Saturday, August 29, 2020

Hyundai की बड़ी तैयारी, भारत में लॉन्च करेगी 3 धांसू गाड़ियां August 29, 2020 at 07:57PM

नई दिल्ली। ह्यूंदै क्रेटा () को मिली बड़ी सफलता के बाद अब कंपनी भारत में अपनी एसयूवी रेंज को बढ़ाने की तैयारी में है। कंपनी भारत में दो एसयूवी और एक हैचबैक कार ला सकती है। रिपोर्ट की मानें तो अपनी क्रेटा का 7 सीटर वर्जन तो ला ही रही है, साथ में 8 सीटर SUV पर भी काम कर रही है। 7 सीटर क्रेटा को भारत में 2021 में लॉन्च किया जा सकता है, जिसका नाम Hyundai Alcazar हो सकता है। बड़ी क्रेटा की कई तस्वीरें भी लीक हो चुकी हैं, जिनसे इसका डिजाइन काफी हद तक सामने आ गया है। ऐसी होगी 7 सीटर क्रेटा वर्तमान क्रेटा मॉडल के मुकाबले 7 सीटर क्रेटा साइज में जाहिर तौर पर बड़ी होगी। यह 30mm ज्यादा लंबी होगी और इसमें 20mm ज्यादा बड़ा वीलबेस मिल सकता है। एक्सटीरियर डिजाइन में भी कुछ बदलाव किए जाएंगे। इसमें नया क्रोम ग्रिल, छोटी स्किड प्लेट, बड़ा लोअर एयर इनटेक, फ्लैटर रूफ और नया रियर डिजाइन मिलेगा। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह दो सीटिंग ऑप्शन- 6 सीटर और 7 सीटर में आएगी। 6 सीटर मॉडल की सेकंड रो में कैप्टन सीट्स दी जा सकती हैं वहीं 7 सीटर मॉडल की सेकंड रो में बेंच जैसी सीट मिल सकती है। हालांकि इंजन में किसी तरह के बदलाव की उम्मीद नहीं है। ऐसी होगी 8 सीटर ह्यूंदै पैलिसेड यह साइज में काफी बड़ी कार होगी। इसकी लंबाई 4980mm, चौड़ाई 1975mm और ऊंचाई 1750mm हो सकती है। ग्लोबल मार्केट में यह कार 3.8 लीटर V6 डायरेक्ट इंजेक्शन पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 291bhp की पावर जेनरेट करता है। भारत में यह 2.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ आ सकती है, जो 200bhp की पावर और 441Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। नई i20 हैचबैक कंपनी इन दो एसयूवी के अलावा थर्ड-जेनरेशन i20 प्रीमियम हैचबैक कार भी लाने की तैयारी में है, जो इसी साल अक्टूबर में लॉन्च की जा सकती है। नई i20 में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसमें बड़ी ग्रिल, LED डीआरएल के साथ नए हेडलैंप, LED टेललैंप्स, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, और Bose प्रीमियम ऑडियो सिस्टम दिए जा सकते हैं। इसमें तीन इंजन ऑप्शन मिलेंगे- 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन। ये इंजन क्रमश 82bhp पावर व 113Nm टॉर्क, 118bhp पावर व 172Nm टॉर्क, और 82bhp पावर व 113Nm टॉर्क वाले होंगे।

