नई दिल्ली।Mahindra XUV700 SUV Bookings And Delivery: देसी ऑटोमोबाइकल कंपनियों की एसयूवी की बंपर डिमांड है और इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स और महिंद्रा की एसयूवी ने लोगों के दिलों-दिमाग पर कब्जा सा कर लिया है। जी हां, और इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है महिंद्रा एक्सयूवी700 एसयूवी, जिसने एसयूवी सेगमेंट में सबसे जल्दी एक लाख बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। शानदार फीचर्स और पावरफुल लुक वाली इस मिडसाइज एसयूवी को 5 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन में पेश किया गया है और इसकी कीमत 12.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। चलिए, बताते हैं कि देसी एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी700 को लेकर लेटेस्ट खबर क्या है? ये भी पढ़ें- इस एसयूवी को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्सभारत में Mahindra XUV700 फिलहाल मोस्ट डिमांडिंग एसयूवी है, जिसके लिए टियर 2 शहरों में वेटिंग पीरियड डेढ़ साल से ज्यादा समय तक का हो गया है। महिंद्रा एक्सयूवी700 की भारत में बुकिंग 7 अक्टूबर से शुरू हुई थी और पहले दो दिन में महज 2 घंटे में 50,000 से ज्यादा यूनिट बुक हो गई थी। इसके बाद 2 हफ्ते में कुल 65,000 यूनिट बुक हो गई थी और उसके बाद अब तक करीब 4 महीने में इसकी एक लाख यूनिट बुक हो गई है। महिंद्रा की इस एसयूवी को भारत में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और कंपनी ने इस एसयूवी की डिलिवरी शुरू होने से बाद पहले 90 दिनों में 14 हजार ग्राहकों को सौंप दी। ये भी पढ़ें- लेटेस्ट फीचर्स वाली एसयूवीभारत में किआ सेल्टॉस, ह्यूंदै क्रेटा, एमजी हेक्टर, स्कोडा कुशाक और टाटा हैरियर समेत अन्य एसयूवी को कड़ी टक्कर दे रही Mahindra XUV700 को भारत में 23 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 12.95 लाख रुपये से लेकर 23.79 लाख रुपये हैं। इसे पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ ही ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया गया है। महिंद्रा एक्सयूवी को 5 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। महिंद्रा एक्सयूवी300 में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पैनारोमिक सनरूफ, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम समेत और कई खास स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Sunday, January 30, 2022
'देसी' इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon को टक्कर देने के लिए दो विदेशी कंपनियों ने मिलाया हाथ January 30, 2022 at 08:32PM
नई दिल्ली टाटा मोटर्स () की पॉप्युलर एसयूवी टाटा नेक्सॉन () का भारत में काफी बड़ा कस्टमर बेस है जो हर महीने बढ़ रही रहा है। मार्केट शेयर और मंथली सेल के मामले में यह कार काफी सफल है। यही कारण है कि अलग अलग ब्रैंड्स इसे टक्कर देने के लिए नए मॉडल्स लगातार मार्केट में उतार रहे हैं। अब रेनॉ-निसान-मित्सुबिशी अपने अलायंस के तहत टाटा नेक्सन की टक्कर में नई कार लाने की तैयारी कर रहे हैं। CMF-BEV प्लेटफॉर्म पर आधारित कारें नेक्सॉन जैसी कॉम्पैक्ट कारें होंगी। इस प्लेटफॉर्म को वैसे तो यूरोप के लिए डिजाइन किया गया है। लेकिन भारत में भी इलेक्ट्रिक वीकल सेगमेंट काफी तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए कंपनियां यहां भी अपना फुटहोल्ड स्ट्रॉन्ग करना चाहती हैं। Tata Nexon EV में परमानेंट मैगनेट AC मोटर दिया गया है। इसमें पावर के लिए लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जो लिक्विड कूल्ड और IP67 सर्टिफाइड है। यानी इसकी बैटरी वाटर और रेजिस्टेंट है। और भी आसान भाषा में कहें, तो इसकी बैटरी पर पानी और धूल दोनों का असर नहीं पड़ता है। Nexon EV में 30.2 kWh की बैटरी दी गई है। यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर 312 किलोमीटर का रेंज देती है। यानी, एक बार फुल चार्ज करने पर यह कार बिना रुके 312 किलोमीटर तक का सफर देती है। इसका नया इलेक्ट्रिक पावरट्रेन 245 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इलेक्काट्ररि 9.9 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है।
