Thursday, June 18, 2020

Nissan plans more shift cuts at Japan car plants due to low demand June 18, 2020 at 08:02PM

Tesla wants to start building a new US vehicle plant this summer June 18, 2020 at 06:37PM

Ford's redesigned F-150 pickup will offer greater connectivity, sleeper seat June 18, 2020 at 06:49PM

Audi boss to head carmaker's R+D division June 18, 2020 at 06:30PM

नई ग्रैंड i10 हुई महंगी, जानें कितने बढ़े दाम June 18, 2020 at 04:03AM

नई दिल्ली महंगी हो गई है। कंपनी ने इसकी कीमत बढ़ा दी है। के दाम में वेरियंट के आधार पर 5 हजार से 20 हजार रुपये तक का इजाफा हुआ है। पहले इस कार की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये थी। अब इसके दाम 5.06 लाख से 8.29 लाख रुपये के बीच हो गए हैं। ने कीमत में इजाफे के अलावा नियोस के स्पेसिफिकेशन्स या फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि, कंपनी ने कार के डीजल मॉडल में एक नया वेरियंट Sportz-मैन्युअल शामिल कर दिया है, जबकि पहले डीजल मॉडल में Sportz वेरियंट सिर्फ एएमटी गियरबॉक्स के साथ मौजूद था। अब कुल 15 वेरियंटह्यूंदै ने ग्रैंड आई10 नियोस का टर्बो ड्यूल-टोन वेरियंट बंद कर दिया है, जिसके बाद अब यह कुल 15 वेरियंट में मौजूद है। यह कार दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन ऑप्शन में आती है। ग्रैंड आई10 नियोस CNG वेरियंट में भी उपलब्ध है। ग्रैंड आई10 नियोस में मिलने वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 83hp की पावर, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 100hp की पावर और 1.2-लीटर डीजल इंजन 75hp की पावर देता है। सीएनजी वेरियंट 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मिलता है। सीएनजी मोड में यह इंजन 69hp की पावर देता है। नई कीमत ह्यूंदै की इस कार के 1.2-लीटर पेट्रोल मॉडल की कीमत अब 5.06 लाख से 7.69 लाख रुपये के बीच है। डीजल मॉडल के दाम 7 लाख से 8.29 लाख रुपये तक हैं। टर्बो पेट्रोल इंजन सिर्फ एक वेरियंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 7.70 लाख रुपये है। सीएनजी दो वेरियंट में है, जिनकी कीमत 6.64 लाख और 7.18 लाख रुपये है। ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की है।

Royal Enfield Kamala unveiled, draws inspiration from Continental GT 650 June 18, 2020 at 02:49AM

Under the 'Custom Program', Royal Enfield recently unveiled the ‘Kamala’

महिंद्रा ला रहा 2 शानदार SUV, जानें डीटेल June 18, 2020 at 02:21AM

नई दिल्ली।महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कई नई कारें लाने की तैयारी में है। कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से इनमें से ज्यादातर कारों की लॉन्चिंग में देरी हुई है। महिंद्रा अपनी दो बहुप्रतीक्षित एसयूवी नई Mahindra XUV500 और नई Scorpio को अगले साल लॉन्च करेगा। हालांकि, इस साल कंपनी अपनी दो धांसू एसयूवी भारतीय बाजार में उतारने वाली है। आइए आपको इन दोनों एसयूवी के बारे में बताते हैं।

नई महिंद्रा थार का लंबे समय से इंतजार हो रहा है। न्यू-जेनरेशन थार अक्टूबर में लॉन्च होगी। पुराने मॉडल के मुकाबले इसके लुक और कैबिन में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इस ऑफ-रोड एसयूवी में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में होगा। न्यू-जेनरेशन थार में नया 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और अपग्रेडेड 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन मिलेंगे। पेट्रोल इंजन 190bhp की पावर और 380Nm टॉर्क, जबकि डीजल इंजन 140bhp की पावर और 350Nm टॉर्क जेनरेट करता है। खास बात यह है कि थार के दोनों इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।

(फोटो: थार का मौजूदा मॉडल)