आ रहा धांसू वेस्पा स्कूटर, जानें क्या होगा इसमें खास August 29, 2020 at 02:11AM

नई दिल्ली पियाजियो ने घोषणा की है कि उसका 'Racing Sixties'(रेसिंग सिक्स्टीज) स्कूटर 1 सितंबर को भारत में लॉन्च होगा। वेस्पा रेसिंग सिक्स्टीज (Vespa Racing Sixties) के इंटर्नल SXL 150 मॉडल जैसे होंगे। नए की ग्राफिक स्कीम 1960 की रेसिंग लिवरीज से इंस्पायर्ड होगी। इस स्कूटर को इस साल मार्च में लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोविड-19 क्राइसिस के कारण कंपनी के लॉन्चिंग प्लान में देरी हुई। USB चार्जर के साथ अंडर-सीट लाइट वेस्पा रेसिंग सिक्स्टीज स्कूटर का लुक बेहद शानदार है। स्कूटर में इंडीकेटर-माउंटेड एप्रन, स्मोक्ड विंडस्क्रीन, गोल्ड कलर्ड वील्स दिए गए हैं। इसके अलावा, स्कूटर में USB चार्जर दिया गया है। साथ ही, इसमें अंडर-सीट लाइट दी गई है। स्कूटर में रेड और गोल्ड ग्राफिक्स के साथ वाइट बेस कलर होगा। वहीं, हेडलाइट सराउंड, मिरर्स के साथ एगजस्ट कैन पर मैट ब्लैक फिनिश होगी। यह भी पढ़ें- स्कूटर में दिया गया है 150cc का इंजन वेस्पा रेसिंग सिक्स्टीज स्कूटर में BS6 कंप्लायंट 150cc, थ्री वॉल्व, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है, जो कि 7,600rpm पर 10.4hp का पावर और 5,500rpm पर 10.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। स्कूटर में ऑटोमैटिक CVT गियरबॉक्स दिया गया है। राइडर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वेस्पा रेसिंग सिक्स्टीज के फ्रंट वील में डिस्क ब्रेक दिया गया है, जबकि रियर साइड में ड्रम ब्रेक दिया गया है। बेहतर हैंडलिंग के लिए इसमें सिंगल-चैनल ABS दिया गया है। इतनी हो सकती है स्कूटर की कीमत स्कूटर के फ्रंट में सिंगल साइडआर्म अब्जॉर्बर सस्पेंशन ड्यूटी निभाता है, जबकि रियर में यह काम ड्यूल-इफेक्ट हाइड्रोलिक शॉक सस्पेंशन यह काम करता है। भारत में बीएस-6 इंजन वाले SXL 150 स्कूटर की कीमत 1.26 लाख रुपये है। लिमिटेड एडिशन वेस्पा रेसिंग सिक्स्टीज की कीमत इससे कुछ ज्यादा हो सकती है। इस स्कूटर का एक्स-शोरूम प्राइस 1.30 लाख रुपये हो सकता है।

Toyota की छोटी SUV का इंटीरियर, धांसू हैं फीचर्स August 29, 2020 at 12:29AM

नई दिल्ली। जैपनीज़ कार मेकर कंपनी टोयोटा भारत में अपनी नई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी Urban Cruiser लाने वाली है। यह असल में मारुति सुजुकी Vitara Brezza ही है, जो टोयोटा लोगो के साथ आएगी। कार की लॉन्चिंग अगले महीने की जाएगी। कंपनी ने अब इसकी ऑफिशल तस्वीरें जारी कर दी है। इसमें कार का इंटीरियर भी दिखाया गया है।

टोयोटा की सबसे छोटी एसयूवी Urban Cruiser का इंटीरियर सामने आ गया है। बाकी फीचर्स की तरह कार का इंटीरियर भी मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा जैसा ही है। हालांकि इसमें कुछ धांसू फीचर्स भी स्टैंडर्ड रूप में दिए गए हैं।


Toyota की छोटी एसयूवी Urban Cruiser का इंटीरियर, धांसू हैं फीचर्स

नई दिल्ली।

जैपनीज़ कार मेकर कंपनी टोयोटा भारत में अपनी नई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी Urban Cruiser लाने वाली है। यह असल में मारुति सुजुकी Vitara Brezza ही है, जो टोयोटा लोगो के साथ आएगी। कार की लॉन्चिंग अगले महीने की जाएगी। कंपनी ने अब इसकी ऑफिशल तस्वीरें जारी कर दी है। इसमें कार का इंटीरियर भी दिखाया गया है।



