Sunday, January 12, 2020

टाटा की इलेक्ट्रिक नेक्सॉन कब होगी लॉन्च? जानें January 12, 2020 at 07:44PM

नई दिल्लीटाटा मोटर्स इस साल भारतीय बाजार में कई कारें लॉन्च करने वाला है। इनमें नए और फेसलिफ्ट मॉडल शामिल हैं। 2020 में टाटा की पहली लॉन्चिंग Altroz है, जो 22 जनवरी को बाजार में उतारी जाएगी। इसके बाद जनवरी में ही कंपनी लॉन्च करेगी। अभी इलेक्ट्रिक नेक्सॉन की लॉन्चिंग डेट की घोषणा नहीं हुई है। हालांकि, नई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नेक्सॉन ईवी 28 जनवरी को लॉन्च की जा सकती है। नेक्सॉन इलेक्ट्रिक, रेग्युलर (पेट्रोल-डीजल मॉडल) नेक्सॉन के फेसलिफ्ट मॉडल पर आधारित है। रेग्युलर नेक्सॉन का फेसलिफ्ट मॉडल कुछ समय बाद लॉन्च होने वाला है। इलेक्ट्रिक नेक्सॉन की बात करें, तो यह तीन वेरियंट (XM, XZ+ XZ+ LUX) में उपलब्ध होगी। नेक्सॉन ईवी के बेस वेरियंट XM में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मोटर के लिए दो ड्राइव मोड (ड्राइव और स्पोर्ट), कीलेस एंट्री और पुश-बटन स्टार्ट जैसे फीचर होंगे। XZ+ में आपको ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन, 16-इंच डायमंड-कट अलॉय वील्ज, 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रियर कैमरा और लेदर फिनिश स्टीयरिंग वील मिलेंगे। टॉप वेरियंट XZ+ LUX में सनरूफ, लेदर फिनिश सीट्स, ऑटोमैटिक वाइपर्स और हेडलाइट्स होंगे। पावर और रेंज इलेक्ट्रिक नेक्सॉन में टाटा मोटर्स की जिप्ट्रॉन ईवी टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 30.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है। नेक्सॉन ईवी में दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 129ps का पावर और 245Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बैटरी पैक को फ्लोर के नीचे दिया गया है, जो बॉडी रोल को कम करने में मदद करेगा। टाटा का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 300 किलोमीटर तक चलेगी। वहीं, 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में इसे 9.9 सेकंड का समय लगेगा। चार्जिंग टाटा ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन दिया है। डीसी फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को 60 मिनट में 0 से 80 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं, स्टैंडर्ड 15A AC चार्जर से बैटरी को फुल चार्ज करने में करीब 8-9 घंटे का समय लगेगा। टाटा इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की बैटरी और मोटर पर 8-साल/1,60,000 किलोमीटर की वॉरंटी दे रहा है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 15-17 लाख रुपसे के आसपास रखी जा सकती है।

Maruti Suzuki Vitara Brezza crosses 5 lakh sales within four years January 12, 2020 at 07:35PM

Within just four years of its launch, Maruti Suzuki Vitara Brezza has crossed five lakh unit sales, India's largest carmakers said. The Vitara Brezza is priced at Rs 7.24 lakh-10.49 lakh (ex-showroom, Delhi) and competes with Tata Nexon, Hyundai Venue and Ford EcoSport.

Global automakers cautious about China's market at start of new decade January 12, 2020 at 04:50PM

Global automakers are cautious about their prospective sales in China's vehicle market this year, the world's biggest, as pressures such as slowing economic growth and trade frictions look set to continue. Sales in China, where more than 28 million cars were sold in 2018, are set to contract again for the second time in a row.

Watch: What Mumbai Traffic police doing this National Road Safety Week January 12, 2020 at 04:30PM

Govt aims to bring 1,500 km more of NHs under tolling in next 12 months January 12, 2020 at 05:49AM

The Centre is likely to bring at least 1,500 more kilometres of national highways under tolling in the next one year as it continues rapid rate of construction and expansion of the highway network.

Tesla challenges hackers to find bugs and win Model 3 car January 12, 2020 at 03:57AM

The Elon Musk-run company is returning to the annual hackers' competition "Pwn20wn" to be held in Vancouver in March. Some Model 3 cars and $1 million in award money will be up for grabs. In March last year, a group of hackers won a Tesla Model 3 and $35,000 for hacking into its systems. According to the Tesla, such hacking events it test as well as improve its security systems.

Hero MotoCorp organises Xtracks in Kochi January 12, 2020 at 02:46AM

Hero MotoCorp organized its exclusive riding experience– ‘XTracks – Live the Thrill’ in Kochi on Sunday. The event saw 300 participants experiencing the XPulse 200 in the off-roading camp.

Auto Expo 2020 to witness 60 launches; Jio, FB to attend January 12, 2020 at 01:47AM

To re-attract consumers, the slowdown-dented automobile sector has lined up 60 launches, new technology offerings from debuting global brands at the biennial Auto Expo 2020. "Auto Expo 2020 is expected to be the biggest driver of consumer sentiment," Rajesh Menon, Director General of SIAM siad.

Hero MotoSports rider Paulo Goncalves killed after Dakar crash January 12, 2020 at 12:36AM

Portuguese motorbike rider Paulo Goncalves has died after a crash during Sunday's Dakar Rally seventh stage, organisers announced. The Indian-backed Hero rider only made it to this year's first Dakar staged in Saudi Arabia after recovering from a fractured spleen in a crash in his native Portugal in December.

Expect auto sales to pick up in third quarter of 2020: Toyota Kirloskar January 12, 2020 at 01:08AM

Toyota Kirloskar Motor expects auto industry growth to pick up only in the third quarter of this year as consumers would try to understand the new BSVI technology and associated cost increases when it is implemented in April, according to a senior company official.

CES 2020: Tiny electric firetruck designed for tight spaces January 12, 2020 at 01:06AM

2019 Volkswagen Polo GT TDI review: Pocket-rocket hatchback January 11, 2020 at 11:27PM

Power-packed and entertaining to drive, the Polo fetches most of its traits from its predecessor. Currently priced at Rs 6.5 lakh - 11.5 lakh (ex-showroom, Delhi), Polo-Vento duo has been immensely successful for Volkswagen India. Soon or never situation, there is a solid reason why you should get your hand on the Polo GT TDI. We will get to that in a while. For now, what's new, let's find out:

भूल जाएं स्मार्टफोन, आपकी कार कर रही जासूसी: रिपोर्ट January 11, 2020 at 11:55PM

नई दिल्ली साल 2010 में 32 इंच की LCD टीवी खरीदने के लिए 30,000 रुपये से भी ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती थी। अब मौजूद समय में इस कीमत में आप 55 इंच की टीवी खरीद सकते हैं। ऐसे में सवाल है कि टेलिविजन की कीमत इतनी कम कैसे हुई। बिजनस इनसाइडर ने हाल ही में अपने एक आर्टिकल में यह समझाया था कि मौजूदा दौर में स्मार्ट TV ग्राहकों को लागत की कीमत पर भी बेचे जा सकते हैं। कंपनियां अपनी कमाई डेटा कलेक्शन के जरिए कर सकते हैं। स्मार्ट TV, रेफ्रिजरेटर्स, स्पीकर्स और आपके स्मार्टफोन सेल के लिए भी डेटा कलेक्ट करते हैं। 'कार भी कर रही आपकी जासूसी' वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट में यह समझाया गया है कि किस तरह आपकी कार भी आपकी जासूसी कर सकती है। आर्टिकल में कहा गया कि मौजूदा समय में कार सबसे सोफेस्टिकेटेड कंप्यूटर है। भले ही आपके पास लैपटॉप हो लेकिन कार के मल्टिपल कनेक्टेड ब्रेन होते हैं जो हर घंटे 25GB तक डेटा जनरेट कर सकते हैं। यानी आप 1TB हार्ड डिस्क एक महीने में भर सकते हैं। कैसे जासूसी करती हैं कारें ? आर्टिकल में बताया गया कि पिछले दो दशकों में लगातार कारों में नए सेंसर्स जुड़ते जा रहे हैं। ये कार निर्माताओं के साथ सीधे तब तक संपर्क नहीं कर सकती जब तक कार में 'बिल्ट इन इंटरनेट' न हो। अब ज्यादातर नई कार बिल्ट इन इंटरनेट के साथ आती हैं। आर्टिकल में बताय गया है कि यूएस में फोर्ड, जीएम और BMW के 100 प्रतिशत मॉडल इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। क्या है बिल्ट इन इंटरनेट ? एक कनेक्टेड कार खुद के डेटा सिम के साथ आती है। GM ने 1.1 करोड़ से ज्यादा ऐसी कारें बेच चुकी है। अब इंडिया में भी कई कनेक्टेड कारें बाजार में दस्तक दे चुकी हैं। यानी भारत में कारों से जासूसी के मामले बढ़ेंगे। कितना खतरनाक है डेटा कलेक्शन ? कारों द्वारा कलेक्ट किया गया काफी डेटा खतरनाक नहीं है जैसे एक्सेलरेशन और स्पीड का डेटा। इसका इस्तेमाल कंपनियां मकैनिकल इंप्रूवमेंट्स के लिए कर सकती हैं। लेकिन स्मार्टफोन प्लग इन करते ही आपकी लोकेशन का डेटा, फोन का डेटा, कॉन्टैक्ट्स जैसी इंफॉर्मेशन भी इंफोटेंटमेंट सिस्टम कॉपी करता है। कार कंपनियां इस बारे में जवाब नहीं देती कि कंपनी क्या डेटा कलेक्ट कर रही है। वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक कनेक्टेड कारें आपकी लोकेशन तब भी रिकॉर्ड करती हैं जब आप नेविगेशन सिस्टम का इस्तेमाल नहीं करते हैं।

आ रही किआ की नई SUV, टेस्टिंग के दौरान आई नजर January 11, 2020 at 10:30PM

नई दिल्ली भारत में अगले महीने ऑटो एक्सपो शुरू हो रहा है। ऑटो एक्सपो में सभी बड़े ब्रैंड्स अपने मॉडल्स पेश कर ग्राहकों को रिझाने की कोशिश करेंगे। किआ मोटर्स ने अभी तक सिर्फ एक कार भारत में लॉन्च की है। कंपनी की इस कार को शानदार रिसपॉन्स मिला है। अब कंपनी भारत में एक नई काम्पैक्ट SUV लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी किआ सॉनेट () एसयूवी ऑटो एक्सपो में पेश करेगी। ऑटो एक्सपो में नजर आएगी किआ सॉनेट अब यह कार टेस्टिंग के दौरान नजर आई है। टेस्टिंग के दौरान देखा गया मॉडल कार का लोवर फीचर वेरियंट है। कार के डाइमेंशंस किआ सेल्टॉस की तरह ही होंगे। कार फरवरी में ऑटो एक्सपो में नजर आएगी। कब होगी लॉन्च जैसा कि हमने आपको पहले बताया यह कार फरवरी में ऑटो एक्सपो में पेश की जाएगी। बात करें इसके कमर्शल लॉन्च की तो यह कार भारतीय बाजार में साल की दूसरी छमाही में दस्तक दे सकती है। इंजन किआ सॉनेट का प्लैटफॉर्म, इंजन और इसके कई कम्पोनेट्स ह्यूंदै वेन्यू से लिए जाने की उम्मीद है। इसमें वेन्यू वाले तीनों इंजन दिए जा सकते हैं, जो बीएस6 कम्प्लायंट होंगे। वेन्यू में एक 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 82bhp की पावर और 114Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरा 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 118bhp की पावर और 172Nm टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल इंजन 1.4-लीटर का है, जो 89bhp की पावर और 220Nm टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स किआ की इस नई एसयूवी के गियरबॉक्स भी वेन्यू से ही लिए जाने की उम्मीद है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल, 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शामिल हैं। नई एसयूवी के डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन मिल सकता है। ये फीचर्स भी होंगे मौजूद किआ सेल्टॉस की तरह इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में भी कई कम्फर्ट और लेटेस्ट कनेक्टिविटी फीचर्स मिलने की उम्मीद है। 4-मीटर से छोटी किआ की इस नई एसयूवी में Kia UVO कनेक्टिविटी टेक्नॉलजी मिलेगी। इसके अलावा एसयूवी में ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ और रिमोट ऑपरेशन के साथ क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।