Monday, February 21, 2022

₹6.99 लाख वाली इस फैमिली कार का सिर चढ़कर बोल रहा जादू, Creta से i20 तक सब हुई फेल February 21, 2022 at 04:54PM

नई दिल्ली। Hyunda Best Selling Cars: अगर इस होली आप ह्यूंदै की नई कार खरीदने वाले हैं, तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि देश में ह्यूंदै की किस कार को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। दरअसल, दक्षिण कोरियाई कंपनी के सभी गाड़ियों की पिछले महीने की सेल्स रिपोर्ट आ गई है। बता दें कि भारतीय बाजार में ह्यूंदै अपनी ह्यूंदै वैन्यू, ह्यूंदै क्रेटा, ह्यूंदै आई10 ग्रैंड नियोस, सेंट्रो, ह्यूंदै औरा, वर्ना, अल्कजार से लेकर एलेंट्रा और टक्सन जैसी गाड़ियों की बिक्री करती है। आज हम आपको इन सभी गाड़ियों की कीमतों और जनवरी महीने में हुई बिक्री के बाारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... Hyundai Cars Price: पिछले महीने ह्यूंदै की कारों को कितने ग्राहकों ने खरीदा
कारों का नाम पिछले महीने कितने ग्राहकों ने खरीदा शुरुआती कीमत टॉप एंड वैरिएंट की कीमत
Hyundai Venue (ह्यूंदै वैन्यू) 11,377 6.99 लाख रुपये 11.84 लाख रुपये
Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा) 9,869 10.23 लाख रुपये 17.85 लाख रुपये
Hyundai i10 NIOS (ह्यूंदै i10 नियोस) 6,841 5.29 लाख रुपये 7.60 लाख रुपये
Hyundai i20 (ह्यूंदै आई20) 6,505 6.98 लाख रुपये 10.83 लाख रुपये
Hyundai Aura (ह्यूंदै औरा) 3,333 5.99 लाख रुपये 7.74 लाख रुपये
Hyundai Alcazar (ह्यूंदै अल्कजार) 3,168 16.34 लाख रुपये 20.14 लाख रुपये
Hyundai Verna (ह्यूंदै वर्ना) 1,622 9.32 लाख रुपये 15.36 लाख रुपये
Hyundai Santro (ह्यूंदै सेंट्रो) 1,252 4.86 लाख रुपये 6.44 लाख रुपये
Hyundai Tucson (ह्यूंदै टक्सन) 48 22.69 लाख रुपये 27.47 लाख रुपये
Hyundai Kona (ह्यूंदै कोना) 7 23.79 लाख रुपये 23.97 लाख रुपये
Hyundai Elantra (ह्यूंदै एलेंट्रा) 0 17.86 लाख रुपये 21.13 लाख रुपये
नोट- यहां ह्यूंदै की सभी गाड़ियों की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें बताई गई हैं। इसके अलावा इन गाड़ियों की जनवरी महीने में हुई बिक्री के बारे में बताया गया है।

Audi India को इस साल कार सेल्स में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद, आने वाली हैं धांसू कारें February 21, 2022 at 04:01AM

