Friday, August 13, 2021

ऐतिहासिक कदम! वाहन कबाड़ नीति को मोदी सरकार ने किया लॉन्च, जानें आपको कैसे होगा घर बैठे फायदा? August 13, 2021 at 07:34PM

नई दिल्ली। (Prime Minister Narendra Modi) ने गुजरात में निवेशक शिखर सम्मेलन में ऑटोमोटिव स्क्रैपेज नीति (Automotive Scrappage Policy) का वर्चुअली शुभारंभ किया। दरअसल, पर कुछ समय से काम चल रहा है, और अब इसे सरकार से हरी झंडी मिल गई है। पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि इस नीति से करीब 10,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात में अलंग वाहन स्क्रैपिंग का हब बन सकता है। पीएम नरेंद्र मोदी () ने इसे लेकर एक साथ कई ट्वीट भी किए। उन्होंने कहा, "आज वाहन परिमार्जन नीति का शुभारंभ भारत की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। गुजरात में वाहन स्क्रैपिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने के लिए निवेशक शिखर सम्मेलन संभावनाओं की एक नई श्रृंखला खोलता है। मैं अपने युवाओं और स्टार्ट-अप्स से इस कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध करता हूं।" पीएम ने दूसरे ट्वीट में कहा, "वाहन स्क्रैपिंग पर्यावरण के अनुकूल तरीके से अनुपयुक्त और प्रदूषणकारी वाहनों को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने में मदद करेगा। हमारा उद्देश्य एक व्यवहार्य #circulareconomy बनाना और पर्यावरणीय रूप से जिम्मेदार होते हुए सभी हितधारकों के लिए मूल्य लाना है। वाहन कबाड़ नीति से क्या होंगे फायदे? पीएम मोदी ने कहा कि स्क्रैपिंग सामग्री का मौजूदा तरीका उत्पादक नहीं है। वहीं, आम आदमी के लिए स्क्रैपेज नीति के फायदों को गिनाते हुए उन्होंने कहा,
  • पुरानी कार को स्क्रैप करने पर वाहन मालिक को एक प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
  • इससे वाहन मालिक को नई कार खरीदते समय पंजीकरण शुल्क नहीं देना पड़ेगा।
  • वाहन मालिक को रोड टैक्स में भी छूट मिलेगी।
  • पुरानी कार के रखरखाव लागत, मरम्मत लागत और ईंधन दक्षता पर पैसे की बचत होगी।
  • पुराने वाहनों और पुरानी तकनीक के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाएं कम होंगी।
  • प्रदूषण को कम करेगा।
क्या होगी प्रक्रिया? पीएम मोदी ने वाहन कबाड़ नीति की प्रक्रिया को समझाते हुए कहा,
  • एक वाहन को सिर्फ इसलिए रद्द नहीं किया जाएगा क्योंकि वह पुराना है।
  • वाहनों का स्क्रैपेज सेंटरों पर फिटनेस टेस्ट किया जाएगा।
  • फिटनेस टेस्ट के बाद वैज्ञानिक तरीकों से ही इसे खत्म किया जाएगा।
गडकरी ने गिनाए फायदे गुजरात में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री (MoRTH) नितिन गडकरी ने कहा,
  • स्क्रैपेज नीति से कच्चे माल की लागत में लगभग 40 फीसदी की कटौती होने की संभावना है।
  • देश में लगभग 22,000 करोड़ मूल्य के स्क्रैप स्टील का आयात किया जाता है। इस नीति से इसकी निर्भरता कम होगी।
  • भारत को ऑटोमोटिव मैन्युफेक्चरिंग का औद्योगिक केंद्र बनने में मदद मिलेगी।
  • सरकार सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल का इस्तेमाल करते हुए सभी जिलों में परीक्षण केंद्र बनाएगी।

दिल थाम लीजिए! Maruti Jimny समेत ये 4 ऑफ-रोड SUV आपकी नींदें उड़ाने आ रहे हैं, फोटो देखें August 13, 2021 at 03:51AM

नई दिल्ली।Mahindra Thar Force Gurkha Maruti Jimny New Scorpio: भारत में शौकीन लोगों की कमी नहीं है और एजवेंचर बाइक या एसयूवी रखना भी एक रईसी वाला ही शौक है। ऐसे में जब शौक है तो जरूरत है और जरूरत है तो फिर आपकी जरूरतें पूरी करने के लिए कई ऑटोमोबाइल कंपनियां हैं, जो आने वाले समय में एक से बढ़कर एक ऑफ-रोडर एसयूवी लॉन्च करने वाली हैं। अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि यहां बात Upcoming Off Road SUV की हो रही है। ऐसे में आपको बता दूं कि आने वाले समय में Mahindra Motors, Force Motors, Maruti Suzuki जैसी कंपनियां आपके लिए एक से बढ़कर एक धांसू एसयूवी ला रही है, जिसमें आपको शानदार ऑफ-रोडिंग का मजा मिलेगा। ये भी पढ़ें- सबकी फेवरेट Maruti Jimnyलंबे समय से मारुति जिप्सी की अपडेटेड अवतार मानी जा रही Maruti Jimny के बारे में सुनने को मिल रहा है। माना जा रहा है कि साल 2022 में Maruti Jimny 3 Door और फिर साल 2023 में Maruti Jimny 5 Door वेरिएंट को भारतीय बाजार में पेश कर दिया जाएगा। ऑफ-रोडिंग के लिए जबरदस्त इस एसयूवी के भारत में लाखों दीवाने हैं, जो जिम्नी लॉन्च का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मारुति जिम्नी को शानदार लुक और पावरफुल इंजन के साथ ही लेटेस्ट फीचर्स के साथ अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- Force Gurkhaऑफ-रोडर एसयूवी के लिए पॉपुलर Force Motors जल्द ही भारत में New Gurkha Lifestyle SUV पेश करने वाली है, जिसकी झलक पिछले साल ऑटो एक्सपो में दिखी थी। फोर्स गुरखा को हाल ही में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और माना जा रहा है कि इसे अब भारतीय बाजार में पेश कर दिया जाएगा। फोर्स गुरखा अपनी मस्कूलर प्रजेंस के साथ ही पावरफुल फीचर्स के लिए जानी जाती है। इसे अब बेहतर इंजन और लेटेस्ट फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। ये भी पढ़ें- आ रही है नई Thar और Scorpioमहिंद्रा आने वाले समय में ऑफ-रोडिंग पसंद करने वालों के लिए बेहतरीन एसयूवी पेश करने वाली है, जिसमें एक तो New Scorpio है और दूसरी Thar 5 Door है। नेक्स्ट जेनरेशन स्कॉर्पियों का लंबे समय से इंतजार है और जिस तरह ही खबरें आ रही हैं, उसके अनुसार इस एसयूवी में काफी अडवांस फीचर्स के साथ ही कई कॉस्मेटिक बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। वहीं, 3 डोर ऑप्शन वाली थार से भारतीय बाजार में गर्दा उड़ाने के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा जल्द ही अपनी धांसू ऑफ-रोडर एसयूवी का 5 डोर मॉडल भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसमें बेहतर स्पेस और फीचर्स के साथ ही ज्यादा पावरफुल इंजन होने की संभावना है। ये भी पढ़ें-

कमाल है! Revolt Electric Bikes को मोबाइल से कर सकेंगे स्टार्ट, देखें RV 400 के खास फीचर्स August 13, 2021 at 02:52AM

