Friday, December 31, 2021

बड़ी फैमिली के लिए ये 10 एसयूवी और एमपीवी हैं जबरदस्त, पावरफुल लुक के साथ कंफर्ट का मजा December 31, 2021 at 09:18PM

नई दिल्ली।Best 7 Seater SUV And MPV In India: भारत में पिछले कुछ वर्षों से एसयूवी की खूब बिक्री हो रही है और फुल साइज एसयूवी और एमपीवी की भी अच्छी डिमांड है। फुल साइज एसयूवी और एमपीवी यानी 7 सीटर कारें, जिनमें 6-7 से 9 लोग तक आसानी से बैठ सकते हैं और लॉन्ग ड्राइव में भी इनमें सफर काफी कंफर्टेबल रहता है। बड़ी फैमिली कार की बात आती है तो आपके मन में मारुति अर्टिगा, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, एमजी ग्लॉस्टर, किआ कार्निवल, महिंद्रा अल्टुरास जी4, महिंद्रा एक्सयूवी700, ह्यूंदै अल्कजार जैसी बड़ी कारों की इमेज जरूर आती है। तो आइए, आज हम आपको इंडियन मार्केट में बिक रहीं 10 शानदार एसयूवी और एमपीवी की कीमत बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आप समझ पाएंगे कि आपके बजट में कौन सी कार फिट बैठती है? ये भी पढ़ें- बेहद कम दाम में मारुति अर्टिगा ऑप्शनभारत में कम दाम की 7 सीटर कार की बात करें तो मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) की खूब बिक्री होती है और इसकी कीमत 7.96 लाख रुपये से लेकर 10.69 लाख रुपये तक है। इसके बाद पॉपुलर एसयूवी और एमपीवी सेगमेंट की कारों की बात करें तो टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) की कीमत 17.18 लाख रुपये से लेकर 24.99 लाख रुपये तक है। महिंद्रा एक्सयूवी700 (Mahindra XUV7000) की कीमत 12.49 लाख रुपये से लेकर 22.99 लाख रुपये तक है। यह एसयूवी 5 और 7 सीटर ऑप्शन में है। लग्जरी एसयूवी चाहिए तो आप महिंद्रा अल्टुरास जी4 (Mahindra Alturas G4) 28.77 लाख रुपये से लेकर 31.77 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में खरीद सकते हैं। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं। ये भी पढ़ें- किआ कार्निवल तो 9 सीटर ऑप्शन में भी हैआपके लिए 7 सीटर कारों के कई और ऑप्शन हैं और इनमें लग्जरी एमपीवी की बात करें किआ कार्निवल (Kia Carnival) आपको 7, 8 और 9 सीटर ऑप्शन में मिल जाएंगी और इनकी कीमतें 24.95 लाख रुपये से लेकर 33.99 लाख रुपये तक है। आपको 6-7 सीटर ऑप्शन में एमजी ग्लॉस्टर (MG Gloster) भी मिल जाएगी, जिसकी कीमत 29.98 लाख रुपये से लेकर 37.68 लाख रुपये तक है। आपके लिए टाटा सफारी (Tata Safari) एसयूवी भी शानदार ऑप्शन है, जो कि 6-7 सीटर ऑप्शन में है और इनकी कीमते 14.99 लाख रुपये से लेकर 23.19 लाख रुपये तक है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं। ये भी पढ़ें- टोयोटा फॉर्च्यूनर भी है...बड़ी फैमिली के लिए एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) एसयूवी भी अच्छी है, जो कि 6 और 7 सीटर ऑप्शन में है और इनकी कीमतें 15.38 लाख रुपये से लेकर 19.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक हैं। आप चाहें तो ह्यूंदै अल्कजार (Hyundai Alcazar) एसयूवी भी खरीद सकते हैं, जो 6-7 सीटर ऑप्शन में है और इसकी कीमत 16.30 लाख रुपये से लेकर 20.14 लाख रुपये तक है। वहीं पावरफुल एसयूवी खरीदनी है तो फिर आप टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) भी देख सकते हैं, जो 7 सीटर लग्जरी एसयूवी है और इसकी कीमत 30.73 लाख रुपये से लेकर 42.33 लाख रुपये तक है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं। ये भी पढ़ें-

लोगों की फेवरेट इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा नेक्सॉन ईवी फुल चार्ज में 312 KM चलती है, देखें प्राइस और टॉप स्पीड December 31, 2021 at 06:39PM

नई दिल्ली।Tata Nexon EV Price Features Battery Range: टाटा मोटर्स की धांसू इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा नेक्सॉन ईवी भारतीय कार मार्केट में तहलका मचा रही है। टाटा नेक्सॉन के डीजल और पेट्रोल मॉडल के जितनी इसकी बिक्री भले ना हो, लेकिन नेक्सॉन ईवी भारत की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार है। अन्य कंपनियों की इलेक्ट्रिक कारों के मुकाबले कम कीमत और अच्छी बैटरी रेंज की वजह से टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक भारत में हजारों लोगो की फेवरेट इलेक्ट्रिक कार है। आप भी अगर नए साल में कोई अच्छी इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं और आपकी विश लिस्ट में टाटा नेक्सॉन ईवी भी है तो आज हम आपको इस देसी इलेक्ट्रिक कार की हर डिटेल बताने जा रहे हैं। ये भी पढ़ें- पांच वेरिएंट, कीमत 14.24 लाख रुपये से शुरूटाटा नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV) को 5 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 14.24 लाख रुपये से लेकर 16.85 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। अब नेक्सॉन ईवी के हर वेरिएंट की ऑन रोड प्राइस देखें तो Tata Nexon EV XM वेरिएंट की कीमत 15.05 लाख रुपये रुपये है। Tata Nexon EV XZ+ वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 15.51 लाख रुपये है। Tata Nexon EV XZ+ Dark Edition वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 16.87 लाख रुपये है। Tata Nexon EV XZ+ Lux वेरिएंट की कीमत 17.55 लाख रुपये और Tata Nexon EV XZ+ LUX Dark Edition वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 17.75 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- टॉप स्पीड और बैटरी रेंज देखेंटाटा नेक्सॉन ईवी की पावर की बात करें तो इसमें 30.2kWh की लिथियम आयन बैटरी लगी है, जो 125bhp की पावर और 245Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह 5 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में है। टाटा मोटर्स का दावा है कि नेक्सॉन ईवी को एक बार फुल चार्ज करने पर 312 किलोमीटर तक चला सकते हैं। नेक्सॉन ईवी को स्टैंडर्ड एसी चार्जर से 8-9 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है, वहीं डीसी फास्ट चार्जिंग से इसे महज एक घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। टाटा नेक्सॉन ईवी की टॉप स्पीड 120kmph तक की है। जल्द ही 400 किलोमीटर बैटरी रेंज वाली टाटा नेक्सॉन ईवी लॉन्च होने वाली है। ये भी पढ़ें-

इन 8 धांसू बाइक्स के याद रहेगा साल 2021, शानदार माइलेज के साथ मिलता है दमदार परफॉर्मेंस December 31, 2021 at 07:23AM

नई दिल्ली। आज हम आपको उन 8 मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस साल भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। इन बाइक्स में (टीवीएस रेडर 125) से लेकर (रॉयल एनफील्ड), (बजाज पल्सर 250) और (यामाहा आर15) शामिल हैं। आज हम आपको इन बाइक्स के परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर.. TVS Raider 125 (टीवीएस रेडर 125) भारतीय बाजार में TVS Raider 125 कंपनी की एकमात्र ऐसी बाइक है, जो 125 सीसी इंजन में आती है। इसमें 124.8 सीसी का SI इंजन दिया गया है, जो 11.22 bhp का पावर और 6000 आरपीएम पर 11.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 10 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • TVS Raider 125 (टीवीएस रेडर 125) की शुरुआती कीमत 77,500 रुपये है, जो इसके डिस्क वैरिएंट पर 85,469 रुपये तक जाती है।
Royal Enfield Classic 350 (रॉयल एनफील्ड) रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में पावर के लिए 349 सीसी का DOHC इंजन दिया गया है, जो 20.2 bhp की मैक्सिमम पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 13 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.84 लाख रुपये है, जो 2.15 लाख रुपये तक जाती है।
Bajaj Pulsar 180 (बजाज पल्सर 180) भारतीय बाजार में इसकी दो साल बाद वापसी हुई है। बजाज ने अपनी Bajaj Pulsar 180 को इस साल फरवरी महीने में लॉन्च किया था। इसमें 178.6 सीसी का इंजन दिया है, जो 17 bhp का पावर और 14.52 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 15 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • Bajaj Pulsar 180 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,15,258 रुपये है।
Bajaj Pulsar F250 (बजाज पल्सर एफ250) बजाज ऑटो ने अपनी Bajaj Pulsar 250 (बजाज पल्सर 250) सीरीज की नई बाइक Pulsar F250 को इस साल अक्तूबर महीने में लॉन्च किया। यह एक सेमी-फेयर्ड स्ट्रीट रेसर बाइक है। इसमें 248.07 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 24.5 PS का पावर और 21.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। इसमें 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
  • बजाज पल्सर एफ250 की एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपये है।
Bajaj Pulsar N250 (बजाज पल्सर एन250) बजाज ऑटो ने इस साल अक्तूबर महीने में अपनी Bajaj Pulsar 250 सीरीज की नई बाइक N250 को लॉन्च किया। यह एक नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक है। इसमें 248.07 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 24.5 PS का पावर और 21.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
  • भारतीय बाजार में बजाज पल्सर एन250 की एक्स-शोरूम कीमत 1.38 लाख रुपये है।
Yamaha R15 V4 Yamaha R15 V4 में 155 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 18.4 PS का पावर और 14.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। यह तीन कलर ऑप्शन्स में आती है। इसमें 11 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • Yamaha R15 V4 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,72,800 रुपये है।
Yamaha R15M Yamaha R15M में 155 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 18.4 PS का पावर और 14.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। यह दो कलर ऑप्शन्स के साथ आती है। इसमें 11 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • Yamaha R15M की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,79,800 रुपये है।
Yamaha FZ-X इसमें 149 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 12.4 bhp का पावर और 13.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 10 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। यह तीन कलर ऑप्शन्स में आती है।
  • इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,24,300 रुपये है।

टाटा पंच को टक्कर देने आ रही है ह्यूंदै की ‘छोटू’ एसयूवी, लॉन्च से पहले देखें फोटो और फीचर्स December 31, 2021 at 03:32AM

नई दिल्ली। Soon: ह्यूंदै मोटर्स (Hyundai Motors) अगले साल भारत में लगभग हर सेगमेंट में अच्छी कार लाने की तैयारी में लगी हुई है और इसी कोशिश में वह माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में ह्यूंदै कैस्पर (Hyundai Casper) लॉन्च कर सकती है। टाटा पंच और मारुति इग्निस जैसी माइक्रो एसयूवी के साथ ही सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी से मुकाबले को आ रही ह्यूंदै कैस्पर को इस साल ग्लोबल मार्केट में अनवील किया गया था। माना जा रहा है कि आने वाले समय में इसे भारतीय बाजार में भी पेश किया जा सकता है। हालांकि, इसकी इंडिया लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं दी गई है। ये भी पढ़ें- शानदार लुक वाली छोटी एसयूवीह्यूंदै मोटर्स ने अब तक माइक्रो एयसूवी सेगमेंट में कोई कार लॉन्च नहीं की है, लेकिन जिस तरह से यहां टाटा पंच को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है, ऐसे में कंपनी कैस्पर को लॉन्च कर सकती है। फिलहाल इसके लुक और फीचर्स की बात करें तो 3595एमएम लंबी, 1595एमएम चौड़ी और 1575एमएम ऊंची यह माइक्रो एसयूवी K1 कॉम्पैक्ट कार प्लैटफॉर्म पर डिवेलप की गई है। इसमें राउंड शेप हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, लोअर बंपर में एलईडी रिंग, अग्रेसिव बंपर, सिल्वर फिनिश स्किड प्लेट, चौड़ी एयर डैम, अग्रेसिल क्रीजेज के साथ क्लैमशेल बोनट, डुअल टोन रूफ टेल्स, स्क्वैरिश व्हील आर्चेज, मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्ज के साथ ही चारों तरफ ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग बॉडी देखने को मिलेंगी। ये भी पढ़ें- फीचर्स, इंजन और पावरHyundai Casper के फीचर्स की बात करें तो ह्यूंदै वेन्यू से इंस्पायर्ड इस छोटू एसयूवी में डुअल टोन इंटीरियर के साथ ही एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूलिंक टेक्नॉलजी, रिवर्स पार्किंग कैमरा, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील्ज, डुअल एयरबैग्स, कीलेस एंट्री, अडजस्टेबल हैंडरेस्ट जैसी कई खास स्टैंडर्ड और सेफ्टी से जुड़ीं खूबियां हैं। ह्यूंदै कैस्पर के इंजन की बात करें तो इसमें 1.1 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 69PS तक की पावर जेनरेट कर सकेगा। इसके साथ ही 1.2 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी होगा, जो कि 82bhp तक की पावर जेनरेट कर सकेगा। ह्यूंदै कैस्पर को 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। इस माइक्रो एसयूवी की कीमत 5-9 लाख रुपये के बीच हो सकती है। ये भी पढ़ें-

इन 8 धांसू कारों के लिए याद रहेगा साल 2021, शानदार माइलेज और दमदार परफॉर्मेंस से जीता ग्राहकों का दिल December 31, 2021 at 02:46AM

नई दिल्ली। आज हम आपको उन 8 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस साल भारतीय बाजार में लॉन्च हुईं। इन गाड़ियों में (), () से लेकर (महिंद्रा एक्सयूवी700) और (महिंद्रा बोलोरो) तक शामिल हैं। आज हम आपको इन सभी कारों के परफॉर्मेंस, फीचर्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि इनमें से कौन सी कार आपके बजट में सबसे किफायती रहेगी। तो डालते हैं एक नजर... Tata punch (टाटा पंच) यह भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है, जिसे Global NCAP (ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) की तरफ से कार क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग दी गई है। टाटा पंच में 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया गया है, जो 86 PS का मैक्सिमम पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के साथ 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है।
  • Tata Punch की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 9.39 लाख रुपये तक जाती है।
Maruti Suzuki Celerio (मारुति सुजुकी सेलेरियो) यह देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है, जिसमें 26.68 kmpl तक का शानदार माइलेज मिलता है। इसमें 998 सीसी का K10C इंजन दिया गया है, जो 66.6 PS का मैक्सिमम पावर और 89 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के साथ ऑटो गियर शिफ्ट का विकल्प मिलता है।
  • नई मारुति सुजुकी सेलेरियो की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये है, जो 6.94 लाख रुपये तक जाती है।
Honda Amaze Facelift (होंडा अमेज फेसलिफ्ट) Honda Amaze Facelift भारतीय बाजार में दो इंजन में आती है। इसका 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन 90 PS का पावर पैदा करता है। वहीं, इसका 1.5-लीटर i-DTEC पेट्रोल इंजन 80 PS का पावर जेनरेट करता है। इसके 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन में 18.6 kmpl और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन में 24.7 kmpl का माइलेज मिलता है।
  • नई होंडा अमेज फेसलिफ्ट की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 6.32 लाख है, जो 11.15 लाख रुपये तक जाती है।
Mahindra Bolero Neo Mahindra Bolero Neo का 1493 सीसी का 3-सिलिंडर वाला इंजन 100 bhp का पावर और 260 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। यह एक सब-4 मीटर कार है, जिसमें केवल 2-व्हील ड्राइव सिस्टम ही मिलता है। महिंद्रा बोलेरो नियो की की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.48 लाख रुपये है। 2021 Tata Tiago NRG (टाटा टियागो एनआरजी) टाटा टियागो एनआरजी में दिया गया 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 84 bhp का पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट का विकल्प मिलता है।
  • Tata Tiago NRG की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 6.57 लाख रुपये है, जो इसके ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AMT) पर 7.09 लाख रुपये तक जाती है।
2021 Renault Triber (रेनो ट्राइबर) रेनो ने अपनी सबसे सस्ती एमपीवी ( मल्टी परपज व्हीकल) को इस साल अप्रैल महीने में लॉन्च किया। इसका 999 सीसी, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन 72 PS का पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।
  • इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5,54,000 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 8,02,000 रुपये तक जाती है।
Mahindra XUV700 (महिंद्रा एक्सयूवी700) महिंद्रा ने अपनी एक्सयूवी700 को इस साल अगस्त महीने में लॉन्च किया। यह एसयूवी दो इंजन में आती है। इस एसयूवी की दीवानगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस पर 18 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। यह एसयूवी 5-सीटर और 7-सीटर दोनों ही ऑप्शन्स में आती है। Hyundai Alcazar (ह्यूंदै अल्काजा) यह कार इस साल जून महीने में लॉन्च हुई थी। ग्राहक इसे 6-सीटर और 7-सीटर दोनों विकल्पों में खरीद सकते हैं। कंपनी इसकी बिक्री पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल में करती हैं। इसका 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन 157 PS का पावर और 191 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 113 PS का पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है।
  • इसकी शुरुआती कीमत 1,630,300 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 2,014,900 रुपये तक जाती है।

इस साल Hero Electric और Okinawa समेत इन कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर का रहा बोलबाला December 31, 2021 at 02:17AM

नई दिल्ली।Cheap And Best Electric Scooters In India: इलेक्ट्रिक वीइकल आने वाले समय में सबसे बड़ी मोबिलिटी मीडियम के रूप में उभरकर आने वाले हैं, जहां लोग पेट्रोल और डीजल चलने वाली टू-व्हीलर या फोर-व्हीलर जगह इलेक्ट्रिक स्कूटर-बाइक और इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर ज्यादा जोर देंगे। इसकी शुरुआत हो चुकी है और आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में इस साल इलेक्ट्रिक स्कूटर की खूब बिक्री हुई। साल 2021 में जनवरी से नवंबर तक अलग-अलग नई-पुरानी कंपनियों ने एक लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेच डाले, जिनमें इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में हीरो इलेक्ट्रिक का जलवा दिखा, वहीं रिवॉल्ट कंपनी की इलेक्ट्रिक बाइक भी अच्छी-खासी बिकी। ये भी पढ़ें- सबसे ज्यादा हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर बिकेआज हम आपको साल 2021 में बिके टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर और इस सेगमेंट की पॉपुलर कंपनियों के बारे में बताने जा रहे हैं। इस साल हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) कंपनी ने भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे और आंकड़ा देखें तो जनवरी से नवंबर तक हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कुल 40 हजार से ज्यादा यूनिट बिक गई। इसके बाद ओकिनावा (Okinawa) ने इस साल नवंबर तक करीब 24 हजार इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे। इसके बाद ऐथर एनर्जी (Ather Energy) ने 14 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे। प्योर ईवी (Pure EV) कंपनी ने 9300 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर इस अवधि में बेचे हैं। पांचवें नंबर पर रही एम्पियर (Ampere) कंपनी ने करीब 9200 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं। ये भी पढ़ें- ज्यादातर देसी कंपनियांभारत में टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने इस साल नवंबर तक 4000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच डाले हैं। इसके बाद रिवॉल्ट (Revolt) ने भारत में करीब 3900 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल इस साल नवंबर तक बेचे हैं। बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने 3800 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं। वहीं बेनलिंग इंडिया ने भी 3400 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर इस साल नवंबर तक बेचे हैं। म्यू इलेक्ट्रिक ने इस नवंबर तक 1500 से ज्यादा इलेक्ट्रिक वीइकल्स बेचे हैं। वहीं जितेंद्र ईवी नामक कंपनी ने इस साल नवंबर तक कुल 1500 इलेक्ट्रिक वीइकल्स बेचे हैं। गो ग्रीन मोबिलिटी ने कुल 868 और ईको फ्यूल सिस्टम नामक कंपनी ने नवंबर 2021 तक कुल 218 इलेक्ट्रिक वीइकल्स बेचे हैं। इसके बाद जितनी भी कंपनी हैं, उन्होंने बिक्री के मामले में तिहाई का आंकड़ा नहीं छूआ है। ये भी पढ़ें-

Hyundai की 5 शानदार SUV अगले साल होंगी लॉन्च! लिस्ट में 2 इलेक्ट्रिक कार भी, देखें डिटेल December 30, 2021 at 10:58PM

नई दिल्ली।Hyundai Upcoming Car Launch In 2022: भारत में मारुति सुजुकी के बाद दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी ह्यूंदै मोटर्स नए साल में अपने ग्राहकों के लिए बहुत कुछ ला रही है। एसयूवी सेगमेंट में साल 2022 में ह्यूंदै कई नई कारें लॉन्च करने वाली हैं, जिनमें कुछ मौजूदा बेस्ट सेलिंग एसयूवी के फेसलिफ्ट मॉडल हैं तो कुछ नए। इसी के साथ कंपनी इलेक्ट्रिक वीइकल सेगमेंट में भी अगले साल कुछ नए प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है, जिन्हें पिछले कुछ समय से भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। चलिए, आपको बताते हैं कि ह्यूंदै की झोली से अगले साल क्या-कुछ नया निकलने वाला है। ये भी पढ़ें- क्रेटा फेसलिफ्ट पर टिकीं निगाहें...ह्यूंदै मोटर्स अगले साल अपनी दो पॉपुलर एसयूवी के फेसलिफ्ट मॉडल ला रही है, जिनमें मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में ह्यूंदै क्रेटा फेसलिफ्ट होगी, तो कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ह्यूंदै वेन्यू फेसलिफ्ट। ये दोनों ही एसयूवी अपने-अपने सेगमेंट में लंबे समय तक बेस्ट सेलिंग रही हैं, लेकिन हालिया महीनों में और भी कंपनियों ने नई-नई एसयूवी लॉन्च कर इन्हें बड़ी चुनौती दी है, जिसकी वजह से कंपनी अब क्रेटा और वेन्यू को बेहतर लुक और फीचर्स के साथ पेश करने वाली है। अगले साल के मध्य तक ये दोनों एसयूवी भारतीय सड़कों पर दिख सकती है और आने वाले समय में इसकी आधिकारिक घोषणा की जा सकती है। ये भी पढ़ें- आ रही हैं अच्छी इलेक्ट्रिक कारेंह्यूंदै मोटर्स अगले कुछ महीनों में अपनी प्रीमियम एसयूवी ह्यूंदै टुसो लॉन्च करने वाली है, जिसके शानदार लुक की अभी से ही चर्चा चल रही है। हाल के दिनों में इसे कई मौकों पर देखा भी गया है। यह क्रेटा और अल्कजार से ऊपर की सेगमेंट की एसयूवी होगी, जिसमें लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे। ह्यूंदै मोटर्स अगले साल अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार कोना का भी अपडेटेड मॉडल 2022 ह्यूंदै कोना पेश करने वाली है, जो कि ज्यादा बैटरी रेंज और पावरफुल फीचर्स से लैस होगी। इसी के साथ ह्यूंदै अगले साल एक और शानदार इलेक्ट्रिक एसयूवी ह्यूंदै आयोनिक 5 भी भारत में लॉन्च करने वाली है, जो देखने में तो शानदार है ही, साथ ही उनकी स्पीड और बैटरी रेंज भी बेहतरीन होगी। ये भी पढ़ें-

खुशखबरी! टाटा अल्ट्रोज ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जल्द लॉन्च होगी, देखें संभावित खूबियां और कीमत December 30, 2021 at 09:45PM

नई दिल्ली। Price: भारत में ऑटोमैटिक कारों की खूब बिक्री हो रही है और ऑटोमोबाइल कंपनियों ने हर सेगमेंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन वाली कारें पेश की है। लेकिन इस रेस में टाटा मोटर्स थोड़ी पिछड़ती दिख रही है, क्योंकि उसने अपनी प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज को अब तक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश नहीं किया है। लेकिन अच्छी खबर यह आ रही है कि जल्द ही टाटा अल्ट्रोज ऑटोमैटिक लॉन्च होने वाली है, जिससे लोगों को काफी आसानी होगी। चलिए, बताते है कि मीडिया रिपोर्ट्स में टाटा अल्ट्रोज ऑटोमैटिक को लेकर क्या नई खबर आई है? ये भी पढ़ें- अगले 3-4 महीनों में लॉन्च संभव!Tata Altroz Automatic गियरबॉक्स का टेस्टिंग फाइनल स्टेज में है और माना जा रहा है कि अगले 3-4 महीनों में इसे मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा। इंडिया कार न्यूज की रिपोर्ट की मानें तो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ ही ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा और डीजल इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन ही देखने को मिलेगा। हालांकि, टाटा मोटर्स की तरफ से आधिकारिक घोषणा होने के बाद ही इस बारे में कुछ स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल लोगों को ऑटोमैटिक गिरयबॉक्स वाली टाटा अल्ट्रोज का बेसब्री से इंतजार है। टाटा अल्ट्रोज ऑटोमैटिक की कीमत 7 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। ये भी पढ़ें- टाटा अल्ट्रोज के बारे में जान लेंआपको बता दें कि Tata Altroz फिलहाल दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन ऑप्शन के साथ है। ट्रांसमिशन ऑप्शन की बात करें तो इसे फिलहाल 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। इसका डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन टर्बो यूनिट के साथ है। माना जा रहा है कि इसके टर्बो पेट्रोल वेरिएंट को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आने वाले समय में लॉन्च किया जाएगा। ऑटोमैटिक गियर वाले टाटा अल्ट्रोज का मुकाबला Hyundai i20 Automatic, Volkswagen Polo और Maruti Suzuki Baleno CVT जैसी धांसू हैचबैक से होगा। टाटा मोटर्स अगले साल टाटा अल्ट्रोज इलेक्ट्रिक भी भारतीय बाजार में पेश कर सकती है। टाटा अल्ट्रोज की मौजूदा कीमत 5.89 लाख रुपये से लेकर 9.64 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। ये भी पढ़ें-

Thursday, December 30, 2021

Kia Carens की भारत में इस दिन शुरू होगी बुकिंग, लॉन्च से पहले लुक-फीचर्स और संभावित कीमत देखें December 30, 2021 at 08:48PM

नई दिल्ली।Kia Carens Booking Launch Date Price Features India: किआ मोटर्स की हालिया अनवील धांसू एमपीवी किआ कारेन्स की भारत में 14 जनवरी 2022 से बुकिंग शुरू हो जाएगी और फिर फरवरी या मार्च 2022 में इसे लॉन्च कर दिया जाएगा। किआ कारेन्स को अनवील किए जाने के बाद इसके लुक-डिजाइन और फीचर्स के बारे में पता चल गया है। आज हम आपको बताने वाले हैं कि किआ कारेन्स में ऐसी क्या-क्या खास बात है कि यह भारत में टाटा, मारुति, सुजुकी, महिंद्रा और एमजी के साथ ही अन्य कंपनियों की एसयूवी और एमवीपी को कड़ी टक्कर दे सकती है। ये भी पढ़ें- किआ कारेन्स (Kia Carens) के बारे में बताने से पहले आपको ये जानकारी दे दें कि इस एमपीवी-एसयूवी का प्रोडक्शन भारत में ही होगा और इसे एक्सपोर्ट भी किया जाएगा। यहां एक बात और बता दें कि चूंकि किआ मोटर्स ने अब तक कारेन्स के बारे में बताया नहीं है कि यह एसयूवी है या एमपीवी, ऐसे में हम यहां दोनों शब्द का प्रयोग कर रहे हैं। किआ कारेन्स देखने में एसयूवी जैसी है, वहीं इंटीरियर स्पेस देखने के बाद यह एमपीवी लगती है, जिसमें 6-7 लोग आसानी से बैठ सकते हैं। किआ कारेन्स को भारत में 12-18 लाख रुपये की प्राइस रेंज में पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- अग्रेसिव लुक और पावरफुल इंजनकिआ कारेन्स के लुक की बात करें तो इसमें टाइगर नोज ग्रिल के साथ ही एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल और ज्यादा स्पोर्टी बंपर के साथ ही कई और खास बातें दिखती हैं, जिससे इसका लुक काफी अग्रेसिव लगता है। इसकी लंबाई 4540 एमएम, चौड़ाई 1800 एमएम और ऊंचाई 1700 एमएम है। किआ कारेन्स के इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन की बात करें तो इसका 1.5 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 115bhp की पावर और 144Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। वहीं इसका 1.4 लीटर 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 140bhp की पावर और 242Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। किआ करेन्स को 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ही 6 स्पीड iMT और 7 स्पीड DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया जाएगा। ये भी पढ़ें- किआ कारेन्स में फीचर्स की भरमारकिआ कारेन्स के फीचर्स की बात करें तो इसमें शानदार केबिन और स्पेस के साथ ही 10.25 इंच तक का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, बोस के प्रीमियम स्टीरियो सिस्टम, एयर प्यूरिफायर, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील्ज, वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स, 64 एंबिएंट लाइटिंग, यूवीओ कनेक्ट टेक्नॉलजी, 6 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, हिल स्टार्ट असिस्ट और डिस्क ब्रेक समेत ढेर सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं। ये भी पढ़ें-

युवाओं से बुजुर्गों तक का जीता दिल, TVS के इन 2 धांसू टू-व्हीलर्स ने बनाना लोगों को दीवाना December 29, 2021 at 10:43PM

नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी ने इस साल 125 सीसी सेंगमेंट में अपने 2 नए टू-व्हीलर्स को लॉन्च किया। इनमें और शामिल हैं। , जहां अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती और ज्यादा माइलेज वाली बाइक्स में आती है। तो वहीं, अपने सेगमेंट का सबसे किफायती स्कूटर है। आज हम आपको इन दोनों ही स्कूटर और बाइक्स के परफॉर्मेंस और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... TVS Raider 125 भारतीय बाजार में TVS Raider 125 कंपनी की एकमात्र ऐसी बाइक है, जो 125 सीसी इंजन में आती है। यह इस सेगमेंट की सबसे स्टाइलिश बाइक है, जो देखने में स्पोर्ट्स बाइक की तरह लगती है। इसमें कई हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं। इस पर हमनें स्टोरी भी की है, जिसे आप यहां पढ़ सकते हैं। टीवीएस रेडर का 124.8 सीसी का सिंगल सिलिंडर, एयर एंड ऑयल कूल्ड SI इंजन 7500 आरपीएम पर 11.22 bhp का पावर और 6000 आरपीएम पर 11.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह बाइक चार कलर ऑप्शन्स में आती है। इसके डायमेंशन की बात करें तो इसका व्हीलबेस 1326 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिलीमीटर है। इसका कर्ब वजन 123 किलोग्राम है। इसमें 10 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। TVS Raider 125 (टीवीएस रेडर 125) की शुरुआती कीमत 77,500 रुपये है, जो इसके डिस्क वैरिएंट पर 85,469 रुपये तक जाती है। TVS Jupiter 125 टीवीएस ने पहले बार अपने बेस्ट सेलिंग स्कूटर को 125 सीसी सेगमेंट में उतारा है। इसमें कई हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं। इसमें सेगमेंट की सबसे लंबी सीट और सबसे बड़ा बूट स्पेस दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज को पहले के मुकाबले 15 फीसदी बढ़ाया गया है। टीवीएस जुपिटर 125 का 124.8 सीसी की सिंगल सिलिंडर, 2 वाल्व, 4-स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन 6500 आरपीएम पर 8.04 bhp का पावर और 4500 आरपीएम पर 10.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। यह स्कूटर तीन कलर में आता है। इसका व्हीलबेस 1275 मिलीमीटर, ग्राउंड क्लीयरेंस 163 मिलीमीटर और सीट की ऊंचाई 790 मिलीमीटर है।इसका कर्ब वजन 108 किलोग्राम है। इसमें 5.1 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसमें सेगमेंट का सबसे बड़ा बूट स्पेस मिलता है। इसमें 33 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज मिलता है। भारतीय बाजार में टीवीएस जुपिटर 125 के शीट मेटल वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 73,400 रुपये है। वहीं, इसके ड्रम अलॉय वैरिएंट की कीमत 76,800 रुपये है। जबकि, इसके डिस्क वैरिएंट की कीमत () 81,300 रुपये है।

इस साल रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ने लूट ली महफिल, इन 5 बाइक के बारे में सबसे ज्यादा सर्च किए गए December 29, 2021 at 10:40PM

नई दिल्ली। Popular Bikes In 2021 Classic 350 KTM RC200: भारत में इस साल ढेरो मोटरसाइकल लॉन्च हुए, लेकिन उनमें कुछ बाइक्स ऐसी थीं, जिनके बारें में लोगों ने सबसे ज्यादा जानना चाहा, या यूं कहें कि लोगों ने इनके बारे में सबसे ज्यादा सर्च किया। अब आपके मन में भी उत्सुकता होगी कि आखिरकार ये कौन-कौन सी बाइक्स हैं, तो आपको बता दें कि साल 2021 में सबसे ज्यादा सर्च की गईं बाइक्स में हर सेगमेंट की नई बाइक थीं और इनमें रॉयल एनफील्ड न्यू क्लासिक 350 को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। तो चलिए, आपको आज डिटेल रिपोर्ट में सबकुछ बताते हैं। ये भी पढ़ें- नई क्लासिक 350 ने लूट ली महफिलइस साल भारत की सबसे चर्चित बाइक रही देसी कंपनी रॉयल एनफील्ड की अपडेटेड क्लासिक 350, जिसके बारे में लोगों ने सबसे ज्यादा जानना चाहा और सबसे ज्यादा सर्च किया। बेहतर लुक और लेटेस्ट फीचर्स से लैस नई क्लासिक 350 को 1.84 लाख रुपये से लेकर 2.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की प्राइस रेंज में उतारा गया है। पुरानी क्लासिक 350 की तरह ही नई क्लासिक 350 को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस साल बजाज ने अपनी पॉपुलर पल्सर सीरीज में एक और सस्ता मॉडल पल्सर एनएस125 जोड़ा, जिसकी खूब ब्रिकी होती है। Bajaj Pulsar NS125 की कीमत 99,347 रुपये (एक्स शोरूम) है। ये भी पढ़ें- केटीएम, टीवीएस और यामाहा की नई बाइकभारत में इस साल केटीएम आरसी200 बाइक को लेकर भी युवाओं में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला और लोगों ने इसके बारे में खूब सर्च किया। KTM RC 200 स्पोर्टी लुक और कई धांसू फीचर्स से लैस है और इसकी कीमत 2.08 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। इस साल टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक अपाचे 160 का अपडेटेड मॉडल TVS Apache RTR 160 4V पेश किया, जिसकी कीमत 1.15 लाख रुपये से लेकर 1.45 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। लोगों में टीवीएस की इस धांसू बाइक को लेकर जबरदस्त उत्सुकता दिखी और लोगों ने इसके बारे में खूब सर्च किए। इस साल Yamaha YZF R-15 की भी लोगों के बीच खूब चर्चा रही, जिसकी कीमत 1.57 लाख रुपये से लेकर 1.59 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। ये भी पढ़ें-

इस साल भारत में लॉन्च हुईं ये 3 धांसू 7-सीटर कारें, जानें आपके बजट में कौन है सबसे बेस्ट December 29, 2021 at 09:22PM

नई दिल्ली। आज हम आपको उन तीन 7-सीटर कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस साल भारतीय बाजार में लॉन्च हुईं। इन 7-सीटर कारों () से लेकर () और नई (ह्यूंदै ट्राइबर) शामिल हैं। आज हम आपको इन तीनों ही 7-सीटर के परफॉर्मेंस और फीचर्स के साथ इनकी कीमतों के बारे में भी बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर... 2021 Renault Triber रेनो ने अपनी सबसे सस्ती एमपीवी ( मल्टी परपज व्हीकल) को इस साल अप्रैल महीने में लॉन्च किया था। इसमेंम 999 सीसी, 3-सिलिंडर, पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6250 आरपीएम पर 72 PS का पावर और 3500 आरपीएम पर 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 40 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। यह 19 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5,54,000 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 8,02,000 रुपये तक जाती है। Mahindra XUV700 महिंद्रा ने अपनी को इस साल अगस्त महीने में लॉन्च किया था। इस एसयूवी को ग्राहकों का जबरदस्त साथ मिल रहा है। ग्राहकों की दीवानगी को इस तरह समझा जा सकता है कि इस एसयूवी के कई वैरिएंट्स पर 18 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। महिंद्रा एक्सयूवी700 दो इंजन में आती है। इसका 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर mStallon टर्बो पेट्रोल इंजन 197 bhp का पावर और 380 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 2.2-लीटर, 4-सिलिंडर mHawk डीजल का मैनुअल ट्रांसमिशन 182 bhp का पावर और 420 Nm का टॉर्क जेनरेट करता। जबकि, इसके डीजल मॉडल का ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 450 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें Zip, Zap, और Zoom जैसे तीन प्री-सेट ड्राइविंग मोड्स मिलते हैं। इसके साथ ही इसमें एक अतिरिक्त Custom सेटिंग भी मिलती है। यह एसयूवी 5-सीटर और 7-सीटर दोनों ही ऑप्शन्स में आती है। Hyundai Alcazar 'ह्यूंदै अल्काजार' इस साल जून महीने में लॉन्च हुई थी। यह कार भारतीय बाजार में 6-सीटर और 7-सीटर दोनों विकल्पों में आती है। ग्राहक इसे पेट्रोल और डीजल दोनों ही मॉडल में खरीद सकते हैं। इसका 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन 157 PS का पावर और 191 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 113 PS का पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है। इसकी शुरुआती कीमत 1,630,300 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 2,014,900 रुपये तक जाती है।

अगले साल TVS के पिटारे से निकलेंगे एक से बढ़कर एक मोटरसाइकल-स्कूटर, Zeppelin R का इंतजार December 29, 2021 at 09:02PM

नई दिल्ली।TVS New Bike And Scooter Launch In 2022: साल 2021 खत्म होने को है और यह साल टीवीएस मोटर कंपनी के लिए अच्छा रहा, जहां कंपनी ने ढेर सारे मोटरसाइकल्स और स्कूटर लॉन्च किए। ईवी सेगमेंट में भी टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर से कंपनी चर्चा में रही। अब अगले साल, यानी 2022 में टीवीएस इंडियन मार्केट में और भी खास बाइक और स्कूटर लॉन्च करने जा रही है, जिसमें क्रूजर सेगमेंट की टीवीएस जैपलिन आर के साथ ही कम्यूट और एडवेंचर सेगमेंट की भी बाइक होगी। साथ ही टीवीएस साल 2022 में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। चलिए, आपको बताते हैं कि 2022 में टीवीएस के पिटारे से क्या कुछ नया निकलने वाला है? ये भी पढ़ें- आने वाली है टीवीएस जैपलिन आर...टीवीएस अगले साल अपनी बहुप्रतीक्षित मोटरसाइकल टीवीएस जैपलिन आर (TVS Zeppelin R) लॉन्च कर सकती है, जिसके प्रोटोटाइप मॉडल को साल 2018 ऑटो एक्सपो में ही देखा गया था और तब से लोगों को इस क्रूजर बाइक का इंतजार है। जैपलिन आर लुक और फीचर्स के मामले में बेहद शानदार होगी और यह लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। इसी के साथ टीवीएस साल 2022 में एक एडवेंचर बाइक भी लॉन्च कर सकती है, जिसको लेकर गाड़ीवाड़ी की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह अपाचे सीरीज की एडवेंचर बाइक हो सकती है। अपाचे आरआर310 के बाद टीवीएस और बीएमडब्ल्यू की पार्टनरशिप में यह टीवीएस की दूसरी बाइक हो सकती है। ये भी पढ़ें- टीवीएस का एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर?टीवीएस मोटर कंपनी अगले साल भारत में अपना दूसरी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर सकती है, जिसका नाम टीवीएस क्रेऑन (TVS Creon) होगा। इसे टीवीएस आईक्यूब के ऊपर रखा जाएगा, यानी यह प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा, जिसकी कीमत और बैटरी रेंज टीवीएस आईक्यूब से बेहतर होगी। टीवीएस अगले साल भारत में रेट्रो लुक वाली भी एक बाइक लॉन्च कर सकती है, जिसका नाम टीवीएस रेट्रोन (TVS Retron) हो सकती है। यह बाइक 200 सीसी की हो सकती है और इसका लुक भी काफी खास होगा। इन सबके साथ टीवीएस मोटर कंपनी अगले साल 125 सीसी की एक और मोटरसाइकल लॉन्च कर सकती है, जिसे लोग डेली कम्यूट के रूप में इस्तेमाल कर सकेंगे। इस साल लॉन्च टीवीएस रेडर 125 की सफलता के बाद कंपनी इस सेगमेंट में और भी प्रोडक्ट पेश कर सकती है। ये भी पढ़ें-

इन 26 गाड़ियों के पुराने स्टॉक पर आखिरी बार मिल रहा डिस्काउंट, 48 घंटे बाद खत्म हो जाएंगे सारे ऑफर्स December 29, 2021 at 08:25PM

नई दिल्ली। साल खत्म होने में अब 48 घंटे से भी कम का समय बाकी रह गया है। वहीं, जनवरी महीने से कई कार कंपनियां अपने गाड़ियों की कीमतों को महंगा करने जा रही है। ऐसे में कार कंपनियों की तरफ से पुरानी गाड़ियों के स्टॉक को तेजी से खाली किया जा रहा है। यही कारण है कि पुराने स्टॉक पर ग्राहकों को इस महीने कार कंपनियों की तरफ से भारी छूट () दी जा रही है। पुराने स्टॉक पर जिन कंपनियों की तरफ से ऑफर्स दिए जे रहे हैं उनमें मारुति सुजुकी (), टाटा मोटर्स () से लेकर महिंद्रा () और ह्यूंदै (), टोयोटा (toyota car offers) जैसी बड़ी कार कंपनियांं शामिल हैं। आज हम आपको इन सभी कारों पर दिए रहे ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप अपने बजट में अपनी पसंद की कार को चुन सकें। तो डालते हैं एक नजर.... Maruti Suzuki Car Discount Offers इन 7 कारों पर कुल 48,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही मारुति सुजुकी
मारुति की कारों के नाम कुल डिस्काउंट
Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो) 48,000 रुपये तक
Maruti Suzuki S-Presso (मारुति सुजुकी एस-प्रेसो) 33,000 रुपये तक
Maruti SuzukiWagonR (मारुति सुजुकी वैगनआर) 33,000 रुपये तक
Maruti SuzukiCelerio (मारुति सुजुकी सेलेरियो) 25,000 रुपये तक
Maruti SuzukiSwift (मारुति सुजुकी स्विफ्ट) 33,000 रुपये तक
Maruti SuzukiDzire (मारुति सुजुकी डिजायर) 22,500 रुपये तक
Maruti SuzukiEeco (मारुति सुजुकी इको) 33,000 रुपये तक
Tata Motors Car Discount Offers इन 5 कारों पर कुल 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही टाटा मोटर्स
टाटा की कारों के नाम कुल डिस्काउंट
Tata Tiago (टाटा टियागो) 28,000 रुपये तक
Tata Tigor (टाटा टिगोर) 28,000 रुपये तक
Tata Harrier (टाटा हैरियर) 25,000 रुपये तक
Tata Safari (टाटा सफारी) 45,000 रुपये तक
Tata Nexon (टाटा नेक्सन) 20,000 रुपये तक
Hyundai Car Discount Offers ह्यूंदै अपनी 4 कारों पर कुल 50,000 रुपये तक की छूट दे रही
ह्यूंदै की कारों के नाम कुल डिस्काउंट
Hyundai Aura (ह्यूंदै औरा) 50,000 रुपये तक
Hyundai Grand i10 Nios (ह्यूंदै ग्रैंड आई10 नियोस) 35,000 रुपये तक
Hyundai i20 (ह्यूंदै आई20) 40,000 रुपये तक
Hyundai Santro (ह्यूंदै सैंट्रो) 40,000 रुपये तक
Mahindra Car Discount Offers महिंद्रा की 8 कारों पर कुल 3.02 लाख रुपये तक का मिल रहा डिस्काउंट
महिंद्रा की कारों के नाम कुल डिस्काउंट
Mahindra Alturas G4 (महिंद्रा अल्तूरस) 3,01,500 रुपये तक
Mahindra Scorpio (महिंद्रा स्कॉर्पियो) 34,000 रुपये तक
Mahindra XUV500 (महिंद्रा एक्सयूवी500) 1,79,800 रुपये तक
Mahindra XUV300 (महिंद्रा एक्सयूवी300) 49,000 रुपये तक
Mahindra Bolero (महिंद्रा बोलेरो ) 13,000 रुपये तक
Mahindra Bolero NEO (महिंद्रा बोलेरो नियो) 19,000 रुपये तक
Mahindra KUV100 (महिंद्रा केयूवी100) 61,000 रुपये तक
Mahindra Marazzo (महिंद्रा मराजो) 42,00 रुपये तक
Toyota Car Discount टोयोटा की कारों पर कुल 28,000 रुपये तक की छूट
टोयोटा की कारों के नाम कुल डिस्काउंट
Toyota Glanza (टोयोटा ग्लांजा) 22,000 रुपये तक
Urban Cruiser (अर्बन क्रूजर) 28,000 रुपये तक

