Sunday, June 28, 2020

हीरो, होंडा, TVS... देखें सबसे सस्ते स्कूटर June 28, 2020 at 07:51PM

नई दिल्ली।देश में स्कूटर का सेगमेंट काफी बढ़ रहा है। आरामदायक सवारी और स्टोरेज स्पेस जैसी खूबियों की वजह से स्कूटर काफी पसंद किए जाते हैं। यही वजह है कि भारतीय बाजार में मौजूद ज्यादातर प्रमुख टू-वीलर कंपनियां स्कूटर बेचती हैं। इनमें 110cc तक के स्कूटर ज्यादा पॉप्युलर हैं। अगर आप भी स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस लिस्ट पर जरूर नजर डालें। यहां हम आपको इंडियन मार्केट में मौजूद सभी कंपनियों के सबसे सस्ते स्कूटर के बारे में बता रहे हैं। ये स्कूटर 110cc तक के हैं।

यह TVS का सबसे सस्ता स्कूटर है। स्कूटी पेप प्लस में 87.8cc का इंजन है, जो करीब 5.4hp की पावर और 6.5 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कम वजन वाले इस स्कूटर में डेटाइम रनिंग लाइट, नई स्पेशल पैटर्न सीट और नया 3डी लोगो जैसे फीचर हैं। टीवीएस स्कूटी पेप प्लस तीन वेरियंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 52,554 रुपये से शुरू होती है।

प्लेजर प्लस हीरो मोटोकॉर्प का सबसे सस्ता स्कूटर है। इसमें 110cc का इंजन है, जो 8 bhp की पावर और 8.7 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर में मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और यूटिलिटी बॉक्स, अलॉय वील्ज, इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम, ट्यूबलेस टायर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, रेट्रो हेडलैम्प, स्पोर्टी टेल लैम्प, एनालॉग स्पीडोमीटर, ड्यूल टेक्सचर्ड सीट और एलईडी बूट लैम्प जैसे फीचर मिलते हैं। प्लेजर प्लस दो वेरियंट में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 55,600 रुपये है।

यह होंडा का सबसे सस्ता स्कूटर है। होंडा डिओ में 109.51cc का इंजन है, जो 7.6 hp की पावर और 9 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। होंडा के इस स्कूटर में एलईडी हेडलैम्प, एलईडी पोजिशन लैम्प, ट्यूबलेस टायर, फुल डिजिटल मीटर, एक्सटर्नल फ्यूल लिड, इंजन स्टार्ट-स्टॉप स्विच और साइड स्टैंड इंजन कटऑफ जैसे फीचर मिलेंगे। होंडा डिओ दो वेरियंट में उपलब्ध है। इनकी कीमत 60,542 रुपये और 63,892 रुपये है।

पढ़ें: हीरो, होंडा, बजाज... ये हैं सबसे सस्ती बाइक

बता दें कि टीवीएस, हीरो और होंडा के अलावा देश में मौजूद दो अन्य प्रमुख टू-वीलर कंपनियां यामाहा और सुजुकी भी स्कूटर बेचती हैं। मगर इन कंपनियों के पास 110cc कपैसिटी वाले स्कूटर नहीं हैं। ये दोनों कंपनियां अब 125सीसी वाले स्कूटर बेचती हैं।

पढ़ें: हीरो से रॉयल एनफील्ड तक, जल्द आ रहीं ये 5 धांसू बाइक


Petrol, diesel price rise resume after a day June 28, 2020 at 07:53PM

Nissan officials face angry shareholders on red ink, scandal June 28, 2020 at 07:56PM

Uchida apologized for the poor results and promised a recovery by 2023, driven by cost cuts and new models showcasing electric-car and automated-driving technology

Pakistan launches electric vehicle plan with cars in slow lane June 28, 2020 at 07:14PM

आ रही MG की तगड़ी SUV, जानें खास बातें June 28, 2020 at 03:55AM

नई दिल्ली।MG मोटर इंडिया जुलाई में अपनी नई एसयूवी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) ला रही है। लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने इस नई एसयूवी को अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। इसके अलावा Hector Plus को डीलरशिप स्टॉकयार्ड पर देखा जा चुका है, जिससे साफ है कि कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले इस एसयूवी को डिस्पैच करना भी शुरू कर दिया है। Hector Plus को फरवरी की शुरुआत में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था।

एमजी हेक्टर प्लस कंपनी की हेक्टर एसयूवी वाले प्लैटफॉर्म पर आधारित है। हालांकि, हेक्टर के मुकाबले इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, जो ज्यादातर एसयूवी के फ्रंट में देखने को मिलते हैं। कंपनी ने ग्रिल के चारों ओर क्रोम बॉर्डर को ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल के साथ बदल दिया है। हेक्टर प्लस नए एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स और नए हेडलैम्प के साथ आएगी। इसमें नए फ्रंट और रियर बंपर, नए डिजाइन के रियर टेललैम्प और रिवाइज्ड स्किड प्लेट्स समेत अन्य बदलाव भी देखने को मिलेंगे।

हेक्टर प्लस में नई टैन फॉक्स लेदर अपहोस्ट्री, बेज हेडलाइनर और रिवाइज्ड डैशबोर्ड मिलेंगे। इसमें तीन लाइन में सीट्स होंगी। दूसरी लाइन में कैप्टन सीट्स मिलेंगी। यह एसयूवी 6 सीटर और 7 सीटर वर्जन में उपलब्ध होगी। इसमें तीसरी लाइन के पैसेंजर्स के लिए एयर वेंट्स, रियर एसी वेंट्स और सभी पैसेंजर्स के लिए अजस्टेबल हेडरेस्ट मिलेंगे। हेक्टर प्लस के सभी फीचर्स 5-सीटर हेक्टर एसयूवी वाले ही रहने की उम्मीद है। इनमें कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी और 10.4-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम समेत अन्य शामिल हैं।

हेक्टर प्लस के इंजन हेक्टर एसयूवी से लिए जाएंगे। इनमें 2.0-लीटर डीजल, 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन शामिल हैं। 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स सभी इंजन के साथ स्टैंडर्ड मिलेगा। पेट्रोल मॉडल में ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन होगा।

हेक्टर प्लस एसयूवी एमजी मोटर की भारत में तीसरी कार होगी। कंपनी के प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो में यह 5-सीट वाली हेक्टर एसयूवी से ऊपर रहेगी। इसकी कीमत हेक्टर से कुछ ज्यादा होगी। 5-सीट वाली हेक्टर की कीमत 12.74 लाख से 17.73 लाख रुपये के बीच है।


पढ़ें: हीरो से एनफील्ड तक, जल्द आ रहीं ये धांसू बाइक


2020 Honda City mileage figures revealed June 28, 2020 at 04:31AM

Social distancing likely to create positive trend for two-wheelers: Piaggio June 28, 2020 at 04:05AM

हीरो से रॉयल एनफील्ड तक, जल्द आ रहीं ये 5 धांसू बाइक June 28, 2020 at 02:01AM

नई दिल्ली।इंडियन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। कंपनियों ने मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स स्टार्ट करने के साथ अब नए प्रॉडक्ट भी लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं। अगले महीने, यानी जुलाई में कई नई बाइक भारतीय बाजार में एंट्री करने वाली हैं। इनमें से कुछ पहले ही लॉन्च होने वाली थीं, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते इनकी लॉन्चिंग टाल दी गई थी। यहां हम आपको जुलाई में देश में लॉन्च होने वाली टॉप 5 बाइक्स के बारे में बता रहे हैं।

हीरो मोटोकॉर्प की यह बहुप्रतीक्षित बाइक मार्च-अप्रैल में ही लॉन्च होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से इसकी लॉन्चिंग टाल दी गई। अब यह बाइक अगले महीने लॉन्च होने वाली है। हीरो ने टेस्ट राइड के लिए इसका रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। Xtreme 160R नेकेड बाइक है। इसकी स्टाइलिंग स्पोर्टी और काफी अग्रेसिव है। इसमें 160cc, सिंगल-सिलिंडर, एयरकूल्ड इंजन मिलेगा, जो 15hp की पावर और 14Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 4.7 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। मार्केट में इसकी टक्कर TVS Apache RTR 160 4V, Suzuki Gixxer और Bajaj Pulsar NS160 जैसी बाइक्स से होगी।

होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया ने हाल में BS6 Honda Livo 110 बाइक का टीजर जारी किया है। BS6 CD 110 Dream के बाद यह होंडा की दूसरी बीएस6 कम्प्लायंट 110cc बाइक होगी। इसमें CD 110 ड्रीम वाला इंजन मिलने की उम्मीद है, जो 8.67 bhp की पावर और 9.30 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। टीजर विडियो से साफ हुआ है कि पुराने मॉडल के मुकाबले बीएस6 होंडा लिवो में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव और अपडेटेड फीचर मिलेंगे। यह बाइक कंपनी की लाइनअप में CD 110 ड्रीम से ऊपर रहेगी। मार्केट में इसका मुकाबला हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट, टीवीएस विक्टर और बजाज प्लैटिना एच-गियर जैसी बाइक्स से होगा।

टीवीएस मोटर कंपनी BS6 Victor 110 लाने की तैयारी में है। कंपनी ने कहा है कि यह पुराने मॉडल के मुकाबले 15 पर्सेंट ज्यादा माइलेज देगी। अभी इसकी लॉन्चिंग टाइमलाइन की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इसे जुलाई में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। बीएस6 विक्टर में फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलेगा। इसका इंजन टीवीएस की स्टार सिटी बाइक से लिया जा सकता है, जो बीएस6 कम्प्लायंट है। अपडेटेड इंजन के अलावा बाइक के लुक में हल्के बदलाव और नए फीचर देखने को मिल सकते हैं। बीएस4 मॉडल के मुकाबले बीएस6 टीवीएस विक्टर की कीमत करीब 5-7 हजार रुपये ज्यादा रहने की उम्मीद है।

(फोटो: टीवीएस विक्टर बीएस4 मॉडल)

BS6 Hero Xpulse 200 को कंपनी ने महीनों पहले वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया था, जिससे कीमत को छोड़कर बाइक की बाकी पूरी डीटेल सामने का चुकी हैं। उम्मीद है कि हीरो इस बाइक को जुलाई में BS6 Xpulse 200T और BS6 Xpulse 200S के साथ लॉन्च करेगा। BS6 Xpulse 200 में दिया गया 199.6cc का इंजन 17.8 bhp की पावर और 16.45 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। अपडेटेड बाइक का वजन (कर्ब वेट) अब 157 किलोग्राम है, जो BS4 मॉडल की तुलना में 3 किलोग्राम ज्यादा है। BS6 Hero XPulse 200 में रीराउटेड एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ नया ऑयल-कूलर दिया गया है। अपडेटेड इंजन और एग्जॉस्ट के अलावा बाइक बीएस4 मॉडल की तरह ही है।

रॉयल एनफील्ड की यह नई मोटरसाइकल भारतीय बाजार में इस साल लॉन्च होने वाली बहुप्रतीक्षित बाइक में से है। Royal Enfield Meteor 350 को भी अगले महीने लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। यह कंपनी की Thunderbird 350 बाइक को रिप्लेस करेगी। इसमें 350cc का नया इंजन मिलेगा। रॉयल एनफील्ड अपनी इस नई मोटरसाइकल के लिए बड़ी संख्या में अक्सेसरी भी पेश करेगा। रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 की कीमत 1.7 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है।


