Monday, February 14, 2022

Harley Davidson की Sportster S का दिखा दम, 24 घंटे के टेस्ट को किया पार February 14, 2022 at 06:39AM

नई दिल्ली। हार्ले-डेविडसन स्पोर्टस्टर एस () 24 घंटे के एंड्यूरेंस टेस्‍ट (शक्ति परीक्षण) में 3141 किलोमीटर की दूरी तय करने का रिकॉर्ड सफलतापूर्वक हासिल करने वाली देश की पहली मोटरसाइकिल बन गई है। हीरो के ग्लोबल सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (सीआईटी) में विश्व स्तरीय टेस्ट ट्रैक पर यह उपलब्धि हासिल करने के लिए पांच राइडर्स की एक टीम - जिसमें नैशनल रेसर्स अनुश्रिया गुलाटी और विजय सिंह शामिल हैं, व्लॉगर शुभब्रत मारमार के साथ हीरो मोटोकॉर्प से मालो ले मैसन और विजय थॉमस शामिल हुए। सीआईटी उत्तर भारतीय राज्य राजस्थान के जयपुर में स्थित है। सीआईटी में हीरो की टीम के दो प्रमुख सदस्यों की निगरानी में हार्ले डेविडसन के स्पोर्टस्टर एस को 24 घंटें के लिए परीक्षण में रखा गया था। दो सदस्यों में चेसिस फंक्शनल डेवलपमेंट एंड नैशनल रेसिंग प्रोग्राम के प्रमुख डेविड लोपेज कॉर्डोबा और वाहन सत्यापन के प्रमुख एलेक्स बस्केट्स शामिल थे। डेविड और एलेक्स दोनों के पास दुनिया भर में एंड्यूरेंस रेसिंगमें वर्षों का अनुभव हैं और यह इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए तैयारियों में बेशकीमती साबित हुआ। 5 फरवरी, 2022 को 24 घंटे के इस कार्यक्रम की शुरुआत 1500 बजे से शुरू हुई, जिसमें टीम 31 पिट स्टॉप्स से गुजरी। इसमें ईंधन को भरा जाना, राइडर चेंज (सवार बदलाव) और हर 1000 किलोमीटर के बाद नए टायर को लगाया जाना शामिल था। प्रत्येक सवार ने प्रत्येक रन पर औसतन 100 किमी के छह रन पूरे किए, जो लगभग टैंक में भरे गए ईंधन के बराबर था। इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए टीम ने 24 घंटे में औसतन 130.9 किमी/घंटा की रफ्तार हासिल की। 1.74 किलोमीटर लंबे अंडाकार हाई-स्पीड ट्रैक को विशेष रूप से मानव और मोटरसाइकिल दोनों की सहनशक्ति (एंड्युरेंस) सीमाओं का परीक्षण करने के लिए चुना गया था। इस अनुभव के बारे में बात करते हुए, हीरो मोटोकॉर्प में हार्ले-डेविडसन बिजनेस यूनिट के प्रमुख रवि अवलूर ने कहा, “हम हाल ही में हार्ले-डेविडसन पैन अमेरिका को दुनिया की सबसे ऊंची कच्ची सड़क पर ले गए और इसने हमें कुछ अलग करने के लिए प्रेरित किया। नई हार्ले-डेविडसन स्पोर्टस्टर एस, सीआईटी और हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली की टीम ने अपने सभी अनुभव के साथ कदम रखा और इस बेहद चुनौतीपूर्ण प्रयास को पूरा करने में हमारी मदद की। यह इस एच-डी मोटरसाइकिल की गुणवत्ता का एक मजबूत प्रमाण है, जिसने सफलतापूर्वक परीक्षण को पास किया है और 24 घंटों में देश में किसी भी अन्य मोटरसाइकिल से आगे निकल गया है।’’

कन्फर्म लिस्ट ! भारत के इलेक्ट्रिक सेगमेंट पर 'राज' करने की तैयारी में टाटा, लॉन्च करेगी 5 नई इलेक्ट्रिक कार February 14, 2022 at 05:58AM

नई दिल्ली भारत में इलेक्ट्रिक वीकल सेगमेंट काफी तेजी से डिवेलप कर रहा है और ग्राहकों का रुझान भी इस सेगमेंट की ओर लगातार बढ़ रहा है। इसीलिए कंपनियां नए मॉडल्स भी इंडिया में लॉन्च कर रही हैं। टाटा ने नेक्सॉन ईवी () और टिगोर ईवी () के दम पर इस सेगमेंट में अपना फुटहोल्ड काफी स्ट्रॉन्ग कर लिया है। अब यह कंपनी भारत में 5 नई इलेक्ट्रिक कारें लाने की तैयारी कर रही है। अपडेटेड टाटा नेक्सॉन ईवी टाटा अल्ट्रॉज ईवी टाटा पंच ईवी टाटा कूप एसयूवी ईवी टाटा सिएरा इलेक्ट्रिक वीकल सेगमेंट में कंपनी टाटा नेक्सन ईवी () इंडिया की बेस्टसेलिंग ईवी है। पिछले काफी वक्त से यह कार इस सेगमेंट में कंपनी के लिए बढ़िया सेल्स फिगर जेनेरेट कर रही है। इसके अलावा टाटा टिगोर भी इस सेगमेंट में कंपनी के लिए अच्छे आंकड़े उपलब्ध करा रही है। भारत में सबसे पहले ह्यूंदै कोना ईवी () लॉन्च की थी। इसके बाद नेक्सॉन ने मार्केट पर कब्जा कर लिया और सेल के मामले में कोना ईवी को पीछे छोड़ दिया। नई टाटा नेक्सन को कंपनी ज्यादा लंबी रेंज के साथ लॉन्च करेगी जिससे बायर्स को एक लॉन्ग रेंज का ऑप्शन मिलेगा। नई नेक्सॉन 400 किमी तक की रेंज के साथ आने वाली है। मौजूदा समय में यह कार 312 किमी रेंज के साथ आती है। टाटा नेक्सन ईवी के ऑनगोइंग मॉडल की कीमत 14.29 लाख रुपये से शुरू है और टॉप मॉडल की कीमत 16.9 लाख रुपये है। कार के लॉन्ग रेंज वर्जन की कीमत की घोषणा कंपनी की तरफ से नहीं हुई है पर माना जा रहा है टाटा मोटर्स इसे 17-18 लाख रुपये की प्राइस रेंज में मार्केट में उतार सकता है।

होली से पहले खूब डिमांड में हैं ये 10 धांसू गाड़ियां, शोरूम में धड़ल्ले से हो रही इनकी बिक्री February 14, 2022 at 03:17AM

नई दिल्ली। अगर आप होली से पहले नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि देश में किन गाड़ियों को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। दरअसल, जनवरी महीने की टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारों () की लिस्ट आ गई है। पिछले महीने (मारुति सुजुकी वैगनआर) देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। इस दौरान Maruti Swift दूसरी और Maruti Dzire तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। होली से पहले टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारों में (टाटा नेक्सन) से लेकर (ह्यूंदै वैन्यू) और (किया सेल्टॉस) जैसी गाड़ियों में अपनी जगह बनाई है। इसके अलावा Tata Punch को भी भारतीय गाहक काफी पसंद कर रहे हैं।
रैंक कारों के नाम कितने लोगों ने खरीदी शुरुआती कीमत टॉप एंड वैरिएंट की कीमत
1 Maruti Suzuki WagonR (मारुति सुजुकी वैगनआर) 20,334 5.18 लाख रुपये 6.58 लाख रुपये
2 Maruti Suzuki Swift (मारुति सुजुकी स्विफ्ट) 19,108 5.90 लाख रुपये 8.63 लाख रुपये
3 Maruti Suzuki Dzire (मारुति सुजुकी डिजायर) 14,967 6.09 लाख रुपये 9.13 लाख रुपये
4 Tata Nexon (टाटा नेक्सन) 13,816 7.40 लाख रुपये 13.35 लाख रुपये
5 Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो) 12,342 3.25 लाख रुपये 4.95 लाख रुपये
6 Maruti Suzuki Ertiga (मारुति सुजुकी अर्टिगा) 11,847 8.13 लाख रुपये 10.86 लाख रुपये
7 Kia Seltos (किया सेल्टॉस) 11,483 9.95 लाख रुपये 16.85 लाख रुपये
8 Hyundai Venue (ह्यूंदै वैन्यू) 11,377 6.99 लाख रुपये 11.84 लाख रुपये
9 Maruti Suzuki Eeco (मारुति सुजुकी ईको) 10,528 4.53 लाख रुपये
10 Tata Punch (टाटा पंच) 10,027 5.65 लाख रुपये 9.29 लाख रुपये
नोट- सभी कीमतें दिल्ली एक्स-शोरूम हैं।

300 Km तक का धांसू रेंज देगी महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी, पढ़ें कीमत से लॉन्च तक की पूरी जानकारी February 14, 2022 at 02:18AM

नई दिल्ली। महिंद्रा (Mahindra) भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करने के लिए तैयार है। दरअसल, काफी समय से का इंतजार किया जा रहा है। कंपनी ने इसे सबसे पहले 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया था। लेकिन, कोविड के कारण इसके लॉन्च में लगातार देरी होती आ रही है। ऐसे में अब कंपनी ने यह साफ कर दिया है कि भारतीय बाजार में जुलाई महीने से दिसंबर महीने तक के बीच में लॉन्च होगी। Mahindra XUV300 EV Rivals लॉन्च के बाद XUV300 EV का भारतीय बाजार में और 2022 से सीधा और कड़ा मुकाबला होगा। ये दोनों ही बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कारों में से एक हैं। ऐसे में महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए यह एक बड़ी चुनौती होगी। Mahindra XUV300 EV Range इस इलेक्ट्रिक कार को लेकर कंपनी की तरफ से जो जानकारी दी गई है, उसके मुताबिक XUV300 EV एक बार फुल चार्ज करने पर बिना रुके 300 किलोमीटर तक चल सकती है। पावरफुल बैटरी से मिलेगा दमदार परफॉर्मेंस XUV300 EV में कंपनी की तरफ से 40 kWh की बैटरी दी गई है, जो इसके इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है। इसका मोटर 130 bhp का मैक्सिमम पावर पैदा करता है। Mahindra XUV300 EV Price मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंद्रा अपनी इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारतीय बाजार में 10 से 15 लाख रुपये के बीच लॉन्च कर सकती है। महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कारों की होने वाली है एंट्री अगले 7 सालों में महिंद्रा अपनी 16 इलेक्ट्रिक कारों को भारत में लॉन्च करने वाली है। इसमें 8 इलेक्ट्रिक एसयूवी और 8 इलेक्ट्रिक लाइट कॉमर्शियल व्हीकल शामिल होंगे। कंपनी इसे वित्तवर्ष 22-23 की तीसरी या चौथी तिमाही में लॉन्च कर सकती है। यानी यह इलेक्ट्रिक EV इस साल जुलाई से दिसंबर महीने के बीच कभी भी लॉन्च हो सकती है।

GoZero Skellig Pro X Review: परफॉर्मेंस, स्पीड और बैटरी रेंज जबरदस्त, देखने में भी शानदार February 14, 2022 at 02:09AM

नई दिल्ली।Gozero Skellig Pro X Electric Bike Review: भारत में इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल के साथ ही ई-बाइक्स का चलन भी जोरों पर है और ऐसे में कई कंपनियों ने ई-बाइक सेगमेंट में कई शानदार प्रोडक्ट इंडियन मार्केट में पेश किए हैं। इन्हीं में से एक है- गोजीरो, जो कि ब्रिटिश इलेक्ट्रिक बाइक मेकर है और इसकी प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक्स भारत में काफी पॉपुलर है। गोजीरो भारत में स्केलिग सीरीज (GoZero Skellig Series Electric Bikes) इलेक्ट्रिक बाइक्स बेचती है और इसमें गीजीरो स्केलिग प्रो एक्स काफी जबरदस्त है, जो अपने बेहतरीन लुक, लेटेस्ट फीचर्स और अच्छी बैटरी रेंज से लोगों के लिए शानदार ऑप्शन के रूप में सामने आई है। ये भी पढ़ें- हमने करीब एक महीने तक गीजीरो स्केलिग प्रो एक्स (Gozero Skellig Pro X) को इस्तेमाल किया और इसके बाद इस इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर जो भी हमारा एक्सपीरियंस रहा कि यह बाइक कैसी है, चलती कैसी है, कितनी देर में चार्ज होती है, एक बार फुल चार्ज करने पर कितनी दूरी तय कर सकती है और गियर और पैडल असिस्ट से क्या फायदा होता है, ये सभी जानकारी हम एक डिटेल रिव्यू में बताने जा रहे हैं। लुक, डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटीकिसी भी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल हो या इलेक्ट्रिक साइकल, सबसे पहले लोग जरूर देखते हैं कि यह देखने में कैसी है? मैट डार्क ग्रे फ्रेम के साथ ही ब्लैक ग्राफिक्स से लैस गीजीरो स्केलिग प्रो एक्स देखने में काफी शानदार है और आपको प्रीमियम ई-बाइक लगती है। पूरी तरह स्टील बॉडी वाली यह बाइक देखने में स्पोर्टी है। खासकर इसका फ्रंट लुक और साइड प्रोफाइल देखकर आपको वाकई लगेगा कि यह प्रीमियम ई-बाइक है। आप अगर इसमें कुछ-कुछ चीज कस्टमाइज कराते हैं तो यह देखने में और भी शानदार लगती है। कुल मिलाकर इसका डिजाइन अच्छा है और इसकी बिल्ड क्वॉलिटी भी काफी अच्छी है। आपके पास इसमें हेडलाइट के साथ ही मडगार्ड वगैरह कस्टमाइज कराने का विकल्प है, जिसके बाद स्केलिग प्रो एक्स काफी प्रीमियम लगने लगती है। इसकी व्हील का साइज 26x2.35 इंच है। ये भी पढ़ें- गियर, स्पीड और पेडल असिस्टजब भी आप इलेक्ट्रिक साइकल चलाते हैं तो आपका ध्यान रहता है कि यह चलाने में कैसी है और जब हमें बैटरी ऑफ करके मैनुअली चलाना पड़े तो चलाने में कंफर्टेबल है कि नहीं? गोजीरो ने इस सभी बातों को ध्यान में रखते हुए 5 लेवल पेडल असिस्ट और 21 स्पीड माइक्रो शिफ्ट गियर दिए हैं, जिन्हें आप आसानी से कंट्रोल कर एग्जिक्यूट कर सकते हैं और इससे न तो आपके पैरों पर जोर पड़ता है और न ही गियर शिफ्ट करने से जुड़ीं किसी तरह की समस्याएं आती है। इसके दाहिने हैंडल में आपको थ्रोटल सेटअप मिलता है, जिसे आसानी से घुमाकर आप 25 kmph तक की स्पीड से स्केलिग प्रो एक्स इलेक्ट्रिक बाइक को चला सकते हैं। कुल मिलाकर आपको काफी स्मूद राइड का मजा मिलता है और हैंडलबार के साथ ही पेडल पर भी अच्छी ग्रिप बनी रहती है, जो कि बेहद जरूरी है। ये भी पढ़ें- डिस्प्ले और फीचर्सगोजीरो स्केलिग प्रो में एलसीडी Class 2.0 डिस्प्ले लगा है, जो कि इस इलेक्ट्रिक बाइक की कई आकर्षक खूबियों को दिखाने का प्रमुख जरिया है। इसमें नॉर्मल, एसटीडी और टर्बो जैसे राइडिंग मोड्स के साथ ही बैटरी चार्जिंग स्टेटस, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, मोटर टेंपरेचर, गियर इंडिकेटर और वॉट कंज्यूम समेत कई खूबियां दिखती हैं। गोजीरो स्केलिग प्रो एक्स में सेफ्टी थ्रोटल ऑटो कटऑफ, अडजस्टेबल हैंडलबार, वॉक मोड, क्रूज समेत कई अन्य फीचर्स हैं। वॉक