Monday, June 1, 2020

होंडा लाया सबसे सस्ती बाइक, जानें कितनी कीमत June 01, 2020 at 07:17PM

नई दिल्ली।Honda ने अपनी सबसे सस्ती बाइक Honda CD 110 Dream का बीएस6 मॉडल लॉन्च कर दिया। Honda CD 110 Dream BS6 दो वेरियंट (स्टैंडर्ड और डीलक्स) में बाजार में उतारी गई है। बीएस6 इंजन के अलावा बाइक में कई और अपडेट किए गए हैं, जो इसे फ्रेश लुक देते हैं। आइए आपको होंडा की इस सबसे कम कीमत वाली बाइक के बारे में डीटेल में बताते हैं।

होंडा ने इस बीएस6 बाइक की स्टाइलिंग अपडेट की है। इसके बॉडीवर्क में थोड़ा बदलाव हुआ है। इसके अलावा अपडेटेड बाइक नए ग्राफिक्स, क्रोम एग्जॉस्ट शील्ड, बॉडी कलर मिरर्स और सिल्वर फिनिश अलॉय वील्ज के साथ आई है। कंपनी का कहना है कि इसकी सीट भी अब 15mm ज्यादा लंबी है।

होंडा CD 110 Dream में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में हुआ है। बाइक में अब बीएस6 कम्प्लायंट 109.51cc, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 7500 rpm पर 8.6hp की पावर और 5500 rpm पर 9.30 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। होंडा के अन्य बीएस6 टू-वीलर्स की तरह CD 110 Dream में भी साइलेंट-स्टार्ट फीचर मिलता है।

होंडा की इस सबसे सस्ती बाइक में इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, DC हेडलैम्प, इंटीग्रेटेड हेडलैम्प बीम ऐंड पासिंग स्विच, ट्यूबलेस टायर, लंबी और आरामदायक सीट, एक्वालाइजर के साथ सीबीएस और सील चेन जैसे फीचर दिए गए हैं। यह बाइक होंडा की एन्हैंस्ड स्मार्ट पावर (eSP) टेक्नॉलजी से लैस है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह फ्रिक्शन को कम करके परफॉर्मेंस और माइलेज को बढ़ाता है।

बीएस6 कम्प्लायंट CD 110 Dream के फ्रंट और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। बाइक कुल 8 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें 4 कलर स्टैंडर्ड वेरियंट और 4 कलर ऑप्शन डीलक्स वेरियंट में मिलते हैं। स्टैंडर्ड वेरियंट बाइक ब्लू के साथ ब्लैक, केबिन गोल्ड के साथ ब्लैक, रेड के साथ ब्लैक और ग्रे के साथ ब्लैक कलर में उपलब्ध है। बाइक के डीलक्स वेरियंट में ब्लैक, एथलेटिक ब्लू मेटैलिक, जिनी ग्रे मेटैलिक और इम्पीरियल रेड मेटैलिक कलर के ऑप्शन हैं।


पढ़ें: बिना AC, पावर स्टीयरिंग के भी आती हैं ये कारें

BS6 Honda CD 110 Dream बाइक दो वेरियंट- स्टैंडर्ड और डीलक्स में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमश: 64,505 रुपये और 65,505 रुपये है। ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं।

होंडा की इस सबसे सस्ती बाइक की मार्केट में टक्कर हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट, हीरो पैशन प्रो, TVS Radeon, TVS स्टार सिटी प्लस, बजाज CT 110 और प्लैटिना 110 H-Gear जैसी बाइक्स से होगी।

पढ़ें: नई स्कॉर्पियो की तस्वीरें लीक, जानें क्या होगा खास


Passenger vehicles demand to fall by 25% in FY21: ICRA June 01, 2020 at 04:30AM

2021 Lexus IS to arrive on June 9 June 01, 2020 at 05:05AM

बिना AC और पावर स्टीयरिंग के भी आती हैं ये कारें June 01, 2020 at 04:17AM

नई दिल्ली।पावर स्टीयरिंग और एसी मौजूदा समय में ज्यादातर कारों में बेसिक फीचर के तौर पर मौजूद हैं। मगर आज भी इंडियन मार्केट में कई ऐसी कारें हैं, जिनमें आपको एसी और पावर स्टीयरिंग फीचर स्टैंडर्ड (बेस वेरियंट से) नहीं मिलेंगे। माना जाता है कि कंपनियां एंट्री लेवल कारों की शुरुआती कीमत कम रखने के लिए बिना एसी और बिना पावर स्टीयरिंग वाले वेरियंट भी पेश करती हैं। ऐसे वेरियंट पहाड़ी और ग्रामीण समेत उन इलाकों और ऐसे ग्राहकों को ध्यान में रखकर बाजार में उतारे जाते हैं, जिनके लिए ये फीचर ज्यादा मायने नहीं रखते। आइए आपको बिना पावर स्टीयरिंग और बिना एसी के भी आने वाली कारों के बारे में बताते हैं।

मारुति ऑल्टो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। ऑल्टो के बेस वेरियंट STD में एसी और पावर स्टीयरिंग नहीं मिलते हैं। मारुति ऑल्टो के STD वेरियंट की कीमत 2.95 लाख रुपये है।