नई थार के कुछ प्रमुख फीचर्स की बात करें, तो इसमें रिमूवेबल रूफ पैनल्स, ऑप्शनल फैक्ट्री-फिटेड हार्ड टॉप, एलईडी डीआरएल, टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-इन्फर्मेशन डिस्प्ले, क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, रियर डिस्क ब्रेक और फॉरवर्ड फेसिंग रियर सीट्स समेत अन्य फीचर्स मिलेंगे।

(फोटो: थार का मौजूदा मॉडल)

महिंद्रा की इस साल लॉन्च होने वाली दूसरी एसयूवी XUV300 Sportz है। इसे फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। पहले यह अप्रैल में लॉन्च होने वाली थी, लेकिन अब इसे इस साल के आखिर में बाजार में उतारे जाने की उम्मीद है। हालांकि, अभी कंपनी ने ऑफिशली इसकी लॉन्चिंग टाइमलाइन की घोषणा नहीं की है। यह स्टैंडर्ड XUV300 का स्पोर्टी और ज्यादा पावरफुल वर्जन है। इसमें 1.2-लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 130bhp की पावर देता है। स्टैंडर्ड पेट्रोल मॉडल के मुकाबले इसका पावर 20bhp ज्यादा है।


पढ़ें: होंडा के धांसू स्कूटर का नया अवतार, जानें डीटेल

स्टैंडर्ड XUV300 के मुकाबले XUV300 Sportz के लुक में हल्के बदलाव किए गए हैं। सामने वाले दरवाजों पर 'Sportz' की बैजिंग साथ एसयूवी पर नए बॉडी ग्राफिक्स और ब्रेक कैलिपर्स पर रेड फिनिश दी गई है। सीट्स पर कंट्रास्ट रेड स्टिचिंग, डैशबोर्ड पर रेड हाइलाइट्स और ब्लैक इंटीरियर थीम XUV300 Sportz के कैबिन को स्टैंडर्ड मॉडल से अलग बनाते हैं।

पढ़ें: आ रही किआ की छोटी SUV, जानें 5 खास बातें


Honda City: 5th generation vs 4th generation June 18, 2020 at 02:09AM

FCA India aims to expand used car business June 18, 2020 at 01:53AM

The company currently runs its pre-owned car business -- SELECTEDforYOU, from 42 sales outlets

Ford to offer hands-free driving in 2021 - six years after Tesla June 18, 2020 at 01:15AM

बजाज लाया एक और सस्ती पल्सर, जानें कीमत June 18, 2020 at 12:51AM

नई दिल्लीबजाज ऑटो ने सबसे सस्ती पल्सर (Bajaj Pulsar 125) का नया स्प्लिट सीट वेरियंट लॉन्च किया है। वेरियंट की कीमत 79,091 रुपये है। इस नई बाइक में फ्रंट डिस्क ब्रेक स्टैंडर्ड दिया गया है। सिंगल सीट वाली Pulsar 125 के डिस्क ब्रेक वेरियंट के मुकाबले इसकी कीमत 3,597 रुपये और ड्रम ब्रेक वेरियंट के मुकाबले 8,096 रुपये ज्यादा है। स्टैंडर्ड पल्सर 125 के मुकाबले नए स्प्लिट सीट वेरियंट में कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं। इनमें स्प्लिट सीट्स, स्प्लिट ग्रैब रेल्स और स्पोर्टी बेली पैन शामिल हैं, जो इसे स्टैंडर्ड पल्सर 125 से अलग लुक देते हैं। 125 स्प्लिट सीट बाइक तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें ब्लैक रेड, ब्लैक सिल्वर और मैट ब्लैक के साथ नियॉन ग्रीन शामिल हैं। लुक की बात करें, तो नई पल्सर 125 स्प्लिट सीट बाइक ट्विन पायलट लैम्प के साथ वुल्फ-आई हेडलैम्प क्लस्टर और इन्फिनिटी ट्विन-स्ट्रिप एलईडी टेललैम्प के साथ आई है। इसके फ्यूल टैंक और रियर काउल पर 3D लोगो दिए गए हैं। बाइक में क्लिप-ऑन हैंडलबार है। ब्लैक अलॉय वील्ज पर बाइक के कलर के आधार पर नियॉन हाइलाइट्स दी गई हैं। पावर नई पल्सर 125 स्प्लिट सीट में भी स्टैंडर्ड पल्सर 125 वाला इंजन है। बीएस6 कम्प्लायंट 125 cc का यह इंजन 8500 rpm पर 11.6 bhp की पावर और 6500 rpm पर 10.8 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। ब्रेकिंग और सस्पेंशन नई पल्सर 125 के फ्रंट में 240 mm डिस्क और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। बाइक के वील्ज 17-इंच के हैं। सस्पेंशन की बात करें, तो फ्रंट में 31 mm टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेंशन हैं। इनसे होगा मुकाबला बजाज की इस नई बाइक की मार्केट में टक्कर होंडा SP 125 और हीरो ग्लैमर जैसी मोटरसाइकल्स से होगी।

Mercedes-Benz AMG 4Matic+ Saloon, Estate undergo extensive upgrades June 18, 2020 at 12:46AM

The upgrades package has been brought for the overall design of the car, aerodynamics, interiors, performance and handling

Covid to set luxury car market back 3-4 years: Mercedes-Benz India June 17, 2020 at 03:27PM

The luxury car industry in India will be set back by 3-4 years as the pandemic will badly hit demand with a credible recovery expected only around next year, Mercedes-Benz India said. The volumes this year are expected to go down by “double-digit percentage points” as business loss of nearly one full quarter.

Okinawa off to a strong start, sells 1,000 e-scooter post-lockdown relaxation June 18, 2020 at 12:07AM

आ रही किआ की छोटी SUV, जानें 5 खास बातें June 17, 2020 at 11:12PM

नई दिल्ली।किआ मोटर्स (Kia Motors) की बहुप्रतीक्षित सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सॉनेट (Kia Sonet) को हाल में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टेस्ट किया जा रहा मॉडल Sonet SUV का फाइनल प्रॉडक्शन मॉडल (बाजार में उतारा जाने वाला) है। किआ की यह छोटी एसयूवी मार्केट में मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू, टाटा नेक्सॉन और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी एसयूवी को टक्कर देगी। सॉनेट कई शानदार फीचर्स से लैस होगी। यहां हम आपको इस नई एसयूवी के बारे में 5 खास बातें बता रहे हैं।

किआ सॉनेट में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। यह इस सेगमेंट (4-मीटर से छोटी SUV) की किसी भी एसयूवी में सबसे बड़ा इन्फोटनमेंट सिस्टम होगा। किआ सेल्टॉस से लिया गया यह इन्फोटेनमेंट सिस्टम ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपॉर्ट के साथ आता है।

प्रीमियम फील देने के लिए किआ मोटर्स अपनी इस एसयूवी में Bose साउंड सिस्टम देगी। इसके अलावा सॉनेट में किआ की UVO कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, मल्टी-इन्फर्मेशन डिस्प्ले और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप समेत कई और शानदार फीचर मिलेंगे।

सॉनेट एसयूवी तीन इंजन ऑप्शन में आएगी, जिनमें 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल हैं। ये तीनों इंजन ह्यूंदै की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू से लिए गए हैं। हालांकि, इसमें डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा। वहीं, टर्बो-पेट्रोल इंजन ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होगा।

किआ सॉनेट के 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ IMT (इंटेलिजेंट मैन्युअल ट्रांसमिशन) मिलेगा, जो ऑटो रेव-मैचिंग फंक्शन के साथ आता है। इस फंक्शन के होने से क्लच पेडल की अनुपस्थिति में गियर बदला जा सकता है।


पढ़ें: गजब का स्कूटर, लॉन्चिंग से पहले ही हो गई बिक्री

सॉनेट, किआ मोटर्स की सबसे सस्ती एसयूवी होगी। इसकी कीमत 7-11 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। किआ सॉनेट अगस्त-अक्टूबर के बीच भारतीय बाजार में लॉन्च की जाएगी।

(सभी फोटो: ऑटो एक्सपो में पेश की गई सानेट कॉन्सेट कार)


पढ़ें: मारुति सुजुकी ला रही 3 नई कारें, जानें डीटेल


After Maruti and Hyundai, Toyota Kirloskar manufacturing facility latest casualty of Covid-19 June 17, 2020 at 10:44PM

The automaker, which had resumed production at the plant on May 26 after weeks coronavirus-led lockdown, has again temporarily suspended operations at the facility due to the confirmed cases

Lamborghini Urus gets new colour themes, revealed in Pearl Capsule June 17, 2020 at 10:56PM

Bajaj Auto launches Pulsar 125 split seat variant at Rs 79,091 June 17, 2020 at 10:02PM

Ducati starts production of Superleggera V4, 500 units go on sale June 17, 2020 at 10:03PM

Superleggera V4 is made in a limited and numbered series of 500 units

होंडा के धांसू स्कूटर का नया अवतार, जानें डीटेल June 17, 2020 at 08:47PM

नई दिल्लीहोंडा मोटरसाइकल्स ऐंड स्कूटर्स इंडिया (HMSI) जल्द कम्प्लायंट (BS6 Honda Grazia) लाने की तैयारी में है। कंपनी ने BS6 125 स्कूटर का टीजर जारी किया है। अप्रैल में बीएस6 लागू होने के बाद होंडा ने इस स्कूटर को वेबसाइट से हटा दिया था। अब कंपनी इसे नए अवतार में ला रही है। अपडेटेड इंजन, नए लुक और ज्यादा फीचर्स के साथ बाजार में उतारी जाएगी। टीजर से साफ हुआ है कि होंडा ने बीएस6 ग्राजिया स्कूटर की डिजाइन में बदलाव किए हैं, जो इसे ज्यादा शार्प लुक देते हैं। स्कूटर की एलईडी हेडलाइट यूनिट स्लीक दिख रही है। फ्रंट ऐप्रन पर कंपनी के डिओ स्कूटर की तरह इस पर भी LED DRL दिए गए हैं। शार्प लाइन्स और एज के साथ हैंडलबार काउल को भी थोड़ा नया रूप दिया गया है। साइड के बॉडी पैनल्स शार्प दिखते हैं और स्कूटर के टेल सेक्शन और ब्रेक-लाइट असेंबली की डिजाइन में भी बदलाव हुए हैं। में एक बड़ा बदलाव इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में देखने को मिलेगा। अपडेटेड स्कूटर में नया ट्विन-पॉड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। ऊपर वाले बड़े डिस्प्ले में स्पीडोमीटर और टैकोमीटर हैं, जबकि नीचे वाली दूसरी स्क्रीन में क्लॉक, फ्यूल गेज और ट्रिप मीटर जैसी जानकारी मिलेगी। नीचे देखें बीएस6 ग्राजिया का टीजर: बीएस6 ग्राजिया में BS6 Activa 125 वाला इंजन मिलेगा। 124cc का यह इंजन 6500 rpm पर 8.1hp की पावर और 5000 rpm पर 10.3Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन सीवीटी गियरबॉक्स से लैस है। होंडा के अन्य बीएस6 स्कूटर की तरह इसमें भी साइलेंट स्टार्ट टेक्नॉलजी और इंजन किल स्विच जैसे फीचर्स होंगे। कितनी होगी कीमत?बीएस4 होंडा ग्राजिया की कीमत 62,025 रुपये से 66,397 रुपये के बीच थी। होंडा 125 और डिओ स्कूटर के बीएस6 मॉडल की कीमत बीएस4 मॉडल के मुकाबले करीब 7-8 हजार रुपये बढ़ी थी। ऐसे में बीएस6 ग्राजिया के दाम भी बीएस4 मॉडल से 7-8 हजार रुपये ज्यादा रहने की उम्मीद है। कब होगा लॉन्च? अपडेटेड ग्राजिया को जून के आखिर या जुलाई की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। मार्केट में इसकी टक्कर TVS NTorq 125, Suzuki Burgman Street, Aprilia SR 125 और Hero Maestro Edge 125 जैसे स्कूटर्स से होगी।

Fiat Chrysler makes $6.8 billion Italy-backed loan request June 17, 2020 at 08:47PM

LuxeCamper: Premium motorhome launched to promote unique vacationing June 17, 2020 at 08:49PM

Driver free but virus free? Autonomous cars hit new speed bump June 17, 2020 at 09:02PM

Widespread use of autonomous vehicles already had been delayed by a March 2018 fatal crash involving an Uber test vehicle in Tempe, Arizona, forcing the industry to pause to make sure its vehicles are safe