Thursday, December 23, 2021

नए साल में Volkswagen भी ग्राहकों को देगी झटका, 3 पॉपुलर कारों के दाम बढ़ाने का लिया फैसला December 23, 2021 at 01:43AM

नई दिल्ली।Volkswagen Polo Vento Taigun Price Hike In India: लोगों को ऐसे ही नई कार खरीदने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है और उसपर से नए साल में कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी कारों के दाम में बढ़ोतरी का फैसला किया है। अन्य कंपनियों की तरह ही अब फॉक्सवैगन ने भी अपनी 3 पॉपुलर कारों की कीमत में एक जनवरी 2022 से बढ़ोतरी का फैसला किया है। फॉक्सवैन की ये कारें प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की फॉक्सवैगन पोलो, सिडैन सेगमेंट की फॉक्सवैगन वेंटो और एसयूवी सेगमेंट की फॉक्सवैगन टाइगुन है। ये भी पढ़ें- कीमत में 2-3 पर्सेंट की बढ़ोतरीनए साल में फॉक्सवैगन इंडिया ने पोलो, वेंटो और टाइगुन की कीमत में 2-5 पर्सेंट तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है। आने वाले समय में डिटेल में जानकारी मिल जाएगी कि किन कारों की कीमत कितनी बढ़ाई गई है। फॉक्सवैगन पिछले कुछ समय से भारतीय बाजार में काफी अग्रेसिव है और उसने एसयूवी सेगमेंट में नए-नए प्रोडक्ट पेश किए हैं। जहां प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में फॉक्सवैगन पोलो की अच्छी बिक्री होती है, वहीं मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में फॉक्सवैगन टाइगुन भी मार्केट पकड़ रही है। सिडैन सेगमेंट में फॉक्सवैगन वेंटो की अच्छी खासी बिक्री होती है। कंपनी ने हालिया लॉन्च प्रीमियम एसयूवी फॉक्सवैगन टिगुआन की कीमत नहीं बढ़ाई है। ये भी पढ़ें- इनपुट कॉस्ट बढ़ने की वजह से....आपको बता दें कि ऑटोमोबाइल कंपनियों ने इनपुट कॉस्ट बढ़ने का हवाला देते हुए अपनी कारों की कीमत में बढ़ोतरी का फैसला किया है। बीते कुछ महीनों से सेमीकंडक्टर शॉर्टेज की वजह से ऐसे ही कारों का प्रोडक्शन घटा है और इसकी वजह से सेल भी डाउन हुई है। अब कीमत बढ़ने की वजह से लोगों को और परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। फिलहाल आपको बता दें कि भारत में फॉक्सवैगन टाइगुन की कीमत 10.54 लाख रुपये से लेकर 17.54 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। वहीं, फॉक्सवैगन पोलो की कीमत 6.32 लाख रुपये से लेकर 9.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। फॉक्सवैगन वेंटो की कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 14.50 लाख रुपये तक है। ये भी पढ़ें-

नए अवतार में आ रही है मारुति सुजुकी की दो जबरदस्त 6-7 सीटर कारें, देखें स्पाई इमेज December 23, 2021 at 12:35AM

नई दिल्ली।Maruti XL6 Facelift And Ertiga Facelift Launch: पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी अगले साल भारत में अलग-अलग सेगमेंट की अपनी कई बेस्ट सेलिंग कारों के या तो नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च करने वाली है या फेसलिफ्ट वर्जन। इनमें हैचबैक सेगमेंट में नई मारुति ऑल्टो और नई बलेनो आ रही है, वहीं एमपीवी सेगमेंट में मारुति अर्टिगा फेसलिफ्ट और मारुति एक्सएल6 फेसलिफ्ट आ रही है। हाल ही में मारुति अर्टिगा और मारुति एक्सएल6 के फेसलिफ्ट मॉडल की टेस्टिंग के दौरान स्पाई इमेज दिखी है, जिसमें इन 6-7 सीटर कारों की कुछ-कुछ डिटेल भी सामने आ गई है। ये भी पढ़ें- क्या कुछ नया होगा मारुति अर्टिगा फेसफिल्ट में?स्पाई इमेज की मानें तो मारुति की बेस्ट सेलिंग एमपीवी मारुति अर्टिगा के फेसलिफ्ट अवतार में मौजूदा मॉडल के मुकाबले कुछ-कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें नई ग्रिल देखने को मिलेगी। इसके एक्सटीरियर के साथ ही इंटीरियर में भी कुछ ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे, लेकिन इसमें काफी सारे नए फीचर्स जरूर देखने को मिलेंगे। इसमें नए इंटीरियर कलर के साथ ही नई अपहॉल्स्ट्री होगी। बाद बाकी इंजन और पावर की बात करें तो इसमें मौजूदा मॉडल की तरह ही 1.5 लीटर का K15B पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो कि माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस होगा। मारुति अर्टिगा फेसलिफ्ट को 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिखेंगे। ये भी पढ़ें- मारुति एक्सएल6 में क्या कुछ नया?मारुति अर्टिगा की तरह ही अगले साल मारुति सुजुकी नेक्सा अपनी पॉपुलर 6 सीटर एमपीवी मारुति एक्सएल6 का भी फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर सकती है, जिसमें बहुत कुछ नया देखने को मिल सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्सएल6 का 7 सीटर वेरिएंट भी लॉन्च हो सकता है। हाल ही में मारुति एक्सएल6 फेसलिफ्ट की स्पाई इमेज में पता चला है कि इसमें नई ग्रिल और अलॉय व्हील्ज के साथ ही नई अपहॉल्स्ट्री, लेदर सीट, रियर पार्किंग कैमरा, ऑटोमैटिक हेडलैंप, नया टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम समेत कई खास खूबियां देखने को मिलेंगी। अपकमिंग मारुति एक्सएल6 फेसलिफ्ट को मौजूदा मॉडल की तरह ही 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो कि माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस होगा। ये भी पढ़ें-

मात्र 18.4 रुपये में 'बनारस से प्रयागराज' पहुंचाएगी ये धांसू बाइक, बचत ऐसी कि लॉटरी लग जाए December 22, 2021 at 11:29PM

नई दिल्ली। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच देश में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के तरफ ग्राहकों का रिझान तेजी से बढ़ा है। ऐसे में आज हम आपको देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल () के बारे में बताने जा रहे हैं। हम बात कर रहे हैं () की, जो न सिर्फ भारत की सबसे सस्ती () बल्कि, यह देश की पहली है। इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें प्रति किलोमीटर पर बहुत कम खर्च आता है। इस बाइक पर होने वाली बचत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आप इससे वाराणसी से प्रयागराज केवल 11 रुपये में तय कर सकते हैं। जी हां, सही पढ़ा आपने। बाइक को फुल चार्ज होने में कितने रुपये लगेंगे? इसमें पावर के लिए 3.24KWh की बैटरी दी गई है। ऐसे में अगर 7 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से देखा जाए तो इस इलेक्ट्रिक बाइक को फुल चार्ज होने में 22.68 रुपये लगेंगे। यहां ध्यान देना जरूरी है कि अलग-अलग राज्यों में इलेक्ट्रिक यूनिट की कीमतें अलग-अलग हैं। ऐसे में यहां हमनें औसत 7 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से प्रति किलोमीटर का कॉस्ट (per kilometer cost) निकाला है। फुल चार्ज पर बाइक कितने किलोमीटर चलेगी? फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक बाइक 150 किलोमीटर तक का रेंज देती है। यानी अगर आप इसे फुल चार्ज करते हैं, तो यह बिना रुके 150 किलोमीटर तक चल सकती है। यानी 23 रुपये में आप इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से 150 किलोमीटर तक चल सकते हैं। इसे और भी आसान भाषा में समझें तो आप इस बाइक से 1 रुपये में 6.5 किलोमीटर तक चल सकते हैं। बनारस से प्रयागराज तक के सफर में कितना आएगा खर्च वाराणसी से प्रयागराज की दूरी 120 किलोमीटर है। ऐसे में इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर 120 किलोमीटर का खर्च 18.4 रुपये आएगा। यानी आपको Revolt RV 400 (रेवोल्ट आरवी 400) पर पेट्रोल की कीमतों की चिंता करने की जरूरत नहीं है। फुल चार्ज होने में कितना समय लगता है? कंपनी के दावे के मुताबिक Revolt RV 400 को फुल चार्ज करने में 4.5 घंटे का समय लगता है। राइडिंग मोड्स इसमें शानदार राइडिंग अनुभव के लिए ECO, Normal और Sport जैसे तीन मोड्स दिए गए हैं। डायमेंशन इसका व्हीलबेस 1350 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 215 मिलीमीटर है। इसका वजन 108 किलोग्राम है। कीमत Revolt RV 400 (रेवोल्ट आरवी 400) की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 90,799 रुपये है।

