Thursday, May 13, 2021

4 लाख रुपये से सस्ती इन कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, 36000 रुपये तक की होगी भारी बचत May 13, 2021 at 07:06PM

नई दिल्ली। अगर आप 3 लाख रुपये से कम बजट में एक किफायती कार खरीदना चाहते हैं, तो इस मई महीने में आप काफी बचत कर सकते हैं। दरअसल, इस महीने देश की दो सबसे सस्ती कारों पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। इन कारों में और शामिल हैं। इन दोनों ही कारों पर कैश डिस्काउंट से लेकर कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस तक दिए जा रहे हैं। आज हम आपको इन कारों पर मिल रहे सभी ऑफर्स के बारे में बताएंगे। ताकी, आप खुद चुन सकें कि 3 लाख रुपये से कम कीमत में कौन सी कार आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगी। तो डालते हैं एक नजर... Maruti Suzuki Alto: क्या है ऑफर? अगर आप मई महीने में Maruti Suzuki की Alto को खरीदते हैं, तो आपको कुल 36,000 रुपये तक की भारी बचत हो सकती है। इस कार पर कंपनी की तरफ से 17,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 4000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, पुरानी कार को एक्सचेंज करने पर ग्राहकों को कुल 15,000 रुपये की बचत हो सकती है।
  • कीमत- Maruti Suzuki Alto की भारतीय बाजार में शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2,99,800 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 4,48,200 रुपये तक जाती है।
Datsun Redi-Go पर क्या है ऑफर? मई महीने में Datsun की Redi-Go पर ग्राहकों को कुल 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। Datsun अपनी इस एंट्री लेवल हैचबैक पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस दे रही है। वहीं, पुरानी कार को एक्सचेंज करने पर ग्राहकों को कुल 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा।
  • कीमत- Datsun Redi-Go की भारतीय बाजार में शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.98 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 4.96 लाख रुपये तक जाती है।
नोट- मारुति और डेटसन की तरफ से दिए जा रहे ये ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं। इसके अलावा ये ऑफर्स अलग-अलग राज्यों और डीलरशिप्स पर बदल सकते हैं। ऐसे में इन कारों को खरीदने से पहले कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप पर ऑफर के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें।

2021 Ducati Streetfighter V4 भारत में हुई लॉन्च, धांसू इंजन के साथ मिलेगा स्टाइलिश लुक May 13, 2021 at 05:39AM

नई दिल्ली। 2021 भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी की इस फ्लैगशिप नेकेड स्पोर्ट मोटरसाइकिल में ग्राहकों को Streetfighter V4 और Streetfighter V4 S का विकल्प मिलेगा। कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी Streetfighter V4 की एक्स-शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये रखी है। जबकि, इसके Streetfighter V4 S की कीमत 22.99 लाख रुपये है। वहीं, इसके V4 S Dark Stealth वेरिएंट की कीमत 23.19 लाख रुपये है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की बुकिंग शुरू कर दी है। 2021 Ducati Streetfighter V4 की पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 1,103 सीसी, V4 इंजन दिया गया है। इसका इंजन 13,000 आरपीएम पर 205 bhp की मैक्सिमम पावर और 9,500 आरपीएम पर 122 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें ग्राहकों को Akrapovic परफॉर्मेंस एग्जॉस्ट चुनने का भी विकल्प मिलता है। यह बाइक के वजन को 6 किलोग्राम घटा देता है। वहीं, इसके परफॉर्मेंस को बढ़ा कर 218 bhp की मैक्सिमम पावर और 130 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बेहतर अनुभव के लिए इसमें तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। इनमें रेस राइडिंग मोड, स्पोर्ट राइडिंग मोड और स्ट्रीट राइडिंग मोड शामिल हैं। इसमें 6- एक्सिस इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट (IMU) के साथ कॉर्नेरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, स्लाइड कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, पावर लॉन्च, बाई-डाइरेक्शनल क्विक-शिफ्टर, इंजन ब्रेक कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Streetfighter V4 में 5-इंच की फुल TFT हाई रिजोल्यूशन कलर स्क्रीन दी गई है।

कोरोना के बावजूद इस फैमिली कार पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, 36000 रुपये तक की होगी भारी बचत May 13, 2021 at 04:55AM

