऑप्शन-ऑनिक्स ब्लैक और बुलेट सिल्वर हैं। लॉकडाउन खत्म होने के बाद शुरू होगी डिलिवरी बीएस6 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की बुकिंग शुरू है। कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से फिलहाल देश भर में लॉकडाउन है। लॉकडाउन समाप्त होने के बाद बाइक की डिलिवरी अप्रैल के आखिर या मई में शुरू होने की उम्मीद है। पावर पावर की बात करें, तो बुलेट 350 में अब फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नॉलजी के साथ बीएस6 कम्प्लायंट 346cc, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 5250rpm पर 19.3PS का पावर और 4000rpm पर 28Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बढ़ गया वजन बीएस4 मॉडल की तुलना में बीएस6 कम्प्लायंट बुलेट 350 के स्टैंडर्ड और इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरियंट का वजन क्रमश: 1 किलोग्राम और 2 किलोग्राम ज्यादा है। इंजन अपग्रेड करने के अलावा बाइक में कोई और बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। पढ़ें: ब्रेकिंग और सस्पेंशन बुलेट 350 के अपडेटेड मॉडल में भी बीएस4 वर्जन की तरह फ्रंट में 35mm टेलेस्कोपिक और रियर में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए गए हैं। फ्रंट में 280mm डिस्क ब्रेक और रियर में 153mm ड्रम ब्रेक हैं। बाइक सिंगल चैनल एबीएस से लैस है। पढ़ें:

नई होंडा सिटी का क्रैश टेस्ट, जानें कितनी सुरक्षित है कार March 30, 2020 at 09:46PM

नई दिल्लीनई Honda City को के क्रैश टेस्ट में पूरी 5-स्टार रेटिंग मिली है। कार को अडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 44.83 पॉइंट, चाइल्ड प्रोक्टेक्शन के लिए 22.82 पॉइंट और सेफ्टी असिस्ट टेक्नॉलजी के लिए 18.89 पॉइंट मिले हैं। भारत में जल्द लॉन्च होने वाली है। नई सिटी को फ्रंटल ऑफसेट इम्पैक्ट और साइड इम्पैक्ट टेस्ट में 100 पॉइंट में से 86.54 पॉइंट मिले हैं। टेस्ट किया मॉडल 6-एयरबैग्स, वीइकल स्टैबिलिटी असिस्ट (VSA), एबीएस, ईबीडी, इमर्जेंसी स्टॉप सिग्नल, हिल स्टार्ट असिस्ट और मल्टी व्यू रियर कैमरा से लैस है। कार का G-CON (जी-फोर्स कंट्रोल बॉडी स्ट्रक्चर) इसकी सेफ्टी को और बढ़ाता है। बता दें कि होंडा सिटी के थाईलैंड में बिकने वाले मॉडल का क्रैश टेस्ट किया गया है। भारत में आने वाली नई होंडा सिटी की डिजाइन थाईलैंड में बिकने वाले मॉडल से थोड़ी अलग होगी। कार फुल एलईडी लाइटिंग, सनरूफ और 16-इंच अलॉय वील्ज के साथ आएगी। ये फीचर्स इसके टॉप वेरियंट में मिलेंगे। नई सिटी में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम समेत कुछ क्लास-लीडिंग फीचर्स भी होंगे। पुराने मॉडल से लंबी नई होंडा सिटी पुराने मॉडल से बड़ी है। इसकी लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमश: 4549mm, 1748mm और 1489mm है। वीलबेस पहले की तरह 2600mm ही है, जबकि वजह करीब 65 किलोग्राम ज्यादा है। पढ़ें: पावर भारतीय बाजार में आने वाली नई होंडा सिटी में 119hp पावर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे। कार में 100hp पावर वाले 1.5-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन भी मिलेगा। दोनों इंजन बीएस6 कम्प्लायंट होंगे। इनके अलावा कार में माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नॉलजी के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन भी मिलने की उम्मीद है, जो लॉन्चिंग के कुछ समय बाद दिया जा सकता है। पढ़ें:

Monday, March 30, 2020

TVS की बाइक-स्कूटर्स पर 11 हजार की छूट March 30, 2020 at 02:52AM

नई दिल्ली ने अपने सभी BS4 टू-वीलर्स पर 11 हजार रुपये की घोषणा की है। यह छूट कंपनी की बाइक्स और स्कूटर्स पर उपलब्ध है, जिनमें Apache RR310 से लेकर Scooty तक पर शामिल हैं। वहीं, BS4 XL100 मोपेड पर कंपनी 7,500 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इस छूट के बाद मोपेड की कीमत 30,490 रुपये हो गई है, जो इसे दुनिया के सबसे सस्ते टू-वीलर्स में से एक बनाता है। अगर आप डिस्कांउट वाले के बीएस4 टू-वीलर को बुक कर चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा। यह ऑफर सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग पर उपलब्ध है। इससे संबंधित डीटेल के लिए टीवीएस की वेबसाइट चेक करें। लॉकडाउन खत्म होने के बाद आप संबंधित डीलर से अपना वीइकल ले सकते हैं। कोरोना वायरस से रुकी बिक्री को रफ्तार देने की कोशिश कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते देश भर में लॉकडाउन है। ऐसे में गाड़ियों की खरीदारी बंद है। दूसरी ओर, कंपनियों पर बीएस4 स्टॉक खत्म करने का दबाव है। इसी को देखते हुए टीवीएस ने इस डिस्काउंट की घोषणा की है, ताकि बीएस4 वीइकल्स का स्टॉक खत्म किया जा सके। सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत बता दें कि अप्रैल से देश में बीएस6 एमिशन नॉर्म्स लागू हो जाएंगे। इसके चलते पहले BS4 वाहनों की सेल की अंतिम तारीख 31 मार्च तय की गई थी। मगर कोरोना वायरस की वजह से देश भर में लॉकडाउन को देखते हुए फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स असोसिएशन (FADA) ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए डेडलाइन को आगे बढ़ाने की मांग की। कोर्ट ने लॉकडाउन खत्म होने के बाद BS4 गाड़ियों को सेल करने के लिए 10 दिन की मोहलत दी है। पढ़ें: हालांकि, कोर्ट ने अपने फैसले में यह भी कहा कि बढ़े हुए 10 दिनों में BS4 के पूरे स्टॉक का 10 फीसदी ही सेल किया जाएगा और दिल्ली NCR में BS4 वाहनों की सेल नहीं होगी। यानी BS4 वाहनों का 90 फीसदी स्टॉक अनसोल्ड रहेगा। पढ़ें:

Sunday, March 29, 2020

टाटा नेक्सॉन की टक्कर में जीप की छोटी SUV March 29, 2020 at 07:35PM

नई दिल्लीअमेरिका की कार निर्माता भारतीय बाजार में दो नई लाने की तैयारी में है। कंपनी इस साल Jeep Compass का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करेगी, जिसके बाद एक 7-सीटर एसयूवी बाजार में उतारेगी। इस 7-सीटर एसयूवी का कोडनाम Low-D है। इनके अलावा जीप एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी भी डिवेलप कर रही है। जीप की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की मार्केट में सीधी टक्कर , महिंद्रा एक्सयूवी300, फॉर्ड इकोस्पोर्ट और आने वाली मारुति जिम्नी जैसी गाड़ियों से होगी। जीप की यह 4-मीटर से छोटी एसयूवी फिएट के न्यू-जेनरेशन पांडा 4×4 प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी। इस नई एसयूवी को स्थानीय रूप से फिएट की रंजनगांव फेसिलिटी में डिवेलप किया जाएगा। इसमें लोकल कम्पोनेन्ट्स का काफी ज्यादा इस्तेमाल होगा, जिसके चलते इसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम रहने की उम्मीद है। यह भारत के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट्स में भी जीप की सबसे छोटी और सबसे सस्ती एसयूवी होगी। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कंपनी इस नई एसयूवी के लिए PSA CMF मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकती है। नई जीप एसयूवी में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड पावरट्रेन की सुविधा भी होने की उम्मीद है। CMF मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म अलग-अलग बॉडी स्टाइल और इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड, पेट्रोल और डीजल सहित कई इंजन ऑप्शन के लिए अनुकूल है। इंजन जीप की नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में नए 1.3-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का डि-ट्यून्ड वर्जन मिलने की उम्मीद है। यह इंजन दो अलग-अलग पावर आउटपुट के साथ आएगा। इनमें एक 150PS पावर और 270Nm टॉर्क और दूसरा 180PS पावर और 270Nm टॉर्क है। इसके अलावा एसयूवी में डीजल इंजन का भी ऑप्शन मिलेगा। पढ़ें: कब होगी लॉन्च‌? जीप की यह छोटी एसयूवी साल 2021 में भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है। वहीं, इंटरनैशनल मार्केट में इसे 2022 में उतारा जाएगा। ग्लोबल मार्केट में इसका सीधा मुकाबला सुजुकी जिम्नी और फॉर्ड इकोस्पोर्ट से होगा। पढ़ें:

नए अवतार में आई मारुति की धांसू हैचबैक, जानें डीटेल March 29, 2020 at 05:56AM

नई दिल्ली मारुति ने अपनी सिलैरियो X ( CelerioX) हैचबैक का BS6 वर्जन लॉन्च कर दिया है। कार का BS6 वर्जन BS4 वर्जन की तुलना में 15,000 रुपये महंगी है। अब कार की शुरुआती कीमत 4.90 लाख रुपये है। यह कार 4 वेरियंट में उपलब्ध है। इसमें VXI, VXI (O), ZXI और ZXI (O) वेरियंट शामिल हैं। यह कार मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। नया BS6 इंजन सिलैरियो X में पहले की तरह ही 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसे BS6 मानकों के अनुरूप अपग्रेड किया गया है। इस इंजन के साथ कार में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT सिस्टम का ऑप्शन मिलता है। यह इंजन 68PS का मैक्सिमम पावर 90Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। किस वेरियंट की कितनी कीमत
CelerioX BS6 वेरिएंट कीमत (रुपये)
VXI (MT) 4.90 लाख
VXI(O) (MT) 4.69 लाख
VXI (AMT) 5.33 लाख
VXI(O) (AMT) 5.39 लाख
ZXI (MT) 5.15 लाख
ZXI(O) (MT) 5.55 लाख
ZXI (AMT) 5.58 लाख
ZXI(O) (AMT) 5.67 लाख
मारुति सुजुकी सिलैरियो X इस कार के स्टैंडर्ड वेरियंट का रग्ड वर्जन है। बात करें कार की फ्रंट प्रोफाइल की तो इस कार में स्टैंडर्ड वेरियंट की तुलना में ज्यादा चौड़े हेडलैम्प दिए गए हैं। इसके अलावा इस कार में मस्क्यूलर बोनट और ब्लैक्ड आउट ग्रिल दिए गए हैं। कार का वीलबेस 2,452mm और ग्राउंड क्लियरेंस 165mm है।

