Tuesday, July 14, 2020

1.35 lakh Maruti Suzuki Baleno and WagonR recalled July 14, 2020 at 07:40PM

Bgauss commences online bookings for electric scooters, deliveries in August July 14, 2020 at 08:29PM

इंतजार खत्म, जल्द आ रही मारुति की यह कार July 14, 2020 at 03:26AM

नई दिल्ली ने ऑटो एक्सपो में S-Cross का पेट्रोल मॉडल पेश किया था। तब से इसकी लॉन्चिंग का इंतजार हो रहा है। यह इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है। नई रिपोर्ट में दावा किया गया है पेट्रोल इंजन वाली (2020 Maruti Suzuki ) 28 जुलाई हो लॉन्च होगी। लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने इस कार के लिए सेल्स ट्रेनिंग शुरू कर दी है। तीन वेरियंट्स में आएगी, जिनमें Delta, Zeta और Alpha शामिल हैं। एस-क्रॉस के बीएस4 मॉडल (डीजल इंजन मॉडल) में मिलने वाले एंट्री-लेवल वेरियंट Sigma को इसमें बंद कर दिया गया है। बता दें कि अभी तक एस-क्रॉस सिर्फ डीजल इंजन में आती थी, जिसे अब बंद कर दिया गया है। अपडेटेड एस-क्रॉस सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। अपडेटेड एस-क्रॉस में बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो मारुति ब्रेजा में दिया गया है। यह इंजन 105bhp की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। एस-क्रॉस ऑटोमैटिक वेरियंट में सुजुकी का SHVS माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी होगा। मकैनिकल अपग्रेड के अलावा अपडेटेड एस-क्रॉस में कोई और बड़ा बदलाव नहीं होगा, यानी यह काफी हद तक पुराने मॉडल जैसी ही रहेगी। हालांकि, कंपनी एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग वील, 60:40 स्प्लिट सीट और रियर डिस्क ब्रेक जैसे मामूली बदलाव कर सकती है। फीचर्स मारुति के टॉप वेरियंट में LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प, LED DRL, LED टेललैम्प, रूफ रेल्स, ऑटो हेडलैम्प लेवलिंग और ऑटोमैटिक हेडलैम्प, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो डिमिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर और लेदर सीट अपहोस्ट्री, स्टीयरिंग व डोर आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। कितनी हो सकती है कीमत? कीमत की बात करें, तो पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली एस-क्रॉस का दाम पहले आने वाले डीजल मॉडल से कुछ ज्यादा होने की उम्मीद है। एस-क्रॉस डीजल की कीमत 8.81 लाख से 11.44 लाख रुपये के बीच थी। पेट्रोल मॉडल की कीमत 9 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। अपडेटेड एस-क्रॉस की मार्केट में टक्कर ह्यूंदै क्रेटा, किआ सेल्टॉस, रेनॉ डस्टर और निसान किक्स जैसी एसयूवी से होगी।

नई क्रेटा की तगड़ी डिमांड, खूब हो रही बुकिंग July 14, 2020 at 02:14AM

नई दिल्लीHyundai Creta के नए मॉडल को शानदार रिस्पॉन्स मिला है। इसकी बुकिंग 45 हजार यूनिट पार कर गई है। ह्यूंदै ने मंगलवार (14 जुलाई) को नई Tucson SUV की डिजिटल लॉन्चिंग के दौरान यह घोषणा की। नई क्रेटा () की बुकिंग का यह आंकड़ा इसलिए खास है, क्योंकि इसे देश भर में लॉकडाउन लागू होने के कुछ पहले ही लॉन्च किया गया था। ह्यूंदै ने कहा है कि क्रेटा की कुल बुकिंग में करीब 60 पर्सेंट बुकिंग ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी वाले मॉडल की हुई है। लगभग इतने ही कस्टमर्स ने वॉइस-इनेबल्ड स्मार्ट पैनोरमिक सनरूफ वाले वेरियंट की बुकिंग की है। दूसरी ओर, क्रेटा की कुल बुकिंग में 56 पर्सेंट बुकिंग डीजल मॉडल की हुई है। जून में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी जून में ह्यूंदै क्रेटा की बिक्री 7,207 यूनिट थी। इसके साथ यह जून में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी थी। इसके अलावा पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 पैसेंजर वीइकल्स की लिस्ट में यह दूसरे नंबर पर थी। इंजन के तीन विकल्प ह्यूंदै क्रेटा तीन इंजन ऑप्शन में आती है, जिनमें 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, 1.5-लीटर नेचुरली-ऐस्परेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। 1.5-लीटर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन 113 bhp की पावर और 144 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करते हैं। टर्बो-पेट्रोल इंजन 138 bhp की पावर और 242 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। शानदार फीचर्स से लैस ह्यूंदै क्रेटा में कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी ब्लूलिंक, 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, ऑटो हेल्दी एयर प्योरिफायर, ऐम्बिएंट लाइटिंग, रियर एसी वेंट्स, 2-स्टेप रियर सीट रेक्लाइनिंग, पैनोरमिक सनरूफ, 8-स्पीकर के साथ Bose ऑडियो सिस्टम, ब्लूलिंक स्मार्टवॉच ऐप, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और रियर व्यू मॉनिटर जैसे फीचर दिए गए हैं।

BMW drives in fully-electric SUV iX3 July 14, 2020 at 02:16AM

Toyota temporarily halts production at Bidadi plant July 14, 2020 at 02:07AM

Govt missing easier alternative amid e-mobility push: Auto LPG industry July 14, 2020 at 01:32AM

धांसू SUV की 24 साल बाद वापसी, देखें तस्वीरें July 14, 2020 at 01:00AM

नई दिल्ली।Ford ने अपनी बहुप्रतीक्षित नई एसयूवी Bronco (2021 Ford Bronco) से पर्दा उठा दिया। इस ऑफ-रोडर एसयूवी ने 24 साल बाद वापसी की है। Ford Bronco को 31 साल तक मार्केट में उपलब्ध रहने के बाद 1996 में बंद कर दिया गया था। नई Bronco की मार्केट में सीधी टक्कर Jeep Wrangler से होगी। 2021 Ford Bronco के तीन मॉडल पेश किए गए हैं, जिनमें 4-डोर, 2-डोर और Bronco Sport शामिल हैं। ब्रोंको स्पोर्ट छोटी 4X4 SUV है।

नई फोर्ड ब्रोंको का लुक शानदार है। यह काफी भारी-भरकम दिखती है। यह ऑफ-रोडर एसयूवी बड़े वील्ज, ऊंचे ग्राउंड क्लियरेंस, शॉर्ट ओवरहैंग्स और वाइड स्टांस के साथ आई है, जो इसके लुक को काफी बेहतरीन बनाते हैं। 4-डोर और 2-डोर मॉडल्स में रिमूवेबल रूफ और डोर दिए गए हैं। एसयूवी के टॉप वेरियंट में इंजन, ट्रांसमिशन, ट्रांसफर केस और फ्यूल टैंक के लिए फ्रंट बैश प्लेट और शील्ड हैं।

ब्रोंको स्पोर्ट में 8-इंच टचस्क्रीन, जबकि अन्य वेरियंट्स में 12-इंच की टचस्क्रीन दी गई है। टचस्क्रीन SYNC 4 इंटरफेस से लैस है। यह सिस्टम ऑफ-रोड नेविगेशन के साथ फोर्डपास परफॉर्मेंस ऐप की सुविधा देता है। इससे यूजर अपने ऑफ-रोड रूट्स और अडवेंचर को आसानी से प्लान, नेविगेट और शेयर कर सकेगा। एसयूवी में क्लास-एक्सक्लूसिव ऑफ-रोड स्पॉटर व्यूज के साथ 360-डिग्री कैमरा सिस्टम दिया गया है, जो रॉक क्रॉलिंग जैसे एक्सट्रीम टेरेन पर अतिरिक्त विजिबिलिटी देता है।

(फोटो- Ford Bronco 4-डोर)

सेफ्टी के लिए फोर्ड की इस धांसू ऑफ-रोड एसयूवी में फ्रंट और साइड कर्टन एयरबैग्स, प्री-कलिजन सिस्टम, पेडेस्ट्रियन डिटेक्शन के साथ ऑटोमैटिक इमर्जेंसी ब्रेकिंग, फॉरवर्ड कलिजन वॉर्निंग सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट इन्फर्मेशन सिस्टम, लेन-कीपिंग असिस्ट और ट्रेल स्वे कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।

(फोटो- Ford Bronco 2-डोर)

