Thursday, May 21, 2020

आ रही धांसू मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक बाइक May 21, 2020 at 07:51PM

नई दिल्लीइलेक्ट्रिक टू-वीलर मैन्युफैक्चरर Okinawa अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर से दिसंबर के बीच) में लॉन्च करेगी। इसे नाम से भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। कंपनी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है। का दावा है कि बैटरी सेल्स को छोड़कर Oki100 इलेक्ट्रिक बाइक के सभी कम्पोनेन्ट्स भारत में मैन्युफैक्चर किए जाएंगे। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। इसमें लिथियम-आयन बैटरी बेस होगा। लोकलाइजेशन लेवल को 100 पर्सेंट तक ले जाने का लक्ष्यओकिनावा के एमडी जितेंदर शर्मा ने कहा, 'इस समय ओकिनावा इलेक्ट्रिक वीइकल्स के लिए अधिकतम लोकलाइजेशन प्रदान करता है, जो 88 पर्सेंट है। अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक बाइक के साथ हम लोकलाइजेशन लेवल को 100 पर्सेंट तक ले जा रहे हैं। इसके सभी कम्पोनेंट्स देश में बनाए जाएंगे और लोकल सप्लायर्स से लिए जाएंगे। हमें उम्मीद है कि यह लोकल सप्लायर्स के डोमेन को बढ़ावा देगा और सभी ईवी स्टार्टअप को 'लोकल फॉर वोकल' के लिए प्रेरित करेगा। 2018 में पेश हुआ था इलेक्ट्रिक बाइक का प्रोटोटाइपकंपनी ने कहा है कि 100 पर्सेंट लोकलाइज्ड इलेक्ट्रिक टू-वीलर का लक्ष्य हासिल करने के लिए वह देश में लोकल सप्लायर बेस को भी बढ़ाएगी। इसके अलावा कंपनी ने अपनी इस आने वाली पहली इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी है। बता दें कि ओकिनावा ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक के प्रोटोटाइप को साल 2018 में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया था।

Maruti Suzuki introduces 'buy now pay later' car buying scheme May 21, 2020 at 07:32PM

Govt set to introduce scrappage policy to boost automobile manufacturing: Gadkari May 21, 2020 at 06:37AM

Renault Triber driven: In a league of its own May 21, 2020 at 04:46AM

मारुति की SUV का नया अवतार, जानें डीटेल May 21, 2020 at 04:04AM

नई दिल्ली अपनी क्रॉसओवर एसयूवी का अपडेटड मॉडल लाने की तैयारी में है। नए इंजन के साथ आएगी। बीएस4 वर्जन में यह एसयूवी 1.3-लीटर डीजल इंजन के साथ आती थी, जबकि अब इसमें बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। एसयूवी में डीजल इंजन को बंद कर दिया जाएगा, यानी बीएस6 सिर्फ पेट्रोल मॉडल होगी। नई रिपोर्ट में अपडेटेड एस-क्रॉस की लॉन्चिंग और वेरियंट समेत कई डीटेल सामने आई हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीएस6 मारुति एस-क्रॉस जून की शुरुआत में लॉन्च होगी। डीलर्स अपने स्तर पर 11 हजार रुपये में इसकी अनऑफिशल बुकिंग कर रहे हैं। मारुति की यह अपडेटेड एसयूवी तीन वेरियंट- Delta, Zeta और Alpha में आएगी। इसका मतलब एसयूवी के बेस वेरियंट Sigma को बंद कर दिया गया है। कितनी हो सकती है कीमत?बीएस6 एस-क्रॉस की शुरुआती कीमत करीब 9.90 लाख रुपये रहने की उम्मीद है, जो सियाज Delta मैन्युअल से करीब 1 लाख रुपये ज्यादा है। अपडेटेड एस-क्रॉस के सभी तीनों वेरियंट के साथ मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन मिलेंगे। इंजन अपडेटेड मारुति एस-क्रॉस में 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो सियाज, अर्टिगा और विटारा ब्रेजा में दिया गया है। यह इंजन 105PS की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशनएस-क्रॉस में मिलने वाला इंजन मारुति की माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नॉलजी के साथ आएगा, जिसमें टॉर्क बूस्ट और आइडल स्टार्ट-स्टॉप जैसे फंक्शन मिलते हैं। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन होंगे। बीएस6 इंजन के अलावा एस-क्रॉस लगभग पहले जैसी ही है।

2020 Triumph Scrambler 1200 Bond edition goes on sale, 250 units available May 21, 2020 at 03:04AM

Okinawa Oki100 electric motorcycle to arrive in Q3 of FY20-21 May 21, 2020 at 03:22AM

