Saturday, October 31, 2020

Royal Enfield Meteor 350 की पहली झलक, सामने आया विडियो टीजर October 31, 2020 at 03:06AM

नई दिल्ली अपनी लेटेस्ट मोटरसाइकल लॉन्च करने को तैयार है। कंपनी 6 नवंबर 2020 को इस बाइक से पर्दा उठाएगी। बाइक के लॉन्च से पहले कंपनी ने इसका विडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस विडियो में इस बाइक के एग्जॉस्ट नोट का साउंड सुनाई दे रहा है। इस बाइक के बारे में लगातार लीक्स और रूमर्स सामने आते रहे हैं। रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 कंपनी की पहली बाइक होगी जिसमें स्टैंडर्ड रूप में ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के फीचर्स दिए जाएंगे। वहीं, मशीन अलॉय वील्ज, क्रोम इंडिकेटर्स, विंड स्क्रीन और प्रीमियम सीट फिनिश सिर्फ टॉप मॉडल में दिए जाएंगे। पहले से ज्यादा पावरफुल इंजन रॉयल एनफील्ड मीटियर में पहले से ज्यादा दमदार इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। रॉयल एनफील्ड के मौजूदा 350cc इंजन के मुकाबले नया इंजन 1.1hp ज्यादा पावर और 1Nm कम टॉर्क जेनरेट करेगा। अगर सस्पेंशन सेटअप की बात की जाए तो Meteor 350 में ट्विन स्प्रिंग रियर शॉक अर्ब्जावर्स के साथ कंवेंशनल टेलीस्कोपिक फोर्क्स मिलेंगे। यह Thunderbird 350 यूनिट जैसे हो सकते हैं। नई बाइक के ब्रेकिंग हार्डवेयर भी Thunderbird 350 जैसे हो सकते हैं। कितनी होगी कीमत इस बाइक को लेकर लोगों में काफी उत्साह है लेकिन कंपनी ने इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है। बाइक की कीमत जानने के लिए आपको 6 नवंबर तक इंतजार करना होगा। यह कंपनी का पहला प्रॉडक्शन मॉडल होगा जो बिल्कुल नए J1C0 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा। इसी प्लेटफॉर्म पर कंपनी अगले साल न्यू-जेनरेशन RE क्लासिक और बुलेट बाइक लेकर आएगी। Meteor 350 के लुक में भी कुछ बदलाव किए जाएंगे, जिससे यह थंडरबर्ड 350X से थोड़ी अलग दिखेगी। बाइक में नया सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा, जिसमें एक छोटी डिजिटल डिस्प्ले स्क्रीन दी जाएगी।

Ather 450X, 450 Plus bookings begin in Chennai, Bengaluru October 31, 2020 at 02:20AM

Ather Energy on Saturday announced that the bookings for the 450X and 450 Plus have commenced in Chennai and Bengaluru. The customers can pay the full amount and receive delivery within 3 weeks. The Ather 450 Plus starts at Rs 1.39 lakh, while the 450X starts at Rs 1.59 lakh.

Yamaha apparel and accessories now on Amazon October 31, 2020 at 01:37AM

Yamaha Motor India on Saturday announced that the automaker’s range of apparel and accessories will now be available online on Amazon’s retail website. Joining the bandwagon, Yamaha’s decision to make the apparel retail online is to offer an easy and convenient way for the customers to make the purchases.

