Thursday, January 7, 2021

ताबड़तोड़ बिकीं टाटा की कारें, इस छोटी एसयूवी ने मचाया धमाल January 07, 2021 at 07:59PM

नई दिल्ली ने पिछले महीने यानी दिसंबर 2020 में कुल 53,430 यूनिट्स सेल की। पैसेंजर वीकल सेगमेंट में कंपनी ने 23,545 यूनिट्स सेल की। वहीं 2019 में यह आंकड़ा 12,785 यूनिट्स था। कोरोना वायरस पेंडैमिक को देखतो हुए यह आंकड़े काफी मायने रखते हैं। 84 फीसदी ज्यादा सेल टाटा ने अपनी सेल में 84 फीसदी की इयर ऑन इयर सेल दर्ज की। इसमें नेक्सॉन, टियागो और हैरियर जैसे मॉडल्स की सेल सबसे ज्यादा रही। इसमें सबसे ज्यादा योगदान का रहा। टाटा नेक्सॉन की बंपर सेल टाटा की पॉप्युलर कार टाटा नेक्सॉन ने तगड़ी सेल दर्ज की। कंपनी ने नेक्सॉन की 6,835 यूनिट्स दिसंबर 2020 में सेल की वहीं 2019 में यह आंकड़ा 4,350 यूनिट्स था। इस तरह नेक्सॉन दिसंबर 2020 में कंपनी का टॉप सेलिंग मॉडल रहा। वहीं टाटा अल्ट्रॉज ने की कुल 6,600 यूनिट्स सेल हुई। कंपनी की फेमस हैचबैक टाटा टिआगो की 6,066 यूनिट्स बिकीं। टॉप 3 में बरकरार टाटा ने पिछले महीने टॉप 5 कार ब्रैंड्स में अपना 3 स्थान बरकरार रखा। कंपनी ने हाल ही में कन्फर्म किया है कि टाटा अल्ट्रॉज iTurbo कंपनी की साल 2021 में पहली लॉन्च होने वाली कार होगी। 13 जनवरी को आ रही टाटा अल्ट्रॉज iTurbo कंपनी ने टाटा अल्ट्रॉज के iTurbo वेरियंट की लॉन्चिंग से भी पर्दा उठा दिया है। 13 जनवरी को कंपनी इस कार से पर्दा उठाएगी। यह कार 1.2L, 3 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली है।

2021 Jeep Compass facelift: Top 6 changes January 07, 2021 at 06:02AM

The Jeep Compass facelift comes with subtle and sophisticated upgrades and the asking price for this SUV could start at Rs 17 lakh (ex-showroom) and go up to Rs 28 lakh (ex-showroom). The Compass facelift will take on the likes of Volkswagen T-Roc, Skoda Karoq, Tata Harrier, and the 2021 MG Hector facelift.

आ गई 7 सीटर MG Hector, कीमत से खूबियों तक पूरी जानकारी January 07, 2021 at 01:42AM

नई दिल्ली ने भारत में के साथ एंट्री की थी। इस कार को भारतीय ग्राहकों ने हाथों हाथ लिया। कार की पॉप्युलैरिटी को देखते हुए कंपनी ने अब इस कार का फेसलिफ्ट 7 सीटर वर्जन लॉन्च किया है। 5,6 और 7 सीटर वेरियंट में उपलब्ध भारत में कंपनी की यह सबसे पॉप्युलर कार है। इस कार की लोकप्रियता को भुनाने के लिए कंपनी ने इसे 5,6 और 7 सीटर तीनों ही वेरियंट में उतारा है। कंपनी ने कुछ वक्त पहले 6 सीटर वेरियंट लॉन्च किया था। कितनी है कीमत बात करें इस कार की कीमत की तो 5 सीटर वेरियंट की कीमत 12.89 लाख रुपये है। वहीं 6 सीटर वेरियंट हेक्टर प्लस की शुरुआती कीमत 15.99 लाख रुपये है। 7 सीटर हेक्टर प्लस की कीमत 13.34 लाख रुपये से 18.33 लाख रुपये तक है। इंजन और पावर कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हेक्टर में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 143hp का पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन 2.0-लीटर का है, जो 170hp का पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करता है। धांसू फीचर्स से लैस कार एमजी हेक्टर में दिया गया 10.4-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम खास है। यह इन्फोटेमेंट सिस्टम ऐंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस पावर्ड वॉइस असिस्ट, प्री-लोडेड ऐप्स और एम्बेडेड एयरटेल सिम कार्ड से लैस है। एसयूवी के टॉप वेरियंट में आपको 360 डिग्री कैमरा, 4-तरफ अजस्टेबल को-ड्राइवर सीट, बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, हीटेड आउट साइड रियर व्यू मिरर, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स, 17-इंच अलॉय वील्ज और 8 कलर्स के साथ मूड लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।