नई फोर्ड ब्रोंको में 2.7-लीटर इकोबूस्ट V6 इंजन दिया गया है, जो 306 bhp की पावर और 542 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 7-स्पीड मैन्युअल और 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। इसके अलावा एसयूवी 2.3-लीटर इकोबूस्ट इंजन के साथ भी उपलब्ध, जो 266 bhp की पावर और 420 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरी ओर, ब्रोंको स्पोर्ट में 2.0-लीटर और 1.5-लीटर इकोबूस्ट इंजन के ऑप्शन हैं। 2.0-लीटर वाला इंजन 242 bhp की पावर और 373 Nm टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि 1.5-लीटर इंजन 178.5 bhp की पावर और 258 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

(फोटो- Bronco Sport)

इस शानदार एसयूवी में एक्सक्लूसिव टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसके साथ 7-ड्राइवर सेलेक्टेबल मोड्स हैं। इनमें नॉर्मल, स्लिपरी, सैंड, इको, स्पोर्ट, बाजा, मड/रट्स और रॉक क्रॉल शामिल हैं। यह एसयूवी स्टैंडर्ड और अडवांस्ड नाम से दो अलग 4X4 सिस्टम में उपलब्ध है। नई फोर्ड ब्रोंको ट्रेल टूलबॉक्स के साथ भी उपलब्ध है, जिसमें लो-स्पीड क्रूज कंट्रोल सिस्टम, टाइट ऑफ-रोड टर्निंग रेडियस के लिए टॉर्क वेक्टरिंग और रॉक-क्रॉलिंग के लिए वन-पेडल ड्राइव अक्सेलरेशन/ब्रेकिंग शामिल हैं। 294 mm ग्राउंड क्लियरेंस और 850 mm वॉटर फोर्डिंग कपैबिलिटी समेत अन्य खूबियां इसे एक जबरदस्त ऑफ-रोड वीइकल बनाती हैं।


पढ़ें: इनोवा या हेक्टर प्लस, जानें कौन ज्यादा दमदार


Hyundai Tucson vs rivals: Price and performance July 14, 2020 at 12:47AM

2021 Ford Bronco unveiled in four-door avatar July 14, 2020 at 12:13AM

The all-new Bronco re-enters the scene with an all-4x4 lineup with production beginning in early 2021 and first models arriving in Ford dealerships next spring

Former Fiat engineer aims to put the brakes on Covid July 14, 2020 at 12:49AM

In Pics: 2020 Hyundai Tucson July 13, 2020 at 11:36PM

ह्यूंदै लाई नई SUV, जानें कीमत और खूबियां July 13, 2020 at 10:05PM

नई दिल्लीHyundai ने भारतीय बाजार में अपडेटेड Tucson SUV लॉन्च कर दी। की शुरुआती कीमत 22.3 लाख रुपये है। इस एसयूवी को फरवरी की शुरुआत में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से इसकी लॉन्चिंग देरी से हुई। पुराने मॉडल के मुकाबले टूसॉन फेसलिफ्ट की स्टाइलिंग अलग है। साथ ही इसमें अपग्रेडेड इंजन, नया ट्रांसमिशन और नए फीचर दिए गए हैं। ह्यूंदै टूसॉन फेसलिफ्ट में नई कैस्केडिंग ग्रिल दी गई है, जो पुराने मॉडल से बड़ी और बोल्ड है। इसके अलावा एसयूवी में नई हेडलाइट व टेललाइट यूनिट्स, रिडिजाइन्ड फ्रंट व रियर बंपर, साइड में नए डिजाइन का फ्यूल फिलर कैप और नए अलॉय वील्ज दिए गए हैं। ये बदलाव टूसॉन फेसलिफ्ट को फ्रेश लुक देते हैं। इंटीरियर टूसॉन फेसलिफ्ट के कैबिन में सबसे बड़ा बदलाव डैशबोर्ड डिजाइन में हुआ है। इसमें नए डिजाइन का डैशबोर्ड दिया गया है। एसयूवी में नया फ्री-स्टैंडिंग 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है, जो ह्यूंदै की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी के साथ आता है। एयर-कॉन वेंट्स की पोजिशन में भी बदलाव हुआ है और एसयूवी में नई लेदर अपहोल्स्ट्री दी गई है। फीचर्सफीचर्स की बात करें, तो ह्यूंदै की इस नई एसयूवी में 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के अलावा ड्यूल-जोन क्लामेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 10 तरह से पावर अजस्टेबल ड्राइवर सीट, हैंड्स-फ्री टेलगेट ओपनिंग और वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग जैसे फीचर मौजूद हैं। सेफ्टी के लिए टूसॉन में 6-एयरबैग्स, एबीएस, हिल स्टार्ट असिस्ट, ESC, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स और पार्किंग कैमरा जैसे फीचर हैं। इंजन ह्यूंदै टूसॉन फेसलिफ्ट में बीएस6 कम्प्लायंट 2.0-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शन हैं। पेट्रोल इंजन 151 bhp की पावर और 192 Nm टॉर्क, जबकि डीजल इंजन 184 bhp की पावर और 400 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस हैं।

Auto sales volume will take 3-4 years to recover: SIAM July 13, 2020 at 10:08PM

इनोवा या हेक्टर प्लस, जानें कौन ज्यादा दमदार July 13, 2020 at 08:56PM

नई दिल्ली।एमजी मोटर ने अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी MG Hector Plus को भारतीय बाजार में उतार दिया है। प्रीमियम मल्टी-सीटर सेगमेंट में Toyota Innova Crysta का लंबे समय से दबदबा है। इस सेगमेंट में सीमित कारें हैं और अब एमजी की यह नई एसयूवी ग्राहकों के लिए एक और ऑप्शन होगी। हालांकि, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और एमजी हेक्टर प्लस अलग-अलग सेगमेंट की कारें हैं, लेकिन प्रतिस्पर्धी कीमत और कैप्टन सीट्स जैसी खूबियों के दम पर एमजी अपनी इस नई एसयूवी से इनोवा को टक्कर देने की तैयारी में है। यहां हम आपको इन दोनों कारों की खूबियों के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप आसानी से समझ पाएंगे कि इनमें से आपके लिए कौन सी कार बेस्ट रहेगी।

एमजी हेक्टर प्लस की लंबाई 4720 mm, चौड़ाई 1835 mm,ऊंचाई 1760 mm और वीलबेस 2750 mm है। वहीं, इनोवा क्रिस्टा की लंबाई 4735 mm, चौड़ाई 1830 mm, ऊंचाई 1795 mm और वीलबेस 2750 mm है। हेक्टर प्लस के मुकाबले इनोवा क्रिस्ट ज्यादा लंबी और ऊंची है, जबकि हेक्टर प्लस की चौड़ाई इनोवा क्रिस्टा से ज्यादा है। वहीं, वीलबेस दोनों कारों का बराबर है।

हेक्टर प्लस 6-सीटर एसयूवी है, जिसमें तीन लाइन में 6-सीटें मिलती हैं। इसमें दूसरी लाइन में दो कैप्टन सीट्स दी गई हैं। इनोवा क्रिस्टा 7-सीटर और 8-सीटर ऑप्शन में आती है। 7-सीटर मॉडल में दूसरी लाइन में दो कैप्टन सीट्स मिलती हैं।

हेक्टर प्लस में पेट्रोल इंजन के दो ऑप्शन हैं। एक 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और दूसरा 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल हाइब्रिड इंजन है। दोनों पेट्रोल इंजन 143 PS की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करते हैं। इनके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और DCT ट्रांसमिशन के ऑप्शन हैं। इनोवा क्रिस्टा में 2.7-लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 166 PS की पावर और 245Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन हैं।

एमजी हेक्टर प्लस में 2-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है, जो 170 PS की पावर जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में 2.4-लीटर डीजल इंजन है, जो 150 PS की पावर जेनरेट करता है। इनोवा के डीजल इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलते हैं।

हेक्टर प्लस के पेट्रोल मॉडल की कीमत 13.49 लाख से 18.21 लाख रुपये के बीच है। वहीं, इनोवा के पेट्रोल मॉडल की कीमत 15.66 लाख से 21.78 लाख रुपये के बीच है।

हेक्टर प्लस के डीजल मॉडल की कीमत 14.44 लाख से 18.54 लाख रुपये के बीच है। वहीं, डीजल इंजन वाली इनोवा क्रिस्टा की कीमत 16.44 लाख से 23.63 लाख रुपये के बीच है। बता दें कि हेक्टर प्लस की कीमत इंट्रोडक्टरी है, जो 13 अगस्त के बाद 50 हजार रुपये तक बढ़ जाएगी।


पढ़ें: क्विड से वैगनआर तक, देखें 5 सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कारें


2020 Hyundai Tucson launched, starts at Rs 22.30 lakh July 13, 2020 at 09:13PM

2020 Hyundai Verna road test review July 13, 2020 at 07:09PM