Tuesday, November 23, 2021

भारत में हुई 3 नए स्कूटर्स की एंट्री, शुरुआती कीमत एक्टिवा से कम November 23, 2021 at 08:21PM

नई दिल्ली डार्विन ग्रुप ऑफ कंपनीज (DPGC) ने भारत में तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं। इन स्कूटर्स को D5, D7, और D14 नाम से भारत में लॉन्च किया गया है। ओलंपिक बॉक्सर मैरी कॉम () ने इन स्कूटर्स को अनवील किया। एक्टिवा से कम कीमत इन स्कूटर की शुरुआती कीमत 68,000 रुपये है जो कि एक्टिवा की शुरुआती कीमत से कम है। मौजूदा समय में एक्टिवा की कीमत 70,338 रुपये है। वहीं D7 और D14 की कीमत क्रमश: 73,000 रुपये और 77,000 रुपये है। मिलेगी 120KM की रेंज यह टू वीलर स्पोर्टी डिजाइन के साथ आता है। इसके अलावा डिजिटल इंस्ट्रुमेंट डिस्प्ले, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा। इसके अलावा इस स्कूटर में 120 किमी की लंबी रेंज भी मिलेगी। D5 और D14 को कंपनी ने नियो रेट्रो डिजाइन के साथ लॉन्च किया है। वहीं D7 को कंपनी ने स्ट्राइकिंग लुक के साथ लॉन्च किया है। स्कूटर को फ्लैट-टाइप सिंगल पीस सीट, पिलियन ग्रैब रेल और फ्लैट फुटबोर्ड के साथ आता है। स्कूटर स्पीड कंट्रोल गियर, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, लॉर्ज LED इंस्ट्रुमेंट डिस्प्ले और हजार्ड स्विच के साथ आता है। स्कूटर के सेफ्टी और सस्पेंशन के बारे में ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है। इन स्कूटर्स को दिल्ली के प्लांट में डिवेलप किया गया है और आने वाले कुछ हफ्तो में इसे सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।

मारुति, टाटा और ह्यूंदै की इन 3 सबसे सस्ती कारों में किसे खरीदें, कौन है सबसे किफायती गाड़ी November 23, 2021 at 08:19PM