​कैसा है इंटीरियर
​कैसा है इंटीरियर

एक्सटीरियर की तरह ही इंटीरियर भी विटारा ब्रेजा जैसा ही रखा गया है। एक बदलाव जो साफ तौर पर देखा जा सकता है वह कार स्टीयरिंग पर दी गई Toyota की बैजिंग है। इसके अलावा केबिन को भी डार्क ब्राउन और ब्लैक का नया ड्यूल-टोन थीम दिया गया है। साइज के मामले में विटारा ब्रेजा का केबिन काफी स्पेसियस था।



​क्या होंगे फीचर्स
​क्या होंगे फीचर्स

तस्वीरों से नई टोयोटा कार में मिलने वाले फीचर्स का भी खुलासा हुआ है। पुश-बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स इसके सभी वेरियंट में स्टैंडर्ड मिलेंगे। इसमें क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रो-क्रोमिक रियरव्यू मिरर और 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो ऐपल कारप्ले, ऐंड्रॉयड ऑटो और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपॉर्ट करता है। मारुति के इस स्मार्टप्ले स्टूडियो को टोयोटा ने Smart Playcast नाम दिया है।



​1.5 लीटर का इंजन
​1.5 लीटर का इंजन

नई मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा की तरह टोयोटा अर्बन क्रूजर में भी 1.5 लीटर k-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 103 बीएचपी की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कनवर्टर से जुड़ा होगा। इसमें आपको प्रॉजेक्टर हेडलैंप्स और डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) मिलेंगे। इसके डीआरएल ही टर्न इंडिकेटर्स का भी काम करेंगे। कार में 16 इंच का मशीन कट अलॉय वील्ज दिए जाएंगे।



​क्या होगी कीमत
​क्या होगी कीमत

बता दें कि कार की बुकिंग देशभर में शुरू हो चुकी है। ग्राहक इसे टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) की वेबसाइट पर जाकर भी बुक कर सकते हैं। यह टोयोटा की सबसे सस्ती एसयूवी कार होगी। अनुमान के मुताबिक, इसकी कीमत 8.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।




Nissan Magnite SUV का डिजाइन धांसू और इंटीरियर होगा झक्कास, देखें विडियो August 28, 2020 at 11:53PM

नई दिल्ली जापानी कारमेकर कंपनी Nissan की ओर से नई Magnite सुपरकॉम्पैक्ट SUV का एक विडियो शेयर किया गया है। इस विडियो में बताया गया है कि एसयूवी का इंटीरियर और बाहर का कॉन्सेप्ट कैसे डिजाइन किया गया। में बोल्ड डिजाइन के साथ शानदार इंटीरियर भी दिया गया है। इसके ऑक्टागोनल ग्रिल पर रेड इंसर्ट लाइट्स अग्रेसिव फ्रंट फील देती हैं और एक्सटीरियर अच्छी तरह डिफाइन किया गया है। Nissan Magnite SUV में स्लीक हेडलैंप्स, L-शेप की LED DRLs और लंबी बेल्टलाइन वाला बोनट दिया गया है। एसयूवी में फ्लेयर्ड वील्स आर्क ब्लैक क्लैडिंग के साथ देखने को मिलता है और चंकी MG Hector Plus की कीमत बढ़ी, इतनी महंगी हुई Innova Crysta के टक्कर की कारस्किड प्लेट साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाती हैं। कॉन्सेप्ट मॉडल में ऑफ-रोड टायर्स और रग्ड स्कफ दिया गया है लेकिन प्रोडक्शन रेडी वर्जन से उन्हें हटाया जा सकता है। एसयूवी में पावर्ड मिरर और रियर एसी वेंट भी देखने को मिले हैं। पढ़ें: मिलेंगे अडवांस्ड फीचर्स ऑफिशल इंटीरियर पिक्चर्स से सामने आया है कि Nissan Magnite में ढेर सारा केबिन स्पेस मिलेगा। मॉडल में मल्टी-लेयर्स डैशबोर्ड अलग-अलग टेक्सचर और फॉक्स ब्रश्ड एल्युमिनियम के साथ दिया गया है। कॉन्सेप्ट की तरह ही फाइनल मॉडल में भी 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है। साथ ही ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और टेलिफोनी कंट्रोल्स मिल सकते हैं। पढ़ें: अगले साल शुरू होगी सेल नई Nissan Magnite SUV को Renault-Nissan Alliance के CMF-A प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। बायर्स को दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं। पहला 72bhp, 1.0L नैचरली ऐस्पायरेटेड पेट्रोल और दूसरा 95bhp, 1.0L टर्बो पेट्रोल वाला होगा और दूसरे इंजन को टॉप-एंड वेरियंट्स के लिए रिजर्व रखा गया है। दोनों इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। यह SUV जनवरी, 2021 में शोरूम्स तक पहुंच सकती है।