नई दिल्ली।Audi Cars In India: साल 2021 में शानदार सफलता हासिल करने के बाद ऑडी इंडिया मौजूदा वर्ष 2022 में कार सेल्स में दहाई अंकों की बढ़ोतरी की उम्‍मीद कर रही है। इस बढ़ोतरी का क्रेडिट मौजूदा मॉडलों के लिए मिले जबरदस्‍त ऑर्डर्स और इस साल लॉन्‍च होने वाले नए मॉडलों को दिया जा सकता है। इस जर्मन लग्जरी कार निर्माता ने वर्ष 2021 में सेमी-कंडक्टर की विश्वव्यापी कमी और कोविड की जानलेवा दूसरी लहर के बावजूद बिक्री में 101 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की थी। ये भी पढ़ें- ऑडी क्यू सीरीज कारों का जलवाऑडी के लिए साल 2022 की शुरुआत बीते 3 फरवरी को मेड इन इंडिया ऑडी क्यू7 के लॉन्च के साथ हुई। ऑडी क्यू7 भारत में इस ब्रैंड द्वारा बेची जाने वाली ऑडी क्यू2, स्थानीय स्तर पर निर्मित ऑडी क्यू5, ऑडी क्यू8 समेत अन्य क्यू सीरीज कारों के अलावा ऑडी की क्यू-रेंज (एसयूवी) की सबसे पसंदीदा कार है। भारत में इस ब्रैंड की कुल ब्रिक्री में ऑडी की क्यू रेंज का योगदान लगभग 45 फीसदी है। ये भी पढ़ें- ऑडी की पॉपुलर कारें ऑडी ए-रेंज (सेडान) में, जिसे ब्रैंड्स भारत में फिलहाल बेच रहे हैं, स्थानीय स्तर पर निर्मित ए4 और ए6 और रेंज की टॉप आयातित ऑडी ए8 एल सम्मिलित हैं। ऑडी इंडिया परफॉर्मेंस कारें (आरएस मॉडल्स) भी बेचती हैं, जिनमें ऑडी आरएसक्यू8, ऑडी आरएस7, ऑडी आरएस5 स्पोर्टबैक और ऑडी एस5 स्पोर्टबैक सम्मिलित हैं। इनके अलावा, ऑडी इंडिया देश में 5 इलेक्ट्रिक कारें बेचती है और इस तरह यह भारत में इलेक्ट्रिक कारों की सबसे व्यापक रेंज वाला ब्रैंड है। कंपनी को ग्राहकों का जबरदस्त समर्थन मिला है और इसका टारगेट साल 2025 तक अपनी कुल बिक्री का 15% हिस्‍सा ईवी कारों से प्राप्त करना है। ये भी पढ़ें- आने वाली हैं धांसू कारेंसाल 2022 के लिए, ऑडी इंडिया को बिक्री में दहाई अंक की वृद्धि होने का पूरा भरोसा है। यह ब्रैंड इस वर्ष कई और बेहतरीन मॉडल लॉन्च करेगा। इसका उद्देश्य ग्राहकों के लिए कारों की व्यापक रेंज पेश करना है, ताकि वे अपनी पसंद की कार चुन सकें। ऑडी इंडिया एक संवहनीय और लाभकारी व्यवसाय के रूप में उभरने के अपने लक्ष्य के और भी करीब पहुंच गया है। अपनी हर गतिविधि के केंद्र में ग्राहक-केन्द्रीयता के साथ ऑडी इंडिया स्‍ट्रैटजी 2025 पर मजबूत फोकस जारी रखेगा। ये भी पढ़ें-

टोयोटा ला रही है नई इलेक्ट्रिक एसयूवी, एक बार फुल चार्जिंग पर चलेगी 450 Km, देखें लुक-फीचर्स February 21, 2022 at 01:51AM

नई दिल्ली।Electric SUV Toyota bZ4X India Launch: भारत समेत दुनियाभर के मार्केट में इस साल ढेर सारी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होने वाली हैं, जिनमें कुछ ऑटोमोबाइल कंपनियां पहली बार इस सेगमेंट में एंट्री करेगी, वहीं कुछ कंपनियां अपनी नई इलेक्ट्रिक कार या एसयूवी लॉन्च करेगी। इस साल इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में टोयोटा भी नई कार लॉन्च करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स में ये बात सामने आ रही है कि टोयोटा अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी Toyota bZ4X इस साल लॉन्च कर सकती है, जिसके कॉन्सेप्ट मॉडल से पिछले साल पर्दा उठा था। यह एसयूवी देखने में तो जबरदस्त होगी ही, साथ ही इसके फीचर्स भी लेटेस्ट होंगे और बैटरी रेंज भी धांसू होगी। ये भी पढ़ें- खास फीचर्स की भरमारटोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी Toyota bZ4X में बीजेड नाम जापानी ब्रैंड बियॉन्ड जीरो पर रखा गया है। आने वाले वर्षों में टोयोटा बीजेड मोनिकर पर और भी कई इलेक्ट्रिक कारें आ सकती हैं। टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि इसमें सोलर पैनल भी देखने को मिलेंगे और यह इलेक्ट्रिक कार सूरज की रोशनी में भी चार्ज हो सकेगी। हालांकि, इन सबके बीच कहना जरूरी है कि टोयोटा बीजेड4एक्स की ग्लोबल लॉन्चिंग या इंडिया लॉन्चिंग कब होगी, इसके बारे में कंपनी ने फिलहाल किसी तरह की पुख्ता जानकारी नहीं दी है। ये भी पढ़ें- सिंगल चार्ज पर चलेगी 450 किलोमीटर टोयोटा की अकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी Toyota bZ4X की संभावित खूबियों की बात करें तो इसका इलेक्ट्रिक मोटर 204hp की पावर और 265Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं, पावर बूस्ट मोड में यह 218hp की पावर और 336Nm टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी सिर्फ 7.7 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड से चल सकेगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 71.4kWh का बैटरी पैक लगा होगा, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर यह 450km तक की बैटरी रेंज दे सकेगी। फास्ट चार्जिंग की मदद से इसे महज 30 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा। आने वाले समय में टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में और भी जानकारी सामने आएगी। ये भी पढ़ें-

अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहिए तो Okinawa कंपनी के सभी ई-स्कूटर की कीमत और बैटरी रेंज देखें February 21, 2022 at 01:04AM

