Friday, August 20, 2021

Bajaj Pulsar, Platina, Avenger समेत बजाज की बेस्ट सेलिंग बाइक्स की कीमत-खासियत देखें August 20, 2021 at 07:35PM

नई दिल्ली।Bajaj Best Selling Bikes In India Pulsar Platina: भारत में Hero Motocorp के साथ ही ‌Bajaj Auto की बाइक्स भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर है और कंपनी Bajaj Pulsar के सभी मॉडल और वेरिएंट्स के साथ ही Bajaj Platina, Bajaj Dominar, Bajaj CT 100 और Bajaj Avenger जैसी बाइक्स सबसे ज्यादा बेचती है। हर महीने पल्सर और प्लैटिना की हजारों यूनिट्स भारत में बिकती हैं। ऐसे में आप भी अगर बजाज ऑटो की बाइक्स खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको बजाज की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग बाइक्स के सभी मॉडल और वेरिएंट्स की कीमत बता रहे हैं, जिसके बाद आपको खरीदने समय आसानी होगी। ये भी पढ़ें- बजाज पल्सर के कई खास ऑप्शनआप अगर बजाज की बेस्ट सेलिंग बाइक्स में से कोई एक खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए Bajaj Pulsar 125 शानदार ऑप्शन के रूप में है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 76,332 रुपये से शुरू होती है। वहीं, Bajaj Pulsar 150 की कीमत 97,545 रुपये से शुरू होती है। Bajaj Pulsar NS125 की कीमत 98,220 रुपये से शुरू होती है। Bajaj Pulsar NS200 की कीमत 1,37,861 रुपये से शुरू होती है। ये भी पढ़ें- कम दाम के साथ महंगे बाइक्स भीBajaj Pulsar 220 F की कीमत 1,29,800 रुपये से शुरू होती है। वहीं, Bajaj Pulsar RS 200 की कीमत 1,54,206 रुपये से शुरू होती है। Bajaj Pulsar 180 की कीमत 1,12,953 रुपये से शुरू होती है। Bajaj Pulsar 180F की कीमत 1,15,078 रुपये से शुरू होती है। बजाज की बेस्ट सेलिंग बाइक में दूसरे नंबर पर काबिज Bajaj Platina 100 की कीमत 52,889 रुपये से शुरू होती है। बजाज का दावा है कि इस बाइक की माइलेज 75 kmpl है। वहीं, Bajaj Platina 110 H-Gear की कीमत 62,315 रुपये से शुरू होती है। ये भी पढ़ें- जरा अवेंजर्स सीरीज बाइक की कीमत देख लेंBajaj CT 100 की कीमत 51,837 रुपये से शुरू होती है। वहीं, Bajaj CT 110 की कीमत 55,759 रुपये से शुरू होती है। Bajaj Dominar 250 की कीमत 1,63,977 रुपये से शुरू होती है। बजाज की प्रीमियम बाइक Bajaj Dominar 400 की कीमत 2,06,028 रुपये से शुरू होती है। काफी पॉपुलर बाइक Bajaj Avenger Street 160 की कीमत 1,06,480 रुपये से शुरू होती है। वहीं, क्रूजर सेगमेंट की धांसू बाइक Bajaj Avenger Cruise 220 की कीमत 1,30,056 रुपये से शुरू होती है। ये भी पढ़ें-

इन 10 स्कूटरों का पूरा देश हुआ दीवाना, पिछले 30 दिनों में हुई बंपर बिक्री, आपकी पसंद कौन? August 20, 2021 at 06:52PM

