Tuesday, February 15, 2022

खरीदनी है कार तो करें थोड़ा इंतजार, CNG के साथ इसी साल लॉन्च होंगे ये 7 कारें ! February 15, 2022 at 08:36PM

नई दिल्ली Upcoming : भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में CNG वीकल्ज की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इसका एक बड़ा कारण है देश में बढ़ती फ्यूल की कीमतें। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछले कुछ वक्त में काफी इजाफा हुआ है। इसी वजह से कंपनियां मार्केट की डिमांड को ध्यान में रखते हुए नए CNG मॉडल्स भी भारत में उतार रही हैं। यहां आज हम कुछ ऐसी ही कारों के बारे में जानेंगे जो फैक्ट्री फिटेड सीएनजी वर्जन के साथ मार्केट में एंट्री करने वाले हैं। मारुति सुजुकी ब्रेजा मारुति स्विफ्ट टाटा पंच मारुति बलेनो ह्यूंदै वेन्यू मारुति डिजायर टोयोटा इनोवा क्रिस्टा वर्तमान में भारत के ऑटोमोबाइल बाजार के सीएनजी वीकल सेगमेंट में मारुति सुजुकी का मार्केट शेयर सबसे ज्यादा है। इसके बाद ह्यूंदै ने सीएनजी सेगमेंट में अपना फुटहोल्ड स्ट्रॉन्ग कर रखा है। भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा ने भी इस सेगमेंट में हाल ही में एंट्री की है। कंपनी ने टिआगो और टिगोर को सीएनजी के साथ लॉन्च किया है और अब ग्राहकों को टाटा पंच सीएनजी (Tata Punch CNG) का इंतजार है। टाटा पंच को भारत में बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिला है। सीएनजी कारों की डिमांड भारत में तेजी से बढ़ रही है। परंपरागत ईंधन जैसे डीजल और पेट्रोल की कीमतों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। ऐसे में इन कारों की भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में एंट्री ग्राहकों के लिए एक राहत भरी खबर है। यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि भारत में इन कारों को ग्राहकों की तरफ से कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।

Hyundai की नई इलेक्ट्रिक SUV से उठा पर्दा, मिलेगी 500 किमी की तगड़ी रेंज February 15, 2022 at 07:09PM

नई दिल्ली साउथ कोरियन ऑटोमेकर ह्यूंदै (Hyundai) ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी आयोनिक 5 () के पर्दा उठा दिया है। यह कार इस साल के अंत सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगी। इस कार में 77.4kWh बैटरी पैक दिया गया है। यह कार पहले से बेहतर थर्मोरेग्युलेशन सिस्टम के साथ पेश की गई है। कार में कई कॉस्मेटिक बदलाव भी देखने को मिलते हैं। इसके अलावा इसमें विडियो बेस्ड डिजिटल इंटीरियर और एक्सटीरियर मिरर भी दिए गए हैं। Hyundai Ioniq 5 facelift को कंपनी ने पहले की तुलना में बेहतर रेंज के साथ पेश किया है। कंपनी ने अभी इसे यूरोपियन मार्केट लिए पेश किया है। जहां कंपनी को काफी बायर्स मिलने की उम्मीद है। यह कार 500 किमी तक की रेंज सिंगल चार्ज पर ऑफर कर सकती है। कार की रेंज के बारे में कोई ऑफिशल जानकारी अभी तक कंपनी की ओर से नहीं दी गई है। इस कार को कंपनी भारत में भी लॉन्च करेगी। यह पहली कार होगी जो लेवल 2 ऑटोनॉमी के साथ आती है। इस कार के लॉन्च से इलेक्ट्रिक 4 वीलर सेगमेंट में काफी कॉम्पटिशन बढ़ने वाला है। भारत में मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक सेगमेंट पर टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon EV) का कब्जा है। Hyundai Ioniq 5 के पावर, फीचर्स और टॉप स्पीड की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 12 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फ्लेक्सिबल सीट्स, ब्लूलिंक कनेक्टिविटी और अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम समेत कई खास खूबियां देखने को मिलेंगी। ह्यूंदै आयोनिक 5 को दो तरह के पावरट्रेन के साथ पेश किया जाएगा, जो कि क्रमश: 169 एचपी की पावर और 350 टॉर्क के साथ ही 306 एचपी की पावर और 605 एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। स्पीड की बात करें तो इसका कम बैटरी पैक वाले मॉडल में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ने में 8.5 सेकेंड लगेगा, वहीं बड़े बैटरी पैक के साथ इसे महज 5.2 सेकेंड में 100 kmph की स्पीड से चला सकते हैं और इसकी टॉप स्पीड 185 kmph की होगी।

सिर्फ ₹8,000 के डाउनपेमेंट देकर फाइनेंस कराएं Activa 6G, जानें कितना देना होगा ब्याज और मासिक किस्त February 15, 2022 at 06:30PM