नई दिल्ली।‌Best Mileage Electric Scooters In India: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की जब भी बात आती है तो हीरो इलेक्ट्रिक के बाद लोग जिस देसी इलेक्ट्रिक वीइकल कंपनी की सबसे ज्यादा चर्चा करते हैं, वो ओकिनावा (Okinawa) है। नाम भले जापानी हो, लेकिन यह देसी कंपनी है, जिसके इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारत में बंपर बिक्री होती है। आलम यह है कि ओकिनावा आज हीरो इलेक्ट्रिक के बाद दूसरी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी है। ये भी पढ़ें- ओकिनावा ने भारत में Okinawa Dual, Okinawa PraisePro, Okinawa R30, Okinawa Ridge और Okinawa Lite जैसे धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किए हैं, जो कि बेहतरीन लुक और शानदार फीचर्स के साथ ही बैटरी रेंज के मामले में जबरदस्त हैं। चलिए, आज हम आपको ओकिनावा कंपनी के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और बैटरी रेंज से जुड़ी हर डिटेल देते हैं। ये भी पढ़ें- एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटरओकिनावा के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की प्राइस, टॉप स्पीड और बैटरी रेंज की बात करें तो Okinawa PraisePro की कीमत 79,845 रुपये है। ओकिनावा प्रेजप्रो की टॉप स्पीड 58 kmph और सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 88 किलोमीटर तक की है। वहीं, Okinawa iPraise+ की कीमत 1.05 लाख रुपये है। इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी रेंज 139 किलोमीटर प्रति चार्ज की है, वहीं टॉप स्पीड 58 kmph है। इसके बाद Okinawa Dual इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 61,998 रुपये से लेकर 82,995 रुपये तक है। 3 वेरिएंट्स और 2 कलर ऑप्शन में पेश इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 kmph और सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 130 किलोमीटर तक की है। ये भी पढ़ें- कम दाम में अच्छे ई-स्कूटरभारत में ओकिनावा कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर Okinawa R30 की कीमत 61,998 रुपये है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 60 km तक की है, वहीं टॉप स्पीड 25 kmph है। Okinawa Ridge मॉडल की कीमत 64,797 रुपये से लेकर 70,935 रुपये तक है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी रेंज 84 km तक की है और टॉप स्पीड 45 kmph तक की है। Okinawa Lite इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 66,993 रुपये है। इस ई-स्कूटर की बैटरी रेंज 60 km की और टॉप स्पीड 25 kmph है। जल्द ही ओकिनावा एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ही एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल भी लॉन्च करने वाली है। ये भी पढ़ें-

होली से पहले मारुति की इन 11 कारों पर मिल रही बंपर छूट, WagonR से Baleno तक पर होगी तगड़ी बचत February 21, 2022 at 12:00AM

नई दिल्ली। Maruti Suzuki Discount offers: होली से पहले देश की सबसे बड़ी कार कंपनी अपनी गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट दे रही है। मारुति सुजुकी इस महीने अपनी एरीना और नेक्सा डीलरशिप में बिकने वाली बेस्ट सेलिंग कारों पर भारी छूट दे रही है, जहां ग्राहकों को कैश डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज बोनस तक दिया जा रहा है। आज हम आपको मारुति की सभी गाड़ियों पर मिल रहे ऑफर्स (Car discount offers) के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... मारुति सुजुकी एरीना डीलरशिप के तहत इस महीने मारुति ऑल्टो, वैगनआर, स्विफ्ट, डिजायर, ईको, अर्टिगा, सेलेरियो और एसप्रेसो पर ग्राहकों को कुल 38,000 रुपये तक की भारी छूट मिलेगी।
मारुति की कारों के नाम कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
1 Maruti Suzuki WagonR (मारुति सुजुकी वैगनआर) 25,000 रुपये 10,000 रुपये 3,000 रुपये 38,000 रुपये तक
2 Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो) 15,000 रुपये तक 15,000 रुपये 3,000 रुपये 33,000 रुपये तक
3 Maruti Suzuki S-Presso (मारुति सुजुकी एस-प्रेसो) 15,000 रुपये 10,000 रुपये 3,000 रुपये तक 28,000 रुपये तक
4 Maruti Suzuki Dzire (मारुति सुजुकी डिजायर) 10,000 रुपये 10,000 रुपये 3,000 रुपये 23,000 रुपये तक
5 Maruti Suzuki Eeco (मारुति सुजुकी इको) 10,000 रुपये 15,000 रुपये 3,000 रुपये 28,000 रुपये तक
6 Maruti Suzuki Celerio (मारुति सुजुकी सेलेरियो) 10,000 रुपये 10,000 रुपये 3,000 रुपये 23,000 रुपये तक
7 Maruti Suzuki Swift (मारुति सुजुकी स्विफ्ट) 10,000 रुपये 10,000 रुपये 3,000 रुपये 23,000 रुपये तक
मारुति सुजुकी नेक्सा डीलरशिप के तहत आने वाली मारुति बलेनो, इग्निस, सियाज, एस क्रॉस और एक्सएल6 जैसी गाड़ियों पर इस महीने 45,000 रुपये तक की भारी छूट मिल रही है।
मारुति की कारों के नाम कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
1 Maruti Suzuki S Cross (मारुति सुजुकी एस क्रॉस) 15,000 रुपये तक 25,000 रुपये तक 5,000 रुपये 45,000 रुपये तक
2 Maruti Suzuki Ciaz (मारुति सुजुकी सियाज) - 25,000 रुपये 5,000 रुपये 30,000 रुपये तक
3 Maruti Suzuki Baleno (मारुति सुजुकी बलेनो) 10,000 रुपये तक 10,000 रुपये 3,000 रुपये 23,000 रुपये तक
4 Maruti Suzuki Ignis (मारुति सुजुकी इंग्निस) 10,000 रुपये - 2,100 रुपये 12,100 रुपये तक
नोट- ये ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं। इसके अलावा ये अलग-अलग डीलरशिप्स और राज्यों में बदल सकते हैं।