पिछले साल लॉन्च हुई मारुति की यह माइक्रो-एसयूवी भी इस लिस्ट में शामिल है। ऑल्टो की तरह मारुति एस-प्रेसो में भी STD वेरियंट उपलब्ध है, जिसमें एसी और पावर स्टीयरिंग फीचर नहीं दिए गए हैं। S-Presso STD की कीमत 3.70 लाख रुपये है।

रेनॉ क्विड 0.8-लीटर और 1.0-लीटर के दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आती है। इसके बेस वेरियंट STD में सिर्फ 0.8-लीटर वाला इंजन मिलता है। क्विड STD में भी पावर स्टीयरिंग और एसी नहीं हैं। हालांकि, इस कार के बेस वेरियंट में हीटर और HVAC कंट्रोल फंक्शन मिलते हैं। क्विड के बेस वेरियंट की कीमत 2.92 लाख रुपये है।

दैटसन ने हाल में रेडी-गो का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है। इसके भी बेस वेरियंट D में एसी और पावर स्टीयरिंग नहीं मिलते हैं। रेडी-गो D की कीमत 2.83 लाख रुपये है।

दैटसन की इस कार के बेस वेरियंट में भी आपको पावर स्टीयरिंग और एसी नहीं मिलेंगे। दैटसन गो D वेरियंट की कीमत 3.99 लाख रुपये है। इस कार में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 68PS की पावर जेनरेट करता है।


पढ़ें: नई स्कॉर्पियो की तस्वीरें लीक, जानें क्या होगा खास

दैटसन की इस 7-सीटर कार के बेस वेरियंट में भी आपको एसी और पावर स्टीयरिंग नहीं मिलेंगे। गो प्लस के बेस वेरियंट की कीमत 4.20 लाख रुपये है। इसमें भी 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 68PS की पावर जेनरेट करता है।

पढ़ें: किआ की नई कार के लिए हो जाएं तैयार, कम दाम में मिलेंगे धांसू फीचर


Covid a blessing in disguise for electric mobility: Hero Electric CEO June 01, 2020 at 03:47AM

Hero MotoCorp dispatches 1.12 lakh units in May, reopens 5,000 touchpoints June 01, 2020 at 02:43AM

Honda CD110 BS6 launched, starts at Rs 62,700 June 01, 2020 at 02:50AM

The new CD 110 Dream BSVI will be available in two variants, standard and deluxe. The new models come with Honda’s 110 CC PGM-FI HET (Honda Eco Technology) engine. Honda also brings its Enhanced Smart Power (eSP) technology for India with the new CD 110 Dream.

सेल्टॉस SUV में 10 नए फीचर, जानें पूरी डीटेल June 01, 2020 at 01:39AM

नई दिल्लीKia Motors ने अपनी पॉप्युलर एसयूवी (Kia Seltos) को 10 नए सेफ्टी और कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ पेश किया है। 2020 कुल 16 वेरियंट और 3 इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। अपडेटड सेल्टॉस (Seltos) की कीमत 9.89 लाख से 17.34 लाख रुपये के बीच है। बेस और टॉप वेरियंट की कीमत पहले के बराबर ही है, जबकि मिड वेरियंट्स की कीमत में 10 हजार से 30 हजार रुपये तका का इजाफा हुआ है। एसयूवी को नए फीचर्स से अपडेट करने के साथ कंपनी ने Seltos GT Line के दो वेरियंट GTK और GTX DCT को बंद भी कर दिया है। अब के सभी वेरियंट इमर्जेंसी स्टॉप सिग्नल और फ्रंट व रियर USB चार्जिंग पोर्ट के साथ उपलब्ध हैं। सभी ऑटोमैटिक वेरियंट्स में स्मार्ट-की-रिमोट इंजन स्टार्ट फीचर स्टैंडर्ड कर दिया गया है। HTX, HTX +, GTX और GTX + वेरियंट्स में AI वॉइस कमांड सिस्टम को 'हेलो किआ' वेक अप कमांड, 'क्रिकेट स्कोर सर्च और 'इंडियन हॉलिडे इन्फो' जैसे नए वॉइस कमांड दिए गए हैं। इसके अलावा UVO कनेक्टेड कार सिस्टम भी स्मार्ट वॉच ऐप कनेक्टिविटी और कंट्रोल एयर प्यूरोफायर के साथ आता है। अपडेड किआ सेल्टॉस में डैशबोर्ड पर ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के आसपास डेको पैनल सिल्वर गार्निश दी गई है। हालांकि, यह सुविधा HTX, HTX+, GTX और GTX+ वेरियंट्स में मिलेगी। HTX + और GTX + वेरियंट में अब ड्यूल-टोन एक्सटीरियर पेंट शेड्स मिलते हैं, जिसमें नई ऑरेंज-वाइट स्कीम शामिल है। अब लोअर वेरियंट्स में भी सनरूफ के HTK और GTK वेरियंट्स में अब एलईडी कैबिन लैम्प के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ, मेटल स्कफ प्लेट्स और एसी कंट्रोल्स पर मेटल गार्निश दी गई है। HTK+ वेरियंट को ड्यूल टिप मफलर, प्रिंटेड डैशबोर्ड गार्निश और लेदर फिनिश गियर नॉब से लैस किया गया है। GTX+ वेरियंट में ब्लैक इंटीरियर दिया गया है, जिसमें रेड स्टिचिंग और एसी कंट्रोल्स पर मेटल मार्निश है। दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन का ऑप्शन सेल्टॉस में दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है। इनमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल हैं। 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 115bhp की पावर और 144Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन हैं। 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 140bhp की पावर और 242Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प मिलते हैं। 1.5-लीटर डीजल इंजन 115bhp की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। सेल्टॉस एसयूवी में तीन ड्राइव मोड (नॉर्मल, इको और स्पोर्ट) और तीन टेरेन मोड (वेट, मेड और सैंड) दिए गए हैं।