नई दिल्ली भारत में स्कूटर रोजमर्रा के यातायात के लिए बढ़िया साधन हैं। इसीलिए स्कूटर्स की ब्रिकी भी भारत में खूब होती है। मौजूदा वक्त में होंडा एक्टिवा भारत का सबसे पॉप्युलर स्कूटर है। सेल के मामले में यह अपने प्रतिस्पर्धी स्कूटर्स से काफी आगे है। अगर आप इस स्कूटर को फाइनेंस कराना चाहते हैं तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं। हम आपको Honda Activa 6G के ईजी फाइनेंस के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं। कितना डाउनपमेंट ? अगर आप होंडा एक्टिवा 6G स्कूटर लेने का मूड बना रहे हैं तो इसके लिए आपको 8,000 रुपये का डाउनपेमेंट करना होगा। इस मॉडल की मौजूदा कीमत 81907 रुपये है। डाउनपेमेंट के बाद आप बाकी की रकम आसान किश्तों में दे सकते हैं। ब्याज अगर आप एक्टिवा 6G लोन पर लेगें तो इसके लिए आपको डाउनपेमेंट के बाद 73,907 रुपये लोन लेना पड़ेगा। जिस पर आपको 9.7 पर्सेंट की दर से ब्याज चुकाना होगा। अगर आप 36 महीने यानी 3 साल के लिए यह स्कूटर फाइनेंस कराते हैं तो आपको ब्याज समेत कुल 95,400 रुपये चुकाने होंगे। यानी आप ब्याज के तौर पर 21,493 रुपये अतिरिक्त देंगे। मासिक किस्त अगर आप 3 साल का EMI प्लान लेते हैं तो आपको हर महीने 2650 रुपये की EMI भरनी होगी। वहीं अगर आप थोड़े और लंबे वक्त के लिए मान लीजिए 4 साल वाला EMI प्लान चुनते हैं तो आपको 2,137 रुपये हर महीने किश्त के रूप में देने होंगे। अस्वीकरण: यह आर्टिकल सिर्फ सूचना देने के उद्देश्य से पब्लिश किया गया है। किसी भी तरह की खरीद से पहले आप नजदीकी डीलर से कीमत की पूरी जानकारी ले लें।

होली से पहले Hyundai की इन 5 फैमिली कारों पर मिल रही बंपर छूट, Santro से NIOS तक होगी तगड़ी बचत February 15, 2022 at 01:53AM

नई दिल्ली। अगर आप होली से पहले ह्यूंदै की नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल, इस महीने कई कार कंपनियां अपनी गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट () दे रही हैं। इसी कड़ी में अब दक्षिण कोरियाई कंपनी भी शामिल हो गई है, जो अपनी कारों पर कई शानदार ऑफर्स () दे रही है। ह्यूंदै अपनी सेंट्रो, नियोस, एक्सेंट प्राइम, एक्सेंट प्राइम और आई20 पर कैश डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज बोनस तक दे रही है। आज हम आपको इन सभी ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
ह्यूंदै सेंट्रो के वैरिएंट्स कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल फायदा
Era 10,000 रुपये 10,000 रुपये तक 5,000 रुपये 25,000 रुपये
CNG - 10,000 रुपये तक 5,000 रुपये 15,000 रुपये
दूसरे वैरिएंट्स 25,000 रुपये 10,000 रुपये तक 5,000 रुपये 40,000 रुपये
ह्यूंदै नियोस के वैरिएंट्स कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल फायदा
टर्बो 35,000 रुपये 10,000 रुपये तक 5,000 रुपये 50,000 रुपये
CNG - 10,000 रुपये तक 5,000 रुपये 15,000 रुपये
दूसरे वैरिएंट्स 10,000 रुपये 10,000 रुपये तक 5,000 रुपये 25,000 रुपये
Hyundai Xcent Prime
ह्यूंदै एक्सेंट प्राइम के वैरिएंट्स कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल फायदा
टर्बो - 50,000 रुपये तक - 50,000 रुपये
ह्यूंदै औरा के वैरिएंट्स कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल फायदा
टर्बो 35,000 रुपये 10,000 रुपये तक 5,000 रुपये 50,000 रुपये
CNG - 10,000 रुपये तक 5,000 रुपये 15,000 रुपये
दूसरे वैरिएंट्स 10,000 रुपये 10,000 रुपये तक 5,000 रुपये 25,000 रुपये
Hyundai i20
ह्यूंदै आई20 के वैरिएंट्स कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल फायदा
iMT टर्बो 25,000 रुपये 10,000 रुपये तक 5,000 रुपये 40,000 रुपये
डीजल - 10,000 रुपये तक 5,000 रुपये 15,000 रुपये
दूसरे वैरिएंट्स - - - -
नोट- ये ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं। इसके अलावा ये अलग-अलग राज्यों और डीलरशिप्स पर बदल सकती हैं।

खुशखबरी! निसान मैग्नाइट समेत इन 4 मेड इन इंडिया कारों को मिली GNCAP में 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग February 15, 2022 at 01:23AM

नई दिल्ली।Nissan Magnite And Renault Kiger Safety Features: भारत में टाटा मोटर्स और महिंद्रा जैसी कंपनियों की कारें सबसे सुरक्षित मानी जाती हैं और इस वजह से खासकर टाटा की एसयूवी की खूब बिक्री भी होती है। अब अच्छी खबर ये आ रही है कि Global NCAP ने मेड इन इंडिया रेनॉल्ट काइगर और निसान मैग्नाइट जैसी 2 सबसे सस्ती एसयूवी के साथ ही होंडा सिटी सेडान और होंडा जैज प्रीमियम हैचबैक को कार क्रैश टेस्ट में 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है। ऐसे में जो लोग निसान मैग्नाइट और रेनॉल्ट काइगर के साथ ही होंडा सिटी और जैज जैसी कारें खरीदने वाले हैं, वो खुश हो जाएं कि वो सेफ्टी फीचर्स से भरपूर एक सुरक्षित कार खरीदने वाले हैं। ये भी पढ़ें- निसान मैग्नाइट यूजर्स के लिए बल्ले-बल्लेभारत में सबसे सस्ती सब-4 मीटर एसयूवी निसान मैग्नाइट को ग्लोबल एनकैप सेफ्टी रेटिंग में 4 स्टार मिला है। इस एसयूवी ने एडल्ट प्रोटेक्शन में 4 स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 2 स्टार स्कोर किया। इस एसयूवी में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस जैसी खूबियां हैं। वहीं, रेनॉल्ट काइगर को कार क्रैश टेस्ट में ग्लोबल एनकैप ने 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है। इस एसयूवी ने एडल्ट प्रोटेक्शन में 4 स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन कैटिगरी में 2 स्टार स्कोर किया। इस तरह लोगों के पास अब कम दाम में भी अच्छे सेफ्टी फीचर्स वाली एसयूवी मिल सकती है और मैग्नाइट के साथ ही काइगर भी बेहतरीन ऑप्शन के रूप में है। ये भी पढ़ें- होंडा सिटी और होंडा जैज भी सुरक्षित कारइन दोनों एसयूवी के साथ ही ग्लोबल एनकैप ने 2 और मेड इन इंडिया कार को क्रैश टेस्ट में 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है। प्रीमियम सेडान सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग कार होंडा सिटी के साथ ही प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में होंडा जैज ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन कैटिगरी में 4 स्टार स्कोर किया है। इन दोनों ही कारों में सेफ्टी फीचर्स की भरमार है। आपको बता दें कि भारत में लोग अब कार खरीदने से पहले सेफ्टी फीचर्स का ध्यान जरूर रखते हैं। सेफ्टी फीचर्स में एयरबैग्स, एबीएस और इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल प्रमुख है। सेफ्टी फीचर्स से भरपूर टाटा नेक्सॉन, पंच और अल्ट्रोज के साथ ही महिंद्रा एक्सयूवी700 और एक्सयूवी300 जैसी एसयूवी भारत में खूब बिकती है। ये भी पढ़ें-

₹8,000 डाउनपेमेंट पर खरीदें Hero Splendor, लोन और ब्याज के साथ मासिक EMI की पूरी डिटेल February 15, 2022 at 01:19AM

नई दिल्ली हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) इंडिया की सबसे पॉप्युलर बाइक्स में से एक है। होंडा एक्टिवा और हीरों स्प्लेंडर भारत की दो सबसे ज्यादा बिकने वाले टू वीलर हैं। इनकी कम कीमत और बढ़िया माइलेज के चलते इनका कस्टमर बेस काफी बड़ा है। यहां हम आपको हीरो स्प्लेंडर के ईजी फाइनेंस ऑप्शन के बारे में बताएंगे। इस बाइक को खरीदने के लिए डाउनपेमेंट से लेकर मंथली EMI और स्प्लेंडर पर लोन के ब्याज के बारे में पूरी जानकारी देंगे। डाउनपेमेंट इस बाइक के किक विद अलॉय वील वेरियंट के लिए आपको 8000 रुपये की डाउनपेमेंट देने होगी। इन मॉडल का ऑनरोड प्राइस 76850 रुपये है। 8000 रुपये की डाउनपेमेंट के बाद आप अपनी सुविधा के मुताबिक टेन्योर चुन कर बाकी का अमाउंट हर महीने चुका सकते हैं। ब्याज इस बाइक के लिए लिए गए लोन पर आपको 9.7 फीसदी की दर से ब्याज चुकाना होगा। अगर आप यह बाइक 3 साल यानी 36 महीने के लिए किस्त पर खरीदते हैं तो आपका टोटल लोन अमाउंट 68,850 रुपये होगा। मासिक किस्त इस बाइक को फाइनेंस कराने पर आपको 2469 रुपये मासिक किस्त यानी मंथली EMI के रूप में देने होंगे। 36 महीनों में आप कुल 88,884 रुपये चुकाएंगे जो आपके लोन अमाउंट से 20,034 रुपये ज्यादा है। आपको बता दें हीरो स्प्लेंडर प्लस कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। न केवल यह हीरो की सबसे सफल बाइक है बल्कि इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली टू वीलर्स में से भी एक है। सिर्फ एक्टिवा ही सेल के मामले में इसे टक्कर देती है।