Sunday, April 19, 2020

इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर मिल रहा 5 हजार का डिस्काउंट April 19, 2020 at 07:07PM

नई दिल्ली अपने ई-स्कूटर्स पर 5 हजार रुपये का दे रहा है। दरअसल, कंपनी ने ऑनलाइन बिक्री की घोषणा है। इसके तहत फ्लैश लेड-एसिड लो-स्पीड वाले मॉडल को छोड़कर कंपनी के की पूरी रेंज उपलब्ध है। ऑनलाइन बिक्री 17 अप्रैल से 15 मई 2020 के बीच की गई ऑनलाइन बुकिंग के लिए सीमित है। बुकिंग अमाउंट 2,999 रुपये है, जो नॉन-रिफंडेबल है। हालांकि, अगर लॉकडाउन जून के बाद भी जारी रहता है, तो बुकिंग अमाउंट रिफंड कर दिया जाएगा। लॉकडाउन खुलने के बाद और जून अंत तक किसी भी समय ग्राहक अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी ले सकते हैं। के स्कूटर ऑनलाइन बुक करने पर वाले ग्राहकों को कंपनी 5 हजार रुपये का इंस्टेंट कैश डिस्काउंट दे रही है। वहीं, Glyde और Velocity के ग्राहकों को 3 हजार रुपये का कैश डिस्कांउट मिल रहा है। इसके अलावा, रेफरेंस परचेज पर कंपनी मौजूदा ग्राहकों को 1 हजार रुपये का कैश बेनिफिट देगी। हीरो इलेक्ट्रिक के ये ऑफर सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग पर उपलब्ध हैं। कंपनी फाइनैंस ऑप्शन भी दे रही है। हीरो इलेक्ट्रिक के मौजूदा पोर्टफोलियो में फ्लैश, Nyx, ऑप्टिमा, डैश और फोटॉन रेंज के इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध हैं। इनके अलावा Glyde और इलेक्ट्रिक साइकल Velocity भी मौजूद हैं, जिनमें हाई-क्वॉलिटी लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। रेंज बढ़ा रही कंपनीहीरो इलेक्ट्रिक ने फरवरी की शुरुआत में हुए ऑटो एक्सपो में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक पेश की थी। AE-47 नाम की इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल एक बार फुल चार्ज होने पर 160 किलोमीटर तक चलेगी। इसे इस साल के आखिर तक या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, कंपनी ने एक्सपो में अपने नए हाई-स्पीड स्कूटर AE-55 को भी शोकेस किया था, जिसमें कनेक्टिविटी फीचर्स और एक डेडिकेटेड स्मार्टफोन ऐप है। ऑटो एक्सपो में हीरो इलेक्ट्रिक ने AE-3 नाम की एक इलेक्ट्रिक ट्राइक को भी प्रदर्शित किया था, जिसने लोगों को अट्रैक्ट किया। AE-3 में 250W मोटर दिया गया और कंपनी का दावा है कि यह ट्राइक एक बार फुल चार्ज होने पर 100 किलोमीटर तक चलेगी। इसमें वॉक असिस्ट, रिवर्स असिस्ट, डेडिकेटेड मोबाइल ऐप, रियल-टाइम ट्रैकिंग और जियो फेंसिंग जैसे फीचर्स हैं।

Auto, phone companies to remain shut, await local clearance April 19, 2020 at 03:31PM

The Union government’s plans to restart industrial activity in a staggered manner from Monday may have to wait as several states are yet to release operational guidelines to commence production. This would mean that India’s largest automotive clusters in the NCR region and Sriperumbudur in Tamil Nadu will remain shut for some more time.