Wednesday, December 29, 2021

मारुति बलेनो फेसलिफ्ट की लॉन्च से पहले दिखी झलक, देखें क्या कुछ नए फीचर्स और देखने में कैसी होगी? December 29, 2021 at 07:52PM

नई दिल्ली। Launch India: प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग कार मारुति सुजुकी बलेनो जल्द ही नए अवतार में कई खास फीचर्स के साथ आने वाली है। जी हां, जल्द ही मारुति बलेनो फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च होने वाली है और लॉन्च से पहले ही इसकी झलक दिख गई है। बीते दिनों एक टीवीसी शूट के दौरान अपकमिंग बलेनो फेसलिफ्ट की स्पाई इमेज सामने आई, जिसमें इसके लुक-डिजाइन और एक्सटीरियर फीचर्स की संभावित डिटेल्स का अंदाजा हो गया है। आप भी अगर 2022 बलेनो फेसलिफ्ट के बारे में जानना चाहते हैं तो चलिए अब आपको इसके बारे में बताते हैं। ये भी पढ़ें- बेहतर दिखेगी बलेनो फेसलिफ्टसाल 2015 में मारुति बलेनो की इंडियन मार्केट में एंट्री हुई थी और उसके बाद एक बार इसका फेसलिफ्ट वर्जन आया था। अब फिर से मारुति की इस बेस्ट सेलिंग कार को अपडेट किया जा रहा है, जिसमें काफी सारे कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं और मौजूदा समय के लिए जरूरी फीचर्स भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को 2022 मारुति बलेनो में नई और चौड़ी ग्रिल के साथ ही बेहतर हेडलैंप देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही नया फ्रंट बंपर, एलईडी सिग्नेचर के साथ नए स्प्लिट टेललाइट्स, डुअल टोन अलॉय व्हील्ज और बेहतर रियर बंपर भी इस प्रीमियम हैचबैक की शोभा बढ़ाएंगे। ये भी पढ़ें- बहुत सी नई खूबियां दिखेंगी...अपकमिंग मारुति बलेनो फेसलिफ्ट के इंटीरियर में काफी कुछ नया दिखेगा, जिसमें नए डैशबोर्ड के साथ ही नए एसी कंट्रोल पैनल, नए एसी वेंट्स, मौजूदा मॉडल से बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही कई नए स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। वहीं इंजन और पावर की बात करें इसमें कुछ खास मैकेनिकट बदलाव देखने को कम ही मिल सकते हैं और इसमें 1.2 लीटर का 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन 88 बीएचपी की पावर और 115 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसे 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ फिर से पेश किया जा सकता है। आने वाले समय में इसकी सभी डिटेल्स सामने आ जाएंगी और बलेनो फेसलिफ्ट को अगले साल फरवरी-मार्च के महीने में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-

Maruti Dzire इलेक्ट्रिक किट की ऑन-रोड प्राइस देखें, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 250 KM December 29, 2021 at 06:38PM

नई दिल्ली।Maruti Dzire Electric conversion kit Price Battery Range: भारत में इलेक्ट्रिक वीइकल की डिमांड बढ़ रही है और ऐसे में जिन लोगों के पास पेट्रोल-डीजल से चलने वालीं कारें हैं, उनके लिए अब इलेक्ट्रिक किट भी आने लगी है, जिसे वह अपनी कार में लगा सकते हैं और महंगे पेट्रोल-डीजल खर्च से राहत पा सकते हैं। इसी कोशिश में पुणे बेस्ड ईवी स्टार्टअप कंपनी Northway Motorsport मारुति सुजुकी डिजायर के लिए ईवी कन्वर्जन किट (EV conversion kit For Maruti Dzire) लेकर आई है, जिसकी सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 250 किलोमीटर तक की है और इसकी टॉप स्पीड भी शानदार है। चलिए, इसकी कीमत और खासियत जानते हैं। ये भी पढ़ें- दो शानदार वेरिएंट्ससबसे पहले आपको बता दें कि नॉर्थवे मोटरस्पोर्ट ने जो इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट पेश की है, उसे मारुति स्विफ्ट, फॉक्सवैगन पोलो और शेवरले बीट जैसी हैचबैक में भी फिट किया जा सकता है और इनकी बैटरी रेंज सिंगल चार्ज पर 120 किलोमीटर तक की हो सकती है। फिलहाल इसकी कीमत की बात करें तो मारुति डिजायर सिडैन के लिए दो अलग-अलग ईवी कन्वर्जन किट के ऑप्शंस हैं, जो कि Drive EZ और Travel EZ के रूप में हैं। इनकी कीमत 5 से 6 लाख रुपये तक के बीच है। इसके ऊपर से आपको जीएसटी देना होगा। यहां बताना जरूरी है कि आपको पहले 25000 रुपये टोकन अमाउंट देकर डिजायर के लिए यह किट बुक करानी होगी और फिर अगले 6 महीने में इसकी डिलीवरी होगी। ये भी पढ़ें- बैटरी रेंज और स्पीड भी अच्छी की बैटरी रेंज और टॉप स्पीड की बात करें तो कंपनी का दावा है कि Dzire Drive EZ को सिंगल चार्ज में आप 120 किलोमीटर तक चला सकते हैं और Dzire Travel EZ को एक बार फुल चार्ज करने पर 250 किलोमीटर तक चला सकते हैं। डिजायर ड्राइव ईजी वेरिएंट को फुल चार्ज होने में 5-6 घंटे का समय लगता है, वहीं डिजायर ट्रैवल ईजी वेरिएंट को फुल चार्ज होने में 8-10 घंटे का समय लगता है। इन इलेक्ट्रिक किट्स के लिए टॉप स्पीड लिमिट रखी गई है और आप इनसे कमर्शल यूज में 80 kmph और प्राइवेट यूज में 140 kmph तक की टॉप स्पीड से ही चला सकते हैं। ये भी पढ़ें- और भी कई विकल्प...आपको बता दें कि नॉर्थवे मोटरस्पोर्ट ने टाटा ऐस के लिए भी इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट पेश की है और कंपनी ने यह भी दावा किया है कि उसके पास मारुति अर्टिगा जैसी 7 सीटर एमपीवी के लिए भी ईवी कन्वर्जन किट है, जिसकी सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 500 किलोमीटर तक की है। हालांकि, यहां बताना जरूरी है कि नॉर्थवे मोटरस्पोर्ट ने कुछ महीने पहले ही डिजायर के लिए ईवी कन्वर्जन किट्स पेश किए थे और इसकी महज 500 यूनिट ही बिक्री के लिए उपलब्ध थी, ऐसे में आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर जरूरी जानकारी देख लें। (फोटो साभार- नॉथवे मोटरस्पोर्ट)ये भी पढ़ें-

PM मोदी की 12 करोड़ की नई कार का दावा गलत! सरकारी सूत्रों का हैरान करने वाला खुलासा December 29, 2021 at 03:47AM

नई दिल्ली। Mercedes-Maybach की कीमतों को लेकर किए जा रहे दावों में एक नया मोड़ आ गया है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी की नई कार की कीमत को 12 करोड़ बताया जा रहा था, लेकिन सरकारी सूत्रों का कहना है कि कार की कीमत को बढ़ा-चढ़ा कर बताया जा रहा है। दरअसल, ANI के मुताबिक सरकार के सूत्रों ने बताया है कि नई Mercedes-Maybach S 650 Guard की कीमत मीडिया रिपोर्ट्स में बताई जा रही कीमत का एक तिहाई हिस्सा है। यानी, सरकार के सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री मोदी की नई कार () की कीमत 12 करोड़ नहीं बल्कि, 4 करोड़ रुपये है। सूत्रों ने यह भी बताया कि पहले स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी की कार को बदलने के लिए 8 साल का मानदंड था लेकिन, नए ऑडिट के बाद अब इसे 8 साल से घटा कर 6 साल कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई कार में सुरक्षा के कड़े इतजाम किए गए हैं। इस कार पर AK-47 की गोलियों का भी असर नहीं होगा। इसकी सेफ्टी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सिर्फ 2 मीटर दूर हुए 15 किलोग्राम TNT ब्लॉस्ट को भी यह कार बर्दाश्त कर जाएगी। इतना ही नहीं गैस और कैमिकल हमलों से बचने के लिए इसके अंदर अलग से एयर सप्लाई की सुविधा दी गई है। पीएम मोदी की इस कार में 6.0-लीटर का ट्विन-टर्बो V12 इंजन दिया गया है, जो 516 bhp का मैक्सिमम पावर और 900 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड को 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक सीमित रखा गया है। इसमें स्पेशल रन फ्लैट टायर दिए गए हैं। इसके कारण पंचर होने के बावजूद यह कार तेजी से चल सकती है। पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस कार के कई फीचर्स को खूफिया रखा गया है। इस कार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जरूरतों के हिसाब से बनाया गया है।

Hyundai Alcazar का कौन सा मॉडल है आपके लिए सबसे किफायती, 2 मिनट में पढ़ें पूरी प्राइस लिस्ट December 29, 2021 at 03:15AM

नई दिल्ली। ह्यूंदे ने इस साल जून महीने में अपनी को लॉन्च किया था। भारतीय बाजार में यह कार 6-सीटर और 7-सीटर दोनों विकल्पों में आती है। भारतीय बाजार में इसका MG Hector Plus, Tata Safari, और Mahindra XUV700 जैसी गाड़ियों से सीधा और कड़ा मुकाबला है। आज हम आपको इसके सभी वैरिएंट्स की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं।
Hyundai Alcazar के वैरिएंट्स दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें
2.0 लीटर MPi पेट्रोल 6-स्पीड मैनुअल Prestige 7 सीटर 1,630,300 रुपये
2.0 लीटर MPi पेट्रोल 6-स्पीड मैनुअल Platinum 7 सीटर 1,822,300 रुपये
2.0 लीटर MPi पेट्रोल 6-स्पीड मैनुअलSignature 6 सीटर 1,870,900 रुपये
2.0 लीटर MPi पेट्रोल 6-स्पीड मैनुअल Signature 6 सीटरDual Tone 1,885,900 रुपये
2.0 लीटर MPi पेट्रोल 6-स्पीड ऑटोमैटिक Platinum (O) 7 सीटर 1,940,900 रुपये
2.0 लीटर MPi पेट्रोल 6-स्पीड ऑटोमैटिक Platinum (O) 6 सीटर 1,955,900 रुपये
2.0 लीटर MPi पेट्रोल 6-स्पीड ऑटोमैटिक Signature (O) 7 सीटर 1,969,900 रुपये
2.0 लीटर MPi पेट्रोल 6-स्पीड ऑटोमैटिक Signature (O) 6 सीटर 1,984,900 रुपये
2.0 लीटर MPi पेट्रोल 6-स्पीड ऑटोमैटिक Signature (O) 6 सीटर Dual Tone 1,999,900 रुपये
1.5 लीटर CRDi डीजल 6-स्पीड मैनुअल Prestige 7 सीटर 1,653,300 रुपये
1.5 लीटर CRDi डीजल 6-स्पीड मैनुअल Prestige 6 सीटर 1,668,300 रुपये
1.5 लीटर CRDi डीजल 6-स्पीड ऑटोमैटिक Prestige (O) 7 सीटर 1,801,300 रुपये
1.5 लीटर CRDi डीजल 6-स्पीड मैनुअल Platinum 7 सीटर 1,845,300 रुपये
1.5 लीटर CRDi डीजल 6-स्पीड मैनुअलSignature 6 सीटर 1,893,900 रुपये
1.5 लीटर CRDi डीजल 6-स्पीड मैनुअल Signature 6 सीटर Dual Tone 1,908,900 रुपये
1.5 लीटर CRDi डीजल 6-स्पीड ऑटोमैटिक Platinum (O) 7 सीटर 1,963,900 रुपये
1.5 लीटर CRDi डीजल 6-स्पीड ऑटोमैटिकPlatinum (O) 6 सीटर 1,978,900 रुपये
1.5 लीटर CRDi डीजल 6-स्पीड ऑटोमैटिक Signature (O) 7 सीटर 1,984,900 रुपये
1.5 लीटर CRDi डीजल 6-स्पीड ऑटोमैटिक Signature (O) 6 सीटर 1,999,900 रुपये
1.5लीटर CRDi डीजल 6-स्पीड ऑटोमैटिक Signature (O) 6 सीटर Dual Tone 2,014,900 रुपये
भारतीय बाजार में Hyundai Alcazar पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन में आती है। इसका 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन 157 PS का पावर और 191 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 113 PS का पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है। डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4500 मिलीमीटर, चौड़ाई 1790 मिलीमीटर और ऊंचाई 1675 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2760 मिलीमीटर है। माइलेज
  • 2.0-लीटर MPi पेट्रोल इंजन: इसके मैनुअल ट्रांसमिशन में 14.5 kmpl और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 14.2 Kmpl का माइलेज मिलता है।
  • 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन: इसके मैनुअल ट्रांसमिशन में 20.4 Kmpl और ऑटो ट्रांसमिशन में 18.1 Kmpl का माइलेज मिलता है।

बजाज ऑटो ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बनाने के लिए अकुर्दी में शुरू किया प्लांट, जून 2020 में आएगा पहला यूनिट December 29, 2021 at 01:01AM

नई दिल्ली लिमिटेड ( Limited) ने 300 करोड़ रुपये (40 मिलियन अमरीकी डालर) के निवेश की घोषणा करते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रोडक्शन के लिए अकुर्दी में एक नई इकाई में काम शुरू कर दिया है। इस प्रोडक्शन प्लांट में हर साल 500,000 इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रोडक्शन की क्षमता होगी। बता दें कि अकुर्दी (पुणे), बजाज चेतक स्कूटर फैक्ट्री की साइट भी है, जिसने बजाज ऑटो को भारत में एक घरेलू नाम बना दिया। नई प्रोडक्शन प्लांट के बारे में बोलते हुए, बजाज ऑटो लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, राजीव बजाज ने कहा, “2001 में बजाज 2.0 ने पल्सर पर उड़ान भरी, 2021 में बजाज 3.0 आकर्षक चेतक पर आया। बजाज पोर्टफोलियो के लिए आगे बढ़ते हुए, एक अत्याधुनिक आईसीई प्लेटफॉर्म को लागू करने के अलावा, जो वर्तमान में विकास के अधीन है, हमारे सभी आर एंड डी ड्राइव ट्रेन संसाधन अब भविष्य के लिए ईवी समाधान बनाने पर केंद्रित हैं। इस प्रकार, अकुर्दी में यह निवेश हाई-टेक आर एंड डी दक्षताओं, हाई इफीशियंसी इंजीनियरिंग क्षमताओं, विश्व स्तरीय सप्लाई चैन सीरीज तालमेल और वैश्विक वितरण नेटवर्क के पूरे सर्किल को पूरा करता है, जो हमें भारत और विदेशों में ईवीएस में बाजार की अग्रणी स्थिति में आगे बढ़ना चाहिए।" नई इकाई में लॉजिस्टिक्स और मैटेरियल हैंडलिंग, फैब्रिकेशन और पेंटिंग, असेंबली और क्वालिटी एश्योरेंस सहित हर चीज के लिए अत्याधुनिक रोबोटिक और ऑटोमेटेड मैन्युफैक्चरिंग सिस्टम होंगे। यह आधा मिलियन वर्ग फुट में फैला हुआ है और इसमें करीब 800 कर्मियों को रोजगार मिलेगा। बजाज ऑटो की तरफ से किए गए निवेश को कई विक्रेताओं के जरिए पूरा किया जाएगा, जो आगे 250 करोड़ रुपये (33 मिलियन अमरीकी डालर) का निवेश करेंगे। इस इकाई से पहला वाहन जून 2022 तक शुरू होने की उम्मीद है।

इस साल लॉन्च हुईं Hyundai की इन 2 धांसू कारों में कौन है सबसे किफायती, 2 मिनट में करें फैसला December 28, 2021 at 11:52PM

नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की कार कंपनी Hyundai (ह्यूंदै) नेे इस साल अपनी दो नई गाड़ियों को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। इनमें और शामिल हैं। इन दोनों ही कारों में कई हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं। आज हम आपको इन दोनों ही कारों के परफॉर्मेंस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इनकी कीमतों के बारे में भी बताएंगे। इसके बाद आप यह खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट और जरूरतों के मुताबिक '' या '' में कौन सबसे बेहतर कार है। तो डालते हैं एक नजर... Hyundai i20 N Line (ह्यूंदै आई20 एन लाइन) ह्यूंदे ने अपनी Hyundai i20 N Line को इस साल सितंबर महीने में लॉन्च किया। यह एक स्पोर्टी हैचबैक है, जिसमें 5 लोग एक साथ बैठ सकते हैं। इसमें पावर के लिए 998 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 6000 आरपीएम पर 120 PS की मैक्सिमम पावर और 1500-4000 आरपीएम पर 172 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) के साथ 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (7DCT) का विकल्प मिलता है। Hyundai i20 N Line के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3,995 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,775 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,505 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2,580 मिलीमीटर है। इसमें 37 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसके N8 वैरिएंट में 10.25 इंच का एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और नेविगेशन सिस्टम मिलता। वहीं इसके N6 वैरिएंट में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसका इनफोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी को स्पोर्ट करता है। Hyundai i20 N Line की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 9.84 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 11.91 लाख रुपये तक जाती है। Hyundai Alcazar (ह्यूंदै अल्काजार) ह्यूंदे ने अपनी Hyundai Alcazar को इस साल जून महीने में लॉन्च किया था। भारतीय बाजार में यह कार 6-सीटर और 7-सीटर दोनों विकल्प में आती है। यह तीन ट्रिम्स और 12 वेरिएंट्स में आती है। भारतीय बाजार में Hyundai Alcazar पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन में आती है। इसका 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन 157 PS का पावर और 191 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 113 PS का पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है। इसमें 14.2 Kmpl से लेकर 20.4 Kmpl का माइलेज मिलता है। इसकी लंबाई 4500 मिलीमीटर, चौड़ाई 1790 मिलीमीटर और ऊंचाई 1675 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2760 मिलीमीटर है। ह्यूंदै अल्काजार एसयूवी की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 16.30 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 20.14 लाख रुपये तक जाती है।

Tuesday, December 28, 2021

PM मोदी के लिए आई 12 करोड़ रुपये की नई कार, 2 मीटर दूर TNT ब्लास्ट का भी नहीं पड़ेगा इस पर असर December 28, 2021 at 08:58PM

नई दिल्ली। PM Narendra Modi gets new Rs 12 Crore car: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं। पीएम मोदी की लोकप्रियता किसी से छिपी हुई नहीं है। सोशल मीडिया से लेकर जमीन तक पर उनके करोड़ों चाहने वाले हैं। ऐसे में पीएम मोदी (PM Modi) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात सुर्खियां बटोरने लगती हैं। इन दिनों () सुर्खियों में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए 12 करोड़ की नई कार मंगाई गई है। इस नई कार का नाम Guard है। यह कार सुरक्षा और सुविधाओं में प्रधानमंत्री मोदी की Range Rover Vogue और Toyota Land Cruiser जैसी कारों से काफी एडवांस्ड है। इस कार को हाल ही में दिल्ली में हैदराबाद हाउस में देखा गया है, जब रूस के राष्टपति व्लादिमीर पुतिन आए थे। इस कार में VR10-लेवल प्रोटेक्शन दिया गया है। आज हम आपको पीएम मोदी (Narendra Modi) की इस नई कार की सभी खासियतों के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप यह जान सकें कि यह कार दुनिया की दूसरी महंगी कारों से क्यों अलग और खास है। तो डालते हैं एक नजर... चलती फिरती टैंक है पीएम मोदी की नई कार Mercedes-Maybach S 650 में सुरक्षा के सबसे टॉप क्लास के फीचर्स दिए गए हैं। इसकी खिड़की और बॉडी पर AK-47 की गोलियों का भी असर नहीं होगा। इसके अलावा इस कार को एक्सप्लोसिव रेसिस्टेंट व्हीकल (ERV) 2010 रेटिंग मिली है। यानी यह कार महज 2 मीटर के 15 किलोग्राम TNT ब्लॉस्ट को भी बर्दाश्त कर सकती है। इसकी खिड़की पर अंदर की ओर पॉलीकार्बोनेट की कोटिंग की गई है। कार के अंदर धमाके से बचने के लिए भी कई इंतजाम किए गए हैं। यह कार गैस और कैमिकल हमलों को भी बर्दाश्त कर सकती है। इसके अलावा इसमें अलग से एयर सप्लाई की सुविधा दी गई है। पीएम मोदी की बाहुबली कार प्रधानमंत्री मोदी की यह कार परफॉर्मेंस के मामले में काफी दमदार है। इसमें पावर के लिए 6.0-लीटर का ट्विन-टर्बो V12 इंजन दिया गया है। इसका इंजन 516 bhp का मैक्सिमम पावर और 900 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार की टॉप स्पीड को 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक सीमित रखा गया है। इस कार में स्पेशल रन फ्लैट टायर लगाए गए हैं, जिससे की पंचर होने की हालत में भी यह तेजी से कार को चलने में मदद करेगा। इस कार में सुविधा का खासा ध्यान दिया गया है। यह कार अंदर से चलती फिरती होटल की तरह है। बता दें कि स्टैंडर्ड Maybach S-Class में सीट मसाजर, आसामदायक सीट और लंबा लेगरूम मिलता है। प्रधानमंत्री ने नहीं, SPG ने मंगाई है कार आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री की नई कार की मांग स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानी कि SPG की तरफ से की गई थी। यहां जानना जरूरी है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी SPG की होती है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए यह SPG तय करती है कि नई कार की जरूरत है या नहीं। SPG की तरफ से दो कारों का ऑर्डर दिया गया था। इन दो कारों में से प्रधानमंत्री एक कार में बैठे रहेंगे। बाकी, दूसरी कार केवल काफिले में चलेगी। यह इसलिए किया जाता है कि दुश्मन यह न पता लगा सके कि प्रधानमंत्री किस कार में बैठे हैं। इन दोनों ही कारों की कीमत 12-12 करोड़ रुपये है। कोविड महामारी के बीच क्यों खरीदी गई पीएम मोदी की नई कार देश कोविड महामारी के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में यह सवाल भी आ रहे हैं कि इस समय पीएम मोदी के लिए 12 करोड़ की नई कार खरीदने की क्या जरूरत है? तो इसका जवाब यह है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला किया गया है। यह फैसला एक रात में नहीं होता है। बल्कि, यह फैसला वक्त के साथ बदलती चली गई प्रधानमंत्री मोदी की गाड़ियां ऐसा नहीं कि यह पहली बार हो रहा है। वक्त के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कारों में बदलाव आते रहे हैं। जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब वे बुलेटप्रुफ महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) पर चलते थे। इसके बाद जब वो देश के प्रधानमंत्री बने तो उनकी सवारी BMW 7 Series High-Security Edition हो गई। इसके बाद पीएम मोदी Land Rover Range Rover Vogue और Toyota Land Cruiser पर शिफ्ट होते चले गए और अब Mercedes-Maybach S 650 उनकी नई कार बन गई है।

480 Km रेंज और 25 मिनट में फुल चार्ज होने वाली Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक SUV जल्द होगी लॉन्च December 28, 2021 at 02:33AM

नई दिल्ली। Price: भारत में आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कारों का जाल बिछने वाला है और ईवी सेगमेंट में टाटा मोटर्स की तरह ही महिंद्रा, मारुति सुजुकी और ह्यूंदै मोटर्स जैसी कंपनियां भी अपने नए प्रोडक्ट्स पेश करने की तैयारी में है। इस कोशिश में ह्यूंदै मोटर्स जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी ह्यूंदै आयोनिक 5 इंडियन मार्केट में पेश करने वाली है और उसकी कोशिश टाटा नेक्सॉन ईवी के साथ ही एमजी जेडएस ईवी जैसी बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कारों के ग्राहकों के सामने बेहतर विकल्प देना है। तो चलिए, आज हम आपको ह्यूंदै कोना इलेक्ट्रिक के बाद ह्यूंदै मोटर्स की भारत में दूसरी इलेक्ट्रिक कार ह्यूंदै आयोनिक 5 की लॉन्चिंग से पहले उसके लुक-फीचर्स और बैटरी रेंज के साथ ही टॉप स्पीड और चार्जिंग की डिटेल बताते हैं। ये भी पढ़ें- शानदार लुक और डिजाइन पसंद आएंगेह्यूंदै आयोनिक 5 को बीते दिनों कई मौकों पर भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जिसमें इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के लुक और डिजाइन के बारे में पता चलता है। शानदार फ्रंट और रियर लुक के साथ ही बेहतरीन डिजाइन वाली यह इलेक्ट्रिक एसयूवी पहली नजर में लोगों को पसंद आ जाएगी। चाहे इसके फ्रंट में एलईडी हेडलैंप हो या रियर में एलईडी टेललैंप, इनकी पोजिशनिंग काफी शानदार है। यूरोपीय मार्केट की तरह ही भारत के लिए पेश होने वाली ह्यूंदै आयोनिक 5 बिल्कुल क्लीन लुक के साथ है, जिसमें पॉप-अप डोर हैंडल, ब्लैक रूफ, 20 इंच की अलॉय व्हील्ज, इंटिग्रेटेड स्पॉयलर और शार्क फिन एंटिना देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- पावर, फीचर्स और टॉप स्पीडHyundai Ioniq 5 के पावर, फीचर्स और टॉप स्पीड की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 12 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फ्लेक्सिबल सीट्स, ब्लूलिंक कनेक्टिविटी और अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम समेत कई खास खूबियां देखने को मिलेंगी। ह्यूंदै आयोनिक 5 को दो तरह के पावरट्रेन के साथ पेश किया जाएगा, जो कि क्रमश: 169 एचपी की पावर और 350 टॉर्क के साथ ही 306 एचपी की पावर और 605 एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। स्पीड की बात करें तो इसका कम बैटरी पैक वाले मॉडल में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ने में 8.5 सेकेंड लगेगा, वहीं बड़े बैटरी पैक के साथ इसे महज 5.2 सेकेंड में 100 kmph की स्पीड से चला सकते हैं और इसकी टॉप स्पीड 185 kmph की होगी। ये भी पढ़ें- बैटरी रेंज और चार्जिंग स्पीडह्यूंदै आयोनिक 5 की बैटरी रेंज की बात करें तो इसके 72.6 kWh बैटरी पैक वाले मॉडल को सिंगल चार्ज पर 481 किलोमीटर तक आसानी से चला सकते हैं, वहीं इसके 58 kWh बैटरी पैक वाले मॉडल को एक बार फुल चार्ज करने पर 385 किलोमीटर तक चला सकते हैं। वहीं चार्जिंग की बात करें तो 220 kW DC चार्जर की मदद से इसे महज 18 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा। आने वाले समय में ह्यूंदै मोटर्स की तरफ से ह्यूंदै आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक कार के बारे में आधिकारिक घोषणा होगी, जिसके बाद इन संभावित खूबियों पर मुहर लग जाएगी। ये भी पढ़ें-

अर्टिगा जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी ला रही मारुति, धांसू होंगे फीचर्स December 28, 2021 at 12:30AM

नई दिल्ली देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी () भारतीय बाजार के लिए कई नई कारों पर काम कर रही है। अब कंपनी एक नई सब कॉम्पैक्ट एसयूवी पर काम कर रही है। इसे YTB कोडनेम दिया गया है। अर्टिगा पर आधारित होगी नई एसयूवी यह कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी होगी जो विटारा ब्रेजा से ऊपर प्लेस की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार मारुति सुजुकी अर्टिगा पर आधारित हो सकती है। अर्टिगा भारत की सबसे पॉप्युलर एमपीवी में से एक है। क्रेटा को टक्कर देने के लिए एसयूवी (कोड - YFG) मारुति सुजुकी वर्तमान में बेहद पॉप्युलर ह्यूंदै क्रेटा (Hyundai Creta ) को टक्कर देने के लिए भी एक एसयूवी लॉन्च करेगी। यह कार 1.5 लीटर पेट्रोल ऑप्शन के साथ आ सकती है। कार में डीजल ऑप्शन नहीं मिलेगा। मारुति सुजुकी थ्री रो प्रीमियम एसयूवी (कोड- Y17) यह मारुति की फ्लैगशिप एसयूवी होगी। यह कंपनी की एसयूवी लाइनअप का सबसे प्रीमियम मॉडल होगा। अल्कजार को टक्कर देने वाली यह कार अर्टिगा पर आधारित हो सकती है और बाजार में XL6 को रिप्लेस कर सकती है।

नई मारुति ब्रेजा में ढेर सारे कलर ऑप्शन, 360 डिग्री कैमरा और सनरूफ समेत कई खास खूबियां दिखेंगी! December 28, 2021 at 12:18AM

नई दिल्ली।New Maruti Brezza India Launch Price Features: सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक मारुति ब्रेजा को जल्द ही मारुति सुजुकी नए अवतार में पेश करने वाली है। जी हां, मारुति की बजट एसयूवी ब्रेजा का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल अगले साल लॉन्च होगा, जिसमें मौजूदा मॉडल के मुकाबले बेहतर डिजाइन और कई खास फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिससे कि यह महिंद्रा और एमजी की महंगी कारों को टक्कर दे सकेगी। नई खबर आई है कि 2022 मारुति ब्रेजा को ब्लैक, ग्रे, ब्लू, सिल्वर, रेड, वाइट और ऑरेंज जैसे 7 कलर ऑप्शंस में पेश किया जा सकता है। हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। चलिए, जानते हैं अपकमिंग मारुति ब्रेजा की संभावित खूबियां। ये भी पढ़ें- कई खास फीचर्स दिखेंगेबीते दिनों भारत में 2022 मारुति विटारा ब्रेजा को टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जिसमें पता चला कि इस धांसू एसयूवी के लुक और फीचर्स को अपडेट किया गया है, जिसमें बेहतर डैशबोर्ड के साथ ही फैक्ट्री फिटेड सनरूफ, नई एसी वेंट्स, पहले से बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा और लेन चेंज असिस्ट जैसे फीचर्स के साथ ही कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी भी देखने को मिल सकती है। इसके लुक और डिजाइन भी मौजूदा मॉडल के मुकाबले काफी सारे बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, कंपनी की आधिकारिक घोषणा के बाद ही इन खबरों पर मुहर लग सकती है। ये भी पढ़ें- पावरफुल इंजनअपकमिंग मारुति ब्रेजा के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर का K15B पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 103 बीएचपी की पावर और 138 एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। नई ब्रेजा में 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को मिलेंगे। बाद बाकी इसे फैक्टरी फिटेड सीएनजी किट के साथ भी पेश किया जा सकता है, क्योंकि मारुति भी आने वाले समय में सीएनजी कारों की संख्या बढ़ाती दिख सकती है। ये भी पढ़ें- देखें संभावित कीमतमीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग नेक्स्ट जेनरेशन मारुति ब्रेजा में कंपनी सेफ्टी फीचर्स का भी खास खयाल रख सकती है और इसके टॉप वेरिएंट्स में मल्टीपल एयरबैग्स देखने को मिल सकते हैं। इसकी संभावित कीमत की बात करें तो इसे 8 लाख रुपये से लेकर 13 लाख तक की प्राइस रेंज में भारत में पेश किया जा सकता है। मारुति ब्रेजा के मौजूदा मॉडल की कीमत 7.61 लाख रुपये से लेकर 11.19 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। ये भी पढ़ें-

Okaya Faast इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, कीमत 90 हजार से कम December 27, 2021 at 11:58PM

नई दिल्ली इलेक्ट्रॉनिक वीकल निर्माता कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना नया टू वीलर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने ओकाया फास्ट () को 89,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया है। यह स्कूटर शानदार लुक, LED लाइटिंग सेटअप, डिजिटल इस्ट्रुमेंट कंसोल जैसे बढ़िया फीचर्स दिए गए हैं। बैटरी और रेंज इस स्कूटर में कंपनी ने 4.4kW बैटरी का इस्तेमाल किया है। ओकाया फास्ट बढ़िया लंबी रेंज के साथ आता है। सिंगल चार्ज में यह स्कूटर 200 किमी तक की दूरी तय कर सकता है। यह स्कूटर पहले EV Expo 2021 ग्रेटर नोएडा में भी शोकेस किया जा चुका है। इन स्कूटर्स से टक्कर Ola S1, , , और Bajaj Chetak जैसे स्कूटर्स को ओकाया का यह स्कूटर टक्कर देगा। यानी भारतीय बाजार में इसका सफर आसान नहीं होने वाला है। मिलेगें मल्टिकलर ऑप्शन ओकाया फास्ट को आप कई कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं। इसमें रेड, ग्रे, ग्रीन और वाइट कलर ऑप्शन शामिल हैं। स्कूटर में लाइटिंग के लिए फुल LED अरेंजमेंट, डिजिटल इंटस्ट्रुमेंट क्लस्टर दिया गया है।

GT Force कंपनी के दो इलेक्ट्रिक स्कूटर और एक हाई स्पीड मोटरसाइकल से उठा पर्दा, देखें डिटेल December 27, 2021 at 11:15PM

नई दिल्ली।GT Force In India: अगले साल भारत में नई-नई कंपनियां इलेक्ट्रिक वीइकल सेगमेंट में अपनी मौजूदगी बढ़ाते हुए एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल और स्कूटर लॉन्च करने वाली हैं और इसकी झलक उन्होंने हाल ही में लगे ईवी एक्सपो 2021 में दिखा दी है। इसी एक्सपो में जीटी फोर्स इलेक्ट्रिक नामक कंपनी ने अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर जीटी ड्राइव और जीटी ड्राइव प्रो () के साथ ही इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल के प्रोटोटाइप मॉडल को अनवील किया है, जो कि देखने में काफी शानदार हैं। चलिए, आपको जीटी फोर्स के इन इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकल की खास बातें बताते हैं। ये भी पढ़ें- जीटी फोर्स के दो धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटरजीटी फोर्स के दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ही अपकमिंग इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल भी अगले साल भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिए जाएंगे। जीटी फोर्स के ये स्कूटर शानदार लुक और फीचर्स के साथ ही अच्छी रेंज वाले हैं। जहां जीटी ड्राइव प्रो को कंपनी ने लो स्पीड कैटिगरी में पेश किया है और इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की है। उसे सिंगल चार्ज पर 75 किलोमीटर तक चला सकते हैं। वहीं, जीटी ड्राइव इलेक्ट्रिक स्कूटर को हाई स्पीड कैटिगरी में पेश किया गया है, जिसकी टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक है। इसकी बैटरी रेंज भी काफी शानदार है और कंपनी का कहना है कि इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 150 किलोमीटर तक चला सकते हैं। ये भी पढ़ें- आ रही है मोटरसाइकल भीजीटी फोर्स के इन इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेड एसिड और लीथियम आयन बैटरी के साथ पेश किया जाएगा। फीचर्स की बात करें तो जीटी ड्राइव को इकॉनमी, स्टैंडर्ड और टर्बो जैसे राइडिंग मोड्स के साथ पेश किया जाएगा और उसमें क्रूज कंट्रोल जैसी खूबियां भी दिखेंगी। जीटी फोर्स इलेक्ट्रिक कंपनी अगले साल के अंत तक अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल भी भारत में लॉन्च कर देगी, जिसका प्रोटोटाइम तो काफी स्पोर्टी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसे अच्छी स्पीड और बैटरी रेंज के साथ पेश किया जा सकता है और यह रिवॉल्ट और कोमाकी समेत अन्य ईवी कंपनियों के इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल से मुकाबला करेगी। ये भी पढ़ें-

New Maruti Alto अगले साल कब होगी लॉन्च और इसमें क्या खास फीचर्स होंगे, देखें सारी डिटेल December 27, 2021 at 09:47PM

नई दिल्ली।New Maruti Alto 2022 Expected Launch India: अगले साल भारत में मारुति सुजुकी अपनी कई पॉपुलर कारों को नए अवतार में पेश करने वाली है, जिसमें लुक और फीचर्स पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। ऐसे में मारुति की जिस एक कार का लोगों को सबसे ज्यादा इंतजार है, वो है नेक्स्ट जेनरेशन मारुति ऑल्टो। ऑल्टो 800 के अब तक कई नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल आ चुके हैं और अब अगले साल यानी 2022 में मारुति ऑल्टो काफी सारे बदलावों के साथ ही ज्यादा स्पेस और लेटेस्ट फीचर्स के साथ आने वाली है। फिलहाल इसकी भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान झलक दिख गई है और कयासों का दौर शुरू हो चुका है। ये भी पढ़ें- अगले साल दीवाली में होगी लॉन्च!New Maruti Alto लॉन्च को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में चर्चा है कि इसे अगले साल दीवाली में लॉन्च किया जा सकता है। फेस्टिवल सीजन में मारुति सुजुकी अपने इंडियन कस्टमर्स को सबसे बड़ा तोहफा देने की अभी से ही तैयारी में लग गई है। फिलहाल इसकी अलग-अलग टेरेन में टेस्टिंग हो रही है। अब आपको बताते हैं कि अगले साल लॉन्च होने जा रही है मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती कार के नए अवतार में क्या कुछ खास होने वाला है। ये भी पढ़ें- बहुत अलग होगी नई ऑल्टो!सबसे पहले आपको बता दें कि नई मारुति ऑल्टो मौजूदा मॉडल से बड़ी और ज्यादा स्पेस वाली होगी। कंपनी के लाइटवेट हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर डिवेलप इस कार के के लुक और डिजाइन में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। साथ ही लेटेस्ट फीचर्स और डुअलजेट इंजन भी इसमें चार चांद लगा देंगे, जिसके बाद यह कार स्विफ्ट जैसी कारों के स्तर की हो जाएगी। मौजूदा मॉडल की अपेक्षा नई ऑल्टो में कंपनी नई सिलेरियो की तरह ही ज्यादा माइलेज पर भी फोकस करेगी। साथ ही नई ऑल्टो के भी सीएनजी वेरिएंट आने की पूरी संभावना है। ये भी पढ़ें- अगले साल मारुति की कई कारें आएंगीआपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगले साल मारुति सुजुकी अपनी कई कारों के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल ला रही है और इनमें कई कारों के सीएनजी वेरिएंट भी आने वाले हैं। अगले साल नेक्स्ट जेनरेशन मारुति स्विफ्ट, नेक्स्ट जेनरेशन मारुति ब्रेजा के साथ ही मारुति अर्टिगा फेसलिफ्ट और मारुति एक्सएल6 फेसलिफ्ट जैसी अलग-अलग सेगमेंट की कारें आ रही हैं। साल 2022 में मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक कार भी लॉन्च हो सकती है। ये भी पढ़ें-

Bajaj Pulsar की इन 3 धांसू बाइक्स के लिए याद रहेगा साल 2021, जानें कीमत और खासियतें December 27, 2021 at 09:37PM

नई दिल्ली। बजाज ऑटो ने इस साल अपने पल्सर सीरीज की तीन नई मोटरसाइकिलों को भारत में लॉन्च किया। इनमें () सीरीज की Pulsar F250 और Pulsar N250 के साथ ( 180) शामिल हैं। आज हम आपको इन तीनों ही स्पोर्ट्स बाइक्स के परफॉर्मेंस और फीचर्स के बारे में बताएंगे। इसके अलावा हम आपको इन बाइक्स की कीमतों के बारे में भी बताएंगे। ताकी, आप अपनी पसंद की पल्सर बाइक () को अपने बजट में खुद चुन सकें। तो डालते हैं एक नजर।.. Bajaj Pulsar 180 (बजाज पल्सर 180) बजाज ने अपनी Bajaj Pulsar 180 को इस साल फरवरी महीने में लॉन्च किया। भारतीय बाजार में इस बाइक की दो साल बाद वापसी हुई है।इसमें 178.6 सीसी, 4-स्ट्रोक, SOHC 2-वाल्व, एयर कूल्ड, DTS-i Fi इंजन दिया है, जो 8500 आरपीएम पर 17 bhp की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 14.52 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर, व्हीलबेस 1345 मिलीमीटर और सैडल हाइट 800 मिलीमीटर है। इसके फ्रंट में 280 मिलीमीटर और रियर में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। इसमें एबीएस फीचर दिया गया है। इसमें 15 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसका कर्ब वजन 151 किलोग्राम है।
  • Bajaj Pulsar 180 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,15,258 रुपये है।
Bajaj Pulsar F250 (बजाज पल्सर एफ250) बजाज ऑटो ने इस साल अक्तूबर महीने में अपनी Bajaj Pulsar 250 (बजाज पल्सर 250) सीरीज की नई बाइक Pulsar F250 को लॉन्च किया। यह एक सेमी-फेयर्ड स्ट्रीट रेसर बाइक है। इसमें 248.07 सीसी का ऑयल कूल्ड FI इंजन दिया गया है, जो 8750 आरपीएम पर 24.5 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 21.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। इसमें 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसका व्हीलबेस 1351 मिलीमीटर, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर और सीट की ऊंचाई 795 मिलीमीटर है। इसका कर्ब वजन 164 किलोग्राम है। इसके फ्रंट में 300 मिलीमीटर और रियर में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके फ्रंट व्हील में ABS फीचर दिया गया है।
  • बजाज पल्सर एफ250 की एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपये है।
Bajaj Pulsar N250 (बजाज पल्सर एन250) बजाज ऑटो ने इस साल अक्तूबर महीने में अपनी Bajaj Pulsar 250 (बजाज पल्सर 250) सीरीज की नई बाइक N250 को लॉन्च किया। यह एक नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक है। यह केवल टेक्नो ग्रे (Techno Grey) कलर में आती है। इसमें 248.07 सीसी का 2 वाल्व, 4-स्ट्रोक, ऑयल कूल्ड FI इंजन दिया गया है, जो 8750 आरपीएम पर 24.5 PS का पावर और 6500 आरपीएम पर 21.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसका व्हीलबेस 1351 मिलीमीटर, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर और सीट की ऊंचाई 795 मिलीमीटर है। इसका कर्ब वजन 162 किलोग्राम है। इसके फ्रंट में 300 मिलीमीटर और रियर में 230 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक के साथ फ्रंट में ABS फीचर दिया गया है।
  • भारतीय बाजार में बजाज पल्सर एन250 की एक्स-शोरूम कीमत 1.38 लाख रुपये है।

Monday, December 27, 2021

प्रदूषण को कहें बाय! Lexus लाई हाइड्रोजन से चलने वाली ऑफ-रोडर, देखें लुक और फीचर्स December 27, 2021 at 08:45PM

नई दिल्ली। Unveiled: दुनियाभर में प्रदूषण एक बड़ी समस्या है और इसका हल निकालने के लिए ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने स्तर से काम कर रही है। कार बनाने वाली कंपनियों फॉसिल फ्यूल यानी पेट्रोल-डीजल इंधन के विकल्पों पर काम कर रही है और ऐसे में हाइड्रोजन पावर्ड कारें अब हकीकत बनकर सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी लेक्सस ने हाइड्रोजन पावर्ड लेक्सस आरओवी ऑफ-रोड वीइकल के कॉन्सेप्ट मॉडल को अनवील किया है। हाइड्रोजन पावर्ड इस ऑफ-रोडर से किसी तरह का कार्बन उत्सर्जन नहीं करेगी, जिससे कि प्रदूषण की समस्या भी पैदा नहीं होगी। ये भी पढ़ें- रफ एंड टफ फिलहाल देश-दुनिया में फॉसिल फ्यूल पावर्ड कारों से इतर अच्छे विकल्पों में सीएनजी कारें, इलेक्ट्रिक कारें हैं और भारत में सरकार अब फ्लेक्स फ्यूल पावर्ड इंजन बनाने के लिए ऑटोमोबाइल कंपनियों को निर्देश दे रही है। फिलहाल लेक्सस आरओवी की बात करें तो यह 1800 एमएम ऊंची, 3120 एमएम लंबी और 1725 एमएम चौड़ी है। इसमें एल शेप के फ्रंट और रियर लाइट्स लगे हैं और लेक्सस की ग्रिल्स लगी है। ब्रोंज कलर के बॉडी पेंट्स से यह देखने में रफ लगती है। चूंकि यह ऑफ-रोडर है, ऐसे में इसे कच्चे-पक्के रास्तों पर आसानी से ले जाया जा सकता है। ये भी पढ़ें- देख लें लुक, फीचर्स और इंजनलेक्स आरओवी ऑफ-रोडर के कॉन्सेप्ट मॉडल को देखने के बाद लगता है कि यह कंफर्ट में भी काफी शानदार होगी। इसमें लगा फ्रंट फेंडर ड्राइवर को कीचड़ और अन्य अवरोधों से बचाएगा। इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें लेदर स्टीयरिंग व्हील्ज, सिंथेटिक लेदर सीट्स लगे हैं। बाद बाकी इंजन की बात करें तो इमें 1.0 लीटर हाइड्रोजन इंजन लगा है, जो कि हाई प्रेशर कंप्रेस्ड हाइड्रोजन टैंक और डायरेक्ट हाइड्रोजन इंजेक्टर से लैस है। इसमें बस इंजन स्टार्ट करते समय इंजन ऑयल की आवश्यकता होती है, बाद बाती यह हाइड्रोजन से चलती है। जल्द ही हाइड्रोजन पावर्ड लेक्सस आरओवी ऑफ-रोडर वीइकल को लॉन्च कर दिया जाएगा। ये भी पढ़ें-

पहाड़ से पानी तक, इन 3 धांसू बाइक्स का नहीं कोई तोड़, टूटे सड़कों पर फर्राटा लगाती हैं दौड़ December 27, 2021 at 04:18AM

नई दिल्ली। अगर आप एडवेंचर फ्रीक हैं, तो यह खबर सिर्फ आपके लिए है। आज हम आपको उन 3 एडवेंचर बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस साल भारत में लॉन्च हुई हैं। इन बाइक्स में (हीरो एक्सपल्स200 4वी) से लेकर (होंडा सीबी200 एक्स) और () तक शामिल हैं। इन बाइक्स की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इन्हें मुश्किल सड़कों पर ड्राइव करने के लिए खास बनाया गया है। ये एडवेंचर बाइक्स कीचड़, पानी और मुश्किल सड़कों पर आसानी से चल सकती हैं। आज हम आपको इनके परफॉर्मेंस, फीचर्स और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप अपनी पसंद की एडवेंचर बाइक को अपने बजट में आसानी से चुन सकेंगे। तो डालते हैं एक नजर... Hero XPulse200 4V (हीरो एक्सपल्स200 4वी) Hero XPulse200 4V में 199.6 सीसी, 4-स्ट्रोक, 4 वाल्व, सिंगल सिलिंडर, ऑयल कूल्ड, SOHC इंजन दिया गया है, जो 8500 आरपीएम पर 19.1 PS का पावर और 6500 आरपीएम पर 17.35 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसके फ्रंट में 276 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रियर में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें सिंक्रोनस ब्रेक टेकनोलॉजी मिलती है। इसका व्हीलबेस 1,410 मिलीमीटर, ग्राउंड क्लीयरेंस 220 मिलीमीटर और सीट की ऊंचाई 825 मिलीमीटर है। इसका कर्ब वजन 158 किलोग्राम है। इसमें 13 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.28 लाख रुपये है। Honda CB200X (होंडा सीबी200 एक्स) Honda CB200X में पावर के लिए 184 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, SI इंजन दिया गया है, जो 8,500 आरपीएम पर 17 bhp का पावर और 6,000 आरपीएम पर 16.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके फ्रंट में 276 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रियर में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सेफ्टी के लिए बाइक के फ्रंट में ABS फीचर दिया गया है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 167 मिलीमीटर, व्हीलबेस 1,355 मिलीमीटर और सीट की ऊंचाई 810 मिलीमीटर है। इसका कर्ब वजन 147 किलोग्राम है। इसमें 12 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,45 लाख रुपये है। Royal Enfield Himalayan ( हिमालयन) रॉयल एनफील्ड हिमालयन में 411 सीसी का, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, सिंगल ओवरहेड (SOHC) इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6,500 आरपीएम पर 24.3 bhp का पावर और 4,000-4,500 आरपीएम पर 32 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसका व्हीलबेस 1473 मिलीमीटर, ग्राउंड क्लीयरेंस 218 मिलीमीटर और सीट की ऊंचाई 800 मिलीमीटर है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.11 लाख रुपये है, जो 2.18 लाख रुपये तक जाती है।

नए लोगो और खास फीचर्स के साथ आ सकती है Mahindra XUV300 Facelift, डिजिटल रेंडर देखें December 27, 2021 at 04:08AM

नई दिल्ली।Mahindra XUV300 Price Features Sale India: भारत में अगले साल मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स के साथ ही और भी कई कार कंपनियां अपनी पॉपुलर कारों के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल या फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है। इसी कड़ी में महिंद्रा की बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट का भी रेंडर जारी किया गया है, जिसमें पता चलता है कि अपकमिंग एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट पर महिंद्रा एक्सयूवी700 का काफी प्रभाव देखने को मिलेगा, जिसमें फ्रंट लुक और लोगो में बदलाव के साथ ही और भी कई खास बातें हैं। महिंद्रा एक्सयूवी का भारत में टाटा नेक्सॉन, मारुति ब्रेजा और किआ सॉनेट समेत अन्य कॉम्पैक्ट एसयूवी से मुकाबला होता है। ये भी पढ़ें- डिजिटल रेंडर डिजिटल आर्टिस्ट सुभाजीत दीक्षित ने हाल ही में अपकमिंग महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट की रेंडर इमेज बनाई, जो कि देखने में वाकई शानदार है। यहां बता दें कि समय-समय पर देश-दुनिया के डिजिटल आर्टिस्ट पॉपुलर कारों के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल या नई कारों के रेंडर जारी करते हैं, जिसमें लोगों को अंदाजा होता है कि आने वाली कारें ऐसी हो सकती हैं। हालांकि, जरूरी नहीं है कि वास्तविक मॉडल रेंडर जैसी ही हो। ऐसे में आने वाले समय में महिंद्रा की तरफ से ही एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट से जुड़ी किसी तरह की जानकारी देने के बाद कुछ स्पष्ट हो सकता है। ये भी पढ़ें- महिंद्रा की धाकड़ कॉम्पैक्ट एसयूवीमीडिया रिपोर्ट्स की मानें को महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट में बेहतर लुक के साथ ही ज्यादा पावरफुल इंजन देखने को मिलेंगे। फिलहाल इस एसयूवी के जो मौजूदा मॉडल हैं, उनकी कीमत 7.96 लाख रुपये से लेकर 13.36 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। महिंद्रा एक्सयूवी300 पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में है। महिंद्रा का दावा है कि एक्सयूवी300 की माइलेज 20.0 kmpl तक की है। आने वाले समय में जब इस एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च होगा तो उसमें बेहतर इंजन ऑप्शन और फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। यह देसी एसयूवी अपने पावरफुल लुक से लोगों को काफी आकर्षित करती है। ये भी पढ़ें-

एमजी मोटर्स की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को मिली 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग, 400 KM की मिलती है रेंज December 27, 2021 at 02:46AM

नई दिल्ली। Price Range Safety Features: एमजी मोटर्स इंटरनैशनल मार्केट में कई शानदार इलेक्ट्रिक कारें बेचती हैं और इनमें से एक एसयूवी सेगमेंट की एमजी मार्वल इलेक्ट्रिक एसयूवी है। आने वाले समय में एमजी मार्वल को भारतीय बाजार में भी पेश किया जा सकता है। फिलहाल इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में अच्छी खबर यह है कि इसे यूरोपीयन एनकैप (European NCAP) क्रैश टेस्ट में 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, जो कि एमजी मार्वल यूजर्स के लिए अच्छी बात है। एमजी मार्वल फिलहाल चीन के साथ ही यूरोपीय देशों में MG Marvel-R के रूप में बिकती है। ये भी पढ़ें- इंडिया में हो सकती है लॉन्चएमजी मार्वल आर को यूरोपीयन एनकैप में एडल्ट ऑक्यूपेंट में 80 पर्सेंट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट में 75% स्कोर मिले, जिसके बाद ओवरऑल इसे 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। आने वाले समय में इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है और इसकी पोजिशनिंग प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में एमजी जेडएस ईवी के ऊपर होगी। अब लोग कारों में सेफ्टी फीचर्स पर खास ध्यान देते हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि एमजी जब अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी इंडियन मार्केट में पेश करेगी तो इससे सेफ्टी फीचर्स पर भी खूब जोर देगी। फिलहाल आपको बताते हैं कि एमजी मार्वल इलेक्ट्रिक एसयूवी में क्या कुछ है और इसकी कीमत कितनी है? ये भी पढ़ें- फीचर्स और बैटरी रेंज बेहद जबरदस्तएमजी मार्वल आर एसयूवी की कीमत की बात करें तो इसे चीन में 30 लाख रुपये से ज्यादा प्राइस रेंज में पेश किया गया है। यूरोपीय देशों में भी इसकी कीमत 30 लाख के आसपास है। एमजी मार्वल के फीचर्स और बैटरी रेंज की बात करें तो इसमें अडवांस्ड ईकॉल सिस्टम लगा है, जो कि टक्कर की स्थिति में अलर्ट करता है। इसमें एक्टिव ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ही बैटरी के लिए सेफ्टी मैनेजमेंट सिस्टम भी लगे हैं। इसमें 70 किलोवॉट का बैटरी पैक लगा है, जिसे फुल चार्ज करने पर 400 किलोमीटर तक जा सकते हैं। इसकी बैटरी को 80 फीसदी चार्ज होने में महज 40 मिनट लगते हैं। कंपनी का दावा है कि एमजी मार्वल को महज 4.8 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चला सकते हैं और टॉप स्पीड 180 kmph है। ये भी पढ़ें-

ऑफिस जाने-आने के लिए मारुति, टाटा की ये किफायती कारें आपके लिए बेस्ट, डेली कम्यूट के अच्छे ऑप्शन December 27, 2021 at 01:43AM

नई दिल्ली।Best Cars For Daily Commute In India: महानगरों में लोग ऑफिस जाने के लिए ज्यादातर कारों का इस्तेमाल करते हैं। कार भी लोग अपनी-अपनी पसंद की खरीदते हैं। कुछ को सस्ती हैचबैक कारें पसंद हैं तो कुछ को बजट एसयूवी सेगमेंट की, जिनसे वो हर दिन 50-60 किलोमीर आ-जा सके। अब ऐसे में बात आती है अच्छी माइलेज वाली अलग-अलग सेगमेंट की कम्यूट बाइक की, जिससे कि लोगों की जेब पर ज्यादा बोझ न पड़े। ऐसी स्थिति में सीएनजी कारें भी अच्छे ऑप्शंस हैं। तो चलिए, आज हम आपको कुछ बेहद अच्छी कम्यूट कार के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप डेली यूज में आसानी से ला सकते हैं और आराम से बिना ज्यादा खर्च के ऑफिस भी आ-जा सकते हैं। ये भी पढ़ें- मारुति की इन कारों के लाखों दीवानेआप डेली यूज के लिए अच्छी माइलेज वाली कार खरीदना चाहते हैं तो आपके पास मारुति सुजुकी की हालिया लॉन्च हैचबैक नई सिलेरियो अच्छा ऑप्शन है, जिसकी कीमत 4.99 लाख रुपये लेकर 6.94 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। इसके बीच मारुति की सबसे सस्ती कार मारुति ऑल्टो 800 भी अच्छा ऑप्शन है, जिसकी कीमत 3.15 रुपये से लेकर 4.82 लाख रुपये तक है। यह कार सीएनजी ऑप्शन में भी है। इसके बाद मारुति वैगनआर भी है, जिसकी कीमत 4.93 लाख से लेकर 6.45 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। मारुति स्विफ्ट हैचबैक की कीमत 5.85 लाख रुपये से लेकर 8.67 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। वहीं मारुति डिजायर सिडैन की कीमत 5.99 लाख से लेकर 9.08 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। ये सभी मारुति की बेस्ट माइलेज कारे हैं। ये भी पढ़ें- टाटा की ये कारें पसंद आएंगी डेली कम्यूट के लिए टाटा मोटर्स की भी कई शानदार माइलेज वाली कारें हैं, जिनमें टाटा नेक्सॉन ईवी की तो बात ही जुदा है। टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक की कीमत 14.24 लाख रुपये से लेकर 16.85 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। इस कार को एक बार फुल चार्ज कर आप 300 किलोमीटर तक आसानी से जा सकते हैं। इसके बाद अच्छे लुक और फीचर्स वाली टाटा पंच भी आप डेली यूज के लिए खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 5.48 लाख रुपये से लेकर 9.08 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। आप चाहें तो शानदार लुक वाली प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 5.89 लाख रुपये से लेकर 9.64 लाख रुपये तक है। इस कार की माइलेज 25.11 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें-

26 kmpl तक का शानदार माइलेज देती हैं ये 4 धांसू कारें, शुरुआती कीमत 7 लाख रुपये से भी कम December 27, 2021 at 12:27AM

नई दिल्ली। आज हम आपको उन चार कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस साल भारतीय बाजार में लॉन्च हुईं। इन कारों की शुरुआती कीमत 7 लाख रुपये से कम है। इन कारों में शानदार माइलेज के साथ दमदार परफॉर्मेंस मिलता है। हम आपको जिन कारों के बारे में बताने जा रहे हैं उनमें (), () से लेकर Facelift ( फेसलिफ्ट) और 2021 NRG ( एनआरजी) तक शामिल हैं। आज हम आपको इन सभी गाड़ियों के परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इनमें से कौन सी कार सबसे किफायती रहेगी। तो डालते हैं एक नजर... Tata punch (टाटा पंच) यह भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है। इसे हाल ही में Global NCAP (ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) की तरफ से कार क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग दी गई है। टाटा पंच में पावर के लिए 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया गया है, जो 6000 आरपीएम पर 86 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के साथ 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है। यह चार वैरिएंट्स में आती है। बेहतर अनुभव के लिए इसमें Eco और City जैसे दो ड्राइव मोड्स मिलते हैं। इसमें 37 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। Tata Punch की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 9.39 लाख रुपये तक जाती है। Maruti Suzuki Celerio (मारुति सुजुकी सेलेरियो) यह देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है, जिसमें 26.68 kmpl तक का शानदार माइलेज मिलता है। मारुति सुजुकी की नई सेलेरियो भारतीय बाजार में चार वैरिएंट्स में आती है। इसमें 998 सीसी का K10C इंजन दिया गया है, जो 5500 आरपीएम पर 66.6 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 89 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के साथ ऑटो गियर शिफ्ट का विकल्प मिलता है। इसमें 32 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। नई Maruti Suzuki Celerio की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये है, जो 6.94 लाख रुपये तक जाती है। Honda Amaze Facelift (होंडा अमेज फेसलिफ्ट) Honda की नई Amaze Facelift भारतीय बाजार में E, S और VX जैसे तीन वैरिएंट्स में आती है। यह इंजन के विकल्प के साथ आती है। इसका 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन 6000 आरपीएम पर 90 PS का पावर पैदा करता है। वहीं, इसका 1.5-लीटर i-DTEC पेट्रोल इंजन 3600 आरपीएम पर 80 PS का पावर जेनरेट करता है। इसके 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल मॉडल में 18.6 kmpl और 1.5-लीटर i-DTEC पेट्रोल मॉडल में 24.7 kmpl का माइलेज मिलता है। नई Honda Amaze Facelift (होंडा अमेज फेसलिफ्ट) की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 6.32 लाख है, जो 11.15 लाख रुपये तक जाती है। 2021 Tata Tiago NRG (टाटा टियागो एनआरजी) 2021 Tata Tiago NRG (टाटा टियागो एनआरजी) फेसलिफ्ट में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 84 bhp का पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट का विकल्प मिलता है। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम (2021 Tata Tiago NRG Price) कीमत 6.57 लाख रुपये रखी है, जो इसके ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AMT) पर 7.09 लाख रुपये तक जाती है।

बस दो लाख रुपये देकर घर लाएं Kia Seltos के पेट्रोल और डीजल मॉडल, हर महीने बनेगी इतनी EMI December 26, 2021 at 11:08PM

नई दिल्ली।Kia Seltos Car Loan Down Payment EMI Options: भारत में किआ सेल्टॉस बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से एक है, जो शानदार लुक और लेटेस्ट फीचर्स की वजह से बीते 3 वर्षों से एसयूवी लवर्स की फेवरेट कार बनी हुई है। आप भी अगर इन दिनों एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपकी विश लिस्ट में किआ सेल्टॉस भी है तो आप एकमुश्त पैसे न देकर आसानी से कार लोन ले सकते हैं बस 2 लाख रुपये डाउनपेमेंट कर अपनी फेवरेट एसयूवी घर ला सकते हैं। चलिए, आज हम आपको किआ सेल्टॉस के पेट्रोल और डीजल मॉडल के बेस वेरिएंट (Kia Seltos HTE G Petrol And Seltos HTE D Diesel) पर मिलने वाले कार लोन, डाउनपेमेंट और ईएमआई डिटेल्स के बारे में बताते हैं। ये भी पढ़ें- किआ सेल्टॉस की कीमत 9.95 लाख रुपये से शुरूभारत में किआ सेल्टॉस को HTE, HTK, HTK+, HTX और HTX+ के साथ ही GTX(O) और GTX+ जैसे 7 ट्रिम लेवल के 18 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 9.95 लाख रुपये से लेकर 18.10 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। पेट्रोल के साथ ही डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध इस एसयूवी में 1497 cc तक का इंजन लगा है, जो कि 138 बीएचपी तक की पावर जेनरेट कर सकता है। इस 5 सीटर एसयूवी को मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया गया है। किआ सेल्टॉस की माइलेज 20.8 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- किआ सेल्टॉस एचटीई जी पेट्रोल कार लोन डाउनपेमेंट ईएमआई डिटेल्सकिआ सेल्टॉस के सबसे सस्ते मॉडल Kia Seltos HTE G Manual पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 9.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। आप अगर इस एसयूवी को फाइनैंस कराना चाहते हैं तो यह काफी आसान है, जहां आप महज 2 लाख रुपये डाउनपेमेंट (प्रोसेसिंग फी, ऑन रोड चार्ज और मंथली ईएमआई) कर इसे घर ला सकते हैं। कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, 2 लाख डाउनपेमेंट करने के बाद आपको 9.8 पर्सेंट ब्याज दर के हिसाब से 9,16,103 रुपये कार लोन लेना होगा और फिर अगले 5 साल तक के लिए हर महीने 19,374 रुपये ईएमआई के रूप में देने होंगे। किआ सेल्टॉस के इस वेरिएंट को फाइनैंस कराने पर 9.8 पर्सेंट ब्याज दर के हिसाब से करीब ढाई लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे। ये भी पढ़ें- किआ सेल्टॉस एचटीई डी डीजल कार लोन डाउनपेमेंट ईएमआई डिटेल्सकिआ सेल्टॉस के डीजल इंजन ऑप्शन में बेस मॉडल Kia Seltos HTE D Manual पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 10.65 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। आप अगर इस एसयूवी पर लोन लेना चाहते हैं तो यह काफी आसान है, जहां आप महज 2 लाख रुपये डाउनपेमेंट (प्रोसेसिंग फी, ऑन रोड चार्ज और मंथली ईएमआई समेत) कर इसे घर ला सकते हैं। कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर की मानें तो 2 लाख डाउनपेमेंट करने पर आपको 10,62,289 रुपये का लोन मिलेगा और फिर अगले 5 साल तक के लिए 9.8 पर्सेंट ब्याज दर के साथ हर महीने 22,466 रुपये ईएमआई के रूप में देने होंगे। सेल्टॉस को इस वेरिएंट को फाइनैंस कराने पर आपको करीब 2.86 लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे। Disclaimer- किआ सेल्टॉस के ये दोनों वेरिएंट्स खरीदने से पहले आप नजदीकी किआ डीलरशिप पर जाकर कार लोन और ईएमआई डिटेल्स जरूर चेक कर लें, वहां आपको कुछ अंतर लग सकता है।ये भी पढ़ें-

टाटा पंच को टक्कर देने आ रही सिट्रोएन की ‘छोटू’ एसयूवी, लॉन्च से पहले देखें फोटो और सारे फीचर्स December 26, 2021 at 09:24PM

नई दिल्ली।Tata Punch Rival Citroen C3 India Launch Soon: भारत में अगले साल टाटा, मारुति, महिंद्रा और ह्यूंदै जैसी धांसू कंपनियों के साथ ही नई कंपनियां भी एक से बढ़कर एक नई कारें लॉन्च करने वाली है। ऐसी ही एक नई कंपनी है सिट्रोएन, जो अगले साल इंडियन मार्केट में अपनी दूसरी कार सिट्रोएन सी3 लॉन्च करने जा रही है और इसका मुकाबला टाटा की माइक्रो एसयूवी टाटा पंच के साथ ही निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी से होगा। इस साल सिट्रोएन सी3 को अनवील किया गया था और अब इसकी इंटीरियर इमेज के साथ ही फीचर्स के बारे में पता चला है। ये भी पढ़ें- देखने में छोटी, लेकिन धांसूअपकमिंग सिट्रोएन सी3 को लोकल कॉमन मॉडुलर प्लैटफॉर्म (CMP) आर्किटेक्टर पर डिवेलप किया गया है, जिसकी लंबाई में 4 मीटर से कम होगी। इस माइक्रो एसयूवी में 315 लीटर का बूट स्पेस होगा। इसके लुक और स्टाइल की बात करें तो इसमें चौड़ी ग्रिल, डिजाइनर हेडलैंप, एंगुलर विंडशील्ड प्लेसमेंट, फ्लैट बॉनट और फ्लैट रूफ, बॉडी में चारों तरफ ब्लैक क्लैडिंग, फ्रंट बंपर पर ऑरेंज एलिमेंट और डुअल टोन डायमंड कटअलॉय व्हील्ज के साथ ही और भी आकर्षक डिजाइन दिखते हैं। सिट्रोएन सी3 के फ्रंट ग्रिल में सिग्नेचर लोगो के साथ ही क्रोम ट्रीटमेंट, रियर में रेक्टेंगुलर एलईडी टेललैंप्स के साथ ही ब्लैक क्लैडिंग से लैस डुअल टोन बंपर है। ये भी पढ़ें- फीचर्स की होगी भरमारसिट्रोएन सी3 को कंपनी डुअल टोन इंटीरियर के साथ पेश करेगी, जिसमें प्रीमियम फैब्रिक अपहोल्स्ट्री देखने को मिलेंगे। वहीं फीचर्स की बात करें तो इसमें 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील्ज, अडजस्टेबल सीट्स, ऑटोमैटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेगे। सिट्रोएन सी3 को कंपनी 80 अलग-अलग एक्सेसरीज के साथ इंडियन मार्केट में पेश करेगी, जिससे कि लोगों को राइडिंग के वक्त आसानी हो। ये भी पढ़ें- संभावित कीमतसिट्रोएन फिलहाल भारत में प्रीमियम एसयूवी सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस बेचती है और अब Citroen C3 के रूप में सस्ती एसयूवी पेश करने वाली है, जिसकी कीमत 7-12 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इस छोटी एसयूवी में 1.2 लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा होगा। इसे 5 स्पीड मैनुअल और डीसीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। इस कार में 3 USB पोर्ट लगे होंगे, जो कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेंगे। आने वाले समय में सिट्रोएन की और भी खूबियों के बारे में पता चल जाएगा। ये भी पढ़ें-

Sunday, December 26, 2021

हैदराबाद के इस रईसजादे के कार कलेक्शन देख आंखें फट रह जाएंगी, गैराज में दुनियाभर की लग्जरी कारें December 26, 2021 at 07:50PM

नई दिल्ली।Naseer Khan Hyderabad Luxury Car Collections: भारत में लग्जरी कारों के शौकीनों की बात होती है तो बड़े-बड़े बिजनेसमैन, सिलेब्रिटी और क्रिकेटर्स के साथ ही हजारों अमीरों की चर्चाएं होती हैं, लेकिन इन सबके बीच हैदराबाद के आंत्रप्रेन्योर और बिजनेसमैन नसीर खान की अलग ही पहचान होती है। जी हां, लग्जरी कारों के शौकीनों में नसीर का नाम सबसे ऊपर आता है और इस क्रिसमस उन्होंने अपनी नई गैराज और अपनी सभी कारों की झलक दिखाई है। नसीर के पास रॉल्स रॉयस कुलिनन ब्लैक, लैम्बोर्गिनी, लैम्बोर्गिनी ऊरूस, फोर्ड मस्टैंग, फेरारी, मर्सिडीज बेंज जी-क्लास और जीएमसी समेत अन्य कंपनियों की लग्जरी कारें और डुकाटी पेनिगेल वी4 जैसी सुपरबाइक है। चलिए, आप नसीर खान की नई गैराज और उनके कार कलेक्शन देखते हैं। (फोटो क्रेडिट- नसीर खान इंस्टाग्राम)

Naseer Khan Hyderabad Luxury Car Collections: हैदराबाद के बिजनैसमैन नसीर खार लग्जरी कारों के बड़े शौकीन है और हाल ही में उनके यूनिक गैराज की झलक दिखी है, जिसमें रॉल्स रॉयस कुलिनन ब्लैक (Rolce Royce Cullinan Black), लैम्बोर्गिनी, लैम्बोर्गिनी ऊरूस (Lamborghini Urus), फोर्ड मस्टैंग (Ford Mustang) फेरारी (Ferrari) और जीएमसी (GMC) समेत मर्सिडीज और अन्य कंपनियों की लग्जरी कारें हैं। देखें 36 वर्षीय नसीर खान के कार कलेक्शन।


हैदराबाद के इस रईसजादे के कार कलेक्शन देख आंखें फट रह जाएंगी, गैराज में दुनियाभर की लग्जरी कारें

नई दिल्ली।
Naseer Khan Hyderabad Luxury Car Collections:

भारत में लग्जरी कारों के शौकीनों की बात होती है तो बड़े-बड़े बिजनेसमैन, सिलेब्रिटी और क्रिकेटर्स के साथ ही हजारों अमीरों की चर्चाएं होती हैं, लेकिन इन सबके बीच हैदराबाद के आंत्रप्रेन्योर और बिजनेसमैन नसीर खान की अलग ही पहचान होती है। जी हां, लग्जरी कारों के शौकीनों में नसीर का नाम सबसे ऊपर आता है और इस क्रिसमस उन्होंने अपनी नई गैराज और अपनी सभी कारों की झलक दिखाई है। नसीर के पास रॉल्स रॉयस कुलिनन ब्लैक, लैम्बोर्गिनी, लैम्बोर्गिनी ऊरूस, फोर्ड मस्टैंग, फेरारी, मर्सिडीज बेंज जी-क्लास और जीएमसी समेत अन्य कंपनियों की लग्जरी कारें और डुकाटी पेनिगेल वी4 जैसी सुपरबाइक है। चलिए, आप नसीर खान की नई गैराज और उनके कार कलेक्शन देखते हैं। (फोटो क्रेडिट- नसीर खान इंस्टाग्राम)



नसीर खान की रॉल्स रॉयस कुलिनन ब्लैक बैज
नसीर खान की रॉल्स रॉयस कुलिनन ब्लैक बैज

नसीर खान की सबसे महंगी कारों में रॉल्स रॉयस की शानदार कार Rolls-Royce Black Badge Cullinan भी है, जिसकी ऑन-रोड प्राइस 9 करोड़ रुपये से ज्यादा है। यह लग्जरी कार भारत में कुछ ही लोगों के पास है और इसमें हैदराबाद के रईसजादे नसीर भी हैं।



नसीर खान लैम्बोर्गिनी हुराकन
नसीर खान लैम्बोर्गिनी हुराकन

सुपर लग्जरी कार बनाने वाली लैम्बोर्गिनी की हुराकन (Lamborghini Huracan) भी नसीर खान की गैराज की शोभा बढ़ाती है। इस सुपरकार की कीमत 5 करोड़ रुपये से ज्यादा है। नसीर अक्सर अपनी लैम्बोर्गिनी हुराकन के साथ दिखते हैं।



नसीर खान लैम्बोर्गिनी उरूस
नसीर खान लैम्बोर्गिनी उरूस

हैदराबाद के यंग बिजनेसमैन नसीर खान के पास Lamborghini Urus भी है, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये से ज्यादा है। नसीर खान की कारें अक्सर भारतीय फिल्मों में दिखती हैं और नसीर भी अपनी कारों के साथ अक्सर दिखते हैं।



नसीर खान लैम्बोर्गिनी ऐवेंटडोर
नसीर खान लैम्बोर्गिनी ऐवेंटडोर

नसीर खान की लग्जरी कार कलेक्शन में लैम्बोर्गिनी की सुपरकार Lamborghini Aventador भी है, जिसकी कीमत 6.25 करोड़ रुपये है। नसीर ने हाल ही में अपनी गैराज डिजाइन करवाई है, जो कि देखने में काफी शानदार है।



नसीर खान फेरारी 812 और फेरारी 488 सुपरकार
नसीर खान फेरारी 812 और फेरारी 488 सुपरकार

रफ्तार के दीवाने नसीर खान के पास Ferrari 812 सुपरकार भी है, जिसकी कीमत 5.2 करोड़ रुपये से ज्यादा है। उनके पास Ferrari 488 भी है, जिसकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है।



नसीर खान फोर्ड मस्टैंग
नसीर खान फोर्ड मस्टैंग

नसीर खान की गैराज में फोर्ड मोटर्स की धांसू कार Ford Mustang भी है, जिसकी कीमत करीब 75 लाख रुपये है। फोर्ड की यह कार स्पोर्ट्सपर्सन और सिलेब्रिटी के पास भी है।



नसीर खान जीएमसी सिएरा
नसीर खान जीएमसी सिएरा

हैदराबाद के यंग आंत्रप्रेन्योर नसीर खान के पास जीएमसी सिएरा एसयूवी भी है, जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये है। यह कार भारत में नहीं बिकती है और इसे इंपोर्ट किया जाता है, जिसके बाद यह और ज्यादा महंगी हो जाती है।



नसीर खान मर्सिडीज बेंज एएमजी जी63
नसीर खान मर्सिडीज बेंज एएमजी जी63

नसीर खान के लग्जरी कार कलेक्शन में Mercedes-Benz AMG G 63 एसयूवी भी है, जिसकी कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये है। नसीर के पास Mercedes-Benz G-Class भी है, जिसकी कीमत 1.7 करोड़ के आसपास है।