Wednesday, September 15, 2021

टाटा मोटर्स की सबसे ‘सस्ती’ SUV Tata Punch की अनऑफिशल बुकिंग शुरू, लॉन्च से पहले देखें खूबियां September 15, 2021 at 06:47PM

नई दिल्ली।Micro SUV Tata Punch Launch Date Features Booking: टाटा मोटर्स अगले कुछ दिनो में भारत में अपनी नई कार Tata Punch लॉन्च करने वाली है। माइक्रो-एसयूवी सेगमेंट की टाटा पंच टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती एसयूवी मानी जा रही है, जिसकी कीमत का खुलासा आने वाले समय में किया जाएगा। बीते दिनों हमने आपको टाटा पंच के लुक और फीचर्स के बारे में एक-एक करके कई सारी बातें बताई थीं और अब खबर आ रही है कि देश में कई डीलरशिप पर इसकी अनाधिकारिक बुकिंग शुरू हो गई है। लोग 21 हजार रुपये देकर टाटा पंच की बुकिंग भी कराने लगे हैं। हालांकि, टाटा मोटर्स ने इसकी आधिकारिक बुकिंग शुरू नहीं की है, लेकिन हैदराबाद समेत अन्य कई शहरों में डीलरशिप लेवल पर इसकी अनऑफिशल बुकिंग शुरू कर दी गई है। ये भी पढ़ें- इन कंपनियों की माइक्रो एसयूवी से मुकाबला Micro SUV Tata Punch की भारत में Maruti Ignis और Mahindra KUV100 समेत अन्य कंपनियों की माइक्रो एसयूवी से टक्कर होगी। टाटा पंच को कई आकर्षक कलर ऑप्शंस के साथ ही डुअल टोन में भी पेश किया जाएगा। हाल ही में इसे ऑरेंज कलर ऑप्शन में देखा गया था। यह टाटा मोटर्स के नए ALFA-ARC (Agile Light Flexible Advanced Architecture) प्लैटफॉर्म पर बेस्ड पहली कार होगी, जिसमें Impact 2.0 डिजाइन लैंग्वेज देखने को मिलेगा। साथ ही कई सारे सेगमेंट फर्स्ट और लेटेस्ट फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- लुक और डिजाइनटाटा पंच को सब-4 मीटर एसयूवी कैटिगरी में पेश किया जाएगा और इसमें सी-पिलर इंटिग्रेटेड डोर हैंडल, स्क्वॉयर व्हील आर्चेज, बड़ा फ्रंट बंपर, प्लास्टिक बॉडी क्लैडिंग, स्प्लिट हेडलैंप के साथ ही LED DRL और LED टेललैंप देखने को मिलेंगे। टाटा पंच में 16 इंच की अलॉय व्हील दिखेगी। टाटा पंच कंपनी की बेस्ट सेलिंग मिड साइज एसयूवी टाटा नेक्सॉन से बीचे वाले सेगमेंट में बिकेगी, जिसकी कीमत कम होगी। ये भी पढ़ें- इंजन पावर और फीचर्सTata Punch के इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें Tiago, Tigor और Altroz की तरह 1.2 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो 86 hp की पावर और 115 Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। टाटा पंच को 5 स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। टाटा पंच के फीचर्स की बात करें तो इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ही 7 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पुश स्टार्ट बटन, डुअल एयर बैग्स, क्रूज कंट्रोल, रियर आर्मरेस्ट में कप होल्डर, ईबीडी, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें ऑल टेरेन राइडिंग मोड्स भी होंगे, जो महंगे एसयूवी में देखने को मिलते हैं। ये भी पढ़ें-

MG Motors India के CCO गौरव गुप्ता ने बताया क्यों खास है नई एसयूवी MG Astor September 15, 2021 at 05:06PM

