नई दिल्ली।फेस्टिवल सीजन में बजाज और टीवीएस के बाद अब होंडा ने भी अपनी एक पॉप्युलर बाइक की कीमत बढ़ा दी है। होंडा ने यूनिकार्न (Honda Unicorn) की कीमत बढ़ा दी है, जिसके बाद इसका दाम अब 95,152 रुपये हो गया है। इससे पहले भी यूनिकॉर्न के दाम बढ़े थे और यह 94,548 रुपये में मिल रही थी, लेकिन अब यह 604 रुपये और महंगी हो गई है। ये भी पढ़ें- होंडा ने यूनिकॉर्न का जितना दाम बढ़ाया है, उतने में 3 साल की Honda BS6 बाइक्स की वॉरंटी एक्सटेंड हो जाती है। फिलहाल कंपनी ने कीमत बढ़ाने का कोई कारण नहीं बताया है और न ही किसी तरह का कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिला है। इसी तरह बजाज ने पल्सर, डोमिनार और टीवीएस ने अपाचे की कीमत भी बढ़ा दी है। ये भी पढ़ें- BS6 मॉडल में तीसरी बार बढ़ोतरीहोंडा यूनिकॉर्न का बीएस6 मॉडल लॉन्च किए जाने के बाद इसकी कीमत में यह तीसरी बढ़ोतरी है। बीते अगस्त में कंपनी ने इसकी कीमत 955 रुपये बढ़ा दी थी। जब इस बाइक के बीएस6 वेरियंट को लॉन्च किया गया था, तभी इसमें कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिले थे, जिससे इसका लुक स्पोर्टी हो गया था। इसके साथ ही वीलबेस और सीट का साइज भी बढ़ा दिया गया था। नई होंडा यूनिकॉर्न में स्विच ऑन ऑफ फीचर और ब्लू मीटर कंसोल के साथ ही DC लाइट्स भी जोड़े गए थे। ये भी पढ़ें- होंडा यूनिकॉर्न के फीचर्सहोंडा यूनिकॉर्न की इंजन क्षमता की बात करें तो 162.7cc सिंगल सिलिंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन 12.73hp की मैक्सिमम पावर और 14Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ है। वहीं सेफ्टी की बात करें तो इसके रियर में ड्रम ब्रेक और फ्रंट में डिस्क ब्रेक है। यह सिंगल चैनल एबीएस के साथ है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक यूनिट है। होंडा यूनिकॉर्न बाइक पर कंपनी 6 साल की वॉरंटी दे रही है। होंडा यूनिकॉर्न की मार्केट में टीवीएस अपाचे और बजाज पल्सर जैसी बाइक से टक्कर है। ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Thursday, October 22, 2020
रॉयल एनफील्ड की धांसू बाइक Meteor 350 6 नवंबर को होगी लॉन्च, जानें खास बातें October 22, 2020 at 01:15AM
नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड की जिस धांसू बाइक का लंबे समय से इंतजार हो रहा है, उसके लॉन्च डेट की घोषणा हो गई है। जी हां, अगले महीने यानी 6 नवंबर को भारत में लॉन्च हो रही है। अब तक रॉयल एनफिल्ड मीटियर 350 की रोड टेस्टिंग से जुड़ी कई तस्वीरें सामने आई हैं, अगले महीने इसकी कीमत के साथ ही सारी खूबियों से पर्दा उठ जाएगा। माना जा रहा है कि मीटियर 320 रॉयल इनफिल्ड के Classic 350 से ज्यादा महंगी होगी और फीचर्स के मामले में भी यह काफी बेहतर रहने वाली है। भारत में मीटियर 350 की टक्कर होंडा की हालिया लॉन्च बाइक Honda H'Ness CB350 और जावा की Jawa twins से होगी। ये भी पढ़ें- पावरफुल और स्टाइलिशरॉयल एनफील्ड मीटियर 350 कंपनी के नए विकसित इंजन से लैस होगी और यह भारत में कंपनी की पॉप्युलर बाइक Thunderbird 350X को रिप्लेस करेगी। लीक रिपोर्ट की मानें तो मीटियर 350 को Fireball, Stellar और Supernova जैसे 3 वेरियंट में लॉन्च किया जाएगाा। कंपनी इस बाइक को कई कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है। ये भी पढ़ें- खूबियां जबरदस्तरॉयल एनफील्ड की इंजन क्षमता की बात करें तो 350cc सीसी का इंजन 20.5hp की पावर और 27Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। यह बाइक 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च होगी और इसमें क्लच और गियर शिफ्ट करने में लोगों को काफी सहूलियत होगी। रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 की सीट