649cc वाली Kawasaki बाइक लॉन्च, कीमत ₹5.79 लाख August 28, 2020 at 11:08PM

नई दिल्ली। सुपरबाइक बनाने वाली कंपनी मोटर्स इंडिया ने भारत में लॉन्च कर दी है। इसकी कीमत 5.79 लाख रुपये रखी गई है। यह कंपनी की पुरानी बाइक का बीएस6 मॉडल है। बीएस4 मॉडल के मुकाबले नई बाइक 30 हजार रुपये महंगी है। इसमें बीएस6 इंजन के अलावा नया मैटेलिक फ्लैट रॉ ग्रोस्टोन कलर भी दिया गया है। दरअसल यह एक मैटेलिक ग्रो कलर है जिसमें रेड और ब्लैक कलर का जगह-जगह इस्तेमाल किया गया है। सिर्फ यही एक कलर ऑप्शन ही जिसमें अब बाइक उपलब्ध होगी। बाइक के स्टाइलिंग और फीचर्स पहले जैसे ही रखे गए हैं। कंपनी ने बाइक की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी। दमदार है इंजन इस बाइक में 649 सीसी का पैरलल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 60 बीएसपी की पावर और 63 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक का वजन 235 किग्रा का है और इसका फ्यूल टैंक 14 लीटर का है। मोटरसाइकिल की सीट हाइट 705mm की है। में Ergofit सिस्टम दिया गया है, जिसके जरिए राइडर हैंडलबार और फुटपेग को अपने हिसाब से अजस्ट कर सकता है। इस बाइक में कंपनी अलग-अलग सीट ऑप्शन भी ऑफर कर रही है। इसमें आगे की तरफ 41mm का टेलिस्कोपिक सस्पेंशन मिलता है। इसमें दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक मिलते हैं।

रॉयल एनफील्ड की दमदार बाइक, बिखरेगी ब्रिटेन में जलवा August 28, 2020 at 10:16PM

नई दिल्ली रॉयल एनफील्ड ने यूके मार्केट में एक धांसू बाइक उतारी है। कंपनी ने यहां के मार्केट में नया Classic 500 Tribute ब्लैक एडिशन उतारा है। यूके में इस दमदार बाइक की कीमत 5,499 GBP (करीब 5.38 लाख रुपये) है। यूके मार्केट के अलावा, इस बाइक को दुनिया के कई दूसरे मार्केट्स में भी उपलब्ध कराया गया है। रॉयल एनफील्ड ने अपनी 500cc लाइन-अप को पहले ही इंडियन पोर्टफोलियो से हटा दिया है। लिमिटेड एडिशन की केवल 1,000 यूनिट रॉयल एनफील्ड Classic 500 Tribute ब्लैक एक लिमिटेड-एडिशन मॉडल है और यह केवल 1,000 यूनिट्स तक ही सीमित है। इस बाइक की 1,000 यूनिट्स में से 210 यूनिट्स यूके लिए रिजर्व्ड रखी गई हैं। Classic 500 Tribute ब्लैक एडिशन को और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए इसे टू-टोन मैट ब्लैक और ग्लॉस ब्लैक कलर के साथ यूनीक पेंट स्कीम दी गई है। इसके अलावा, बॉडी पैनल्स और वील्स पर गोल्ड पिनस्ट्रीपिंग दी गई है। बाइक में 499cc का सिंगल-सिंडिलर इंजन नई पेंट स्कीम के अलावा, लिमिटेड एडिशन माउंटिंग रैक्स के साथ कैनवस पैनिअर्स, टूरिंग मिरर्स, पिछली सीट और मशीन्ड ऑयल फिलर कैप जैसी अक्सेसरीज के साथ आया है। बाइक में बैटरी बॉक्स के ऊपर यूनीक नंबर्ड प्लैक दिया गया है। एक्सटीरियर स्टायलिंग अपडेट्स के अलावा बाइक में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। बाइक में 499cc का सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो कि 27.2PS का पावर और 41.3Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक के दोनों इंड्स पर दिए गए हैं डिस्क ब्रेक लिमिटेड-स्पेक क्लासिक 500 में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में ड्यूल शॉक्स दिए गए हैं। बाइक में दोनों इंड्स पर डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, जो कि एडेड सेफ्टी के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ काम करते हैं। Classic 500 Tribute ब्लैक एडिशन भारत में फरवरी 2020 तक बिक्री के लिए उपलब्ध था।

