Thursday, April 22, 2021

299 kmph की रफ्तार से दौड़ लगाएगी नई Suzuki Hayabusa, इस दिन हो रही है भारत में लॉन्च April 22, 2021 at 07:48PM

नई दिल्ली। नई जेनरेशन वाली भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। कंपनी ने इसकी लॉन्च की तारीख का ऐलान कर दिया है। भारतीय बाजार में 26 अप्रैल 2021 को लॉन्च होगी। बता दें कि सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SMIPL) ने हाल ही में Suzuki Hayabusa को अपनी भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट किया था। नई Suzuki Hayabusa में री-ट्यून्ड इंजन के साथ अपडेटेड डिजाइन और नए फीचर्स मिलेंगे। जापान की दिग्गज बाइक निर्माता की यह स्पोर्ट्स बाइक बीएस6/यूरो5 इमीशियन रेगुलेशन को फॉलो करेगी। 2021 Suzuki Hayabusa में 1,340 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, DOHC, 16-वाल्व, इन-लाइन 4 इंजन मिलेगा। पहले के मुकाबले इसके इंजन में रीफाइन्ड और बेहतर इंटरनल कम्पोनेंट्स दिए जाएंंगे। कंपनी इसमें एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल सिस्टम भी दे सकती है। इसके अलावा अब इस स्पोर्ट्स बाइक में बीएस6 कम्प्लायंट वाला इंजन मिलेगा। इसका इंजन 9,700 आरपीएम पर 187 bhp की मैक्सिमम पावर और 7,000 आरपीएम पर 150 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। यह बाइक पहले की तुलना में 2 किलोग्राम हल्की होगी। इसका कर्ब वजन 264 किलोग्राम होगा। Suzuki Hayabusa में 299 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलेगी। ए इमीशियन नॉर्म्स को पूरा करने के लिए इसमें टू-स्टेज कैटेलिटिक कनवर्टर मिलेगा। इसमें नया स्लिप और असिस्ट कल्च मिलेगा। इसमें बॉश का 6-एक्सिस का इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट (IMU) मिलेगा, जो बाइक के डायनेमिक्स को लगातार मॉनिटर करता रहेगा। इस स्पोर्ट्स बाइक में कई और हाइटेक फीचर्स दिए जा सकते हैं। यहां जानकारी के लिए बता दें कि आखिरी जेनरेशन वाली Hayabusa की भारतीय बाजार में 13.7 लाख रुपये कीमत थी। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी इसके अपडेट मॉडल को करीब 17 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च कर सकती है। ऐसे में अब देखना है कि कंपनी इसे कितनी कीमत में भारतीय बाजार में उतारती है और इसमें क्या बदलाव देखने को मिलते हैं।

इन 5 धांसू कारों में मिलता है बंपर माइलेज, कीमत 10 लाख रुपये से भी कम, 2 मिनट में चुनें अपनी पसंद April 22, 2021 at 06:42PM

नई दिल्ली।अगर आप एक बेहतर माइलेज वाली कार खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 10 लाख रुपये से कम है, तो हमारी यह खबर आपके काम आ सकती है। आज हम आपको उन पांच कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें डीसेंट इंजन के साथ जबरदस्त माइलेज मिलता है। इन कारों में Maruti Suzuki Swift, Maruti Suzuki Alto, Maruti Suzuki Dzire से लेकर Renault Kwid और Maruti Suzuki S-Presso तक शामिल हैं। हम आपको इन कारों की माइलेज और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इनकी परफॉर्मेंस के बारे में भी बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर...

अगर आपका बजट 10 लाख रुपये से कम है, तो हमारी यह खबर आपके काम आ सकती है। आज हम आपको उन पांच कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें जबरदस्त माइलेज मिलता है। इनमें Maruti Suzuki Swift, Maruti Suzuki Alto, Maruti Suzuki Dzire से लेकर Renault Kwid और Maruti Suzuki S-Presso तक शामिल हैं।


इन 5 धांसू कारों में मिलता है बंपर माइलेज, कीमत 10 लाख रुपये से भी कम, 2 मिनट में चुनें अपनी पसंद

नई दिल्ली।

अगर आप एक बेहतर माइलेज वाली कार खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 10 लाख रुपये से कम है, तो हमारी यह खबर आपके काम आ सकती है। आज हम आपको उन पांच कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें डीसेंट इंजन के साथ जबरदस्त माइलेज मिलता है। इन कारों में Maruti Suzuki Swift, Maruti Suzuki Alto, Maruti Suzuki Dzire से लेकर Renault Kwid और Maruti Suzuki S-Presso तक शामिल हैं। हम आपको इन कारों की माइलेज और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इनकी परफॉर्मेंस के बारे में भी बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर...



