Monday, December 14, 2020

धांसू फीचर्स के साथ आ रही नई MG Hector, जानें कब होगी लॉन्च December 14, 2020 at 07:30PM

नई दिल्ली MG ने अपनी एसयूवी के साथ भारतीय बाजार में एंट्री की थी। कंपनी इस पॉप्युलर कार को अपडेट करेगी। इस अपडेट के जरिए इस एसयूवी में कुछ नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। भारत में यह कार साल 2019 में लॉन्च की गई थी। इस कार को भारत में काफी पसंद किया गया है। अपनी बेस्टसेलिंग कार की सेल मेनटेन रखने के लिए कंपनी इसका मिल लाइफ अपडेट ला रही है। कब लॉन्च होगा हेक्टर फेसलिफ्ट मॉडल कंपनी जनवरी 2021 में कार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करेगी। कंपनी अपने फेसलिफ्ट मॉडल में नए ग्रिल का इस्तेमाल करेगी। यह नया ग्रिल साउथ अमेरिकन बाजार में सेल की जाने वाली हेक्टर से मिलता जुलता होगा। इस कार में कंपनी 18 इंच अलॉय वील्ज का इस्तेमाल भी करेगी जिससे कार की विजुअल अपील बेहतर होगी। मौजूदा मॉडल 17 इंच वील के साथ आता है। हेक्टर फेसलिफ्ट: इंजन और गियरबॉक्स हेक्टर फेसलिफ्ट को कंपनी 1.5 लीटर पेट्रोल, 2.0 लीटर डीजल और 1.5 लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड ऑप्शन के साथ आ सकती है। पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन के लिए 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा। 1.5 लीटर पेट्रोल मॉडल 6 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ भी आएगा। मौजूदा मॉडल इंजन और पावर हेक्टर में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 143hp का पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन 2.0-लीटर का है, जो 170hp का पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन में 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी है। इन दोनों इंजन के अलावा कंपनी ने पेट्रोल इंजन का 48V माइल्ड हाइब्रिड वेरियंट भी दिया है। हाइब्रिड वेरियंट में सिर्फ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

Honda ला रही CB सीरीज की धांसू बाइक All New Honda CB250, फीचर्स दमदार December 14, 2020 at 03:20AM

नई दिल्ली।टू व्हीलर यानी बाइक बनाने वाली जापान की पॉप्युलर कंपनी Honda आने वाले समय में CB सीरीज का विस्तार करते हुए अपनी पॉप्युलर बाइक CB250 को नए अवतार में पेश करने वाली है। लंबे समय से इस बाइक की मार्केट में अपनी अलग पहचान रही है, लेकिन अब नए लुक और फीचर्स के साथ आएगी, जो पहले से ज्यादा बोल्ड और पावरफुल होने वाली है। हाल ही में एक पेटेंट साइट से इस धांसू बाइक की डीटेल लीक हो गई और फिर इसकी खासियत के बारे में पता चला। ये भी पढ़ें- Honda CB400 SF से इंस्पायर्ड All New Honda CB250 में कंपनी की पावरफुल और बड़ी बाइक Honda CB400 SF के बहुत से फीचर्स देखने को मिलेंगे, जैसे कि फ्रेम, बॉडीवर्क समेत कई अन्य चीजें। यह बाइक मोनोशॉक रियर सस्पेंशन के साथ आएगी। इस बाइक की व्हील, सीट्स और पीछे का हिस्सा Honda CB400 SF से काफी मेल खाता है। आने वाले समय में पता चलेगा कि नई होंडा सीबी250 को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं। साथ ही इस बाइक के फीचर्स के बारे में भी जानकारी मिल पाएगी। ये भी पढ़ें- Honda H’ness CB350 मचा रही धमालहोंडा ने बीते दिनों क्रूजर बाइक सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए Honda H’ness CB350 नामक धांसू बाइक लॉन्च की थी। यह बाइक Royal Enfield Meteor 350 समेत अन्य कंपनियों की क्रूजर और स्पोर्ट्स बाइक से मुकाबला कर रही है और सेल के मामले में भी अच्छा कर रही है। भारत में होंडा हाईनेस सीबी350 को 1.85 लाख रुपये से लेकर 1.90 लाख रुपये के रेंज में लॉन्च किया गया था। ये भी पढ़ें- फीचर्स शानदारHonda H’ness CB350 के इंजन और फीचर्स की बात करें तो 348cc की इस बाइक में एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जो 20.78bhp की पावर और 30Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक 6 गियरबॉक्स के साथ है। फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल एबीएस, फुल एलईडी सेटअप, होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम और डिजिटल एनालॉग स्पीडोमीटर समेत ढेरों आकर्षक फीचर्स हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि नई होंडा सीबी250 में किस तरह के फीचर्स होंगे। ये भी पढ़ें-

