Saturday, September 5, 2020

Tata का बड़ा धमाका, Nexon बनीं भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार September 05, 2020 at 02:16AM

नई दिल्ली भारत समेत दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में वीकल्ज की डिमांड को भुनाने के लिए सभी बड़े ब्रैंड्स अपनी प्रॉडक्ट लॉन्च कर रहे हैं। भारत में भी कई ब्रैंड्स अपनी इलेक्ट्रिक कार उतार चुके हैं। हालांकि यूरोपीय देशों की तुलना में भारत में इलेक्ट्रिक वीकल्ज की डिमांड और इस्तेमाल अभी काफी कम है। Tata भी भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon लॉन्च कर चुका है। टाटा नेक्सॉन ईवी को भारत में अच्छ रिस्पॉन्स मिला है।

टाटा की टिगोर इस लिस्ट में 4 नंबर पर जगह बनाने में कामयाब रही। इस कार की सिर्फ 9 यूनिट ही अगस्त 2020 में बिकीं। वहीं जुलाई महीने में टिगोर की 24 यूनिट्स बिकी थी।


Tata का बड़ा धमाका, Nexon बनीं भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार

नई दिल्ली

भारत समेत दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में वीकल्ज की डिमांड को भुनाने के लिए सभी बड़े ब्रैंड्स अपनी प्रॉडक्ट लॉन्च कर रहे हैं। भारत में भी कई ब्रैंड्स अपनी इलेक्ट्रिक कार उतार चुके हैं। हालांकि यूरोपीय देशों की तुलना में भारत में इलेक्ट्रिक वीकल्ज की डिमांड और इस्तेमाल अभी काफी कम है। Tata भी भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon लॉन्च कर चुका है। टाटा नेक्सॉन ईवी को भारत में अच्छ रिस्पॉन्स मिला है।



​भारत की नंबर 1 इलेक्ट्रिक कार है टाटा नेक्सॉन
​भारत की नंबर 1 इलेक्ट्रिक कार है टाटा नेक्सॉन

टाटा नेक्सॉन भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक SUV है। पिछले महीने यानी अगस्त में इस कार की 296 यूनिट्स बिकीं। वहीं इससे पहले जुलाई में इस कार की 286 यूनिट्स सेल हुई थी।



MG ZS EV दूसरे पायदान पर
MG ZS EV दूसरे पायदान पर

टाटा नेक्सॉन के बाद MG ZS EV भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार रही। इस कार की 119 यूनिट अगस्त महीने में बिकीं। वहीं जुलाई 2020 में इस कार की 85 यूनिट्स बिकीं।



​ह्यूंदै कोना तीसरे नंबर पर
​ह्यूंदै कोना तीसरे नंबर पर

इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में Hyundai Kona तीसरे नंबर पर रही। इस कार की सिर्फ 26 यूनिट अगस्त 2020 में सेल हुई। जुलाई 2020 में कोना की 25 यूनिट ही बिकी थीं।



​टिगोर-वर्टिगो को भी टॉप 5 में जगह
​टिगोर-वर्टिगो को भी टॉप 5 में जगह

टाटा की टिगोर इस लिस्ट में 4 नंबर पर जगह बनाने में कामयाब रही। इस कार की सिर्फ 9 यूनिट ही अगस्त 2020 में बिकीं। वहीं जुलाई महीने में टिगोर की 24 यूनिट्स बिकी थी। 5वें नंबर पर वर्टिगो रही जिसकी अगस्त महीने में एक भी यूनिट भी नहीं बिकी। जुलाई में इस कार 6 यूनिट बिकीं।




Auto firms moving facilities out of China to cover geopolitical risks September 05, 2020 at 01:12AM

Many companies in China are relocating or putting plants in other countries to cover geopolitical risks and the auto and components sector must bring those investments or tie up with them to produce in India, newly-elected President of Society of Indian Automobile Manufacturers (SIAM) Kenichi Ayukawa said on Saturday.