नई दिल्ली। आज हम आपको देश की तीन ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें शानदार माइलेज के साथ स्टाइलिश लुक मिलता है। इनमें से लेकर Hyundai Santro और शामिल हैं। Alto, मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती (Maruti Suzuki cheapest car) कार है। वहीं Santro, ह्यूंदै की सबसे सस्ती (Hyundai cheapest car) कार है। जबकि Tiago, टाटा मोटर्स की (Tata Motors cheapest car) सबसे सस्ती कार है। आज हम आपको इन तीनों के कारों के सभी वैरिएंट्स की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप अपनी पसंद की कार का किफायती वैरिएंट चुन सकेंगे। तो डालते हैं एक नजर... Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो)
Maruti Suzuki Alto के वैरिएंट्स दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें
Maruti Suzuki Alto STD 3.15 लाख रुपये
Maruti Suzuki Alto STD (O) 3.21 लाख रुपये
Maruti Suzuki Alto LXI 3.87 लाख रुपये
Maruti Suzuki Alto LXI (O) 3.93 लाख रुपये
Maruti Suzuki Alto VXI 4.13 लाख रुपये
Maruti Suzuki Alto VXI+ 4.26 लाख रुपये
Maruti Suzuki Alto LXI CNG 4.77 लाख रुपये
Maruti Suzuki Alto LXI (O) CNG 4.83 लाख रुपये
यह मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki cheapest car) की सबसे सस्ती कार है। इसका पेट्रोल मॉडल 22.05 kmpl और CNG मॉडल 31.59 km/kg का माइलेज देता है।इसमें 35 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। Hyundai Santro ()
Hyundai Santro के ट्रिम्स और वैरिएंट्स की कीमतें दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें
1.1 लीटर Epsilon MPI पेट्रोल 5-स्पीड मैनुअल Santro - Era Exe 4,76,690 रुपये
1.1 लीटर Epsilon MPI पेट्रोल5-स्पीड मैनुअल Santro - Magna 5,23,190 रुपये
1.1 लीटर Epsilon MPI पेट्रोल5-स्पीड मैनुअल Santro - Sportz 5,59,690 रुपये
1.1 लीटर Epsilon MPI पेट्रोल Smart Auto AMT Santro - Magna - AMT 5,72,190 रुपये
1.1 लीटर Epsilon MPI पेट्रोल5-स्पीड मैनुअल Santro - Asta 5,97,690 रुपये
1.1 लीटर Epsilon MPI पेट्रोल Smart Auto ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन Santro - Sportz - AMT 5,99,990 रुपये
1.1 लीटर Epsilon MPI पेट्रोल Smart Auto ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन Santro - Asta - AMT 6,44,690 रुपये
1.1 लीटर Bi-Fuel CNG 5-Speed Manual Santro - Magna - CNG 5,99,900 रुपये
1.1 लीटर Bi-Fuel CNG 5-Speed Manual Santro - Sportz - CNG 6,21,100 रुपये
यह ह्यूंदै की सबसे सस्ती (Hyundai cheapest car) कार है। यह 6 वैरिएंट्स में आती है। इनमें Era Executive, Magna Executive, Sportz Executive, Magna, Sportz और Asta शामिल हैं। इसमें 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज मिलता है। Tata Tiago ()
Tata Tiago के सभी ट्रिम्स और वैरिएंट्स दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें
Tata Tiago XE पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन 4,99,900 रुपये
Tata Tiago XTO पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन 5,52,900 रुपये
Tata Tiago XT पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन 5,72,900 रुपये
Tata Tiago XZ पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन 6,12,900 रुपये
Tata Tiago XZ+ पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन 6,40,900 रुपये
Tata Tiago XZ+ DT पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन 6,52,900 रुपये
Tata Tiago XTA पेट्रोल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 6,27,900 रुपये
Tata Tiago XZA पेट्रोल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 6,67,900 रुपये
Tata Tiago XZA+ पेट्रोल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 6,95,900 रुपये
Tata Tiago XZA+ DT पेट्रोल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 7,07,900 रुपये
Tata Tiago, कंपनी की (Tata Motors cheapest car) सबसे सस्ती कार है, जो 5 वैरिएंट्स में आती है। इनमें XE, XT(O), XT/XTA, XZ/XZA और XZ+/ XZA+ शामिल हैं। इसमें 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। नोट- सभी वैरिएंट्स में अपको कई नए फीचर्स मिलते हैं। ऐसे में आपके लिए कौन से फीचर्स जरूरी हैं इसे आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। यहां हमने आपको इन वैरिएंट्स की केवल कीमतें बताई हैं।

डीजल इंजन के साथ आ रही टाटा पंच ! मिलेगा ज्यादा धांसू माइलेज November 23, 2021 at 06:41PM