7-सीट वाली क्रेटा की तस्वीरें लीक, जानें डीटेल March 29, 2020 at 03:21AM

नई दिल्ली ने हाल में नई लॉन्च की है। इसी के साथ खबरें आईं कि कंपनी का 7-सीटर वर्जन भी लाने की तैयारी में है। अब पहली बार 7-सीट वाली क्रेटा की तस्वीरें सामने आई हैं। कंपनी ने इस एसयूवी की टेस्टिंग शुरू कर दी है, जहां से इसकी तस्वीरें लीक हुई हैं। का 7-सीटर वर्जन इसके 5-सीटर वेरियंट से लंबा होगा। तीसरी लाइन की सीट के लिए रियर ओवरहैंग 5-सीटर मॉडल से काफी लंबा है। इसमें क्रोम इन्सर्ट्स के साथ अलग डिजाइन की ग्रिल दी गई है, जबकि एलईडी हेडलाइट जैसी ही है। फॉग-लैम्प को फ्रंट बंपर पर नीचे की तरफ लगाया गया है। इस 7-सीटर एसयूवी में फ्रंट पार्किंग सेंसर भी दिया गया है। साइड लुक साइड प्रोफाइल की बात करें, तो इसमें ब्लैक ए-पिलर्स और रूफ के साथ सिल्वर इन्सर्ट दिया गया है। एसयूवी में सिल्वर आउट साइड रियर व्यू मिरर्स (ORVM) और 5-सीटर वेरियंट से अलग डोर सिल्स हैं। इसमें सिल्वर अलॉय वील्ज, रूफ रेल्स और शार्क फिन एंटिना भी दिए गए हैं। इंजन ह्यूंदै क्रेटा के 5-सीटर वेरियंट में 1.5-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन दिए गए हैं। इनके अलावा एसयूवी में 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन है। ट्रांसमिशन ऑप्शन की बात करें, तो इसमें 6-स्पीड मैन्युअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक, सीवीटी और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलते हैं। पढ़ें: लॉन्चिंग और कीमत 7-सीटर ह्यूंदै क्रेटा को साल 2021 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसकी शुरुआती कीमत 11-12 लाख रुपये हो सकती है। पढ़ें:

होंडा लाया खास मोपेड, कीमत कार से भी ज्यादा March 29, 2020 at 02:33AM

नई दिल्लीHonda ने एक ऑफ-रोड Honda CT125 लॉन्च किया है। इसकी कीमत 4,40,000 जापानी येन यानी करीब 3 लाख रुपये है। यह कीमत ऑल्टो और क्विड जैसी एंट्री लेवल कारों से भी ज्यादा है। सीटी125 कंपनी के लाइन-अप में न सिर्फ सबसे महंगा मोपेड, बल्कि के लाइन-अप में सबसे महंगे 125 सीसी टू-वीलर्स में से एक है। दुनिया भर में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए होंडा ने इस मोपेड को ऑनलाइन लॉन्च किया है। यूनीक स्टाइल और ऑफ-रोड कपैसिटी की वजह से इसकी कीमत इतनी ज्यादा रखी गई है। इसे खराब सड़कों पर भी आसानी से चलाया जा सकता है। होंडा के इस मोपेड में स्टील फ्रंट फेंडर, हाई माउंटेड एग्जॉस्ट और एयर-इंटेक डक्ट दिए गए हैं, जो इसे खराब रास्तों के लिए सक्षम बनाते हैं। होंडा ने इसे 'ट्रेकिंग बाइक' कहा है। कंपनी का कहना है कि यह टू-वीलर ऐसी खूबियों से लैस है, जिसके चलते इससे ऑफ-रोड राइडिंग का मजा लिया जा सकता है। पावर में 124cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,000rpm पर 8.8hp का पावर और 4,500rpm पर 11Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। वजन होंडा की इस का वजन (कर्ब वेट) 120 किलोग्राम है, जो टीवीएस एक्सएल100 से करीब 40 किलोग्राम ज्यादा है। सीटी125 का ग्राउंड क्लियरेंस 165mm है, जो ऑफ-रोडिंग के लिहाज से थोड़ा कम माना जा रहा है। पढ़ें: अभी सिर्फ जापान में लॉन्चिंगहोंडा ने इस खास मोपेड को अभी सिर्फ जापान में लॉन्च किया है। अगले कुछ महीनों में इसे अन्य देशों में पेश किया जाएगा। हालांकि, ज्यादा कीमत को देखते हुए हाल-फिलहाल में इसे भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद नहीं है। पढ़ें:

कोरोना का कहर, जानें BS4 गाड़ियों का क्या होगा? March 29, 2020 at 01:50AM

नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने हाल में फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स असोसिएशन (FADA) के पक्ष में फैसला सुनाते हुए BS4 वाहनों की सेल की डेडलाइन पर ढील दी है। दरअसल, भारत में BS4 वाहनों की सेल की अंतिम तारीख 31 मार्च तय की गई थी। 1 अप्रैल से BS6 नॉर्म्स लागू होने थे। इस लिहाज से सभी डीलर्स को 31 मार्च तक अपना BS4 स्टॉक क्लियर करना था। इसी बीच कोरोना वायरस की वजह से देश भर में लॉकडाउन की घोषणा हो गई। इसके बाद FADA ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए डेडलाइन को आगे बढ़ाने की मांग की। इससे पहले कोर्ट ने FADA की अपील को सुनने से भी इंकार दिया था लेकिन लॉकडाउन को देखते हुए कोर्ट ने शुक्रवार को FADA की अपील पर सुनवाई की। आइए समझते हैें कि कोर्ट के फैसले के अब BS4 वाहनो का क्या होगा। कोर्ट ने 10 दिन आगे बढ़ाई डेडलाइन लॉकडाउन के बात स्थिति को देखते हुए 27 मार्च को कोर्ट ने FADA की अपील सुनी और लॉकडाउन खत्म होने के बाद BS4 वाहन सेल करने के लिए 10 दिन की मोहलत दी है। यहां हम आपको बताते हैं कि इस पूरे मामले में अब तक क्या क्या हुआ। कोर्ट ने फैसले में क्या कहा ? 1. FADA के वकील ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सु्प्रीम कोर्ट जस्टिस अरुण मिश्रा और दीपक गुप्ता के सामने अपने पक्ष रखा। FADA ने अपनी दलील में कहा कि 15,000 पैसेंजर कार, 12,000 कमर्शल वीकल्ज, 7 लाख दोपहिया BS4 वाहन अभी स्टॉक में हैं। पहले स्लोडाउन के चलते बिक्री कम रही और अब कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते तय सीमा में इन्हें बेच पाना संभव नहीं है। 2. FADA ने कोर्ट से एक महीने का एक्सटेंशन मांगा। कोर्ट ने कहा कि डेडलाइन को बढ़ाना सही नहीं होगा। इससे पर्यावरण पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। 3. लॉकडाउन के बाद कोर्ट ने विशेष परिस्थिति को देखते हुए FADA को लॉकडाउन के बाद 10 दिन का एक्सटेंशन दिया है। 21 दिन का लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है यानी अब डीलर्स 24 अप्रैल तक BS4 वाहनों की सेल कर पाएंगे। 4. कोर्ट ने अपने फैसले में यह भी कहा कि BS4 के पूरे स्टॉक का 10 फीसदी ही सेल किया जाएगा और दिल्ली NCR में BS4 वाहनों की सेल नहीं होगी। यानी BS4 वाहनों का 90 फीसदी स्टॉक अनसोल्ड रहेगा। 5. कोर्ट ने अपने फैसले में आगो कहा कि इस दौरान जो भी BS4 वाहन खरीदे जाएंगे उनका रजिस्ट्रेशन 10 दिन के अंदर ही कराना होगा। 6. कोर्ट का यह फैसला सिर्फ डीलरशिप्स में मौजूद BS4 वाहनों पर लागू होता है। 1 अप्रैल से मैन्युफैक्चर होने वाले वाहनों को BS6 एमिशन नॉर्म्स के मुताबिक बनाया जाएगा।

नई ह्यूंदै वरना की कितनी होगी कीमत, जानें यहां March 28, 2020 at 11:39PM

नई दिल्ली ह्यूंदै इंडिया (Hyundai India) भारतीय बाजार में अपन पॉप्युलर कार ह्यूंदै वरना (Hyundai Verna) का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस बारे में बीते काफी समय से खबरें सामने आ रही हैं। अब इस कार की शुरुआती कीमत का खुलासा हो गया है। इस मिडसाइज सिडैन की शुरुआती कीमत 9.30 लाख रुपये होगी। अपडेटेड वरना 4 ट्रिम्स और 5 इंजन-गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन के साथ आएगी। यह कार कुल 11 वेरियंट्स में उपलब्ध होगी। फेसलिफ्ट वर्जन में कुछ कॉस्टमेटिक अपडेट्स होंगे। इसके अलावा कार में कुछ इक्विपमेंट्स और नए इंजन जुड़ेंगे। पेट्रोल वेरियंट्स की कितनी कीमत 1.5 लीटर पेट्रोल S - 9,30,585 रुपये 1.5 लीटर SX- 10,70,389 रुपये 1.5 लीटर SX(O)- 12, 59,900 रुपये 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल DCT SX(O)- 13,99,000 रुपये डीजल वेरियंट्स की कीमत 1.5L डीजल S- 10,65,585 रुपये 1.5L डीजल SX- 12, 05,389 रुपये 1.5L डीजल SX(O)- 13,94,900 कार के इंटीरियर में होंगे कॉस्मेटिक बदलाव वरना के फेसलिफ्ट में इंटीरियर में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। यह नए टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएगी, जो ब्लूलिक टेक्नॉलजी से लैस होगा। ब्लूलिंक टेक्नॉलजी में सेफ्टी, सिक्यॉरिटी, रिमोट ऐक्सेस, वीइकल रिलेशनशिप मैनेजमेंट, लोकेशन-बेस्ड सर्विस और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस कैटिगरी के तहत 45 कनेक्टेड कार फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा कार में कलर टीएफटी के साथ डिजिटल क्लस्टर, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, इमर्जेंसी स्टॉप सिग्नल, वायरलेस फोन चार्जर, इको कोटिंग, रियर यूएसबी चार्जर और Arkamys प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे फीचर होंगे। इंजन की नई रेंज ह्यूंदै वरना फेसलिफ्ट में बीएस6 कम्प्लायंट नए इंजन मिलेंगे। कार में 1.5-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन होंगे, जो नई क्रेटा से लिए गए हैं। इसके अलावा एक 1.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा। 1.5-लीटर वाले दोनों इंजन का पावर 113 bhp है। 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 118 bhp का पावर और 172 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। 1.5-लीटर वाले दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है। 1.5-लीटर पेट्रोल के साथ सीवीटी और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे।