खुशखबरी! आपके पैसे बचाने आ रही हैं टाटा मोटर्स की 3 शानदार CNG कारें, टेस्टिंग शुरू, देखें फोटो December 22, 2021 at 11:21PM

नई दिल्ली।Tata Tiago Tigor And Punch CNG India Launch: भारत में अगले साल कई ऑटोमोबाइल कंपनियां लोगों के पैसे बचाने के लिए सीएनजी कारें लॉन्च करने वाली है। जी हां, दरअसल पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने के कारण लोग सीएनजी और इलेक्ट्रिर कारों पर फोकस कर रहे हैं और चूंकि इलेक्ट्रिक कारें अपेक्षाकृत महंगी होती हैं, ऐसे में सीएनजी कार ग्राहकों के लिए अच्छा विकल्प है। इसी कोशिश में टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी पॉपुलर हैचबैक टाटा टिएगो, सिडैन टाटा टिगोर और माइक्रो एसयूवी टाटा पंच का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। ये भी पढ़ें- स्पाई इमेज आई सामनेबीते दिनों खबर आई थी कि टाटा मोटर्स नए साल में अपनी पॉपुलर कारों के सीएनजी वेरिएंट भी पेश करने वाली है और अब हाल ही में टाटा टिएगो सीएनजी, टाटा टिगोर सीएनजी और टाटा पंच सीएनजी की टेस्टिंग शुरू हुई और इसकी झलक भी दिख गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टाटा की फैक्ट्री फिटेड इन सीएनजी कारों की अनऑफिशल बुकिंग भी कुछ-कुछ जगह डीलरशिप स्तर पर शुरू हो गई है, हालांकि इस खबर पर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि अगले साल की शुरुआत में ही इसे भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- मिलेगी अच्छी माइलेजफिलहाल आपको टाटा की अपकमिंग सीएनजी कारों के इंजन ऑप्शन की बात बताएं तो टाटा टिगोर और टाटा टिएगो में 1.2 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल यूनिट देखने को मिलेगा, जो कि 85 बीएचपी की पावर और 113 एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। इन कारों के फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट 70 एचपी की पावर और 90 एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकेंगे। ये कारें 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएंगी। माना जा रहा है कि टाटा की अपकमिंग सीएनजी कारों की माइलेज 30 km/kg तक की हो सकती है। ये भी पढ़ें- आ सकती है नेक्सॉन सीएनजी भीमाना जा रहा है कि टाटा मोटर्स आने वाले समय में अपनी प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज के साथ ही कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सॉन का सीएनजी वेरिएंट भी पेश कर सकती है। फिलहाल इंडियन मार्केट में मारुति सुजुकी और ह्यूंदै मोटर्स की अलग-अलग सेगमेंट की सीएनजी कारों की खूब बिक्री होती है और जब टाटा की सीएनजी कारें मार्केट में आ जाएंगी तो ग्राहकों को और भी कई विकल्प मिल जाएंगे, जो कि बेहतर भी हो सकते हैं। ये भी पढ़ें-

