Thursday, June 4, 2020

फॉर्च्यूनर का स्पोर्टी अवतार, तस्वीरों में देखें क्या है खास June 04, 2020 at 08:09PM

नई दिल्ली।Toyota ने नई Fortuner से पर्दा उठा दिया है। 2021 Toyota Fortuner को थाईलैंड में पेश किया गया है। Toyota Fortuner फेसलिफ्ट की डिजाइन में कई बदलाव हुए हैं। साथ ही इसमें अपग्रेडेड इंटीरियर और नए फीचर शामिल किए गए हैं। स्टैंडर्ड फॉर्च्यूनर के साथ कंपनी इसका स्पोर्टी मॉडल नई Fortuner Legender लेकर आई है। इसकी डिजाइन स्टैंडर्ड फॉर्च्यूनर से अलग और ज्यादा अग्रेसिव है। आइए आपको Fortuner के इस स्पोर्टी अवतार के बारे में बताते हैं।

Toyota Fortuner Legender के फ्रंट में स्लिम ग्रिल, LED टर्न इंडिकेटर्स के साथ अलग फ्रंट बंपर, ब्लैक हाउसिंग के साथ LED फॉग लैम्प, नई सिल्वर स्किड प्लेट और यूनीक पैटर्न वाले LED DRL के साथ ड्यूल LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दी गई हैं। हेडलैम्प्स के ऊपर आई-ब्रो जैसे ब्लैक एलिमेंट दिए गए हैं, जो ग्रिल से कनेक्ट होते हैं। नई फॉर्च्यूनर के स्टैंडर्ड मॉडल के फ्रंट में जहां क्रोम है, लेजेंडर मॉडल में वहां ग्लॉस ब्लैक फिनिश दी गई है।

फॉर्च्यूनर लेजेंडर के साइड में स्टैंडर्ड मॉडल की तरह साइड विंडो के नीचे क्रोम एलिमेंट और ब्लैक पिलर हैं। हालांकि, स्टैंडर्ड फॉर्च्यूनर से अलग इसमें नए डिजाइन वाले 20-इंच अलॉय वील्ज, ब्लैक आउट साइड रियर व्यू मिरर और ब्लैंक रूफ के साथ ड्यूल-टोन पेंट स्कीम दी गई है। पीछे की तरफ लेजेंडर में एलईडी बार के साथ नए टेललैम्प, नया रियर बंपर, रूफ इंटीग्रेटेड ब्लैक स्पॉइलर, शार्क फिन एंटीना और बूट-लिड (डिग्गी का दरवाजा) व रियर बंपर पर ग्लॉस ब्लैक एलिमेंट्स दिए गए हैं।

नई टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर का कैबिन काफी हद तक स्टैंडर्ड मॉडल की तरह ही है। हालांकि, नई फॉर्च्यूनर में 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है, जबकि इसके स्पोर्टी अवतार, यानी फॉर्च्यूनर लेजेंडर में 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह इन्फोटेनमेंट ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपॉर्ट के साथ आता है।


पढ़ें: होंडा ने हीरो इलेक्ट्रिक पर किया केस, जानें मामला

स्पोर्टी लुक वाली फॉर्च्यूनर लेजेंडर में इंजन के दो ऑप्शन हैं। एक 2.4-लीटर टर्बो-डीजल और दूसरा 2.8-लीटर टर्बो-डीजेल इंजन है। 2.8-लीटर वाला इंजन 201bhp की पावर और 500Nm टॉर्क जेनरेट करता है, जो पहले के मुकाबले 27bhp और 50Nm ज्यादा है। 2.4-लीटर, 4-सिलिंडर वाला डीजल इंजन 150hp पावर और 400Nm टॉर्क जेनरेट करता है।


पढ़ें- गजब! सिर्फ 1 आदमी खरीद पाएगा यह धांसू बाइक


General Motors plans electric van for business users in bid to pre-empt Tesla June 04, 2020 at 07:35PM

Nissan recalls nearly 1.9M cars for pesky hood latch problem June 04, 2020 at 07:44PM

Autonomous vehicles won't make roads completely safe: Study June 04, 2020 at 07:49PM

Bentley to cut about 1,000 jobs amid virus outbreak June 04, 2020 at 08:21PM

Volkswagen resumes deliveries of Golf 8 after software fix June 04, 2020 at 08:21PM

TVS की यह बाइक हुई महंगी, जानें नई कीमत June 04, 2020 at 02:50AM

नई दिल्ली की कम्यूटर मोटरसाइकल TVS Radeon महंगी हो गई है। कंपनी ने इसकी कीमत 750 रुपये बढ़ा दी। अब इस बाइक की कीमत 59,742 रुपये से 65,742 रुपये के बीच हो गई है। इससे पहले कंपनी ने अप्रैल में लॉन्च की थी। तब इसकी कीमत 58,992 रुपये से 64,992 रुपये के बीच थी। बीएस4 मॉडल के मुकाबले BS6 Radeon की कीमत में करीब 8,600 रुपये का इजाफा हुआ था। TVS Radeon में 109.7 cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,350 rpm पर 8.08 bhp की पावर और 4,500 rpm पर 8.7 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी का दावा है कि बीएस4 वर्जन के मुकाबले बीएस6 बाइक का माइलेज 15 पर्सेंट ज्यादा है। बीएस6 में अपडेट करने पर बाइक के डायमेंशन्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन इसका वजन 4 किलोग्राम बढ़ गया है। Radeon के डिस्क ब्रेक वेरियंट का वजन 118 किलोग्राम, जबकि ड्रम ब्रेक वेरियंट का वजन 116 किलोग्राम है। बाइक के वील्ज 18-इंच के हैं। माइलेज का दावा है कि बीएस6 कम्प्लायंट Radeon का माइलेज 79.3 किलोमीटर प्रति लीटर है। बाइक की फ्यूल टैंक कपैसिटी 10-लीटर है। फीचर्स फीचर्स की बात करें, तो इसमें लंबी कुशन सीट, कैरियर के साथ पिलियन ग्रैब रेल, हुक के साथ लेडी पिलियन हैंडल, USB चार्जिंग स्पॉट, ऑल गियर सेल्फ स्टार्ट, SBT (सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम), बीपर के साथ साइड स्टैंड इंडिकेटर और फुल क्रोम मेटल एग्जॉस्ट जैसे फीचर मिलते हैं। सभी वेरियंट की कीमतTVS Radeon तीन वेरियंट में उपलब्ध है। इसके बेस वेरियंट की कीमत अब 59,742 रुपये, कम्यूटर बाइक ऑफ द ईयर ड्रम वेरियंट की 62,742 रुपये और कम्यूटर बाइक ऑफ द ईयर डिस्क वेरियंट की कीमत 65,742 रुपये हो गई है।

गजब! दुनिया भर में सिर्फ 1 आदमी खरीद पाएगा यह धांसू बाइक June 04, 2020 at 01:37AM

नई दिल्ली।शानदार बाइक बनाने वाली इटली की MV Agusta एक ऐसी मोटरसाइकल लाई है, जो बेहद दिलचस्प है। इस बाइक की सबसे खास बात यह है कि इसे सिर्फ 1 यूनिट बनाया जाएगा, यानी दुनिया भर में सिर्फ एक व्यक्ति इसे खरीद पाएगा। यह मोटरसाइकल कंपनी की Brutale 1000 RR सुपर-नेकेड बाइक का अल्ट्रा-लिमिटेड एडिशन वर्जन है। इसे MV Agusta Brutale 1000 RR ML नाम से पेश किया गया है। आइए आपको इस बेहद खास बाइक के बारे में बताते हैं।

Brutale 1000 RR ML मोटरसाइकल का लुक स्टैंडर्ड Brutale 1000 RR की तरह है। यह अल्ट्रा-लिमिटेड एडिशन बाइक ब्लू और वॉइट कॉम्बिनेशन के साथ ट्राइकलर पेंट स्कीम में आई है। बाइक की फ्रेम, ऐल्युमिनियम वील्ज और स्विंगआर्म पर गोल्डन पेंट है। इसके नाम में शामिल किए गए 'ML' अक्षर का संबंध इस खास मोटरसाइकल के इकलौते मालिक के नाम से है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसे खरीदने वाले का शॉर्ट नाम 'ML' है।

Brutale 1000 RR ML में कोई मकैनिकल बदलाव नहीं किया गया है, यानी इसका इंजन स्टैंडर्ड Brutale 1000 RR वाला है। बाइक में दिया गया 998cc का इंजन 205 bhp की पावर और 115 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। कंपनी का दावा है कि यह अल्ट्रा-एक्सक्लूसिव मॉडल 300 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

Brutale 1000 RR ML में चार राइडिंग मोड दिए गए हैं, जिनमें रेस, स्पोर्ट्स, रेन और कस्टम शामिल हैं। इसमें 5-इंच का हाई-रेजॉलूशन कलर TFT डिस्प्ले है, जिसमें बाइक से जुड़ी कई जानकारियां मिलती हैं। स्टैंडर्ड Brutale 1000 RR की तरह इसमें भी Ohlins सस्पेंशन और Brembo Stylema ब्रेक दिए गए हैं।


पढ़ें: मारुति अर्टिगा की टक्कर में 2 नई कार, जानें डीटेल

MV Agusta ने अपनी इस सुपर-एक्सक्लूसिव बाइक की कीमत का खुलासा नहीं किया है। यह मोटरसाइकल सिर्फ 1 यूनिट बनेगी। ऐसे में इसका दाम काफी ज्यादा रहने की उम्मीद है। इसके चलते माना जा रहा है कि कंपनी शायद ही इस बाइक की कीमत का खुलासा करे।


