Tuesday, November 30, 2021

धोनी के गैराज में आई यह शानदार बाइक, MSD की सबसे फेवरेट मोटरसाइकल की फोटो देखें November 30, 2021 at 12:44AM

नई दिल्ली।Mahendra Singh Dhoni Bike Collection List: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की बाइक और कार के प्रति दीवानगी (Dhoni Bike And Car Love) किसी से छुपी नहीं है और उनके रांची स्थित घर से महंगी और विंटेज कार-बाइक की तस्वीरें (Dhoni Bike And Car Pictures) समय-समय पर हम सबकी नजरों के सामने से गुजरती रहती हैं। धोनी के गैराज (MS Dhoni Garage) में दुनियाभर की पॉपुलर कार और मोटरसाइकल हैं और इसी कड़ी में अब धोनी के गैराज में नई कस्टम बिल्ट विंटेज बाइक यामाहा आरडी 350 (Yamaha RD 350) की एंट्री हुई है, जिसकी तस्वीर सामने आई है। ये भी पढ़ें- धोनी के लिए खास तौर पर तैयार की गई हैcarandbike की रिपोर्ट के मुताबिक, एमएस धोनी की गैराज में एंट्री करने वाली विंटेज बाइक यामाहा आरडी 350 को कर्नाटक स्थित मैसूर के रिस्टोरेशन एक्सपर्ट सईद जादीर (Syed Jadeer) ने बनाया है। उन्होंने भारत में अलग-अलग हिस्सों से इसके कॉम्पोनेंट्स इकट्ठा किए और फिर 6 महीने की मेहनत के बाद ऐसी बाइक तैयार की, जो भले ही इंडियन दिखती है, लेकिन फीचर्स में यह अमेरिकी सड़कों पर कभी दिखने वाली यामाहा आरडी 350 की तरह है। यह विंटेज बाइक धोनी के लिए खास तौर पर तैयार की गई है। माना जाता है कि धोनी को यामाहा की यह बााइक सबसे ज्यादा पसंद है और इसपर अपनी बेटी जीवा को बिठाकर वह कई मौकों पर इसे चलाते नजर आए हैं। ये भी पढ़ें- धोनी के पास महंगी कार और बाइक्स का काफिलासईद ने ऐसी दो यामाहा आरडी 350 तैयार की और उसे धोनी के रांची स्थित घर ले गए। एक ग्रीन कलर की है और दूसरी येलो, जिनमें से ग्रीन कलर वाली यामाहा आरडी 350 धोनी को सौंपी गई। कारएंडबाइक ने धोनी की नई बाइक की तस्वीर भी शेयर की है। आपको बता दें कि धोनी के पास पहले से ही एक और यामाहा आरडी 350 बाइक है, जिसके बारे में हमने आपको पहले ही बताया है। फिलहाल आपको ये बता दें कि धोनी के पास कावासाकी, डुकाटी, हार्ले डेविडसन, यामाहा, रॉयल एनफील्ड समेत कई पॉपुलर कंपनियों की विंटेज और सुपरबाइक्स हैं। साथ ही वह रॉल्स रॉयस, पोर्शे, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज, फेरारी, हमर, जीप समेत कई और पॉपुलर कंपनियों की महंगी कारों के मालिक हैं। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment