Wednesday, January 8, 2020

ह्यूंदै सैंट्रो हो रही महंगी, जानें कितने बढ़ेंगे दाम January 08, 2020 at 09:28PM

नई दिल्लीऑटोमोबाइल कंपनियां 1 अप्रैल की डेडलाइन से पहले बीएस6 कम्प्लायंट मॉडल लाने की तैयारी कर रही हैं। ह्यूंदै अपनी एंट्री लेवल कार Santro का बीएस6 मॉडल जल्द लॉन्च करने वाली है। लॉन्चिंग से पहले इसकी कीमत लीक हो गई है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि BS6 की कीमत बीएस4 मॉडल के मुकाबले करीब 27 हजार रुपये तक ज्यादा होगी। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, बीएस6 4.57 लाख से 6.25 लाख रुपये के बीच होगी। ये सैंट्रो की मुंबई में एक्स शोरूम कीमत है। खास बात यह है कि बीएस6 इंजन के साथ कंपनी सैंट्रो का एक नया ऑटोमैटिक वेरियंट Asta AMT भी पेश करेगी, जबकि बीएस4 मॉडल में सिर्फ मिड लेवल वेरियंट Magna और Sportz में ही एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन है। नीचे देखें सैंट्रो के बीएस6 और बीएस4 मॉडल की कीमत की पूरी लिस्ट: सैंट्रो के नई-पुरानी कीमत (एक्स शोरूम मुंबई)
वेरियंट बीएस6 कीमत बीएस4 कीमत बढ़ोतरी
Era Executive 4.57 लाख 4.30 लाख 27 हजार
Magna 5.04 लाख 4.82 लाख 22 हजार
Sportz 5.40 लाख 5.13 लाख 27 हजार
Magna AMT 5.53 लाख 5.31 लाख 22 हजार
Asta 5.78 लाख 5.56 लाख 22 हजार
Sportz AMT 5.98 लाख 5.71 लाख 27 हजार
Asta AMT 6.25 लाख - -
पढ़ें: इंजन रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सैंट्रो के बीएस6 कम्प्लायंट 1.1-लीटर पेट्रोल इंजन का आउटपुट बीएस4 वर्जन वाला ही रहेगा। सैंट्रो में दिया गया इंजन 69hp का पावर और 99Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। हालांकि, अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि के माइलेज में मौजूदा मॉडल के मुकाबले कोई बदलाव होगा या नहीं। अपग्रेडेड इंजन और नए एएमटी वेरियंट के अलावा बीएस6 सैंट्रो में कोई अन्य बदलाव किए जाने की उम्मीद नहीं है। पढ़ें:

आ रही टाटा की छोटी SUV, पहली बार दिखी January 08, 2020 at 07:37PM

नई दिल्लीTata Motors ने H2X कॉन्सेप्ट आधारित अपनी की टेस्टिंग शुरू कर दी है। पहली बार इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जहां से इसकी कुछ तस्वीरें भी ऑनलाइन लीक हुई हैं। उम्मीद है कि इस छोटी एसयूवी का वर्ल्ड प्रीमियर फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में होगा। लीक तस्वीरों से टाटा की इस माइक्रो-एसयूवी () के बारे में कई डीटेल सामने आए हैं। ने साल 2019 के जिनेवा मोटर शो में एच2एक्स कॉन्सेप्ट कार पेश की थी। लीक तस्वीरों में टाटा की माइक्रो-एसयूवी काफी हद तक अपने कॉन्सेप्ट की तरह ही दिख रही है। इसका लुक ज्यादा स्क्वॉयर शेप में है और यह नेक्सॉन से अधिक बोल्ड दिख रहा है। X445 कोडनाम वाला यह एसयूवी टाटा के अल्फा प्लैटफॉर्म पर बनने वाला दूसरा मॉडल है। अल्फा प्लैटफॉर्म पर बनने वाली पहली कार अल्ट्रॉज है, जो 22 जनवरी को लॉन्च होगी। टाटा की यह छोटी एसयूवी कंपनी की लाइनअप में नेक्सॉन के नीचे की रेंज में आएगी, लेकिन रेनॉ की क्विड और मारुति की एस-प्रेसो से ऊपर की रेंज में होगी। साइज की बात करें, तो H2X कॉन्सेप्ट की लंबाई 3,840mm, चौड़ाई 1,822mm, लंबाई 1,635mm और वीलबेस 2,450mm था। इसकी साइज महिंद्रा केयूवी100 से आसपास और क्विड व एस-प्रेसो से थोड़ी बड़ी है। लीक तस्वीरें छोटी एसयूवी के टॉप मॉडल की लग रही हैं। इसमें अलॉय वील्ज हैं, जो 15 इंच के हो सकते हैं। इसके अलावा पीछे रियर वॉशर और वाइपर भी दिख रहा है। कैबिन की बात करें, तो टाटा अपनी इस छोटी एसयूवी की सीट्स समेत कुछ अन्य फीचर्स टियागो और टिगोर जैसे मौजूदा मॉडल से ले सकता है। इंजन टाटा की माइक्रो-एसयूवी में बीएस6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिए जाने की उम्मीद है। यही इंजन टियागो में भी दिया गया है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के विकल्प मिलेंगे। पढ़ें: लॉन्चिंग टाटा की इस छोटी एसयूवी को कुछ समय बाद बाजार में उतारे जाने की उम्मीद है, क्योंकि कंपनी फिलहाल कई अन्य कारें लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इनमें 22 जनवरी को लॉन्च होने वाली अल्ट्रॉज समेत इलेक्ट्रिक नेक्सॉन और टियागो, टिगोर व नेक्सॉन के फेसलिफ्ट मॉडल शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी 7-सीटर एसयूवी ग्रैविटस और हैरियर का पैनोरमिक सनरूफ के साथ ऑटोमैटिक वेरियंट भी ऑटो एक्सपो में पेश करेगी। पढ़ें:

