Saturday, November 13, 2021

इंडिया में लॉन्च हुईं 2 इलेक्ट्रिक मोपेड, ₹1 लाख से कम कीमत, 200KM की धांसू रेंज November 13, 2021 at 08:02PM

नई दिल्ली Boom Motors ने इंडियन मार्केट में अपनी कॉर्बेट (Corbett Moped) लॉन्च कर दी है। इसे दो वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है। इन्हें 14 और 14EX नाम दिया गया है। इस मोपेड की शुरुआती कीमत 86,999 रुपये है। इस मोपेड की रेंज भी जबरदस्त है। मिलेगी 200 किमी की रेंज यह एक इलेक्ट्रिक मोपेड है जो सिंगल चार्ज में 200 किमी तक दूरी तय कर सकती है। इस टू वीलर में शानदार आई कैंचिंग लुक दिया गया है। मोपेड में फुल LED सेटअप के साथ 14 इंच अलॉय वील्ज दिए गए हैं। मिलेंगे 4 कलर ऑप्शन बूम कॉर्बेट मोटर को आप 4 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसे आप Panther Black, Whale Blue, Mantis Green और Beetle Red कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। मोपेड में स्टोरेज के लिए 30 लीटर अंडर सीट स्टोरेज दिया गया है जिसमें आप सामान रखकर हैसल फ्री ड्राइविंग का मजा ले सकते हैं। 75km/h की टॉप स्पीड इस स्कूटर में 65km/h की टॉप स्पीड दी गई है। स्कूटर में 3kW मोटर और 2.3kWh की बैटरी मिलती है। यह आंकड़े Boom Corbett 14 के हैं। वहीं 14 EX वेरियंट में 4kW मोटप और 4.6kWh बैटरी दी गई है। कितनी है कीमत ? इस मोपेड के बेसिक मॉडल यानी Boom Corbett 14 की कीमत 86,999 रुपये है। वहीं 14EX वेरियंट की कीमत 1,19,999 रुपये है। दोनों वेरियंट्स की यह कीमत एक्स-शोरूम है। यह कीमत टेंपररी है और कुछ वक्त बाद कंपनी इन दोनों वेरियंट्स की कीमत में इजाफा करेगी।

दिखी झलक! लॉन्च से पहले 2022 Maruti Suzuki S-Cross के लुक और फीचर्स समेत फोटो देखें November 13, 2021 at 08:13PM

नई दिल्ली।Maruti Suzuki New SUV 2022 Suzuki S-Cross Launch Price Features: भारत में अगले साल मारुति सुजुकी की प्रीमियम मिड साइड एसयूवी (Mid Size SUV) मारुति सुजुकी एस-क्रॉस (Maruti Suzuki S-Cross) नए अवतार में सामने आ रही है। जी हां, जल्द ही नेक्स्ट जेनरेशन एस-क्रॉस (Next Gen Maruti S-Cross) यानी 2022 Suzuki S-Cross भारत समेत अन्य देशों में लॉन्च कर दी जाएगी। आगामी 25 नवंबर को अपडेटेड एस-क्रॉस से पर्दा उठेगा। ये भी पढ़ें- लॉन्च से पहले ही मारुति सुजुकी की इस क्रॉसओवर की लीक इमेज में इसकी कई खूबियों के साथ ही डिजाइन के बारे में भी पता चल गया है। चलिए, आपको बताते हैं कि मारुति सुजुकी प्रीमियम एसयूवी एस-क्रॉस के अपडेटेड अवतार में क्या कुछ खास देखने को मिलेगा? ये भी पढ़ें- लुक और डिजाइन बेहतरNew Suzuki S-Cross के लुक और डिजाइन की बात करें तो यह देखने में काफी नई और अग्रेसिव लगती है। इसकी लंबाई 4.2 मीटर से 4.5 मीटर तक की है। लीक इमेज के मुताबिक इसमें नए डिजाइन का ट्राई-बीम एलईडी हेडलैंप और रिवाइज्ड फ्रंट ग्रिल के साथ ही ब्लैक इन्सर्ट देखने को मिलेंगे। इसके क्रोम स्ट्राइप्स ग्रिल को हेडलैंप से कनेक्ट करते हैं। सुजुकी अपनी पॉपुलर क्रॉसओवर के अपडेटेड अवतार में फ्रंट बंपर और फॉग लैंप को भी बेहतर किया गया है। इसके साथ ही ज्यादा चौड़ा फ्रंट ट्रैक, रेक्ड फ्रंट विंडशील्ड, नई अलॉय व्हील और स्लॉपिंग रूफलाइन भी देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- खास फीचर्स और पावरफुल इंजनमीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नई सुजुकी एस-क्रॉस को कई खास फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ ही रिजेनेरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, स्टार्टर जेनरेटर, टॉर्क असिस्ट फंक्शन समेत कई और मैकेनिकल खूबियां देखने को मिलेंगी। वहीं इंजन और पावर की बात करें तो अपडेटेड एस-क्रॉस को मौजूदा मॉडल की तरह ही 1.5 लीटर K15 पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस होगा और यह 104bhp तक की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसे 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक के साथ ही 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-

आ गया Honda का 330cc इंजन वाला 'पावरफुल' स्कूटर, इसके आगे बाइक्स भी फेल November 13, 2021 at 06:33PM

नई दिल्ली होंडा (Honda) ने अपने स्कूटर के 2022 मॉडल से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने अभी इसे यूरोप में पेश किया है। इस स्कूटर को कंपनी ने 2 वेरियंट्स में लॉन्च किया है। इसे स्टैंडर्ड और स्पोर्टी वेरियंट में बाजार में उतारा जाएगा। इस नए स्कूटर की कई हाईलाइट्स हैं। कंपनी ने स्कूटर को काफी रिफ्रेश्ड लुक दिया है। इसके अलावा कई नए और धांसू फीचर्स टेक फीचर्स भी इस स्कूटर में दिए गए हैं। मिलेगा 330cc इंजन इस स्कूटर में 330cc का सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि काफी पावरफुल है। स्कूटर की पावर और परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त है। परफॉर्मेंस के मामले में ये कई बाइक्स को भी टक्कर दे सकता है। यह इंजन 28.8hp की मैक्सिमम पावर और 32Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। भारत में कब होगा लॉन्च ? कंपनी ने इस स्कूटर को अभी यूरोप के बाजार में पेश किया है। इस दमदार स्कूटर का इंतजार भारतीय ग्राहकों को भी है लेकिन बुरी खबर यह है कि कंपनी इसे भारत में लॉन्च नहीं करेगी। इसका एक बड़ा कारण है कि इंडिया में इसकी अग्रेसिव प्राइसिंग नहीं की जा सकेगी। कीमत और उपलब्धता 2022 Honda SH350i स्कूटर अगले महीने तक यूरोप के डीलरशिप्स तक पहुंच जाएगा। स्कूटर की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। जैसा कि आपको पहले बताया कि भारतीय बाजार में इस स्कूटर को लॉन्च करने का कंपनी का कोई इरादा नहीं हैं।

क्रैश टेस्ट में सबसे ज्यादा स्कोर वाली टॉप 5 कारें, जान बचाने में हैं कारगर November 13, 2021 at 07:57AM

नई दिल्ली Global NCAP एक इंडिपेंडेंट ऑर्गनाइजेशन है जो अलग अलग कारों का क्रैश टेस्ट करता है। यह ऑर्गनाइजेशन अलग अलग देशों में कारों की सेफ्टी टेस्ट करता है और वीकल सेफ्टी के बारे में अवेयरनेस फैलाता है। यहां हम आपको कुछ ऐसी कारों के बारे में बताएंगे जिन्होंने क्रैश टेस्ट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। Mahindra XUV700 इस कार ने हाल ही में Global NCAP के क्रैश टेस्ट में 66 में से 57.69 पॉइंट्स स्कोर किया। कुछ वक्त पहले ही लॉन्च होने वाली इस कार को भारत में खूब बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है और लोगों ने इसे जमकर खरीदा है। Tata Punch इस लिस्ट में यह दूसरी सबसे सेफ कार है। Global NCAP के क्रैश टेस्ट में इसे 66 में से 57.34 पॉइंट्स मिले। कार की शुरुआती कीमत 5.49 लाख रुपये है। कंपनी ने हाल ही में अपनी यह माइक्रो एसयूवी लॉन्च की थी। Mahindra XUV300 इस कार को 66 में से 53.86 पॉइंट्स हासिल हुए। अडल्ट ऑक्युपेंसी में इसे 5 स्टार और चाइल्ड ऑक्युपेंसी में 4 स्टार मिले। इसकी शुरुआती कीमत 7.95 लाख रुपये है। यह कार 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ आती है। Mahindra Thar महिंद्रा की यह पावरफुल ऑफरोडर कार सेफ्टी के मामले में भी जबरदस्त है। इस कार को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 66 में 53.63 स्कोर हासिल हुआ। यह कार 12.78 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आता है। Tata Tigore EV यह कार इंडिया की सबसे सेफ कारों में से एक है। इस लिस्ट में यह कार 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ 5वें नंबर पर रही। इसकी शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये है। यह कार कई सेफ्टी फीचर के साथ आती है।

कार खरीदने में कन्फ्यूजन ? ये हैं इंडिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 कारें November 13, 2021 at 06:47AM

नई दिल्ली भारत जैसे विकासशील देश में कार खरीदना एक बड़ा फैसला होता है। इसलिए ज्यादातर लोग कार खरीदने से पहले काफी सोच विचार करते हैं। अगर आप भी कन्फ्यूज हैं कि कौन सी कार खरीदी जाए तो परेशान न हों हम आपका कन्फ्यूजन दूर कर देते हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि पिछले महीने यानी अक्टूबर 2021 में किन कारों को भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया गया और खरीदा () गया। मारुति सुजुकी ऑल्टो अक्टूबर 2021 में मारुति सुजुकी ऑल्टो () सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। इस कार की 17,389 यूनिट बिकीं। इस कार की शुरुआती कीमत 3.15 लाख रुपये है। बेस्टसेलिंग कार की लिस्ट में यह कार नंबर 1 रही। मारुति सुजुकी बलेनो लिस्ट में दूसरा नाम भी मारुति की ही कार का है। बलेनो इस लिस्ट में 15,573 यूनिट्स के साथ दूसरे नंबर पर रही। इस कार की 5.99 लाख रुपये है। इस हैचबैक को भारत में खूब पसंद किया जाता है। मारुति सुजुकी अर्टिगा तीसरे नंबर पर भी मारुति का कब्जा रहा। अर्टिगा MPV की 12,923 यूनिट्स पिछले महीने सेल हुई हैं। यह कार देश की सबसे पॉप्युलर एसयूवी में से एक है। यह कार 1.5 लीटर K15 पेट्रोल इंजन के साथ आती है। मारुति सुजुकी वैगन आर यह कार कंपनी की सबसे सफल कारों में से एक है। इस कार की शुरुआती कीमत 4.93 लाख रुपये है। अक्टूबर 2021 में 12,335 यूनिट्स बिकीं और बेस्टसेलर कारों की लिस्ट में यह कार चौथे नंबर पर रही। ह्यूंदै वेन्यू Hyundai Venue इस लिस्ट में 5वें नंबर पर जगह बनाने में कामयाब रही। अक्टूबर महीने में यह कार सबसे ज्यादा बिकने वाली नॉन मारुति कार रही। वेन्यू की 10,554 यूनिट्स अक्टूबर 2021 में बिकीं।

बुरी खबर! महंगी हो गई Yamaha R15 V4, जानें यामाहा ने कितनी बढ़ाई कीमतें November 13, 2021 at 05:01AM