TVS Jupiter पर बंपर दिवाली ऑफर, 'बाई नाऊ पे लेटर' स्कीम के साथ कैशबैक भी October 30, 2020 at 10:08PM

नई दिल्ली फेस्टिव सीजन में Motor Company अपने बेस्टसेलिंग स्कूटर पर बढ़िया ऑफर दे रही है। त्योहारों के इस सीजन में आप पर शानदार ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। कंपनी जीरो फाइनेंस से लेकर कैशबैक तक की स्कीम दे रही है। 'बाई नाऊ पे लेटर' स्कीम इस ऑफर के तहत आप जूपिटर स्कूटर बिना किसी डाउन पेमेंट के घर ले जा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर बैंक ऑफ बड़ौदा या ICICI बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आप 5 फीसदी कैशबैक भी पा सकते हैं। 2500 रुपये से भी कम EMI इस ऑफर को ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए कंपनी लो ईएमआई का ऑप्शन दे रही है। आप इस स्कूटर को सिर्फ 2,222 रुपये प्रति महीने की EMI पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा कंपनी 4500 रुपये तक पेटीएम कैशबैक भी दे रही है। देश के बेस्ट सेलिंग स्कूटर्स में से एक टीवीएस ने इस स्कूटर में यूएसबी चार्जर, फ्रंट में स्टोरेज स्पेस और टिंटेड वाइजर जैसे नए फीचर्स भी शामिल किए हैं। जूपिटर क्लासिक में 110cc का इंजन दिया गया है। बीएस4 वर्जन में यह इंजन 7.9 bhp की पावर और 8.4 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। जूपिटर क्लासिक ईटी-एफआई स्कूटर कई कलर ऑप्शन में मिलता है। इनमें सनलाइट आइवरी, ऑटम ब्राउन और नया इंडिब्लू शेड शामिल हैं।

2021 Volkswagen Golf R to premiere on November 4 October 30, 2020 at 09:47PM

Volkswagen on Friday teased the all-new Golf R and announced that the hatchback will be premiered on November 4. The VW Golf R will be most powerful in the lineup yet. The all-new hatchback will be taking the Golf family to its 8th generation.

MG ने बंद कर दी अपनी ये धांसू कार, जानें पूरी डीटेल October 30, 2020 at 08:59PM

नई दिल्ली ने के एंट्री लेवल स्टाइल वेरियंट्स को बंद कर दिया है। अब यह कार स्मार्ट और शार्प वेरियंट में उपलब्ध है। स्टाइल ट्रिम पेट्रोल और डीजल वर्जन में खरीदी जा सकती है। स्टाइल ट्रिम के पेट्रोल और डीजल वेरियंट्स की कीमत 13.49 लाख रुपये से 14.44 लाख रुपये के बीच थी। अब एंट्री लेवल मॉडल की शुरुआती कीमत स्टाइल वेरिंयंट्स बंद होने के बाद अब एंट्री लेवल हेक्टर प्लस की शुरुआती कीमत 16.69 लाख रुपये है। इस वेरियंट का नाम स्मार्ट AT है। वहीं डीजल वेरियंट की शुरुआती कीमत 15.69 लाख रुपये है। हेक्टर प्लस की खूबियां हेक्टर के मुकाबले हेक्टर प्लस की लंबाई 65 mm ज्यादा है। इसके फ्रंट और रियर बंपर की डिजाइन अलग है और ये हेक्टर के बंपर से भारी-भरकम हैं, जिसके चलते एसयूवी की लंबाई बढ़ी है। हेक्टर प्लस में ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल, नए एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, नए हेडलैम्प, नए फ्रंट और रियर बंपर, नए डिजाइन के रियर टेललैम्प, बोल्ड दिखने वाले स्किड प्लेट्स, फ्लोटिंग सिग्नल टर्न इंडिकेटर्स, शार्क फिन एंटीना और ड्यूल टोन मशीन्ड अलॉय वील्ज दिए गए हैं, जो इसके लुक को हेक्टर से अलग बनाते हैं। इंजन और पावर हेक्टर प्लस के इंजन हेक्टर वाले ही हैं। इनमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड और 2-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। दोनों पेट्रोल इंजन 143 ps की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करते हैं। डीजल इंजन 170 ps की पावर और 350Nm टॉर्क जेनरेट करता है। तीनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है। बिना हाइब्रिड वाले पेट्रोल इंजन के साथ ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी ऑप्शन है।