Sunday, January 16, 2022

मार्केट में Honda के नए स्कूटर की एंट्री, मिलेगा 75kmpl का जबरदस्त माइलेज January 16, 2022 at 08:06PM

नई दिल्ली जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा (Honda) ने एक नया स्कूटर मार्केट में लॉन्च किया है। यह स्कूटर माइलेज के मामले में काफी शानदार है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 1 लीटर पेट्रोल में 75 किमी तक की माइलेज दे सकता है। चूंकि यह स्कूटर माइलेज के मामले में शानदार है तो इसकी लॉन्चिंग के बाद मार्केट में कॉम्पटिशन तो बढ़ेगा ही। इसे कंपनी ने फिलहाल अपनी होम मार्केट यानी जापान में ही लॉन्च किया है। अगर जापान के बाजार में इसके सेल्स फिगर अच्छे रहते हैं तो कंपनी इसे भारत में भी लॉन्च कर सकती है। हालांकि इस बारे में कंपनी की ओर से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। इंजन और पावर इस स्कूटर में 50cc, एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है जो 4.4hp पावर जेनेरेट करता है। इसके 2022 वर्जन में मामूली बदलाव किए गए हैं। कंपनी ने इसे नए कलर ऑप्शंस के साथ बाजार में उतारा है। कितनी है कीमत ? इस स्कूटर की जापान में JPY 2,279,000 है यानी भारतीय करेंसी में यह कीमत 1.47 लाख रुपये है। यह स्कूटर बेहद हल्का है। भारत में माइलेज स्कूटर्स और बाइक्स की काफी डिमांड रहती है। ऐसे में यह स्कूटर अगर भारत में लॉन्च होता है तो भारतीय बाजार में भी तगड़ा कॉम्पटिशन देखने को मिल सकता है।

एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर मारुति डिजायर खरीदने पर कितनी मासिक किस्त और ब्याज, देखें पूरी डिटेल्स January 16, 2022 at 06:50PM

नई दिल्ली।Maruti Dzire LXI And Dzire VXI Car Loan EMI Down Payment: भारत में सिडैन सेगमेंट की कारों में मारुति सुजुकी डिजायर की सबसे ज्यादा बिक्री होती है और पिछले महीने, यानी दिसंबर 2021 में इसकी कुल 10,633 यूनिट बिकी है। आप भी इन दिनों अगर मारुति डिजायर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, लेकिन एकमुश्त पैसे देने की बजाय इसे फाइनैंस कराना चाहते हैं तो यह बेहद आसान है, जहां आप महज एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर इस बेहतरीन सिडैन को आप घर ला सकते हैं। आज हम आपको मारुति डिजायर के बेस मॉडल और उससे बाद वाले मॉडल मारुति डिजायर एलएक्सआई और डिजायर वीएक्सआई पर मिलने वाले कार लोन, डाउनपेमेंट और ईएमआई के साथ ही इंट्रेस्ट रेट के बारे में बताने जा रहे हैं। ये भी पढ़ें- शानदार लुक-फीचर्स के साथ धांसू माइलेजमारुति सुजुकी डिजायर फाइनैंस, ईएमआई और डाउनपेमेंट के बारे में बताने से पहले आप ये जान लें कि मारुति की इस बेस्ट सेलिग सिडैन की कीमत और खासियत क्या है? मारुति डिजायर को LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे 4 ट्रिम लेवल के 7 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 5.99 लाख रुपये से लेकर 9.08 लाख रुपये तक है। 1197 cc के पेट्रोल इंजन वाली यह 5 सीटर सिडैन मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में भी है और इसकी माइलेज 24.12 kmpl तक की है। मारुति डिजायर में काफी सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- मारुति सुजुकी डिजायर एलएक्सआई लोन डाउनपेमेंट ईएमआई ऑप्शनमारुति सुजुकी एलएक्सआई बेस वेरिएंट है, जिसकी कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर की मानें तो अगर आप इसे एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर (ऑन रोड + प्रोसेसिंग फी + ईएमआई लोन अमाउंट) फाइनैंस कराते हैं तो 9.8 पर्सेंट इंट्रेस्ट रेट पर आपको 5,56,280 रुपये कार लोन लेना होगा। इसके बाद आपको 5 साल तक के लिए हर महीने 11,765 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। मारुति डिजायर के बेस मॉडल को लोन लेकर खरीदने पर आपको 5 साल में करीब एक लाख 50 हजार रुपये ब्याज लग जाएंगे। ये भी पढ़ें- मारुति सुजुकी डिजायर वीएक्सआई लोन डाउनपेमेंट ईएमआई ऑप्शनमारुति सुजुकी डिजायर वीएक्सआई इस पॉपुलर सिडैन का दूसरा सबसे सस्ता मॉडल है, जिसकी कीमत 7.14 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर की मुताबिक, अगर आप इसे एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर (ऑन रोड + प्रोसेसिंग फी + ईएमआई लोन अमाउंट) खरीदते हैं तो आपको 7,00,044 रुपये लोन के रूप में लेना होगा और फिर 9.8 पर्सेंट ब्याद दर के हिसाब से आपको अगले 5 साल तक के लिए हर महीने 14,805 मासिक किस्त देने होंगे। मारुति डिजायर वीएक्सआई को फाइनैंस कराने पर आपको 5 साल में करीब एक लाख 90 हजार रुपये ब्याज लग जाएंगे। Disclaimer- मारुति डिजायर के ये दोनों वेरिएंट्स खरीदने से पहले आप नजदीकी मारुति सुजुकी डीलरशिप पर जाकर कार लोन और ईएमआई डिटेल्स के साथ ही ब्याज दर जरूर चेक कर लें। ये भी पढ़ें-

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर इंडस्ट्री को सरकार से बजट 2022 में मजबूत नीतियों की उम्मीद, लोगों को होगा फायदा January 16, 2022 at 04:57AM

नई दिल्ली।दोपहिया वाहनों के बिना किसी भी भारतीय शहर की कल्पना करना असंभव है। देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा मुख्य रूप से दोपहिया वाहनों पर ही चलता है और अपने रोजमर्रा के कामों के लिए काफी हद तक उनपर निर्भर है। भारत में 25 फीसदी से ज्यादा लोग साइकिल या दोपहिया वाहनों को काम करने के लिए ऑफिस या रोजगार की जगहों पर आने जाने के लिए उपयोग में लाते हैं। इसका प्रमुख कारण हैं कि ये दोपहिया देश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए परिवहन का एक किफायती और विश्वसनीय साधन हैं। साथ ही सभी घरों में से लगभग एक तिहाई के पास कम से कम एक दोपहिया मौजूद है। ये भी पढ़ें- यह व्यापक रूप से माना जाता है कि लगभग 75 मिलियन दोपहिया वाहन वास्तव में भारतीय सड़कों पर चल रहे हैं, जिनमें टियर 1, 2 और 3 शहर शामिल हैं। इसके अलावा हर साल, भारतीय सड़कों पर 17-18 मिलियन नए दोपहिया वाहन भी आ रहे हैं। लेकिन सच तो यह है कि दुपहिया वाहन बहुत प्रदूषित फैलाते हैं। यह कई लोगों के लिए आश्चर्य की बात हो सकती है, लेकिन दोपहिया वाहन कार के समान ही सीओ 2 उत्सर्जन करते हैं, इसलिए उत्सर्जन में कमी का अधिकांश भार उन सवारों के कंधों पर ही आता है। ऐसे में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों का उपयोग बढ़ाना समय की मांग है। इन सभी तथ्यों को देखते हुए देशभर में आम लोगों के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाना बेहद जरूरी हो गया है। बीते कुछ समय से भारत सरकार लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रयासरत है। सरकार ने अपने इलेक्ट्रिक वीइकल सब्सिडी कार्यक्रम एफएएमई (फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक वीइकल) को भी घोषित किया है, जिसके तहत भारतीय सड़कों पर इलेक्ट्रिक-स्कूटर्स की मौजूदगी बढ़ाने के लिए कई तरह के प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं। हालांकि, देश में अभी भी इलेक्ट्रिक दोपहिया और अन्य वाहनों को उस गति से अपनाया नहीं जा रहा है और इसका प्रमुख कारण इन वाहनों पर आने वाले कुछ ज्यादा लागत और देश में इन वाहनों के लिए चार्जिंग के बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी है। इस वजह से लोग अब भी ईवी को अपनी पहली पसंद नहीं बना रहे हैं। ये भी पढ़ें- ई-बाइक की उपयोगिताई-बाइक के उपयोग और रखरखाव में आसानी, कम अपफ्रंट लागत, हाई एनर्जी कुशलता और पोर्टेबल डिजाइन के साथ ही ई-बाइक को तेजी से इंट्रा-सिटी मोबिलिटी के लिए सबसे उपयोगी और व्यवहारिक विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। उदाहरण के तौर पर डिलीवरी कर्मियों ने पारंपरिक स्कूटर और मोटरसाइकिल के विपरीत ई-बाइक का उपयोग करते समय डिलीवरी की पूर्ति में प्रभावी वृद्धि देखी है। इससे ईंधन पर उनकी संचालत लागत भी काफी हद तक कम हो जाती है और उनकी बचत बढ़ती है। इसके साथ ही बड़े दोपहिया वाहनों का उपयोग करने वाले एक बड़े समूह के लिए ई-बाइक एक बहुत ही पर्यावरण के अनुकूल विकल्प बन गई है। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के विपरीत इलेक्ट्रिक साइकिल सरकार को बढ़ावा देने के लिए सही परिवहन माध्यम है, क्योंकि यह न केवल ग्रीन एनर्जी के विकल्प अपनाने में मदद करता है, बल्कि साथ ही लोगों को उनकी जीवन शैली में ज्यादा सक्रिय होने में मदद करता है और इससे हेल्थकेयर सिस्टम्स पर उनकी निर्भरता कम हो जाती है। इसके साथ ही कोविड-19 और इसकी आ रही कई लहरों के साथ, उपभोक्ताओं ने स्वास्थ्य के अत्यधिक महत्व को महसूस किया है और आने-जाने के लिए सुरक्षित और विश्वसनीय वाहन को अपनाने के लिए चुना है। ऐसे में ई-मोबिलिटी के दृष्टिकोण से भारत सरकार को इस उद्योग में नई उम्मीदों को पैदा करने और उद्योग और उपभोक्ताओं को कई गुना बढ़ने में मदद करने के लिए बहुत आवश्यक बदलाव लाने की जरूरत है। ये भी पढ़ें- सरकार से इस बजट में उम्मीदेंइलेक्ट्रिक साइकिल इंडस्ट्री को एफएएमई 2 सब्सिडी प्रोग्राम में शामिल करने के लिए बहुत कुछ कहा जा रहा है। सरकार को उपभोक्ताओं को प्रोत्साहन देने पर विचार करना चाहिए। यह एक तरह से पूरी ई-साइकिल इंडस्ट्री को एक बड़ा प्रोत्साहन प्रदान करेगा, जिसका आंकड़ा आजकल करीब 40,000 यूनिट वार्षिक ही है। सही प्रोत्साहन के साथ, इनकी बिक्री आने वाले वर्षों में प्रति वर्ष एक मिलियन यूनिट से अधिक हो सकता है। साथ ही सरकार को अधिक अलग और डेडिकेटेड साइकिल लेन बनाने और उनकी रेगुलेटिंग करने की योजनाओं पर विचार करना चाहिए। आज बहुत कम डेडीकेटेड लेन्स हैं और उनपर भी अक्सर सामान्य दोपहिया वाहनों का ही कब्जा होता है। इन नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए समर्पित लेन को दंड के साथ रेगुलेटेड किया जाना चाहिए। इसके अलावा, सरकार को उन उपभोक्ताओं को आयकर लाभ प्रदान करना चाहिए, जो फिटनेस और ग्रीन पहलुओं पर विचार करते हुए ई-साइकिल चुनते हैं। आखिर में कहा जा सकता है कि ये सभी जानते हैं कि भारतीय शहरों में दोपहिया वाहनों के प्रदूषण के स्तर के साथ हालात क्या हो चुके हैं और इसे देश भर में एक क्लीन और ग्रीन शहरों और एक बेहतर भविष्य के लिए सही फैसला लेने का सही समय आ गया है। इस समय ई-बाइक का उपयोग अधिक से अधिक बढ़ाने की जरूरत है। और नए साल के साथ अब इनका समय आ गया है। आलेख- अंकित कुमार, सीईओ, गोजीरो मोबिलिटी ये भी पढ़ें-

बोलेरो ने बिक्री के मामले में महिंद्रा की XUV700, XUV300 और थार-स्कॉर्पियो को पीछे छोड़ा, देखें डिटेल January 16, 2022 at 03:18AM

नई दिल्ली।Best Selling Mahindra SUV Bolero XUV300 XUV700 Thar Scorpio: भारत में पिछले साल देसी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बाजार में नई एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी700 लॉन्च की, जिसकी बंपर बिक्री हो रही है, लेकिन कंपनी की एसयूवी सेगमेंट में पिछले महीने, यानी दिसंबर 2021 में महिंद्रा बोलेरो का बोलबाला रहा और इस बजट एसयूवी की सबसे ज्यादा बिक्री हुई। इसके बाद लोगों को महिंद्रा की कॉम्पैक्ट एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी300 खूब पसंद आई और फिर महिंद्रा एक्सयूवी700, महिंद्रा थार, महिंद्रा स्कॉर्पियो समेत अन्य एसयूवी का स्थान रहा। चलिए, आपको बताते हैं कि महिंद्रा की किस एसयूवी की कितनी यूनिट पिछले महीने बिकी और लोगों को कौन सी एसयूवी सबसे ज्यादा पसंद आई। ये भी पढ़ें- महिंद्रा बोलेरो की सबसे ज्यादा सेलदिसंबर 2021 महिंद्रा कार सेल्स रिपोर्ट देखें तो पिछले महीने कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) रही, जिसकी कुल 5,314 यूनिट रही। बोलेरो की दिसंबर 2021 में मंथली और एनुअली सेल डाउन रही। इसके बाद पिछले महीने महिंद्रा की दूसरी बेस्ट सेलिंग एसयूवी रही महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300), जिसकी कुल 4,260 यूनिट बिकी और यह नवंबर 2021 के मुकाबले 6 फीसदी ज्यादा है। इसके बाद कंपनी की हालिया लॉन्च एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी700 (Mahindra XUV700) पिछले महीने तीसरी बेस्ट सेलिंग एसयूवी रही, जिसकी कुल 3980 यूनिट बिकी और यह 24 फीसदी की मंथली ग्रोथ के साथ है। ये भी पढ़ें- स्कॉर्पियो से ज्यादा थार बिकीदिसंबर 2021 में महिंद्रा की चौथी बेस्ट सेलिंग एसयूवी रही महिंद्रा थार (Mahindra Thar), जिसकी कुल 2138 यूनिट बिकी और यह नवंबर 2021 के मुकाबले करीब 33 फीसदी कम है। इसके बाद महिंद्रा की धांसू एसयूवी महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) का नंबर रहा, जिसकी महज 1758 यूनिट पिछले महीने बिकी और यह नवंबर 2021 के मुकाबले करीब 48 फीसदी कम है। इसके बाद महिंद्रा की लग्जरी एसयूवी महिंद्रा अल्टुरास की कुल 18 यूनिट, कंपनी की इलेक्ट्रिक सिडैन महिंद्रा ई-वरीटो की कुल 7 यूनिट और महिंद्रा मराजो की महज 2 यूनिट बिकी। एक्सयूवी300 और एक्सयूवी700 को छोड़ कंपनी की बाकी सभी एसयूवी की बिक्री पिछले महीने घटी है। ये भी पढ़ें-

जॉन अब्राहम के पास सुपरबाइक्स का जखीरा, पठान एक्टर के बाइक कलेक्शन देख हैरान हो जाएंगे January 16, 2022 at 12:52AM

नई दिल्ली।John Abraham Bike collection Full List Price: बॉलीवुड के हंक के रूप में पॉपुलर जॉन अब्राहम को सुपरबाइक्स का कितना शौक है, इससे पूरी दुनिया वाकिफ है। सत्यमेव जयते 2 जैसी हालिया फिल्म के बाद शाहरुख खान के साथ आगामी फिल्म पठान में नजर आने वाले जॉन अब्राहम के पास सुजुकी हायाबुसा, डुकाटी पेनिगेल वी4, डुकाटी डियावेल, एमवी अगस्ता, यामाहा वीमैक्स, कावासाकी निंजा जेडजेडआर के साथ की यामाहा आर1 और विटेंज बाइक यामाहा आरडी350 समेत दुनियाभर की पॉपुलर बाइक्स का जखीरा है। आप जॉन अब्राहम के बाइक कलेक्शन देख हैरान हो जाएंगे और कहेंगे कि पर्दे पर इतना सीरियस रहने वाला बंदा रियल लाइफ में स्पीड और थ्रिल का कितना बड़ा शौकीन है। तो चलिए, आज हम आपको जॉन अब्राहम की 10 शानदार बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

John Abraham Bike collection Full List Price: बॉलीवुड ऐक्टर जॉन अब्राहम के पास ढेर सारी सुपरबाइक्स हैं और उन्हें महंगी बाइक्स का काफी शौकीन है। साल 2004 में धूम फिल्म में रील लाइफ बाइकर से लेकर रीयल लाइफ में अब तक के सफर में जॉन के गैराज में दुनियाभर की पॉपुलर कंपनियों की धांसू बाइक्स हैं। आज आप भी जॉन अब्राहम के बाइक कलेक्शन देख लें और साथ ही इन सुपरबाइक्स की कीमत भी जान लें।


जॉन अब्राहम के पास सुपरबाइक्स का जखीरा, पठान एक्टर के बाइक कलेक्शन देख हैरान हो जाएंगे

नई दिल्ली।
John Abraham Bike collection Full List Price:

बॉलीवुड के हंक के रूप में पॉपुलर जॉन अब्राहम को सुपरबाइक्स का कितना शौक है, इससे पूरी दुनिया वाकिफ है। सत्यमेव जयते 2 जैसी हालिया फिल्म के बाद शाहरुख खान के साथ आगामी फिल्म पठान में नजर आने वाले जॉन अब्राहम के पास सुजुकी हायाबुसा, डुकाटी पेनिगेल वी4, डुकाटी डियावेल, एमवी अगस्ता, यामाहा वीमैक्स, कावासाकी निंजा जेडजेडआर के साथ की यामाहा आर1 और विटेंज बाइक यामाहा आरडी350 समेत दुनियाभर की पॉपुलर बाइक्स का जखीरा है। आप जॉन अब्राहम के बाइक कलेक्शन देख हैरान हो जाएंगे और कहेंगे कि पर्दे पर इतना सीरियस रहने वाला बंदा रियल लाइफ में स्पीड और थ्रिल का कितना बड़ा शौकीन है। तो चलिए, आज हम आपको जॉन अब्राहम की 10 शानदार बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं।



जॉन अब्राहम की सुजुकी हायाबुसा बाइक
जॉन अब्राहम की सुजुकी हायाबुसा बाइक

जॉन अब्राहम साल 2004 में धूम फिल्म में सुजुकी की सुपरबाइक हायाबुसा चलाते दिखे थे और उसके बाद इस बाइक की पॉपुलैरिटी आसमान छूने लगी थी। जॉन अब्राहम के गैराज में Suzuki Hayabusa भी है, जिसकी कीमत 14-17 लाख तक है। 1340 सीसी की इस बाइक की टॉप स्पीड 295 kmph तक की है।



जॉन अब्राहम की यामाहा वीमैक्स बाइक
जॉन अब्राहम की यामाहा वीमैक्स बाइक

जॉन अब्राहम के पास यामाहा मोटर्स की सुपरबाइक Yamaha VMAX भी है, जिसकी कीमत 27 लाख रुपये से ज्यादा है। 1679cc की इस धांसू बाइक की टॉप स्पीड 295 kmph तक की है। जॉन अक्सर इस बाइक के साथ नजर आते हैं।



जॉन अब्राहम की डुकाटी पेनिगेल वी4 और डियावेल बाइक्स
जॉन अब्राहम की डुकाटी पेनिगेल वी4 और डियावेल बाइक्स

जॉन अब्राहम भी डुकाटी की सुपरबाइक्स के दीवाने हैं और उनके पास Ducati Panigale V4 और Ducati Diavel जैसी दो शानदार बाइक है। जहां डुकाटी पेनिगेल वी4 की कीमत 23 से 58 लाख रुपये तक है। वहीं, डुकाटी डियावेल की कीमत 16 से 22 लाख रुपये तक है।



जॉन अब्राहम की सुजुकी जीएसएक्स-आर100 बाइक
जॉन अब्राहम की सुजुकी जीएसएक्स-आर100 बाइक

जॉन अब्राहम के पास सुजुकी की शानदार स्पोर्ट्स बाइक Suzuki GSX-R1000 भी है, जिसकी कीमत 16.5 लाख रुपये से लेकर 22 लाख रुपये तक है। 999 सीसी की इस सुपरबाइक की टॉप स्पीड 285 kmph तक की है। (Image- Cartoq)



