Friday, February 14, 2020

अब इन नए फीचर के साथ आएगी मोटरसाइकल February 14, 2020 at 08:58PM

दीपक के दास, नई दिल्लीइस साल अक्टूबर से बनने वाली मोटरसाइकल्स में नए फीचर देखने को मिलेंगे। दरअसल, 1 अक्टूबर से संशोधित लागू होंगे। इसके तहत सभी नई मोटरसाइल में ड्राइवर सीट के पीछे या साइड में परमानेंट हैंड ग्रिप और फुट रेस्ट अनिवार्य होंगे। इसके अलावा बाइक में एक प्रोटेक्टिव कवर भी देना होगा, जो रियर वील को कम से कम आधा कवर करे। हैंड ग्रिप और फुट रेस्ट से बाइक पर पीछे बैठने वालों को आराम मिलेगा। वहीं, तीसरा फीचर पीछे बैठने वाले राइडर के कपड़े को पहिए में फंसने से रोकने में मदद करेगा। इसके अलावा रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री ने मोटर वीइकल रूल्स के संशोधन में टू-वीलर के पीछे रखे जाने वाले कंटेनर्स की सही साइज का भी प्रस्ताव दिया है। यह स्पेसिफिकेशन ऐसे समय में आएगा, जब टू-वीलर्स पर फूल-डिलिवरी का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है। एक सूत्र ने बताया, 'ये स्पेसिफिकेशन यह देखते हुए बनाए गए हैं कि टू-वीलर का बैलेंस न बिगड़े और न ही इन पर ओवरलोडिंग हो पाए। अभी तक कोई समान मानक नहीं है, हम मानदंड तय कर रहे हैं।' प्रपोजल के अनुसार, टू-वीलर पर लोड किए जाने वाले बॉक्स की लंबाई 550 mm, चौड़ाई 510 mm और ऊंचाई 500 mm से ज्यादा नहीं होगी। इसका वजन 30 किलोग्राम से ज्यादा नहीं होना चाहिए, जिसमें बॉक्स और लोड किए गए सामान का वजन शामिल है। यह नियम भी 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगा। पढ़ें: ड्राफ्ट नोटिफिकेशन में ये बातें भी शामिलड्राफ्ट नोटिफिकेशन के अनुसार, जिन गाड़ियों में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) है, उन्हें नॉर्म्स का पालन करना होगा। यह ऐक्सिडेंट के जोखिम को कम करेगा और माइलेज बढ़ाने में भी मदद करेगा। नोटिफिकेश में यह भी प्रपोजल है सभी एग्रीकल्चर ट्रैक्टर और कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट वीइकल्स में विंडस्क्रीन और विंडो के साथ ड्राइवर के लिए सेफ्टी कैबिन की आवश्यकता है। पढ़ें:

आ रही टोयोटा की धांसू 7-सीटर कार, जानें डीटेल February 14, 2020 at 07:37PM

नई दिल्लीभारतीय कार बाजार में प्रीमियम एमपीवी (मल्टी परपज वीइकल) सेगमेंट बढ़ रहा है। पिछले साल जनवरी में Mercedes-Benz V-class की लॉन्चिंग के साथ इस सेगमेंट में लगातार नई गाड़ियां आ रही हैं। हाल में हुए ऑटो एक्सपो में दो नई Kia Carnival और Mercedes-Benz Marco Polo लॉन्च हुईं। एमजी मोटर इस सेगमेंट में G10 एमपीवी लाने वाला है। वहीं, टोयोटा अपनी एमपीवी के साथ इस सेगमेंट में एंट्री कर रहा है। प्रीमियम एमपीवी भारत में 26 फरवरी को लॉन्च होगी। इसकी कीमत 85-90 लाख रुपये रहने की उम्मीद है। टोयोटा की चुनिंदा डीलरशिप पर इसकी बुकिंग शुरू है। पावर एमपीवी पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन के साथ आएगी, जिसमें 150hp पावर वाला 2.5-लीटर इंजन और दो इलेक्ट्रिक मोटर हैं। इस पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन का कम्बाइंड पावर आउटपुट 197hp है। इंजन सीवीटी गियरबॉक्स से लैस है। खास बात यह है कि इस लग्जरी एमपीवी को कम दूरी के लिए सिर्फ इलेक्ट्रिक मोड पर भी चलाया जा सकता है। इंटीरियर टोयोटा की यह लग्जरी एमपीवी सिर्फ एक वेरियंट में आएगी। इसमें तीन लाइन में 7 सीटें होंगी। दूसरी लाइन में दो कैप्टन सीट्स होंगी, जो पावर्ड और वेंटिलेटेड हैं। इन दोनों सीटों को रिक्लाइन भी किया जा सकता है। इस एमपीवी में पावर स्लाइडिंग डोर्स और टेलगेट, दो सनरूफ, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मूड लाइटिंग, ट्रे टेबल्स और 7-एयरबैग जैसे फीचर मिलेंगे। पढ़ें: मर्सेडीज-बेंज की वी-क्लास से टक्कर टोयोटा अपनी इस एमपीवी को भारत में CBU यूनिट (पूरी तरह बनी हुई) के रूप में इम्पोर्ट करेगी। मार्केट में इसकी सीधी टक्कर मर्सेडीज-बेंज की वी-क्लास एमपीवी से होगी, जिसकी कीमत 68.40 लाख से 1.46 करोड़ रुपये के बीच है। पढ़ें:

Honda two-wheelers partners with Pine Labs, to offer financing options February 14, 2020 at 05:36PM

Pine Labs POS machines available across Honda two-wheelers dealerships will now provide a new purchase solution to debit and credit cardholders by way of convenient and affordable EMIs, the leading motorcycle manufacturer announced on Friday. Honda Motorcycle and Scooter India signed a MoU with Pine Labs, which will empower cardholders of 14 credit and six debit cardholders to avail loans easily.

Extra hand grips, footrests, protective covers on motorbikes from October February 14, 2020 at 11:35AM

From October this year, every motorcycle manufactured will need to have permanent hand grip on the side or behind the driver's seat, a foot rest and a protective device covering not less than half of the rear wheel. While the first two provisions will bring comfort to the pillion riders, the third provision will help prevent the clothes of the pillion rider from being entangled in the wheel.

Mavox ‘Honcho Series’ helmets launched, starts at Rs 999 February 14, 2020 at 04:56PM

Sandhar-Amkin Industries launched the Bluetooth-enabled Mavox ‘Honcho Series’ helmets on Friday, starting at Rs 999 and will be available in three variants and a variety of colours.

BS6 इंजन के साथ आ रही TVS XL100, जानें कितनी है कीमत February 14, 2020 at 02:11AM

नई दिल्ली भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अप्रैल 2020 से नए BS6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने वाले हैं। लिहाजा सारे ऑटोमोबाइल ब्रैंड्स अपने मॉडल्स को BS6 इंजन से अपडेट कर रहे हैं। दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS भी इस मामले में पीछे नहीं है। कंपनी अपने कई मॉडल्स को BS6 अपडेट दे चुकी है। वहीं कई मॉडल्स को कंपनी ने माइल्ड अपडेट दिया है। अब कंपनी ने BS6 की कीमत का खुलासा कर दिया है। TVS XL100 हैवी ड्यूटी आई-टचस्टार्ट (HDiTS) की कीमत 43,804 रुपये है जो BS4 मॉडल से 3,500 रुपये ज्यादा है। 4 फॉर्मेट में आती है TVS XL100 TVS XL100 (Luna) भारत में बिकने वाली इकलौती मोपेड है। भारत में यह कम्फर्ट, हैवी ड्यूटी, HDiTS और HDiTS SE फॉर्मेट में उपलब्ध है। BS4 में TVS XL100 की शुरुआती कीमत 30,000 रुपये है। टॉप वेरियंट की कीमत 40,000 रुपये के आसपास है। इन खूबियों से लैस है TVS XL100 बात करें TVS XL100 की खूबियों की तो इसके BS4 मॉडल में 99.7cc का इंजन दिया गया है जो 4bhp पावर और 6.5Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस वीकल में सिंगल स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है जिससे यह अपने वजन से दुगना वजन उठा सकता है। नए मॉडल में फ्यूल इंजेक्शन यूनिट दी जा सकती है। डेडलाइन से पहले BS6 मॉडल लॉन्च कर रही कंपनी कंपनी लगातार अपने मॉडल्स को BS6 इंजन के साथ अपडेट कर रही है। हाल ही में कंपनी ने टीवीएस स्टार सिटी भी BS6 के साथ लॉन्च की थी। 2020 Plus बाइक में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ BS6 कंप्लायंट 109cc का इंजन दिया गया है। बाइक का इंजन 4,500 rpm पर 8.08bhp का पावर और 8.7Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी का दावा है कि बाइक में इस्तेमाल की गई फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलजी इसकी फ्यूल इकनॉमी (माइलेज) को 15 फीसदी तक बढ़ाती है। BS6 मानकों को पूरा करने वाला इंजन बेहतर ड्यूरेबिलिटी और मेंटीनेंस के साथ आया है।

