Thursday, June 25, 2020

ज्यादा दमदार इंजन के साथ आ रही नई स्विफ्ट, जानें कब होगी लॉन्च June 25, 2020 at 08:20PM

नई दिल्ली मारुति सुजुकी अपनी पॉप्युलर कार मारुति सुजुकी स्विफ्ट का अपडेटेड वर्जन ला रही है। स्विफ्ट बीते कई सालों से भारत में बहुत पॉप्युलर है। माना जा रहा रहा कि कंपनी इस साल के अंत तक अपडेटेड स्विफ्ट बाजार में उतार देगी। हालांकि नई स्विफ्ट में कंपनी ज्यादा बड़े बदलाव नहीं करेगी। कार के अपडेटेड बंपर, फॉग लाइट, अलॉय वील्ज, ज्यादा बड़े ग्रिल दिए जा सकते हैं। कार के इंटीरियर में भी कुछ बदलाव संभव हैं।

मारुति सुजुकी 2021 में कंपनी नया इंजन देगी। नया इंजन मौजूदा इंजन से 7hp ज्यादा पावर जेनरेट करता है। अब इंजन में 90hp पावर के साथ पहले से बेहतर परफॉर्मेंस और एफिशेंसी मिलेगी। इंटिग्रेटेड स्टार्टर जेनेरेटर के साथ माइल्ड हाईब्रिड सिस्टम के चलते ज्यादा माइलेज मिलेगा।

डिजायर फेसलिफ्ट में यह नया ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन 90PS की पावर और 113Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। इसका माइलेज मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 23.26 किलोमीटर और एएमटी के साथ 24.12 किलोमीटर प्रति लीटर है। नई स्विफ्ट का माइलेज भी डिजायर के बराबर रहने की उम्मीद है।

नई स्विफ्ट के इंटीरियर के डीटेल अभी सामने नहीं आए हैं। हालांकि, अपडेटेड मॉडल में नई सीट फैब्रिक्स और एक्सेंट्स मिलने की उम्मीद है। टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मौजूदा मॉडल वाला ही रहेगा, क्योंकि हाल में कंपनी ने स्विफ्ट में अपडेटेड इन्फोटेनमेंट दिया है। क्रूज कंट्रोल और ऑटो फोल्डिंग एक्सटीरियर मिसर्स जैसे फीचर्स भी कार में मौजूद रहेंगे।


Petrol price crosses Rs 80-mark in Delhi for first time since 2018, diesel at new high June 25, 2020 at 07:53PM

Oil companies hiked petrol price by 21 paise per litre and diesel by 17 paise a litre, according to a price notification of state oil marketing companies

20 minute drive-through COVID testing facilities increased in Delhi, private labs scale-up testing June 25, 2020 at 08:05PM

Volvo Cars, Waymo partner to build self-driving vehicles June 25, 2020 at 08:07PM

Waymo, a unit of Silicon Valley's Alphabet Inc, said it will be the exclusive global partner for Volvo Cars for developing self-driving vehicles capable of operating safely without routine driver intervention

Nissan announces four-year strategy, confirms to drive in 8 cars in India June 24, 2020 at 12:09AM

IEA calls for measures to boost EU's post-pandemic "green" recovery June 25, 2020 at 05:30AM

हीरो इलेक्ट्रिक के स्कूटर्स पर मिल रहा धांसू डिस्काउंट June 25, 2020 at 03:06AM

नई दिल्लीइलेक्ट्रिक टू-वीलर निर्माता एक नई स्कीम लेकर आई है, जिससे तहत कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर 4 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। इसके अलावा फ्री में कंपनी का 'Glyde e-scoot' और Hero Optima लिथियम-आयन जीतने का भी मौका है। कंपनी ने इस नई रेफरल स्कीम को ‘Be a Bike Buddy’ नाम दिया है। हीरो इलेक्ट्रिक की नई स्कीम के तहत कंपनी के ई-स्कूटर्स पर 2 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही अगर आप किसी मौजूदा हीरो इलेक्ट्रिक कस्टमर का रेफरेंस देंगे, तो 2 हजार रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी। इसका मतलब नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीदारी पर कुल 4 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, इस रेफरल स्कीम के तहत आने वाले हर 50वें ग्राहक को फ्री में 'Glyde e-scoot' मिलेगा, जिसके लिए कंपनी ने कुछ नियम तय किए हैं। दूसरी ओर, नए ग्राहक को रेफरेंस देने वाले हीरो इलेक्ट्रिक के मौजूदा कस्टमर को कंपनी 1 हजार रुपये का डिस्काउंट कूपन देगी। साथ ही ऐसे ग्राहकों को फ्री में हीरो ऑप्टिमा इलेक्ट्रिक स्कूटर जीतने का भी मौका मिलेगा। हीरो इलेक्ट्रिक की यह रेफरल स्कीम 15 जुलाई तक के लिए है। होम डिलिवरी और यूज करके स्कूटर वापस करने की सुविधा कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से हुए लॉकडाउन के दौरान हीरो इलेक्ट्रिक ने अपना ऑनलाइन सेल्स प्लैटफॉर्म पेश किया, जहां कंपनी के लिथियम-आयन बैटरी वाले स्कूटर्स पर 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया था। ऑनलाइन सेल्स के तहत कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की होम डिलिवरी, डोर स्टेप सर्विस और तीन दिन तक यूज करके स्कूटर वापस करने जैसी सुविधाएं देती है।