नई दिल्ली।MG Motors india CCO Gaurav Gupta On MG Astor SUV: भारत में Hector, Hector Plus और Gloster जैसी एसयूवी से जलवा बिखेरने वाली ब्रिटिश कंपनी MG Motors ने अपनी चौथी SUV MG Astor से पर्दा उठा दिया है। मिड साइज एसयूवी सेगमेंट की एमजी ऐस्टर Personal AI Assistant और सेगमेंट फर्स्ट Autonomous Level 2 Technology से लैस है। एमजी मोटर्स इंडिया के CCO गौरव गुप्ता ने नवभारत टाइम्स से खास बातचीत में बताया है कि भारतीय लोगों की पसंद और लेटेस्ट टेक्नॉलजी से लैस यह एसयूवी कैसे लोगों के लिए खास है और इसमें कौन-कौन से फीचर्स ऐसे हैं, जो मौजूदा समय में बेहद जरूरी है। आपके सामने पेश हैं बातचीत के खास अंश: ये भी पढ़ें- सवाल- अपनी अपकमिंग एसयूवी एमजी ऐस्टर के बारे में वैसी बातें बताएं, जिन्हें जानकर लोगों को लगेगा कि वाकई यह कार टेक्नॉलजी के मामले में खास है? गौरव गुप्ता- एमजी ऐस्टर हमारी चौथी गाड़ी है। एमजी की बुनियाद जो रही है, वह टेक्नॉलजी और इनोवेशन है। जैसे हम हेक्टर में इंटरनेट टेक्नॉलजी लेकर आए थे। उसी तरह से जब हम पहली इलेक्ट्रिक कार जेड एस ईवी लेकर आए थे, उस समय वह पहली इंटरनेट इलेक्ट्रिक कार थी। इसके बाद हम एमजी ग्लॉस्टर लेकर आए, जिसमें पहली बार ऑटोनोमस लेवल 1 फीचर्स थे। इसी जर्नी को आगे बढ़ाते हुए अब हम एमजी ऐस्टर में कार के अंदर आर्टिफिशल इंटेलिजेंस फीचर लेकर आए हैं, क्योंकि टेक्नॉलजी में प्रोगेस करना बेहद जरूरी है। ऐस्टर में पर्सनल एआई फीचर दिया गया है, जिसमें आपको कार के अंदर डैशबोर्ड पर एक छोटा सा रॉबोट दिखेगा, जो आपको हंसाएगा, गाने सुनाएगा और एक तरह से आपका मनोरंजन करेगा। ये भी पढ़ें- एमजी ऐस्टर मिड साइज सेगमेंट की पहली ऐसी कार है, जिसमें अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) यानी ऑटोनोमस लेवल 2 में ड्राइवर और ऑक्यूपेंट को काफी मदद मिलती है और सेफ्टी के साथ ही कंफर्ट का भी खास खयाल रखती है। इसमें लेन असिस्ट, स्पीड असिस्ट और रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट जैसे फीचर्स लोगों को चलान से बचाने के साथ ही हादसे की संभावनाएं भी टालेंगी और कार की सेफ्टी का भी खयाल रखेगी। सवाल- क्या भीड़भाड़ वाले शहरों में इस टेक्नॉलजी का इस्तेमाल कर पाएंगे लोग या इसके प्रति लोगों का झुकाव हो पाएगा? गौरव गुप्ता- मुझसे अक्सर यह सवाल पूछा जाता है कि क्या भारत में इतनी लेटेस्ट टेक्नॉलजी के प्रति लोगों को आकर्षित कर पाएंगे, क्योंकि यहां इन्फ्रास्ट्रक्चर भी ज्यादा नहीं है। हमारा कहना है कि हम लेटेस्ट टेक्नॉलजी और इनोवेशन में विश्वास करते हैं और हम लोगों की सुविधा के लिए उनके सामने बेहतर विकल्प रखना चाहते हैं, जिसका फायदा ये होगा कि लोग जागरुक होंगे, उनका एक्सपीरियंस बढ़ेगा और समय के साथ डिमांड भी बढ़ जाएगी। इसका एक और फायदा होगा कि अन्य कंपनियां भी धीरे-धीरे ऑटोनोमस लेवल 2 फीचर्स वाली कारें लॉन्च करेगी और इसकी वजह से सेफ्टी बढ़ेगी, इन्फ्रास्ट्रक्टर डिवेलप होगा और पूरा इकोसिस्टम बदलेगा। इसमें ड्राइवर की सहायता और सेफ्टी के साथ ही कस्टमर के अडवांटेज और सपोर्ट के लिए है। एमजी ऐस्टर की खास बात ये है कि इसमें पर्सनल आर्टिफिशल असिस्टेंस, ऑटोनोमस एल2 के साथ ही लेटेस्ट सॉफ्टवेयर देखने को मिल रहे हैं। ये भी पढ़ें- एमजी ऐस्टर में पार्किंग के लिए Park+ App है और आने वाले समय में हम ऐस्टर के लिए डिजिटल पासपोर्ट बनाएंगे, जिसको कार मालिक अपने भरोसे पर शेयर कर सकेंगे और इससे आपकी इंश्योरेंस प्रीमियम कस्टमाइजेशन समेत अन्य फीचर्स का लाभ उठा पाएंगे। इसमें ब्लूटूथ इनेबल्ड डिजिटल चाभी है, जिसका फायदा ये होगा कि अगर आप की कहीं खो देते हैं या भूल जाते हैं तो आप अपने स्मार्टफोन से ही इसे अनलॉक कर स्टार्ट कर सकेंगे और चला भी सकेंगे। सवाल- ह्यूंदै क्रेटा, किआ सेल्टॉस और महिंद्रा एक्सयूवी700 जैसी बेस्ट सेलिंग एसयूवी से कैसे मुकाबला कर सकेंगे? गौरव गुप्ता- हमारा मानना है कि हर एसयूवी की अपनी-अपनी खासियत होती है और हम ऐस्टर को ऐसे-ऐसे फीचर्स के साथ पेश कर रहे हैं कि लोग निश्चित रूप से इसकी तरफ आकर्षित होंगे। एमजी ऐस्टर शानदार लुक के साथ ही अडवांस फीचर्स से लैस है और यही इसके पॉपुलर और डिमांडिंग होने की वजह है। टेक्नॉलजी के मामले में यह शानदार पैकेज है। एआई की वजह से यह लोगों को काफी पसंद आने वाली है। ये भी पढ़ें- सवाल- Jio के साथ पार्टनरशिप की खास वजह और इसका क्या फायदा? गौरव गुप्ता- जियो भारत का सबसे बड़ा टेलिकॉम नेटवर्क है और हमारी जियो के साथ साझेदारी का ये फायदा है कि एमजी ऐस्टर में लोगों को जियो सावन की सुविधा मिलेगी। जियो सावन में लोगों को अलग-अलग भाषा में म्यूजिक और पॉडकास्ट की सुविधा मिल जाती है। इसके साथ ही कार में कनेक्टिविटी की भी लोगों को लाभ मिलता है। इस दिशा में जियो भी काफी प्रयासरत है। पहली बार जियो ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में आई है और उन्होंने एमजी को चुना है। ये भी पढ़ें-