जॉन अब्राहम की एमवी अगस्ता एफ3 800 बाइक
जॉन अब्राहम की एमवी अगस्ता एफ3 800 बाइक

अपनी शानदार फिल्मों के लिए पॉपुलर जॉन अब्राहम के पास MV Agusta F3 800 जैसी धांसू बाइक भी है, जिसकी कीमत 18 लाख रुपये से लेकर 22 लाख रुपये तक है। 798 सीसी की इस बाइक की टॉप स्पीड 269 kmph तक की है।



जॉन अब्राहम की कावासाकी निंजा जेडजेडआर 1400
जॉन अब्राहम की कावासाकी निंजा जेडजेडआर 1400

जॉन अब्राहम के पास जितनी भी सुपरबाइक्स हैं, उनमें Kawasaki Ninja ZZR 1400 बेहद खास है और अक्सर जॉन मुंबई की सड़कों पर इस बाइक को ड्राइव करते दिख जाते हैं। 1441 सीसी की इस बाइक की कीमत करीब 20 लाख रुपये है। कावासाकी की इस सुपरबाइक की टॉप स्पीड 295 kmph तक की है।



जॉन अब्राहम की अप्रिलिया आरएसवी4
जॉन अब्राहम की अप्रिलिया आरएसवी4

जॉन अब्राहम के बाइक कलेक्शन में अप्रिलिया ब्रैंड की शानदार बाइक Aprilia RSV4 भी है, जिसकी कीमत 22 लाख रुपये से ज्यादा है। 999cc की इस बाइक की टॉप स्पीड 290 kmph तक की है।



जॉन अब्राहम की यामाहा आर1
जॉन अब्राहम की यामाहा आर1

जॉन अब्राहम के पास यामाहा की शानदार बाइक Yamaha R1 भी है, जिसकी कीमत 20 लाख रुपये से ज्यादा है। 998 सीसी की इस पावरफुल बाइक की टॉप स्पीड 290 kmph तक की है और यह जॉन की फेवरेट बाइक्स में से एक है।



जॉन अब्राहम की राजपुताना लाइट फूट बाइक
जॉन अब्राहम की राजपुताना लाइट फूट बाइक

जॉन अब्राहम के गैराज में कस्टम बिल्ट Rajputana Light Foot बाइक भी है, जिसके साथ उनकी कई तस्वीरें हैं। इस कस्टमाइज्ड बाइक की कीमत 6.5 लाख रुपये है। यह जॉन की बाकी सभी मोटरसाइकल से काफी अलग है।



जॉन अब्राहम की यामाहा आरडी 350 बाइक
जॉन अब्राहम की यामाहा आरडी 350 बाइक

बाइक के शौकीन महेंद्र सिंह धोनी की तरह ही जॉन अब्राहम भी यामाहा की विंटेज मोटरसाइकल Yamaha RD 350 के दीवाने हैं और उनके पास भी यह बाइक है। यामाहा आरडी 350 अब नहीं मिलती है, ऐसे में जिनके पास भी यह बाइक है, वह बेचना नहीं चाहते हैं।




आ गया 80Kmpl की माइलेज वाला Honda का धांसू स्कूटर, जानें कितनी है कीमत January 16, 2022 at 12:27AM

नई दिल्ली जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा (Honda) ने अपने धांसू माइलेज वाले स्कूटर को 2022 वर्जन लॉन्च कर दिया है। यह शानदार टू वीलर रेट्रो लुक के साथ आता है। स्कूटर में USB चार्जिंग पोर्ट, सेमी डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल दिया गया है। यह स्कूटर 80 किमी प्रति लीटर की जबरदस्त माइलेज देता है। इंजन और पावर इस स्कूटर में 50cc, एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है जो 4.4hp पावर जेनेरेट करता है। इसके 2022 वर्जन में मामूली बदलाव किए गए हैं। कंपनी ने इसे नए कलर ऑप्शंस के साथ बाजार में उतारा है। कितनी है कीमत ? इस स्कूटर की जापान में JPY 2,09,000 है यानी भारतीय करेंसी में यह कीमत 1.34 लाख रुपये है। यह स्कूटर बेहद हल्का है जिससे इसे आसानी से डेली कम्यूटर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका वजन सिर्फ 81 किग्रा है। जापान की मार्केट में 'एक्सक्लूसिव' है यह स्कूटर कंपनी ने इस स्कूटर को अपनी होम मार्केट यानी जापान में ही लॉन्च किया है। भारत में इसे लॉन्च करने की फिलहाल कंपनी की कोई प्लानिंग नहीं है। स्कूटर की कीमत हाल ही में लॉन्च हुए Yamaha Aerox 155 से ज्यादा है।

इन 10 कारों का सिर चढ़कर बोल रहा जादू, शोरूम में खरीदने के लिए लग रही भीड़ January 15, 2022 at 11:54PM

नई दिल्ली। आज हम आपको उन 10 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें देश में सबसेृ ज्यादा खरीदा जा रहा है। दरअसल, दिसंबर महीने की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों (best selling cars in india) की लिस्ट आ गई है। पिछले महीने () देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। इसके अलावा टॉप-10 की सूची में मारुति की कारों का एक तरफा दबदबा देखने को मिला। पिछले महीने वैगनआर ने (मारुति सुजुकी बलेनो), (टाटा नेक्सन), Maruti Suzuki Ertiga (मारुति सुजुकी अर्टिगा) से लेकर () और जैसी कारों को पीछे छोड़ते हुए देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब अपनेज नाम किया। आज हम आपको पिछले महीने की टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। आज हम आपको इन कारों के नाम और पिछले महीने हुई इनकी बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... 1. Maruti Suzuki WagonR (मारुति सुजुकी वैगनआर) पिछले महीने कितने लोगों ने खरीदी कार: 19,728 यूनिट्स दिसंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई थी: 17,684 यूनिट्स बिक्री में कितना अंतर आया: 12 फीसदी बढ़ी मांग 2. Maruti Suzuki Swift (मारुति सुजुकी स्विफ्ट) पिछले महीने कितने लोगों ने खरीदी कार: 15,661 यूनिट्स दिसंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई थी: 18,131 यूनिट्स बिक्री में कितना अंतर आया: 3. Maruti Suzuki Baleno (मारुति सुजुकी बलेनो) पिछले महीने कितने लोगों ने खरीदी कार: 14,458 यूनिट्स दिसंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई थी: 18,030 यूनिट्स बिक्री में कितना अंतर आया: 20 फीसदी घटी मांग 4. Tata Nexon (टाटा नेक्सन) पिछले महीने कितने लोगों ने खरीदी कार: 12,899 यूनिट्स दिसंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई थी: 6,835 यूनिट्स बिक्री में कितना अंतर आया: 89 फीसदी बढ़ी मांग 5. Maruti Suzuki Ertiga (मारुति सुजुकी अर्टिगा) पिछले महीने कितने लोगों ने खरीदी कार: 11,840 यूनिट्स दिसंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई थी: 9,177 यूनिट्स बिक्री में कितना अंतर आया: 29 फीसदी बढ़ी मांग 6. Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो) पिछले महीने कितने लोगों ने खरीदी कार: 11,170 यूनिट्स दिसंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई थी: 18,140 यूनिट्स बिक्री में कितना अंतर आया: 38 फीसदी घटी मांग 7. Maruti Suzuki Dzire (मारुति सुजुकी डिजायर) पिछले महीने कितने लोगों ने खरीदी कार: 10,633 यूनिट्स दिसंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई थी: 13,868 यूनिट्स बिक्री में कितना अंतर आया: 23 फीसदी बढ़ी मांग 8. Hyundai Venue (ह्यूंदै वैन्यू) पिछले महीने कितने लोगों ने खरीदी कार: 10,360 यूनिट्स दिसंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई थी: 12,313 यूनिट्स बिक्री में कितना अंतर आया: 16 फीसदी घटी मांग 9. Maruti Suzuki Vitara Brezza (मारुति सुजुकी विटारा ब्रिजा) पिछले महीने कितने लोगों ने खरीदी कार: 9,531 यूनिट्स दिसंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई थी: 12,251 यूनिट्स बिक्री में कितना अंतर आया: 22 फीसदी घटी मांग 10. Maruti Suzuki Eeco (मारुति सुजुकी इको) पिछले महीने कितने लोगों ने खरीदी कार: 9,165 यूनिट्स दिसंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई थी: 11,215 यूनिट्स बिक्री में कितना अंतर आया: 18 फीसदी बढ़ी मांग