KTM 250 Adventure: How does the budget-friendly ADV motorcycle fare in the segment? December 14, 2020 at 01:51AM

There has been a recent surge in the market in the adventure motorcycle segment and this spike was quite eminent after the BS6 norms were rolled out. Now, most of the bike makers are trying their hands in the segment and KTM 250 adventure is the latest one to join the club.

Mercedes-Benz on electric offensive, to launch 6 new EQ models by 2022 December 14, 2020 at 03:09AM

Mercedes-Benz on Monday announced that it would launch 6 new Mercedes-EQ models by 2022. The German automaker is on an electric offensive after its production network at the Sindelfingen plant gets electrified.

भारत में पहली बार नजर आई 7 सीटर क्रेटा, जानें क्या होगा खास December 14, 2020 at 02:36AM

नई दिल्ली का 7 सीटर वेरियंट भारत में पहली बार नजर आया है। ह्यूंदै क्रेटा की लीक तस्वीरों से 7 सीटर वर्जन के बारे में काफी जानकारी सामने आई है। जैसा कि हम आपको पहले भी रिपोर्ट कर चुके हैं कि कंपनी नई 7 सीटर क्रेटा को एक नए नाम से लॉन्च कर सकती है। 7 सीटर क्रेटा : एक्सटीरियर नई क्रेटा में कंपनी यूनीक टेल लाइट का इस्तेमाल करेगी। फ्रंट लुक की बात करें तो कंपनी नए ग्रिल डिजाइन के साथ इस कार को बाजार में उतारेगी। नई क्रेटा मौजूदा मॉडल से लंबी होगी। रियर वील के पास एक्स्ट्रा स्पेस में कंपनी थर्ड रो सीट जोड़ेगी। कार के फ्रंट में ग्रिल की डिजाइन में भी बदलाव किया जाएगा। नया डिजाइन कार को अग्रेसिव लुक देता है। कार में फ्रंट पार्किंग सेंसर भी दिए गए हैं। 7 सीटर क्रेटा : इंटीरियर स्पाई शॉट्स में क्रेटा के इंटीरियर की ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। इस कार के इंटीरियर में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा कार में ऑटो डे/नाइट रियरव्यू मिरर दिया गया है। 5 सीटर क्रेटा में क्या है खास यह कार पांच मॉडल्स - E, EX, S, SX और SX (O) में आती है। इसका इंजन और गियरबॉक्स किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) से लिया गया है। यह तीन इंजन ऑप्शन में आती है- 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल और 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल। ये इंजन क्रमश: 115PS की पावर व 144Nm टॉर्क, 115PS की पावर व 250Nm टॉर्क, और 140PS की पावर व 242Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

Honda Amaze, City, jazz समेत इन कारों पर इस महीने बंपर डिस्काउंट, देखें डीटेल December 14, 2020 at 02:22AM

