Friday, December 24, 2021

भारत में कब लॉन्च होगी Hyundai i30, जानें लुक-डिजाइन, फीचर्स और संभावित प्राइस डिटेल December 24, 2021 at 08:25PM

नई दिल्ली।Hyundai Upcoming Car Launch In India 2022: पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनी ह्यूंदै मोटर्स आने वाले समय में भारत में अपनी पॉपुलर आई सीरीज का विस्तार करते हुए ह्यूंदै आई30 लॉन्च कर सकती है। जी हां, आई10 और आई20 के कई पॉपुलर वर्जन के बाद कंपनी अब बेहतर और बोल्ड लुक के साथ ही काफी अडवांस फीचर्स वाली नई हैचबैक आई30 लॉन्च कर सकती है, जिसे ह्यूंदै की वेबसाइट पर भी लिस्टेड किया गया है और वहां इसके लुक के साथ ही फीचर्स के बारे में भी बताया गया है। तो चलिए, आज हम आपको ह्यूंदै आई30 के बारे में बताते हैं। ये भी पढ़ें- अगले साल बहुत कुछ आ रहा है...ह्यूंदै आई30 कंपनी की अपकमिंग कारों में से एक है, जो कि हैचबैक सेगमेंट की है। साल 2022 में यह कार भारत में लॉन्च होगी या नहीं, इसके बारे में ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है, लेकिन अगले साल ह्यूंदै मोटर्स भारत में क्रेटा फेसलिफ्ट, वेन्यू फेसलिफ्ट, 2022 ह्यूंदै टुसो, ह्यूंदै कैस्पर और अपडेटेड कोना इलेक्ट्रिक जैसी धांसू कारें जरूर लॉन्च हो सकती है। फिलहाल आपको आई30 हैचबैक के बारे में बताएं तो इसे बोल्ड डिजाइन, बेस्ट इन क्लास सेफ्टी फीचर्स, शानदार कनेक्टिविटी और हायर एफिसिएंसी के लिए 48V माइल्ड हाइब्रिड वर्जन देखने को मिलेंगे, जिससे कि यह हैचबैक अपने सेगमेंट की बेस्ट कार साबित होगी। ये भी पढ़ें- देखने में शानदार होगी यह प्रीमियम हैचबैकह्यूंदै की वेबसाइट पर दिख रही इमेज के मुताबिक, ह्यूंदै आई30 की लंबाई काफी ज्यादा होगी और इसका रियर और फ्रंट लुक काफी अग्रेसिव होगा, जिसमें शानदार ग्रिल, हेडलैंप और टेललैंप की पोजिशनिंग काफी शानदार और चौड़ी टायर दिखेगी। ह्यूंदै आई30 को काफी आकर्षक कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया जाएगा। वहीं इंजन की बात करें तो इसमें 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ ही इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) ऑप्शन देखने को मिलेंगे, जिससे लोगों को बेहतर माइलेज भी मिलेगी। फिलहाल भारत में ह्यूंदै आई20 एन लाइन को कई शानदार खूबियों के साथ पेश किया गया है। ये भी पढ़ें- देखें संभावित फीचर्स और प्राइसह्यूंदै आई30 हैचबैक के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कार प्ले सपोर्ट और ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी सपोर्ट के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा। ह्यूंदै मोटर्स का कहना है कि आई30 में काफी अडवांस सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिनमें अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ ही कई और खूबियां होंगी, जो आजकल महंगी कारों में होती हैं। ज्यादातर संभावना है कि इसका एन लाइन वर्जन भी आए। वहीं अपकमिंग ह्यूंदै आई30 की संभावित कीमत की बात करें तो इसे इंडियन मार्केट में 10 लाख रुपये से ज्यादा की प्राइस रेंज में पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-

इस साल भारत में लॉन्च हुए 10 जबरदस्त मोटरसाइकल और स्कूटर, लिस्ट में क्लासिक 350 और रेडर 125 भी December 24, 2021 at 07:07PM

नई दिल्ली।New ‌Bike And Scooter Launched In 2021: भारत में इस साल टू-व्हीलर लवर्स के लिए एक से बढ़कर एक मोटरसाइकल और स्कूटर लॉन्च हुए, जो कि कम्यूट, स्पोर्ट्स, एडवेंचर समेत अन्य कई सेगमेंट में हैं। इस साल रॉयल एनफील्ड ने जहां अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक क्लासिक 350 को नए रंग-रूप और लेटेस्ट फीचर्स के साथ पेश किया, वहीं टीवीएस ने लगभग हर सेगमेंट में जबरदस्त बाइक और स्कूटर इंडियन मार्केट में पेश किए, जो कि लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं। यामाहा ने भी इस साल कई नई बाइक के साथ ही पावरफुल स्कूटर भी भारतीय बाजार में पेश किए, जो कि शानदार लुक और फीचर्स वाले हैं। इस साल सुजुकी और डुकाटी जैसी कंपनी ने भी नई बाइक लॉन्च की है। चलिए, अब इनकी डिटेल जानते हैं। ये भी पढ़ें- रॉयल एनफील्ड और टीवीएस का दिखा जलवाभारत में इस साल देसी कंपनी रॉयल एनफील्ड ने नई क्लासिक 350 (Royal Enfield New Classic 350) लॉन्च की, जो कि 5 वेरिएंट्स में हैं और इसकी कीमत 1.84 लाख रुपये से लेकर 2.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। इस साल टीवीएस मोटर कंपनी ने कई धांसू मोटरसाइकल के साथ ही स्कूटर भी लॉन्च किए, जिनमें टीवीएस अपाचे आरआर 310 (TVS Apache RR 310) की कीमत 2.59 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। इस साल 125 सीसी बाइक सेगमेंट में टीवीएस ने रेडर 125 (TVS Raider 125) लॉन्च की, जिसकी कीमत 77,500 रुपये से लेकर 85,469 रुपये (एक्स शोरूम) तक है। टीवीएस ने जुपिटर 125 (TVS Jupiter 125) भी इस साल लॉन्च की, जिसकी कीमत 73,400 रुपये से लेकर 81,300 रुपये (एक्स शोरूम) तक है। ये भी पढ़ें- यामाहा के धांसू स्कूटर और मोटरसाइकलयामाहा ने इस साल भारत में पावरफुल स्कूटर यामाहा ऐरॉक्स 155 (Yamaha Aerox 155) लॉन्च किया, जिसकी कीमत 1.29 लाख रुपये से लेकर 1.30 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। इस साल कंपनी ने यामाहा एफजेड एक्स (Yamaha FZ-X) बाइक लॉन्च की, जिसकी कीमत 1.24 लाख रुपये है। भारत में इस साल सुजुकी ने अपनी पावरफुल बाइक हायाबुसा का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल पेश किया, जिसकी कीमत 16.40 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। वहीं डुकाटी ने भी डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 (Ducati Multistrada V4) बाइक लॉन्च की, जिसकी कीमत 18.99 लाख रुपये से लेकर 23.30 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। ये भी पढ़ें- जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर भीभारत में इस साल ओला इलेक्ट्रिक ने दो शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 और ओला एस1 प्रो (Ola S1 And Ola S1 Pro Electric Scooter) लॉन्च किए, जिनकी कीमतें 85,099 रुपये से लेरर 1.10 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। इसी तरह सिंपल एनर्जी ने भी सिंपल वन (Simple One) नाम से इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया, जिसकी कीमत 1.09 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। ये भी पढ़ें-

देश में E-Bike की लोकप्रियता में भारी इजाफा, साल 2021 में ई-बाइक्स की बिक्री हुई दोगुनी December 24, 2021 at 02:52AM

नई दिल्ली। साल 2021 में अर्थव्यवस्था के खुलने के साथ ही ई-बाइक की बिक्री में तेजी देखने को मिली, जो कि समय के साथ बढ़ती ही जा रही है। सेल्स रिपोर्ट देखें तो इलेक्ट्रिक बाइक्स यानी ई-बाइक्स की बिक्री पिछले साल की तुलना में दोगुनी हो चुकी है। डेलॉइट का अनुमान है कि साल 2020 और 2023 के बीच, दुनियाभर में 130 मिलियन ई-बाइक की बिक्री होगी। दिलचस्प बात यह है कि यह ई-बाइक है न कि ऐसी कारें, जो वर्तमान में दुनिया के सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक वाहन या ईवी के रूप में अपना नाम बना रही हैं। इसलिए, इन रूझानों के अनुरूप ही ई-बाइक में यकीनन शहरी आवागमन (अर्बन ट्रांजिट) को बदलने की क्षमता है। ये भी पढ़ें- द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टिट्यूट (टीईआरआई) की 2018 की रिपोर्ट के अनुसार, जो ऑल इंडिया साइकिल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (एआईसीएमए) द्वारा समर्थित है, अगर कम दूरी की यात्राओं के लिए दोपहिया और फोर-व्हीलर वाहनों को साइकिल से बदल दिया जाता है, तो यह लगभग 1.8 ट्रिलियन रुपये का वार्षिक लाभ प्रदान कर सकता है, और अगर 8 किलोमीटर से कम की सभी यात्राओं का 50 फीसद तक साइकिल के माध्यम से किया जाता है, तो इससे 0.35 मिलियन टन तक की ऊर्जा की बचत होगी। ये भी पढ़ें- ई-बाइक की लोकप्रियता किस वजह से बढ़ी है?कोविड-19 महामारी ने लोगों को भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की बजाय आने-जाने के लिए लोगों को अपनी ई-बाइक रखने या उनका उपयोग करने के लिए मजबूर कर दिया है। इसके अलावा, भारतीय शहरों में यातायात की भीड़ दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। वाहनों की बढ़ती संख्या के साथ, मौजूदा बुनियादी ढांचा हर शहर और गलियों में मोबिलिटी की जरूरतों को पूरा करने में अक्षम है। ट्रैफिक जाम से लोगों की कार्यकुशलता बाधित होती है और इंतजार करने में काफी समय जाया होता है। इस वजह से सरकार अब ई-बाइक की बिक्री को प्रोत्साहित कर रही है, क्योंकि वे कम जगह घेरती हैं और इसका फायदा ये होता है कि मामूली ट्रैफिक जाम होता है और पर्यावरण पर कार्बन फुटप्रिंट का दबाव भी कम होता है। ये भी पढ़ें- इंडस्ट्री सफलता की ओर अग्रसर!इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की मांग में तेजी को देखते हुए ई-बाइक्स की बिक्री बढ़ना भी तय है। इसलिए साल 2021 ने निश्चित रूप से ई-बाइक बनाने वाली कंपनियों के लिए साल 2022 बेहद आशाजनक साबित होने जा रहा है ई-बाइक्स की बिक्री के रूझान ऊपर की ओर जाने के बावजूद, भारत अभी भी ईवी को अपनाने के शुरुआती चरण में है। इसलिए यह ई-बाइक कंपनियों के लिए बहुत बड़ा बाजार हो सकता है। ये भी पढ़ें- ईवी स्टार्टअप और स्थापित ओईएम भी संभावनाओं को देखते हुए आशावादी हैंमैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं से लेकर नए वीइकल लॉन्च तक, आने वाले साल में पाइपलाइन में और भी बहुत कुछ है। लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री को बढ़ाने के लिए मुख्य बाधा के रूप में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि उम्मीद है कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और सेवाओं में निवेश को आकर्षित करने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों पर करों में कमी और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थापना जैसी सरकार की पहल इन मुद्दों को दूर करने और निरंतर रूझानों को बढ़ाने में मदद करेगी। इससे इनकी लोकप्रियता और आम लोगों द्वारा इसको अपनाने में वृद्धि होगी। भारत भर में 20 से अधिक राज्यों ने ईवी-फ्रेंडली नीतियों को लागू करने की घोषणा की है। आलेख-अंकित कुमार, सीईओ, गो ज़ीरो मोबिलिटीये भी पढ़ें-