नई Maruti Suzuki Ignis भारत में लॉन्च, बढ़ गई कीमत February 14, 2020 at 01:01AM

नई दिल्ली दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति ने अपनी पॉप्युलर कॉम्पैक्ट अर्बन एसयूवी Maruti Suzuki Ignis का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। नई इग्निस की कीमत में भी इजाफा किया गया है। अब इस कार की शुरुआती कीमत 4.83 लाख रुपये है। वहीं इस नई इग्निस के टॉप वेरियंट की कीमत 7.13 लाख रुपये है। कार के लुक में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। कंपनी ने इसे ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था। अब भारत में इस कार को ऑफिशली लॉन्च कर दिया गया है। कार में क्या है नया ? मारुति इग्निस फेसलिफ्ट का ओवरऑल प्रोफाइल पुराने मॉडल की तरह ही है, लेकिन फ्रेश लुक देने के लिए कार के फ्रंट में नई क्रोम ग्रिल दी गई है, जो इसे स्पोर्टी बनाती है। कार में फॉक्स स्कफ प्लेट्स के साथ नए फ्रंट और रियर बंपर दिए गए हैं। इसके अलावा पुराने मॉडल के मुकाबले नई इग्निस में अलग फॉग लैम्प केसिंग और वर्टिकल रिफ्लेक्टर शामिल किए गए हैं। अब यह कार नए कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। नई इग्निस अब ल्यूसेंट ऑरेंज और फिरोजा ब्लू में भी उपलब्ध है। कितनी बढ़ी नई इग्निस की कीमत
इग्निस सिगमा पेट्रोल BS4 ₹4,74,373 (पुरानी कीमत) ₹4,83,320 (नई कीमत)
इग्निस डेल्टा पेट्रोल BS4 ₹5,35,645 ₹5,60,841
इग्निस जीटा पेट्रोल BS4 ₹ 5,77,768 ₹5,83,320
इग्निस अल्फा पेट्रोल BS4 ₹6,62,994 ₹6,66,898
इग्निस डेल्टा पेट्रोल AMT ₹5,82,645 ₹6,07,841
इग्निस जीटा पेट्रोल AMT ₹6,24,768 ₹6,30,320
इग्निस अल्फा पेट्रोल AMT ₹7,09,994 ₹7,13,898
इंटीरियर में क्या बदला ? नई इग्निस के इंटीरियर का लेआउट और इसकी डिजाइन मौजूदा मॉडल की तरह ही है। हालांकि, इसमें 7-इंच टचस्क्रीन के साथ मारुति का नया स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपॉर्ट के साथ आता है। इसके अलावा इग्निस में पहली बार सुजुकी का एस-कनेक्ट कनेक्टिविटी सुइट दिया गया है, जो ऑप्शनल है। इंजन और पावर अपडेटेड इग्निस में BS6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर K12 पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 82 bhp का पावर और 113 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन उपलब्ध हैं। नई मारुति इग्निस का माइलेज 20.89 किलोमीटर प्रति लीटर है।कंपनी इस कार को पहले ऑटो एक्सपो 2020 में पेश कर चुकी है।

₹1.10 लाख तक सस्ती मिल रही ह्यूंदै की BS6 कारें February 13, 2020 at 11:31PM

नई दिल्ली भारत में BS6 नॉर्म्स लागू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं है। 1 अप्रैल 2020 से नए नॉर्म्स भारत में लागू हो जाएंगे। इसी वजह से सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां लगातार अपने मॉडल्स के BS6 वर्जन बाजार में उतार रही हैं। ह्यूंदै ने भी बीते कुछ महीनों में कई मॉडल्स BS6 इंजन के साथ लॉन्च किए हैं। कंपनी ने , , , जैसी कारें नए इंजन के साथ लॉन्च की हैं। आने वाले हफ्तो में कंपनी कई और मॉडल्स को नए इंजन के साथ उतारेगी। यहां हम आपको ह्यूंदैं के BS6 मॉडल्स पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में बता रहे हैं। ह्यूंदै एलांट्रा BS6 पर 1.10 लाख रुपये का डिस्काउंट कंपनी ने हाल ही में इस कार को अपडेटेड स्टाइलिंग और किट और BS6 इंजन के साथ पेश किया था। फरवरी में इस कार पर 1.10 लाख रुपये का तगड़ा डिस्काउंट डीलरशिप्स पर मिल रहा है। एलांट्रा में 2.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो अब बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप है। यह इंजन 152hp का पावर और 192Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन उपलब्ध हैं। ह्यूंदै सैंट्रो पर 40,000 रुपये तक डिस्काउंट कंपनी ने अक्टूबर 2018 में नई सेंट्रो लॉन्च की थी। इसके बाद कंपनी ने BS6 इंजन के साथ इस कार को हाल ही में लॉन्च किया था। यह कार भारत में काफी पॉप्युलर है। फरवरी में यह कार 40,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीदी जा सकती है। बात करें इस कार के BS6 वर्जन के लुक की तो कार की डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सैंट्रो में 1.1 लीटर 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 69 PS की पावर और 99 Nm टॉर्क जनरेट करता है। सैंट्रो का सीएनजी मोटर 58 bhp की पावर और 84 nm टॉर्क जनरेट करता है। U ह्यूंदै ग्रैंड आई10 नियोस पर करें 30,000 रुपये तक की बचत यह कंपनी की सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है। इस महीनें इस कार के BS6 इंजन वाले वर्जन पर 30,000 रुपये तक डिस्काउंट डीलरशिप्स पर मिल रहा है। इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है। भारत में इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी स्विफ्ट, टाटा टियागो, मारुति वैगन-आर और फोर्ड फिगो जैसी कारों से है।