आ रहीं 7 धांसू कारें, मिलेगा दमदार इंजन March 28, 2020 at 08:46PM

नई दिल्ली फोक्सवैगन और स्कोडा की 7 कारें भारत आ रही हैं।इन सभी में पावरफुल इंजन मिलेगा। ये सभी कारें पेट्रोल इंजन से लैस होंगी। दरअसल भारत में फोक्सवैगन ग्रुप की सभी कंपनियां VW इंडिया प्राइवेंट लिमिटेड, VW ग्रुप सेल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और स्कोडा ऑटो प्राइवेट लिमिटेड मर्ज होकर अब सिंगल एंटिटी स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SAVWIPL) के तौर पर काम करेंगी। नई एंटिटी सिर्फ पेट्रोल मॉडल्स बनाएगी। कंपनी के ज्यादातर मॉडल 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस होंगे। यहां हम आपको बता रहे हैं कि दमदार टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ कौन कौन सी कारें भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में दस्तक लेने वाली हैं। इन कारों को मिलेगा टर्बो पेट्रोल इंजन BSVI इंजन वाली स्कोडा रैपिड को जल्द ही नया 1.0 लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने वाला है जो BSVI फॉक्सवैगन पोलो और वेंटो को भी पावर देता है। यह 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन 108bhp पावर और 175Nm टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन की बात करें तो ग्राहकों को 6 स्पीड टॉर्क कंवर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दोनों विकल्प मिलेंगे। स्कोडा यह इंजन विजन इन कॉन्सेप्ट बेस्ड मिड साइज्ड एसयूवी और नेक्स्ट जेनरेशन स्कोडा रैपिड में भी देने वाली है। मिड साइज एसयूवी इस साल की पहली तिमाही में ही लॉन्च होने वाली है। नेक्स्ट जेनरेशन रैपिड अगली तिमाही में सेल के लिए उपलब्ध होगी। नए मॉडल्स MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगे। Vision IN पर आधारित SUV को 1.5 लीटर TSI पेट्रोल इंजन के साथ 7 स्पीड DSG ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी मिलेगा। MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड 4 नई कारें फॉक्सवैगन MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर आधारित 4 नई कारें लाने की तैयारी कर रहा है। फॉक्सवैगन मिड साइज SUV इस प्लेटफॉर्म पर आधारित पहली कार होगी। इस कार की सेल साल 2021 की पहली तिमाही में होगी। इसके बाद कंपनी नेक्स्ट जेनरेशन वेंटो को सेल के लिए उपलब्ध कराएगी। कंपनी सब 4 मीटर SUV और नेक्स्ट जेनरेशन पोलो साल 2022 में लॉन्च करेगी। ये सभी 4 मॉडल MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगे।

Saturday, March 28, 2020

ब्रेजा की टक्कर में दो नई SUV, मिलेगा धांसू फीचर March 28, 2020 at 07:28PM

नई दिल्ली और भारतीय बाजार में नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ला रही हैं। इन दोनों एसयूवी में एक ऐसा प्रीमियम फीचर मिलेगा, जो कुछ समय पहले तक सिर्फ लग्जरी कारों में ही मिलता था। यह प्रीमियम फीचर है सनरूफ। भारतीय ग्राहकों के लिए नया और इन दिनों काफी पसंद किया जाने वाला फीचर है। इस क्रेज का फायदा उठाने के लिए और अपनी इन बजट एसयूवी को सनरूफ से लैस करके बाजार में उतारेंगी। रेनॉ और निसान की दोनों नई एसयूवी भारत में सनरूफ के साथ आने वाली सबसे सस्ती कारें होंगी। अभी देश में फैक्ट्री-फिट सनरूफ के साथ उपलब्ध सबसे सस्ती कार Honda WR-V है। खास बात यह है कि अभी भारत में बिकने वाली रेनॉ और निसान की किसी भी कार में यह फीचर नहीं मिलता है। रेनॉ की आने वाली एसयूवी का कोड नाम HBC है, जिसे रेनॉ काइगर नाम से लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, निसान की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को EM2 कोडनाम दिया गया है, जिसे निसान मैग्नाइट नाम से बाजार में उतारे जाने की उम्मीद है। ये फीचर भी मिलेंगे रेनॉ काइगर और निसान मैग्नाइट को CMF-A+ प्लैटफॉर्म पर डिजाइन किया जाएगा। इन दोनों सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर होंगे। इसके अलावा कई फीचर रेनॉ ट्राइबर से लिए जाएंगे। इनमें कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी भी दी जा सकती है। पावर रेनॉ और निसान के इन दोनों मॉडल्स में 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। इस इंजन का पावर करीब 95hp होगा। गियरबॉक्स ऑप्शन में 5-स्पीड मैन्युअल और AMT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन होंगे। पढ़ें: कब होंगी लॉन्च निसान मैग्नाइट इस साल मई में लॉन्च होने वाली है, जबकि रेनॉ काइगर को जुलाई में बाजार में उतारे जाने की उम्मीद है। ये दोनों नई एसयूवी मार्केट में मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा एक्सयूवी300 और फॉर्ड इकोस्पोर्ट जैसी एसयूवी को टक्कर देंगी। इनमें मारुति ब्रेजा को छोड़कर सभी एसयूवी में सनरूफ मिलता है। पढ़ें:

'Stay home, roads can wait': Automakers reach out through quirky social media posts March 28, 2020 at 02:46AM

As India and the world stand in the middle of coronavirus scare, social distancing has become a norm. Automakers, in their ways, have chosen punchy pick-up lines to aware and educate customers on the need to stay at home during the crisis.

645cc इंजन के साथ आई Suzuki की नई बाइक, जल्द भारत में हो सकती है लॉन्च March 28, 2020 at 02:44AM

नई दिल्ली का ग्लोबल मार्केट वर्जन कंपनी ने पेश कर दिया है। यह बाइक सबसे पहले जापान में लॉन्च की जाएगी। इसके बाद कंपनी दुनिया के दूसरे बाजारों में इसे उतारेगी। हालांकि इस बारे में कंपनी की ओर से कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दी गई है। बाइक को भारतीय बाजार में भी उतारा जा सकता है। भारत में इस बाइक की लॉन्चिंग को लेकर पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि कंपनी ने इस बारे में कोई घोषणा अभी तक नहीं की है। अगर भारत में यह बाइक लॉन्च होती है तो इसे 7 लाख से कम कीमत के साथ लॉन्च किया जाएगा। Suzuki SV 650 बाइक में हैं ये खूबियां बाइक में 645cc का V ट्विन इंजन दिया गया है जो 77PS पावर और 64Nm टॉर्क जनरेट करता है। लो RPM पर भी यह इंजन पावरफुल टॉर्क जेनरेट करता है। इससे पहले यह इंजन V-Strom 650 में भी देखी जा चुकी है। बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह बाइक काफी लाइट वेट बॉडी के साथ आती है जिससे इससे आसानी से हैंडल किया जा सकता है। सस्पेंशन सेटअप की बात करें तो इस बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट दिए गए हैं। बाइक में ब्रेकिंग परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है। बाइक में सुजुकी ईजी स्टार्ट सिस्टम भी दिया गया है। यह बाइक 3 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस बाइक को मिस्टिक सिल्वर और मैट ब्लैक और ग्लास स्पार्कल ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। इन बाइक्स को देगी टक्कर सुजुकी की यह बाइक और को टक्कर देगी। कंपनी इस बाइक की कीमत के बारे में ज्यादा डीटेल नहीं दी हैं। बाइक की कीमत से अभी कंपनी ने पर्दा नहीं उठाया है।

आ रही मारुति की नई SUV, जानें क्या है खास March 28, 2020 at 12:09AM

नई दिल्ली भारत में जल्द लॉन्च हो सकती है। कंपनी भारतीय बाजार में ऑफ-रोडर एसयूवी जिम्नी के 5-डोर वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी में है। यह कार स्पेस के मामले में ग्लोबल 3-डोर वेरियंट से थोड़ी बड़ी हो सकती है। कंपनी जिम्नी के 5-डोर वेरियंट से फैमिली बायर्स को टारगेट करना चाहती है। पावरफुल इंजन देगा 103bhp की पावर यह SUV 1.5 लीटर के K15B पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। यह इंजन 138Nm के टॉर्क के साथ 103bhp की पावर जेनरेट करता है। यह वही इंजन है जो सियाज, अर्टिगा और विटारा ब्रेजा में आता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक का ऑप्शन मिलेगा। लैडर फ्रेम चेसिस पर बेस्ड 5-डोर जिम्नी में रिजिड ऐक्सल और लो-रेंज ट्रांसफर केस के साथ 4-ड्राइव लेआउट दिए गए हैं। हालांकि, माना जा रहा है कि लंबे वीलबेस के कारण इसकी ऑफ-रोडिंग क्षमता पर थोड़ा असर पड़ सकता है। एंटरटेनमेंट के लिए जिम्नी में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपॉर्ट के साथ सुजुकी का स्मार्टप्ले इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। 10 लाख रुपये के आसपास हो सकती है कीमत मारुति सुजुकी जिम्नी की बिक्री Nexa प्रीमियम डीलरशिप से होगी और इसकी कीमत 10 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। मारुति की यह अपकमिंग ऑफ-रोडर SUV फोर्स गुर्खा और अपकमिंग महिंद्रा थार को कड़ी टक्कर दे सकती है। वहीं, एक्सपर्ट्स का मानना है कि जिम्नी के आने से महिंद्रा XUV300 और ब्रेजा की सेल्स पर भी काफी असर पड़ेगा। ऑटो एक्सपो में शोकेस हुआ था 3-डोर वेरियंट कंपनी ने इसी साल हुए ऑटो एक्सपो में इस ऑफ-रोडर के चर्चित 3-डोर वेरियंट को शोकेस किया था। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि यह SUV साल 2021 की शुरुआत में लॉन्च हो जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि जिम्नी के 3-डोर वेरियंट का प्रॉडक्शन सुजुकी के गुजरात स्थित सानंद प्लांट में मई में शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि, यह एक्सपोर्ट के लिए होगा।

Maruti Suzuki plans to manufacture 10,000 units of ventilators per month March 28, 2020 at 12:01AM

Maruti Suzuki India (MSI) on Saturday said it is planning to rapidly scale up production of ventilators with intention of reaching a volume of 10,000 units per month in partnership with AgVa Healthcare. "An arrangement has been entered into with AgVa Healthcare, an existing approved manufacturer of ventilators," country's largest carmakers said.