22 kmpl का धांसू माइलेज, कीमत 4 लाख से भी सस्ती, Maruti WagonR को दे रही कांटे की टक्कर December 24, 2021 at 01:59AM

नई दिल्ली। (मारुति सुजुकी ऑल्टो) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। हालांकि, पिछले महीने Maruti Suzuki WagonR (मारुति सुजुकी वैगनआर) देश की बेस्ट सेलिंग कार रही। दोनों कारों में बिक्री को लेकर कड़ा मुकाबला है। मारुति ऑल्टो देश की सबसे सस्ती कार (Cheapest car in India) है, जिसकी शुरुआती कीमत 4 लाख रुपये से भी कम है। यह पेट्रोल और सीएनजी दोनों मॉडल में आती है। भारतीय बाजार में बिक्री के मामले में इसका सीधा मुकाबला Tata Punch (टाटा पंच) से लेकर Maruti Suzuki Swift (मारुति सुजुकी स्विफ्ट) और Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा) जैसी बेस्ट सेलिंग कारों (best selling car in India) से है। आज हम आपको के सभी वैरिएंट्स की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप अपने पसंद के वैरिएंट को खुद चुन सकें। तो डालते हैं एक नजर...
Maruti Suzuki Alto के वैरिएंट्स दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें
Maruti Suzuki Alto STD 3.15 लाख रुपये
Maruti Suzuki Alto STD (O) 3.21 लाख रुपये
मारुति सुजुकी ऑल्टो LXI 3.87 लाख रुपये
मारुति सुजुकी ऑल्टो LXI (O) 3.93 लाख रुपये
मारुति ऑल्टो VXI 4.13 लाख रुपये
मारुति ऑल्टो VXI+ 4.26 लाख रुपये
मारुति सुजुकी ऑल्टो LXI CNG 4.77 लाख रुपये
मारुति सुजुकी ऑल्टो LXI (O) CNG 4.83 लाख रुपये
नोट- मारुति ऑल्टो के सभी वैरिएंट्स में कई नए फीचर्स मिलते हैं। यही कारण है कि सभी वैरिएंट्स की कीमतें अलग-अलग हैं। ऐसे में आपके लिए कौन से फीचर्स जरूरी हैं, इसे आप मारुति की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। यहां केवल इन वैरिएंट्स की कीमतें बताई हैं। मारुति सुजुकी ऑल्टो के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 796 सीसी, 3-सिलिंडर, 12-वाल्व इंजन दिया गया है। इसका इंजन 48PS का पावर और 69Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। मारुति ऑल्टो में एक साथ पांच लोग बैठ सकते हैं। इसका व्हीलबेस 2360 मिलीमीटर है। इसमें 35 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। Maruti Suzuki Alto का पेट्रोल मॉडल 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देता है। वहीं, इसका CNG मॉडल 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है।

किआ सेल्टॉस एसयूवी खरीदनी है तो पहले सभी पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमत और माइलेज देख लें December 24, 2021 at 01:42AM

नई दिल्ली।Kia Seltos All Variants Price Features Mileage: भारतीय कार मार्केट में किआ मोटर्स ने 3 साल के अंदर ही अच्छी पोजिशन हासिल कर ली है और किआ सेल्टॉस, किआ सॉनेट और किआ कार्निवल जैसी एसयूवी और एमपीवी से जलवा बिखेर रही है। जल्द ही किआ 6-7 सीटर सेगमेंट में किआ कारेन्स नामक कार लॉन्च करने जा रही है। इन सबसे बीच किआ की सबसे ज्यादा चर्चा जिस एसयूवी को लेकर होती है, वो है किआ सेल्टॉस। सेल्टॉस कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी है, जो अपने शानदार लुक और ढेरों फीचर्स की वजह से लाखों लोगों की फेवरेट एसयूवी बन गई है। आप भी इन दिनों किआ सेल्टॉस खरीदने का मन बना रहे हैं तो पहले इसके सभी पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमत और माइलेज देख लें। ये भी पढ़ें- बेहतरीन एसयूवी है सेल्टॉसभारत में किआ सेल्टॉस को HTE, HTK, HTK+, HTX और HTX+ के साथ ही GTX(O) और GTX+ जैसे ट्रिम लेवल में पेश किया गया है, जिनके कुल 18 वेरिएंट्स हैं। पेट्रोल इंजन ऑप्शन में किआ सेल्टॉस के 10 वेरिएंट्स हैं, जिनकी कीमतें 9.95 लाख रुपये से लेकर 17.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। किआ सेल्टॉस में 1497 cc तक का इंजन लगा है, जो कि 138.08 बीएचपी तक की पावर जेनरेट कर सकता है। किआ सेल्टॉस पेट्रोल को मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में भी पेश किया गया है, जिनकी माइलेज 16.8 kmpl तक की है। किआ सेल्टॉस फीचर्स के मामले में काफी अडवांस है। ये भी पढ़ें- कीमत 9.95 लाख रुपये से शुरूकिआ सेल्टॉस के पेट्रोल इंजन ऑप्शन में अलग-अलग वेरिएंट्स की प्राइस की बात करें तो Kia Seltos HTE G Manual ‌वेरिएंट की कीमत 9.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। Kia Seltos HTK G Manual वेरिएंट की कीमत 10.84 लाख रुपये है। Kia Seltos HTK Plus G Manual वेरिएंट की कीमत 11.89 लाख रुपये है। Kia Seltos HTK Plus iMT वेरिएंट की कीमत 12.29 लाख रुपये है। Kia Seltos HTX G Manual वेरिएंट की कीमत 13.75 लाख रुपये है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं और इन वेरिएंट्स की माइलेज 16.8 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- टॉपलाइनKia Seltos HTX IVT G Automatic वेरिएंट की कीमत 14.75 लाख रुपये है। वहीं, Kia Seltos GTX Option Manual वेरिएंट की कीमत 15.45 लाख रुपये है। Kia Seltos GTX Plus मैनुअल वेरिएंट की कीमत 16.75 लाख रुपये है। वहीं, Kia Seltos GTX Plus DCT ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 17.54 लाख रुपये है। टॉप लाइन में Kia Seltos X-Line DCT Automatic वेरिएंट की कीमत 17.79 लाख रुपये है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं। ये भी पढ़ें-

स्पोर्टी लुक और खास फीचर्स से लैस KTM की ये बाइक्स युवाओं की फेवरेट, देखें इनकी कीमत December 23, 2021 at 11:49PM

नई दिल्ली।KTM Best Bikes In India Price Features Sale: भारत में स्पोर्टी लुक और धांसू स्पीड वाली बाइक्स की डिमांड बढ़ रही है और इस सेगमेंट में ऑस्ट्रिया की कंपनी केटीएम ने स्पोर्ट्स बाइक लवर्स के लिए एक से बढ़कर एक बाइक्स पेश की हैं। केटीएम ने भारत में 125 सीसी से लेकर 390 सीसी तक की बाइक्स पेश की हैं, जो देखने में तो शानदार हैं ही, साथ ही इनके फीचर्स भी लेटेस्ट हैं। आप भी इन दिनों अगर केटीएम की एडवेंचर, स्पोर्ट्स या अन्य सेगमेंट की मोटरसाइकल खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको केटीएम की सभी बाइक्स की कीमत बताने जा रहे हैं। ये भी पढ़ें- कीमत 1.7 लाख रुपये से शुरूभारत में केटीएम की पॉपुलर बाइक्स की कीमत की बात करें तो केटीएम 125 ड्यूक की कीमत 1.70 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। इसके बाद केटीएम आरसी 125 की कीमत 1.80 लाख रुपये है। 2021 केटीएम आरसी 125 की कीमत 1.81 लाख रुपये है। 2021 केटीएम आरसी 200 मॉडल की कीमत 2.08 लाख रुपये है। केटीएम आरसी 200 मॉडल की कीमत 2.08 लाख रुपये है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं। भारत में खासकर युवाओं के बीच केटीएम के ये बाइक्स काफी पॉपुलर हैं और अपने आकर्षक कलर ऑप्शंस और बेहतरीन डिजाइन की वजह से इसका काफी क्रेज है। ये भी पढ़ें- सबसे महंगी बाइक 3.28 लाख कीभारत में केटीएम की और भी बाइक्स हैं, जिनमें केटीएम आरसी 200 ड्यूक की कीमत 1.85 लाख रुपये है। वहीं केटीएम 250 ड्यूक की कीमत 2.28 लाख रुपये है। केटीएम 250 एडवेंचर मॉडल की कीमत 2.35 लाख रुपये है। वहीं, केटीएम आरसी 390 मॉडल की कीमत 2.77 लाख रुपये है। केटीएम 390 ड्यूक मॉडल की कीमत 2.87 लाख रुपये और केटीएम की सबसे महंगी बाइक केटीएम 390 एडवेंचर मॉडल की कीमत 3.28 लाख रुपये है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं। केटीएम अगले साल भारत में और भी बाइक्स लॉन्च करने वाली है, जिनका लोगों को बेसब्री से इंतजार है। ये भी पढ़ें-

बंपर बचत! 96.9 Kmpl का शानदार माइलेज देती हैं ये 5 धांसू बाइक्स, कीमत 51000 रुपये से शुरू December 23, 2021 at 10:59PM

नई दिल्ली। अगर आप देश की उन पांच सबसे सस्ती बाइक्स (cheapest motorcycles in India) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें शानदार माइलेज मिलता है। इन बाइक्स में आपको हर महीने भारी बचत होगी। इसके अलावा इनमें आपको डीसेंट परफॉर्मेंस के साथ स्टाइलिश लुक मिलता है। इन बाइक्स में Hero HF 100 () से लेकर (बजाज सीटी100) और (टीवीएस स्पोर्ट) जैसी बाइक्स शामिल हैं। इसके अलावा इन टॉप-5 बाइक्स में आपको () और (होंडा एसपी-125) जैसी बाइक्स की दमदार मौजूदगी दिखाई देगी। आज हम आपको इन बाइक्स के परफॉर्मेंस, माइलेज (best mileage bikes) और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट (cheapest bikes) में इनमें से कौन सी बाइक सबसे बेस्ट रहेगी। तो डालते हैं एक नजर... Hero HF 100 (हीरो एचएफ 100) Hero HF 100 में 97.2 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7.91 bhp का पावर और 8.05 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 9.1 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसमें 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। यह Hero HF 100 (हीरो एचएफ 100) की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 50,900 रुपये है। यह कंपनी की सबसे सस्ती बाइक (hero cheapest bike) है। Bajaj CT100 (बजाज सीटी100) इसमें 102 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7.9 PS का पावर और 8.34 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 10.5 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसमें 89.5 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार मिलता है। Bajaj CT100 (बजाज सीटी100) की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 53,696 रुपये है। यह बजाज की सबसे सस्ती (bajaj cheapest bike) बाइक है। TVS Sport (टीवीएस स्पोर्ट) TVS Sport में 99.7 सीसी का 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया है। इसका इंजन 8.1 bhp का पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है।इसमें 10 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसमें 74 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज और 76.4 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। TVS Sport (टीवीएस स्पोर्ट) की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 58,130 रुपये है, जो 64,655 रुपये तक जाती है। यह टीवीएस की सबसे सस्ती बाइक्स (TVS cheapest bikes) में से एक है। Bajaj Platina 100 (बजाज प्लेटिना 100) इसमें 102 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, DTS-i इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7.9 PS का पावर और 8.3 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन मिलता है। यह बजाज की सबसे लोकप्रिय बाइक्स में से एक है। इसमें 96.9 Kmpl का माइलेज मिलता है। Bajaj Platina 100 (बजाज प्लेटिना 100) की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 59,040 रुपये है। Honda SP-125 (होंडा एसपी-125) इसमें पावर के लिए 123.94 सीसी का 4-स्ट्रोक, SI इंजन दिया गया है, जो 8kW का मैक्सिमम पावर और 10.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 65 Kmpl का माइलेज मिलता है। इसके ड्रम वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 78,947 रुपये है, जो इसके डिस्क वैरिएंट पर 83,242 रुपये तक जाती है। यह होंडा की सबसे सस्ती बाइक्स (honda cheapest bike) में से एक है।

