Monday, November 29, 2021

माइलेज के मामले में इन स्कूटर्स का कोई जवाब नहीं, लुक और परफॉर्मेंस भी जबरदस्त November 28, 2021 at 11:16PM

नई दिल्ली भारत में दोपहिया वाहनों के लिए एक बहुत बड़ा कस्टमर बेस है। टू वीलर्स न केवल ट्रैफिक को बीट करने में काफी मददगार होते हैं। कंफर्टेबल राइडिंग के साथ स्टोरेज भी मिलती है और सबसे बड़ी बात है माइलेज। माइलेज के मामले स्कूटर्स (Best Mileage scooters in india) का कोई जवाब नहीं। यहां हम आपको सबसे धांसू माइलेज देने वाले 5 स्कूटर्स के बारे में बताएंगे। 1. TVS Scooty Zest यह स्कूटर औसतन 57 kmpl का तगड़ा माइलेज ऑफर करता है। स्कूटर की कीमत लगभग 65 हजार रुपये से शुरू होती है। इसमें 109.7cc का इंजन दिया गया है, जो 7.81 PS की पावर और 8.8Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। TVS का यह स्कूटर पांच कलर ऑप्शन- पर्पल, ब्लू, ब्लैक, येलो और रेड में उपलब्ध है। 2. को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 73,400 रुपये है और यह आपको 53kmpl का धांसू माइलेज देता है। स्कूटर में 124.8cc का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। 3. सुजुकी क इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 74,400 रुपये है और इसका माइलेज की काफी शानदार है। स्कूटर 52kmpl का माइलेज देता है। 124cc सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से लैस यह स्कूटर कई धांसू फीचर्स से लैस है। 4. होंडा एक्टिवा 6जी इस लिस्ट में सबसे पॉप्युलर स्कूटर है और 50kmpl का बढ़िया माइलेज भी देता है। 109.51cc सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन 7.79PS की पावर और 8.79 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। 5. हीरो का ये स्कूटर काफी पॉप्युलर है। इसे इंजन के आधार दो वेरियंट्स में खरीदा जा सकता है। यह 110cc और 125cc इंजन ऑप्शन के साथ आता है। इस स्कूटर से आपको 49kmpl की माइलेज मिलती है।

No comments:

Post a Comment