Maruti Suzuki Dzire
Maruti Suzuki Dzire

परफॉर्मेंस- Maruti Suzuki Dzire में बीएस6 कम्प्लायंट वाला 1.2-लीटर का K-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 82 bhp की मैक्सिमम पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड मिलता है। इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है।

माइलेज- ARAI के मुताबिक Dzire का मैनुअल ट्रांसमिशन 24.12 kmpl का माइलेज देता है।

कीमत- Maruti Suzuki Dzire की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 7.41 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 8.90 लाख रुपये तक जाती है।



Maruti Suzuki Swift
Maruti Suzuki Swift

परफॉर्मेंस- Maruti Suzuki Swift में नए जेनरेशन का 1.2-लीटर का डुअल जेट VVT पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6000 आरपीएम पर 88 bhp की मैक्सिमम पावर और 4200 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

माइलेज- ARAI के मुताबिक Swift का मैनुअल ट्रांसमिशन 23.76 kmpl का माइलेज देता है।

कीमत- Maruti Suzuki Swift की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 6.86 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 8.27 लाख रुपये तक जाती है।



Renault Kwid
Renault Kwid

परफॉर्मेंस- Renault Kwid में BS6 कम्प्लायंट वाला 799 सीसी का इंजन दिया गया है. जो 5678 आरपीएम पर 54 Bhp की मैक्सिमम पावर और 4386 आरपीएम पर 72 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसका 999सीसी वाला पेट्रोल इंजन 68 hp की मैक्सिमम पावर और 91 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन चुनने का भी विकल्प मिलता है।

माइलेज- ARAI के मुताबिक Renault Kwid में 22 kmpl का माइलेज मिलता है।

कीमत- Renault Kwidकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.80 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 5.39 लाख रुपये तक जाती है।



Maruti Suzuki S-Presso
Maruti Suzuki S-Presso

परफॉर्मेंस- Maruti Suzuki S-Presso में BS-6 कंप्लाइंट वाला 998 सीसी, K10B पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 5500 आरपीएम पर 68 PS की पावर और 3500 आरपीएम पर 90 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

माइलेज- ARAI के मुताबिक S-Presso में 21.7 kmpl का माइलेज मिलता है।

कीमत- Maruti Suzuki S-Presso की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.82 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 4.99 लाख रुपये तक जाती है।



Maruti Suzuki Celerio
Maruti Suzuki Celerio

परफॉर्मेंस- Celerio के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में सबसे ज्यादा माइलेज मिलता है। यह VXI AMT और ZXI AMT जैसे दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है।

माइलेज- ARAI के मुताबिक Maruti Suzuki Celerio के AMT में 21.63 kmpl का माइलेज मिलता है।

कीमत- Maruti Suzuki Swift की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.42 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 5.70 लाख रुपये तक जाती है।




इस अप्रैल Renault की इन 4 कारों पर 90000 रुपये तक की होगी भारी बचत, पढ़ें पूरा ऑफर April 22, 2021 at 05:43AM