125cc मोटरसाइकल चाहिए तो Honda CB Shine समेत ये 6 बाइक हैं धांसू ऑप्शन, देखें डिटेल्स December 23, 2021 at 10:42PM

नई दिल्ली। Price Features: भारत में 125 सीसी मोटरसाइकल्स की खूब डिमांड है और इस सेगमेंट में होडा का जलवा है। बीते महीने भी 125 सीसी बाइक सेगमेंट में होंडा सीबी शाइन बेस्ट सेलिंग बाइक रही। इसके बाद बजाज पल्सर 125, हीरो ग्लैमर, हीरो स्प्लेंडर और टीवीएस रेडर के साथ ही केटीएम 125 जैसी पॉपुलर मोटरसाइकल का नंबर आता है। आप भी इन दिनों अगर 125 सीसी की कोई बाइक खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए नवंबर सेल्स रिपोर्ट के आधार पर 6 पॉपुलर बाइक की जानकारी लेकर आए हैं। ये भी पढ़ें- बजाज पल्सर सीरीज के दो मोटरसाइकल125 सीसी बाइक सेगमेंट में पिछले महीने की बेस्ट सेलिंग बाइक रही होंडा सीबी शाइन, जिसकी कुल 83,622 यूनिट बिकी। होंडा की यह बाइक शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स के साथ ही अच्छी माइलेज वाली है, ऐसे में इसकी सबसे ज्यादा बिक्री हुई। इसके बाद बजाज पल्सर सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही, जिसकी कुल 42,311 यूनिट बिकी। फिलहाल भारत में 125 सीसी सेगमेंट में बजाज की पल्सर 125 और बजाज पल्सर एनएस125 जैसी बाइक है। ये भी पढ़ें- केटीएम की बाइक युवाओं के बीच काफी पॉपुलरनवंबर 2021 में 125 सीसी सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग बाइक की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हीरो ग्लैमर है, जिसकी कुल 21,901 यूनिट बिकी। इसके बाद हीरो मोटोकॉर्प की ही बेस्ट सेलिंग बाइक हीरो स्प्लेंडर का 125 सीसी वेरिएंट है, जिसकी कुल 12,299 यूनिट बिकी। हाल ही में लॉन्च टीवीएस रेडर 125 का भारत में जलवा शुरू है और इस धांसू बाइक की कुल 10,040 यूनिट पिछले महीने बिकी है। इसके बाद केटीएम की धांसू स्पोर्ट्स बाइक केटीएम 125 है, जिसकी कुल 929 यूनिट बीते नवंबर में बिकी हैं। ये सभी बाइक्स लुक और फीचर्स में तो अच्छी हैं ही, साथ ही पावरफुल भी हैं, जिस वजह से ये लोगों को काफी पसंद आती हैं। ये भी पढ़ें-