Maruti Suzuki Vitara Brezza bookings touch 26,000-mark June 25, 2020 at 02:39AM

Electric vehicle startup to unveil truck at former GM Ohio auto plant June 25, 2020 at 02:39AM

Lordstown Motors, which hopes to start delivering the electric pickup to customers by January 2021 and is still working to raise additional capital, will face significant competition from other automakers

सिर्फ 5 हजार रुपये में बुक करें नई होंडा सिटी June 25, 2020 at 02:00AM

नई दिल्लीहोंडा कार्स इंडिया ने नई की बुकिंग शुरू कर दी। इसे ऑनलाइन या कंपनी की डीलरशिप से बुक सकते हैं। कंपनी के ऑनलाइन सेल्स प्लैटफॉर्म 'Honda from Home' से 5 हजार रुपये की जा सकती है। वहीं, कंपनी की डीलरशिप के माध्यम से इस कार को 20 हजार रुपये में बुक कर सकते हैं। नई सिटी जुलाई में लॉन्च होगी। नई होंडा सिटी मौजूदा मॉडल से 109mm ज्यादा लंबी और 53mm ज्यादा चौड़ी है, जबकि इसकी ऊंचाई 6mm कम है। कंपनी का कहना है कि न्यू-जेनरेशन सिटी नए प्लैटफॉर्म पर आधारित है, जो इसे पुराने मॉडल के मुकाबले हल्का और ज्यादा सेफ है। नई सिटी अपने सेगमेंट की पहली कार होगी, जिसमें लेन वॉच असिस्ट सिस्टम के साथ वीइकल स्टैबिलिटी असिस्ट (VSA) और ऐजल हैंडलिंग असिस्ट (AHA) सेफ्टी फीचर मिलेंगे। मिलेंगे शानदार फीचर नई होंडा सिटी में कई शानदार फीचर मिलेंगे। इनमें ऐंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले और वेबलिंक कनेक्टिविटी के साथ 8.0-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, अलेक्सा रिमोट कपैबिलिटी और 32 कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ होंडा कनेक्ट टेलेमैटिक्स सिस्टम, 7.0-इंच MID, इलेक्ट्रिक सनरूफ, हैंड्स-फ्री बूट ओपनिंग, ऑटो-डिमिंग IRVM (इनसाइड रियर व्यू मिरर), ऐम्बिएंट लाइटिंग, की-लेस ऐंड गो और रिमोट इंजन स्टार्ट समेत अन्य फीचर शामिल हैं। सेफ्टी फीचर्स सेफ्टी के लिए नई सिटी में 6-एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, रियर पार्किंग कैमरा और ऑटो हेडलैम्प्स व वाइपर्स जैसे फीचर मिलेंगे। दो इंजन ऑप्शन न्यू-जेनरेशन होंडा सिटी पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में आएगी। इसमें नया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 121 hp की पावर और 145 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे। डीजल इंजन पुराने मॉडल से लिया गया है। 1.5-लीटर का यह डीजल इंजन 100 hp की पावर और 200 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। कितनी होगी कीमत?नई सिटी सिडैन की कीमत 11-16 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। मार्केट में इसकी टक्कर मारुति सियाज, ह्यूंदै की हाल में लॉन्च हुई नई वरना, स्कोडा रैपिड और फोक्सवैगन वेंटो जैसी कारों से होगी।