नई दिल्ली। जुलाई महीने की टॉप-10 बेस्ट सेलिंग स्कूटरों (Top 10 ) की लिस्ट आ गई है। ऐसे में आज हम आपको उन 10 स्कूटरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें पिछले महीने ग्राहकों की तरफ से सबसे ज्यादा पसंद किया गया। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि पिछले साल जुलाई महीने में इन स्कूटरों की कितनी बिक्री हुई थी। इसके बाद आप यह जान सकेंगे कि पिछले साल के मुकाबले इन स्कूटरों को कितना पसंद किया जा रहा है। तो डालते हैं बेस्ट सेलिंग स्कूटरों (best selling scooters) पर एक नजर...
रैंक टॉप 10 स्कूटरों के नाम जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया?
1 Honda Activa 1,62,956 यूनिट्स 1,18,859 यूनिट्स 7.10 फीसदी बिक्री बढ़ी
2 Suzuki Access 46,985 यूनिट्स 23,171 यूनिट्स 102.78 फीसदी बिक्री बढ़ी
3 TVS Jupiter 38,209 यूनिट्स 48,995 यूनिट्स 22.01 फीसदी घटी बिक्री
4 TVS Ntorq 23,983 यूनिट्स 16,404 यूनिट्स 46.20 फीसदी बिक्री बढ़ी
5 Honda Dio 20,604 यूनिट्स 37,233 यूनिट्स 44.66 फीसदी घटी बिक्री
6 Hero Pleasure 17,713 यूनिट्स 16,290 यूनिट्स 8.74 फीसदी बिक्री बढ़ी
7 Suzuki Burgman 10,104 यूनिट्स 5,473 यूनिट्स 84.62 फीसदी बिक्री बढ़ी
8 Yamaha Fascino 9,525 यूनिट्स 11,584 यूनिट्स 17.77 फीसदी घटी बिक्री
9 Hero Destini 8,070 यूनिट्स 13,184 यूनिट्स 38.79 फीसदी घटी बिक्री
10 Yamaha RayZR 7,053 यूनिट्स 12,032 यूनिट्स 41.38 फीसदी घटी बिक्री
Honda Activa, जुलाई 2021 में देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा, जहां इसके 1,62,956 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा। वहीं, इस दौरान दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा, जहां इसके 46,985 यूनिट्स बिके। टॉप-3 बेस्ट सेलिंग स्कूटरों में ने अपनी जगह बनाई, जहां इसके 38,209 यूनिट्स बिके। जुलाई महीने की टॉप-5 बेस्ट सेलिंग स्कूटरों की लिस्ट में Honda और TVS के 2-2 स्कूटर शामिल रहे। एक मात्र ऐसा स्कूटर है, जिसने अपनी जगह बनाई है।
जुलाई 2021 के टॉप-10 बेस्ट सेलिंग स्कूटरों की लिस्ट में Hero, TVS, Suzuki, Yamaha और Honda के 2-2 स्कूटर शामिल रहे।

वेस्पा लवर्स की बल्ले-बल्ले! आ गया Vespa Anniversary Edition Scooter, देखें प्राइस-फीचर्स August 20, 2021 at 01:30AM

नई दिल्ली।Piaggio : पॉपुवर वीइकल मेकर कंपनी Piaggio ने भारत में 75 साल पूरे होने के मौके पर अपने खास स्कूटर वेस्पा का एक स्पेशल वेरिएंट Piaggio Vespa 75th Anniversary Edition लॉन्च किया है। पियाजियो वेस्पा के इस स्पेशल एडिशन वेरिएंट के लुक और फीचर्स इतने शानदार हैं कि देखकर आपका दिल आ जाएगा। वेस्पा 75th Edition स्कूटर 125CC और 150CC की अलग ग्लॉसी मैटलिक जिएलो कलर में सॉफ्ट नोबुक लेदर फील डार्क स्मोक ग्रे सीट्स और राउंड बैग के साथ उपलब्ध है, जो कि हैरिटेज को दर्शाने वाले वेलकम किट के रूप में है। ये भी पढ़ें- कीमत देखें की कीमत की बात करें तो इसके Piaggio 125cc Vespa 75th Edition की कीमत 1.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और Piaggio 150cc Vespa 75th Edition की कीमत 1.39 लाख रुपये है। Piaggio India का कहना है कि ग्राहक देशभर की डीलरशिप पर स्पेशल एडिशन वेस्पा के दोनों मॉडल खरीद सकते हैं। हालांकि, यहां बताना जरूरी है कि चूंकि यह स्पेशल एडिशन स्कूटर है, ऐसे में इसकी लिमिटेड यूनिट की ही बिक्री होगी। 5000 रुपये देकर इसे आप बुक करा सकते हैं। कंपनी आने वाले समय में अपनी डीलरशिप का देशभर में विस्तार करना चाहती है। ये भी पढ़ें- देखें फीचर्सPiaggio Vespa 75th Anniversary Edition स्कूटर के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसे मोनोकॉक फुल स्टील बॉडी में पेश किया गया है, जो ब्रैंड की स्पेशयलिटी भी है। वेस्पा के साइड पैनल पर 75वें नंबर को प्रमुखता से दिखाया गया है और मैट मैटेलिक पाइराइट रंग में दिख रहा फ्रंट बंपर भी क्रोम इंसर्ट के साथ फ्रंट टाई से मेल खाता है। इसमें डीआरएल के साथ एलईडी, अडजस्टेबल डुअल इफेक्ट हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर, ABS, CBS समेत कई खास फीचर्स हैं। इसमें काफी पावरफुल इंजन देखने को मिलता है। ये भी पढ़ें- पियाजियो इंडिया के प्रेजिडेंट और एमडी दिएगो ग्रैफी का कहना है कि हम पियाजियो इंडिया में स्वतंत्रता, मौलिकता, सहजता और नवीनता की वेस्पा कल्चर को जीते हैं। हमेशा ताजा, जीवंत, युवा और अपरंपरागत होने के नाते वेस्पा 75th Edition वेस्पा के प्रतिष्ठित इतिहास और विशेष मूल्यों का जश्न मनाता है। वहीं, पियाजियो इंडिया 2 व्हीलर के बिजनेस हेड सुधांशु अग्रवाल ने कहा कि वेस्पा सिर्फ एक वाहन नहीं, बल्कि एक लाइफस्टाइल सिंबल है। ये भी पढ़ें-

भारतीय ग्राहकों के सिर चढ़कर बोल रहा Kia Seltos का जादू, लॉन्च से अबतक में बिक गए... August 19, 2021 at 11:41PM

नई दिल्ली।भारतीय बाजार में () का जादू बरकरार है। इस एसयूवी ने एक और मील का पत्थर हासिल कर लिया है। लॉन्च से अब तक में () ने भारत में इसके 2 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर दी है। वहीं, इस दौरान कंपनी ने भारतीय बाजार में अब तक 1.5 लाख से ज्यादा कनेक्टेड कारों की भी बिक्री की है। बता दें कि पिछले साल दिसंबर महीने में किया इंडिया (Kia Motors India) भारत में 1 लाख कनेक्टेड कार बेचने वाली पहली कार कंपनी बन गई थी। तब कंपनी की तरफ से बताया गया था कि भारतीय बाजार में बिकने वाली हर दो में एक कार Kia कार कनेक्टेड है। इससे पहले इसी महीने किया इंडिया (Kia India) भारतीय बाजार में सबसे तेज 3 लाख यूनिट्स की बिक्री करने वाली पहली कार कंपनी बन गई थी। 3 लाख बिक्री के आंकड़े में 66 फीसदी Kia Seltos (किया सेल्टॉस) की गाड़ियां शामिल हैं। वहीं, अगर केवल Kia Seltos की बात करें, तो इसकी पूरी बिक्री का 58 फीसदी हिस्सा अकेले टॉप वैरिएंट्स के नाम है। जबकि, इसमें 38 फीसदी हिस्सा ऑटोमैटिक वैरिएंट्स का है। Kia Seltos की पूरी बिक्री में 45 फीसदी डीजल वैरिएंट्स का योगदान है। Kia के कनेक्टेड कारों की बात करें, तो कुल बिक्री में Kia Seltos का 78 फीसदी और Sonet का 19 फीसदी योगदान है। Kia के कनेक्टेड कारों में Kia Seltos HTX 1.5 पेट्रोल वैरिएंट को ग्राहकों की तरफ से सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। जुलाई महीने में बढ़ी बिक्री इससे पहले किया इंडिया (Kia India) ने जुलाई 2021 में कुल 15,016 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की। जबकि, जुलाई 2020 में कंपनी ने कुल 8502 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। यानी, पिछले साल (जुलाई 2020) के मुकाबले इस साल (जुलाई 2021) कंपनी की बिक्री में 76 फीसदी की साल दर साल बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, इस साल के जून महीने से तुलना करें तो जुलाई 2021 में कंपनी की बिक्री में बहुत ही मामूली सी बढ़त दर्ज की गई है। बता दें कि जून 2021 में कंपनी ने कुल 15,015 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी।

Upcoming Car-Bike Launch: अगले 10 दिनों में 5 कार और बाइक मार्केट में मचाएंगी धूम August 19, 2021 at 10:54PM