नई दिल्ली।Revolt Electric Bikes Remote Start Option Via App: देसी इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी Revolt इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जी हां, अब रिवॉल्ट की Revolt RV 300 और Revolt RV 400 जैसी धांसू Electric Bike को आप रिमोट से भी स्टार्ट या बंद कर सकते हैं। आपने सही सुना कि इसे मोबाइल से ही स्टार्ट या बंद किया जा सकेगा और ऐसा रिवॉल्ट के स्मार्टफोन ऐप के जरिये संभव होगा। रिवॉल्ट की बाइक में ऐसा फीचर आने से अब यूजर को काफी आसानी होगी और वे बाइक से दूर रहकर भी उसे स्टार्ट या इंजन किल कर सकते हैं। ये भी पढ़ें- प्रोडक्शन फिर से शुरूआपको एक और खुशखबरी दे दूं कि Revolt Motors ने कोरोना संकट में जो अपनी बाइक का प्रोडक्शन बंद कर दिया था, उसे अब दोबारा शुरू कर दिया गया है और आने वाले समय में कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक की शॉर्टेज नहीं होने देगी। इस बीच एक और जानकारी दे दूं कि बीते दिनों Revolt RV 400 की बुकिंग शुरू हुई थी और महज 2 घंटे में ही सारी यूनिट की बुकिंग शुरू हो गई थी। दरअसल, किफायती कीमत और अच्छी बैटरी रेंज के साथ ही स्टाइलिश लुक की वजह से भारत में रिवॉल्ट की इलेक्ट्रिक बाइक की बंपर बिक्री हो रही है। ऊपर से लोग इंडियन कंपनी होने की वजह से भी विश्वास जता रहे हैं। आने वाले समय में रिवॉल्ट की और भी इलेक्ट्रिक बाइक भारत की सड़कों पर दौड़ती नजर आ सकती हैं। ये भी पढ़ें- कीमत देख लेंRevolt कंपनी भारत में ग्राहकों के लिए VOLT (Vehicle OnLine Tracking) सुविधा लेकर आई है, जिसमें डिमांड और सप्लाई की जानकारी मिलती है। इसके साथ ही ऑन-टाइम डिलिवरी के बारे में भी पता चलता है। इन सबसे बीच आपको बता दूं कि हालिया प्राइस कट के बीच दिल्ली में Revolt RV400 की एक्स शोरूम कीमत अब 90,799 रुपये हो गई है, जो कि पहले 1,18,999 रुपये थी। वहीं इस बाइक को आप अहमदाबाद में महज 87,000 रुपये में खरीद सकते हैं। दरअसल, FAME India स्कीम के तहत इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर पर अच्छी खासी सब्सिडी मिल रही है। ये भी पढ़ें- जानें Revolt RV400 के बारे में सबुकुछRevolt RV400 की डिटेल जानकारी दूं तो इस बाइक को आप Eco, Normal और Sport जैसे 3 मोड में चला सकते हैं। Eco मोड में आप 45 km/h की टॉप स्पीड से चला सकते हैं और इसमें आपको सिंगल चार्ज पर सबसे ज्यादा 156 kms की बैटरी रेंज मिलती है। वहीं Normal मोड में आपको 65 km/h की टॉप स्पीड और 110 kms की बैटरी रेंज मिलती है। Sport मोड में आप 65 km/h की टॉप स्पीड और 80 kms की बैटरी रेंज पा सकते हैं। ये भी पढ़ें- Revolt RV400 के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एलईडी हेडलैंप, कवर्ड साइड पैनल, चौड़ी हैंडलबार समेत कई खास बातें दिख सकती हैं। MyRevolt App के जरिये आप बाइक लोकेटर, जियो फेंसिंग, कस्टमाइज्ड साउंड, बाइक डायग्नोस्टिक और बैटरी स्टेटस के साथ ही राइड हिस्ट्री जैसी जानकारियां हासिल कर सकते हैं। ये भी पढ़ें-

24 घंटे के अंदर दिखेगी Mahindra XUV700 की पहली झलक, इन धांसू खूबियों से बना रही लोगों को दीवाना August 13, 2021 at 02:59AM