नई दिल्ली।साल 2020 खत्म होने को है और कार कंपनियां एक तरह से ईयर एंड सेल के माफिक अपनी कई धांसू Hatchback, Sedan, Mid Size SUV और Premium Sedan पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। इसी कड़ी में Honda Cars India Ltd (HCIL) भी अपनी पॉप्युलर सिडैन Honda Amaze, मिड साइड एसयूवी Honda WR-V, सिडैन Honda City, प्रीमियम सिडैन Honda Civic और प्रीमियम हैचबैक Honda jazz पर काफी डिस्काउंट और ऑफर दे रही है। आइए जानते हैं होंडा की किन कारों पर कितनी छूट मिल रही है और आप अगर इस महीने कम दाम में अच्छी कार खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बेस्ट डील कौन सी है? ये भी पढ़ें- Honda Amaze के किस वेरियंट पर कितनी छूटहोंडा की सबसे ज्यादा बिकने वाली सिडैन में से एक Honda Amaze पर 15,000 रुपये तक के कैश डिस्काउंट के साथ ही 15,000 रुपय तक का एक्सचेंज बोनस और 5 साल तक की एक्सटेंडेट वॉरंटी मिल रही है, जो कि अलग-अलग मॉडल्स पर अलग है। Honda Amaze Exclusive Edition मॉडल पर 12 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। वहीं Honda Amaze Special Edition पर 7000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। ये भी पढ़ें- Honda Jazzहोंडा की प्रीमियम हैचबैक Honda Jazz पर इस महीने यानी दिसंबर 2020 में 25,000 रुपये कैश डिस्काउंट, 15,000 का एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी बोनस के साथ ही अडिशनल एक्सचेंज बोनस के रूप में क्रमश: 6000 रुपये और 10,000 रुपये मिल रहे हैं। ऐसे में आप अगर होंडा की इस धांसू कार को खरीदना चाहते हैं तो इस महीने 50,000 से ज्यादा का फायदा पा सकते हैं। ये भी पढ़ें- Honda WR-V पर भी बंपर छूटहोंडा की मिड साइज एसयूवी Honda WR-V पर दिसंबर 2020 में काफी डिस्काउंट की घोषणा की गई है। आप अगर इस महीने होंडा की इस पॉप्युलर कार को खरीदते हैं तो आपको 25,000 रुपये तक के कैश डिस्काउंट के साथ ही 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल सकता है। Honda WR-V Exclusive Edition वेरियंट पर 10,000 रुपये के कैश डिस्काउंट के साथ ही 15 हजार का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। मौजूदा होंडा कार यूजर्स के लिए 6000 रुपये लॉयल्टी बोनस और 10,000 रुपये के अडिशनल एक्सचेंज बोनस की भी घोषणा की गई है। ये भी पढ़ें- Honda City पर 30,000 तक का एक्सचेंज बोनसहोंडा की पॉप्युलर सिडैन होंडा सिटी की खरीद पर फिलहाल इस महीने किसी तरह के कैश डिस्काउंट की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन आपको 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल सकता है। हालांकि, यहां बता हूं कि होंडा सिटी के ओल्डर वर्जन पर किसी तरह के ऑफर्स नहीं मिल रहे हैं। हालांकि, मौजूदा होंडा कस्टमर्स 6000 रुपये के लॉयल्टी बोनस के साथ ही 10 हजार रुपये तक का अडिशनल एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं। ये भी पढ़ें- Honda Civic पर 2.5 लाख तक का कैश डिस्काउंटहोंडा की प्रीमियम सिडैन Honda Civic के पेट्रोल वेरियंट की खरीद पर इस महीने यानी दिसंबर 2020 में एक लाख रुपये तक के कैश डिस्काउंट की घोषणा की गई है। वहीं डीजल वेरियंट पर कंपनी 2.5 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट दे रही है। इसके साथ ही मौजूदा होंडा कस्टमर्स के लिए 6000 रुपये लॉयल्टी बोनस के साथ ही 10 हजार रुपये के एक्सचेंज बोनस का भी लाभ दिया जा रहा है। ये भी पढ़ें-