नई दिल्ली।Upcoming Car And Bike Launch Price Features: भारत समेत दुनियाभर में अगले कुछ दिनों में यू कहें तो अगस्त महीने के बाकी बचे 10 दिनों में 5 शानदार कार और बाइक लॉन्च होने वाली हैं, जिनका लोगों को लंबे समय से इंतजार है। जी हां, अगले 10 दिनों में Hyundai i20 N Line सिडैन, New Hyundai creta और jeep commander जैसी एसयूवी कारों के साथ ही New Royal Enfield Classic 350 और New TVS Apache RR 310 जैसी पावरफुल बाइक लॉन्च होने वाली हैं। चलिए, इन अपकमिंग कार और बाइक के बारे में जानते हैं। ये भी पढ़ें- नए अवतार में आ रही हैं ये धांसू बाइकअगले हफ्ते 27 अगस्त को भारत में 350 सीसी बाइक सेगमेंट में सबसे पॉपुलर बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का अपग्रेडेड मॉडल New Royal Enfield Classic 350 लॉन्च होने वाला है। नई क्लासिक 350 बेहतर लुक और फीचर्स के साथ ही नए इंजन के साथ लॉन्च की जाएगी। इस बाइक में नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ही ट्रिपर नैविगेशन जैसे खास फीचर्स देखने को मिलेंगे। नई क्लासिक 350 लॉन्च के बाद आगामी 30 अगस्त को अपडेटेड TVS Apache RR 310 बाइक लॉन्च होने वाली है। नई टीवीएस अपाचे आरआर 310 बेहतर इंजन और ज्यादा पावर के साथ लॉन्च की जाएगी। ये भी पढ़ें- ये शानदार कारें अगले हफ्ते लॉन्च हो रही हैंभारत में अगले हफ्ते 24 अगस्त को Hyundai i20 N Line लॉन्च होने वाली है। ज्यादा स्पोर्टी लुक और पावरफुल एक्सटीरियर-इंटीरियर फीचर्स से लैस इस धांसू सिडैन को N6 iMT, N8 iMT और N8 DCT जैसे 2 वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। ह्यूंदै आई20 एन लाइन iMT और DCT ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। वहीं बात करें प्रमुख कारों की ग्लोबल लॉन्चिग की तो ब्राजील में इस महीने 25 अगस्त को सेकेंड जेनरेशन ह्यूंदै क्रेटा लॉन्च हो रही है, जिसकी भारत में पहले से ही बिक्री रही है। इसी के साथ इस महीने 26 अगस्त को धांसू एसयूवी Jeep Commander 7 Seater ब्राजील में लॉन्च होने वाली है, जो कि इसका ग्लोबल डेब्यू है। आने वाले समय में इसे भारत में भी लॉन्च किए जाने की योजना है। ये भी पढ़ें-

Amaze से City तक, होंडा की कारों पर इस महीने डिस्काउंट की बौछार August 19, 2021 at 10:20PM

नई दिल्ली भारतीय बाजार में अपनी सेल्स को बूस्ट करने के लिए Honda अपनी कारों पर ग्राहकों को बढ़िया डील्स दे रहा है. इस ऑफर के तहत आप Amaze, Jazz, WR-V और City जैसी धांसू कारों पर बढ़िया सेविंग्स कर सकते हैं. ये डिस्काउंट, कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, फ्री एक्सेसरी, कॉर्पोरेट ऑफर्स मिल रहे हैं. ये सभी ऑफर्स इस महीने के अंत तक वैलिड रहेंगे. होंडा अमेज - 6.32 लाख इस कार को आप इस महीने 6.32 लाख की शुरुआती कीमत के साथ खरीद सकते हैं. इस कार पर आप कुल 57,243 रुपये की बचत कर सकते हैं. इसमें 24,243 रुपये की फ्री एक्सेसरी भी शामिल हैं. होंडा जैज - 7.65 लाख इस कार को आप ऑफर्स के तहत 7.65 लाख की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं. इस कार पर आप अगस्त 2021 में 34,095 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इसमें 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है. Honda WR-V - 8.76 लाख होंडा की इस धांसू कार को 8.76 लाख की शुरुआती कीमत के साथ इस महीने खरीदा जा सकता है. कार पर आप 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस पुरानी कार एक्सचेंज करके पा सकते हैं. होंडा सिटी - 11.16 लाख यह कंपनी की सबसे पॉप्युलर कार है. इस कार को अगर आप इस महीने खरीदते हैं तो कुल 22,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। इसमें 8,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी शामिल है. यह ऑफर सिर्फ अगस्त 2021 तक ही वैलिड है.