मोड में इसकी स्पीड 6 kmph की होती है। लेफ्ट हैंडलबार में 3 बटन का एक सेटअप दिया गया है, जिससे डिस्प्ले में दिख रहे फीचर्स को कंट्रोल किया जाता है। इस इलेक्ट्रिक बाइक के फ्रंट और रियर, दोनों में डिस्क ब्रेक हैं और साथ ही Class 3 शॉक अब्जॉर्बर हैं, जिन्हें आप अपनी जरूरतों के अनुसार बदल सकते हैं। ये भी पढ़ें- बैटरी, ड्राइविंग रेंज और चार्जिंग टाइमगोजीरो स्केलिग प्रो एक्स में 250 W का इलेक्ट्रिक मोटर और 400wh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जो कि डिटैचेबल है, यानी आप बैटरी को अपनी जरूरतों के अनुसार अलग भी कर सकते हैं और साइकल लगे रहते भी चार्ज कर सकते हैं। आपके पास बैटरी को लॉक करने और ऑफ करने का ऑप्शन भी है। यानी आप बिना थ्रोटल इस्तेमाल किए इसे मैनुअली चलाना चाहते हैं तो इसका बैटरी ऑफ कर सकते हैं। अब बात करें बैटरी रेंज और स्पीड की तो इसे हमने एक बार फुल चार्ज करने पर 60 किलोमीटर तक आसानी से चला लिया और किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आई। हालांकि, कंपनी 70 किलोमीटर प्रति चार्ज का दावा करती है, लेकिन आप इसे किसी भी परिस्थिति में 50 से 60 किलोमीटर तक आसानी से चला सकेंगे। गोजीरो स्केलिग प्रो की बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 4 घंटे का समय लगता है, जो कि सही है। ये भी पढ़ें- परफॉर्मेंस और कंफर्टगोजीरो की प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक कहें या ई-बाइसकल के परफॉर्मेंस की बात करें तो यह हर पैमाने पर आपको खुश करती है। चाहें सीट हो, पेडल हो या गियर, आपको इन सभी विधाओं में स्मूद राइड का मजा मिलता है और किसी तरह की समस्या नहीं आती। आपको गोजीरो स्केलिग प्रो चलाते समय कंफर्ट का एहसास होता है और चढ़ाई या तेज हवाओं के दौरान भी अच्छी स्पीड मिलती है, जो कि काफी सारे राइडर के लिए जरूरी है। मेरा वजन 90 किलोग्राम है, लेकिन काफी दूरी तय करने के बाद भी इस ई-बाइक पर मुझे कोई खास समस्या नहीं आई। मैनुअली चलाने पर भी पेडल असिस्ट से आपको काफी फायदा होता है। साथ ही माइक्रो शिफ्ट गियर आपकी राइड को और शानदार बनाने के लिए काफी हैं। प्राइस और मेरा ओपिनियनभारत में गोजीरो की धांसू इलेक्ट्रिक बाइक Skellig Pro X की कीमत फिलहाल 45,999 रुपये है और आप इसमें कुछ और सामान कस्टमाइज कराते हैं तो उसके लिए आपको कुछ और पैसे लग सकते हैं। कुल मिलाकर यह आप हीरो, न्यूज, ईमोटराड और पेडलेज समेत अन्य कंपनियों की इलेक्ट्रिक साइकल को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है। मैं लोगों को रिकमेंड करूंगा कि चाहे सिटी राइड हो, फिटनेस पर्पज से हो या अन्य जरूरी काम के लिए, गोजीरो आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है, जो कि प्रीमियम लुक के साथ ही अच्छे परफॉर्मेंस का कॉम्बो है। शहरी जीवन में ई-बाइक का महत्वआपको बता दें कि आजकल शहरी जीवन में इलेक्ट्रिक बाइक या ई-साइकल का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है। लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर या मोटरसाइकल खरीदने की बजाय इलेक्ट्रिक साइकल खरीदने पर ज्यादा जोर दे रहे हैं और इससे वह ऑफिस जाने के साथ ही खुद को फिट रखने के लिए भी इस्तेमाल कर रहे हैं। इलेक्ट्रिक बाइक या साइकल का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपके लिए यह सबसे अच्छी एक्सरसाइज है। आप चाहें तो इसे मैनुअली चला लें या थकान की स्थिति में इसे बैटरी पर चलाकर कहीं भी चले जाएं। ऐसे में गोजीरो ने लोगों की लाइफस्टाइल बेहतर करने के वास्ते अलग-अलग प्राइस रेंज की ई-बाइक लोगों के सामने पेश की है और इनकी अच्छी बिक्री भी होती है। ये भी पढ़ें-