क्रेटा-सेल्टॉस की टक्कर में आ रही नई SUV May 21, 2020 at 01:49AM

नई दिल्ली ने भारतीय बाजार में इस साल दो नई कारें T-ROC SUV और 7-सीटर Tiguan AllSpace SUV लॉन्च की हैं। अब इस साल भारत में कोई और नई कार लॉन्च करने की कंपनी की योजना नहीं है। हालांकि, मौजूदा मॉडल्स के अपग्रेडेड और स्पेशल वर्जन इस साल लॉन्च होते रहेंगे। फोक्सवैगन की बहुप्रतीक्षित साल 2021 की पहली छमाही में लॉन्च होगी। मार्केट में इसकी टक्कर ह्यूंदै क्रेटा, किआ सेल्टॉस और निसान किक्स जैसी एसयूवी से होगी। फोक्सवैगन टाइगुन काफी ज्यादा लोकलाइज्ड MQB AO IN प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी, जिससे इसकी कीमत प्रतिस्पर्धी रखने में कंपनी को मदद मिलेगी। टाइगुन सिर्फ पेट्रोल मॉडल होगी और इसमें इंजन के दो विकल्प मिलेंगे। इनमें नया 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर टर्बोचार्ज और 1.5-लीटर TSI EVO पेट्रोल इंजन शामिल हैं। नए 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन का इस्तेमाल कंपनी के 'इंडिया 2.0' प्रोजेक्ट के तहत आने वाली सभी कारों में किया जाएगा। यह इंजन 115bhp की पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। 1.5-लीटर वाले इंजन में कितनी पावर? 1.5-लीटर वाला पेट्रोल इंजन फोक्सवैगन T-ROC और Skoda Karoq में भी दिया गया है। यह इंजन 148bhp की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। कीमत की बात करें, तो फोक्सवैगन टाइगुन एसयूवी की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। ब्रेजा और वेन्यू की टक्कर में भी आएगी फोक्सवैगन की एसयूवीफोक्सवैगन एक नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी पर भी काम कर रहा है। यह कंपनी की लाइनअप में टाइगुन के नीचे रहेगी। इस नई एसयूवी को साल 2022 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। मार्केट में इसकी टक्कर मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, एक्सयूवी300, इकोस्पोर्ट और किआ की आने वाली सॉनेट जैसी एसयूवी से होगी।

How coronavirus could accelerate shift to electric cars May 21, 2020 at 01:28AM

Hero MotoSports introduces Rally Life Navigator May 21, 2020 at 12:25AM

BMW लाया दो धांसू बाइक, जानें कितनी कीमत May 21, 2020 at 12:02AM

नई दिल्ली ने गुरुवार को भारत में दो नई बाइक और लॉन्च की। F 900 R सिर्फ स्टैंडर्ड वेरियंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 9.90 लाख रुपये है। F 900 XR दो वेरियंट स्टैंडर्ड और प्रो में बाजार में उतारी गई है, जिनकी कीमत क्रमश: 10.50 लाख और 11.50 लाख रुपये है। इन दोनों बाइक को CBU (कम्प्लीट बिल्ट-अप यूनिट यानी पूरी तरह बनी हुई) के रूप में लाया जाएगा। नई बाइक्स की बुकिंग आज यानी 21 मई से शुरू हो गई है। BMW F 900 R नेकेड स्पोर्ट और BMW F 900 XR अडवेंचर स्पोर्ट्स टूरर बाइक है। दोनों मोटरसाइकल में 895cc का इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,500 rpm पर 105 hp की पावर और 6,500 rpm पर 92 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। स्पीड बीएमडब्ल्यू की ये शानदार बाइक्स 3.6 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती हैं। इनकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा है। फीचर्सदोनों बाइक्स के स्टैंडर्ड वेरियंट्स में दो राइडिंग मोड (रोड और रेन), ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्लूटूथ के साथ 6.5-इंच TFT स्क्रीन और LED हेडलाइट्स जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। F 900 XR Pro मॉडल में क्रूज कंट्रोल, बाय-डायरेक्शनल क्विक-शिफ्टर और डायनैमिक ESA जैसी खूबियां मिलेंगी। कॉर्नरिंग लाइट्स, की-लेस इग्निशन और प्रो राइडिंग मोड्स जैसे फीचर ऑप्शनल दिए गए हैं। इन फीचर्स को F 900 R के साथ ऑप्शन के तौर पर लिया जा सकता है, जिसके लिए अतिरिक्त पैसे देने होंगे। सेफ्टी सेफ्टी की बात करें, तो दोनों बाइक्स में एबीएस, ऑटोमैटिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, एंटी-होपिंग क्लच और कास्ट ऐल्युमिनियम वील्ज जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इनसे होगा मुकाबलाइंडियन मार्केट में बीएमडब्ल्यू F 900 R की टक्कर KTM 790 Duke, कावासाकी Z900, दुकाती मॉन्स्टर 821 और जल्द लॉन्च होने वाली ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल R जैसी बाइक से होगी। वहीं, BMW F 900 XR को सीधी टक्कर देने वाली भारतीय बाजार में कोई दूसरी बाइक नहीं है, लेकिन कीमत के हिसाब से इसका मुकाबला Kawasaki Versys 1000 से होगा।

Watch: BMW F 900 R and BMW F 900 XR May 20, 2020 at 11:32PM

Skoda, Volkswagen resume production, prepare for India 2.0 project May 20, 2020 at 10:54PM

...तो ह्यूंदै दोबारा लॉन्च करेगी नई क्रेटा, जानें वजह May 20, 2020 at 10:27PM

नई दिल्लीकोरोना वायरस के प्रकोप से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री भी काफी प्रभावित हुई है। इस महामारी के खौफ की वजह से सोशल गैदरिंग पर रोक लगी है, जिसके चलते अब ज्यादातर कार कंपनियां डिजिटल प्लैटफॉर्म के माध्यम से नई कारें बाजार में उतार रही हैं। Volkswagen T-ROC को ऑनलाइन लॉन्च किया गया था। 26 मई को स्कोडा भी अपनी तीन नई कारें Karoq SUV, Rapid 1.0 TSI और Superb facelift को ऑनलाइन लॉन्च करेगा। दूसरी ओर, इस ट्रेंड को देखते हुए नई Creta को ऑनलाइन प्लैटफॉर्म के माध्यम से दोबारा लॉन्च कर सकती है। दरअसल, नई को 16 मार्च को भारत में लॉन्च किया गया था। इसके कुछ ही दिनों बाद कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से देश भर में लॉकडाउन हो गया। इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ह्यूंदै अपनी इस पॉप्युलर एसयूवी को डिजिटल प्लैटफॉर्म के माध्यम से दोबारा लॉन्च कर सकती है, ताकि की तरफ लोगों का ध्यान खींचा जा सके। माना जा रहा है कि लॉकडाउन की वजह लोगों का ध्यान नई क्रेटा की तरफ उतना नहीं जा पाया होगा, जितना सामान्य स्थिति में यह एसयूवी लोगों को अट्रैक्ट करती। डिजिटल प्लैटफॉर्म पर दोबारा लॉन्चिंग नई क्रेटा के संभावित ग्राहकों में कुछ नयापन ला सकती है। वहीं, इससे पहले ह्यूंदै ने 20 मई को अपनी मिड-साइज सिडैन वरना के फेसलिफ्ट मॉडल को ऑनलाइन लॉन्च किया है। नई क्रेटा की कीमतनई क्रेटा 9.99 लाख से 17.20 लाख रुपये कीमत में उपलब्ध है। इस एसयूवी में इंजन के तीन ऑप्शन हैं, जिनमें 113bhp पावर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल, 113bhp पावर वाला 1.5-लीटर डीजल और 138bhp पावर वाला 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल हैं। ये कंपनियां भी ऑनलाइन लॉन्च करेंगी कारेंह्यूंदै, फोक्सवैगन और स्कोडा ही नहीं, अन्य कई कंपनियां भी नई कारों की लॉन्चिंग डिजिटल प्लैटफॉर्म के माध्यम से करने की तैयारी में है। कोरोना वायरस महामारी की वजह से किआ मोटर्स अपनी बहुप्रतीक्षित सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सॉनेट को डिजिटल प्लैटफॉर्म पर लॉन्च करेगी। इसके अलावा महिंद्रा और एमजी भी अपनी हाल में आने वाली नई कारों को ऑनलाइन लॉन्च करने की तैयारी में हैं। कारों की ऑनलाइन बिक्री और होम डिलिवरीकोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए कार कंपनियां कारों की ऑनलाइन बिक्री और होम डिलिवरी पर फोकस कर रही हैं, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन की जा सके। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, होंडा, मारुति, ह्यूंदै और रेनॉ समेत ज्यादातर कंपनियों ने ऑनलाइन कार सेल्स की सुविधा शुरू कर दी है।

Nissan commences booking for Kicks, Datsun cars through new digital platform May 20, 2020 at 09:22PM

Honda two-wheelers to resume production gradually from May 25 May 20, 2020 at 09:42PM

BMW Motorrad rides in F 900 R and F 900 XR, starting at Rs 9.90 lakh May 20, 2020 at 08:48PM