Tata की नई इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च, सिंगल चार्ज पर 213 किलोमीटर तक का देगी सफर September 15, 2021 at 04:09AM

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में Xpres-T के तहत अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान को लॉन्च ( Launched) कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने इस साल जुलाई महीने में Xpres ब्रांड को पेश किया था, जिसके बाद अब कंपनी ने आधिकारिक रूप से इसके इलेक्ट्रिक व्हीकल को लॉन्च किया है। जानकारी के लिए बता दें कि Xpres-T शुरुआती तौर पर Tata Tigor EV का रीब्रांडेड मॉडल है। FAME सब्सिडी के तहत भारतीय बाजार में इसकी ( Price) शुरुआती कीमत 9.54 लाख रुपये है, जो 10.64 लाख रुपये तक जाती है। भारत की दिग्गज कार निर्माता इस को टेक्सी सेगमेंट के तौर पर बिक्री करेगी। इसमें इंटरनल कम्बशन इंजन (ICE) वाहन और इलेक्ट्रिक वाहन दोनों शामिल हैं। यह इलेक्ट्रिक सबकॉम्पैक्ट सेडान 213 किलोमीटर और 165 किलोमीटर (ARAI सर्टिफाइड) जैसे दो रेंज में आती है। इसका 21.5 kWh बैटरी पैक 213 किलोमीटर का रेंज देता है। वहीं, इसका 16.5 kWh बैटरी पैक 165 किलोमीटर का रेंज देता है। चार्जिंग की बात करें तो, कंपनी के मुताबिक 16.5 kWh बैटरी पैक को 0- 80 फीसदी चार्ज होने में 90 मिनट का समय लगता है। वहीं, 21.5 kWh बैटरी पैक को 0 से 80 फीसदी चार्ज करने में 110 मिनट का समय लगता है। इस इलेक्ट्रिक कार को नॉर्मल चार्जर या किसी भी 15A प्लग प्वाइंट की मदद से चार्ज किया जा सकता है।

अगले हफ्ते लॉन्च होगी Yamaha R15M Bike, शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स का कॉम्बो September 15, 2021 at 02:30AM

