Thursday, March 4, 2021

डिलीवरी के पहले ही दिन 1100 ग्राहकों के घरों में पहुंची Renault Kiger, पढ़ें सभी वेरिएंट्स की कीमतें March 04, 2021 at 09:21PM

नई दिल्ली। Renault India (रेनो इंडिया) ने आधिकारिक रूप से अपनी नई Kiger की बिक्री भारतीय बाजार में शुरू कर दी है। कंपनी ने अपनी पहली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की डिलीवरी 3 मार्च 2021 से शुरू की है। खास बात यह है कि कंपनी ने पहले ही दिन नई के 1,100 यूनिट्स की देशभर में डिलीवरी कर दी। बता दें कि कंपनी ने इसे 15 फरवरी 2021 को भारत में लॉन्च किया था। हालांकि, तब Renault ने इसकी डिलीवरी शुरू नहीं की थी। कंपनी ने अपनी नई Kiger को भारतीय बाजार में 5.45 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया। ग्राहक को इसमें RXE, RXL, RXT और RXZ जैसे चार वेरिएंट्स का विकल्प मिलता है। Renault Kiger की सभी वेरिएंट्स की कीमतें
Renault Kiger: वेरिएंट्स RXE RXL RXT RXZ
Energy MT 5.45 लाख रुपये 6.14 लाख रुपये 6.60 लाख रुपये 7.55 लाख रुपये
Easy-R AMT 6.59 लाख रुपये 7.05 लाख रुपये 8.00 लाख रुपये
Turbo MT 7.14 लाख रुपये 7.60 लाख रुपये 8.55 लाख रुपये
X-Tronic CVT 8.60 लाख रुपये 9.55 लाख रुपये
Renault Kiger में ग्राहकों को 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल या 1.0-लीटर टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। भारतीय बाजार में यह सबकॉम्पैक्ट एसयूवी 6 कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इनमें कैसपियन ब्लू, रेडियंट रेड, मूनलाइट सिल्वर, प्लेनेट ग्रे, आइस कूल व्हाइट और महोगेनी शामिल हैं। Renault Kiger: पावर परफॉर्मेंस
  • 3-सिलिंडर, 1-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन: इसका 999 सीसी का इंजन 5000 आरपीएम 100PS और 2800-3600 आरपीएम पर 160 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।
  • 3-सिलिंडर, 1-लीटर पेट्रोल इंजन: इसका 999 सीसी का इंजन 6250 आरपीएम 72 PS और 3500 आरपीएम पर 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसके अलावा इसमें 5-स्पीड EASY-R AMT का भी विकल्प मिलता है।
  • 3-सिलिंडर, 1-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन: इसका 999 सीसी का इंजन 5000 आरपीएम 100PS और 2400-4400 आरपीएम पर 152 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन X-Tronic-CVT से लैस है।
Renault Kiger की लंबाई 3,991 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,750 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,600 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2500 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 205 मिलीमीटर है।

2021 Ducati Monster enters production, India launch soon March 04, 2021 at 09:23PM

Ducati on Thursday announced that the 2021 Ducati Monster has entered production and will be available in the dealerships starting from April 2021. The 2021 Ducati Monster is all set to make its Indian arrival later this year.

Porsche Taycan Cross Turismo breaks cover, flaunts off-roading prowess March 04, 2021 at 08:13PM

Porsche on Thursday revealed the all-new Taycan Cross Turismo. The Porsche Taycan Cross Turismo not only expands the existing line-up but also adds an off-road version of the German automaker’s first all-electric sports saloon to the portfolio.

दोबारा महंगी होने जा रही हैं इस कंपनी की गाड़ियां, एक अप्रैल से 1 लाख रुपये बढ़ जाएंगी कीमतें March 04, 2021 at 07:41PM

नई दिल्ली। Isuzu Motors India (इसुजु मोटर्स इंडिया) ने भारतीय ग्राहकों को झटका देते हुए एक नया ऐलान किया है। जापान की दिग्गज कार निर्माता अपनी और D-Max S-Cab की कीमतों को बढ़ाने जा रही है। कंपनी इन गाड़ियों की कीमतों को 1 लाख रुपये महंगा करने जा रही है। बढ़ी हुई कीमतें 1 अप्रैल 2021 से लागू हो जाएंगी। मौजूदा समय में की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 8.75 लाख रुपये है। वहीं, D-Max S-Cab की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 10.74 लाख रुपये है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी अपनी जिन कॉमर्शियल वाहनों की कीमतों को महंगा करने जा रही हैं, उन्हें हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। बढ़ी हुई कीमतों पर कंपनी का कहना है कि ट्रांसपोर्टेशन, लॉजिस्टिक और उत्पादन की लागत में आई बढ़ोतरी के कारण यह फैसला लिया गया है। इससे पहले इसे साल जनवरी महीने में Isuzu Motors इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपने कॉमर्शियल वाहनों की कीमतों को बढ़ा दिया था। उस समय कंपनी ने अपने पिकअप रेंज D-MAX Regular Cab और D-MAX S-CAB की कीमतों को 10,000 रुपये तक महंगा कर दिया था।

Mercedes A35 AMG review: New entry point of performance cars March 04, 2021 at 03:33PM

The first of seven AMG cars the German brand plans to drive in this calendar year is invariably a key stepping stone not just for Mercedes but other luxe companies who are trying to localize performance cars.

Tata to go solo, no tie-up with Tesla, says Chandra March 04, 2021 at 06:54PM

Putting at rest all speculation around a partnership with Tesla, Tata Sons chairman N Chandrasekaran said on Wednesday that there is “no dialogue” with the Elon Musk-owned car company for a partnership in India, while adding, “We will do it on our own.”

Tata Tiago का नया XTA वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें March 04, 2021 at 02:57AM

टाटा मोटर्स () ने अपनी Tiago हैचबैक का नया XTA वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसे 5.99 रुपये की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है। इस नए ट्रिम के लॉन्च के बाद अब ग्राहकों को Tiago लाइन-अप में चार AMT वेरिएंट्स मिलेंगे। Tiago का नया XTA वेरिएंट XT ट्रिम पर बेस्ड है। यही कारण है कि इसमें XT ट्रिम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस हैचबैक में Harman का 7-इंच की इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन दी गई है। इसमें कंपनी की तरफ से 15-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं। के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसके नए XTA वेरिएंट में बीएस6 कम्प्यांट वाला 1.2-लीटर का रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 85 bhp की मैक्सिमम पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन से लैस है।

Skoda Kushaq interior teased ahead of launch March 04, 2021 at 02:36AM

Skoda Kushaq aims to throw a challenge at the popular C-SUV like Hyundai Creta and Kia Seltos on launch and is likely to be priced Rs 11.5 lakh (ex-showroom) onwards.

Porsche and Volkswagen considering entry to more sustainable F1 March 04, 2021 at 01:49AM

Porsche and the Volkswagen Group would consider entering Formula One if the next engine regulations due to be introduced in 2025 promote sustainable fuels, the BBC reported on Wednesday.

नई Bajaj Platina 110 भारत में हुई लॉन्च, बनी 115 सीसी इंजन वाली सबसे सुरक्षित बाइक March 04, 2021 at 02:36AM

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपनी नई Platina 110 को एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) फीचर के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है। यहां ध्यान देना जरूरी है कि यह इस सेगमेंट में एकमात्र ऐसी बाइक है, जिसमें एबीएस फीचर मिलता है। कंपनी ने को भारतीय बाजार में 65,920 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है। नई के ब्रेकिंग फीचर्स की बात करें, तो इसके फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह इस सेगमेंट की सबसे सुरक्षित मोटरसाइकिल हो गई है। नई Bajaj Platina 110 में क्या है खास?
  • इस सेगमेंट में एबीएस फीचर से लैस पहली मोटरसाइकिल
  • पहले से 20 फीसदी लंबा फ्रंट और रियर (नाइट्रॉक्स के साथ) सस्पेंशन, जिससे बाइक राइडर को गड्ढों और खराब सड़कों पर कम झटका लगेगा।
  • इंटीग्रेटेड DRL के साथ LED हेडलैंप
  • ABS- इंडीकेट करने वाला एनालॉग स्पीडोमीटर।
Bajaj Platina 110 के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 115 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन के साथ एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7000 आरपीएम पर 8.6 PS की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 9.81 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। Platina 110 का इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है। यह बाइक भारतीय बाजार में तीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इनमें चारकोल ब्लैक, वॉलकेनिक रेड और बीच ब्लू शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि इस बाइक में राइडर को बेहतर राइडिंग अनुभव मिलेगा। Bajaj Platina 100 ES वेरिएंट इससे पहले हाल ही में बजाज ऑटो ने अपनी Platina 100 का ES वेरिएंट भारत में लॉन्च किया। भारतीय बाजार में Platina 100 Electric Start की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 53,920 रुपये है। इसमें आरामदायक यात्रा के लिए स्प्रिंग-इन-स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है। इसमें ट्यूबलेस टायर्स दिए गए हैं। यात्रा के दौरान झटके न लगें इसके लिए पहले के मुकाबले इसमें 20 फीसदी बड़ा फ्रंट और रियर सस्पेंशन दिया गया है। इसके अलावा इसमें एलईडी DRL हेडलैंप और बेहतर ग्रिप के लिए चौड़े रबड़ फुटपैड्स दिए गए हैं।

इन 10 धांसू कारों की फरवरी महीने में हुई बंपर खरीदारी, जानें किसने जीता नंबर-1 का खिताब March 04, 2021 at 12:42AM

नई दिल्ली। फरवरी महीने की टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट आ गई है। इस बार भी 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में मारुति सुजुकी का एक तरफा दबदबा देखने को मिला। वहीं, मारुति के अलावा ह्यूंदै की तीन कारों ने भी अपना दम दिखाया है। आज हम आपको फरवरी 2021 की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों के नाम और उनकी बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि पिछले साल की तुलना में इस साल फरवरी महीने में इन्हें कितना पसंद किया गया। तो डालते हैं एक नजर...
नंबर टॉप-10 कारें फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई थी कितना अंतर
1 Maruti Suzuki Swift 20, 264 यूनिट्स 18,696 यूनिट्स 8 फीसदी बढ़ी बिक्री
2 Maruti Suzuki Baleno 20,070 यूनिट्स 16,585 यूनिट्स 21 फीसदी बढ़ी बिक्री
3 Maruti Suzuki Wagon R 18,728 यूनिट्स 18,235 यूनिट्स 3 फीसदी बढ़ी बिक्री
4 Maruti Suzuki Alto 16,919 यूनिट्स 17,921 यूनिट्स 6 फीसदी घटी बिक्री
5 Hyundai Creta 12,428 यूनिट्स 700 यूनिट्स 1675 फीसदी बढ़ी बिक्री
6 Maruti Suzuki Dzire 11,901 यूनिट्स 7,296 यूनिट्स 63 फीसदी बढ़ी बिक्री
7 Maruti Suzuki Eeco 11,891 यूनिट्स 11,227 यूनिट्स 6 फीसदी बढ़ी बिक्री
8 Maruti Suzuki Vitara Brezza 11,585 यूनिट्स 6,866 यूनिट्स 69 फीसदी बढ़ी बिक्री
9 Hyundai Venue 11,224 यूनिट्स 10,321 यूनिट्स 9 फीसदी बढ़ी बिक्री
10 Hyundai Grand i10 10,270 यूनिट्स 10,407 यूनिट्स 1 फीसदी घटी बिक्री
फरवरी 2021 में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जहां इसके 20, 264 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा। वहीं, सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में मारुति की Baleno दूसरे और Wagon R तीसरे नंबर पर रही। टॉप-5 बेस्ट सेलिंग कारों की बात करें तो मारुति की चार कारों के साथ भी इसमें शामिल है। टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारों में मारुति की 7 और ह्यूंदै की 3 कारें शामिल हैं।

Govt starts Aadhaar-based driving license services, does away with RTO visits March 04, 2021 at 12:28AM

According to a new notification by the Ministry of Road Transport and Highways (MoRTH), candidates will not be needed to give the RTO office a visit for a few services like attaining a learner’s license, driving license renewal, vehicle registration and many more.

