Saturday, August 1, 2020

हीरो की धमाकेदार वापसी, बेचे 5 लाख से ज्यादा टू वीलर August 01, 2020 at 06:05PM

नई दिल्ली हीरो मोटोकॉर्प ने अपने सेल के आंकड़े में सुधार करते हुए 4 लाख से ज्यादा मोटरसाइकल और स्कूटर सेल किए। हालांकि यह आंकड़ा पिछले साल जुलाई से थोड़ा कम है। कंपनी ने कुल 514,509 यूनिट्स की सेल जुलाई 2020 में की। इसमें 478,666 मोटरसाइकल्स और 35,843 यूनिट्स स्कूटर की रही। वहीं बात करें पिछले साल की तो पिछले साल कंपनी ने 490058 यूनिट मोटरसाइकल और 45752 यूनिट स्कूटर की सेल की थी। कंपनी के लिए जुलाई 2020 का आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले कम जरूर है पर लॉकडाउन खुलने के बाद से स्थिति धीरे धीरे बेहतर हो रही है। कंपनी की टोटल सेल की अगर बात की जाए तो कंपनी ने डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट्स के मामले में 3.97 फीसदी की गिरावट दर्ज की। कंपनी की कुल सेल हुई यूनिट्स की संख्या 514,509 रही जो 2019 535,810 थी। हालांकि कोरोना वायरस आउटब्रेक के चलते भी ऑटोमोबाइल की सेल पर काफी बुरा असर पड़ा है। कंपनी ने इयर ऑन इयर ग्रोथ के मामले में 0.86 पर्सेंट की ग्रोथ दर्ज की। कंपनी ने कुछ समय पहले ही हीरो एक्सपल्स 200 बाइक को BS6 के साथ पेश किया था। बीएस6 XPulse 200 में फ्यूल-इंजेक्टेड सिस्टम के साथ 199cc सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,500 rpm पर 17.8 bhp की पावर और 6,500 rpm पर 16.45 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस4 वर्जन के मुकाबले अपग्रेडेड इंजन की पावर 0.3bhp और टॉर्क 0.65Nm कम है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। अपडेटेड XPulse 200 का लुक पहले जैसा ही है। साथ ही बाइक के फीचर्स में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। हीरो की इस मोटरसाइकल का फ्रंट वील 21-इंच और रियर वील 18-इंच का है। यह सिंगल चैनल एबीएस से लैस है। बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

मारुति का बड़ा धमाका, बेची 1 लाख से ज्यादा कारें August 01, 2020 at 05:47PM

नई दिल्ली मारुति सुजुकी ने सेल के मामले में बड़ी छलांग मारते हुए जुलाई 2020 में अपनी सेल जून 2020 के मुकाबले दोगुनी कर दी। कंपनी ने जून के मुकाबले जुलाई में लगभग दोगुने वीकल्ज सेल किए। जून में जहां कंपनी ने 57,428 यूनिट्स बेचने में कामयाब रही थी वहीं जुलाई में यह आंकड़ा 108,064 यूनिट्स हो गया। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बाजार में वीकल्ज की डिमांड काफी कम हो गई थी। लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद कंपनियों के सेल में भी धीरे धीरे काफी सुधार आया है। वहीं वाहनों की डिमांड भी अब धीरे धीरे काफी बढ़ रही है। डोमेस्टिक सेल 100,000 पार भारत में मारुति ने जुलाई महीने में 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स डोमेस्टिक मार्केट में बेच दी। जुलाई 2020 में कंपनी ने 101,307 यूनिट्स सेल की। वहीं जुलाई 2019 में यह आंकड़ा 100,006 था। इस तरह कंपनी ने 1.3 पर्सेटं की इयर ऑन इयर ग्रोथ रजिस्टर की। इन कारों की डिमांड मारुति सुजुकी ऑल्टो, एस-प्रेसो, वैगन आर, सिलैरियो, स्विफ्ट, बलेनो, डिजायर जैसो मॉडल्स की डिमांड सबसे ज्यादा रही। वही , , की सेल में भी 26.3 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली। मारुति नई सस्ती कार लाने की प्लानिंग भी कर रही है। मारुति की यह कार भारत में ऑल्टो 800 को रिप्लेस करेगी। Emkay Global Financial Services की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी भारत में BS6 डीजल इंजन मॉडल भी फिर से लाने की प्लानिंग कर रही है। कंपनी ब्रेजा, सियाज, अर्टिगा और XL6 को BSVI कंप्लायंट डीजल इंजन के साथ लाने की तैयारी कर रही है। इन मॉडल्स मं 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है। कंपनी की नई हैचबैक कार में 800cc इंजन दिया जाएगा जो 47bhp पावर और 69Nm टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी इस कार को मैनुअल और AMT दोनों ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च कर सकती है।

Maruti July domestic sales up 1.3%, Hyundai down 2% as auto sector crawl towards recovery August 01, 2020 at 03:07AM

Hyundai Creta: A generation gap in pictures August 01, 2020 at 03:00AM

Kia से Hyundai तक, जल्द ही भारत आ रही ये 4 धांसू SUV August 01, 2020 at 01:00AM

नई दिल्ली साल 2020 की पहली छमाही ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रही। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते ऑटोमोबाइल कंपनियों की सेल शून्य तक पहुंच गई थी। लॉकडाउन के दौरान लगभग सभी कंपनियों ने जीरो सेल रजिस्टर की। हालांकि लॉकडाउन में राहत के बाद अब स्थिति काफी बेहतर हो गई है। अब सभी कंपनियां अपनी सेल बूस्ट करने में जुटी हुई हैं। कंपनियां इसके लिए कई नए मॉडल्स मॉर्केट में उतारने की तैयारी कर रही हैं। यहां हम आपको भारत में लॉन्च होने वाली एसयूवी कारों के बारे में बता रहे हैं।

ह्यूंदै की यह पॉप्युलर कार पहले तो जून में लॉन्च होनी थी लेकिन अब इसकी लॉन्चिंग अक्टूबर में होगी। नई i20 की तस्वीरें भी लीक हो चुकी हैं। जिनमें कार का रियर और फ्रंट लुक सामने आया। बात करें फ्रंट लुक की तो नई आई20 के फ्रंट में बड़ी ग्रिल, शार्प हेडलैम्प और सिग्नेचर एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। हेडलैम्प की डिजाइन कंपनी की नई सोनोटा की तरह है।

महिंद्रा की बहुप्रतीक्षित ऑफरोडर महिंद्रा थार की लॉन्चिंग कंपनी कन्फर्म कर दी है। Mahindra Thar से अक्टूबर 2020 में पर्दा उठेगा। नई महिंद्रा थार को पिछले कुछ समय में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कई टेस्टिंग मॉडल्स पर अलग-अलग तरह की क्लैडिंग दिखी है। नई थार की फाइनल डिजाइन अभी साफ नहीं हुई है, लेकिन इसका ओवरऑल प्रोफाइल मौजूदा मॉडल की तरह रहने की उम्मीद है।

किआ मोटर्स इंडिया अपनी बहुप्रतीक्षित सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Sonet को 7 अगस्त को पेश करेगी। किआ सॉनेट जबरदस्त प्रतिस्पर्धा वाले सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में आ रही है। इस सेगमेंट में मारुति ब्रेजा और ह्यूंदै वेन्यू से लेकर महिंद्रा XUV300, टाटा नेक्सॉन और फोर्ड इकोस्पोर्ट जैसी एसयूवी पहले से मौजूद हैं, जिनसे सॉनेट की टक्कर होगी।

यह कार मारुति की विटारा ब्रेजा का रिबैज्ड वर्जन है जो टोयोटा की ब्रैंडिंग के तहत लॉन्च किया जाएगा। कार में डिजाइन और स्टाइलिंग में कई बदलान देखने को मिलेंगे। मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को भारत में काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला था।


Audi drops teaser, RS Q8 to paves its way to India July 31, 2020 at 11:42PM

Hyundai i30 set to be company’s first upgraded Bluelink-equipped car August 01, 2020 at 12:09AM

China’s EV makers target drivers who can’t afford a Tesla July 31, 2020 at 09:21PM

Carmakers borrow industry-leading $132 billion to weather Covid-19 July 31, 2020 at 09:29PM

मारुति ला रही 800cc इंजन वाली 'बजट' कार July 31, 2020 at 08:46PM

नई दिल्ली मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो में कई नए प्रॉडक्ट्स लाने की तैयारी कर रही है। इस कड़ी में कंपनी 4 मीटर UV, XL5 UV और 5 डोर जिम्नी लाने की योजना बना रही है। कंपनी अगले 2 साल में ये प्रॉडक्ट्स बाजार में उतारेगी। अब खबर है कि कंपनी इन मॉडल्स अलावा कंपनी 800cc की एंट्री लेवल कार भी लॉन्च करेगी। एंट्री लेवल सेगमेंट में मारुति सुजुकी भारत के सबसे सफल ब्रैंड्स में से एक है। कंपनी की मारुति सुजुकी 800 कार भारत की सबसे सफल बज कारों में से एक है। फिर से डीजल इंजन लाने की तैयारी Emkay Global Financial Services की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी भारत में BS6 डीजल इंजन मॉडल भी फिर से लाने की प्लानिंग कर रही है। कंपनी ब्रेजा, सियाज, अर्टिगा और XL6 को BSVI कंप्लायंट डीजल इंजन के साथ लाने की तैयारी कर रही है। इन मॉडल्स मं 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है। मारुति सुजुकी ऑल्टो हैचबैक को रिप्लेस करेगी नई 800cc कार मारुति सुजुकी की नई 800cc इंजन वाली कार भारतीय बाजार में ऑल्टो 800 को रिप्लेस करेगी। नई कार HEARTECT-K प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी जिसका इस्तेमाल S-Presso और नई WagonR में किया जाता है। नए इंजन की पावर कंपनी की नई हैचबैक कार में 800cc इंजन दिया जाएगा जो 47bhp पावर और 69Nm टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी इस कार को मैनुअल और AMT दोनों ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च कर सकती है। इन कारों से होगी टक्कर मारुति की इस नई कार की टक्कर रेनॉ क्विड से होगी। कंपनी की नई हैचबैक के इंजन में कुछ नए फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। नई कार में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपॉर्ट और पावर विंडो भी दी जा सकती हैं। कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैंग्स, ABS के साथ EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। भारत में यह कार 2022 तक डाउनलोड की जा सकती है।