अगले महीने आ रही है MG ZS EV Facelift एसयूवी, 480 Km तक रेंज और Astor जैसे फीचर्स January 30, 2022 at 07:21PM
नई दिल्ली।Best Electric Car : एमजी मोटर इंडिया इस साल अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी एमजी जेडएस ईवी को अपडेट कर रही है और अगले महीने मार्केट में इसे एमजी जेडएस ईवी फेसलिफ्ट के रूप में पेश करने की तैयारी में है। भारत में टाटा नेक्सॉन ईवी के बाद लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आने वाली यह इलेक्ट्रिक एसयूवी अपने फेसलिफ्ट अवतार में जहां एक तरह बेहतर बैटरी रेंज के साथ आने वाली है, वहीं इसमें कंपनी की हालिया लॉन्च मिडसाइज एसयूवी एमजी ऐस्टर जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। तो चलिए, जानते हैं कि एमजी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी में क्या कुछ खास देखने को मिलेगा? ये भी पढ़ें- एमजी ऐस्टर जैसे फीचर्सहाल के दिनों में कई मौकों पर 2022 MG ZS EV Facelift की टेस्टिंग के दौरान झलक दिखी है। स्पाई इमेज में पता चलता है कि जहां एक्सटीरियर काफी हद तक मौजूदा एमजी जेडएस ईवी जैसा है, वहीं इंटीरियर में यह काफी हद तक नई एसयूवी एमजी ऐस्टर जैसी है। इसके संभावित फीचर्स की बात करें तो एमजी जेडएस फेसलिफ्ट में कार्बन फाइबर फिनिश वाला 10.1 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, राउंड शेप एसी वेंट्स, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील्ज, पैनारोमिक सनरूफ, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट्स, पीएम 2.5 एयर फिल्टर, ऑटोमैटिक एसी और रेन सेंसिग वाइपर्स समेत अन्य खूबियां हैं। ये भी पढ़ें- अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथएमजी मोटर्स अपनी अपकमिंग 2022 MG ZS EV Facelift एसयूवी को अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ पेश करने वाली है, जिसमें लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, कोलाइजन वॉर्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग के सात ही स्पीड वॉर्निंग जैसे फीचर्स भी है। एमजी जेडएस ईवी फेसलिफ्ट को कंपनी ढेर सारे सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश करने वाली है। ये भी पढ़ें- जबरदस्त बैटरी रेंजनई MG ZS EV की पावर और बैटरी रेंज की बात करें तो इस अपडेटेड इलेक्ट्रिक एसयूवी में 51kWh का बैटरी पैक देखने को मिलेगा, जिसकी बैटरी रेंज 480km तक की हो सकती है। फिलहाल इसका जो मॉडल भारत में बिकता है, उसमें 44.5kWh की बैटरी लगी है और इसकी रेंज 419km तक की है। एमजी की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की टॉप स्पीड भी बेहतर किए जाने की संभावना है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 25 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-
Suzuki के सभी धांसू मोटरसाइकल और स्कूटर की कीमत देख लें, खरीदते समय होगा फायदा January 30, 2022 at 02:33AM
नई दिल्ली।Suzuki Bikes And Scooter Price In India: भारत में पॉपुलर टू-व्हीलर कंपनी में जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन की सब्सिडी सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) का भी नाम है और इस कंपनियों ने लोगों के लिए कई शानदार मोटरसाइकल और स्कूटर मार्केट में पेश किए हैं। सुजुकी के पॉपुलर मोटरसाइकल में जिक्सर सीरीज और इंट्रूडर के साथ ही हायाबुसा जैसी सुपरबाइक्स भी हैं। वहीं स्कूटर सेगमेंट में हालिया लॉन्च ऐवेनिस 125 के साथ ही ऐक्सेस 125 और बर्गमान स्ट्रीट का भी खूब नाम लिया जाता है। ये भी पढ़ें- पॉपुलर सुजुकी स्कूटरआप भी इन दिनों अगर सुजुकी के टू-व्हीलर्स खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको इस कंपनी के सभी मोटरसाइकल और स्कूटर की कीमत और खासियत समेत माइलेज डिटेल्स देने वाले हैं। बात शुरू करते हैं सुजुकी