Hero ने फिर पार किया 5 लाख बिक्री का आंकड़ा, फरवरी महीने में 1.45% बढ़ी दोपहिया वाहनों की मांग March 03, 2021 at 10:36PM

नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प () ने फरवरी 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है, जहां कंपनी की बिक्री में 1.45 फीसदी की साल दर साल बढ़त दर्ज की गई। Hero ने फरवरी 2021 में कुल (घरेलू+निर्यात) 5,05,467 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की। जबकि, फरवरी 2019 में Hero ने 4,98,242 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की थी। पिछले साल की तुलना में कंपनी की बिक्री में 1.45 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। जबकि, पिछले महीने यानी कि जनवरी 2021 की तुलना में Hero की बिक्री में 4.03 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। बता दें कि जनवरी 2021 में Hero ने कुल (घरेलू+निर्यात) 4,85,889 दोपहिया वाहनों की बिक्री की थी। दोपहिया वाहनों की भारत में बिक्री
फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
4,84,433 यूनिट्स 4,80,196 यूनिट्स 0.88 फीसदी बढ़ी बिक्री
मोटरसाइकिलों की बिक्री
फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
4,63,723 यूनिट्स 4,79,310 यूनिट्स 3.25 फीसदी घटी बिक्री
स्कूटरों की बिक्री
फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
41,744 यूनिट्स 18,932 यूनिट्स 120 फीसदी बढ़ी बिक्री
भारत से बाहर Hero के कितने दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई?
फरवरी 2021 में कितना निर्यात हुआ फरवरी 2020 में कितना निर्यात हुआ था कितना अंतर आया
21,034 यूनिट्स 18,046 यूनिट्स 16.56 फीसदी बढ़ा निर्यात
पिछले महीने की तुलना में कैसी रही दोपहिया वाहनों की भारत में बिक्री
फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई जनवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
4,84,433 यूनिट्स 4,67,776 यूनिट्स 3.56 फीसदी बढ़ी बिक्री
पिछले महीने की तुलना में कैसी रही मोटरसाइकिलों की बिक्री
फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई जनवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
4,63,723 यूनिट्स 4,49,037 यूनिट्स 3.27 फीसदी बढ़ी बिक्री
पिछले महीने की तुलना में कैसी रही स्कूटरों की बिक्री
फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई जनवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
41,744 यूनिट्स 36,852 यूनिट्स 13.27 फीसदी बढ़ी बिक्री

Maruti Suzuki Vitara Brezza crosses 6 lakh unit sales March 03, 2021 at 10:58PM

Maruti Suzuki India on Thursday announced that Vitara Brezza has crossed 6-lakh-unit sales in less than five years of launch. The facelifted Vitara Brezza brought about minor changes inside out. It competes against the likes of Hyundai Venue, Kia Sonet, Tata Nexon and Mahindra XUV300. The Brezza is priced between Rs 7.39 lakh and 11.40 lakh (ex-showroom, Delhi).

Bajaj Auto drives in Platina 110 priced at Rs 65,920 March 03, 2021 at 11:10PM

Bajaj on Thursday said it has launched 115-cc bike Platina 110 in the country priced at Rs 65,920 (ex-showroom), it will come with ABS (anti-lock braking system) and other features like Nitrox spring-on-spring suspension as well as tubeless tyres.

Honda to sell limited batch of level 3 self-driving cars March 03, 2021 at 11:24PM

Honda on Thursday said it will sell a limited batch of its flagship Legend sedan equipped with level 3 autonomous driving technology that enables vehicles to navigate congested highways. When the level 3 "Traffic Jam Pilot" is activated, a driver can watch movies or use the navigation on the screen, helping to mitigate fatigue and stress when driving in a traffic jam.