नई दिल्ली। अगर आप 3 लाख रुपये से कम कीमत में एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह महीना आपके लिए काफी किफायती भरा साबित हो सकता है। दरअसल, इस मई महीने मारुति सुजुकी अपनी पर भारी डिस्काउंट (Discount Offers) दे रही है, जहां ग्राहक 36,000 रुपये तक की भारी बचत कर सकते हैं। बता दें कि Alto देश की सबसे सस्ती कार है। इसका पेट्रोल मॉडल 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देता है। वहीं, इसका CNG मॉडल 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है। आज हम आपको इस कार पर दिए जा रहे सभी डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... Maruti Suzuki Alto: क्या है ऑफर? अगर आप मई महीने में Maruti Suzuki की Alto को खरीदते हैं, तो आपको कुल 36,000 रुपये तक की भारी बचत हो सकती है। इस कार पर कंपनी की तरफ से,
कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट
17,000 रुपये 15,000 रुपये तक 4,000 रुपये
नोट- मारुति की तरफ से दिया जा रहा यह ऑफर सीमित समय के लिए है। इसके अलावा यह ऑफर अलग-अलग राज्यों और डीलरशिप्स पर बदल सकता है। इसमें पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही मॉडल शामिल हैं। ऐसे में Maruti Alto को खरीदने से पहले कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप पर ऑफर के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें। Maruti Suzuki Alto: कीमत Maruti Suzuki Alto की भारतीय बाजार में शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2,99,800 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 4,48,200 रुपये तक जाती है। Maruti Suzuki Alto: परफॉर्मेंस Maruti Suzuki Alto के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए BS-6 कम्प्लायंट वाला 796 सीसी, 3-सिलिंडर, 12-वाल्व इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 48PS की मैक्सिमम पावर और 3500 आरपीएम पर 69Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। Alto का इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

6 लाख रुपये से सस्ती इन 7-सीटर कारों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, 55000 रुपये तक की होगी भारी बचत May 12, 2021 at 08:20PM

नई दिल्ली। आज अगर 6 लाख रुपये से कम कीमत में एक शानदार फीचर वाली कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल, इस मई और जैसी 7-सीटर कारों पर ग्राहकों को कुल 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। आज हम आपको इन मल्टी परपज व्हीकल (MPV) पर मिलने वाले सभी ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। हालांकि. यहां ध्यान देना जरूरी है कि इन गाड़ियों पर मिल रहे ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं। इसके अलावा ये ऑफर्स अलग-अलग राज्यों या डीलरशिप पर बदल सकते हैं। तो डालते हैं एक नजर... Datsun Go Plus पर क्या है ऑफर? Datsun Go Plus भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती 7-सीटर कार है। इस महीने ग्राहकों को इस पर कुल 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी की तरफ से इस पर 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, पुरानी कार को एक्सचेंज करने पर ग्राहकों को 20,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है।
  • परफॉर्मेंस- Datsun Go Plus में बीएस6 कम्प्लायंट वाला 1.2 लीटर का 3-सिलिंडर वाला HR12 DE पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका मैनुअल ट्रांसमिशन 5000 आरपीएम पर 68 Ps की मैक्सिमम पावर और 4000 आरपीएम पर 104 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका CVT गियरबॉक्स 6000 आरपीएम पर 77 Ps की मैक्सिमम पावर और 4400 आरपीएम पर 104 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • डायमेंशन- Datsun Go Plus का व्हीलबेस 2450 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिलीमीटर है। इसकी लंबाई 3995 मिलीमीटर, चौड़ाई 1636 मिलीमीटर और ऊंचाई 1507 मिलीमीटर है।
  • कीमत- Datsun Go Plus की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.25 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 6.99 लाख रुपये तक जाती है।
Renault Triber: क्या है ऑफर?हाल ही में Renault ने अपनी Triber का 2021 वर्जन भारत में लॉन्च किया है। इस महीने ग्राहकों को Renault Triber पर कुल 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। जबकि, 2021 Renault Triber पर ग्राहकों को कुल 45,000 रुपये तक की बचत हो सकती है।
  • परफॉर्मेंस- Renault Triber में 999 सीसी, 3-सिलिंडर, पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6250 आरपीएम पर 72 PS की पावर और 3500 आरपीएम पर 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।
  • डायमेंशन- इसका व्हीलबेस 2636 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 182 मिलीमीटर है। इसकी लंबाई 3990 मिलीमीटर, चौड़ाई 1739 मिलीमीटर और ऊंचाई 1643 मिलीमीटर है।
  • कीमत- Renault Triber की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.30 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 7.82 लाख रुपये तक जाती है।

