Wednesday, October 28, 2020

स्कोडा की इस कार ने मचाया धमाल, 9 महीने में खत्म हो गया पूरा स्टॉक October 28, 2020 at 01:40AM

नई दिल्ली ने इसी साल मई में अपनी 5 सीटर SUV कार लॉन्च की थी। इस कार को भारत में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी ने 9 महीने में ही कार की सारी यूनिट्स सेल कर दी हैं। यानी अब इस कार का भारत में उपलब्ध पूरा स्टॉक खत्म हो गया है। भारत में था लिमिटेड स्टॉक कंपनी ने भारत में इस कार की लिमिटेड यूनिट्स ही बाजार में उतारी थी। इस कार की 1000 यूनिट्स को कंपनी ने सेल के लिए उपलब्ध कराया था। ये यूनिट्स भारत में कंप्लीटली बिल्ट यूनिट्स के तौर पर लाई गई थी। इन कारों से टक्कर स्कोडा की यह 5-सीटर एसयूवी भारतीय बाजार में जीप कंपस और ह्यूंदै टूसॉन जैसी गाड़ियों के मुकाबले उतारी गई थी। कैरक एसयूवी सिर्फ पेट्रोल इंजन में आती है। इसमें 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन मिलता है, जो फोक्सवैगन T-ROC में दिया गया है। 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस यह इंजन 148bhp का पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कैरक की लंबाई 4,382mm, चौड़ाई 1,814mm और ऊंचाई 1,605mm है। एसयूवी का वीलबेस 2,638mm और ग्राउंड क्लियरेंस 200mm है। इसमें 521-लीटर का बूट स्पेस दिया गया है, जिसे पीछे वाली सीट्स को पूरी तरह फोल्ड करके 1,810-लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। स्कोडा कैरक अपनी कैटिगरी की सबसे सुरक्षित एसयूवी में से एक है। यूरो एनसीएपी से इसे 5-स्टार रेटिंग मिली है। ये धांसू फीचर्स भी मौजूद स्कोडा की यह प्रीमियम एसयूवी शानदार फीचर्स से लैस है। इसमें ऐपल कारप्ले, ऐंड्रॉयड ऑटो और मिररलिंक के साथ 9.2-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा एसयूवी में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ टेलिफोनी, नेविगेशन, रिवर्स कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, 9-एयरबैग और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर हैं।

हो जाएं तैयार ! इन धांसू की कारों की भारत में होने वाली है एंट्री October 27, 2020 at 09:26PM

नई दिल्ली इस फेस्टिव सीजन में कई नई कारें लॉन्च होंगी। सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां नए मॉडल्स को इस दौरान बाजार में उतारते हैं। कुछ अपने मॉडल्स पहले ही लॉन्च कर चुके हैं वहीं कुछ जल्द ही बाजार में उतार दिए जाएंगे। वहीं कुछ प्रॉडक्ट्स को लॉन्च होने में समय लगेगा। कंपनियां इन कारों को अगले साल तक बाजार में उतारेंगी। आज यहां हम आपको ऐसी ही कारों के बारे में बताएंगे।


हो जाएं तैयार ! इन धांसू की कारों की भारत में होने वाली है एंट्री

नई दिल्ली

इस फेस्टिव सीजन में कई नई कारें लॉन्च होंगी। सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां नए मॉडल्स को इस दौरान बाजार में उतारते हैं। कुछ अपने मॉडल्स पहले ही लॉन्च कर चुके हैं वहीं कुछ जल्द ही बाजार में उतार दिए जाएंगे। वहीं कुछ प्रॉडक्ट्स को लॉन्च होने में समय लगेगा। कंपनियां इन कारों को अगले साल तक बाजार में उतारेंगी। आज यहां हम आपको ऐसी ही कारों के बारे में बताएंगे।



​टाटा ग्रैविटस
​टाटा ग्रैविटस

कंपनी अगले साल की शुरुआत में 6/7 सीटर एसयूवी लाने की योजना बना रही है। यह कंपनी का दूसरा मॉडल है जो OMEGA प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा। यह कार टाटा हैरियर का ज्यादा बड़ा वर्जन होगी।



​नई महिंद्रा XUV 500
​नई महिंद्रा XUV 500

महिंद्रा की यह कार कंपनी अगले साल बाजार में उतारेगी। कार के नए जेनेरेशन मॉडल में कई डिजाइन के मामले में कई बदलाव किए जाएंगे। कार में मर्सेडीज की तरह इंफोटेंटमेंट सिस्टम भी मिलेगा



​नेक्स्ट जेनेरेशन मारुति सिलैरियो
​नेक्स्ट जेनेरेशन मारुति सिलैरियो

कंपनी इस कार का नया जेनेरेशन मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। कार का नया मॉडल मौजूदा मॉडल से ज्यादा बड़ा और ज्यादा पावरफुल होगा। इस कार को अगले साल की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा।