नई दिल्ली को भारतीय ग्राहकों का बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है। वर्तमान में यह भारत की तीसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। मौजूदा दौर में कंपनी का मार्केट शेयर 15 फीसी है। हाल ही में टाटा में Hyundai को पीछे छोड़ते हुए बाजार में दूसरा सबसे बड़ा कार निर्माता ब्रैंड बन गया है। अब कंपनी की पॉप्युलर एसयूवी टाटा नेक्सन (Tata Nexon) ने कंपनी के लिए दिसंबर 2021 में बढ़िया सेल्स फिगर हासिल किए हैं। नंबर 1 एसयूवी बनी टाटा नेक्सन टाटा नेक्सन ने बाकी सभी दिग्गज एसयूवी कारों को पीछे छोड़ते हुए मार्केट में नंबर 1 पोजीशन हासिल कर ली है। दिसंबर 2021 में कंपनी ने नेक्सन की 12,889 यूनिट सेल की। इस कार की सेल में 88.7 पर्सेंट की ग्रोथ दर्ज की गई है। यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों ही वर्जन में आती है। इसमें 1.2-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 118 bhp की मैक्सिमम पावर और 170 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका 1.5-लीटर मोटर 108 bhp की मैक्सिमम पावर और 260 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजनों में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन बतौर स्टैंडर्ड मिलता है। वहीं, इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है। ईवी सेगमेंट में भी नेक्सन का जलवा ईवी सेगमेंट में भी टाटा नेक्सन नंबर 1 है। में परमानेंट मैगनेट AC मोटर दिया गया है। इसमें पावर के लिए लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जो लिक्विड कूल्ड और IP67 सर्टिफाइड है। यानी इसकी बैटरी वाटर और रेजिस्टेंट है। और भी आसान भाषा में कहें, तो इसकी बैटरी पर पानी और धूल दोनों का असर नहीं पड़ता है। Nexon EV में 30.2 kWh की बैटरी दी गई है। यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर 312 किलोमीटर का रेंज देती है।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Monday, January 3, 2022
नए अवतार में आ रही टाटा अल्ट्रॉज, जुड़ेगा ये नया धांसू फीचर January 03, 2022 at 07:46PM
नई दिल्ली स्वदेशी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रॉज () के ऑटोमेटिक वेरियंट पर काम कर रही है। बीते काफी समय से इस बारे में खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि कंपनी ने इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है कि टाटा अल्ट्रॉज का ऑटोमेटिक वेरियंट भारत में कब लॉन्च होगा। भारतीय बाजार में अल्ट्रॉज एक पॉप्युलर हैचबैक है। सेफ्टी के मामले में भी धांसू टाटा अल्ट्रॉज इंडिया की सबसे सेफ कारों में से एक है। रेटिंग में इसे 5 स्टार सेफ्टी मिल चुकी है। जिसके बाद कंपनी इसे इंडिया की सबसे सेफ हैचबैक के तौर पर खूब प्रमोट किया। सबसे सेफ 5 देसी कारों में टाटा मोटर्स की , Tata Altroz, जैसी एसयूवी और हैचबैक कारों के साथ ही महिंद्रा मोटर्स की Mahindra XUV300 और Mahindra Marazzo जैसी धांसू एसयूवी है। वर्तमान में यह कार दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन ऑप्शन के साथ है। ट्रांसमिशन ऑप्शन की बात करें तो इसे फिलहाल 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। इसका डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन टर्बो यूनिट के साथ है। माना जा रहा है कि इसके टर्बो पेट्रोल वेरिएंट को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आने वाले समय में लॉन्च किया जाएगा। ऑटोमैटिक गियर वाले टाटा अल्ट्रोज का मुकाबला Hyundai i20 Automatic, Volkswagen Polo और Maruti Suzuki Baleno CVT जैसी धांसू हैचबैक से होगा। टाटा मोटर्स अगले साल टाटा अल्ट्रोज इलेक्ट्रिक भी भारतीय बाजार में पेश कर सकती है। टाटा अल्ट्रोज की मौजूदा कीमत 5.89 लाख रुपये से लेकर 9.64 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है।
Audi कारों की बिक्री ने साल 2021 में पकड़ी रफ्तार, 3 साल बाद कंपनी ने सालाना ग्रोथ दर्ज कराई January 03, 2022 at 03:03AM
नई दिल्ली।Audi India 2021 Car Sales Report: लग्जरी कार बनाने वाली जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी ने भारतीय कार मार्केट में साल 2021 में अपनी मजबूत स्थिति दर्ज कराई है और लगातार 3 साल माइनस में रहने के बाद कंपनी की साल 2021 में कार सेल ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। ऑडी ने भारत में पिछले साल यानी 2021 में कुल 3,293 कार बेचकर पॉजिटिव नोट के साथ साल को विदा किया। यहां बताना जरूरी है कि साल 2020 में ऑडी ने इंडियन मार्केट में महज 1,639 कारें ही बेची थीं, ऐसे में साल 2021 में कंपनी ने 100 फीसदी ग्रोथ दर्ज कराते हुए करीब 33 कारें बेच दी और यह कंपनी के लिए बड़ी खुशी की बात है। साल 2021 के आखिरी महीने दिसंबर में Audi Q2 कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। ये भी पढ़ें- 2021 में कुल 3293 कारें बिकींऑडी इंडिया की साल 2021 की सेल्स रिपोर्ट देखें तो कंपनी ने बीते साल अलग-अलग सेगमेंट की कुल 3293 कारें बेचीं, जिनमें इलेक्ट्रिक कारें भी रहीं। मंथली एवरेज देखें तो हर महीने ऑडी की 274 कारें बिकीं। साल 2021 लग्जरी कार कंपनियों के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा, लेकिन ऑडी के साथ ही बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज जैसी कंपनियों की कारें खूब बिकीं। दरअसल, इन कंपनियों ने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक कारें पेश कीं, जिनमें इलेक्ट्रिक कारें भी थीं। ऑडी ने भारत में इस साल ई-ट्रोन बैज की 5 इलेक्ट्रिक कारों के साथ ही ऑडी क्यू5 एसयूवी, ऑडी क्यू7 सिडैन और ऑडी क्यू7, ऑडी क्यू3 जैसी शानदार एसयूवी लॉन्च कीं। ये भी पढ़ें- देखें बीते 10 वर्षों की सेल्स रिपोर्टऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लो का कहना है कि ऑडी की लगभग कारें आने वाले समय में ग्राहकों को डिलिवर की जाएंगी। आपको बता दें कि कभी ऑडी की हर साल 10 हजार से भी ज्यादा कारें बिकती थीं, लेकिन साल 2018-20 तक कंपनी की कारों की ब्रिकी काफी ज्यादा घट गई थी। बीते 10 साल के आंकड़े देखें तो साल 2011 में ऑडी ने भारत में कुल 5511 कारें बेची थीं। इसके बाद 2012 में यह आंकड़ा 9000 पार कर गया। साल 2013 में कंपनी ने 10000 से ज्यादा कारें बेच दीं। इसके बाद 2014 में 10851 ऑडी कारें इंडिया में बिकी थीं। 2015 में यह आंकड़ा 11,192 हो गया। साल 2016 में आंकड़ा घटकर 7720 पर आ गया और फिर साल 2017 में 7876, साल 2018 में 6463, साल 2019 में 4594 और फिर साल 2020 में यह आंकड़ा महज 1639 पर सिमट गया। लेकिन साल 2021 में ऑडी की कारों की बिक्री ने रफ्तार पकड़ी और साल 2022 में कंपनी और अच्छा करने की उम्मीद कर रही है। ये भी पढ़ें-
किआ मोटर्स के लिए जबरदस्त रहा साल 2021, पर आखिरी महीने में कारों की बिक्री घटी, देखें डिटेल January 03, 2022 at 01:46AM
नई दिल्ली।Kia Seltos Sonet Carnival Sales Report 2021: किआ मोटर्स ने दिसंबर 2021 कार सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है और इस कोरियाई कार मेकर ने पूरे साल तो अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन साल के आखिरी महीने दिसंबर में कार सेल्स में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। जहां साल 2021 के हर महीने में किआ का कारों की बिक्री 10 हजार से ऊपर ही रही, वहीं दिसंबर महीने में कंपनी ने महज 7,797 कारें बेचीं, जो कि दिसंबर 2020 के मुकाबले 34 फीसदी कम है। दिसंबर 2020 में कंपनी ने 11,818 कारें बेची थीं। चलिए, आज हम आपको किआ मोटर्स की दिसंबर 2021 कार सेल्स रिपोर्ट के साथ ही पूरे साल की सेल्स रिपोर्ट बताते हैं। ये भी पढ़ें- देखें दिसंबर 2021 कार सेल्स रिपोर्टदिसंबर 2021 कार सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, किआ मोटर्स ने साल के आखिरी महीने में कुल 7,797 कारें बेचीं। वहीं नवंबर 2021 में कंपनी ने 14,214 कारें बेची थीं, जिसका सीधा मतलब है कि किआ ने नवंबर के मुकाबले दिसंबर में 6,417 यूनिट कम बेची है। आपको बता दें कि किआ मोटर्स भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सॉनेट और मिडसाइज एसयूवी किआ सेल्टॉस के साथ ही लग्जरी एमपीवी किआ कार्निबल बेचती है। सेल्टॉस कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी है, जो लॉन्च के बाद से ही भारत में जलवा बिखेर रही है। लॉन्च के बाद सॉनेट का भी जलवा दिखा था, लेकिन समय के साथ इसकी चमक फीकी पड़ गई। लग्जरी एमपीवी सेगमेंट में किआ कार्निवल भी पॉपुलर है। ये भी पढ़ें- किआ की कारों का इस साल रहा जलवाअब आपको किआ मोटर्स की साल 2021 की हर महीने की सेल्स रिपोर्ट बताते हैं। किआ ने भारत में जनवरी से दिसंबर के दौरान साल भर में कुल 1,81,583 कारें बेचीं, जो कि साल 2020 के मुकाबले 29 फीसदी ज्यादा है। किआ ने 2020 में कुल 1,40,505 कारें बेची थीं। किआ ने जनवरी से मार्च के दरमियां पहली तिमाही में कुल 54,858 कारें बेचीं। इसके बाद अप्रैल से जून के दौरान कुल 42,176 कारें बेचीं। किआ ने जुलाई से सितंबर के दौरान 46,207 कारें बेचीं और साल के आखिरी तिमाही में कंपनी ने अक्टूबर से दिसंबर के दौरान कुल 38,342 कारें बेचीं। आपको बता दें कि साल की आखिरी तिमाही में किआ मोटर्स ने सबसे कम कारें बेचीं। किआ अब नए साल में नई-नई कारें लाने की तैयारी में है। ये भी पढ़ें-
Subscribe to:
Posts (Atom)