नई दिल्ली। लॉन्च से पहले ही देश में धूम मचा रही (महिंद्र एक्सयूवी700) अपनी ग्रैंड एंट्री के लिए तैयार है। देश की दिग्गज कार निर्माता अपनी इस नई फ्लैगशिप एसयूवी को 14 अगस्त 2021 की शाम 4 बजे ग्लोबली पेश () करेगी। कंपनी की तरफ से इसका टीजर पहले ही लॉन्च कर दिया गया है। इस एसयूवी के लुक और फीचर्स को लेकर ऑन लाइन इंटरनेट और सोशल मीडिया पर कई दावे किए जा रहे है। ऐसे में आज हम आपको इस नई एसयूवी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... 2021 Mahindra XUV700: मिलेगा नया Logo Mahindra XUV700 कंपनी की पहली गाड़ी होगी, जिसमें महिंद्रा का नया लोगो (logo) दिया होगा। Mahindra XUV700: भारतीय बाजार में किसकी जगह लेगी? Mahindra XUV70एसयूवी भारतीय बाजार में XUV500 की जगह लेगी। Mahindra XUV700: मिलेगा नया AdrenoX इंटरफेस नई XUV700 के यूजर इंटरफेस AdrenoX में Amazon का Alexa वर्चुअल असिस्टेंस मिलेगा। Mahindra XUV700: वायस कमांड से होंगे ये काम Alexa वर्चुअल असिस्टेंस से लैस AdrenoX यूजर इंटरफेस से ग्राहक अपने वॉयस कमांड के जरिए गाड़ी के सनरूफ को खोलने से लेकर 3D म्यूजिस सिस्टम को इनेबल कर सकेंगे। Mahindra XUV700: ड्राइविंग मोड से मिलेगा जबरदस्त अनुभव Alexa वर्चुअल असिस्टेंस से लैस AdrenoX यूजर इंटरफेस की मदद से ग्राहक गाड़ी के ड्राइविंग मोड को बदल सकेंगे। बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए इसमें Zip, Zap और Zoom के साथ एक अतिरिक्त Custom जैसे चार ड्राइविंग मोड्स मिलेंगे। हालांकि, ये सभी मोड्स केवल डीजल पावरट्रेन में ही मिलेंगे। Mahindra XUV700: किस प्लेटफॉर्म पर करेगी काम? रिपोर्ट्स के मुताबिक नई Mahindra XUV700 को नए ग्लोबल एसयूवी प्लेटफॉर्म W601 पर बनाया गया है। Mahindra XUV700: इन फीचर्स से होगी लैस कंपनी का दावा है कि इस नई एसयूवी में ग्राहकों को कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो XUV 700 एसयूवी ADAS तकनीक से लैस है, जिसमें कई नए फीचर्स मिलेंगे। इसमें ओवरस्पीडिंग करने पर वार्निंग नोटिफिकेशन भी शामिल है। Mahindra XUV700: लुक एसयूवी में सिग्नेचर स्टाइल क्रोम ग्रिल, अग्रेसिव लुक वाले एलईडी हेडलैंप्स के साथ एलईडी डीआरएल, बड़े अलॉय व्हील्स, C-शेप्स रैपअराउंड एलईडी टेललाइट्स मिलेंगे। Mahindra XUV700: इंटीरियर वहीं, कार के अंदर डिजिटल कंसोल और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए डुअल स्क्रीन्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टबल फ्रंट सीट्स के साथ मेमोरी फंक्शन, ड्राइव मोड्स, इंजन स्टार्ट-stop, लेवल 1 ऑटोनोमस ड्राइविंग, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके कैबिन के अंदर Mercedes-Benz की स्टाइल में डुअल स्क्रीन सेटअप दिया गया है। Mahindra XUV700: इंजन रिपोर्ट्स के मुताबिक नई महिंद्रा एक्सयूवी700 में पेट्रोल और डीजल दोनों का विकल्प मिलेगा। इनमें ग्राहकों को नया 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट और नया 2-लीटर का डीजल इंजन मिलेगा। Mahindra XUV700: ट्रांसमिशन और ड्राइव सिस्टम महिंद्रा एक्सयूवी700 के दोनों इंजन में मैनुअल ट्रांसमिशन बतौर स्टैंडर्ड मिलेगा। इसके साथ इनमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलेगा। इसमें ऑप्शनल ऑल व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम मिलेगा।