नई दिल्ली। Yamaha Motor India (यामाहा मोटर इंडिया) ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपनी () को महंगा कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने अपनी इस स्पोर्ट्स फ्लैगशिप बाइक को इसी साल सितंबर महीने में लॉन्च किया था, जिसके बाद इसकी कीमतों में पहली बार बढ़ोतरी की गई है। कंपनी ने इसकी कीमतों को 3000 रुपये तक महंगा कर ( ) दिया है। Yamaha R15 V4 की नई कीमतें
वैरिएंट्स पुरानी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें नई कीमतें कितनी कीमत बढ़ी
Metallic Red 1,67,800 रुपये 1,70,800 रुपये 3,000 रुपये
Dark Knight 1,69,800 रुपये 1,71,800 रुपये 3,000 रुपये
Racing Blue 1,72,800 रुपये 1,75,800 रुपये 3,000 रुपये
'यामाहा आर14 वी4' में पावर के लिए 155 सीसी, 4-स्ट्रोक, 4 वाल्व, लिक्विड कूल्ड, SOHC इंजन दिया गया है। Yamaha R15 V4 का इंजन 10000 आरपीएम पर 18.4 PS की मैक्सिमम पावर और 7500 आरपीएम पर 14.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन वेट, मल्टीपल डिस्क के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। भारतीय बाजार में Yamaha R15 V4 तीन कलर ऑप्शन्स के साथ आती है। इनमें मैटेलिक रेड, डार्क नाइट और रेसिंग ब्लू शामिल हैं।इसकेडायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 1,990 मिलीमीटर, चौड़ाई 725 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,135 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1325 मिलीमीटर और मिलीमीटर ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिलीमीटर है। वहीं, इसकी सीट की ऊंचाई 815 मिलीमीटर है। इसका कर्ब वजन 142 किलोग्राम है। में 11 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसके फ्रंट में 282 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसके फ्रंट और रियर दोनों में ABS फीचर दिया गया है। Yamaha R15 V4 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक अपसाइड डाउन फॉर्क और रियर में लिंक्ड-टाइप मोनोक्रॉस सस्पेंशन दिया गया है।

Bounce Infinity इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च के तैयार, सस्ती कीमत पर मिलेंगे ये धांसू फीचर November 13, 2021 at 04:38AM

नई दिल्ली। स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन कंपनी Bounce( बाउंस) अपना पहला Bounce Infinity लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह एडवांस्ड 'मेड इन इंडिया' स्कूटर है। कंपनी का दावा है कि इसमें ग्राहकों को इंटेलिजेंट फीचर्स मिलेंगे। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि Bounce Infinity के लिए प्री-बुकिंग जल्द ही शुरू होगी। वहीं, इसकी डिलीवरी जनवरी 2022 तक शुरू होने की उम्मीद है। Bounce Infinity इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जिसे ग्राहक अपनी सुविधा और जरूरत के अनुसार निकाल सकते हैं और चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा, Infinity के साथ, कंपनी 'Battery as a service' का ऑप्शन दे रही है। इसके तहत, ग्राहकों के पास बिना बैटरी के किफायती मूल्य पर Bounce Infinity इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने और इसके बजाय बाउंस के बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क का इस्तेमाल करने का विकल्प रहेगा। यानी ग्राहक बैटरी स्वैप के लिए भुगतान करेंगे, जब भी वे बाउंस के स्वैपिंग नेटवर्क से खाली बैटरी को पूरी तरह चार्ज बैटरी से बदलेंगे। यह पारंपरिक स्कूटरों की तुलना में स्कूटर की चलने की लागत को 40 प्रतिशत तक कम कर देगा। इलेक्ट्रिक स्कूटर की कुल लागत का 40 से 50 प्रतिशत हिस्सा बैटरी पर खर्च होता है। ऐसे में स्कूटर से बैटरी की कीमत को हटाने पर ग्राहकों को इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना आसान हो जाएगा। इससे भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों को तेजी से अपनाने में मदद मिलेगी।

Bajaj Pulsar N250 या Suzuki Gixxer 250 में कौन है सबसे धांसू बाइक, 2 मिनट में खुद करें फैसला November 13, 2021 at 04:10AM

नई दिल्ली। बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने हाल ही में अपनी () सीरीज को भारत में लॉन्च किया। कंपनी ने इसे दो वैरिएंट्स में उतारा है। इनमें Bajaj Pulsar F250 और शामिल हैं। इनमें Pulsar N250 (बजाज पल्सर एन250) एक नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक है, जिसका भारतीय बाजार में से सीधा और कड़ा मुकाबला है। आज हम इन दोनों बाइक्स का स्पेसिफिकेशन ( specification comparison) और प्राइस कम्पेरिजन करने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इनमें से कौन सी बाइक सबसे बेस्ट रहेगी। तो डालते हैं एक नजर... इंजन
  • Bajaj Pulsar N250 में पावर के लिए 248.07 सीसी का सिंगल सिलिंडर, 2 वाल्व, 4-स्ट्रोक, ऑयल कूल्ड FI इंजन दिया गया है।
  • Suzuki Gixxer 250 में पावर के लिए 249 सीसी का सिंगल सिलिंडर, SOHC, 4-स्ट्रोक, ऑयल कूल्ड FI इंजन दिया गया है।
परफॉर्मेंस
  • Bajaj Pulsar N250 के पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो इसका इंजन 8750 आरपीएम पर 24.5 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 21.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • Suzuki Gixxer 250 इसका इंजन 9300 आरपीएम पर 26.5 PS की मैक्सिमम पावर और 7300 आरपीएम पर 22.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
ट्रांसमिशन
  • Bajaj Pulsar N250 का इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।
  • Suzuki Gixxer 250 का इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।
फ्यूल क्षमता
  • Bajaj Pulsar N250 में 14 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।
  • Suzuki Gixxer 250 में 12 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।
डायमेंशन
  • Bajaj Pulsar N250 के डायमेंशन की बात करें तो इसका व्हीलबेस 1351 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 795 मिलीमीटर है।
  • Suzuki Gixxer 250 का व्हीलबेस 1340 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 800 मिलीमीटर है।
वजन
  • Bajaj Pulsar N250 का कर्ब वजन 162 किलोग्राम है।
  • Suzuki Gixxer 250 का कर्ब वजन 156 किलोग्राम है।
ब्रेकिंग
  • Bajaj Pulsar N250 के फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट व्हील में ABS फीचर दिया गया है।
  • Suzuki Gixxer 250 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में भी डिस्क ब्रेक मिलता है।
सस्पेंशन
  • Bajaj Pulsar N250 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में नाइट्रॉक्स के साथ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।
  • Suzuki Gixxer 250 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में स्विंगआर्म सस्पेंशन दिया गया है।
कीमत
  • Bajaj Pulsar N250 की भारतीय बाजार में दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.38 लाख रुपये है।
  • Suzuki Gixxer 250 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.75 लाख रुपये है।

5 लाख रुपये से सस्ती Maruti की नई कार ने सबकी कर दी छुट्टी, माइलेज सुन कर उड़ जाएंगे होश November 13, 2021 at 02:24AM