जल्द लॉन्च होंगी ये 10 नई SUV, लिस्ट में नई मारुति ब्रेजा और 2022 स्कॉर्पियो भी, देखें पूरी डिटेल December 22, 2021 at 09:49PM

नई दिल्ली।New SUV Launch In 2022 Under 20 Lakh Rupees: भारत में अगले साल और साल 2024 के शुरुआती महीनों में नई-नई एसयूवी की बाढ़ आने वाली है और इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी, महिंद्रा, एमजी, किआ, जीप, होंडा समेत कई और कंपनियां अपनी नई एसयूवी ला रही हैं। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, साल 2022-23 में कम से कम 10 नई एसयूवी लॉन्च होगी, जिसकी कीमत 20 लाख रुपये से कम होगी और ये लुक और फीचर्स के मामले में शानदार होंगी। अपकमिंग एसयूवी की लिस्ट में नई मारुति सुजुकी ब्रेजा के साथ ही मारुति जिम्नी और नई महिंद्रा स्कॉर्पियो समेत अन्य धांसू एसयूवी है, जिनका लोगों को बेसब्री से इंतजार है। ये भी पढ़ें- अगले साल नई ब्रेजा और जिम्नी आ रही है...अगले साल लॉन्च होने वाली एसयूवी की लिस्ट में सबसे पहला नाम नई मारुति ब्रेजा का है, जिसे अप्रैल से जून के दरमियां भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसी के साथ मारुति जिम्नी भी अगले साल की आखिर तक लॉन्च हो सकती है। मारुति और टोयोटा की पार्टनरशिप में एक और एसयूवी साल 2023 तक लॉन्च हो सकती है, जिसका मुकाबला ह्यूंदै क्रेटा और किआ सेल्टॉस जैसी बेस्ट सेलिंग एसयूवी से होगा। जल्द ही इंडियन मार्केट में मारुति की कॉम्पैक्ट कुपे भी लॉन्च होने वाली है, जिसकी झलक ऑटो एक्सपो 2020 में दिखी थी। ये भी पढ़ें- आ रही है किआ कारेन्सभारत में अगले साल किआ मोटर्स की नई 6-7 सीटर कार किआ कारेन्स भी लॉन्च होने वाली है, जिसका मुकाबला मारुति अर्टिगा, मारुति एक्सएल6 और ह्यूंदै अल्कजार के साथ ही टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जैसी बड़ी एसयूवी और एमपीवी से होगा। अगले साल जीप और होंडा जैसी कंपनी भी कॉम्पैक्ट और मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में अपने नए प्रोडक्ट पेश करने की तैयारी में है, जिसके बाद इस सेगमेंट में हंगामा होना तय है। जीप 10 लाख से कम की तो होंडा 15 लाख रुपये से कम की एसयूवी लॉन्च कर सकती है। ये भी पढ़ें- महिंद्रा और एमजी की अपकमिंग कारेंअगले साल देसी ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्राहकों को सरप्राइज करने वाली है और मार्केट में नई महिंद्रा स्कॉर्पियो के साथ ही महिंद्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक और महिंद्रा केयूवी100 इलेक्ट्रिक लॉन्च करने वाली है। लोगों को महिंद्रा की सस्ती इलेक्ट्रि एसयूवी के साथ ही नई स्कॉर्पियो का भी बेहद इंतजार है। अगले साल एमजी मोटर्स एक और इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर एसयूवी लॉन्च करने वाली है, जिसके बाद कंपनी की दो इलेक्ट्रिक कार भारत में अपना जलवा बिखेरती दिखेगी। आने वाले समय में इन अपकमिंग एसयूवी की डिटेल्स सामने आ जाएंगी, जिसके बाद हम डिटेल जानकारी लेकर आपसे रूबरू होंगे। ये भी पढ़ें-