Royal Enfield की 4 धांसू बाइक्स भारत में होंगी लॉन्च, जानें डीटेल September 04, 2020 at 11:56PM

नई दिल्ली भारत में अपनी बाइक्स की नई रेंज लाने की तैयारी कर रहा है। कंपनी इस साल के अंत तक भारत में 4 नई बाइक्स ला सकती है। इन बाइक्स को कंपनी अपने नए प्लेटफॉर्म के साथ लॉन्च कर सकती है। रॉयल एनफील्ड की बाइक्स भारत में काफी पॉप्युलर हैं। कंपनी की नई बाइक्स का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। 350cc इंजन के साथ आएंगी 3 नई बाइक कंपनी 350cc सिंगल सिलिंडर इंजन के साथ 3 नई बाइक भारत में पेश करेगी जो मौजूदा क्लासिक और थंडरबर्ड रेंज को रिप्लेस करेगी। कंपनी नई क्लासिक 350 लॉन्च करेगी। इसके अलावा Meteor के साथ 350cc की क्रूजर बाइक (नई थंडरबर्ड) भी लॉन्च करेगी। 650cc इंजन वाली बाइक की टेस्टिंग 350cc के अलावा कंपनी 650cc इंजन के साथ भी एक बाइक लाने की तैयारी कर रही है। यह बाइक 650cc के पावरफुल ट्विन सिलिंडर इंजन के साथ आएगी। फैंस को इस बाइक बेसब्री से इंतजार है। इससे पहले भारत में और बाइक्स लॉन्च हो चुकी हैं। कंपनी की नई 650cc बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। यह बाइक से मिलती-जुलती हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक नई मोटरसाइकल पूरी तरह अलग फ्रेम पर आ सकती है क्योंकि साइड में दी गई मेटल ट्यूबिंग 650cc Twins अलग दिख रही है। इसके अलावा रियर शॉक्स भी अलग तरह से प्लेस किए गए हैं। ब्रिटेन में लॉन्च हुआ क्लासिक 500 ट्रिब्यूट ब्लैक एडिशन कंपनी ने हाल ही में Classic 500 Tribute ब्लैक लिमिटेड-एडिशन मॉडल ब्रिटेन में लॉन्च किया है और यह केवल 1,000 यूनिट्स तक ही सीमित है। इस बाइक की 1,000 यूनिट्स में से 210 यूनिट्स यूके लिए रिजर्व्ड रखी गई हैं। इस बाइक के ब्लैक एडिशन को और ज्यादा अट्रैक्टिव लुक देने के लिए इसे टू-टोन मैट ब्लैक और ग्लॉस ब्लैक कलर के साथ यूनीक पेंट स्कीम दी गई है।

Automobile scrappage policy in final stages: Gadkari September 04, 2020 at 11:29PM

The policy is expected to encourage customers to go in for new purchases which will be backed-up by government incentives in lieu of their old vehicles.

29 साल बाद बाजार में वापसी कर रही ये धांसू SUV, आधुनिक फीचर्स से लैस होगी कार September 04, 2020 at 09:13PM

नई दिल्ली अमेरिकन SUV मेकर कंपनी ने साल 1962 में एसयूवी लॉन्च की थी। इस कार को कंपनी ने साल 1991 में बंद कर दिया था। ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आने वाली यह पहली 4WD SUV थी। अब कंपनी ने 29 साल बाद इस आइकॉनिक कार को दोबारा बाजार में उतारने का फैसला किया है। कंपनी ने इस कार का कॉन्सेप्ट वर्जन पेश किया है जो प्रॉडक्शन रेडी है। जल्द शुरू होगा प्रॉडक्शन जीप की इस एसयूवी का प्रॉडक्शन जल्द ही शुरू किया जा सकता है और अगले साल से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। इसे मिशिगन के FCA वॉरेन प्लांट में मैन्युफैक्चर किया जाएगा। यह कार और को टक्कर देगी। दमदार है लुक यह कार एक बोल्ड प्रोफाइल के साथ आती है। यह कार बाइ फंक्शनल LED प्रॉजेक्टर हेडलैम्प्स के साथ आती है। कार के रियर में Wagoneer ब्रैंडिंग नजर आती है। कार में 24 इंच मल्टिस्पोक वील्ज दिए गए हैं। कार में पुराने मॉडल की तरह ही फ्लैट रियर और साइड प्रोफाइल दी गई है। धांसू है इंटीरियर इस कार के इंटीरियर में बेहद आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। कार में 7 इंफोटेंटमेंट स्क्रीन दी गई हैं। कार 12.3 इंच ड्राइवर डिस्प्ले, 12.1 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले सेंट्रल कंसोल पर दिया गया है। इसके अलावा कार में 10.25 इंच के 2 डिस्प्ले और दिए गए हैं वहीं रियर में भी 3 डिजिटल स्क्रीन दिए गए हैं। इस एसयूवी में McIntosh ऑडियो सिस्टम दिया गया है। जिसके साथ 23 स्पीकर और 24 चैनल एम्प्लिफायर दिए गए हैं।