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने हाल ही में अपनी 2021 Maruti Suzuki Celerio () को लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह भारत की सबसे ज्यादा माइलेज () देने वाली कार है। कंपनी ने इसे 5 लाख रुपये से कम की शुरुआती कीमत () में उतारा है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने अपनी नई सेलेरियो में कई बड़े बदलाव किए हैं। यह कंपनी की सबसे सस्ती () और ज्यादा माइलेज () वाली कारों में से एक है। आज हम आपको इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स () और कीमतों () के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... 2021 Maruti Suzuki Celerio: इंजन नई मारुति सुजुकी सेलेरियो में पावर के लिए 998 सीसी का K10C इंजन दिया गया है। 2021 Maruti Suzuki Celerio: परफॉर्मेंस 2021 मारुति सुजुकी सेलेरियो का इंजन 5500 आरपीएम पर 66.6 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 89 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 2021 Maruti Suzuki Celerio: ट्रांसमिशन नई मारुति सुजुकी सेलेरियो में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 5-स्पीड ऑटो गियर शिफ्ट का विकल्प भी मिलता है। 2021 Maruti Suzuki Celerio: वैरिएंट्स मारुति सुजुकी की नई सेलेरियो भारतीय बाजार में चार वैरिएंट्स में आती है। इनमें LXi, VXi, ZXi+ और ZXi+ शामिल हैं। 2021 Maruti Suzuki Celerio: माइलेज
LXi MT, VXi MT, ZXi MT 25.24 kmpl
ZXi+ MT 24.97 kmpl
VXi AGS 26.68 kmpl
ZXi, ZXi+ AGS 26 kmpl
2021 Maruti Suzuki Celerio: कलर ऑप्शन्स
  • स्पीडी ब्लू (Speedy Blue)
  • ग्लिसटरिंग ग्रे (Glistening Grey)
  • ऑर्टिक व्हाइट (Arctic White)
  • सिल्की सिल्वर (Silky Silver)
  • सॉलिड फायर रेड (Solid Fire Red)
  • कैफिन ब्राउन (Caffeine Brown)
2021 Maruti Suzuki Celerio: फ्यूल क्षमता मारुति सुजुकी की नई सेलेरियो में 32 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। 2021 Maruti Suzuki Celerio: डायमेंशन नई मारुति सुजुकी सेलेरियो के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3695 मिलीमीटर, चौड़ाई 1655 मिलीमीटर और ऊंचाई 1555 मिलीमीटर है। इसमें 2435 मिलीमीटर का व्हीलबेस दिया गया है। 2021 Maruti Suzuki Celerio: स्पेस इसमें 313 लीटर का लगेज स्पेस दिया गया है। 2021 Maruti Suzuki Celerio: ब्रेक मारुति सुजुकी की नई सेलेरियो के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। 2021 Maruti Suzuki Celerio: सस्पेंशन इसके फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग के साथ Mcpherson Strut दिया गया है। वहीं, इसके रियर में क्वाइल स्प्रिंग के साथ टॉरशन बीम सस्पेंशन दिया गया है। 2021 Maruti Suzuki Celerio: कीमत मारुति सुजुकी की नई सेलेरियो की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 6.94 लाख रुपये तक जाती है।

Bajaj Pulsar 250 या Yamaha FZ25 में कौन है सबसे धांसू बाइक, पढ़ें स्पेसिफिकेशन कम्पेरिजन November 13, 2021 at 01:02AM

नई दिल्ली () सीरीज भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च हुई है। इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। भारतीय बाजार में इसका Yamaha FZ सीरीज से सीधा और कड़ा मुकाबला है। आज हम इन दोनों ही बाइक्स का स्पेसिफिकेशन्स (Bajaj Pulsar 250 Vs specification comparison) कम्पेरिजन करने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... वैरिएंट्स
  • Bajaj Pulsar 250 (बजाज पल्सर 250) सीरीज भारतीय बाजार में (बजाज पल्सर एफ250) और Bajaj Pulsar N250 (बजाज पल्सर एन250) जैसे दो वैरिएंट्स में आती है।
  • Yamaha FZ सीरीज भारतीय बाजार में Yamaha FZ25 और Yamaha FZS 25 जैसे दो वैरिएंट्स में आती है।
इंजन
  • Bajaj Pulsar 250 में 248.07 सीसी का सिंगल सिलिंडर, 2 वाल्व, 4-स्ट्रोक, ऑयल कूल्ड FI इंजन दिया गया है।
  • Yamaha FZ25 में 249 सीसी का सिंगल सिलिंडर, 2 वाल्व, 4-स्ट्रोक, एयर कूल्ड SOHC इंजन दिया गया है।
परफॉर्मेंस
  • Bajaj Pulsar 250 का इंजन 8750 आरपीएम पर 24.5 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 21.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • Yamaha FZ25 का इंजन 8000 आरपीएम पर 20.8 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 20.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
ट्रांसमिशन Bajaj Pulsar 250 का इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। Yamaha FZ25 का इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। फ्यूल क्षमता Bajaj Pulsar N250 में 14 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। Yamaha FZ25 में 14 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। कलर ऑप्शन
  • Bajaj Pulsar 250 भारतीय बाजार में रेसिंग रेड (Racing Red) और टेक्नो ग्रे (Techno Grey) जैसे कलर ऑप्शन में आती है।
  • Yamaha FZ25 में रेसिंग ब्लू (Racing Blue) और मैटेलिक ब्लैक (Metallic Black) कलर ऑप्शन का विकल्प मिलता है। वहीं, Yamaha FZS 25 में पटीना ग्रीन (Patina Green), व्हाइट वरमिलियम (White Vermillion) और डार्क मैट ब्लू (Dark Matt Blue) कलर ऑप्शन का विकल्प मिलता है।
डायमेंशन
  • Bajaj Pulsar 250 के डायमेंशन की बात करें तो इसका व्हीलबेस 1351 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 795 मिलीमीटर है।
  • Yamaha FZ25 का व्हीलबेस 1360 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 160 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 795 मिलीमीटर है।
वजन
  • Bajaj Pulsar N250 सीरीज में Bajaj Pulsar N250 का कर्ब वजन 162 किलोग्राम है। वहीं, Bajaj Pulsar F250 का कर्ब वजन 164 किलोग्राम है।
  • Yamaha FZ25 का कर्ब वजन 154 किलोग्राम है। वहीं, Yamaha FZS 25 का कर्ब वजन 153 किलोग्राम है।
ब्रेकिंग
  • Bajaj Pulsar 250 के फ्रंट में 300 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट व्हील में ABS फीचर दिया गया है।
  • Yamaha FZ25 के फ्रंट में 282 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट और रियर व्हील दोनों में ABS फीचर दिया गया है।
सस्पेंशन
  • Bajaj Pulsar 250 के फ्रंट में 37 मिलीमीटर का टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में नाइट्रॉक्स के साथ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।
  • Yamaha FZ25 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनोक्रॉस सस्पेंशन दिया गया है।
Bajaj Pulsar 250 Vs Yamaha FZ 25 Bajaj Pulsar 250 सीरीज की कीमतें
  • Bajaj Pulsar N250: 1.38 लाख रुपये
  • Bajaj Pulsar F250: 1.40 लाख रुपये
Yamaha FZ 25 सीरीज की कीमतें
  • Yamaha FZ 25: 1.37 लाख रुपये
  • Yamaha FZS 25: 1.41 लाख रुपये

Maruti Suzuki Ertiga को टक्कर देने आ रही Kia की नई 7 सीटर November 13, 2021 at 12:16AM

नई दिल्ली साउथ कोरियन ऑटोमेकर कंपनी किआ मोटर्स () भारत में अपना चौथा प्रॉडक्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किआ एक 7 सीटर एमपीवी लाने की तैयारी कर रही है जो मारुति सुजुकी अर्टिगा () को टक्कर देगी। कंपनी इस कार को नाम से लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने हाल ही में इस नाम को ट्रेडमार्क कराया है। आधुनिक फीचर्स से लैस होगी कार किआ की यह MPV अपनी कैटिगरी की पहली कार होगी जिसमें थर्ड रो का एक्सेस एक इलेक्ट्रॉनिक बटन से मिलेगा। कार में 7 सीटर ले आउट, इलेक्ट्रिक सनरूफ, टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस होगी। अर्टिगा से टक्कर जैसा कि आपको पहले बताया कि भारत के MPV सेगमेंट में यह कार मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga MPV) से सीधी टक्कर लेगी। मारुति ने हाल ही में एक ऑटो शो में अर्टिगा का नया स्पोर्ट्स FF वेरियंट पेश किया है। वेरियंट में कई कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलते हैं। यह कार ड्यूल टोन वाइट एंड ब्लैक कलर स्कीम के साथ आती है। 2021 Suzuki Ertiga Sport Edition में पियानो ब्लैक फिनिश के साथ ही रियर स्पॉयलर, फ्रंट और रियर बंपर पर रेड एक्सेंट, जगह-जगह बैजिंग, ब्लैक रूफ, नई फ्रंट ग्रिल, एयर डैम और फॉग लैंप के साथ ही एक्सटीरियर में काफी कुछ आकर्षक देखने को मिलता है। इसके इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 103 hp की पावर और 138 Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। 2021 सुजुकी अर्टिगा स्पोर्ट एडिशन को 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।