किआ सॉनेट 7 सीटर से ह्यूंदै की नई MPV तक, भारत में होने वाली हैं ये 4 धांसू कारें August 19, 2021 at 09:30PM

नई दिल्ली साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनियां ह्यूंदै (Hyundai) और किआ (Kia) भारत में कई नए मॉडल्स उतारने की तैयारी कर रही है. भारत में ह्यूंदै कई सेगमेंट्स में अपने मॉडल्स सेल करती है और ह्यूंदै की सिस्टर कंपनी किआ भी भारत के बाजार में अपना फुटहोल्ड मजबूत करने के लिए नए मॉडल्स उतारने की तैयारी कर रही है तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ मॉडल्स के बारे में जो जल्द ही भारत में एंट्री करने वाले हैं. 1. कंपनी अपना i20 N Line मॉडल भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में उतारने जा रही है. यह कार कंपनी की पॉप्युलर i20 हैचबैक का स्पोर्टी वर्जन है. कार में इस वर्जन में कुछ बदलाव देखने को जरूर मिलेंगे. 2. किआ एक नई मिडसाइज MPV डिवेलप कर रही है. इस कार कंपनी भारतीय बाजार के लिए तैयार कर रही है. इस कार का मार्केट नेम तो अभी सामने नहीं आया है लेकिन फिलहाल इसे Kia KY नाम दिया गया है. कार के बारे में अभी ज्यादा डीटेल सामने नहीं आई हैं. 3. किआ सॉनेट के 5 सीटर वर्जन को कंपनी ने पिछले साल भारत मे लॉन्च किया था. इस मॉडल के डाइमेंशन इंटरनेशनल 5 सीटर वर्जन की तरह ही होंगे. आपको बता दें कि किआ सॉनेट 5 सीटर वर्जन इंटरनेशनल मॉडल भारत में लॉन्च हुए मॉडल से बड़ा है. 4. नई ह्यूंदै एमपीवी कंपनी बीते काफी समय से इस एमपीवी पर काम कर रही है. इस कार का नाम स्टारगेजर हो सकता है. इस अभी विदेशों में टेस्ट किया जा रहा है. यह कार Kia KY के प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. इस कार के लॉन्च के बारे में कोई टाइमलाइन अभी सामने नहीं आई है.

खुशखबरी! लॉन्च होने वाली हैं Taigun, Astor समेत ये 5 खास SUV, Creta से होगी टक्कर August 19, 2021 at 09:00PM

नई दिल्ली। Elevate: भारत में मिड साइड एसयूवी की खूब बिक्री हो रही है और लगभग हर कंपनियों ने भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक SUV लॉन्च की है। हालांकि, इन सबमें ह्यूंदै मोटर्स की Hyundai Creta ऐसी एसयूवी है, जो कि सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। ऐसे में कई और कंपनियां भी क्रेटा के मुकाबले में अपनी एसयूवी लॉन्च करने की कोशिश में है, जो लुक और फीचर्स के साथ ही पावर के मामले में भी जबरदस्त हो। ये भी पढ़ें- भारत में आने वाले समय में Maruti Suzuki की अनाम एसयूवी के साथ ही Volkswagen Taigun, MG Astor, New Mahindra XUV500 और Honda Elevate जैसी मिड साइज एसयूवी लॉन्च होने वाली हैं, जिनका मुकाबला सीधे तौर पर Hyundai Creta से होगा। साथ ही कई पॉपुलर कारों के अपग्रेडेड वेरिएंट भी मार्केट में आने वाले हैं। ऐसे में आप भी अगर कोई मिड साइज एसयूवी खरीदने का मन बना रहे हैं तो कुछ दिन रुक जाइए, क्या पता आपको ये अपकमिंग कारें बेहद पसंद आए। चलिए, आपको अब इन अपकमिंग एसयूवी के बारे में बताते हैं। ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki और Mahindra की कारेंमारुति सुजुकी-टोयोटा पार्टनशिप के तहत जल्द ही एक नई एसयूवी लॉन्च होने वाली है, जिसके बारे में ज्यादा खास जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसका बेसब्री से इंतजार हो रहा है। इसकी लंबाई 4.3 मीटर होगा और इसे Toyota के DNGA प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा। मारुति सुजुकी की अपकमिंग कार में 1.5 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। इस एसयूवी से अलग जल्द ही भारतीय सड़कों पर New Mahindra XUV500 दौडती नजर आएगी, जिसके फीचर्स हम लंबे समय से आपको बताते आ रहे हैं। महिंद्रा की यह धांसू एसयूवी बेहतर लुक और अपग्रेडेड फीचर्स के साथ जल्द ही लॉन्च होने वाली है, जिसमें ADAS जैसे अडवांस फीचर दिखेंगे। नई एक्सयूवी500 को 1.5 लीटर के टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- आ जाएगा MG Astor से उठा पर्दाएमजी मोटर्स जल्द ही भारत में अपनी चौथी कार लॉन्च करने वाली है, जो कि एसयूवी सेगमेंट की है और इसका नाम MG Astor है। बीते दिनों इसे इंडिया में अनवील किया गया है। इस धांसू मिड साइज एसयूवी में कई सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स है, जिनमें न्यू स्मार्ट iHub कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, Jio पावर्ड इंटरनेट फीचर्स प्रमुख हैं। पर्सनल AI असिस्टेंट और लेवल II ऑटोनोमस ड्राइविंग फंक्शन से लैस एमजी ऐस्टर में 1.5 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.3 लीटर टर्बो इंजन लगा है, जो कि 120bhp और 163bhp तक की पावर जेनरेट कर सकता है। ये भी पढ़ें- Volkswagen Taigunफॉक्सवैगन अगले कुछ दिनों में भारत में अपनी धांसू एसयूवी Volkswagen Taigun लॉन्च करने वाली है, जो कि MQB AO IN प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होगी। टाइगुन की भारत में बुकिंग भी शुरू हो गई है। इस मिड साइज एसयूवी में 1.0 लीटर 3 सिलिंडर और 1.5 लीटर 4 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ होगा। यह कार शानदार लुक और फीचर्स के साथ आएगी। ये भी पढ़ें- Honda Elevate खास तौर पर भारत के लिएमिड साइज एसयूवी सेगमें में अपनी स्थिति मजबूत करने के वास्ते होंडा मोटर्स जल्द ही भारत में एक नई एसयूवी Honda Elevate लॉन्च करने वाली है, जो कि बेहतरीन लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस होगी। इसे होंडा सिटी सिडैन वाले प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा। होंडा एलिवेट में 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन दिख सकता है, जो कि मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में होगी। Elevate को 5और 7 सीटर के साथ पेश करने की योजना है। ये भी पढ़ें-