नई दिल्ली। इस अप्रैल रेनो इंडिया (Renault India) अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर दे रही है। कंपनी की तरफ से दिए जा रहे ऑफर्स के तहत ग्राहकों को कुल 90,000 रुपये तक की भारी बचत हो सकती है। Renault इस महीने अपनी Kwid , Triber , Duster और Kiger जैसी गाड़ियों पर कैश डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज बोनस और एक्सचेंज बोनस तक दे रही है। आज हम आपको Renault की इन सभी 4 कारों पर दिए जा रहे ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में कौन सी कार सबसे बेहतर रहेगी। तो डालते हैं एक नजर... Renault Kwid: कुल डिस्काउंट 40,000 रुपये
कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज बोनस
10,000 रुपये 20,000 रुपये तक 10,000 रुपये
Renault Triber: कुल डिस्काउंट 45,000 रुपये
कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट
15,000 रुपये 20,000 रुपये तक 10,000 रुपये
Renault Duster 1.5 लीटर: कुल डिस्काउंट 60,000 रुपये
कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट
- रुपये 30,000 रुपये तक 30000 रुपये
Renault Duster 1.3 लीटर RXS टर्बो: कुल डिस्काउंट 90,000 रुपये
कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट
30,000 रुपये 30,000 रुपये तक 3,000 रुपये
Renault Duster 1.3 लीटर RXZ टर्बो: कुल डिस्काउंट 60,000 रुपये
कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट
- रुपये 30,000 रुपये तक 30,000 रुपये
Renault Kiger रेनो अपनी Kiger पर लॉयल्टी बोनस दे रही है। इसके तहत रेनो के मौजूदा ग्राहकों को 5 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी मिल रही है। नोट- यही दो बातों का ध्यान ना जरूरी है। पहला यह कि ये ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं। दूसरा यह कि ये ऑफर अलग-अलग राज्यों और डीलरशिप्स पर बदल सकते हैं। ऐसे में अपनी पसंद की कार को खरीदने से पहले कंपनी की आधिकारिक डीलरशिप्स पर जाकर ऑफर के बारे में अच्छे से पता लगा लें।

नए Logo के साथ पहली बार नजर आई Kia Sonet, इन गाड़ियों में भी होगा बदलाव April 22, 2021 at 03:17AM

नई दिल्ली। ने इस साल जनवरी में अपने सभी नए कॉर्पोरेट लोगो (Logo) और ग्लोबल ब्रांड स्ट्रेटिजी पर से आधिकारिक रुप से पर्दा हटाया था। तब कंपनी ने कहा था कि इस साल के मध्य तक भारतीय बाजार में उसकी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी और कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसी गाड़ियों पर नया लोगो दिखने लगेगा। ऐसे में अब नए लोगो के साथ इन गाड़ियों की तस्वीरें सोशल मीडिया और ऑन लाइन इंटरनेट पर दिखनी शुरू हो गई हैं। बता दें कि नए लोगो के साथ दक्षिण कोरियाई कार निर्माता भारत में अपने डीलरशिप के अनुभव को भी सुधारने पर भी विचार कर रही है। Kia Motors अब अपनी कारों को नए लोगो के साथ अपडेट कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अपडेटेड Kia Sonet भारतीय बाजार में कंपनी में डीलर यार्ड में पहुंचने लगी है। हाल ही में Kia Sonet सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के बोनट और बूट लिड पर कंपनी के नए ब्रांड लोगो लगी तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिली हैं। इससे पहले इंडिया ने मार्च 2021 में 19,100 गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री की। पिछले साल के मार्च महीने की तुलना में मार्च 2021 में कंपनी की बिक्री में 123.53 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि, बिक्री में आई इतनी ज्यादा बढ़त का सबसे बड़ा कारण पिछले साल मार्च महीने में लॉकडाउन था, जिसके कारण पिछले साल Kia की बिक्री और प्रोडक्शन पर भारी गिरावट दर्ज की गई थी।

कौन है देश की सबसे पसंद की जाने वाली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी, पढ़ें मार्च महीने की टॉप-10 लिस्ट April 22, 2021 at 01:57AM