Maruti records 86% slump in May sales at 18,539 units May 31, 2020 at 07:40PM

The company had sold 1,34,641 units in May last year, MSI said in a statement.

Bipolar battery tech paves its way to Indian market May 31, 2020 at 10:00PM

Buffett-backed BYD to supply EV batteries to Ford May 31, 2020 at 11:39PM

Electic and automated cars on Audi's radar June 01, 2020 at 12:35AM

नई स्कॉर्पियो की तस्वीरें लीक, जानें क्या होगा खास May 31, 2020 at 11:51PM

नई दिल्ली।Mahinda अपनी पॉप्युलर एसयूवी Scorpio के न्यू-जेनरेशन मॉडल पर काम कर रहा है। कंपनी 2021 Mahindra Scorpio की टेस्टिंग कर रही है। इसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। नई Mahindra Scorpio को हाल में एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टेस्टिंग के दौरान की लीक हुई तस्वीरों से नई स्कॉर्पियो के कई डीटेल सामने आए हैं।

लीक तस्वीरों में नई स्कॉर्पियो काफी कवर की हुई है। एसयूवी सिग्नेचर 5-स्लॉट डिजाइन ग्रिल और अपडेटेड हैलोजन हेडलैम्प के साथ दिख रही है। हालांकि, फाइनल मॉडल में एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प मिलने की उम्मीद है। इसमें चौड़े एयर इंटेक्स के साथ बड़ा फ्रंट बंपर और लंबा बोनट देखने को मिलेगा। लोअर वेरियंट्स में स्टील वील्ज और हायर वेरियंट्स में अलॉय वील्ज मिलेंगे। ज्यादा प्रॉमिनेंट वील आर्च, बोल्ड क्रीज, ब्लैक बी-पिलर और बड़ा टेलगेट नई स्कॉर्पियो के लुक को शानदार बनाएंगे।

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो मौजूदा मॉडल के मुकाबले बड़ी होगी और इसमें ज्यादा कैबिन स्पेस मिलेगा। लंबा वीलबेस होने से एसयूवी के अंदर दूसरी और तीसरी लाइन की सीट पर बैठने वाले पैसेंजर्स को बेहतर लेगरूम मिलेगा। नई स्कॉर्पियो में तीसरी लाइन में फ्रंट फेसिंग बेच सीट स्टैंडर्ड दी जा सकती है।

न्यू-जेनरेशन स्कॉर्पियो के इंटीरियर की डीटेल अभी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ नया टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा एसयूवी में नए डिजाइन का डैशबोर्ड, नए रियर एसी वेंट्स और नया मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग वील भी देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नई स्कॉर्पियो हेड-अप डिस्प्ले (HUD) यूनिट से लैस हो सकती है, जो ड्राइवर की सीट के सामने डैशबोर्ड पर होगी।


पढ़ें: 12 नई कारें ला रहा निसान, दिखाई छोटी SUV की झलक

नई स्कॉर्पियो कंपनी के अपडेटेड लैडर-फ्रेम चेसिस पर आधारित होगी। इसमें नया 1.5-लीटर TGDI mStallion पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसे ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। यह इंजन 160bhp की पावर और 280Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा नई स्कॉर्पियो में मौजूदा मॉडल वाला बीएस6 कम्प्लायंट 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन का भी ऑप्शन होगा, जो 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। यह डीजल इंजन 138bhp की पावर और 320Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

सोर्स


पढ़ें: नई Datsun Redi-GO हुई लॉन्च, जानें कीमत से माइलेज तक की पूरी डीटेल


Kia Seltos line-up rejigged; sunroof in lower variants May 31, 2020 at 11:03PM

The refreshed Seltos now comes equipped with 10 novel and exciting features, encompassing the facets of safety, convenience, connectivity and design, over and above other key enhancements.

BMW India resumes manufacturing with 50% workforce May 31, 2020 at 11:18PM

Automobile sales in May another poor show as Covid played spoilsport May 31, 2020 at 09:54PM

Registrations open for Citroen Racing Championship May 31, 2020 at 09:16PM

The championship will take place over 5 key world rally events, with asphalt, gravel, snow or ice surfaces on the menu. The competition will be held in Germany, Finland, Greece, Monte Carlo and Wales.​