No extension in deadline for selling BS-IV vehicles: SC February 13, 2020 at 10:54PM

The Supreme Court on Friday refused to allow automobile dealers to sell BS-IV vehicles after March 31, 2020. The top court dismissed the association's plea to grant them one month more time till April end to clear their inventory.

BMW aims to slash CO2 output by 20% in 2020 February 13, 2020 at 09:32PM

German high-end carmaker BMW aims to slash the amount of carbon dioxide (CO2) emitted by its cars sold in Europe this year by 20 percent, its chief executive said Wednesday.

BMW की 530i Sport भारत में लॉन्च, ₹55.4 लाख है कीमत February 13, 2020 at 10:35PM

नई दिल्ली प्रीमियम कार निर्माता कंपनी BMW ने भारत में कार लॉन्च कर दी है। BMW 5 सीरीज रेंज की यह एंट्री लेवल कार है जिसे भारत में 55.4 लाख रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। BSVI कंप्लायंट इंजन के साथ आने वाली यह कार 4 कलर स्कीम में उपलब्ध है। इस प्रीमियम कार को मिनरल वाइट, ब्लैक सेफायर, मेडीटेरनियन ब्लू और ब्लू स्टोन मेटैलिक कलर में खरीदा जा सकता है। BMW कार के साथ सर्विस पैकेज भी ऑफर कर रही है जिनकी शुरुआती कीमत 17,300 रुपये है। BMW 530i Sport: इंजन और पावर इस प्रीमियम कार में 2.0 लीटर, फोर सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो 252bhp पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह कार 0 से 100 की स्पीड तक पहुंचने में 6.1 सेकेंड का वक्त लेती है। यह कार 8 स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। यह कार स्टीयरिंग वील पैडल शिफ्टर्स के साथ भी उपलब्ध है। कार में लॉन्च कंट्रोल फंक्शन भी मिलता है। मिलेंगे 4 ड्राइंविंग मोड इस कार में चार ड्राइविंग मोड मिलते हैं। ड्राइविंग एक्सपीरियंस कंट्रोल स्विच का इस्तेमाल करके ड्राइवर कंफर्ट, स्पोर्ट, ECO PRO और स्पोर्ट+ ड्राइविंग मोड सिलेक्ट कर सकता है। इसके अलावा यह कार BMW जेस्चर कंट्रोल फीचर के साथ आती है। इसके अलावा इस कार में पार्किंग असिस्टैंट के साथ रियर व्यू कैमरा और पार्क डिस्टेंस कंट्रोल (PDC) फीचर भी दिया गया है। कार में मिलेंगे ये सेफ्टी फीचर्स सेफ्टी के लिए इस कार में 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ऐक्टिव पीडीसी रियर, डायनैमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (DSC), डायनैमिक ट्रैक्शन कंट्रोल (DTC), कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (CBC), हिल डीसेंट कंट्रोल (HDC), साइड इंपैक्ट प्रटेक्शन, रनफ्लैट टायर्स (RFT), इलेक्ट्रॉनिक वीकल इममोबलाइजर, क्रैश सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इन आधुनिक फीचर्स से लैस है कार इसके अलावा यह कार कनेक्टेड ड्राइव सिस्टम जैसे BMW वर्चुअल असिस्टैंट, BMW लाइव कॉकपिट के साथ 12.3 इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रुमेंट डिस्प्ले, BMW आईड्राइव टच के साथ हैंडराइटिंग रिक्ग्निशन, 12 लाउड स्पीकर्स 205 वाट हाईफाई लाउडस्पीकर सिस्टम, वायरलेस ऐपल कारप्ले, यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है।