Peugeot CEO says merger with Fiat Chrysler on track June 25, 2020 at 01:24AM

टाटा की प्रीमियम कार का दमदार अवतार, जानें डीटेल June 25, 2020 at 12:40AM

नई दिल्लीटाटा मोटर्स अपनी प्रीमियम हैचबैक () का ज्यादा पावरफुल मॉडल लाने की तैयारी में है, जो टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आएगा। हाल में अल्ट्रॉज का एक टेस्टिंग मॉडल देखा गया है। यह टेस्टिंग मॉडल कार का टर्बो-पेट्रोल वेरियंट होने की संभावना है। ऐसे में उम्मीद है कि को पावरफुल टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ जल्द बाजार में उतारा जा सकता है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि टाटा अल्ट्रॉज के टर्बो वर्जन में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 99 bhp की पावर और 141 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। इसके अलावा इस इंजन के साथ नए ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिल सकता है। फिलहाल अल्ट्रॉज 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर नेचुरली ऐस्परेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन ऑप्शन में आती है। पेट्रोल इंजन 85bhp की पावर और 113Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, डीजल इंजन 89bhp की पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है। 5 वेरियंट में आती है अल्ट्रॉज मारुति बलेनो और ह्यूंदै आई20 जैसी कारों की टक्कर में बाजार में उतारी गई टाटा अल्ट्रॉज 5 वेरियंट में आती है, जिनमें XE, XM, XT, XZ और XZ (O) शामिल हैं। कंपनी हर वेरियंट के लिए खास कस्टमाइजेशन पैकेज भी ऑफर करती है। इस प्रीमियम हैचबैक की शुरुआती कीमत 5.29 लाख रुपये है। आने वाली हैं टाटा की कई नई कारें के अलावा टाटा भारतीय बाजार में कई और नई कारें लाने वाला है। इनमें 7-सीटर एसयूवी Gravitas, Harrier का पेट्रोल मॉडल, Hexa Safari Edition और माइक्रो एसयूवी HBX शामिल हैं। ये सभी कारें आने वाले महीनों में बाजार में उतार दी जाएंगी। हालांकि, अभी इनकी लॉन्चिंग टाइमलाइन की ऑफिशल घोषणा नहीं हुई है।

2020 Honda City booking commences, launch in mid-July June 24, 2020 at 11:59PM

आ रही होंडा की नई बाइक, जानें खास बातें June 24, 2020 at 10:01PM

नई दिल्ली Grazia BS6 स्कूटर की लॉन्चिंग के बाद होंडा मोटरसाइकल्स ऐंड स्कूटर्स इंडिया (HMSI) अब एक और नया प्रॉडक्ट लाने की तैयारी में है। होंडा ने इस नए मॉडल का टीजर विडियो जारी किया है। हालांकि, कंपनी ने अभी इसका नाम और इसके डीटेल शेयर नहीं किए हैं, लेकिन टीजर में दिख रही बाइक की स्टाइलिंग से साफ है कि यह 2020 BS6 है। टीजर विडियो में होंडा की इस नई मोटरसाइकल के कुछ डिजाइन डीटेल भी सामने आए हैं। की मार्केट में सीधी टक्कर हीरो मोटोकॉर्प की स्प्लेंडर आईस्मार्ट बाइक से होगी, जिसकी कीमत 67,100 रुपये है। अपडेटेड होंडा लिवो की कीमत पुराने मॉडल से 2-4 हजार रुपये ज्यादा रहने की उम्मीद है। बीएस4 लिवो की कीमत 56,664 रुपये थी। टीजर विडियो में बाइक V-शेप हेडलैम्प और मस्क्युलर फ्यूल टैंक के साथ दिख रही है। पीछे की तरफ बाइक में फैमिलियर टेललम्प है। टीजर विडियो से यह भी साफ हुआ है कि अपडेटेड मोटरसाइकल नए हैलोजन हेडलैम्प, सिंगल सीट, इंजन किल स्विच और नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आएगी। नीचे देखें टीजर विडियो: ब्रेकिंग और सस्पेंशन होंडा लिवो बीएस6 के डिजिटल एनालॉग क्लस्टर को भी रिवाइज्ड किया गया है। इसमें मौजूदा यूनिट की तुलना में ज्यादा जानकारियां मिलने की उम्मीद है। अपडेटेड बाइक रियर ड्रम ब्रेक के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक (ऑप्शनल) से लैस होगी। सस्पेंशन सेटअप बीएस4 मॉडल से लिया जा सकता है, जिसमें फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन स्प्रिंग शॉक अब्जॉर्बर्स हैं। पावर अपडेटेड होंडा लिवो में मौजूदा मॉडल वाला 109cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो बीएस6 कम्प्लायंट होगा। अपडेटेड इंजन के पावर और टॉर्क फिगर का अभी खुलासा नहीं हुआ है। उम्मीद है कि यह बीएस4 वर्जन के बराबर रहेगा। बीएस4 में यह इंजन 8bhp की पावर और 9Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

Nissan Ariya EV teased ahead of July launch June 24, 2020 at 08:28PM

Nissan Ariya was first showcased at Tokyo Motor Show in 2019

2021 Lexus LC Coupe to deliver sharper and refined performance June 24, 2020 at 08:50PM