नई दिल्ली स्वदेशी कार निर्माता कंपनी टाटा ने कुछ वक्त पहले अपनी माइक्रो एसयूवी कार टाटा पंच (Tata Punch) लॉन्च की थी। इस कार को भारतीय ग्राहकों ने खूब पसंद किया और पंच कंपनी के लिए अच्छे सेल्स फिगर जेनेरेट कर रही है। कंपनी ने इस कार को 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया है। अब खबर है कि टाटा पंच को डीजल ( Diesel) इंजन के साथ लॉन्च करने की प्लानिंग भी कंपनी कर रही है। टेस्टिंग के दौरान नजर आया डीजल वेरियंट इस कार के डीजल वेरियंट को पुणे में टेस्टिग के दौरान देखा गया है। कंपनी डीजल वेरियंट कब लॉन्च करेगी इस बारे में कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। पेट्रोल के साथ डीजल वेरियंट का ऑप्शन ग्राहकों को चुनने का विकल्प जरूर मिलेगा। डीजल इंजन वेरियंट का माइलेज भी पेट्रोल इंजन की अपेक्षा बेहतर हो सकता है। मौजूदा इंजन की खूबियां Tata Punch कंपनी की ALFA (Agile Light Flexible Advanced) प्लैटफॉर्म पर बेस्ड है और इसी पर Tata Altroz प्रीमियम हैचबैक भी बनी थी। इसमें 1.2 लीटर का 3 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है, जो 85bhp तक की पावर और 113Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन ऑप्शन की बात करें तो इसे 5 स्पीड मैनुअल और AMT के साथ पेश किया गया है। धांसू है माइलेज कंपनी का दावा है कि Tata Punch मैनुअल ट्रांसमिशन की माइलेज 18.97 kmpl और AMT ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट्स की माइलेज 18.82 kmpl तक की होगी और यह ARAI सर्टिफाइड है।

क्रेटा और सेल्टॉस को टक्कर देने आ रही मारुति की नई एसयूवी November 23, 2021 at 05:31PM

नई दिल्ली मारुति सुजुकी () आने वाले सालों में अपना पोर्टफोलियो एक्सपेंड करने की तैयारी कर रही है। कंपनी नए एसयूवी रेंज भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। इसमें न्यू जेनेरेशन ब्रेजा, बलेनो पर आधारित क्रॉसओवर और एक मिड साइज एसयूवी जैसे मॉडल्स शामिल हैं। नए मॉडल का नाम मारुति सुजुकी ब्रेजा होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुजुकी विटारा एसयूवी () जो ग्लोबल मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध है उसे जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। मारुति सुजुकी ब्रेजा नाम से हो सकती है लॉन्च मारुति सुजुकी ब्रेजा () नाम से यह कार मार्केट में लॉन्च की जा सकती है। यानी कंपनी 'विटारा' प्रीफिक्स हटा सकती है और सिर्फ ब्रेजा नाम से इसे बाजार में उतार सकती है। नई विटारा ब्रेजा की लॉन्चिंग डेट की ऑफिशियल घोषणा अभी कंपनी की तरफ से नहीं हुई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2022 की शुरुआत में यह कार मार्केट में एंट्री कर सकती है। संभव है कि फरवरी 2022 में इस कार की कीमत से पर्दा उठ सकता है। इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा सकता है। नेक्स्ट जेनरेशन मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा में मौजूदा मारुति ब्रेजा के मुकाबले काफी सारे बदलाव दिख सकते हैं और मीडिया रिपोर्ट्स में अब तक जितनी भी जानकारी सामने आई है, उसमें कुछ संभावित बदलाव के बारे में पता चला है। New Vitara Brezza को 48V SHVS हाइब्रिड सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है, जो कि इसके मौजूदा वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा पावरफुल और एफिसिएंट होगी।

सेल्फी एक्सपर्ट Oppo इंडिया में लॉन्च करेगी अपनी इलेक्ट्रिक कार November 23, 2021 at 04:15AM

नई दिल्ली बीते कुछ सालों में दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वीकल्ज का क्रेज काफी बढ़ा है। कई दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने पॉप्युलर मॉडल्स के इलेक्ट्रिक वर्जन बाजार में उतार रहे हैं। इसके अलावा कई नए मॉडल्स भी कंपनियां बाजार में लॉन्च कर रही हैं। इलेक्ट्रिक वीकल्ज पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए मौजूदा वक्त में कई ऑप्शन मौजूद हैं। अब एक और टेक्नॉलजी फर्म अपना इलेक्ट्रिक वीकल लाने की तैयारी में हैं। आइए जानते हैं इस बारें में। ओप्पो इंडिया में लॉन्च करेगा इलेक्ट्रिक वीकल सेल्फी फोन बनाने के लिए मशहूर ओप्पो (Oppo) अब ई बाइक या इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ओप्पो पहली टेक्नॉलजी फर्म हो सकती है। 91mobiles की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने भारत में इलेक्ट्रिक वीकल लॉन्च करने के लिए प्लानिंग भी शुरू कर दी है। साल 2023 के अंत में या 2024 की शुरुआत में कंपनी इंडिया में अपना वीकल लॉन्च कर सकती है। शाओमी ईवी की भी चर्चा इलेक्ट्रिक वीकल के मामले में Xiamoi का भी नाम आ रहा है। जी हां, वहीं Xiaomi, जिसके Redmi और Mi ब्रैंड के स्मार्टफोन भारत में सबसे ज्यादा बिकते हैं। इस चाइनीज कंपनी ने अब मार्केट में ‘Xiaomi EV’ नाम की नई इलेक्ट्रिक कार कंपनी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। लंबे समय से सुनने को मिल रहा था कि Xiaomi की जल्द ही कार भी आने वाली है, जो लुक और फीचर्स के मामले में शानदार होगी। शाओमी की एक खास बात ये भी है कि यह कम दाम में अच्छे फीचर्स वाले प्रोडक्ट पेश कर देती है, ऐसे में कंपनी आने वाले समय में ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी तहलका मचाने की कोशिश में है और उसके लिए भारत एक बहुत बड़ा बाजार है, जहां समय के साथ इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ रही है।

अब होगी बंपर बचत! 22 kmpl का धांसू माइलेज देती हैं ये 3 फैमिली कारें, कीमत 3.15 लाख रुपये से शुरू November 23, 2021 at 01:23AM

नई दिल्ली। आज हम आपको भारत की तीन सबसे सस्ती कारों () के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये (cars under 5 lakh) से भी कम है। इन कारों में (), (रेनो क्विड) और (डैटसन रेडी-गो) शामिल हैं। इन कारों में 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक का शानदार माइलेज () मिलता है। आज हम आपको इन कारों के परफॉर्मेंस और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इन कारों के माइलेज के बारे में भी बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर... Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो) Alto, मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती कार है। इसमें 796 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 48 PS का पावर और 69 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें ग्राहकों को 35 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
  • किफायत की बात करें तो देश की सबसे सस्ती कार 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.15 लाख रुपये है, जो 4.83 लाख रुपये तक जाती है।
Renault Kwid (रेनो क्विड) फ्रेंच कार निर्माता रेनो ने इस साल सितंबर महीने में अपनी लोक्रपिय हैचबैक Renault Kwid का नया वर्जन लॉन्च किया। यह कार दो इंजन में आती है। इनमें 0.8-लीटर और 1.0-लीटर इंजन शामिल हैं। इसका 799 सीसी इंजन 5600 आरपीएम पर 54 PS का पावर और 4250 आरपीएम पर 72 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 999 सीसी इंजन 5500 आरपीएम पर 68 PS का पावर और 4250 आरपीएम पर 91 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है।
  • Renault Kwid में 22 kmpl का माइलेज मिलता है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4,06,500 रुपये है, जो 5,51,500 रुपये तक जाती है।
Datsun Redi-Go (डैटसन रेडी-गो) Datsun की सबसे सस्ती कार Redi-Go दो इंजन के साथ आती है। इनमें 0.8-लीटर और 1-लीटर इंजन शामिल है। इसका 0.8-लीटर इंजन 54 PS का पावर और 72 Nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं, इसका 1-लीटर इंजन 68 PS का पावर और 91 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है।
  • इसमें 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलता है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.98 लाख रुपये है, जो 4.96 लाख रुपये तक जाती है।

धांसू फीचर्स से लैस Audi Q5 भारत में हुई लॉन्च, 6.3 सेकेंड में पकड़ती है 100 kmph की रफ्तार November 23, 2021 at 12:38AM