Friday, March 27, 2020

टोयोटा की नई SUV की तस्वीरें लीक, जानें डीटेल March 27, 2020 at 03:59AM

नई दिल्लीToyota एक नई कॉपैक्ट एसयूवी लाने की तैयारी कर रहा है। यह कंपनी की यारिस हैचबैक पर आधारित है। हाल में टोयोटा की इस नई एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जहां से इसकी कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं। इन तस्वीरों से इसके काफी डीटेल सामने आए हैं। टोयोटा यारिस हैचबैक के मुकाबले इस एसयूवी में स्पोर्टी लुक वाले फ्रंट और रियर बंपर, बड़े वील्ज और ऊंचा ग्राउंड क्लियरेंस मिलेगा। यारिस से अलग इसमें नए डिजाइन के वील्ज और नए टेललैम्प होंगे। 4-मीटर से थोड़ी बड़ी यह नई एसयूवी टोयोटा के ग्लोबल प्रॉडक्ट लाइनअप में C-HR एसयूवी से नीचे रहेगी। टोयोटो की यह नई कॉम्पैक्ट एसयूवी नए TNGA-B प्लैटफॉर्म पर डिजाइन की जाएगी। इसमें 10-इंच HUD (हेड-अप-डिस्प्ले) यूनिट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और कई एयरबैग समेत अन्य फीचर मिलेंगे। पावर पावर की बात करें, तो इसमें 1.5-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो नई यारिस हैचबैक में दिया गया है। यह हाइब्रिड इंजन 115bhp का पावर जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड मैन्युअल और CVT ऑटोमैटिक यूनिट होंगी। पढ़ें: कब होगी लॉन्च? यारिस पर आधारित यह एसयूवी इस साल की दूसरी छमाही में पेश की जा सकती है। पहले इसे यूरोप में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद दूसरे मार्केट्स में इसे उतारा जाएगा। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसकी मार्केट लॉन्चिंग साल 2021 की पहली छमाही में होगी। भारत में इसकी लॉन्चिंग अभी टोयोटा की योजना में शामिल नहीं है। यहां कंपनी मारुति ब्रेजा का रिबैज वर्जन लाने की तैयारी में है। पढ़ें:

Thursday, March 26, 2020

जीप कंपस की टक्कर में आ रही दमदार SUV March 26, 2020 at 08:22PM

नई दिल्लीSkoda भारतीय बाजार में अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी को अप्रैल में लॉन्च करेगा। लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी की डीलरशिप या स्कोडा ऑटो इंडिया की वेबसाइट से 50 हजार रुपये में को बुक किया जा सकता है। इसकी डिलीवरी 6 मई से शुरू होने वाली है। स्कोडा की यह 5-सीटर एसयूवी भारतीय बाजार में जीप कंपस और ह्यूंदै टूसॉन जैसी गाड़ियों के मुकाबले उतारी जा रही है। कैरक एसयूवी सिर्फ पेट्रोल इंजन में आएगी। इसमें 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो फोक्सवैगन T-ROC में दिया गया है। 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस यह इंजन 148bhp का पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करता है। सुरक्षित एसयूवी कैरक की लंबाई 4,382mm, चौड़ाई 1,814mm और ऊंचाई 1,605mm है। एसयूवी का वीलबेस 2,638mm और ग्राउंड क्लियरेंस 200mm है। इसमें 521-लीटर का बूट स्पेस दिया गया है, जिसे पीछे वाली सीट्स को पूरी तरह फोल्ड करके 1,810-लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। अपनी कैटिगरी की सबसे सुरक्षित एसयूवी में से एक है। यूरो एनसीएपी से इसे 5-स्टार रेटिंग मिली है। पढ़ें: फीचर्स स्कोडा की यह प्रीमियम एसयूवी शानदार फीचर्स से लैस है। इसमें ऐपल कारप्ले, ऐंड्रॉयड ऑटो और मिररलिंक के साथ 9.2-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा एसयूवी में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ टेलिफोनी, नेविगेशन, रिवर्स कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, 9-एयरबैग और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर हैं। पढ़ें:

कोरोना का खौफ, ह्यूंदै की नई कारों का इंतजार लंबा March 26, 2020 at 04:33AM

नई दिल्लीकोरोना वायरस का खौफ दुनिया भर में है। इस वायरस की वजह से नई कारों की लॉन्चिंग भी टल रही है। कोरोना के चलते की दो नई कारों का इंतजार लंबा हो गया है। इनमें वरना और टूसॉन के फेसलिफ्ट मॉडल शामिल हैं। वरना फेसलिफ्ट 26 मार्च को, जबकि अप्रैल की शुरुआत में लॉन्च होने वाली थी। देश भर में लॉकडाउन की वजह से इनकी लॉन्चिंग टल गई है। हयूंदै वरना फेसलिफ्ट तीन इंजन ऑप्शन में आएगी। इनमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.0-लीटर GDI टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल हैं। 1.5-लीटर वाले पेट्रोल-डीजल इंजन का पावर आउटपुट 113bhp है। वहीं, टर्बो पेट्रोल इंजन 118bhp का पावर और 172Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरी ओर, टूसॉन फेसलिफ्ट में 2.0-लीटर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के ऑप्शन होंगे। इसमें तीन ड्राइविंग मोड- इको, कम्फर्ट और स्पोर्ट मिलेंगे। ह्यूंदै की यह एसयूवी तीन वेरियंट्स- GL 2WD, GLS 2WD और GLS 4WD में उपलब्ध होगी। कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी इन दोनों फेसलिफ्ट कारों में ह्यूंदै की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी मिलेगी। इसमें वीइकल रिलेशनशिप मैनेजमेंट, लोकेशन बेस्ड सर्विस, सेफ्टी, सिक्यॉरिटी, अलर्ट सर्विस, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस और रिमोट ऐक्सेस के तहत कई फीचर्स मिलेंगे। पढ़ें: दोनों मॉडल्स में कॉस्मेटिक बदलाव और टूसॉन फेसलिफ्ट को फ्रेश लुक देने के लिए इनमें कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। साथ ही इन दोनों कारों के इंटीरियर में बदलाव के साथ नए फीचर्स दिए गए हैं। पढ़ें:

Coronavirus: M&M to make ventilators for just Rs 7,500 March 26, 2020 at 01:07AM

Mahindra & Mahindra on Thursday said it expects to come up with a sophisticated ventilator at just Rs 7,500, which otherwise costs up to Rs 10 lakh, as it seeks to assist the government in combating coronavirus. The company said it hopes to have a prototype of an automated version of bag valve mask ventilator, commonly known as Ambu bag, in 3 days for approval.

Wednesday, March 25, 2020

महिंद्रा XUV300 का बदला इंजन, जानें कितनी कीमत March 25, 2020 at 07:45PM

नई दिल्लीMahindra ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 के डीजल मॉडल को में अपग्रेड कर दिया है। BS6 की कीमत 8.69 लाख से 12.69 लाख रुपये के बीच है। ये कीमत इसके बीएस4 मॉडल के बराबर है। के बीएस6 डीजल मॉडल में कंपनी ने बीएस4 मॉडल में मिलने वाले W8 AMT वेरियंट को बंद कर दिया है। अब एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन सिर्फ W6 और W8(O) वेरियंट में उपलब्ध है। बीएस6 एक्सयूवी300 डीजल में भी 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर डीजल इंजन दिया गया है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड एएमटी गियबॉक्स के ऑप्शन उपलब्ध हैं। बीएस4 वर्जन में यह इंजन 3750rpm पर 115bhp का पावर और 1500rpm-2500rpm पर 300Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस6 में अपग्रेड के अलावा एसयूवी में कोई और बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। महिंद्रा ने एक्सयूवी300 के पेट्रोल मॉडल को पिछले साल दिसंबर में ही बीएस6 में अपग्रेड कर दिया था। अब डीजल मॉडल को अपग्रेड करने के साथ ही इस एसयूवी की पूरी रेंज नए एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप हो गई है। बीएस6 की कीमत
वेरियंट बीएस6 कीमत बीएस4 कीमत
W4 8.69 लाख 8.69 लाख
W6 9.50 लाख 9.50 लाख
W6 AMT 9.99 लाख 9.99 लाख
W8 10.95 लाख 10.95 लाख
W8 AMT - 11.50 लाख
W8 (O) 12.14 लाख 12.14 लाख
W8 (O) AMT 12.69 लाख 12.69 लाख
पढ़ें: आने वाली है ज्यादा पावरफुल एक्सयूवी300फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में महिंद्रा ने इस एसयूवी का ज्यादा पावरफुल मॉडल XUV300 Sportz पेश किया था। इसमें कंपनी का नया 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 130hp का पावर और 230Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन एसयूवी के मौजूदा पेट्रोल इंजन से 20hp ज्यादा पावर और 30Nm ज्यादा टॉर्क जेनरेट करता है। एक्सयूवी300 स्पोर्ट्ज को अगले कुछ महीनों में बाजार में उतारे जाने की उम्मीद है। इसके साथ मौजूदा पेट्रोल मॉडल भी बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। पढ़ें:

आ रही क्रेटा और सेल्टॉस से पावरफुल SUV March 25, 2020 at 02:58AM

नई दिल्लीVolkswagen भारतीय बाजार में एक नई एसयूवी ला रहा है। यह कंपनी के 'इंडिया 2.0' प्रोजेक्ट के तहत पहली एसयूवी है। ह्यूंदै और किआ की टक्कर में आने वाली सिर्फ पेट्रोल इंजन में बाजार में उतारी जाएगी। यह नई एसयूवी क्रेटा और सेल्टॉस से ज्यादा पावरफुल होगी। दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आएगी। एक 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर टर्बोचार्ज और दूसरा 1.5-लीटर TSI EVO पेट्रोल इंजन होगा। 1.0-लीटर वाला इंजन एसयूवी के एंट्री लेवल और मिड-लेवल वेरियंट्स में मिलेगा, जबकि 1.5-लीटर वाला इंजन टाइगुन के टॉप मॉडल में दिया जाएगा। छोटे इंजन का पावर कितना?टाइगुन में मिलने वाला 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन 115bhp का पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। अभी यह इंजन कंपनी को पोलो और वेंटो कारों में दिया गया है, जिनमें यह 110bhp का पावर और 175Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दमदार है दूसरा इंजन1.5-लीटर TSI EVO इंजन कंपनी की हाल में लॉन्च हुई T-ROC एसयूवी में दिया गया है। यह इंजन 147 bhp का पावर और 240 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। टाइगुन में भी यह इंजन इसी कॉन्फिगरेशन के साथ मिलेगा। यही इंजन स्कोडा की आने वाली एसयूवी कैरक में भी दिया जाएगा। पढ़ें: सेगमेंट की सबसे पावरफुल एसयूवी टाइगुन अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल एसयूवी होगी। इस सेगमेंट की दो पॉप्युलर एसयूवी क्रेटा और सेल्टॉस के पावरफुल वेरियंट में 138bhp पावर वाला 1.4-लीटर इंजन दिया गया है। वहीं, टाइगुन के पावरफुल वेरियंट में 147 bhp का पावर मिलेगा। पढ़ें:

हर दूसरे महीने नए अवतार में आएंगी टाटा की कारें March 24, 2020 at 09:39PM

नई दिल्ली। अपनी 'न्यू फॉरएवर' फिलॉसफी के तहत देश में हर एक-दो महीने में अपनी कारों को नए अवतार में पेश करेगा। कंपनी ने कहा है कि वह अपने प्रॉडक्ट्स को लगातार अपग्रेड करेगी। मार्केट के बदलते समीकरणों के साथ बनाए रखने के लिए कंपनी मौजूदा मॉडल्स के नए वेरियंट, स्पेशल एडिशन या मौजूदा मॉडल को नए फीचर के साथ पेश करेगी। टाटा पिछले साल से ही इसके तहत गाड़ियां ला रहा है, जिसे अब और तेज करने की तैयारी है। कंपनी ने अगस्त 2019 में 14 अपग्रेड्स के साथ टाटा हैरियर डार्क एडिशन लॉन्च किया था। हैरियर की कुल बिक्री में इस वेरियंट की हिस्सेदारी 35 पर्सेंट है। इसी तरह कंपनी ने जुलाई 2019 में हैरियर ड्यूल-टोन मॉडल पेश किया था, जिसने इसकी बिक्री के आंकड़ों को बढ़ाने में मदद की। फरवरी 2020 में ऑटो एक्सपो में हैरियर को ज्यादा पावरफुल इंजन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया गया। तेजी से अपग्रेडेड कारें लाने के साथ ही अगले साल तक अपने डीलरशिप नेटवर्क को लगभग 200 टचप्वाइंट तक बढ़ाने की योजना बना रहा है। इसके अलावा कंपनी अपने शोरूम्स को नए कलर स्कीम के साथ अपग्रेड करेगी और ग्राहकों को और अच्छा अनुभव देने के लिए सुविधाएं बेहतर बनाएगी। कई नई कारें ला रही कंपनी टाटा भारतीय बाजार में कई नई कारें लॉन्च करने वाला है। इस साल फेस्टिव सीजन के दौरान कंपनी 7-सीटर एसयूवी ग्रैविटस लाएगी। यह हैरियर का 7-सीटर वर्जन है। इसमें हैरियर में दिया गया 170bhp पावर वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलेगा। इस साल के आखिर या अगले साल की शुरुआत में कंपनी माइक्रो एसयूवी Tata HBX लॉन्च करेगी। पढ़ें: इनके अलावा टाटा हेक्सा सफारी एडिशन और क्रेटा-सेल्टॉस जैसी एसयूवी की टक्कर में एक कॉम्पैक्ट एसयूवी भी कंपनी की आने वाली नई कारों में शामिल है। टाटा ने ऑटो एक्सपो में टाटा सिएरा कॉन्सेप्ट को पेश किया था। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आने वाले सालों में कंपनी इस एसयूवी को भी मार्केट में उतारेगी। पढ़ें:

Tuesday, March 24, 2020

2-wheeler cos saddled with Rs 2,500 crore BSIV inventory March 23, 2020 at 03:05PM

As markets go quite due to severe restrictions over coronavirus, two-wheeler companies are left with BSIV inventory worth over Rs 2,500 crore with little hope around liquidating it, despite heavy discounts. Dealerships are shut, many states are under lockdown or curfew, and people have been instructed to curtail non-essential movement, reducing footfalls to nearly nil.

Automakers halt production activities amid growing coronavirus pandemic March 23, 2020 at 10:50PM

Amidst coronavirus outbreak, Toyota Kirloskar Motor, Kia Motors and BMW on Monday announced temporarily suspension of production activities at their respective manufacturing facilities in the country. Hyundai Motor India, Renault and General Motors, too, decided to halt manufacturing. Suzuki Motor Gujarat, which manufactures cars on contract basis for Maruti Suzuki India, also announced suspension of production at its Gujarat-based plant.

ह्यूंदै i20 में नया इंजन, जानें इसकी कीमत March 23, 2020 at 09:24PM

नई दिल्ली ने कम्प्लायंट Elite i20 लॉन्च कर दी। की शुरुआती कीमत 6.50 लाख रुपये है। अपडेटेड कार सिर्फ पेट्रोल इंजन और मैन्युअल गियरबॉक्स में बाजार में उतारी गई है। ह्यूंदै ने फिलहाल अपनी इस प्रीमियम हैचबैक में डीजल इंजन और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन बंद कर दिए हैं। बीएस6 में 1.2-लीटर पंट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 83hp का पावर और 114Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चार वेरियंट- Magna+, Sportz+, Sportz+ Dual Tone और Asta (O) में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमश: 6.50 लाख, 7.36 लाख, 7.66 लाख और 8.31 लाख रुपये है। बीएस4 मॉडल के मुकाबले बीएस6 मॉडल की कीमत वेरियंट के आधार पर 15 हजार रुपये ज्यादा है। बीएस4 की तरह एलीट आई20 का बीएस6 मॉडल भी शानदार फीचर्स से लैस है। Magna+ वेरियंट में ये फीचर अपडेटेड ह्यूंदै एलीट आई20 के Magna+ वेरियंट में ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स, सेंट्रल लॉकिंग, ड्राइवर-पैसेंजर सीटबेल्ट रिमाइंडर और प्रीटेंशनर्स, हैलोजन हेडलैम्प, वील कवर के साथ 14-इंच स्टील वील, बेज-ब्लैक ड्यूल-टोन इंटीरियर, अजस्टेबल फ्रंट हेडरेस्ट और फिक्स फ्रंट-सेंटर आर्मरेस्ट दिए गए हैं। इसके अलावा इस वेरियंट में ब्लूटूथ और यूएसबी कनेक्टिविटी के साथ 2-DIN ऑडियो सिस्टम, 4-स्पीकर, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और ब्लूटूथ कंट्रोल्स, पावर विंडो, मैन्युअल एसी, रियर एसी वेंट्स, कूल्ड ग्लव बॉक्स, 12V पावर आउटलेट और इलेक्ट्रिकली अजस्टबेल ORVM जैसे फीचर मौजूद हैं। Sportz+ वेरियंट में कौन से फीचर?Sportz+ वेरियंट में आपको रियर पार्किंग कैमरा, रियर डिफॉगर, 15-इंच अलॉय वील्ज, टर्न इंडिकेटर्स के साथ इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ORVM, रियर पार्सल ट्रे, हाइट अजस्टेबल ड्राइवर सीट, स्लाइडिंग फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऐपल कारप्ले, ऐंड्रॉयड ऑटो और मिररलिंक, प्रीमियम साउंड सिस्टम, वॉइस रिकग्निशन और टिल्ट व टेलेस्कोपिक स्टीयरिंग वील जैसे फीचर मिलेंगे। Sportz+ ड्यूल-टोन वेरियंट में क्या खास?बीएस6 i20 के Sportz+ ड्यूल-टोन वेरियंट में ड्यूल-टोन एक्सटीरियर पेंट स्कीम, वायरलेस चार्जिंग, 16-इंच डायमंड कट अलॉय वील्ज, सैटिन रेड इंटीरियर पैक और अजस्टबेल रियर हेडरेस्ट फीचर दिए गए हैं। पढ़ें: टॉप वेरियंट में ये खूबियां?कार के टॉप वेरियंट Asta (O) में 6-एयरबैग्स, एलईडी डीआरएल के साथ ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैम्प, कॉर्नरिंग लाइट्स, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, कीलेस एंट्री, क्रोम आउटसाइड डोर हैंडल, 16-इंच डायमंड कट अलॉय वील्ज, लेदर फिनिश स्टीयरिंग वील व गियर नॉब, रियर सेंटर आर्मरेस्ट, अजस्टेबल रियर हेडरेस्ट, ऑटोलिंक कनेक्टेड-कार टेक्नॉलजी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर वाइपर/वॉशर और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर हैं। पढ़ें:

Monday, March 23, 2020

मारुति S-प्रेसो का जलवा, बनी हजारों की पसंद March 23, 2020 at 07:35PM

नई दिल्लीMaruti Suzuki की पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुई माइक्रो-एसयूवी को शानदार रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी अब तक 50 हजार से ज्यादा की बिक्री कर चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा डिमांड कार के दो टॉप एंड वेरियंट VXi और VXi+ की है। की कुल बुकिंग में इन दो टॉप एंड वेरियंट की हिस्सेदारी 97 पर्सेंट है। की 48 पर्सेंट डिमांड टियर-2 और टियर-3 शहरों से आ रही है। खरीदारों में इसका स्टारी ब्लू और सिजल ऑरेंज कलर सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। को एस-प्रेसो की लॉन्चिंग के शुरुआती 11 दिनों में इसकी 10 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल गई थी और बिक्री शुरू होने के पहले महीने ही यह टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में शामिल हो गई थी। एसयूवी जैसी डिजाइन, लेटेस्ट फीचर्स से लैस इंटीरियर, बेहतर इंजन और किफायती कीमत की वजह से इसे काफी पसंद किया जा रहा है। सेफ्टीमारुति एस-प्रेसो में ड्राइवर साइड एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, एबीएस, ईबीडी, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और वीइकल इम्मोबिलाइजर जैसे सेफ्टी फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। Std, LXi और VXi वेरियंट में पैसेंजर साइड एयरबैग ऑप्शनल, जबकि टॉप वेरियंट VXi+ में यह फीचर स्टैंडर्ड मिलता है। इंजन और कीमत मारुति की इस छोटी एसयूवी में बीएस6 कम्प्लायंट 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 5500rpm पर 67bhp का पावर और 3500rpm पर 90Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। एस-प्रेसो को सुजुकी के हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसका इस्तेमाल मारुति स्विफ्ट, वैगनआर और बलेनो जैसी कारों में भी हुआ है। पढ़ें: कीमत और माइलेज एस-प्रेसो की कीमत 3.70 लाख से 4.99 लाख रुपये के बीच है। Std और LXi वेरियंट में कार का माइलेज 21.4 किलोमीटर और VXi, VXi+ वेरियंट में 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर है। पढ़ें:

रॉयल एनफील्ड ने बंद कर दी अपनी नई बाइक March 23, 2020 at 01:46AM

नई दिल्ली ने भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक को बंद कर दिया। यह मोटरसाइकल कंपनी की वेबसाइट से हटा दी गई है। को पिछले साल मार्च में 1.62 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। माना जा रहा है कि कम डिमांड के चलते कंपनी ने एक साल के अंदर इस बाइक को बंद कर दिया। बुलेट ट्रायल्स 350 कंपनी की स्टैंडर्ड बुलेट 350 पर आधारित स्क्रैम्बलर स्टाइल बाइक है। इसे खराब सड़कों और ऑफ-रोड राइडिंग के हिसाब से बनाया गया है। ऑफ-रोड लुक देने के लिए इसके मडगार्ड स्टैंडर्ड बुलेट की तुलना में छोटे और पतले हैं। लंबे हैंडलबार, सिंगल सीट और लगेज कैरियर से लैस है। ऑफ-रोड थीम को देखते हुए इसका एग्जॉस्ट भी ऊपर की तरफ उठा है। बुलेट ट्रायल्स 350 में स्टैंडर्ड बुलेट 350 वाला इंजन दिया गया था। 346cc का यह इंजन 5,250 rpm पर 19.8 bhp का पावर और 4,000 rpm पर 28 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी ने स्टैंडर्ड बुलेट 350 के इंजन को बीएस6 में अपग्रेड कर दिया है, लेकिन ट्रायल्स 350 को बीएस6 में अपग्रेड नहीं किया गया। बुलेट ट्रायल्स 500 पहले से बंद बुलेट ट्रायल्स 350 के साथ ट्रायल्स 500 बाइक भी लॉन्च हुई थी। इसकी कीमत 2.07 लाख रुपये थी। रॉयल एनफील्ड ने कम डिमांड के चलते अपनी पूरी 500cc रेंज बंद कर दी, जिसके साथ ट्रायल्स 500 का भी सफर खत्म हो गया। पढ़ें: कंपनी का बीएस4 स्टॉक खत्म दूसरी ओर, रॉयल एनफील्ड ने देश भर में अपना बीएस4 स्टॉक क्लियर कर लिया है। कंपनी जल्द बीएस6 लाइनअप की बिक्री शुरू करेगी। क्लासिक और बुलेट मॉडल को बीएस6 में अपग्रेड कर दिया गया है। वहीं, बीएस6 थंडरबर्ड 350 और थंडरबर्ड 350एक्स को जल्द लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। पढ़ें:

टाटा की छोटी SUV कब होगी लॉन्च? जानें यहां March 22, 2020 at 10:18PM

नई दिल्ली मिनी एसयूवी इस साल देश में लॉन्च होने वाली बहुप्रतीक्षित कारों में से एक है। इसे नए फाइनैंशल ईयर (2020-21) में लॉन्च किया जाएगा। टाटा की इस छोटी एसयूवी की लॉन्चिंग टाइमलाइन की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि इसे इस साल अक्टूबर-नवंबर में बाजार में उतारा जा सकता है। Tata HBX के नियर प्रॉडक्शन मॉडल (काफी हद तक फाइनल मॉडल) को फरवरी की शुरुआत में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। ने कहा है कि HBX का ऑटो एक्सपो में पेश किया गया मॉडल 90 पर्सेंट प्रॉडक्शन-रेडी (फाइनल मॉडल) था। इसका मतलब चौड़े टायर, रूफ-रैक और कुछ अन्य पार्ट को छोड़कर फाइनल मॉडल (बाजार में उतारा जाने वाला) ऑटो एक्सपो में पेश किए गए मॉडल की तरह ही होगा। यह छोटी एसयूवी अल्ट्रॉज के बाद टाटा का दूसरा मॉडल है, जो कंपनी ने नए ALFA मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म पर आधारित है। टाटा एचबीएक्स मिनी एसयूवी है। यह कंपनी की लाइनअप में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन से नीचे रहेगी। इसका फाइनल मॉडल काफी हद तक इसके कॉन्सेप्ट की तरह ही दिखेगा। एसयूवी के फ्रंट में स्प्लिट हेडलैम्प, फ्लैट बोनट और दरवाजों पर प्लास्टिक क्लैडिंग मिलेगी। पीछे की तरफ छोटा रूफ माउंटेड स्पॉइलर, कॉन्सेप्ट कार जैसा टेलगेट और कॉम्पैक्ट टेललाइट होंगी। साइड में इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ कन्वेंशनल आउट साइड रियर व्यू मिरर मिलेंगे। इंटीरियर कैबिन की बात करें, तो टाटा की इस छोटी एसयूवी के अंदर फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग वील, पार्ट-डिजिटल 7-इंच इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और ऐंड्रॉयड ऑटो व ऐपल कारेप्ले के साथ 7-इंच फ्री-स्टैंडिंग इन्फोटनेमेंट सिस्टम जैसे फीचर मिलेंगे। पढ़ें: पावर सिर्फ पेट्रोल इंजन में आएगी। इसमें 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो टियागो और अल्ट्रॉज में दिया गया है। यह इंजन 85bhp का पावर और 110Nm टॉर्क जेनरेट करता है। पढ़ें:

Sunday, March 22, 2020

Bhopal biker Asif Ali bags national championship title March 21, 2020 at 06:21PM

Biker Asif Ali, who hails from Bhopal, was recently awarded the national championship title of 2019 at a function in New Delhi. Asif won five of the six titles organised in 2019 by the Federation of Motorsports Club of India. Union sports minister Kiren Rijiju awarded Asif the trophy at a function organised recently in Delhi.

Coronavirus impact: Maruti Suzuki suspends production at Gurugram, Manesar plants March 22, 2020 at 01:08AM

Covid-19: Honda two wheelers temporarily shuts down operations at all manufacturing plants March 22, 2020 at 04:19AM

Honda Motorcycle & Scooter India on Sunday announced shutdown of operations across all its four manufacturing plants with immediate effect till further notice as precautionary measure amid Covid-19 outbreak.

Honda Cars suspends production operations at manufacturing plants March 22, 2020 at 05:02AM

In view of the escalating Covid-19 situation, Honda Cars India on Sunday informed its associates and suppliers that production operations at both its manufacturing plants in Greater Noida, Uttar Pradesh and Tapukara, Rajasthan will be temporarily suspended from March 23 to Mar 31, 2020.

मारुति की पॉप्युलर कार का डीजल मॉडल बंद March 22, 2020 at 03:05AM

नई दिल्ली ने अपनी पॉप्युलर सब-कॉम्पैक्ट सिडैन कार Dzire का डीजल मॉडल बंद कर दिया है। कंपनी ने हाल में Maruti Dzire का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया, जिसे सिर्फ पेट्रोल इंजन में बाजार में उतारा है। इससे पहले मारुति ने नई Brezza को सिर्फ पेट्रोल इंजन में लॉन्च किया था, जो पहले सिर्फ डीलज इंजन में आती थी। ने पिछले साल अप्रैल में ही घोषणा कर दी थी कि वह अप्रैल 2020 से बीएस6 लागू होने के साथ ही डीजल कारें बंद कर देगी। इसे लेकर मारुति ने कहा है कि छोटी कारों में बीएस6 डीजल इंजन देना कारोबारी लिहाज से फायदे का सौदा नहीं होगा। अब इसी के तहत कंपनी डीजल मॉडल्स को बंद कर रही है। डीजल मॉडल में 1.3-लीटर का इंजन के डीजल मॉडल में 1.3-लीटर का डीजल इंजन मिलता है। यह 73 bhp का पावर और 200 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यही डीजन इंजन मारुति की कई और कारों में मिलता है, जिन्हें भी जल्द बंद कर दिया जाएगा। डिमांड को देखते हुए बाद में डीजल कारें ला सकती है मारुति मारुति सुजुकी ने कुछ दिनों पहले नया 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर डीजल इंजन डिवेलप किया है। यह इंजन मारुति सियाज और अर्टिगा में दिया गया है। हालांकि, अभी कंपनी ने इस इंजन को बीएस6 में अपग्रेड करने को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है। मारुति ने कहा है कि बीएस6 लागू होने के बाद डीजल कारों की डिमांड को देखते हुए कुछ समय बाद डीजल कारें पेश की जा सकती हैं, लेकिन यह पूरी तरह मार्केट की स्थित पर निर्भर करता है। पढ़ें: डिजायर फेसलिफ्ट की कीमत Maruti Suzuki ने Dzire को अपडेट करके बाजार में उतारा है। इसकी कीमत 5.89 लाख से 8.81 लाख रुपये के बीच है। पुराने मॉडल के मुकाबले फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में हल्के बदलाव हुए हैं। साथ ही कार में ज्यादा पावरफुल 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। पढ़ें:

रॉयल एनफील्ड की पावरफुल बाइक्स हुईं महंगी March 21, 2020 at 10:48PM

नई दिल्ली ने 650सीसी वाली दोनों बाइक और के मॉडल लॉन्च कर दिए। की शुरुआती कीमत 2.65 लाख और की 2.81 लाख रुपये है। ये कीमत एक्स शोरूम की हैं। बीएस4 मॉडल की तुलना में बीएस6 मॉडल्स के दाम करीब 8,500 से 9,500 रुपये तक ज्यादा हैं। इंजन को बीएस6 में अपग्रेड करने के अलावा दोनों बाइक में कोई और बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। की इन दोनों बाइक में 649cc, पैरलल-ट्विन, एयर ऐंड ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,250 rpm पर 47 bhp का पावर और 5,250 rpm पर 52 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स की नई कीमत
वेरियंट बीएस6 मॉडल की कीमत बीएस4 से कितनी ज्यादा कीमत?
इंटरसेप्टर 650 (ऑरेंज क्रश, सिल्वर स्पेक्टर और मार्क 3) 264,919 8,547 रुपये
इंटरसेप्टर 650 (रैविशिंग रेड, बेकर एक्सप्रेस) 272,806 8,777
इंटरसेप्टर 650 (ग्लिटर और डस्ट) 285,951 9,160
कॉन्टिनेंटल जीटी 650 (ब्लैक मैजिक और वेंचुरा ब्लू) 280,677 9,104
कॉन्टिनेंटल जीटी 650 (मेहेम और आइस क्विन वाइट) 288,564 9,235
कॉन्टिनेंटल जीटी 650 (मिस्टर क्लीन क्रोम) 292,092 9,615
पढ़ें: ब्रेकिंग बीएस6 और 650 के साइकलपार्ट्स और इक्विपमेंट में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। बाइक्स के फ्रंट में 320mm डिस्क और रियर में 240 mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इंटरसेप्टर 650 रेट्रो रोडस्टर स्टाइलिंग बाइक है। इसे लंबी दूरी की राइडिंग के हिसाब से डिजाइन किया गया है। कॉन्टिनेन्टल जीटी 650 कैफे रेसर बाइक है। पढ़ें:

Saturday, March 21, 2020

Royal Enfield का जलवा, डेडलाइन से पहले बेच डाले सारे BS4 मॉडल्स March 21, 2020 at 04:45AM

नई दिल्ली Royal Enfield ने यह घोषणा की है कि कंपनी ने अपने सारे BS-IV मॉडल्स सेल कर दिए हैं। अब कंपनी का दावा है कि रॉयल एनफील्ड के सभी मॉडल्स BSVI कंप्लायंट हैं। कंपनी ने डेडलाइन से काफी पहले ही अपने मॉडल्स को BS6 में अपग्रेड कर दिया है। आज से देश भर में कंपनी के रिटेल आउटलेट्स पर सिर्फ BS6 मॉडल्स मिलेंगे। कंपनी ने यह उपलब्धि ऐसे समय में हासिल की है जब कई बड़े ऑटोमोबाइल ब्रैंड्स अपने BS4 स्टॉक को खाली करने के लिए डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं। 31 मार्च को खत्म होगी BS6 डेडलाइन भारत में 31 मार्च 2020 को BS6 की डेडलाइन खत्म हो रही है और 1 अप्रैल 2020 से नए एमिशन नॉर्म्स लागू हो जाएंगे। यानी 1 अप्रैल से भारत में BSIV वाहनों का रजिस्ट्रेशन बंद हो जाएगा। कंपनी ने हाल ही में लॉन्च की थी BS6 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 BS6 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 () बाइक सिंगल चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) को लॉन्च कर दिया गया है। इस बाइक को 1.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया है। BS6 इंजन वाला मॉडल BS4 इंजन वाले मॉडल की तुलना में 11,000 रुपये महंगा है। यह बाइक डीलरशिप्स तक पहुंच चुकी है और जल्द ही इसकी डिलिवरी शुरू की जाएगी। 346cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन 19.3PS का पावर और 28Nm टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम इंजन के रिफाइनमेंट, ड्राइवेबिलिटी और ठंड में स्टार्ट करने की क्षमता में सुधार करने में मदद करेगा। साथ ही कंपनी ने यह भी कहा है कि बेहतर परफॉर्मेंस के लिए पावर और टॉर्क डिलीवरी को ट्यून और ऑप्टिमाइज किया गया है।

ह्यूंदै की नई क्रेटा का जलवा, 14,000 से ज्यादा बुकिंग्स March 21, 2020 at 03:22AM

नई दिल्ली ह्यूंदै की सेकेंड जेनरेशन क्रेटा भारत में लॉन्च हो चुकी है। इस कार को भारत में बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है। इस कार की अब तक 14,000 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं। अब तक हुई बुकिंग्स की 50% बुकिंग इस कार के डीजल मॉडल के लिए हैं। बाकी 50% दो पेट्रोल वेरियंट्स के लिए हैं। न्यू जनरेशन SUV पांच वेरियंट्स E, EX, S, SX और SX (O) में उपलब्ध है। इसके अलावा यह कार 3 इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इनमें 138bhp पावर वाला 1.4-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, 115bhp पावर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल और 115bhp पावर वाला 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन शामिल हैं। नई क्रेटा का माइलेज ह्यूंदै का दावा है कि 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स में 16.8 किलोमीटर और IVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 16.9 किलोमीटर प्रति लीटर है। डीजल इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स में 21.4 किलोमीटर और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में 18.5 किलोमीटर प्रति लीटर है। टर्बो-पेट्रोल इंजन का माइलेज 16.8 किलोमीटर प्रति लीटर है। नई क्रेटा में है प्रीमिय इंटीरियर न्यू-जेनरेशन क्रेटा का कैबिन भी नया और पहले के मुकाबले प्रीमियम है। इंटीरियर के लिए दो कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं। एक ब्लैक-बेज ड्यूल-टोन कलर और दूसरा फुल ब्लैक कलर इंटीरियर है। एसयूवी के अंदर ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया मल्टी-फंक्शनल फ्लैट-बॉटम स्टीयरिग वील, लेदर सीट्स और 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं। ये फीचर्स भी हैं मौजूद इसके अलावा इसमें स्मार्टवॉच ऐप कनेक्टिविटी, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ऐम्बिएंट लाइटिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर व्यू मॉनिटर जैसे फीचर मिलेंगे। मार्केट में नई क्रेटा का मुकाबला किआ सेल्टॉस, एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर जैसी एसयूवी से होगी।

कोरोना: MG ग्राहकों के लिए लाई 'स्पेशल कार डिलिवरी' प्रोग्राम, जानें डीटेल March 21, 2020 at 01:43AM

नई दिल्ली दुनिया भर में इन दिनों कोरोना वायरस () का खौफ है। इस वायरस आउटब्रेक का दुनिया भर की इंडस्ट्रीज पर बुरा असर पड़ा है। ऐसे में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री भी इससे बच नहीं सकी हैं। कई जगह कंपनियों को अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बंद करने पड़े हैं। ऐसे में लीडिंग कार निर्माता कंपनी () अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल कार डिलिवरी लेकर आई है। वायरस से निपटने के लिए कंपनी का स्पेशल प्रोग्राम कोरोना वायरस आउटब्रेक के बीच डीलरशिप्स विजिट करना खतरनाक हो सकता है। ऐसे में कंपनी ने ग्राहकों के लिए स्पेशल प्रोग्राम लॉन्च किया है जिसके तहत ग्राहकों को उनकी कार की डिलिवरी उनके घर पर की जाएगी। कारों को सैनेटाइज करके पहुंचाया जाएगा ग्राहक के घर कंपनी और MG ZS EV कारों को सैनेटाइज करके ग्राहकों के घर तक पहुंचाएगी। कार की सीटों और स्टियरिंग को पूरी तरह से कवर किया जाएगा। डिलिवरी के वक्त कंपनी का डिलिवरी एग्जीक्यूटिव हाइजीन गाइडलाइंस का पूरा ख्याल रखेगी। हेक्टर और ZS EV की होगी डिलिवरी कंपनी ने भारत में अभी दो ही कार लॉन्च की हैं। लिहाजा इन दोनों कारों की डिलिवरी सीधे ग्राहकों के घर की जाएगी। एमजी हेक्टर कंपनी की पहली कार थी। वहीं MG ZS EV कंपनी हाल ही में लॉन्च की थी। जेडएस ईवी ह्यूंदै क्रेटा की तरह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है। एमजी मोटर इंडिया की लाइनअप में यह हेक्टर के नीचे रहेगी। इसकी लंबाई 4314 mm, चौड़ाई 1809 mm, ऊंचाई 1620 mm और वीलबेस 2579 mm है। जेडएस ईवी के फ्रंट में चौड़ी क्रोम ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैम्प और पीछे की तरफ एलईडी टेललैम्प हैं। एसयूवी का कैबिन ब्लैक कलर में है। डैशबोर्ड और डोर पैड्स पर सिल्वर ऐक्सेंट्स दिए गए हैं। कार में ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है। इसके अलावा इसमें फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग वील, फ्रंट और रियर में यूएसबी मोबाइल चार्जिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रियर व्यू कैमरा, सनरूफ, I Smart EV 2.0 कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी और एयर प्योरिफायर जैसे फीचर्स हैं।

TVS के ये 4 स्कूटर-बाइक हो रहे बंद? जानें वजह March 20, 2020 at 09:14PM

नई दिल्ली एमिशन नॉर्म्स लागू होने में अब 10 दिन का समय बचा है। कंपनियां तेजी से अपने मॉडल्स को नए एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड कर रही हैं। ने अपने ज्यादातर स्कूटर और मोटरसाइकल को बीएस6 में अपग्रेड कर दिया है। हालांकि, कंपनी के कुछ टू-वीलर अभी नए एमिशन नॉर्म्स में अपग्रेड नहीं हुए हैं। माना जा रहा है कि इन मॉडल्स को बंद कर दिया जाएगा। के पास चार कम्यूटर बाइक्स हैं, जिनमें स्टार सिटी प्लस, स्पोर्ट, रेडॉन और शामिल हैं। इनमें विक्टर को छोड़कर कंपनी ने बाकी तीनों बाइक्स को बीएस6 में अपग्रेड कर दिया है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि विक्टर कंपनी की सबसे कम बिकने वाली कम्यूटर बाइक है, जिसके चलते कंपनी इसे बीएस6 में अपग्रेड नहीं कर रही, यानी इसे बंद कर दिया जाएगा। साथ ही पिछले कुछ महीनों से डीलर्स को भी इसका नया स्टॉक नहीं मिला है। स्कूटर भी हो सकता है बंदविक्टर के अलावा कंपनी अपने पॉप्युलर स्कूटर स्कूटी पेप प्लस को भी बंद कर सकती है। 90 के दशक में आया यह स्कूटर जबरदस्त पॉप्युलर रहा। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कंपनी इसे बीएस6 में अपग्रेड नहीं कर रही, क्योंकि इसे अपग्रेड करना कारोबारी लिहाज से फायदेमंद नहीं होगा। पढ़ें: ये दो स्कूटर भी नहीं हुए अपग्रेड इन दोनों टू-वीलर्स के अलावा कंपनी ने टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110 और टीवीएस वीगो को भी अभी बीएस6 में अपग्रेड नहीं किया है। इन दोनों स्कूटर्स को भी बंद किया जा सकता है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि टीवीएस 1 अप्रैल से बीएस6 लागू होने के कुछ समय बाद इन चारों टू-वीलर्स में से किसी मॉडल को बीएस6 में अपग्रेड करके बाजार में उतार सकता है। फिलहाल इनमें से कोई मॉडल बीएस6 में उपलब्ध नहीं है। पढ़ें:

नए अवतार में आई Suzuki Intruder, हो गई महंगी March 20, 2020 at 09:19PM

नई दिल्ली सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) ने अपनी 155cc क्रूजर मोटरसाइकल सुजुकी इंट्रूडर () को BS6 इंजन के साथ पेश कर दिया है। इस बाइक को 1.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। यह कंपनी की तीसरी बाइक है जिसे BS6 में अपग्रेड किया गया है। इससे पहले Gixxer और Gixxer SF को BS6 में अपग्रेड किया जा चुका है। ओवरऑल यह कंपनी का 5वां मॉडल है जिसे BS6 इंजन दिया गया है। Access 125 और Burgman Street को भी BS6 में अपग्रेड किया गया है। 12,000 रुपये हुई महंगी नई इंट्रूडर मेटालिक मैट ब्लैक/कैंडा सोनोमा रेड, ग्लास स्पार्कल ब्लैक/मेटालिक मैट टाइटेनियम सिल्वर और मेटालिक मैट टाइटेनियम सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस बाइक का BS6 वर्जन BS4 की तुलना में 12,000 रुपये महंगा है। नई इंट्रूडर: इंजन और पावर नई Intruder में पहले की ही तरह 154.9cc 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो अब 13.4 hp पावर और 13.8Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में फाइव स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। सिंगल चैनल ABS और डिस्क ब्रेक्स इस बाइक में दोनों छोरों पर डिस्क ब्रेक सिंगल चैनल ABS के साथ दिए गए हैं। बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक दिए गए हैं। बाइक की डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सुजुकी इंट्रूडर लेटेस्ट फीचर्स से लैस क्रूजर बाइक है। इसमें एलईडी पोजिशनिंग लाइट्स के साथ प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी टेललैम्प, शार्प ट्विन एग्जॉस्ट, ट्विन सीट सेटअप और ब्लैक अलॉय वील्ज जैसे फीचर्स हैं। इसके दोनों वील्ज में डिस्क ब्रेक हैं। बाइक सिंगल चैनल ABS से लैस है।

Friday, March 20, 2020

नई और पुरानी Maruti Dzire में क्या अंतर, जानें डीटेल March 20, 2020 at 07:26PM

नई दिल्लीMaruti Suzuki ने अपनी पॉप्युलर सब-कॉम्पैक्ट सिडैन कार Dzire को अपडेट करके बाजार में उतारा है। पुराने मॉडल के मुकाबले Maruti Suzuki Dzire फेसलिफ्ट के बाहर और अंदर हल्के बदलाव हुए हैं। साथ ही कार में ज्यादा पावरफुल पेट्रोल इंजन दिया गया है। यहां हम आपको नई और पुरानी के बीच प्रमुख अंतर के बारे में बता रहे हैं। कीमत नई मारुति डिजायर की कीमत 5.89 लाख से 8.81 लाख रुपये के बीच है। इनमें कार के मैन्युअल मॉडल का दाम 5.89 लाख से 8.28 रुपये के बीच, जबकि ऑटोमैटिक (AGS) वेरियंट की कीमत 7.32 लाख से और 8.81 लाख रुपये के बीच है। वहीं, पुरानी मारुति डिजायर 5.83 लाख से 8.69 लाख रुपये की कीमत में आती थी। पुराने मॉडल के मुकाबले डिजायर का फेसलिफ्ट मॉडल 6 हजार से 21 हजार रुपये तक महंगा है। ज्यादा पावर डिजायर फेसलिफ्ट में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में हुआ है। अपडेटेड मॉडल में 1.2-लीटर, 4-सिलिंडर K12C ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। मारुति का कहना है कि अपडेटेड इंजन में हायर कम्प्रेशन रेशियो, पिस्टन कूलिंग जेट और कूल्ड EGR सिस्टम दिया गया है, जो एफीशिएंसी को बेहतर करता है। नए इंजन का पीक पावर 90bhp है, जो पुराने मॉडल से 7bhp ज्यादा पावरफुल है। ज्यादा माइलेज नई डिजायर में आइडल स्टार्ट-स्टॉप टेक्नॉलजी है, जो इस सेगमेंट की किसी भी कार में पहली बार दिया गया है। इस टेक्नॉलजी से वीइकल का माइलेज बेहतर होता है। मारुति का दावा है कि नई डिजायर का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 23.26 किलोमीटर और ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट (AGS) के साथ 24.12 किलोमीटर प्रति लीटर है। डिजायर के पुराने मॉडल का माइलेज 21.21 किलोमीटर प्रति लीटर है। लुक में क्या हुआ बदलाव पुराने मॉडल के मुकाबले नई डिजायर की डिजाइन में अधिकांश बदलाव इसके फ्रंट में हुए हैं। अपडेटेड कार में नई ग्रिल, नया फ्रंट बंपर और नई फॉग लैम्प हाउसिंग दी गई है। कार दो नए कलर ऑप्शन- फीनिक्स रेड और प्रीमियम सिल्वर में आई है। इंटीरियर की बात करें, तो कार के अंदर नई ड्यूल-टोन अपहोल्स्ट्री और फॉक्स वुड फिनिश दी गई है, जो इंटीरियर को प्रीमियम टच देते हैं। नई डिजायर में MID और क्रूज कंट्रोल के लिए कलर TFT स्क्रीन भी दी गई है। पढ़ें: फीचर्स मारुति डिजायर फेसलिफ्ट के एएमटी वेरियंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम और हिल होल्ड असिस्ट फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। कार में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ नया स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम है। पढ़ें:

इन बाइक पर रिकॉर्ड डिस्काउंट, ₹23 हजार तक बचत March 20, 2020 at 06:55PM

शर्मिष्ठा मुखर्जी देश भर के ऑटोमोबाइल शोरूम्स में लोगों की संख्या लगातार घट रही है। इधर, कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए दो पहिया गाड़ी बनाने वाली कंपनियां अपने बचे हुए BS-IV मॉडल्स को क्लीयर करने के लिए रिकॉर्ड डिस्काउंट दे रही हैं। BS-IV इंजन वाले बचे टू-वीलर पर 11-15 फीसदी के बीच डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह डिस्काउंट, ईयर इंड या पिछले साल के त्योहारी सीजन पर मिले डिस्काउंट से कहीं बहुत ज्यादा है। फेस्टिव सीजन में 4-8 फीसदी की रेंज में डिस्काउंट दिया गया। हीरो मोटोकॉर्प की प्रीमियम बाइक पर 12,500 रुपये का डिस्काउंट दिग्गज कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपने बेस्ट-सेलिंग मॉडल्स Hero Splendor और HF Deluxe पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। वहीं, कंपनी के स्कूटर्स और प्रीमियम बाइक्स पर क्रमशः 10,000 रुपये और 12,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, बजाज ऑटो BS-IV बाइक्स बेचने के लिए अपनी कुछ मोटरसाइकल्स पर 5,000 रुपये का कैश डिस्काउंट ग्राहकों को दे रही है। होंडा का 23 हजार रुपये तक की बचत का वादा होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ग्राहकों को 23,000 रुपये तक की बचत का वायदा कर रही है। इसमें कुछ डीलर-पार्टनर्स की तरफ से दिया जाने वाला 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट शामिल है। इसके अलावा, ICICI क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स के जरिए की जाने वाली खरीद पर मिलने वाला कैशबैक और ज्यादा महंगे BS-VI वेरियंट के मुकाबले BS-IV कंप्लायंट बाइक खरीदने पर मिलने वाला 8,000 रुपये का प्राइस बेनेफिट शामिल है। हालांकि, डीलरों को डर है कि कोरोनावायरस के संक्रमण के जोखिम को देखते हुए राज्य सरकारें देश के कुछ हिस्सों में धारा 144 लागू कर रही हैं, जिससे लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगेगी। इससे रिटेल सेल्स पर असर पड़ेगा और वह 1 अप्रैल 2020 तक स्टॉक क्लीयर नहीं कर पाएंगी। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोटिव डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के प्रेसिडेंट आशीष काले ने बताया, 'यह असामान्य स्थिति है। कई अच्छी स्कीमें हैं, लेकिन ग्राहकों को आकर वीइकल्स खरीदने पड़ेंगे। फिलहाल, प्राथमिकता बिलकुल अलग है। लोग सतर्क हैं और वे हाई-वैल्यू परचेज नहीं कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में वॉक-इन और रिटेल सेल्स में तेज गिरावट आई है।'

मारुति लाई नई डिजायर, ₹5.89 लाख है शुरुआती कीमत March 20, 2020 at 07:06AM

नई दिल्ली मारुति सुजुकी ने शुक्रवार को भारत में नई डिजायर (Dzire) फेसलिफ्ट लॉन्च की है। 2020 मारुति डिजायर फेसलिफ्ट 7 वेरियंट्स में आई है। नई डिजायर के बेस वेरियंट LXi मैन्युअल की कीमत 5.89 लाख रुपये है। वहीं, टॉप वेरियंट ZXi ऑटोमैटिक की कीमत 8.80 लाख रुपये है। दिल्ली में ये सारे एक्स-शोरूम प्राइस हैं। नई डिजायर 4 मैन्युअल वेरियंट (LXi, VXi, ZXi और ZXi+) और तीन AMT(AGS) मॉडल्स में आई है। मारुति की कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर दो नए कलर स्कीम फीनिक्स रेड और प्रीमियम सिल्वर में आई है। 24 किलोमीटर/लीटर से ज्यादा का माइलेज 2020 मारुति सुजुकी डिजायर फेसलिफ्ट में सेगमेंट में पहली बार आई स्टार्ट-स्टॉप टेक्नॉलजी के साथ नया BS6 कंप्लायंट 1.2 लीटर ड्यूलजेट K12C पेट्रोल इंजन दिया गया है। इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और AMT सेमी-ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध होगा। मारुति का कहना है कि अपडेटेड मोटर में हायर कम्प्रेशन रेशियो, पिस्टन कूलिंग जेट और कूल्ड EGR सिस्टम दिया गया है, जो कि इफीशिएंसी को बेहतर करता है। पेट्रोल इंजन 6000rpm पर 90bhp का पावर जेनरेट करता है। यानी, यह पुराने वेरियंट से 7bhp ज्यादा पावरफुल है। कंपनी का दावा है कि मैन्युअल वेरियंट 23.26 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट (AGS) वेरियंट 24.12 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। फेसलिफ्ट डिजायर में बिलकुल नया फ्रंट नई मारुति डिजायर के फ्रंट को पूरी तरह से रिवाइज्ड कर दिया गया है। नया ग्रिल और एयर डैम अब कनेक्टेड हैं और ये एक यूनिट की तरह नजर आ रहे हैं। रिवाइज्ड फॉग लैंप असेंबली और नया बंपर इसे नया लुक देते हैं। नया वुड फिनिश इंटीरियर इसे प्रीमियम फील देता है। मारुति डिजायर का फेसलिफ्ट मॉडल स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ अपडेटेड स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है। इसके अलावा, कलर TFT MID डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए गए हैं। नई डिजायर के AGS वेरियंट्स में हिल होल्ड असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम स्टैंडर्ड के रूप में दिए गए हैं। डिजायर में बेहतर स्टॉपिंग पावर के लिए फ्रंट और रियर में नए बड़े ब्रेक्स दिए गए हैं। स्टैंडर्ड के रूप में ड्यूल एयरबैग्स दिए गए हैं। कार के हायर वेरियंट में रिवर्सिंग कैमरा दिया गया है।

'नए अवतार' में आई अपाचे 180, पहले से 6,700 रुपये महंगी March 20, 2020 at 02:45AM

नई दिल्ली TVS मोटर कंपनी ने भारत में 'नई' अपाचे बाइक लॉन्च की है। कंपनी ने 2020 अपाचे RTR 180 बाइक को BS6 कंप्लायंट इंजन के साथ लॉन्च किया है। 'नए अवतार' में आई RTR 180 बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1,01,450 रुपये है। अपडेटेड Apache RTR 180 अपने BS4 इंजन वाले मॉडल से करीब 6,700 रुपये महंगी है। TVS ने हाल में BS6 इंजन के साथ अपाचे RTR 160 4V लॉन्च की है। इसके ड्रम वेरियंट की कीमत 1,00,950 रुपये है। वहीं, डिस्क वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,04,000 रुपये है। नए इंजन के साथ ज्यादा पावर आउटपुट 2020 अपाचे RTR 180 बाइक में BS6 कंप्लायंट 177.4cc का सिंगल सिलिंडर 4 स्ट्रोक, 2 वॉल्व इंजन दिया गया है, अब इसमें ऑयल कूलर और फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है। कंपनी ने इस टेक्नॉलजी को रेस ट्यून्ड फ्यूल इंजेक्शन (RT-Fi) नाम दिया है। नए इंजन के साथ बाइक का पावर आउटपुट 0.17PS बढ़ा है। अब इंजन 16.62PS का पावर और 15.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। टीवीएस की यह मोटरसाइकल ग्लाइड थ्रू ट्रैफिक (GTT) फीचर के साथ आती है। यह फीचर मोटरसाइकल चलाने वाले व्यक्ति को हैवी ट्रैफिक के दौरान क्लच और एक्सेलेटर के लगातार यूज के बिना बाइक चलाने की सहूलियत देता है। फ्यूल टैंक और सिंगल-पीस सीट पर 3D TVS लोगो BS6 इंजन वाली नई अपाचे RTR 180 की स्टायलिंग BS4 मॉडल से काफी मिलता-जुलता है। इस बाइक में रेसिंग ग्राफिक्स, बड़े टैंक स्कूप्स, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्लिप-ऑन हैंडलबार्स, LED डेटाइम रनिंग लाइट्स और LED टेललाइट जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा, फ्यूल टैंक और सिंगल-पीस सीट पर भी 3D TVS लोगो दिया गया है। अगर बाइक में मिलने वाले सस्पेंशन की बात करें तो BS6 इंजन के साथ आने वाली नई अपाचे RTR 180 बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक दिए गए हैं। बाइक के फ्रंट में 270mm पेटल डिस्क का ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। वहीं, रियर में 200mm पेटल डिस्क है।

Wednesday, March 18, 2020

Suzuki Motor corporation hits a ton: Walk down the memory lane March 18, 2020 at 08:01PM

Iconic automotive major Suzuki Motor Corporation completed its 100th anniversary. SMC was on March 15, 1920 founded by Michio Suzuki. Here's a timeline of Suzuki Motor Corporation's growth trajectory over the century:

Toyota Innova Crysta Leadership Edition: Feature-list March 18, 2020 at 06:56PM

Commemorating 15 years of undisputed leadership of Innova Crysta in India, Toyota Kirloskar Motor launched the Limited Edition of its flagship MPV at Rs 21.21 lakh (ex-showroom). Here's a features' list of the special edition: ​

Volkswagen T-Roc: What we know so far March 18, 2020 at 05:04PM

Volkswagen Passenger Cars India's newest offering T-Roc debuted at Rs 19.99 lakh (e-showroom). The VW's second SUV of the month enters the hotly-contested fray, rivaling Jeep Compass and Tata Harrier. Deliveries of the Volkswagen T-Roc will begin in mid-April 2020.

Volkswagen's key brand warns of supply chain disruptions March 18, 2020 at 11:49AM

Volkswagen's key namesake brand warned of supply chain disruptions on Wednesday due to the spread of the coronavirus.