पोजिशन भी काफी कंफर्टेबल रहने वाली है। इसमें dual-channel ABS, twin shock अब्जॉर्बर, 41एमएम टेलिस्कोपिक फोर्क्स, LED DRL वाले हैलोजन हेडलेंप LED टेल लाइट लगे हैं। ये भी पढ़ें- स्मार्ट कनेक्टिविटीरॉयल एनफील्ड मीटियर 350 में एक खास फीचर ये है कि यह बाइक स्मार्ट कनेक्टिविटी के साथ आ रही है, जिसे आप ब्लूटूथ की मदद से अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर उसे रिमोट कंट्रोल कर सकते हैं। स्मार्टफोन की मदद से राइडर इसमें Tripper Navigation system का लाभ उठा सकते हैं। मीटियर 350 के बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें digital analogue instrument cluster भी है, जिसमें गियर पोजिशन भी इंडिकेट होगा। इसके साथ ही odometer, trip meter, fuel gauge और service reminder जैसे फीचर्स भी डिजिटल क्लस्टर में दिखेंगे। ये भी पढ़ें -
TVS Apache के इस धांसू मॉडल की कीमत फिर बढ़ी, नए ऑफर्स भी October 21, 2020 at 11:40PM
नई दिल्ली।टीवीएस मोटर कंपनी ने अपाचे सीरीज में धांसू मॉडल TVS Apache RTR 200 4V के प्राइस में बढ़ोतरी कर दी है, जिससे फेस्टिवस सीजव में यह बाइक खरीदने वालों का झटका लगा है। मॉडल के दाम में 1500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद इसकी कीमत अब 1,30,050 रुपये हो गई है। वहीं इस बाइक के सिंगल चैनल ABS ट्रिम की कीमत अब 1,25,500 (एक्स शो रूम) रुपये हो गई है। कंपनी ने इस मॉडल के दोनों वेरियंट की कीमत बढ़ाई है। ये भी पढ़ें- ग्राहकों के लिए कई ऑफर्सटीवीएस मोटर्स ने भले फेस्टिव सीजन में अपाचे सीरीज की बाइक्स की कीमतें बढ़ा दी हों, लेकिन इसके साथ ही कंपनी ग्राहकों के लिए कई ऑफर्स भी लेकर आई है, जिसमें ईजी ईएमआई ऑप्शन और लो डाउन पेमेंट जैसी सुविधाएं हैं। कस्टमर अब टीवीएस की इस धांसू बाइक को महज 2,999 रुपये के ईएमआई ऑप्शन के साथ काफी कम डाउन पेमेंट कर अपने घर ला सकते हैं। हालांकि, पहले 3 महीने में ही कुल लोन का 50 पर्सेंट रकम ईएमआई के रूप में देना होगा और फिर बाकी रकम उन्हें 2,999 रुपये के मंथली इंस्टॉलमेंट के रूप में तय समय तक देना होगा। ये भी पढ़ें- सिंगल और डुअल एबीएस चैनलटीवीएस ने ग्राहकों के आसानी से लोन मिल जाए, इसके लिए फाइनैंशल प्रक्रिया काफी आसान कर दी है। आपको बता दूं कि टीवीएस अपाचे आरटीआर 4वी पहले सिर्फ डुअल चैनल एबीएस सेटअप के साथ लॉन्च हुई थी, लेकिन बीते महीने कंपनी ने लोगों को इसका थोड़ा सस्ता वेरियंट दिया और टीवीएस अपाचे आरटीआर 4वी सिंगल चैनल एबीएस में भी लॉन्च गुई। ये भी पढ़ें- इस बाइक की खासियतTVS Apache RTR 200 4V की खासियत की बात करूं तो 197.75 cc की यह बाइक 8500 rpm पर 20.5 PS की मैक्सिमम पावर और 7500 rpm पर 16.8 Nm टॉर्क जेनरेट करती है। 5 स्पीड गियरबॉक्स वाली इस बाइक की माइलेज 50.70 kmpl है। इस बाइक के फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक लगे हैं।
210 किलोमीटर माइलेज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Nyx HX लॉन्च, जानें खास फीचर्स October 21, 2020 at 10:22PM
नई दिल्ली।हीरो इलेक्ट्रिक ने भारत में धांसू स्कूटर Nyx-HX लॉन्च किया है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर इस स्कूटर को 210 किलोमीटर तक चला सकते हैं। Hero Nyx-HX इलेक्ट्रिक सीरीज के स्कूटर की कीमत 64,640 रुपये (FAME II सब्सिडी के साथ एक्स शो रूम) से शुरू होती है। महिंद्रा ने इस स्कूटर के कई वेरियंट लॉन्च किए हैं, जिसमें टॉप वेरियंट की कीमत 1,09,440 रुपये है। ये भी पढ़ें- व्यावसायिक इस्तेमाल के लिएहीरो इलेक्ट्रिक ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई रेंज कमर्शल यूज यानी छोटे-मोटे सामान की डिलिवरी पहुंचाने वालों के लिए लॉन्च की है, जिसमें फ्यूल के नाम