नई दिल्ली। Audi India (ऑडी इंडिया) ने अपनी 2021 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती ( Premium Plus वैरिएंट) दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 58.93 लाख रुपये है, जो Technology वैरिएंट पर 63.77 लाख रुपये तक जाती है। नई Audi Q5 फेसलिफ्ट की कम्पलीट नॉक्ड डाउन (CKD) यूनिट के जरिए भारतीय बाजार में बिक्री होगी। इसे फॉक्सवैगन ग्रुप के पैरेंट कंपनी स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के औरंगाबाद प्लांट में असेंबल किया जाएगा। अप्रैल 2020 में फेसलिफ्ट मॉडल के डिस्कंटीन्यू होने के 18 महीने के बाद अब कंपनी ने Audi Q5 को लॉन्च किया है। इसके पावर परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो इसमें 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर BS6 45 TFSI पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 5000 - 6000 आरपीएम पर 247 bhp का मैक्सिमम पावर और 1600 - 4300 आरपीएम पर 370 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 7-स्पीड S-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक डुअल-कल्च ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें Quattro ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम दिया गया है। रफ्तार के मामले में Audi Q5 काफी शानदार है। यह प्रीमियम कार महज 6.3 सेकेंड्स 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है। इसमें 237 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। भारतीय बाजार में Audi Q5 का Jaguar F-Pace, Mercedes-Benz GLC, Volvo XC60, BMW X3, Land Rover Range Rover Evoque और Lexus NX300h जैसे प्रीमियम कारों से सीधा और कड़ा मुकाबला है।

मारुति सिलैरियो CNG से वैगन आर तक, आ रही ये धांसू कारें November 22, 2021 at 09:57PM

नई दिल्ली भारत में इस साल कई कारें लॉन्च हुई जिसमें कई एसयूवी कारें भी शामिल हैं। अब यह साल खत्म होने वाला है लेकिन बचे हुए दिनों में भी कई कारें ऑटोमोबाइल बाजार में दस्तक देने वाली हैं। आइए बात करते हैं ऐसी ही कुछ कारों के बारे में जो जल्द ही मार्केट में एंट्री करने वाली हैं। सुजुकी एस-क्रॉस इस कार के लिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। नवंबर के आखिरी हफ्ते में इस कार को लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल कंपनी इस कार को अभी स्पेन में लॉन्च करेगी। उसके बाद इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा। न्यू जेनरेशन किआ नीरो किआ अपनी इस सेकेंड जेनरेशन कार को में 25 नवंबर को पेश करेगी। अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी को अगले साल भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है, क्योंकि भारत में इलेक्ट्रिक कारों की अच्छी डिमांड और नई-नई कंपनियां भारत को इलेक्ट्रिक कारों का हब मानने लगी है। यह कंपनी की थ्री रो कार है। Kia KY इस कार का कोडनेम है। फाइनल प्रॉडक्शन मॉडल को नाम दिया जा सकता है। यह कंपनी के लिए अगले साल के सबसे बड़े लॉन्च में से एक है। मारुति सुजुकी वैगन आर कंपनी अगले महीने यानी दिसंबर 2021 में इस कार के 7th जेनेरेशन मॉडल से पर्दा उठाएगी। 2022 Suzuki WagonR कंपनी की काफी पॉप्युलर हैचबैक है जो काफी समय से भारतीय बाजार में बिजनस कर रही है। न्यू फॉक्सवैगन टिगुआन यह कार 7th दिसंबर को कंपनी लॉन्च करने जा रही है। इस बार यह कार डीजल मोटर की जगह 2.0L, 4 सिलिंडर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली है। इसकी कीमत 26 लाख से 29 लाख रुपये के बीच हो सकती है। मारुति सिलैरियो कंपनी ने हाल ही में लॉन्च की है। कंपनी ने इसे पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया था। अब इसका CNG वर्जन भी कंपनी की पाइपलाइन में है। इसके लिए आपको दिसंबर तक का इंतजार करना पड़ेगा।