पढ़ें: आ गई नई फॉर्च्यूनर, तस्वीरों में देखें धांसू लुक


नई ह्यूंदै क्रेटा का जलवा, खूब हो रही बुकिंग June 03, 2020 at 11:58PM

नई दिल्ली।नई को शानदार रिस्पॉन्स मिला है। यह एसयूवी मार्च में लॉन्च हुई थी। इसके कुछ दिन बाद ही कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से देश भर में लॉकडाउन लागू हो गया था। हालांकि, इसके बावजूद की बुकिंग होती है। लॉन्चिंग के बाद से अब तक इस एसयूवी की करीब 24 हजार बुकिंग हो चुकी है। दूसरी ओर, नई क्रेटा मई में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। लॉकडाउन नियमों में ढील के बाद मई में कारों की बिक्री शुरू हुई। इस दौरान ह्यूंदै ने 3,212 क्रेटा बेचीं। दशकों बाद मई 2020 में पहली बार ऐसा हुआ, जब सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी की नहीं रही। न्यू-जेनरेशन Creta नए लुक और नए फीचर के साथ बाजार में उतारी गई है। यह एसयूवी 5 इंजन-गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन और 5 वेरियंट लेवल में उपलब्ध है। क्रेटा के पेट्रोल और डीजल मॉडल की कीमत 9.99 लाख से 17.20 लाख रुपये के बीच है। इंजन और गियरबॉक्स नई के इंजन और गियरबॉक्स किआ सेल्टॉस से लिए गए हैं। इनमें 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर के पेट्रोल व डीजल इंजन शामिल हैं। 1.5-लीटर वाले पेट्रोल-डीजल इंजन 113 bhp की पावर और 144 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करते हैं। टर्बो-पेट्रोल इंजन 138 bhp की पावर और 242 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। 1.5-लीटर वाले पेट्रोल-डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है। इसके अलावा 1.5-लीटर पेट्रोल के साथ IVT और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन भी उपलब्ध हैं। वहीं, 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। माइलेज ह्यूंदै का दावा है कि क्रेटा के टर्बो-पेट्रोल इंजन का माइलेज 16.8 किलोमीटर प्रति लीटर है। वहीं, 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 16.8 किलोमीटर और IVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 16.9 किलोमीटर प्रति लीटर है। एसयूवी का डीजल इंजन मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 21.4 किलोमीटर और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 18.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

With a draconian but porous lockdown, India flattened GDP curve: Bajaj Auto MD June 03, 2020 at 08:33PM

Aston Martin to shed up to 500 jobs in cost cutting drive June 03, 2020 at 09:27PM

Clean tech could cut fossil fuel profits by 2/3: Carbon Tracker June 03, 2020 at 09:10PM

German auto stimulus to boost Volkswagen's electric push June 03, 2020 at 09:37PM

Carmakers need to make deeper CO2 cuts to meet climate goals: EU June 03, 2020 at 10:00PM

टोयोटा इनोवा हो गई महंगी, जानें कितने बढ़े दाम June 03, 2020 at 09:46PM

नई दिल्ली महंगी हो गई है। Fortuner SUV के बाद अब कंपनी ने अपनी इस पॉप्युलर MPV (मल्टी परपज वीइकल) की भी कीमत बढ़ा दी है। कीमत में इजाफे के बाद अब Crysta के पेट्रोल मॉडल के दाम 15.66 लाख से 21.78 लाख रुपये, जबकि डीजल मॉडल की कीमत 16.44 लाख से 23.63 लाख रुपये के बीच हो गई है। क्रिस्टा के एंट्री लेवल वेरियंट की कीमत 25-30 हजार रुपये बढ़ी है। डीजल ऑटोमैटिक GX वेरियंट के दाम में 61 हजार रुपये का इजाफा हुआ है। वहीं, अन्य वेरियंट्स की कीमत में करीब 44 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इनोवा 7-सीटर और 8-सीटर ऑप्शन में आती है। नीचे देखें इनोवा क्रिस्टा के सभी वेरियंट की नई कीमत: पेट्रोल मॉडल के सभी वेरियंट की नई कीमत
वेरियंट 7-सीटर 8-सीटर
GX मैन्युअल 15.66 लाख 15.71 लाख
GX ऑटोमैटिक 17.02 लाख 17.07 लाख
VX मैन्युअल 19 लाख -
ZX ऑटोमैटिक 21.78 लाख -
डीजल मॉडल के सभी वेरियंट की नई कीमत
वेरियंट 7-सीटर 8-सीटर
G मैन्युअल 16.44 लाख 16.49 लाख
G+ मैन्युअल 17.09 लाख 17.14 लाख
GX मैन्युअल 17.47 लाख 17.52 लाख
GX ऑटोमैटिक 18.78 लाख 18.83 लाख
VX मैन्युअल 20.89 लाख 20.94 लाख
ZX मैन्युअल 22.43 लाख -
ZX ऑटोमैटिक 23.63 लाख -
पावर इनोवा पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में आती है। इसमें दिया गया 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन 166PS की पावर और 245Nm टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल इंजन 2.4-लीटर का है, जो 150PS की पावर जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन उपलब्ध हैं।