New speakerless audio system for vehicle interior unveiled January 08, 2020 at 07:13PM

German audio brand Sennheiser along with technology company Continental has unveiled their speakerless audio system for the vehicle interior at CES 2020.

2020 Lamborghini Huracán EVO gets Alexa update January 08, 2020 at 05:41PM

Automobili Lamborghini incorporated Alexa in its Huracán EVO range in 2020, enhancing its super sports car driving experience with the cloud-based voice service from Amazon. The first Huracán EVO equipped with Alexa is on display at the global stage for innovation, the Consumer Electronics Show in Las Vegas, from January 7-10, 2020.

90% land must for highway construction project, NHAI to lose discretion for waive off January 08, 2020 at 07:47AM

The National Highways Authority of India (NHAI) won’t issue work order for highway projects under the public private partnership (PPP) mode unless it has 90% of the land is in its possession and without obtaining all statutory clearances.

Slowdown blues? BMW India sold 750 cars every month in 2019 January 08, 2020 at 04:18AM

BMW Group India has delivered 9,641 units of BMW and MINI cars in 2019. BMW India registered sales of 9,000 units and MINI India of 641 units. BMW Motorrad, premium motorcycle arm, delivered 2,403 motorcycles customers.

Takata recall of 10M inflators could be last of air bag saga; 14 auto majors affected January 08, 2020 at 03:12AM

Takata is recalling 10 million more front air bag inflators sold to 14 different automakers because they can explode with too much force and hurl shrapnel. Vehicles made by Audi, BMW, Honda, Daimler Vans, Fiat Chrysler, Ferrari, Ford, General Motors, Mazda, Mitsubishi, Nissan, Subaru, Toyota and Volkswagen are affected.

Slow down blues? BMW India sold 750 cars every month in 2019 January 08, 2020 at 04:18AM

BMW Group India has delivered 9,641 units of BMW and MINI cars in 2019. BMW India registered sales of 9,000 units and MINI India of 641 units. BMW Motorrad, premium motorcycle arm, delivered 2,403 motorcycles customers.

Musk dance moves launch Tesla SUV programme at new China factory January 07, 2020 at 04:22AM

Elon Musk showed off his dance moves at the launch of Tesla's Model Y electric sports utility vehicle programme at its new Shanghai factory on Tuesday, where the company delivered its first cars built outside the United States to the public.

Royal Enfield Classic 350 BSVI launched at Rs 1.65 lakh January 08, 2020 at 01:13AM

Royal Enfield on Tuesday announced the launch of the new Bharat Stage VI-compliant Royal Enfield Classic 350. The new Classic 350 dual channel ABS variants will be introduced beginning with two new colours - Stealth Black and Chrome Black alongside Signals Airborne Blue, Signals Stormrider Sand, Gunmetal Grey and Classic Black, starting at Rs. 1,65,025 (ex-showroom).

इंतजार खत्म, जानें कब आएगी नई ह्यूंदै क्रेटा January 08, 2020 at 01:30AM

नई दिल्लीHyundai Creta का न्यू-जेनरेशन मॉडल इस साल भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली बहुप्रतीक्षित कारों में से एक है। नई रिपोर्ट में इसके ग्लोबल डेब्यू और लॉन्चिंग की जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि नई का ग्लोबल डेब्यू ग्रेटर नोएडा में होने वाले ऑटो एक्सपो में 6 फरवरी को होगा। वहीं, इसकी मार्केट लॉन्चिंग मिड मार्च में होगी। ऑटो एक्सपो में का सिर्फ एक्सटीरियर दिखाया जाएगा, जबकि इंटीरियर कवर रहेगा। कुछ ऐसा ही ह्यूंदै ने दिसंबर में पेश की गई सब-कॉम्पैक्ट सिडैन ऑरा के साथ किया था। नई क्रेटा के इंटीरियर समेत अन्य डीटेल मार्च मिड में इसकी लॉन्चिंग के समय सामने आएंगे। यह क्रेटा एसयूवी का सेकंड-जेनरेशन मॉडल है। क्रेटा को चीन में ix25 नाम से बेचा जाता है। पिछले साल चीन में सेकंड-जेनरेशन ix25 पेश की गई थी। सेकंड-जेनरेशन ह्यूंदै क्रेटा भी इसी पर आधारित है। हालांकि, भारतीय बाजार के हिसाब से इसमें बदलाव किए जाएंगे, जिनमें नई ग्रिल और अलग अलॉय वील्ज शामिल हैं। इसके अलावा एसयूवी के कैबिन में भी भारत के हिसाब से हल्के कॉस्मेटिक बदलाव होंगे। हालांकि, भारत में आने वाली नई क्रेटा में चीन वाली ix25 की तरह ही स्प्लिट हेड और टेल-लाइट सेटअप, स्क्वॉयर वील आर्च और बड़ा पैनोरमिक सनरूफ मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा ix25 में मिलने वाला 10.25-इंच का पोर्ट्रेट-ओरिएंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी नई क्रेटा में देखने को मिलेगा। पढ़ें: पावरइंजन की बात करें, तो नई ह्यूंदै क्रेटा के इंजन और गियरबॉक्स किआ की पॉप्युलर एसयूवी सेल्टॉस वाले होंगे। इनमें 1.5-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल हैं। इसके अलावा नई क्रेटा में सेल्टॉस जीटी लाइन वाला 1.4-लीटर वाला टर्बो-पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है। पढ़ें:

General strike: Honda Manesar plant, units of component makers at Manesar-Bawal belt hit January 08, 2020 at 12:38AM

Production at Honda Motorcycle and Scooter India's (HMSI) Manesar plant in Haryana and factories of various auto component manufacturers in Manesar-Bawal industrial belt was hit on Wednesday by the day-long strike called by 10 major trade unions against the Centre's "anti-people" policies.

Maruti Suzuki production up 7.88% in December at 1,15,949 units January 08, 2020 at 12:45AM

The country's largest carmaker Maruti Suzuki India (MSI) on Wednesday reported a 7.88 per cent increase in production in December at 1,15,949 units, the second successive month of hike after reducing it for nine months in a row due to demand slump.

Chandigarh UT stops registering petrol, diesel autos January 07, 2020 at 12:33PM

The UT administration has stopped registration of petrol, diesel, CNG and LPG auto rickshaws and is approving only e-rickshaws in a bid to check pollution and promote e-vehicles. ​

ह्यूंदै बना रही उड़ने वाली कार, जानें खास बातें January 08, 2020 at 12:26AM

ह्यूंदै ने फ्लाइंग कार बनाने के लिए राइड-शेयरिंग सर्विस ऊबर के साथ साझेदारी की है। इन कारों को ऊबर की फ्लाइंग टैक्सी सर्विस में इस्तेमाल किया जाएगा, जिसे कंपनी 2023 में शुरू करने की तैयारी में है। लास वेगस में चल रहे कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) में ह्यूंदै ने एक ऐसी ही कॉन्सेप्ट फ्लाइंग कार पेश की है।

Skoda Vision In sketch revealed; public appearance at Auto Expo 2020 January 07, 2020 at 10:24PM

Two design sketches giving a first impression of the expressive exterior of the new Skoda Vision In depicted the upcoming mid-size SUV, which is designed especially for the Indian market. The 4.26-metre-long (approximately) concept study will enter the production lines in 2020-21 and will make its first public appearance at Auto Expo 2020.

Watch: Byton showcases high-tech e-SUV at CES January 07, 2020 at 10:04PM

10 DC fast chargers installed across dealerships: MG Motors India January 07, 2020 at 10:58PM

MG Motor India has installed 10 DC electric vehicle chargers across its dealerships, the company said on Wednesday. The fully-electric SUV ZS EV is set to be launched in later this month.