खत्म हुआ इंतजार! नई TVS Apache RR 310 भारत में इस दिन होगी लॉन्च, जानें क्या होगा खास August 19, 2021 at 08:50PM

नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) अपनी 2021 () को लॉन्च करने के लिए तैयार है।कंपनी अपनी इस फ्लैगशिप बाइक को भारतीय बाजार में 30 अगस्त 2021 को लॉन्च करेगी। दरअसल, कंपनी इसे पहले ही लॉन्च करने वाली थी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण इसका लॉन्च टल गया। माना जा रहा है कि कंपनी इसके फीचर्स में बड़े बदलाव कर सकती है। वहीं, कॉस्मैटिकली इसमें हल्के बदलाव ही देखने को मिलेंगे। इनमें नए कलर ऑप्शन्स के साथ हल्के अपडेट शामिल होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक अपडेटेड Apache RR 310 के इंडन को रिफाइन किया जा सकता है। इसके अलावा इसके फ्रंट के डिजाइन को रिवाइज्ड किया जा सकता है। बता दें कि TVS पिछले कई सालों से लगातार अपनी Apache RR 310 में बदलाव करती आ रही है। पिछले साल कंपनी ने इसमें कई नए फीचर्स शामिल किए थे। इनमें नया राइड-बाई-वायर तकनीक के साथ चार राइडिंग मोड्स (अर्बन, ट्रैक, स्पोर्ट और रेन) शामिल थे। पुराने वर्जन के मुकाबले इसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए नया वर्टिकली-माउंटेड टीएफटी स्क्रीन दिया गया, जो नई जेनरेशन SmartXonnect ब्लूटूथ सिस्टम और राइडिंग टेलिमेट्री से लैस है। महंगी हुई RR 310 इससे पहले कंपनी ने 2020 TVS Apache RR 310 की कीमत में 5,000 रुपये की बढ़ोतरी की, जिसके बाद अब इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2,54,990 रुपये हो गई है। हालांकि, कीमत में बढ़ोतरी के अलावा कोई भी बदलाव नहीं किया गया। इसके बावजूद इस सेगमेंट में Apache RR 310 अभी भी वैल्यू फॉर मनी बाइक है, जो KTM RC390 से सस्ती है। TVS Apache RR 310 के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 313 सीसी का सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। इसके ट्रैक और स्पोर्ट मोड में 34 bhp की मैक्सिमम पावर और 27.3 Nm का पीक टॉर्क मिलता है। वहीं, इसके रेन मोड में 25 bhp की मैक्सिमम पावर और 25 Nm का पीक टॉर्क मिलता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है, जो स्लिपर क्लच के साथ आता है।