खुशखबरी! Maruti की सेकेंड हैंड कारों की मेगा Sale, होली से पहले ₹50000 में बिक रही Alto February 14, 2022 at 12:03AM

नई दिल्ली। अगर आप कम बजट के कारण कार नहीं खरीद पा रहे हैं, तो अब आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप की यूज्ड कारों को बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं। दरअसल (मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू) पर मारुति ऑल्टो की कई यूज्ड कारों की कम कीमत पर बिक्री हो रही है, जहां आप 1 लाख रुपये से कम कीमत में को खरीद सकते हैं। क्या है True Value? यह एक ऐसा ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म है, जहां मारुति सुजुकी की यूज्ड कारों (Maruti Suzuki Used Car) की बिक्री होती है। और भी आसान भाषा में कहें तो यहां आप मारुति कि सर्टिफाइड सेकेंड हैंड कारों को खरीद सकते हैं। दूसरी जगहों से क्या है इसमें खास? यूज्ड कारों को खरीदते समय धोखाधड़ी होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है। कई बार गाड़ी के कागज सही नहीं होते या फिर गाड़ी की कंडीशन सही नहीं होती। ट्रू वैल्यू मारुति का यूज्ड कारों की डीलरशिप चैन है, जहां केवल मारुति की यूज्ड की हुई कारों की बिक्री होती है। यहां ग्राहकों को सर्टिफाइड गाड़ियां मिलती हैं, जिनकी टेस्टिंग की जाती है। इसके अलावा ग्राहकों को इन गाड़ियों पर इंश्योरेस भी मिलता है। 50000 रुपये में बिक रही 3.25 लाख की ऑल्टो की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.25 लाख रुपये है। लेकिन, आप ट्रू वैल्यू पर इसके पुराने मॉडल को 55,000 रुपये में खरीद सकते हैं। Maruti True Value पर इस कार का 2008 मॉडल 55,000 रुपये में मिल रहा है। यह मॉडल 13 साल पुराना है और 71,647 किलोमीटर चल चुका है। आप इस कार से जुड़ी सारी जानकारी को वेबसाइट या ट्रू वैल्यू के डीलरशिप पर जाकर देख सकते हैं। यूज्ड कार के फायदे अगर आप पहली कार खरीद रहे हैं, तो यूज्ड कारें एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। इन पर आपका हाथ भी सेट हो जाएगा और कीमत का आप पर कोई बोझ नहीं पड़ेगा। बता दें कि ट्रू वैन्यू पर आप Maruti Suzuki Alto के अलावा मारुति की दूसरी यूज्ड कारों को भी यहां खरीद सकते हैं।

मारुति की गाड़ियों की बदल गई हैं कीमतें, Alto से WagonR तक, 2 मिनट में पढ़ें सभी 8 कारों की नई प्राइस लिस्ट February 13, 2022 at 08:03PM

नई दिल्ली। अगर आप होली से पहले की नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। आज हम आपको के तहत आने वाली सभी कारों की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि मारुति सुजुकी अपनी कारों की Arena और Nexa डीलरशिप के जरिए बिक्री करती है। नेक्सा कंपनी का प्रीमियम डीलरशिप चैन है जिसमें मारुति बलेनो, सियाज, इग्निस और एक्सएल6 जैसी गाड़ियों की बिक्री होती है। जबकि एरीना डीलरशिप के जरिए कंपनी ऑल्टो, अर्टिगा, वैगनआर, ईको, सेलेरियो और वैगनआर जैसी गाड़ियों की बिक्री करती है। बता दें कि मारुति सुजुकी ने जनवरी महीने में अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की है, जिसके कारण सभी कारों की कीमतें पहले के मुकाबले बढ़ गई हैं। ऐसे में आज हम आपको मारुति सुजुकी एरीना की सभी गाड़ियों की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर, Arena डीलरशिप के जरिए बिक्री होने वाली मारुति की कारें
मारुति सुजुकी की कारों के नाम शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत टॉप एंड वैरिएंट की कीमत
Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो) 3.25 लाख रुपये 4.95 लाख रुपये
Maruti Suzuki WagonR (मारुति सुजुकी वैगनआर) 5.18 लाख रुपये 6.58 लाख रुपये
Maruti Suzuki S-Presso (मारुति सुजुकी एस-प्रेसो) 3.86 लाख रुपये
Maruti Suzuki Celerio (मारुति सुजुकी सेलेरियो) 5.15 लाख रुपये 6.94 लाख रुपये
Maruti Suzuki Swift (मारुति सुजुकी स्विफ्ट) 5.90 लाख रुपये 8.63 लाख रुपये
Maruti Suzuki Ertiga (मारुति सुजुकी अर्टिगा 8.13 लाख रुपये 10.86 लाख रुपये
Maruti Suzuki Eeco (मारुति सुजुकी ईको) 4.53 लाख रुपये 7.52 लाख रुपये
Maruti Suzuki Dzire (मारुति सुजुकी डिजायर) 6.09 लाख रुपये 9.13 लाख रुपये
बता दें कि मारुति सुजुकी की स्विफ्ट के अलावा कंपनी इन सभी गाड़ियों के सीएनजी मॉडल की भी भारतीय बाजार में बिक्री करती है। Maruti Alto कंपनी की सबसे सस्ती कार है। वहीं, Maruti Suzuki WagonR पिछले 90 दिनों से देश की बेस्ट सेलिंग कार बनी हुई है। जबकि, अर्टिगा देश की सबसे लोकप्रिय 7-सीटर कारों में से एक है।