पढ़ें: ऐक्टिवा या ग्राजिया, जानें कौन सा स्कूटर बेस्ट


रेनॉ की छोटी SUV अंदर से होगी कुछ ऐसी, देखें June 27, 2020 at 11:54PM

नई दिल्लीRenault की आने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी लंबे समय से सुर्खियों में है। कोडनाम वाली इस नई एसयूवी को () नाम से बाजार में उतारे जाने की उम्मीद है। इस एसयूवी को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, जिससे इसकी बाहरी डिजाइन के डीटेल सामने आए हैं। अब नई लीक तस्वीर से पहली बार इस एसयूवी के इंटीरियर की झलक मिली है। रेनॉ की 7-सीटर एमपीवी ट्राइबर की तरह काइगर एसयूवी भी रेनॉ के CMF-A+ प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी। काइगर के इंजन और गियरबॉक्स ट्राइबर से लिए जाएंगे। हालांकि, दोनों के इंटीरियर में समानताएं काफी कम देखने को मिलेंगी। काइगर में ट्राइबर से अलग और यूनीक दिखने वाला डैशबोर्ड मिलेगा। सेंटर में फ्लोटिंग लुक वाला 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और उसके नीचे एयर-कॉन वेंट्स दिए गए हैं। इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन के लिए नीचे ट्राइबर की तरह एक अलग जगह दी गई है। काइगर के साइड एयरवेंट्स भी यूनीक दिख रहे हैं। साथ ही डार्क ग्रे-ब्लैक कैबिन थीम इसे ट्राइबर से अलग बनाती है। ट्राइबर की बात करें, तो इसमें ड्यूल-टोन ब्लैक-ऑन-बेज इंटीरियर दिया गया है। काइगर एसयूवी में ड्यूल ग्लव बॉक्स भी मिलेंगे। काइगर में मिलेंगे ये फीचर लीक तस्वीरों से रेनॉ काइगर में मिलने वाले कई फीचर्स की जानकारी भी सामने आई है। इसका स्टीयरिंग वील ट्राइबर से लिया गया है, लेकिन इसमें स्टीयरिंग वील पर ऑडियो कंट्रोल्स को भी शामिल किया गया है। काइगर का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ट्राइबर की तरह होगा, लेकिन इसकी डिजाइन अलग है। एसयूवी में मिलने वाला 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम ट्राइबर से अपडेटेड होगा। काइगर में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल फीचर भी मिलेगा। इंजन ऑप्शन रेनॉ काइगर में 1.0-लीटर के दो इंजन ऑप्शन होंगे। एक टर्बोचार्ज्ड, जबकि दूसरा नेचुरली ऐस्परेटेड इंजन होगा। 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन करीब 95hp की पावर देता है। वहीं, 1.0-लीटर नेचुरली ऐस्परेटेड पेट्रोल इंजन 75hp की पावर जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात करें, तो काइगर एसयूवी में 5-स्पीड मैन्युअल और सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन होंगे। कब होगी लॉन्च और किनसे होगा मुकाबला?रेनॉ काइगर अक्टूबर में लॉन्च होने वाली है। यह भारतीय बाजार में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा वाले सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट (4-मीटर से छोटी) में आ रही है। मार्केट में इसकी टक्कर मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा एक्सयूसी300, फोर्ड इकोस्पोर्ट से होगी। इनके अलावा इस सेगमेंट में आने वाली किआ सॉनेट और टोयोटा अर्बन क्रूजर जैसी कुछ अन्य एसयूवी से भी इसका मुकाबला होगा।

MG Hector Plus listed on website, launch in July June 27, 2020 at 11:52PM

Auto component industry should aim for 5% of global trade in 5 years: ACMA June 27, 2020 at 10:59PM

Chinese imports likely to continue until feasible alternatives emerge: Auto players June 27, 2020 at 10:33PM

ऐक्टिवा या ग्राजिया, जानें कौन सा स्कूटर बेस्ट June 27, 2020 at 08:46PM

नई दिल्ली।होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया ने अपने ग्राजिया स्कूटर (Honda Grazia) का नया मॉडल लॉन्च कर दिया है। BS6 Honda Grazia को अपग्रेडेड इंजन, नए फीचर्स और हल्के कॉस्मेटिक अपडेट के साथ बाजार में उतारा गया है। स्पोर्टी लुक वाला यह स्कूटर कंपनी का दूसरा बीएस6 कम्प्लायंट स्कूटर है। इससे पहले बीएस6 कम्प्लायंट 125cc रेंज में कंपनी के पास सिर्फ Honda Activa 125 स्कूटर मौजूद था। आइए आपको होंडा के इन दोनों बीएस6 स्कूटर्स, यानी Honda Grazia और Honda Activa 125 की खूबियों के बारे में बताते हैं। इससे आप आसानी से अंदाजा लगा पाएंगे कि इनमें से आपके के लिए कौन सा स्कूटर बेस्ट है।

होंडा ऐक्टिवा 125 और ग्राजिया में 124cc का इंजन मिलता है। ऐक्टिवा 125 का इंजन 6500 rpm पर 8.18 hp की पावर और 5000 rpm पर 10.3 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, ग्राजिया का इंजन 6000 rpm पर 8.14 hp की पावर और 5000 rpm पर 10.3 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों स्कूटर्स के इंजन फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम से लैस हैं। आंकड़ों के आधार पर देखें, तो ग्राजिया के मुकाबले ऐक्टिवा 125 स्कूटर का पावर मात्र .04 hp ज्यादा है।

होंडा ऐक्टिवा 125 और ग्राजिया स्कूटर eSP (इनहैन्स्ड स्मार्ट पावर) टेक्नॉलजी से लैस हैं, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि बीएस4 मॉडल के मुकाबले ये बीएस6 मॉडल 13 पर्सेंट ज्यादा माइलेज देते हैं। इसके अलावा दोनों स्कूटर्स में ACG के साथ साइलेंट स्टार्ट, आइडलिंग स्टॉप सिस्टम, इंजन कट-ऑफ के साथ साइड स्टैंड, मल्टी फंक्शन स्विच यूनिट, पास स्विच, एक्सटर्नल फ्यूल लिड, एलईडी हेडलैम्प और पोजिशन लैम्प जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ऐक्टिवा 125 में डिजि-एनलॉग, जबकि ग्राजिया में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।

होंडा ग्राजिया की लंबाई 1829 mm, चौड़ाई 707 mm, ऊंचाई 1167 mm और वीलबेस 1260 mm है। इस स्कूटर का ग्राउंड क्लियरेंस 171 mm और सीट की लंबाई 708 mm है। वहीं, ऐक्टिवा 125 की लंबाई 1850 mm, चौड़ाई 707 mm, ऊंचाई 1170 mm और वीलबेस 1260 mm है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 169 mm और सीट की लंबाई 712 mm है। ग्राजिया के मुकाबले ऐक्टिवा 125 की लंबाई, ऊंचाई और सीट की लंबाई ज्यादा है। दोनों स्कूटर्स की चौड़ाई और वीलबेस बराबर हैं, जबकि ग्राउंड क्लियरेंस होंडा ग्राजिया का ज्यादा है।

होंडा के इन दोनों स्कूटर की फ्यूल टैंक कपैसिटी 5.3-लीटर है। ऐक्टिवा 125 का वजन (कर्ब वेट) 111 किलोग्राम और ग्राजिया का 108 किलोग्राम है।

दोनों स्कूटर में ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। ब्रेकिंग की बात करें, तो दोनों के फ्रंट में 190 mm डिस्क और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक मिलते हैं। ऐक्टिवा 125 स्कूटर रेड मेटैलिक, पर्ल प्रेशियस वाइट, हेवी ग्रे मेटैलिक और मिडनाइट ब्लू मेटैलिक कलर में उपलब्ध है। होंडा ग्राजिया के कलर ऑप्शन की बात करें, तो यह स्कूटर मैट ऐक्सिस ग्रे मेटैलिक, मैट साइबर येलो, पर्ल सिरेन ब्लू और पर्ल रेड कलर में उपलब्ध है।


पढ़ें: BS6 Honda Grazia 125 स्कूटर हुआ लॉन्च, जानें पूरी डीटेल

होंडा ग्राजिया दो वेरियंट- ड्रम और डिस्क में आता है। इनकी कीमत क्रमश: 73,912 रुपये और 80,978 रुपये है। होंडा ऐक्टिवा 125 स्कूटर तीन वेरियंट- ड्रम, ड्रम अलॉय और डिस्क में आता है। इन तीनों वेरियंट की कीमत क्रमश: 68042 रुपये, 71542 रुपये और 75042 रुपये है।


पढ़ें: ₹5 लाख से कम में सबसे ज्यादा माइलेज वाली कारें


TOI Auto Weekly: Segway's farewell, Nissan's resurgence plans June 27, 2020 at 09:05PM

To curb Chinese imports, make Indian manufacturing competitive, widespread: Maruti Suzuki chairman June 27, 2020 at 08:24PM

The answer to calls for boycotting Chinese imports lies in making Indian manufacturing much more competitive, deeper and widespread, but people should remember that shunning products from the neighbouring country may lead to them paying more for goods