नई दिल्ली।Yamaha R15M Bike Launch Date Price Features: पॉपुलर टू-व्हीलर कंपनी Yamaha Motors अगले हफ्ते भारत में अपनी धांसू बाइक Yamaha R15M लॉन्च करने वाली है। बेहतर लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस यह कार 21 सितंबर को लॉन्च होने वाली है। हाल ही में Yamaha R15M को डीलरशिप में पहुंचते देखा गया है। यामाहा की फ्लैगशिप Yamaha R1M से स्टाइल और फीचर्स के मामले में अपकमिंग बाइक यामाहा आर15एम बेहतर होने की संभावना है। यामाहा अपनी किफायती और बजट स्पोर्ट्स बाइक से भारत में तहलका मचा रही है, ऐसे में माना जा रहा है कि अपकमिंग Yamaha R15M कंपनी के पोर्टफोलियो को और मजबूत करेगी और युवाओं को बेहतर ऑप्शंस मिलेंगे। ये भी पढ़ें- कॉस्मेटिक बदलाव के साथभारत में Yamaha R Series का जो मौजूदा मॉडल Yamaha R15 है, उसकी अपेक्षा Yamaha R15M का लुक काफी अग्रेसिव होगा। इसमें सिंगल एलईडी हेडलाइट के साथ ही LED DRL देखने को मिलेंगे। पिछले हिस्से की बात करें तो इसमें एलईडी टेललैंप देखने को मिलेगा। इसमें मेटालिक हिट शिल्ड के साथ एग्जॉस्ट दिखेगा। इसी के साथ ज्यादा बड़ी विंडस्क्रीन भी इस बाइक की शान बढ़ाएगी। यामाहा आर15एम को Thunder Grey, Dark Knight और Racing Blue के साथ ही Metallic Red जैसे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। ये भी पढ़ें- देखें फीचर्स और संभावित कीमतYamaha R15M में कई तरह के फंक्शनल बदलाव देखने को मिलेंगे। इस बाइक में USD Forks, फ्रंट में 282mm और रियर में 220 mm का डिस्क ब्रेक, Dual-channel ABS समेत कई और खास बातें दिखेंगी। Yamaha R15M में 155cc का इंजन लगा होगा, जो 18.35 ps की पावर और 14.1 Nm तक का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। यामाहा की इस बाइक को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। यामाहा की इस बाइक की टॉप स्पीड भी काफी अच्छी होगी। भारत में यामाहा आर15एम को 1.5 लाख रुपये से लेकर 1.75 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-

यामाहा के स्कूटरों पर मिल रहा 2999 रुपये का निश्चित उपहार, 20000 रुपये तक की बचत करने का मौका September 15, 2021 at 01:34AM

नई दिल्ली। यामाहा मोटर इंडिया (Yamaha Motor India) ने आने वाले त्योहारों को देखते हुए सितंबर महीने का स्पेशल ऑफर्स () का ऐलान किया है। कंपनी की तरफ से (), Ray ZR 125 FI Hybrid, Ray ZR Street Rally 125 FI और Fascino 125 Fi के नॉन-हाइब्रिड वर्जन पर ऑफर्स दिए जा रहे हैं। हालांकि, ये ऑफर्स 30 सितंबर, 2021 तक वैध रहेंगे। ऐसे में इस सितंबर महीने यामाहा का स्कूटर खरीदने पर ग्राहकों को 2,999 रुपये का निश्चित उपहार मिलेगा। इसके अलावा इनाम जीतने और 20,000 रुपये या इससे ज्यादा के अतिरिक्त फायदा पाने का भी मौका मिलेगा। पूरे भारत में यामाहा के स्कूटरों पर मिलने वाले ऑफर, इंश्योरेंस ऑफर Ray ZR 125 FI, Ray ZR Street Rally 125 FI और Fascino 125 Fi (नॉन-हाइब्रिड वर्जन) पर पूरे भारत में 3,876 रुपये का इंश्योरेंस ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी की तरफ से इस पर 999 रुपये की कम डाउन पेमेंट की सुविधा दी जा रही है। निश्चित उपहार तमिलनाडु के अलावा पूरे भारत में सभी यामाहा स्कूटर मॉडल पर 2,999 रुपये का निश्चित उपहार मिल रहा है। इसके अलावा स्क्रैच करो और जीतो ऑफर के तहत ग्राहकों के पास 35,000 रुपये का शानदार उपहार या 1 लाख रुपये का बंपर इनाम और 20,000 रुपये का अतिरिक्त लाभ जीतने का मौका रहेगा। केवल तमिलनाडु के लिए ऑफर केवल तमिलनाडु में सभी यामाहा स्कूटर मॉडल पर 2,999 रुपये का निश्चित उपहार मिल रहा है। इसके अलावा ग्राहकों को 20,000 रुपये का अतिरिक्त फायदा भी मिल सकता है। भारतीय बाजार में यामाहा की लाइनअप यामाहा के मौजूदा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में,
  • Yamaha YZF-R15 version 3.0 (155cc)
  • Yamaha MT-15 (155cc)
  • Yamaha FZ 25 (249cc)
  • Yamaha FZS 25 (249cc)
  • Yamaha FZ-S FI (149cc)
  • Yamaha FZ FI (149cc)
  • Yamaha FZ-X (149cc)
  • Yamaha Fascino 125 FI Hybrid (125cc)
  • Yamaha Fascino 125 Fi (125cc)
  • Yamaha Ray ZR 125 FI (125cc)
  • Yamaha Street Rally 125 FI (125cc)

MG Astor SUV से उठा पर्दा, पर्सनल AI असिस्टेंट समेत कई खास फीचर्स, लुक भी जबरदस्त September 15, 2021 at 01:27AM

नई दिल्ली।MG Astor SUV Unveiled Look Features India: भारत में एसयूवी सेगमेंट की कारों से जलवा बिखेरने वाली ब्रिटिश ऑटोमोबाइल कंपनी MG Motors ने आखिरकार अपनी चौथी कार MG Astor से पर्दा उठा दिया है। भारत में पहली बार Personal AI Assistant और सेगमेंट फर्स्ट Autonomous Level 2 Technology से लैस इस कार की Hyundai Creta, Kia Seltos समेत अन्य बेस्ट सेलिंग कारों से मुकाबला होगा। चलिए, आपको बताते हैं कि एमजी ऐस्टर की अनविलिंग में इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर फीचर्स के साथ ही लुक और डिजाइन डिटेल्स देखते हैं। एमजी ऐस्टर 19 सितंबर से एमजी शोरूम में शोकेस होगी और इसके तुरंत बाद इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी। ये भी पढ़ें- शानदार लुकमिड साइज एसयूवी MG Astor कंपनी के सफल ग्लोबल प्लेटफॉर्म जेडएस पर आधारित है। जेडएस की अब तक 5 लाख यूनिट की दुनियाभर में बिक्री हो चुकी है। एमजी ऐस्टर के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलैंप्स में ऐस्टर के नौ क्रिस्टल डायमंड एलिमेंट्स पूरी डिटेल्स के साथ एक अलग ही हॉक-आई एक्सप्रेशन बनाते हैं। ऐस्टर देखने में काफी स्टाइलिश लगती है और इसका फ्रंट लुक तो इतना शानदार है कि आपकी नजरें ठहर सी जाती हैं। क्लासिक लेपर्ड जंप शोल्डर लाइन के साथ एसयूवी काफी एलिगेंट लगती है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें 5-स्पोक अलॉय व्हील हैं। इसके अलावा ORVM पर इंडिकेटर लगे हैं। ये भी पढ़ें- इंजन और पावर देख लेंMG Astor को दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जिसमें 1.3 लीटर 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 138bhp तक की पावर और 220Nm तक का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। वहीं इसका 1.5 लीटर 4 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 110bhp तक की पावर और 144Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसे 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही 6 स्पीड ऑटोमैटिक और 8 स्पीड सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। एमजी मोटर्स ने अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को 5 ट्रिम में पेश किया है, जो कि Style, Super, Smart, Sharp और Savvy हैं। ये भी पढ़ें- सेफ्टी और ड्राइविंग असिस्टेंस फीचर्स जबरदस्तएमजी मोटर्स ने MG Astor में अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के लिए बॉश के साथ पार्टनरशिप की है। पर्सनल असिस्टेंस एआई टेक्नॉलजी में 6 रडार और 5 कैमरे एसयूवी को 14 अडवांस ऑटोनोमस लेवल 2 फीचर्स मुहैया कराते हैं। इसके साथ ही ईएसपी, टीसीएस और एचडीसी जैसे 27 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर के साथ कार सेफ ड्राइविंग एक्सपीरियंस कराती है। एमजी ऐस्टर में 6 एयरबैग, 6-वे पावर अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, हीटेड ओआरवीएम, रेन-सेंसिंग वाइपर, पीएम 2.5 फिल्टर, पैनोरमिक स्काई रूफ, रियर एसी वेंट और फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट के साथ ही सिनेमाई एक्सपीरियंस के लिए 10.1-इंच का एचडी इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 7-इंच का फुली डिजिटल क्लस्टर जैसे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- 80 से ज्यादा इंटरनेट फीचर्सMG Astor एमजी आई-स्मार्ट तकनीक पर आधारित 80 से ज्यादा इंटरनेट फीचर्स दिए गए हैं। इससे बढ़कर सीएएपी (कार-एज-ए-प्लेटफॉर्म) पर एमजी एस्टर सब्सक्रिप्शन और सर्विसेस पेश करता है, जिसमें मैप माई इंडिया के साथ मैपिंग एंड नेविगेशन, जियो कनेक्टिविटी, कॉइनर्थ द्वारा अपनी तरह का पहला ब्लॉकचैन-सिक्योर व्हीकल डिजिटल पासपोर्ट और बहुत कुछ शामिल है। एमजी कार मालिकों को जियोसावन ऐप पर म्यूजिक की सुविधा के साथ ही एक हेड यूनिट (पार्क+ के संचालित, चुनिंदा शहरों से शुरू होगा) और विकिपीडिया के साथ असीमित जानकारी तक पहुंच के माध्यम से एक पार्किंग स्लॉट आरक्षित करने का इंडस्ट्री-फर्स्ट फीचर भी मिलेगा। ये भी पढ़ें- कई इंडस्ट्री फर्स्ट फीचर्सMG Astor अनविलिंग के मौके एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और एमडी राजीव चाबा ने कहा कि हमने भारतीय ऑटोमोटिव मार्केट में एसयूवी के साथ कई इंडस्ट्री-फर्स्ट सॉल्यूशन पेश किए हैं। इस बार हमारे पास ऑटोनॉमस (लेवल 2), एमजी एस्टर, एक पर्सनल एआई असिस्टेंट के साथ है। अपने खूबसूरत एक्सटीरियर, शानदार इंटीरियर और फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी के साथ एस्टर सबको पसंद आने वाला पैकेज है। एमजी एस्टर का पर्सनल एआई असिस्टेंट इंसानों जैसी भावनाओं और आवाज को दर्शाता है। पैरालिंपिक एथलीट दीपा मलिक ने पर्सनल एआई असिस्टेंट को अपनी आवाज दी है, जिससे इस अनुभव को हमने ह्यूमन टच दिया है। ये भी पढ़ें-