अगले 7 दिनों में लॉन्च होने वाली हैं दो शानदार कारें, नई बलेनो फेसलिफ्ट लोगों का चुराएगी दिल February 20, 2022 at 11:39PM

नई दिल्ली।Upcoming Car Launch India: फरवरी 2022 का आखिरी हफ्ता लगभग शुरू हो चुका है और इस महीने में कुल 7 दिन बचे हैं, लेकिन ये सात दिन इंडयन कार मार्केट के लिए बेहद अहम हैं, जहां हैचबैक और सेडान सेगमेंट की दो जबरदस्त कारें लॉन्च होने वाली हैं। जी हां, इस हफ्ते 23 तारीख को मारुति सुजुकी अपनी प्रीमियम हैचबैक नई मारुति बलेनो फेसलिफ्ट लॉन्च करने वाली है। वहीं सेडान सेगमेंट में स्कोडा ऑटो इंडिया 28 फरवरी को स्कोडा स्लाविया लॉन्च करने वाली है। तो चलिए, आज हम आपको अगले 7 दिनों के अंदर लॉन्च होने वाली इन दो धांसू कारों की संभावित कीमत के साथ ही सभी खासियत के बारे में बताते हैं। ये भी पढ़ें- 2022 नई मारुति बलेनो फेसलिफ्टनई बलेनो फेसलिफ्ट में मौजूदा बलेनो को मुकाबले काफी सारे कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें ढेर सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे। नई बलेनो को सिग्मा, डेल्टा, जेटा, जेटा (ऑप्शनल), अल्फा, अल्फा (ऑप्शनल) जैसे ट्रिम लेवल के 11 वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा। बलेनो फेसलिफ्ट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देखने को मिलेगा। बाद बाकी इसमें हेड-अप डिस्प्ले, स्मार्टप्ले प्रो प्लस टेक्नॉलजी, 30 से ज्यादा कार कनेक्टेड फीचर्स, 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 360 डिग्री व्यू कैमरा के साथ ही 6 एयरबैग्स समेत कई खास स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। नई बलेनो की कीमत 7 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। ये भी पढ़ें- स्कोडा स्लाविया की कीमत-खासियतभारत में होंडा सिटी, मारुति सिआज और ह्यूंदै वरना जैसी मिडसाइज प्रीमियम सेडान को टक्कर देने के लिए आगामी 28 फरवरी को स्कोडा स्लाविया लॉन्च हो रही है। MQB A0 IN प्लैटफॉर्म पर डिवेलप स्लाविया को Active, Ambition और Style जैसे 3 वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा और इसके कैंडी वाइट, ब्रिलिएंट सिल्वर, कार्बन स्टील, टोरनैडो रेड और क्रिस्टल ब्लू जैसे कलर ऑप्शंस हैं। इस सेडान में 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर एसी वेंट्स, यूएसबी चार्जिंग स्मार्टफोन पॉकेट और वेंटिलेटेड सीट्स जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ ही एबीएस, मल्टी कोलाइजन ब्रेकिंग, आइसोफिक्स माउंट, ट्रैक्शन कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, हिल होल्ड कंट्रोल, वीइकल स्टैबिलिटी माउंटेन जैसे सेफ्टी फीचर्स दिखेंगे। स्कोडा स्लाविया की भारत में कीमत 12 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। ये भी पढ़ें-