15 अगस्त को दोपहर 2 बजे लॉन्च होगा OLA का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, इन वजहों से सिर चढ़कर बोल रहा है इसका जादू August 13, 2021 at 01:43AM

नई दिल्ली। ( scooter) के लॉन्च की उलटी गिनती शुरू हो गई है। ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) भारतीय बाजार में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को 15 अगस्त 2021 को लॉन्च () करेगी। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि इसे 15 अगस्त को दोपहर 2 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसकी जानकारी कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दिया है। इससे पहले ओला के चेयरमैन और ग्रुप सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर बताा था कि ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) को भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले ही बिखेरा जलवा स्कूटर (Ola electric scooter) ने लॉन्च से पहले ही भारतीय बाजार में धूम मचा रखी है। ग्राहकों के बीच इसकी लोकप्रियता का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि, जैसे ही इसकी बुकिंग हुई वैसे ही 24 घंटे के अंदर इसके 1 लाख यूनिट्स बुक हो गए। 50,000 रुपये तक मिल सकती है सब्सिडी FAME II नीति में संशोधन (FAME-II Scheme Amendment) के कारण ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola electric scooter) पर 30,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक की सब्सिडी मिल सकती है। दरअसल FAME II नीति में संशोधन के कारण इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर जो सब्सिडी 10,000 रुपये प्रति kWh मिलती थी, वो अब बढ़ कर 15,000 रुपये प्रति kWh तक हो गई है। बुकिंग के लिए कितने रुपये देने हैं? ग्राहक ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक कर सकते हैं। इसके लिए केवल 499 रुपये की टोकन राशि देनी होगी। यह राशि पूरी तरह से रिफंडेबल है। घर पर होगी स्कूटर की डिलीवरी ग्राहकों को ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola electric scooter) के लिए Ola आउटलेट पर जाने की जरूरत नहीं है। कंपनी इसे सीधे डोर स्टेप पर डिलीवर करेगी। कितने कलर में होगा लॉन्च? भारतीय बाजार में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर कुल 10 कलर ऑप्शन में आएगा। ग्राहक इसे रेड, ब्लू ऐंड येलो, पिंक, ग्लॉस, सिल्वर, ब्लैक, ग्रे, ब्लू जैसे कलर स्कीम के साथ खरीद सकेंगे। इसमें ग्राहकों को मैट और ग्लॉस दोनों का विकल्प मिलेगा। इन्हें होगी जल्द डिलीवरी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola electric scooter) को बुक करने वाले ग्राहकों को डिलीवरी के दौरान पहले प्राथमिकता दी जाएगी। इलेक्ट्रिक स्कूटर में कितना रेंज मिलेगा? रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 100 से 150 किलोमीटर तक का रेंज मिल सकता है। इसके अलावा इसमें रिमूवेबल लिथियम-ऑयन बैटरी दी जा सकती है। क्या होंगे फीचर्स? इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्लाउड कनेक्टिविटी, और अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। वहीं, बेहतर राइड के लिए इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया जा सकता है। इसमें सेगमेंट का सबसे बड़ी अंडर सीट स्टोरेज मिलेगा।

बुरी खबर! देश में धूम मचाने वाली Tata Altroz हो गई महंगी, पढ़े सभी वैरिएंट्स की नई कीमतें August 13, 2021 at 12:25AM

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए हाल ही में अपनी () को महंगा कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमतों में 20,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। बता दें कि टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में पेट्रोल, टर्बो और डीजल जैसे तीन इंजन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। आज हम आपको इसके पेट्रोल (), टर्बो () और डीजल () के सभी वैरिएंट्स की नई और पुरानी कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि Tata Altroz का कौन सा मॉडल आपके बजट में सही रहेगा। तो डालते हैं एक नजर... Tata Altroz- पेट्रोल
वैरिएंट्स नई कीमतें पुरानी कीमतें कितनी बढ़ी कीमतें
XE 5,99,900 रुपये 5,79,900 रुपये 20,000 रुपये
XM 6,49,900 रुपये 6,45,900 रुपये 4,000 रुपये
XM+ 6,79,900 रुपये 6,75,900 रुपये 4,000 रुपये
XT 7,38,400 रुपये 7,28,900 रुपये 9,500 रुपये
XZ 7,92,400 रुपये 7,85,900 रुपये 6,500 रुपये
XZ (O) 8,04,400 रुपये 8,00,900 रुपये 3,500 रुपये
XZ+ 8,44,400 रुपये 8,40,900 रुपये 3,500 रुपये
XZ+ Dark 8,70,900 रुपये - -
टाटा मोटर्स ने अपनी Tata Altroz के पेट्रोल इंजन के वैरिएंट्स में 3,500 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। Tata Altroz- टर्बो
वैरिएंट्स नई कीमतें पुरानी कीमतें कितनी बढ़ी कीमतें
XT 8,02,400 रुपये 7,93,900 रुपये 8,500 रुपये
XZ 8,72,400 रुपये 8,65,900 रुपये 6,500 रुपये
XZ+ 9,09,400 रुपये 9,05,900 रुपये 3,500 रुपये
XZ+ Dark 9,35,900 रुपये - -
टाटा मोटर्स ने अपनी Tata Altroz के टर्बो इंजन के वैरिएंट्स में 3,500 रुपये से लेकर 8,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। Tata Altroz- डीजल
वैरिएंट्स नई कीमतें पुरानी कीमतें कितनी बढ़ी कीमतें
XE 7,04,500 रुपये 7,27,500 रुपये 23,000 रुपये सस्ती हुई
XM 7,64,900 रुपये 7,60,900 रुपये 4,000 रुपये
XM+ 7,94,900 रुपये - -
XT 8,53,400 रुपये 8,43,900 रुपये 9,500 रुपये
XZ 9,07,400 रुपये 9,00,900 रुपये 6,500 रुपये
XZ (O) 9,19,400 रुपये 9,15,900 रुपये 3,500 रुपये
XZ+ 9,59,400 रुपये 9,55,900 रुपये 3,500 रुपये
टाटा मोटर्स ने अपनी Tata Altroz के टर्बो इंजन के वैरिएंट्स में 3,500 रुपये से लेकर 9,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की है।

खुशखबरी! आ रही हैं Maruti Suzuki की 4 धांसू कारें, बेस्ट सेलिंग कारों के नए अवतार की डिटेल देखें August 12, 2021 at 10:19PM

नई दिल्ली। Launch: भारत में अगले महीने से फेस्टिवल सीजन शुरू हो जाएगा और फिर 2-3 महीनों तक लोगों के लिए यह शानदार समय होता है, जब वे बाइक, कार समेत अन्य इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स पर बंपर डिस्काउंट और ऑफर का लाभ ले पाते हैं। त्योहारी सीजन में ऑटोमोबाइल कंपनियों बहुत सारी नई कारें भी मार्केट में पेश करती हैं। ऐसे में भारत में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी Maruti Suzuki भी जल्द दी 4 धांसू कारें लॉन्च करने वाली है, जिनका लोगों को लंबे समय से इंतजार है। ये भी पढ़ें- ये कारें आ रही हैं...Maruti Suzuki अगले कुछ महीनों के दौरान भारत में अपनी पॉपुलर हैचबैक और सिडैन कारों का CNG Variant लॉन्च करने वाली है, जो कि Martuti Suzuki Swift CNG, Maruti Suzuki Dzire CNG और Maruti Suzuki Brezza CNG हैं। इसके साथ ही कंपनी New Generation Maruti Celerio भी भारतीय बाजार में पेश करने वाली है, जो कि बेहतर लुक और फीचर्स से लैस होगी। ये भी पढ़ें- जरा New Gen Celerio की खूबियां देख लेंMaruti Suzuki की अपकमिंग कारों के लुक और फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले हम आपको न्यू जेनरेशन सिलेरियो के बारे में बताते हैं। मारुति सुजुकी न्यू जेनरेशन सिलेरियो हैचबैक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी स्टीयरिंग व्हील समेत अन्य फीचर्स तो दिखेंगे ही, साथ ही इसमें WagonR जैसा 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 83bhp तक की पावर जेनरेट कर सकेगा। यह इंजन सेलेरियो से मौजूदा मॉडल में लगे इंजन से काफी बेहतर है। अपकमिंग सेलेरियो में 5 स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स जैसे ऑप्शन दिखेंगे। ये भी पढ़ें- अपकमिंग मारुति सीएनजी कारों में क्या कुछ खास?अपकमिंग Maruti Suzuki Swift CNG और Maruti Suzuki Dzire CNG की संभावित खूबियों की बात करें तो इनमें CNG किट के साथ ही 1.2 लीटर का Dualjet K12C पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो कि 70bhp तक की पावर और 95Nm तक का टॉर्क जेनरेट कर सकेंगे। वहीं Maruti Suzuki Vitara Brezza CNG में 1.5 लीटर K15 नेचरली एस्पिरेटेड इंजन देखने को मिलेगा, जो 91 bhp तक की पावर और 122 Nm तक का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। ब्रेजा सीएनजी को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ पेश किया जाएगा। ये भी पढ़ें-