के पॉपुलर स्कूटर से तो भारत में सुजुकी ऐक्सेस 125 की कीमत 75,600 रुपये से लेकर 84,800 रुपये (एक्स शोरूम) तक है। ऐक्सेस 125 (Suzuki Access 125) की माइलेज 52.45 kmpl तक की है। वहीं, सुजुकी ऐवेनिस 125 (Suzuki Avenis) स्कूटर की कीमत 86,700 रुपये से लेकर 87,000 रुपये (एक्स शोरूम) तक है। सुजुकी के एक पावरफुल स्कूटर सुजुकी बर्गमान स्ट्रीट (Suzuki Burgman Street) की कीमत 87,300 रुपये से लेकर 90,800 रुपये (एक्स शोरूम) तक है। इसकी माइलेज 55.89 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- सुजुकी की बेस्ट बाइक्ससुजुकी के पॉपुलर मोटरसाइकल्स की बात करें तो सुजुकी जिक्सर (Suzuki Gixxer) की कीमत 1.31 लाख रुपये, सुजुकी जिक्सर एसएफ (Suzuki Gixxer SF) की कीमत 1.33 लाख रुपये, सुजुकी जिक्सर एसएफ250 (Suzuki Gixxer SF 250) की कीमत 1.87 लाख रुपये से लेकर 1.88 लाख रुपये, सुजुकी इंट्रूडर (Suzuki Intruder) की कीमत 1.27 लाख रुपये, सुजुकी जिक्सर 250 (Suzuki Gixxer 250) की कीमत 1.76 लाख रुपये, सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 एक्सटी (Suzuki V-Strom 650XT) की कीमत 8.85 लाख रुपये और कंपनी की सुपरबाइक सुजुकी हायाबुसा (Suzuki Hayabusa) की कीमत 16.40 लाख रुपये है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं। ये भी पढ़ें-
वेंटिलेटेड सीट्स लग्जरी फीचर वाली ये 10 कारें दिलाएंगी कंफर्ट का मजा, Kia Sonet सबसे सस्ती January 30, 2022 at 12:46AM
नई दिल्ली।Cars With Ventilated Seats In India: भारत में लोग हैचबैक, सेडान या एसयूवी सेगमेंट की कारें खरीदते समय लोग अब इस बात का जरूर ध्यान रखने लगे हैं कि इनमें कौन-कौन से खास फीचर्स हैं। पहले लोग माइलेज के बारे में ज्यादा सोचते हैं, लेकिन अब उन्हें फीचर्स चाहिए, वो भी लेटेस्ट। खास फीचर्स की बात करें तो इनमें ज्यादातर सेफ्टी और कंफर्ट से जुड़ी होती है। कारों में कंफर्ट से जुड़ा ऐसा ही एक फीचर है वेंटिलेटेड सीट्स। जी हां, वेंटिलेटेड सीट्स फिलहाल खास सेडान और एसयूवी में ही है, जिनमें कुछ सस्ती हैं, तो कुछ महंगी। आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिरकार लोगों को वेंटिलेटेड सीट्स का क्या फायदा है और किन-किन कार या एसयूवी को इस खास खूबी के साथ पेश किया गया है? ये भी पढ़ें- वेंटिलेटेड सीट्स का क्या फायदाजैसा कि टर्म से ही पता चलता है कि वेंटिलेटेड सीट, यानी एक ऐसा लग्जरी फीचर, जिसमें सीट के अंदर छोटे-छोटे प्लास्टिक ट्यूब्स लगे होंते हैं, जिनमें पंखे के जरिये हवा निकलती रहती है। यानी जो लोग वेंटिलेटेड सीट पर बैठे होते हैं, उन्हें सीट के नीच और पीछे से हवा लगती रहती है, जिससे फायदा ये होता है कि उन्हें पसीना नहीं आता है। अमूमन होता यह है कि केबिन में एसी की वजह से आपके शरीर के बाहरी हिस्से को तो हवा लगती है, लेकिन पीठ और कमर के नीचे वाले हिस्से में पीछे की तरफ लगता है कि जैसे सीट से सटकर पसीना निकल रहा है। अब कंपनियों ने अपनी कार और एसयूवी में वेंटिलेटेड सीट्स देना शुरू किया है, जिनमें कुछ तो फ्रंट सीट्स में होते हैं और कुछ सभी सीट्स में होते हैं। ये भी पढ़ें- जरा इन टॉप 10 कारों को देख लेंइसी हफ्ते टाटा मोटर्स ने अपनी लग्जरी एसयूवी टाटा सफारी को वेंटिलेटेड सीट्स के साथ पेश किया है। अब बात करें पॉपुलर कार और एसयूवी की तो भारत में वेंटिलेटेड सीट्स वाली सबसे सस्ती एसयूवी किआ सॉनेट है। इसके बाद ह्यूंदै मोटर्स की सेडान ह्यूंदै क्रेटा और मिडसाइज एसयूवी ह्यूंदै क्रेटा के साथ ही ह्यूंदै अल्कजार एसयूवी में भी वेंटिलेटेड सीट्स फीचर है। एमजी मोटर्स ने अपनी एसयूवी एमजी हेक्टर के साथ ही हेक्टर प्लस को भी वेंटिलेटेड सीट्स फीचर के साथ पेश किया है। किआ सेल्टॉस एसयूवी में भी यह फीचर है। इसके बाद स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन टाइगुन, जीप कंपस जैसी एसयूवी में भी वेंटिलेटेड सीट्स देखने को मिलते हैं। यू कहें कि 20 लाख रुपये से कम में आपको यह फीचर वाली कई कारें और एसयूवी मिल जाएंगी। ये भी पढ़ें-
Subscribe to:
Posts (Atom)