नई Hyundai Verna का कितना है माइलेज, यहां जानें डीटेल April 19, 2020 at 06:10AM

नई दिल्ली ह्यूंदै अपनी पॉप्युलर कार वरना (Hyundai Verna) का फेसलिफ्ट वर्जन ला रही है। वरना की लॉन्चिंग कोरोना वायरस की वजह से टल गई है, लेकिन जैसे ही सब कुछ ठीक होगा तो इसे लॉन्च किया जाएगा। इस कार के वेरियंट्स से लेकर इंजन और कीमत के बारे में कई खबरें आ चुकी हैं। अब इस कार के माइलेज से जुड़ी जानकार सामने आई है। ह्यूंदै वरना फेसलिफ्ट में बीएस6 कम्प्लायंट नए इंजन मिलेंगे। कार में 1.5-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन होंगे, जो नई क्रेटा से लिए गए हैं। यह कार कुल 11 वेरियंट्स के साथ मार्केट में दस्तक देने वाली है। नई क्रेटा किस वर्जन की कितनी माइलेज
वर्जन इंजन गियरबॉक्स माइलेज
1.5 पेट्रोल MT 4 सिलिंडर, 1497 cc 6 स्पीड मैनुअल 17.7 kmpl
1.5 पेट्रोल MT 4 सिलिंडर, 1497 cc CVT 18.45 kmpl
1.0 पेट्रोल AT 3 सिलिंडर, 998 cc, टर्बो पेट्रोल 7 स्पीड, ड्यूल क्लच ऑटो 19.2 kmpl
1.5 डीजल MT 4 सिलिंडर, 1493 cc, टर्बो डीजल 6 स्पीड मैनुअल 25 kmpl
1.5 डीजल AT 4 सिलिंडर, 1493, टर्बो डीजल 6 स्पीड, टॉक कनवर्टर ऑटो 21.3 kmpl
कीमत भी हो चुकी है लीक पेट्रोल वेरियंट्स की कितनी कीमत 1.5 लीटर पेट्रोल S - 9,30,585 रुपये 1.5 लीटर SX- 10,70,389 रुपये 1.5 लीटर SX(O)- 12, 59,900 रुपये 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल DCT SX(O)- 13,99,000 रुपये डीजल वेरियंट्स की कीमत 1.5L डीजल S- 10,65,585 रुपये 1.5L डीजल SX- 12, 05,389 रुपये 1.5L डीजल SX(O)- 13,94,900 कार में होंगे कॉस्मेटिक बदलाव वरना के फेसलिफ्ट में इंटीरियर में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। यह नए टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएगी, जो ब्लूलिक टेक्नॉलजी से लैस होगा। ब्लूलिंक टेक्नॉलजी में सेफ्टी, सिक्यॉरिटी, रिमोट ऐक्सेस, वीइकल रिलेशनशिप मैनेजमेंट, लोकेशन-बेस्ड सर्विस और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस कैटिगरी के तहत 45 कनेक्टेड कार फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा कार में कलर टीएफटी के साथ डिजिटल क्लस्टर, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, इमर्जेंसी स्टॉप सिग्नल, वायरलेस फोन चार्जर, इको कोटिंग, रियर यूएसबी चार्जर और Arkamys प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे फीचर होंगे।

