Friday, July 30, 2021

कोरोना के झटके से कितना उबरा भारतीय ऑटो सेक्टर? जवाब सुन कर हो जाएंगे.... July 30, 2021 at 03:20AM

नई दिल्ली। () ने जून 2021 की सेल्स रिपोर्ट पेश कर दी है। की तरफ से बताया गया कि जून 2021 में भारतीय बाजार में 12,96,807 हुई। जबकि, जून 2020 में भारतीय बाजार में 11,30,744 वाहनों की बिक्री हुई थी। यानी, जून 2020 के मुकाबले जून 2021 में वाहनों की बिक्री में 14.68 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वाहनों की इस सूची में पैसेंजर वाहनों, कॉमर्शियल वाहनों, तीन पहिया वाहनों और दोपहिया वाहनों को शामिल किया गया है। 1. पैसेंजर वाहन
जून 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
2,31, 633 यूनिट्स 1,05,617 यूनिट्स 119.31 फीसदी बढ़ी बिक्री
2. दोपहिया वाहन
जून 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2021 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
10,55,777 यूनिट्स 10,14,827 यूनिट्स 4.03 फीसदी बढ़ी बिक्री
3. तीनपहिया वाहन
जून 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
9,397 यूनिट्स 10,300 यूनिट्स 8.7 फीसदी बढ़ी बिक्री
4. कार सेगमेंट
जून 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1,21,379 यूनिट्स 55,497 यूनिट्स 118.71 फीसदी बढ़ी बिक्री
5. यूटिलिटी वाहन
जून 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1,00,760 यूनिट्स 46,201 यूनिट्स 118.09 फीसदी बढ़ी बिक्री
6. वैन्स
जून 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
9,495 यूनिट्स 3,919 यूनिट्स 142.28 फीसदी बढ़ी बिक्री

क्या अगले सप्ताह से महंगी होने जा रही हैं Tata की गाड़ियां? July 30, 2021 at 02:50AM

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स () ने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि वह अपने पैसेंजर वाहनों को महंगा करने की योजना बना रही है। हालांकि, तब कंपनी ने यह नहीं बताया था कि वाहनों की कीमतों में कब और कितनी बढ़ोतरी की जाएगी। ऐसे में पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की दिग्गज वाहन निर्माता अगले सप्ताह से भारत में अपने पैसेंजर वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक वाहनों को बनाने में आ रही लागत के महंगे होने के कारण कंपनी यह फैसला कर रही है। बता दें कि यह तीसरी बार होगा, जब कंपनी अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी। टाटा मोटर्स ने इससे पहले इस साल मई महीने में अपने वाहनो की कीमतों में 1.8 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की थी। जबकि, कंपनी ने इस साल जनवरी महीने में अपनी कारों की कीमतों को 26,000 रुपये तक महंगा कर दिया था। बता दें कि टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी Tiago, Tigor, Nexon, Harrier और Safari जैसी पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री करती है। 1 अगस्त से महंगी हो जाएगी Toyota Innova Crysta टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) भी अपने ग्राहकों को झटका देने जा रही है। जापान की दिग्गज कार निर्माता अपनी Toyota Innova Crysta (टोयोटा इनोवा क्रिस्टा) की कीमतों को 1 अगस्त 2021 से 2 फीसदी तक महंगा करने जा रही है। बता दें कि Innova Crysta कंपनी की लोकप्रिय मल्टी परपज व्हीकल (MPV) है, जिसकी भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 16.11 लाख रुपये है। कीमतों को बढ़ाने के पीछे कंपनी का कहना है कि Innova Crysta (इनोवा क्रिस्टा) को बनाने में आ रही लागत में बढ़ोतरी के कारण उसे यह फैसला लेना पड़ रहा है। मारुति सुजुकी ने भी दिया झटका बता दें कि देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी Swift और सीएनजी मॉडल लाइन-अप की कीमतों में 15,000 रुपये की बढ़ोतरी की है।

Tata Ace Gold Petrol CX भारत में लॉन्च, कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू July 30, 2021 at 02:34AM

नई दिल्ली। भारत में लॉन्च हो गई है। टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने लाइट कॉमर्शियल व्हीकल (LCV) के नए मॉडल को दो वैरिएंट्स में उतारा है। इनमें फ्लैट-बेड और हाफ डेक लोड बॉडी शामिल हैं। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 4.10 लाख रुपये तक जाती है। नया Tata Ace Gold Petrol CX वैरिएंट को कंपनी ने शहरी और ग्रामीण दोनों ही ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए बनाया है। बता दें कि स्टैंडर्ड Ace Gold के मुकाबले नया वैरिएंट 68,000 रुपये सस्ता है। टाटा मोटर्स और स्टैट बैंक ऑफ इंडिया की साझेदारी के तहत ग्राहक इस कॉमर्शियल वाहन को 7,500 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को इस पर 90 फीसदी तक का ऑन-रोड फाइनेंस मिलेगा। Tata Ace Gold Petrol CX वैरिएंट का ग्रॉस वजन 1.5 टन से ज्यादा है। इसके पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें स्टैंडर्ड Ace Gold जैसा ही इंजन मिलता है। इसमें पावर के लिए 694 सीसी का 2-सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