महंगी होने के बाद Hyundai Venue का कौन सा वैरिएंट है आपके बजट में सबसे फिट, पढ़ें पूरी प्राइस लिस्ट August 12, 2021 at 10:11PM

नई दिल्ली। ह्यूंदै (Hyundai) ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए हाल ही में अपनी (ह्यूंदै वैन्यू) को महंगा कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमतों में 7134 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। बता दें कि भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। आज हम आपको इसके पेट्रोल () और डीजल () के सभी वैरिएंट्स की नई और पुरानी कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि Venue का कौन सा मॉडल आपके बजट में सही रहेगा। तो डालते हैं एक नजर... Hyundai Venue: पेट्रोल
वैरिएंट नई कीमतें पुरानी कीमतें कितनी बढ़ी कीमतें
E 6,99,200 रुपये 6,92,100 रुपये 7,100 रुपये
S 7,77,000 रुपये 7,69,900 रुपये 7,100 रुपये
S+ 8,64,700 रुपये 8,57,600 रुपये 7,100 रुपये
S(O) iMT 9,10,660 रुपये 9,03,560 रुपये 7,100 रुपये
S(O) DCT 10,01,200 रुपये 9,94,100 रुपये 7,100 रुपये
SX MT 10,07,000 रुपये 9,99,990 रुपये 7,010 रुपये
SX iMT 10,07,000 रुपये 9,99,990 रुपये 7,010 रुपये
SX(O) iMT 11,35,700 रुपये 11,28,566 रुपये 7,134 रुपये
SX+ DCT 11,68,200 रुपये 11,61,066 रुपये 7,134 रुपये
ह्यूंदै ने अपनी Hyundai Venue के पेट्रोल इंजन के वैरिएंट्स में 7,010 रुपये से लेकर 7,134 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। Hyundai Venue: डीजल
वैरिएंट नई कीमतें पुरानी कीमतें कितनी बढ़ी कीमतें
S (O) 9,52,000 रुपये 9,44,900 रुपये 7,100 रुपये
SX 9,99,999 रुपये 9,99,999 रुपये कोई बढ़ोतरी नहीं हुई
SX(O) Executive 11,04,000 रुपये 10,96,901 रुपये 7,099 रुपये
SX(O) 11,67,500 रुपये 11,60,366 रुपये 7,134रुपये
ह्यूंदै ने अपनी Hyundai Venue के डीजल इंजन के वैरिएंट्स में 7,099 रुपये से लेकर 7,100 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। परफॉर्मेंस
ट्रिम पावर टार्क ट्रांसमिशन
1.2-लीटर Kappa Dual VTV (1,197cc) 83 PS 11.7 Nm 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन
1.0-लीटर Turbo Kappa 6-Speed Manual (998cc) 120 PS 17.5 Nm 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन
1.0-लीटर Turbo Kappa Dual VTVT 120 PS 17.5 Nm 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन
1.4-लीटर U2 CRDi 6-Speed Manual (1,396cc) 90 PS 22.4 Nm 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन

Mahindra XUV700 से पर्दा उठने से पहले जानें लुक, फीचर्स और संभावित कीमत समेत सारी डिटेल्स August 12, 2021 at 08:58PM

नई दिल्ली।Mahindra XUV700 SUV Unveil Launch Price Features: एक से बढ़कर एक धांसू एसयूवी लॉन्च करने वाली देसी कंपनी Mahindra & Mahindra भारत में कल यानी शनिवार 14 अगस्त को अपनी सबसे पावरफुल SUV Mahindra XUV700 से पर्दा उठाने वाली है। स्वतंत्रता दिवस 2021 से एक दिन पहले वह भारतीयों के सामने अपनी क्षमता का प्रदर्शन महिंद्रा एक्सयूवी सीरीज की लेटेस्ट एसयूवी एक्सयूवी700 के जरिये करेगी। आगामी अक्टूबर में इसे भारतीय सड़कों पर उतार दिया जाएगा। महिंद्रा एक्सयूवी के बारे में हम लंबे समय से आपको बता रहे हैं और अब 14 अगस्त को इसके लुक और फीचर्स से पूरी तरह पर्दा उठ जाएगा। ये भी पढ़ें- इन धांसू एसयूवी से होगा मुकाबलाभारत में Mahindra XUV700 SUV का मुकाबला हालिया लॉन्च Hyundai Alcazar के साथ ही MG Hector Plus और Tata Safari जैसी पॉपुलर एसयूवी से होगा और ऐसे में महिंद्रा लोगों के सामने ऐसा ऑप्शन लेकर आ रही है, जो कि लुक में तो जबरदस्त होगी ही, साथ ही उसके फीचर्स भी लेटेस्ट और अडवांस होंगे। सबसे खास बात यह होगी कि 7 सीटर महिंद्रा एक्सयूवी700 को कंपनी के नए लोगो के साथ पेश किया जाएगा। बीते दिनों कंपनी ने नए लोगो का अनावरण किया और बताया कि एक्सयूवी700 को नए लोगो के साथ लॉन्च किया जाएगा। ये भी पढ़ें- कुछ ऐसे फीचर्स दिखेंगे Mahindra XUV700 SUV की संभावित खूबियों के साथ ही लुक, डिजाइन और इंजन पावर की बात करें तो सबसे पहले आपको बता दूं कि इस 7 सीटर एसयूवी में Skyroof नाम से सबसे बड़ा पैनारोमिक सनरूफ देखने को मिलेगा। इसके साथ ही इसमें स्मार्ट डोर हैंडल्स, वॉयस कमांड, 6 स्पीकर वाला सोनी 3D साउंड सिस्टम, डुअल स्क्रीन सेटअप, बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिग क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस चार्जिंग, पर्सनलाइज्ड सेफ्टी अलर्ट्स, ऑटो बूस्टर हेडलैंप समेत नई ड्राइविंग असिस्टेंस फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। महिंद्रा एक्सयूवी700 को 4 अलग-अलग ड्राइविंग मोड के साथ पेश किया जाएगा। ये भी पढ़ें- इंजन पावर और संभावित कीमतMahindra XUV700 SUV के इंजन की बात करें तो इसे पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के वर्जन में लॉन्च किया जाएगा। जहां इसका 2.0 लीटर टर्बोचार्च्ड mStallion पेट्रोल इंजन 200bhp तक की पावर जेनरेट कर सकेगा, वहीं इसका 2.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड mHawk डीजल इंजन 185bhp तक की पावर जेनरेट कर सकेगा। इस एसयूवी को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। महिंद्रा एक्सयूवी700 की संभावित कीमत की बात करें तो इसे 16 लाख रुपये से 22 लाख रुपये की प्राइस रेंज के बीच भारत में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-