नई Mahindra Bolero हुई ₹35 हजार तक महंगी, जानें नई कीमत August 28, 2020 at 09:11PM

नई दिल्ली। देश की दिग्गज कार मेकर कंपनी महिंद्रा ने अपनी कार की कीमत में इजाफा कर दिया है। अब 35 हजार रुपये महंगी कर दी गई। कीमत में बढ़ोतरी के बाद अब इसके बेस मॉडल की कीमत 8 लाख रुपये हो गई है। बता दें कि कंपनी ने इस साल मार्च में बोलेरो SUV को अपडेट किया था। कार में एक्सटीरियर और इंटीरियर में थोड़े बदलाव के साथ बीएस-6 कंप्लायंट इंजन दिया गया था। साथ ही नए सेफ्टी फीचर्स भी दिए थे। क्या है कार की नई कीमत 2020 महिंद्रा बोलेरो तीन वेरियंट- BS4, BS6 और BS6 (O) में आती है। मार्च में इनकी कीमत क्रमश: 7.98 लाख रुपये, 8.64 लाख रुपये, और 8.99 लाख रुपये रखी गई थी। कीमत में हुए इजाफे के बाद अब इसके बेस-वेरियंट (BS4) की कीमत 8 लाख रुपये, मिड-वेरियंट (BS6) की कीमत 8.66 लाख रुपये और टॉप वेरियंट BS6 (O) की कीमत 9.01 लाख रुपये (सभी एक्स-शोरूम) हो गई है। दमदार है इसका इंजन बता दें कि महिंद्रा बोलेरो 2020 में 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। यह इंजन 75 bhp की पावर और 210 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कार का फ्यूल टैंक 60-लीटर का है। क्या हैं बोलेरो के फीचर्स इसके फीचर्स की बात करें तो कार में नया ग्रिल, नया फ्रंट बंपर और अपडेटेड हेडलैम्प मिलते हैं। पीछे की तरफ नए टेललैम्प और बूट गेट के लिए नया डोर हैंडल दिए गए हैं। इंटीरियर में Aux और USB सपोर्ट के साथ म्यूजिक सिस्टम मिलता है। कार के सभी वेरियंट में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। हालांकि स्टेटिक बेंडिंग हेडलैंप, फॉग लैंप्स और रियर पैसेंजर एयरबैग सिर्फ टॉप वेरियंट में ही मिलते हैं। कार में सीटिंग के लिए एक तीसरी लाइन भी दी गई है। हालांकि थर्ड-रो की सीट्स साइड फेसिंग रहती हैं और इनमें रियर AC वेंट्स भी नहीं मिलते। नई बोलेरो में सेफ्टी के लिए ड्यूल एयरबैग्स, हाई स्पीड अलर्ट, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीटबेल्ट रिमांडर और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।