​Benelli 502C भारत में हुई लॉन्च, धांसू फीचर्स के साथ मिलेगा 500 सीसी का दमदार इंजन July 30, 2021 at 01:29AM

नई दिल्ली। Benelli 502C () भारत में लॉन्च हो गई है। बेनेली इंडिया (Benelli India) ने अपनी इस प्रीमियम क्रूजर मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 4.98 लाख रुपये रखी है। इसकी डिजाइन ग्राहकों को Ducati Diavel की याद दिलाएगी। कंपनी ने इसकी प्रीबुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी, जहां ग्राहक बेनेली की आधिकारिक डीलरशिप पर इसे बुक कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को 10,000 रुपये की टोकन राशि देनी होगी। कंपनी के मुताबिक इसकी डिलीवरी जल्द शुरू हो जाएगी। बता दें कि भारतीय बाजार में Benelli 502C का कोई भी प्रतिद्वंदी नहीं है बजाए खुद कंपनी की Leoncino 500 के। की पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें बीएस6 कम्प्लायंट वाला 500 सीसी का पैरेलल-ट्विन मोटर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8,500 आरपीएम पर 46.8 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000 आरपीएम पर 46 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 21.5-लीटर का बड़ा पेट्रोल टैंक दिया गया है, जिससे राइडर को अच्छी खासी राइडिंग रेंज मिल जाती है। बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए इसके फ्रंट में 41 मिलीमीटर USDs के साथ 130 मिलीमीटर का ट्रेवल दिया है। वहीं, इसके रियर में 50 मिलीमीटर ट्रेवल के साथ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग फीचर्स की बात करें, तो इसके फ्रंट में 280 मिलीमीटर का ट्विन डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में 240 मिलीमीटर का सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें ABS बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है। इसकी सीट की ऊंचाई 750 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिलीमीटर है। इस क्रूजर बाइक का व्हीलबेस 1,600 मिलीमीटर है। इसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एडजस्टेबल कल्च लेवर और डबल बैरल एग्जॉस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह क्रूजर मोटरसाइकिल स्टील ट्यूब ट्रेलिस फ्रेम से बनी है। इसके फ्रंट और रियर में 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

1 अगस्त से महंगी हो जाएगी Toyota Innova Crysta, बचत करने का आखिरी मौका July 29, 2021 at 11:03PM

नई दिल्ली। () अपने ग्राहकों को झटका देने जा रही है। जापान की दिग्गज कार निर्माता अपनी () की कीमतों को 2 फीसदी तक महंगा करने जा रही है। बता दें कि Innova Crysta कंपनी की लोकप्रिय मल्टी परपज व्हीकल (MPV) है, जिसकी कीमतों को कंपनी 1 अगस्त 2021 से महंगा करने जा रही है। अभी भारतीय बाजार में Innova Crysta की एक्स-शोरूम कीमत 16.11 लाख रुपये है। कीमतों को बढ़ाने के पीछे कंपनी का कहना है कि Innova Crysta (इनोवा क्रिस्टा) को बनाने में आ रही लागत में बढ़ोतरी के कारण उसे यह फैसला लेना पड़ रहा है। ऐसे में अगर आप Innova Crysta (टोयोटा इनोवा) को मौजूदा कीमतों पर खरीदना चाहते हैं तो अब आपके पास केवल दो दिनों का समय बचा है। टोयोटा के अलावा मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) and टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भी हाल ही में अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की। मारुति ने अपनी Swift और सीएनजी मॉडल लाइन-अप की कीमतों में 15,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। वहीं, टाटा ने भी कीमतों को बढ़ाने की घोषणा की है। हालांकि, कंपनी ने अभी यह नहीं बताया है कि कीमतों में कितनी बढ़ोतरी की जाएगी। मई महीने में महंगी हुई थी Toyota Glanza इससे पहले इस साल मई महीने में कंपनी ने अपनी Toyota Glanza (टोयोटा ग्लांजा) की कीमतों को महंगा कर दिया था। कंपनी ने Toyota Glanza G ट्रिम्स की कीमतों में 15,700 रुपये, हाइब्रिड वर्जन में 33,900 रुपये और टॉप स्पेसिफिकेशन वाले V ट्रिम में 20,00 रुपये की बढ़ोतरी की थी। मई महीने में Toyota Urban Cruiser के भी बढ़े थे दाम इस साल मई महीने में ही टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपनी Toyota Urban Cruiser को 12,500 रुपये तक महंगा कर दिया था। तब कंपनी ने Urban Cruiser के मिड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रिम्स की कीमतों में 12,500 रुपये, हाई ट्रिम में 2,500 रुपये और टॉप प्रीमियम ट्रिम्स में 5500 रुपये की बढ़ोतरी की थी।