इन 2 शहरों में शुरू हुई Bajaj Chetak की बुकिंग, जानें कितनी देनी होगी टोकन राशि September 14, 2021 at 11:47PM

नई दिल्ली। बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपनी Bajaj Chetak का चेन्नई और हैदराबाद में बिक्री शुरू कर दी है। ग्राहक हैदराबाद में कुकटपल्ली और काचीगुडा में स्थित डीलरशिप पर का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। वहीं, चेन्नई के कोलाथुर और अन्ना सलाई में कंपनी के डीलरशिप पर इसे खरीदा जा सकता है। बता दें कि कंपनी का लक्ष्य साल 2022 तक देश के 22 शहरों में इसकी बिक्री करना है। इन शहरों में पहले से हो रही बिक्री बजाज ऑटो ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर का मैसूर, मेंगलोर और औरंगाबाद, नागपुर, बेंगलुरु और पुणे में पहले ही बिक्री शुरू कर दी है। बता दें कि को बुक करने के लिए ग्राहकों को 2,000 रुपये की राशि देनी होती है। Bajaj Chetak की बंपर मांग Bajaj Chetak के जुलाई 2021 में 730 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो जुलाई 2020 के मुकाबले 2255 फीसदी ज्यादा रही। वहीं, जून 2021 में इसके 452 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। बता दें कि कंपनी ने इस साल अप्रैल महीने में इसकी बुकिंग शुरू की थी। हालांकि, तब कंपनी ने केवल दो दिनों के लिए इसकी बुकिंग शुरू की थी। कंपनी की तरफ से तब बताया गया था कि 48 घंटों में इसकी भारी मांग दर्ज की गई। Bajaj Chetak के फीचर्स यह इलेक्ट्रिक स्कूटर Urban और Premium जैसे दो वेरिएंट्स में आता है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 95 किलोमीटर तक का रेंज देता है। यानी, फुल सिंगल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बिना रुके 95 किलोमीटर तक का सफर तय करता है। हालांकि, इको मोड में इस स्कूटर में केवल 85 किलोमीटर का रेंज मिलता है। इसमें रेट्रो लुक के साथ राउंड DRL दिए गए हैं। इसमें ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है। इसे स्मार्टफोन से भी कनेक्ट किया जा सकता है, जहां रियर टाइम में ग्राहकों को सारी जानकारी मिलती है। बेहतर अनुभव के लिए इसमें दो राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। इनमें City और Sport शामिल हैं। इसमें 4.1 किलोवॉट का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 16 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक घंटे में 25 फीसदी तक चार्ज हो जाता है। वहीं, फुल चार्ज होने में इसे 5 घंटे का समय लगता है।

24,000 रुपये तक सस्ता हो गया यह धांसू स्कूटर, जानें नई कीमत September 14, 2021 at 10:44PM

