Tuesday, September 28, 2021

पिछले 30 दिनों में लॉन्च हुईं ये 4 धांसू बाइक्स, तस्वीरों में चुनें अपनी पसंद September 28, 2021 at 06:43PM

नई दिल्ली। आज हम आपको उन 4 मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस सितंबर महीने भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। इन बाइक्स में (टीवीएस रेडर 125), (), () और () शामिल हैं। हम आपको इन बाइक्स के परफॉर्मेंस के बारे में बताएंगे। इसके अलावा यह भी जानेंगे कि भारतीय बाजार में इनकी कीमतें क्या हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि इनमें से कौन सी बाइक आपके बजट में सबसे बेस्ट रहेगी। तो डालते हैं एक नजर... TVS Raider 125 टीवीएस रेडर 125 में पावर के लिए 124.8 सीसी का सिंगल सिलिंडर, एयर एंड ऑयल कूल्ड SI इंजन दिया गया है, जो 7500 आरपीएम पर 11.22 bhp की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 11.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 10 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • भारतीय बाजार में TVS Raider 125 की शुरुआती (ड्रम ब्रेक) एक्स-शोरूम कीमत 98,234 रुपये है।
2021 Royal Enfield Classic 350 2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में 349 सीसी का सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड DOHC इंजन दिया गया है, जो 6100 आरपीएम पर 20.2 bhp की मैक्सिमम पावर और 4000 आरपीएम पर 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 13 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.84 लाख रुपये है, जो 2.51 लाख रुपये तक जाती है।
Yamaha R15 V4 'यामाहा आर14 वी4' में पावर के लिए 155 सीसी, 4-स्ट्रोक, 4 वाल्व, लिक्विड कूल्ड, SOHC इंजन दिया गया है, जो 10000 आरपीएम पर 18.4 PS की मैक्सिमम पावर और 7500 आरपीएम पर 14.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन वेट, मल्टीपल डिस्क के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें 11 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • भारतीय बाजार में यामाहा R15 V4 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,72,800 रुपये है।
Yamaha R15M 'यामाहा आर15एम' में पावर के लिए 155 सीसी, 4-स्ट्रोक, 4 वाल्व, लिक्विड कूल्ड, SOHC इंजन दिया गया है, जो 10000 आरपीएम पर 18.4 PS की मैक्सिमम पावर और 7500 आरपीएम पर 14.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन वेट, मल्टीपल डिस्क के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें 11 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • भारतीय बाजार में यामाहा R15M की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,79,800 रुपये है।

Jaguar I-PACE Black की भारत में शुरू हुई बुकिंग, महज 4.8 सेकंड में पकड़ती है 100 kmph की रफ्तार September 28, 2021 at 07:35AM

नई दिल्ली। जगुआर लैंड रोवर इंडिया (Jaguar Land Rover India) ने भारत में अपनी नई () के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है। दुनियाभर में अपनी शानदार डिजाइन के लिए पहचानी जाती है। आई-पेस ब्लैक के निर्माण से ऑल-इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस एसयूवी की अपील और बढ़ गई है। I-PACE रेंज में शामिल इस नए एडिशन में ब्लैक पैक और पैनोरमिक रूफ जैसे कई अतिरिक्त फीचर्स शामिल किए गए हैं। 48.26 सेमी (19) डायमंड टर्न्ड विद ग्लॉस डार्क ग्रे कंट्रास्ट व्हील्स द्वारा स्वच्छ, समकालीन लुक को और अधिक आकर्षक बनाया गया है। आई-पेस ब्लैक आकर्षक रंगों की पूरी श्रृंखला में उपलब्ध है, जिसमें अरूबा और फैरलॉन पर्ल ब्लैक प्रीमियम मैटेलिक पेंट शामिल हैं। इसके परफॉर्मेंस की बात करें तो पावर के लिए इसमें 90 kWh की बैटरी दी गई है, जो 294 kW का मैक्सिमम पावर और 696 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार रफ्तार के मामले में भी बेमिसाल है। यह महज 4.8 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है। इसमें डोर मिरर कैप के साथ-साथ ग्रिल, ग्रिल सराउंड, साइड विंडो सराउंड और रियर बैज पर ग्लॉस ब्लैक फिनिश दिया गया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें डायमंड टर्न्ड फिनिश के साथ फुल पैनोरमिक रूफ और 48.26 सेमी (19) व्हील आई-पेस के विजुअल प्रेजेंस को और भी शानदार बनाते हैं। जगुआर लैंड रोवर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने कहा, " I-PACE Black इस बहु-पुरस्कार विजेता बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन की अपील को बढ़ाता है, जिससे यह और भी विशिष्ट और वांछनीय बन जाता है।"

Tata Altroz ने छुआ एक और मील का पत्थर, कंपनी ने बनाए 1 लाख मॉडल September 28, 2021 at 05:51AM

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने पुणे में अपने प्रोडक्शन प्लांट (विनिर्माण सुविधा) से भारत की सबसे सुरक्षित हैचबैक, () की 1,00,000वीं इकाई को रोलआउट कर दिया है। कोविड -19 के कारण सभी चुनौतियों और प्रतिबंधों के बावजूद, 5-स्टार ग्लोबल एनसीएपी सेफ्टी रेटिंग के साथ Tata Altro ने अपने लॉन्च के केवल 20 महीनों के भीतर यह मील का पत्थर हासिल कर लिया है। ALFA (एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड) आर्किटेक्चर का उपयोग करने वाला पहला वाहन होने के नाते, Altroz ने वित्त वर्ष २०१२ में प्रीमियम हैचबैक श्रेणी में 20 फीसदी से अधिक की बाजार हिस्सेदारी के साथ शीर्ष के २ स्थान पर कब्जा कर लिया है। इसके अलावा, कार ने मार्च 2021 में अपनी अधिकतम 7550 इकाइयों की बिक्री की।

बुरी खबर! Toyota की कारें 1 अक्तूबर से होने जा रही हैं महंगी, बचत करने का आखिरी मौका September 28, 2021 at 04:30AM

नई दिल्ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor-TKM) अपने ग्राहकों को झटका देने जा रही है। कंपनी 1 अक्तूबर से अपनी गाड़ियों की कीमतों को महंगा () करने जा रही है। हालांकि, कीमतों को कितना बढ़ाया जाएगा इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई भी जानकारी नहीं दी है। बढ़ी कीमतें अलग-अलग मॉडल और वैरिएंट्स पर अलग-अलग होंगी। ऐसे में अगर आप टोयोटा की कारों को मौजूदा कीमतों पर खरीदना चाहते हैं, तो आपको इनकी खरीदारी 30 सितंबर 2021 तक करनी होगी। Toyota Glanza की बढ़ी थी कीमतें इससे पहले टोयोटा ने अपनी Toyota Glanza की कीमतों को बड़ी खामोशी से महंगा कर दिया था। कंपनी ने Toyota Glanza G ट्रिम्स की कीमतों में 15,700 रुपये, हाइब्रिड वर्जन में 33,900 रुपये और टॉप स्पेसिफिकेशन ट्रिम में 20,00 रुपये की बढ़ोतरी की थी। बढ़ी कीमतों के बाद Toyota Glanzar की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 7.34 लाख रुपये हो गई। वहीं, इसके टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 9.30 लाख रुपये हो गई।

TVS Raider 125, Bajaj Pulsar 125, Hero Glamour और Honda SP 125 में कौन है सबसे धांसू बाइक? September 28, 2021 at 12:51AM

नई दिल्ली। आज हम आपके लिए 125 सीसी सेगमेंट (125cc bikes) की 4 धांसू बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें स्टाइलिश लुक के साथ डीसेंट परफॉर्मेंस मिलता है।इन बाइक्स में (), Bajaj Pulsar 125(), Hero Glamour(हीरो ग्लेमर ) और Honda SP 125 (होंडा एसपी 125) शामिल हैं। हम इन चारों बाइक्स का स्पेसिफिकेशन औऱ प्राइस कम्पेरिजन करने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इनमें से कौन सी बाइक सबसे बेस्ट रहेगी। तो डालते हैं एक नजर... TVS Raider Vs Honda SP 125 Vs Vs : परफॉर्मेंस
TVS Raider Honda SP 125 Bajaj Pulsar 125 Hero Glamour
इंजन 124.8 सीसी, सिंगल सिलिंडर, एयर एंड ऑयल कूल्ड SI 123.94 सीसी, 4-स्ट्रोक, SI 124.45 सीसी, 4-स्ट्रोक, 2-वाल्व, ट्विन स्पार्क, DTS-i Ei 124.7 सीसी, 4-स्ट्रोक एयरकूल्ड
मैक्सिमम पावर 7500 आरपीएम पर 11.22 bhp 7,500 आरपीएम पर 10.72 bhp 8500 आरपीएम पर 12 PS 7,500 आरपीएम पर 10.73 hp
टॉर्क 6000 आरपीएम पर 11.2 Nm 6,000 आरपीएम पर 10.9 Nm 6500 आरपीएम पर 11 Nm 6,000 आरपीएम पर 10.6 Nm
ट्रांसमिशन 5-स्पीड गियरबॉक्स 5-स्पीड गियरबॉक्स 5-स्पीड गियरबॉक्स 5-स्पीड गियरबॉक्स
TVS Raider Vs Honda SP 125 Vs Bajaj Pulsar 125 Vs Hero Glamour: डायमेंशन
TVS Raider Honda SP 125 Bajaj Pulsar 125 Hero Glamour
लंबाई 2070 मिलीमीटर 2020 मिलीमीटर 2055 मिलीमीटर, 2051 मिलीमीटर
चौड़ाई 785 मिलीमीटर 785 मिलीमीटर 755 मिलीमीटर (ड्रम-720 मिलीमीटर, डिस्क 743 मिलीमीटर)
ऊंचाई 1028 मिलीमीटर 1103 मिलीमीटर 1060 मिलीमीटर 1074 मिलीमीटर
व्हीलबेस 1326 मिलीमीटर 1285 मिलीमीटर 1320 मिलीमीटर 1273 मिलीमीटर
ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिलीमीटर 160 मिलीमीटर 165 मिलीमीटर 180 मिलीमीटर
TVS Raider Vs Honda SP 125 Vs Bajaj Pulsar 125 Vs Hero Glamour: फ्यूल क्षमता
TVS Raider Honda SP 125 Bajaj Pulsar 125 Hero Glamour
10 लीटर 11 लीटर 11.5 लीटर 10 लीटर
TVS Raider Vs Honda SP 125 Vs Bajaj Pulsar 125 Vs Hero Glamour: ब्रेक
TVS Raider Honda SP 125 Bajaj Pulsar 125 Hero Glamour
फ्रंट ब्रेक 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक या 130 मिलीमीटर ड्रम ब्रेक 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक या 130 मिलीमीटर ड्रम ब्रेक 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक या 170 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक या 130 मिलीमीटर ड्रम ब्रेक
रियर ब्रेक 130 मिलीमीटर सिंक्रो ब्रेक 30 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक
TVS Raider Vs Honda SP 125 Vs Bajaj Pulsar 125 Vs Hero Glamour: कीमत
TVS Raider Honda SP 125 Bajaj Pulsar 125 Hero Glamour
98,234 रुपये 78,381 रुपये 80,698 रुपये 77,700 रुपये
सभी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें हैं।