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में बिकने वाली सभी गाड़ियों की मार्च 2021 की सेल्स रिपोर्ट आ गई है। मार्च 2021 में कुल 58,217 सबकॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों की बिक्री हुई। जबकि, मार्च 2020 में कुल 17,383 सबकॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों की बिक्री हुई थी। पिछले साल की तुलना में इस साल मार्च महीने में 235 फीसदी ज्यादा सबकॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों की बिक्री हुई है। हालांकि, बिक्री में इतनी भारी बढ़ोतरी का एक बड़ा कारण यह है कि पिछले साल मार्च महीने में पूरे देशभर में लॉकडाउन लागू हो गया था, जिससे प्रोडक्शन और बिक्री दोनों रुक गई थी। डालते हैं सबकॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों की बिक्री पर एक नजर...
रैंक सब कॉम्पैक्ट एसयूवी के नाम मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Maruti Suzuki Vitara Brezza 11,274 यूनिट्स 5,513 यूनिट्स 104 फीसदी बिक्री बढ़ी
2 Hyundai Venue 10,722 यूनिट्स 6,127 यूनिट्स 75 फीसदी बिक्री बढ़ी
3 Tata Nexon 8,683 यूनिट्स 2,646 यूनिट्स 228 फीसदी बिक्री बढ़ी
4 Kia Sonet 8,498 यूनिट्स लॉन्च नहीं हुई थी -
5 Ford Ecosport 5,487 यूनिट्स 2,197 यूनिट्स 150 फीसदी बिक्री बढ़ी
6 Renault Kiger 3,839 यूनिट्स लॉन्च नहीं हुई थी -
7 Toyota Urban Cruiser 3,162 यूनिट्स लॉन्च नहीं हुई थी -
8 Nissan Magnite 2,987 यूनिट्स लॉन्च नहीं हुई थी -
9 Mahindra XUV300 2,587 यूनिट्स 814 यूनिट्स 218 फीसदी बिक्री बढ़ी
10 Honda WRV 978 यूनिट्स 86 यूनिट्स 1037 फीसदी बिक्री बढ़ी
मार्च 2021 में Maruti Suzuki की Vitara Brezza देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी रही, जिसके 11,274 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। वहीं, Hyundai की Venue दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी रही, जहां इसके 10,722 यूनिट्स की बिक्री हुई। वहीं, टॉप-3 लिस्ट में Tata की Nexon ने भी अपनी जगह बनाई। इसके, 8,683 यूनिट्स की बिक्री हुई।

इन 10 स्कूटरों ने मचाया देश में तहलका, पिछले 12 महीनों में हुई इनकी धुंआधार खरीदारी April 22, 2021 at 12:05AM

नई दिल्ली।आज हम आपको उन 10 स्कूटरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें पिछले 12 महीनों में भारतीय ग्राहकों की तरफ से सबसे ज्यादा खरीदा गया। दरअसल, वित्तवर्ष-21 में बिकने वाली टॉप-10 बेस्ट सेलिंग स्कूटरों की लिस्ट आ गई है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि अप्रैल 2020 से मार्च 2021 के दौरान भारत में किन 10 स्कूटरों की सबसे ज्यादा खरीदारी हुई। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि अप्रैल 2019 से मार्च 2020 के मुकाबले किन स्कूटरों को सबसे ज्यादा पसंद किया गया। तो डालते हैं एक नजर...
रैंक टॉप-10 स्कूटरों के नाम अप्रैल 2020 और मार्च 2021 के दौरान कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2019 और मार्च 2020 के दौरान कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Honda Activa 19,39,640 यूनिट्स 25,91,059 यूनिट्स 25 फीसदी बिक्री घटी
2 TVS Jupiter 5,40,466 यूनिट्स 5,95,467 यूनिट्स 9 फीसदी बिक्री घटी
3 Honda Dio 3,14,417 यूनिट्स 4,39,799 यूनिट्स 29 फीसदी बिक्री घटी
4 TVS NTORQ 2,51,491 यूनिट्स 2,65,016 यूनिट्स 5 फीसदी बिक्री घटी
5 Hero Pleasure 2,03,594 यूनिट्स 1,55,329 यूनिट्स 31 फीसदी बिक्री बढ़ी
6 Hero Destini 125 1,44,332 यूनिट्स 1,13,944 यूनिट्स 27 फीसदी बिक्री बढ़ी
7 Yamaha Ray 1,30,648 यूनिट्स 1,07,485 यूनिट्स 22 फीसदी बिक्री बढ़ी
8 Yamaha Fascino 1,08,496 यूनिट्स 1,66,491 यूनिट्स 35 फीसदी बिक्री घटी
9 Hero Maestro 95,533 यूनिट्स 94,533 यूनिट्स 1 फीसदी बिक्री बढ़ी
10 TVS Scooty Pep+ 89,147 यूनिट्स 90,309 यूनिट्स 1 फीसदी बिक्री घटी
अप्रैल 2020 से मार्च 2021 के दौरान देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा, जहां इसके 19,39,640 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। वहीं, इन 12 महीनों में देश का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा। जबकि, इस दौरान तीसरे नंबर पर रहा। टॉप-10 बेस्ट सेलिंग स्कूटरों की लिस्ट में Hero और TVS के सबसे ज्यादा स्कूटर्स शामिल हैं। दोनों ही कंपनियों के 3-3 टॉप-10 बेस्ट सेलिंग स्कूटर्स में शामिल हैं। Honda और Yamaha के दो-दो स्कूटर शामिल हैं।