नई दिल्ली ने अपने पॉप्युलर स्कूटर Ather 450 Plus की कीमत में कटौती की है। इस स्कूटर को अब महाराष्ट्र में 24,000 तक सस्ता हो गया है और इसे अब 1.03 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। तो अगर आप पेट्रोल और डीजल के झंझट से मुक्ति पाना चाहते हैं तो ग्रीन एनर्जी वाला स्कूटर आपके लिए शानदार ऑप्शन हो सकता है। मिलेगा TFT इंस्ट्रुमेंट कंसोल इस स्कूटर में आपको स्टोरेज के लिए भी 22 लीटर का बढ़िया स्पेस मिलता है। स्कूटर में ऑल LED सेटअप मिलता है साथ ही 7.0 इंच TFT इंस्ट्रुमेंट कंसोल मिलता है। स्कूटर में आपको अलॉय वील्ज भी मिलेगें और इसका वजन 108 किग्रा है। 80 किमी की टॉप स्पीड Ather 450 Plus स्कूटर PMSM मोटर पर रन करता है जो 7.24hp पावर और 22Nm टॉर्क जेनेरेट करता है. यह स्कूटर 0-40km/h स्पीड 3.9 सेकंड में पकड़ लेता है और 80km/h की स्पीड के साथ आता है। सिंगल चार्ज में 100 किमी की रेंज यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 100 किमी की रेंज हासिल कर सकता है जो लोकल ट्रेवलिंग के लिए काफी अच्छी रेंज है। इस स्कूटर को मुंबई, पुणे, नासिक और नागपुर जैसे शहरों में सब्सिडी वाले रेट पर खरीदा जा सकता है। यानी इन शहरों में आप इसे 1.03 लाख रुपये में खरीद सकेंगे। आपको बता दें केंद्र और राज्य सरकारों ने इलेक्ट्रिक वीकल्ज की सब्सिडी ब्रेकअप में बदलाव किया है जिससे देश में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा दिया जा सके। लिहाजा कई राज्यों में E-Bikes और E- Scooters की कीमत में कटौती की जा रही है।

बेहतर लुक और फीचर्स के साथ आई New Force Gurkha 2021, Thar से जंग, देखें फुल डिटेल्स September 14, 2021 at 10:31PM

नई दिल्ली।New Force Gurkha unveiled Look Design Features: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Force Motors ने अपनी मच-अवेटेड ऑफ-रोडिंग एसयूवी New Force Gurkha 2021 से पर्दा उठा दिया है। बेहतर और अग्रेसिव लुक के साथ ही पावरफुल फीचर्स से लैस यह कार ऑफ-रोडर लवर्स के लिए बेहतरीन साबित होने वाली है। New Generation Force Gurkha का भारत में मुकाबला महिंद्रा मोटर्स की धांसू एसयूवी Mahindra Thar के साथ ही मारुति मोटर्स की अपकमिंग एसयूवी Maruti Jimny से मुकाबला होगा। ये भी पढ़ें- 27 को होगी लॉन्चनई फोर्स गुरखा भारत में 27 सितंबर को लॉन्च होगी। नई फोर्स गुरखा की बुकिंग शुरू हो चुकी है और आगामी दशहरे से इसकी डिलिवरी भी शुरू हो जाएगी। नई फोर्स गुरखा से पर्दा उठने के बाद इसके लुक के साथ ही एक्सटीरियर और इंटीरियर फीचर्स की डिटेल सामने आ गई है। न्यू जेनरेशन फोर्स गुरखा को 3 डोर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। वहीं डायमेंशन की बात करें तो यह 4116mm लंबी, 1812mm चौड़ी और 2075mm ऊंची है। इसकी व्हील बेस 2400mm है। ये भी पढ़ें- लुक पावरफुलNew Force Gurkha 2021 के एक्सटीरियर की बात करें तो इसे अपडेटेड लैडर फ्रेम चेचिस के साथ ही बिल्कुल नए डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसकी विंड स्क्रीन और विंडोज पर बड़े ग्लास पैनल दिखते हैं। फ्रंट की बात करें तो इसमें हेडलाइट्स के साथ ही चारों तरफ एलईडी, डीआरएल और नई जगह फॉग लैंप्स दिखते हैं। इसके फ्रंट में ब्लैक क्लैडिंग के साथ ग्रिल और बंपर दिखते हैं। इसके साथ ही ब्लैक रूफ ग्रिल, 16 इंच की स्टील व्हील और रियर में नए टेललैंप्स दिखते हैं। कुल मिलाकर इसका रियर और फ्रंट लुक काफी शानदार और पुराने मॉडल से बेहतर है। ये भी पढ़ें- इंजन पावर और फीचर्सNew Force Gurkha 2021 को ग्रीन, रेड, ऑरेंज, वाइट और ग्रे जैसे 5 शानदार कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है। इस ऑफ रोडिंग एसयूवी के इंजन और फीचर्स की बात करें तो इसमें BS6 कंप्लायंट 2.6 लीटर का डीजल इंजन लगा है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह 91PS तक की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस एसयूवी को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉर्स के साथ पेश किया गया है। ये भी पढ़ें- नई फोर्स गुरखा के फीचर्स की बात करें तो इसमें एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑल ब्लैक डैशबोर्ड, केनवुड स्टीरियो सिस्टम, मैनुअल एसी, रियर सीट आर्मरेस्ट, सेंट्रल लॉकिंग, डुअल एयरबैग्स, स्पीड अलर्ट, रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और सीट बेल्ट रिमाइंडर समेत कई अन्य खास फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें-

Honda CB200X का इंतजार हुआ खत्म, अब इस राज्य में शुरू हुई डिलीवरी September 14, 2021 at 10:31PM

नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India) ने अपनी () की ओडिशा में डिलीवरी शुरू कर दी है। बता दें कि कंपनी ने अपनी इस एंट्री लेवल क्रॉसओवर बाइक को पिछले महीने भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,44,500 रुपये है।CB200X की डिलीवरी 7 सितंबर से शुरू हो गई थी, लेकिन ओडिशा में इसकी बिक्री 14 सितंबर से शुरू हुई है। यह कंपनी की फ्लैगशिप बाइक है, जिसकी बिक्री Red Wing डीलरशिप के जरिए होती है। बता दें कि Red Wing होंडा का प्रीमियम डीलरशिप चैन है। CB200X एक क्रॉसओवर बाइक है, जो 184 सीसी वाली Honda Hornet 2.0 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। हालांकि, यह एक तरह से कम्यूटर बाइक है, जिसमें ग्राहकों को लंबा स्टांस, अपराइट राइडिंग पोजिशन, ADV-एस्क्यू डिजाइन और डुअल-स्पोर्ट ब्लॉक पैटर्न वाले टायर्स दिए गए हैं। Honda CB200X के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें 184 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, SI इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8,500 आरपीएम पर 17 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000 आरपीएम पर 16.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन मल्टीप्लेट वेट कल्च के साथ स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसका कर्ब वजन 147 किलोग्राम है। इसमें 12 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। Honda CB200X की लंबाई 2035 मिलीमीटर, चौड़ाई 843 मिलीमीटर और ऊंचाई 1248 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 167 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1,355 मिलीमीटर है। जबकि, इसकी सीट की ऊंचाई 810 मिलीमीटर है। इसका कर्ब वजन 147 किलोग्राम है। इसमें 12 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। Honda CB200X के फ्रंट में 276 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसके फ्रंट में ABS फीचर दिया गया है। इसके सस्पेंशन फीचर्स की बात करें तो, इसके फ्रंट में अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क (USD) दिया है। वहीं, इसके रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

Citroen C3 SUV से 16 सितंबर को उठेगा पर्दा, Nexon और Sonet से टक्कर, देखें लुक-फीचर्स September 14, 2021 at 08:19PM

नई दिल्ली। India Unveil Price Features: भारत में फ्रेंच ऑटोमोबाइल कंपनी Citroen की दूसरी कार से कल यानी 16 सितंबर को पर्दा उठने वाला है। जी हां, भारत समेत दुनियाभर में सिट्रोएन की Compact SUV Citroen C3 से 16 सितंबर को पर्दा उठने वाला है। सिट्रोएन सी3 की भारत में Tata Nexon, Kia Sonet, Mahindra XUV300, Hyundai Venue और Maruti Brezza जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी से टक्कर होगी। भारत में फिलहाल सिट्रोएन की Citroen C5 Aircross SUV बिक्री के लिए मौजूद है। चलिए, आपको बताते हैं कि सिट्रोएन सी3 देखने में कैसी होगी और इसमें क्या-क्या फीचर्स होंगे। साथ ही इसकी संभावित कीमत के बारे में भी बताएंगे। ये भी पढ़ें- लुक और डिजाइन होंगे शानदारCitroen C3 compact SUV के संभावित लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें सिग्नेचर क्रोम ग्रिल के साथ ही डुअल लेयर हेडलैंप, एंगुलर विंडशील्ड, फ्लैट रूफ के साथ ही बंपर और रूफ पर ऑरेंज लेयर और डुअल टोन डायमंड कट अलॉय जैसी खूबियां देखने को मिलेंगी। साथ ही क्रोम सराउंड के साथ हेक्सागोनल आकार एयर इनटेक और इंटिग्रेटेड ब्लिंकर्स के साथ ही ORVM भी होंगे। सिट्रोएन हमेशा से ही अपनी कारों में लेटेस्ट फीचर्स और कंफर्ट का खास खयाल रखती है और ऐसा दावा भी करती है, ऐसे में माना जा रहा है कि सिट्रोएन सी3 भी कंफर्ट के मामले में जबरदस्त होगी। ये भी पढ़ें- फीचर्स होंगे जबरदस्तCitroen C3 compact SUV के फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 8 इंच का फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी सपोर्ट, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील समेत कई अन्य फीचर्स दिखेंगे। वहीं इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 130bhp तक की पावर जेनरेट कर सकेगा। इसे 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि यह भारत की पहली कार होगी, जो Flex Fuel system से लैस होगी। ये भी पढ़ें-