खुशखबरी ! फिर शुरू हुई बजाज चेतक की बुकिंग, बंपर डिमांड के बाद हो गया था आउट ऑफ स्टॉक July 29, 2021 at 08:48PM

नई दिल्ली Bajaj Auto ने अपने स्कूटर बजाज चेतक () के लिए बुकिंग फिर शुरू कर दी है। कंपनी पुणे और बेंगलुरू में बुकिंग शुरू कर दी है. इससे पहले आउट ऑफ स्टॉक होने के कारण इस स्कूटर की बुकिंग बंद कर दी गई थी। आने वाले समय में कंपनी 22 शहरों में अपना यह ई-स्कूटर सेल करने का प्लान कर रही है. इस स्कूटर को हाल ही में नागपुर में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा, मैसूर, औरंगाबाद और मैंगलोर में भी इसकी बुकिंग शुरू हो गई हैं। बजाज ऑटो ने इस साल अप्रैल महीने में अपने Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी थी। हालांकि, तब केवल दो दिनों के लिए ही इसकी बुकिंग शुरू की गई थी। बजाज ने अपनी Chetak को भारतीय बाजार में 1 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर Urban और Premium जैसे दो वेरिएंट्स में आता है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 95 किलोमीटर तक का रेंज देता है। यानी, फुल सिंगल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बिना रुके 95 किलोमीटर तक का सफर तय करता है। हालांकि, इको मोड में इस स्कूटर में केवल 85 किलोमीटर का रेंज मिलता है। इसमें रेट्रो लुक के साथ राउंड DRL दिए गए हैं। इसमें ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है। इसे स्मार्टफोन से भी कनेक्ट किया जा सकता है, जहां रियर टाइम में ग्राहकों को सारी जानकारी मिलती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक घंटे में 25 फीसदी तक चार्ज हो जाता है। वहीं, फुल चार्ज होने में इसे 5 घंटे का समय लगता है। शानदार राइडिंग अनुभव के लिए इसमें City और Sport जैसे दो राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। इसमें 4.1 किलोवॉट का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 16 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।

Hyundai Alcazar ने जीता भारतीय ग्राहकों का विश्वास, लॉन्च से अब तक में 12000 लोगों ने किया बुक July 29, 2021 at 08:06PM

नई दिल्ली। (ह्यूंदै अल्काजार) को भारतीय ग्राहकों का जबरदस्त साथ मिल रहा है। ह्यूंदै की इस नई एसयूवी ने भारतीय बाजार में 12,000 बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। खास बात यह है कि पिछले 5 दिनों में इसे 1000 ग्राहकों ने बुक किया है। बता दें कि Hyundai Motor (ह्यूंदै मोटर) ने पिछले महीने यानी कि जून 2021 में इसे भारत में लॉन्च किया था। तब से अब तक में इसे कुल 12000 बुकिंग मिल चुकी है। ह्यूंदै अल्काजार () की बुकिंग 9 जून 2021 को शुरू हुई थी, जिसके महज 10 दिनों में ही इसे 4000 बुकिंग मिल गई थी। भारतीय बाजार में Hyundai Alcazar (ह्यूंदै अल्काजार) एसयूवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 16.3 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 20 लाख रुपये तक जाती है। यह एसयूवी तीन ट्रिम्स में आती है। इनमें Prestige, Platinum, और Signature शामिल हैं। इन सभी ट्रिम्स में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। Hyundai Alcazar भारतीय बाजार में 6-सीटर और 7-सीटर जैसे दो सीटिंग ऑप्शन्स में आती है। यह कुल 12 वेरिएंट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है। अपने सेगमेंट में Alcazar का MG Hector Plus, Tata Safari, और आने वाली Mahindra XUV700 से सीधा और कड़ा मुकाबला होगा। Hyundai Alcazar भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन में आती है। इसका 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन 157 PS की मैक्सिमम पावर और 191 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 113 PS की मैक्सिमम पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस हैं। इसके अलावा दोनों ही इंजन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है। इसका 2.0-लीटर MPi पेट्रोल इंजन का मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल 14.5 kmpl का माइलेज और ऑटो ट्रांसमिशन मॉडल 14.2 Kmpl का माइलेज देता है। वहीं, 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन का मैनुअल ट्रांसमिशन 20.4 Kmpl और ऑटो ट्रांसमिशन 18.1 Kmpl का माइलेज देता है। Hyundai Alcazar की लंबाई 4500 मिलीमीटर, चौड़ाई 1790 मिलीमीटर और ऊंचाई 1675 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2760 मिलीमीटर है। की तुलना में यह 200 मिलीमीटर लंबी और 150 मिलीमीटर ऊंची है। वहीं, Creta के मुकाबले इसका व्हीलबेस 150 मिलीमीटर ज्यादा है।