Aprilia SXR 125 भारत में हुआ लॉन्च, दमदार इंजन के साथ दिए गए हैं कई धांसू फीचर्स May 13, 2021 at 03:13AM

नई दिल्ली। Piaggio India ने आधिकारिक रूप से को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी इस मैक्सी स्कूटर को 1.15 लाख रुपये की पुणे एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है। बता दें कि कंपनी ने इसकी कीमतों पर से पिछले महीने ही पर्दा हटा दिया था। तभी कंपनी ने अपनी भारतीय वेबसाइट पर इसे लिस्ट कर दिया था। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक 5000 रुपये की टोकन राशि देकर इसे बुक कर सकते हैं। Aprilia SXR 125 भारतीय बाजार में चार कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें ग्लॉसी रेड, मैट ब्लू, ग्लॉसी व्हाइट और मैट ब्लैक शामिल हैं। Aprilia SXR 125 के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 125 सीसी का सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, एयर कूल्ड, 3 वाल्व इंजन दिया गया है। इस स्कूटर में फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसका इंजन 7,600 आरपीएम पर 9.3 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,250 आरपीएम पर 9.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन CVT यूनिट से लैस है। सस्पेंशन फीचर की बात करें, तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में हाईड्रॉलिक शॉक सस्पेंशन दिया है। इसमें 12 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके फ्रंट में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 140 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसके आगे के पहिए में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) दिया गया है। Aprilia SXR 125 में LED हेडलाइट्स, LED टेललाइट्स के साथ LED DRLs दिए गए हैं। इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसमें ऑप्शनल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर मिलेगा, जिसकी मदद से ग्राहक अपने स्मार्टफोन को स्कूटर से कनेक्ट कर सकते हैं। दूसरे फीचर्स की बात करें, तो इसमें USB चार्जिंग पोर्ट, स्प्लिट ग्लवबॉक्स और 20 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज मिलेगा। भारतीय बाजार में Aprilia SXR 125 का Suzuki Burgman Street और TVS NTorq जैसे स्कूटरों से सीधा और कड़ा मुकाबला है।

2021 Kawasaki Ninja 300 का इंतजार अब होगा खत्म, भारत में शुरू हुई डिलीवरी May 13, 2021 at 01:17AM

नई दिल्ली। BS6 की भारत में डिलीवरी शुरू हो गई है। ऐसे में जिन ग्राहकों ने इस प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक को पहले बुक कर रखा है, उन्हें जल्द इसकी डिलीवरी होगी। बता दें कि कावासाकी इंडिया () ने अपनी इस बाइक को इसी साल मार्च महीने में लॉन्च किया था। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसे 3.18 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में उतारा है। यह कावासाकी की भारत में सबसे किफायती मोटरसाइकिल है। कंपनी ने इसकी डिलीवरी शुरू होने की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी है। बता दें कि में बीएस6 कम्प्यांट वाला इंजन दिया गया है। इसके अलावा इस नए मॉडल में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। बावजूद इसके Ninja 300 का बीएस 6 मॉडल बीएस 4 की तुलना में करीब 20,000 रुपये महंगा है। कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया है। इनमें लाइम ग्रीन, एबोनी और कैंडी लाइम ग्रीन शामिल हैं। वहीं, अगर 2021 Kawasaki Ninja 300 की परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें बीएस6 कम्प्यांट वाला 296 सीसी पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 38.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है और स्लिपर कल्च के साथ आता है। भारतीय बाजार में 2021 Ninja 300 का TVS Apache RR 310 से सीधा और कड़ा मुकाबला है। इस बाइक की असेंबलिंग भारत में हो रही है। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि नए मॉडल की कीमतों में गिरावट देखी जाएगी, लेकिन बीएस6 मॉडल की कीमत बीएस4 मॉडल से ज्यादा है। इसके फ्रंट में 37 मिलीमीटर का टेलिस्कोपिक फॉर्क्स दिया गया है। वहीं, इसके रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसमें बीएस4 मॉडल से लिया गया Endurance सोर्स्ड ब्रेक लगा है। सुरक्षा के लिए इसमें डुअल- चैनल एबीएस फीचर दिया गया है। फीचर्स की बात करें, तो इसमें आपको सेमी- डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा। इसमें 17- इंच के व्हील्स दिए गए हैं।