JK Tyre launches Jet Xtra XLM tyre for LCVs January 07, 2020 at 10:18PM

Indian Tyre Industry major JK Tyre & Industries further strengthened its tyre portfolio for light commercial vehicles by introducing Jet Xtra XLM Tyre.

Avan Motors undergoes rebranding overhaul, named Nexzu Mobility January 07, 2020 at 10:01PM

Avan Motors rebranded itself as Nexzu Mobility from January 2020, the company announced on Wednesday. Two new e-scooters -- Dextro and Dextro Plus -- and three e-cycles are set to be launched.

रॉयल एनफील्ड लाया नई क्लासिक 350, कीमत पहले से ज्यादा January 07, 2020 at 09:59PM

नई दिल्लीRoyal Enfield ने BS6 इंजन वाली Classic 350 लॉन्च कर दी। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.65 लाख रुपये है। ड्यूल चैनल एबीएस के साथ आई की कीमत बाइक के ड्यूल चैनल एबीएस वाले बीएस4 मॉडल से करीब 11 हजार रुपये ज्यादा है। यह बाइक इंजन के साथ लॉन्च की गई की पहली मोटरसाइकल है। कंपनी ने कहा है कि 31 मार्च तक अन्य बाइक्स भी बीएस6 कम्प्लायंट होंगी। रॉयल एनफील्ड ने में इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया है, जबकि बीएस4 मॉडल में कार्ब्युरेटर था। अपडेटेड को दो नए कलर ऑप्शन (स्टील्थ ब्लैक और क्रोम ब्लैक) में भी बाजार में उतारा गया है। इसके अलावा पहले वाले सिग्नल्स एयरबॉर्न ब्लू, सिग्नल्स स्टॉर्मराइडर सैंड, गनमेटल ग्रे और क्लासिक ब्लैक कलर में भी बाइक उपलब्ध रहेगी। दो नए फीचर स्टील्थ ब्लैक और गनमेटर ग्रे कलर में मिलने वाली रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में अलॉय वील्ज और ट्यूबलेस टायर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इंजन क्लासिक 350 के बीएस4 मॉडल में दिया गया 346cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन 19.8hp का पावर और 28Nm टॉर्क जेनरेट करता है। रॉयल एनफील्ड ने बीएस6 मॉडल के इंजन आउटपुट फिगर की जानकारी अभी नहीं दी है। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम इंजन के रिफाइनमेंट, ड्राइवेबिलिटी और ठंड में स्टार्ट करने की क्षमता में सुधार करने में मदद करेगा। साथ ही कंपनी ने यह भी कहा है कि बेहतर परफॉर्मेंस के लिए पावर और टॉर्क डिलीवरी को ट्यून और ऑप्टिमाइज किया गया है। पढ़ें: वॉरंटी और बुकिंग बीएस6 क्लासिक 350 लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने घोषणा की है कि उसकी सभी बीएस6 बाइक तीन साल की वॉरंटी और तीन साल रोडसाइड असिस्टेंस के साथ आएंगी। बीएस6 इंजन वाली नई क्लासिक 350 की बुकिंग शुरू है। 10 हजार रुपये देकर इस बाइक को बुक किया जा सकता है। (पीटीआई से इनपुट के साथ) पढ़ें:

Mercedes Benz plans electric car debut in India January 07, 2020 at 07:15PM

Mercedes Benz has decided to launch the company’s first full-electric car in India, and the charge will be led by the EQC mid-size SUV, the first of the multi-model green car line-up (EQ range) that the German luxury carmaker plans to introduce globally over next few years. The company will initially import the EQC to India but is exploring assembly plans in Pune.

Green travel: Maharashtra EVs cross 20,000-mark in 2 years January 07, 2020 at 12:53PM

The electric vehicle population, including two-wheelers and buses, is growing slowly, but steadily, across Maharashtra, with registrations crossing the 20,000-mark in January 2020, said sources in the state transport department.

5 lakh ride 60,000 share autos daily, but operators follow no rules in Chennai January 07, 2020 at 12:34PM

Share autos may be a cheap and convenient option to commute, but the attempt to kidnap a woman in a share auto near Chembarambakkam on December 25 has thrown the spotlight on safety of passengers.

Punjab to give 15% subsidy to jobless to buy vehicles January 07, 2020 at 04:27PM

To give its flagship scheme ‘Apni Gaddi Apna Rozgar’ a push, the Punjab government has decided to provide subsidy on purchase of vehicles three-wheelers and four-wheelers — to facilitate self-employment for jobless individuals in the state.