पर तनिक भी खर्चा नहीं होगा और यह इकोफ्रेंडली भी है। यहां बता दूं कि हीरो इलेक्ट्रिक के इस नए स्कूटर का टॉप वेरियंट 210 किलोमीटर माइलेज के साथ है। वैसे शुरुआती वेरियंट को आप सिंगल चार्ज में 82 किलोमीटर तक चला सकते हैं। इसमें स्वैपेबल बैटरी लगी है, जो कि काफी मॉड्यूलर है। ये भी पढ़ें- जरूरत के अनुसार कस्टमाइजेशन संभव की इस नई सीरीज की सबसे खास बात ये है कि आप अपनी बिजनेस जरूरतों के हिसाब से इसे कस्टमाइज करा सकते हैं। इस सीरीज के स्कूटर में रनिंग कॉस्ट बेहद कम है, साथ ही इसपर भारी सामान भी आप आसानी से ले जा सकते हैं। हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्मार्ट कनेक्टिविटी भी है, जिसके जरिये आप अपने स्मार्टफोन से इसे कंट्रोल कर सकते हैं। ये भी पढ़ें- 42 kmph की टॉप स्पीडHero Nyx-HX इलेक्ट्रिक सीरीज के स्कूटर के पावर की बात करें तो इसमें 0.6 kW इलेक्ट्रिक मोटर लगा है, जिससे इसकी मैक्सिमम स्पीड 42 किलोमीटर प्रति घंटे की होती है। इसमें 1.536 kWh का बैटरी पैक ऑप्शन दिया गया है। इस सीरीज के स्कूटर में combi brakes दिए गए हैं। हीरो इलेक्ट्रिक ने नई सीरीज के स्कूटर बिजनेस-टु-बिजनेस सॉल्यूशन के लिए लॉन्च किए हैं और मार्केट में इसकी टक्कर बजाज समेत अन्य कंपनियों के कमर्शल इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगी।
महिंद्रा KUV100 NXT का धांसू डुअल टोन वेरियंट लॉन्च, जानें प्राइस और फीचर्स October 21, 2020 at 08:53PM
नई दिल्ली।ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा ने कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में काफी पॉप्युलर Mahindra KUV100 NXT का डुअल टोन वेरियंट लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 7.35 लाख रुपये (एक्स शो रूम) रखी गई है। 2 कलर में लॉन्च की गई है और यह वेरियंट महिंद्रा की इस कार के top end K8 trim में है, जिसकी कीमत मोनोटोन कलर वेरियंट से 7,500 रुपये ज्यादा है। महिंद्रा KUV100 NXT डुअल टोन एसयूवी सिल्वर बॉडी और ब्लैक रूफ के साथ ही रेड बॉडी और ब्लैक रूफ कलर में लॉन्च की गई है। ये भी पढ़ें- बेहतर डिजाइन और पावरफुलमहिंद्रा KUV100 NXT Dual Tone डिजाइन के मामले में काफी स्पोर्टी दिखती है और हाल के दिनों में इसमें जितने भी बदलाव दिखे हैं, उनसे इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का लुक काफी बेहतर हुआ है। इसके साथ ही स्लोपिंग रूफलाइन, क्रोम फिनिश्ड ग्रिल, हैवी मस्कुलर बोनट, सिल्वर स्किड प्लेट और हैलोजन हेडलाइट्स के साथ ही LED डीआरएल के कारण यह लुक और डिजाइन के मामले में काफी अच्छी कार हो जाती है। ये भी पढ़ें- इंजन पावर और ट्रांसमिशनमहिंद्रा KUV100 NXT Dual Tone के पावर की बात करें तो BS6 कंप्लायंट 1.2 लीटर mFalcon पेट्रोल इंजन 82hp पावर और 115Nm टॉर्क जेनरेट करता है। महिंद्रा की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में 5 स्पीड गियरबॉक्स है। कंपनी का दावा है कि पावर के मामले में यह कार अपने सेगमेंट में काफी अच्छी है। महिंद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी डुअल टोन के इंटीरियर की बात करें इसमें 7 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम है, जिसे आप ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। ये भी पढ़ें- किस वेरियंट की कितनी कीमतमहिंद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी डुअल टोन सेफ्टी के मामले में इसमें डुअल एयरबैग्स, एबीएस, क्रैश सेंसर और इंजन इमोबिलाइजर समेत अन्य फीचर्स हैं। भारत में महिंद्रा KUV100 NXT के K2 Plus 6 STR वेरियंट की कीमत 5.61 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल K8 6 STR की कीमत 7.22 लाख रुपये है।
Subscribe to:
Posts (Atom)