यामाहा के इस स्कूटर की पहली बार बढ़ी कीमत April 19, 2020 at 03:30AM

नई दिल्लीYamaha Fascino 125 महंगा हो गया है। पिछले साल दिसंबर में यह स्कूटर लॉन्च हुआ था और लॉन्चिंग के बाद पहली बार इसकी कीमत बढ़ी है। स्कूटर के सभी वेरियंट की कीमत में 800 रुपये का इजाफा हुआ है। दाम बढ़ने के बाद अब ड्रम ब्रेक वेरियंट की कीमत 67,230 और ड्रम ब्रेक डीलक्स वेरियंट की 68,230 रुपये हो गई है। इसी तरह, अब डिस्क ब्रेक वेरियंट 69,730 रुपये और डिस्क ब्रेक डीलक्स वेरियंट 70,730 रुपये का हो गया है। Yamaha Fascino 125 कंपनी के बंद हो चुके स्कूटर Fascino 110 का सक्सेसर है, जो ज्यादा अट्रैक्टिव लगता है। स्कूटर का ज्यादा प्रीमियम डीलक्स वेरियंट ब्लैक-आउट फिनिश के साथ आता है, जो स्कूटर की ओवरऑल अपील को बढ़ाता है। इस स्कूटर में साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच और 21-लीटर अंडरसीट कम्पार्टमेंट जैसे फीचर हैं। पावर और सस्पेंशन Fascino 125 में 125cc, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 8hp का पावर और 9.7Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। सस्पेंशन की बात करें, तो इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। पढ़ें: ब्रेकिंग के इस स्कूटर का फ्रंट वील 12-इंच का और रियर वील 10-इंच का है। दोनों तरफ ड्रम ब्रेक स्टैंडर्ड दिए गए हैं, जबकि फ्रंट में डिस्क ब्रेक ऑप्शन उपलब्ध है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए स्कूटर कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है। Yamaha Fascino 125 की मार्केट में टक्कर होंडा ऐक्टिवा 125 और सुजुकी ऐक्सेस 125 जैसे स्कूटर से है। पढ़ें:

नए BS6 इंजन के साथ आई Hyundai Santro, जानें कीमत April 18, 2020 at 11:50PM

नई दिल्ली। ह्यूंदै इंडिया ने भारतीय बाजार में BS6 इंजन वाली हुंडई सैंट्रो कार को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 4.57 लाख रुपए रखी है। ह्यूंदै ने BS4 इंजन वाली को 2018 के आखिरी में लॉन्च किया था। उस समय इसकी कीमत 3.89 लाख रुपए रखी गई थी। कंपनी ने नए कार में इंजन के अलावा कोई खास बदलाव नहीं किया है। क्या है BS6 की कीमत Hyundai Santro दो इंजन ऑप्शन पेट्रोल और सीएनजी में आती है। कंपनी ने नए इंजन वाली ह्यूंदै सैंट्रो के बेस मॉडल Era Executive की कीमत 4.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी है। वहीं, इसके टॉप मॉडल Sportz CNG की कीमत 6.20 लाख रुपये रखी गई है। कार का इंजन और फीचर्स कंपनी ने कार में पहले वाले ही 1.1-लीटर पेट्रोल इंजन को बीएस6 तकनीक के साथ दिया है। यह इंजन 68hp का पावर और 99Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं कार का सीएनजी ऑप्शन 58hp का पावर और 84Nm टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। वहीं सीएनजी मॉडल में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स ही मिलता है। फीचर्स की बात करें तो ह्यूंदै संट्रो में मॉडर्न स्पोर्टी डिजाइन दिया गया है। इसमें सिग्नेजर स्टाइल कैसकेडिंग क्रोम ग्रिल, स्वेप्टबैक हेडलैंप, फ्रंट फॉग लैंप्स, ORVM पर टर्न इंडिकेटर, 14 इंच के वील्ज, ड्यूल-टोन बंपर और स्टाइलिश रियर टेललाइट्स दी गई हैं। सेफ्टी की बात करें, तो इसमें ABS और ड्राइवर एयर बैग सभी वेरियंट्स में स्टैंडर्ड दिया गया है। कार में दिया गया 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो स्पॉर्ट करता है। इसमें रियर एसी वेंट्स, रियर पार्किंग सेंसर, ABS के साथ EBD, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

हीरो स्प्लेंडर हुई महंगी, जानें अब कितनी कीमत April 18, 2020 at 11:35PM

नई दिल्ली iSmart बाइक महंगी हो गई। Hero MotoCorp ने पिछले साल नवंबर में लॉन्च की थी। तब इसे 64,900 रुपये की एक्स शोरूम कीमत में बाजार में उतारा गया था। अप्रैल में बीएस6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने के साथ ही कंपनी ने इसकी कीमत 2,200 रुपये बढ़ा दी। कीमत में इजाफा होने के बाद अब स्प्लेंडर आईस्मार्ट का दाम 67,100 रुपये हो गया है। स्प्लेंडर आईस्मार्ट, की पहली बीएस6 कम्प्लायंट मोटरसाइकल थी। बीएस6 स्प्लेंडर आईस्मार्ट नए डायमंड फ्रेम पर बनी है, जो बेहतर रिजिडिटी और स्टैबिलिटी देता है। बाइक की लंबाई 2048 mm, चौड़ाई 726 mm और ऊंचाई 1110 mm है। इसका वीलबेस 1270 mm, जबकि ग्राउंड क्लियरेंस 180 mm है। ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस और बेहतर रोशनी बीएस4 मॉडल की तुलना में नई बाइक का वीलबेस करीब 36 mm और ग्राउंड क्लियरेंस लगभग 11 mm ज्यादा है। वहीं, बीएस4 वर्जन के मुकाबले बीएस6 स्प्लेंडर आईस्मार्ट में बड़ा फ्यूल टैंक और बेहतर रोशनी वाला हेडलैम्प भी दिया गया है। यह बाइक तीन कलर आप्शन- ब्लू, रेड और ग्रे में उपलब्ध है। पावर नई स्प्लेंडर आईस्मार्ट में बीएस6 कम्प्लायंट 113.2 cc, सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,500 rpm पर 9.1 bhp का पावर और 5,500 rpm पर 9.89Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, बीएस4 मॉडल में 109.15cc कार्ब्युरेटेड इंजन मिलता था। पढ़ें: खास बात यह है कि नए इंजन का पावर बीएस4 वर्जन में मिलने वाले इंजन से थोड़ा कम, जबकि टॉर्क आउटपुट 10 पर्सेंट ज्यादा है। स्प्लेंडर आईस्मार्ट में आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम (i3S) दिया गया है, जिससे बेहतर माइलेज मिलता है। पढें:

TVS के सस्ते स्कूटर को मिला पावरफुल इंजन, नए फीचर्स April 18, 2020 at 10:23PM

नई दिल्ली दोपहिया वाहन कंपनी टीवीएस के Scooty Pep+ स्कूटर को पहले से पावरफुल इंजन मिल गया है और इसमें नए फीचर्स जुड़ गए हैं। कंपनी ने कुछ दिन पहले ही बीएस6 इंजन वाली Scooty Pep+ की कीमत का ऐलान किया था। कंपनी ने उस समय कीमत तो बताई थी, हालांकि नए इंजन वाले स्कूटर के फीचर्स की जानकारी नहीं दी थी। कंपनी ने स्कूटर के स्टैंडर्ड वेरियंट की कीमत 51,754 रुपये, जबकि दोनों अन्य वेरियंट की कीमत 52,954 रुपये रखी है। बीएस4 के मुकाबले टीवीएस के इस स्कूटर की कीमत में 6,700 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। पहले से पावरफुल इंजन टीवीएस के इस स्कूटर में 87.8 सीसी का इंजन दिया गया है। अब यह इंजन 5.36hp की पावर और 6.5Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस4 मॉडल के मुकाबले पावर 5hp और टॉर्क 5.8Nm ज्यादा है। स्कूटर का वजन पहले ही तरह 95kg ही रखा गया है। पावर बढ़ाने के अलावा कंपनी ने कुछ नए फीचर्स भी जोड़े हैं। अब इस स्कूटर में फ्रंट मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, पहले से ज्यादा यूटिलिटी स्पेस और साइड स्टैंड अलार्म जैसे फीचर्स मिल रहे हैं। इसके अलावा टीवीएस Scooty Pep+ को पहले जैसा ही रखा गया है। बीएस6 कुल 7 कलर में उपलब्ध है। इसमें दो नए कलर- कोरल मैट और ऐक्वा मैट आए हैं। इनके अलावा यह रिवाइविंग रेड, ग्लिटरी गोल्ड, फ्रॉस्टेड ब्लैक, नीरो ब्लू और प्रिसेंस पिंक कलर में आता है। कंपनी का यह स्कूटर अपने कम वजन और छोटे साइज के कारण महिलाओं में काफी पॉप्युलर रहा है।