ह्यूंदै ला रही Micro SUV Hyundai AX1, मुकाबला Tata HBX समेत इन कारों से December 14, 2020 at 12:46AM

नई दिल्ली।मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में Hyundai Creta, Hyundai Venue जैसी कारों से जलवा बिखेरने वाली प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी Hyundai जल्द ही Micro SUV सेगमेंट में एक धांसू कार लॉन्च करने वाली है, जिसकी आने वाले दिनों में टाटा की अपकमिंग मिनी एसयूवी Tata H2X समेत कई पॉप्युलर कंपनियों की सिडैन और हैचबैक कारों से टक्कर होगी। हाल ही में इस कार को साउथ कोरिया में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। ये भी पढ़ें- सबसे किफायती?माना जा रहा है कि यह कार ह्यूंदै की सबसे छोटी और सबसे किफायती UV यावी यूटिलिटी वीइकल होने वाली है, जो लॉन्च के बाद मार्केट में धूम मचा देगी। ह्यूंदै भारत में मारुति सुजुकी के बाद सबसे ज्यादा कार बेचती है, ऐसे में उम्मीद है कि अगले साल इसे भारतीय कार लवर्स के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा। ये भी पढ़ें- इस सेगमेंट की कारेंहाल ही में जब इसे सड़कों में देखा गया तो उसके डायमेंशन का पता चला, जिसके मुताबिक यह लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई में Maruti Ignis और टाटा मोटर्स की आने वाली मिनी एसयूवी Tata H2X की तरह दिखती है। माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में मारुति इग्निस के साथ ही मिनी एसयूवी सेगमेंट में Maruti S-Presso का भारत में जलवा है। मारुति सुजुकी की बादशाहत घटाने टाटा मोटर्स अगले साल टाटा एच2एक्स और टाटा हॉर्नबिल जैसी कारें लॉन्च कर सकती है। वहीं कई और कंपनियां माइक्रो और मिनी एसयूवी सेगमेंट की कार बनाने की योजना पर काम कर रही है। ये भी पढ़ें- लुक और डिजाइनHyundai AX1 के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें हेडलैंप और टेललैंप ऊपर लगे हैं और इसका बेस सी-पिलर्स जैसा है। इस माइक्रो एसयूवी की खास बात ये है कि इसके रियर और फ्रंट, दोनों में डिस्क ब्रेक हैं। अमूमन इस सेगमेंट की कार में सिर्फ फ्रंट में डिस्क ब्रेक देखने को मिलते हैं। वहीं ह्यूंदै की इस कार के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर का 3 सिलिंडर Direction injection, turbocharged petrol इंजन होगा, जो कि मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन के साथ होगा। माना जा रहा है कि ह्यूंदै एएक्स1 का इलेक्ट्रिक वेरियंट भी लॉन्च किया जाएगा। ये भी पढ़ें- आने वाली है Hyundai Creta 7 Seaterह्यूंदै मोटर्स इंडिया अगले साल सबसे पहले Hyundai Creta 7 Seater लॉन्च करने वाली है, जो कि मौजूदा एसयूवी क्रेटा से बड़ी और ज्यादा साइज की होगी। हाल ही में इसे तमिलनाडु की सड़कों पर देखा गया था। भारत में ह्यूंदै मिड साइज एसयूवी के साथ ही सिडैन सेगमेंट में भी खूब जलवा बिखेर रही है। अगले साल ह्यूंदै की कई कारें भारत में लॉन्च होने वाली हैं, जिसके बारे में हम आने वाले समय में आपको बताते रहेंगे। ये भी पढ़ें-

नई टाटा अल्ट्रॉज की पहली झलक, कंपनी ने जारी किया विडियो टीजर December 13, 2020 at 09:02PM

नई दिल्ली ने अपनी प्रीमियम हैचबैक का नया विडियो टीजर जारी किया है। कंपनी ने इस टीजर को 'Your Santa Altroz' – 'Coming Soon' टैगलाइन के साथ पेश किया है। कंपनी कार नया मॉडल क्रिसमस के आस पास बाजार में उतारेगी। हालांकि टीजर से यह साफ नहीं होता कि यह कार का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल वेरियंट है या स्पेशल एडिशन। कंपनी बीते काफी समय से अल्ट्रॉज के टर्बोचार्ज्ड वेरियंट की टेस्टिंग कर रही है। 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पावरफुल प्रीमियम हैचबैक में 1.2 लीटर क्षमता वाला पावरफुल टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 110bhp पावर और 140Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। यह मॉडल 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आएगी। ऑनगोइंग मॉडल में इंजन और पावर फिलहाल अल्ट्रॉज 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर नेचुरली ऐस्परेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन ऑप्शन में आती है। पेट्रोल इंजन 85bhp की पावर और 113Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, डीजल इंजन 89bhp की पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है। 5 वेरियंट में आती है अल्ट्रॉज मारुति बलेनो और ह्यूंदै आई20 जैसी कारों की टक्कर में बाजार में उतारी गई टाटा अल्ट्रॉज 5 वेरियंट में आती है, जिनमें XE, XM, XT, XZ और XZ (O) शामिल हैं। कंपनी हर वेरियंट के लिए खास कस्टमाइजेशन पैकेज भी ऑफर करती है। इस प्रीमियम हैचबैक की शुरुआती कीमत 5.29 लाख रुपये है।

मारुति की कारों में डीजल इंजन की वापसी, इन धांसू कारों में होगा इस्तेमाल December 14, 2020 at 12:29AM

नई दिल्ली देश की सबसे पॉप्युलर ऑटोमोबाइल कंपनी Maruti Suzuki जल्द ही डीजल इंजन के साथ बाजार में वापसी कर सकती है। कंपनी बीते काफी समय में भारतीय बाजार में डीजल इंजन वाली गाड़ियों की डिमांड की स्टडी कर रही है। BS6 लागू होने के बाद बंद किए डीजल इंजन कंपनी ने अप्रैल 2020 में BS6 नॉर्म्स लागू होने के बाद डीजल इंजन का इस्तेमाल बंद कर सिर्फ पेट्रोल और CNG मोटर्स का इस्तेमाल करने का फैसला किया था। अब कंपनी जल्द ही अपना फैसला बदल सकती है। कब तक होगी डीजल इंजन की वापसी रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी डीजल इंजन के साथ जल्द ही भारतीय बाजार में वापसी करेगी लेकिन इस बारे में कोई तय तारीख का ऐलान कंपनी की ओर से नहीं किया गया है। माना जा रहा कि कंपनी अगले साल यानी 2021 में डीजल इंजन को दोबारा इंट्रोड्यूस कर सकती है। इन मॉडल्स में इस्तेमाल होगा डीजल इंजन कंपनी 2021 में और लॉन्च करेगी। कंपनी इन दोनों मॉडल्स को डीजल इंजन के साथ भी ला सकती है। ये दोनों कंपनी की सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है। नई एसयूवी की तैयारी में मारुति मारुति सुजुकी अपनी नेक्सा प्रॉडक्ट्स की रेंज बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी जल्द ही अपने कुछ नए मॉडल्स बाजार में उतारेगी। इसमें एक मिड साइज एसयूवी और एक प्रीमियम 7 सीटर MPV होगी। मारुति की नई कॉम्पैक्ट SUV टोयोटा की Raize SUV पर आधारित होगी। भारत में इस कार की टक्कर किआ सेल्टॉस और ह्यूंदै क्रेटा से होगी। कंपनी की नई C सेगमेंट MPV टोयोटा B560 पर आधारित होगी।

MG Motor India ties up with TES-AMM for EV battery recycling December 13, 2020 at 11:44PM

MG Motor India on Monday announced its tie-up with TES-AMM to ensure sustainable and secure recycling of MG ZS EV batteries. TES-AMM is a global e-waste recycling and end-to-end service provider.