Tuesday, July 13, 2021

खत्म हुआ इंतजार! ग्राहकों के घर पहुंचने लगी नई Gold Wing Tour, इन धांसू फीचर्स से है लैस July 13, 2021 at 06:22PM

नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारतीय बाजार में पिछले महीने अपनी 2021 Gold Wing Tour को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इसकी डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी ने इसकी डिलीवरी गुरुग्राम, मुंबई, बेंगलुरु और इंदौर जैसे शहरों में अपने Big Wing डीलरशिप्स पर शुरू कर दी है। बता दें कि Big Wing कंपनी का प्रीमियम डीलरशिप है। इससे पहले कंपनी कंपनी ने जैसे ही इसकी पहली बुकिंग शुरू की महज 24 घंटे के अंदर इसके पहले बैच के सभी मॉडल बिक गए। हालांकि, इस दौरान इसके कितने यूनिट्स की बिक्री हुई इसके बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी। वहीं, इसके बुकिंग दोबारा कब शुरू होगी इसके बारे में भी कंपनी ने अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी है। भारतीय बाजार में नई Gold Wing Tour दो वर्जन में आती है। इसके मैनुअल ट्रांसमिशन की एक्स-शोरूम कीमत 37.20 लाख रुपये है। वहीं, इसके DCT के साथ एयरबैग वर्जन की कीमत 39.16 लाख रुपये है। पुराने मॉडल की तुलना में ये दोनों ही वर्जन 10 लाख रुपये ज्यादा महंगे हैं। बता दें कि भारत में इस टूरर मोटरसाइकिल की जापान से कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) के जरिए बिक्री हो रही है। यहा जानना जरूरी है कि यह भारत में कंपनी का सबसे महंगा दोपहिया वाहन है। इसमें बीएस6 कम्प्लायंट वाला इंजन दिया गया है, जो Euro5 नॉर्म्स को भी फॉलो करता है। इसमें पावर के लिए 1833 सीसी का इन-लाइन 6-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 5,500 आरपीएम पर 124.7 bhp की मैक्सिमम पावर और 4,500 आरपीएम पर 170 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका मोटर दो ट्रांसमिशन से लैस है। इनमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT शामिल है। इसमें बेहतर राइड के लिए 4 मोड्स दिए गए हैं। इनमें टूर, स्पोर्ट, इकॉन और रेन शामिल हैं। इसकी बिक्री कंपनी के प्रीमियम डीलरशिप BigWing पर हो रही है। इसमें नया 7-इंच की TFT स्क्रीन दी गई है, जो एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करती है। इसके अलावा इसमें अपग्रेडेड ऑडियो और स्पीकर सिस्टम, स्मार्ट की-ऑपरेशन, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, ऑल LED लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें ABS, डुअल कम्बाइंड ब्रेक सिस्टम, होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं इसके DCT वेरिएंट में ग्राहकों को हिल स्टार्ट असिस्ट, आइडिलिंग स्टॉप और एयरबैग दिए गए हैं।

Mahindra Bolero Neo भारत में 8.48 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च, जानें क्या है खास July 13, 2021 at 07:29AM

नई दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपनी लोकप्रिय सबकॉम्पैक्ट एसयूवी का नया अवतार भारत में लॉन्च कर दिया है। () की भारतीय बाजार में शुरुआती (N4 वैरिएंट) एक्स-शोरूम कीमत 8.48 लाख रुपये है, जो इसके N10 वैरिएंट पर 9.99 लाख रुपये तक जाती है। इसमें टॉप स्पेसिफिकेशन वाला N10 (O) ट्रिम भी मिलता है, लेकिन अभी कंपनी ने इसकी कीमत पर से पर्दा नहीं हटाया है। यह नया मॉडल भारतीय बाजार में Mahindra TUV300 की जगह लेगा। बता दें कि Bolero कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है। 20 साल से भी ज्यादा समय से यह कार भारतीय बाजार में ग्राहकों की पसंद बनी हुई है, जहां अब तक इसके 13 लाख यूनिट्स बिक चुके हैं। Mahindra Bolero Neo को लॉन्च करने के पीछे कंपनी का मकसद साफ है। इस कार को Bolero का ब्रांड मिलेगा। वहीं, इसमें नए हाइटेक फीचर्स मिलेंगे। इस कार में TUV300 जैसी पावर और इंटीरियर देखने को मिलेगा। वहीं, इसमें Bolero जैसी स्टाइलिंग दी गई है। Mahindra Bolero Neo के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 1493 सीसी का 3-सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है। इसका इंजन 3750 आरपीएम पर 100 bhp की मैक्सिमम पावर और 1750-2250 आरपीएम पर 260 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। Mahindra Bolero Neo एक सब-4 मीटर कार है, जिसमें केवल 2-व्हील ड्राइव सिस्टम ही मिलता है। इसमें महिंद्रा का मल्टी टेरेन तकनीक दी गई है। इस कार की पूरी बॉडी TUV300 के मुकाबले नीचे है। कंपनी ने Mahindra Bolero Neo को भारतीय बाजार में 6 कलर ऑप्शन्स में उतारा है। इनमें नेपोली ब्लैक, मैजेस्टिक सिल्वर, हाइवे रेड, पर्ल व्हाइट, डायमंड व्हाइट और रॉकी बैज शामिल हैं। इसमें स्पेस के साथ सुरक्षा का भी खासा ध्यान रखा गया है।

जून महीने में कौन है Nissan की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, पढ़ें टॉप-5 लिस्ट July 13, 2021 at 04:50AM

नई दिल्ली। निसान इंडिया (Nissan India) ने अपनी जून महीने में बिकने वाली सभी गाड़ियों की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। जून 2021 में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जहां इसके 3,252 यूनिट्स को भारतीय ग्राहकों ने खरीदा। आज हम आपको जून महीने की निसान की सभी कारों की बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... पिछले साल की तुलना में कैसी रही कारों की बिक्री
नंबर टाटा की कारें जून 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Nissan Magnite 3,252 यूनिट्स 0 यूनिट्स -
2 Nissan Redi-Go 149 यूनिट्स 404 यूनिट्स 63 फीसदी घटी बिक्री
3 Nissan Kicks 84 यूनिट्स 70 यूनिट्स 20 फीसदी बढ़ी बिक्री
4 Nissan Go+ 12 यूनिट्स 51 यूनिट्स 76 फीसदी घटी बिक्री
5 Nissan Go 6 यूनिट्स 51 यूनिट्स 88 फीसदी घटी बिक्री
पिछले महीने की तुलना में कैसी रही कारों की बिक्री
नंबर टाटा की कारें जून 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Nissan Magnite 3,252 यूनिट्स 1,200 यूनिट्स 171 फीसदी बढ़ी बिक्री
2 Nissan Redi-Go 149 यूनिट्स 22 यूनिट्स 577 फीसदी बढ़ी बिक्री
3 Nissan Kicks 84 यूनिट्स 12 यूनिट्स 600 फीसदी बढ़ी बिक्री
4 Nissan Go+ 12 यूनिट्स 0 यूनिट्स -
5 Nissan Go 6 यूनिट्स 1 यूनिट्स 500 फीसदी बढ़ी बिक्री
जून 2021 में निसान की कुल 3,503 कारों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जबकि, जून 2020 में कंपनी के कुल 576 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी। यानी पिछले साल के जून महीने की तुलना में निसान की कारों की बिक्री में 508 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। वहीं, इस साल के मई महीने की तुलना में निसान की बिक्री 184 फीसदी बढ़ी है। बता दें कि मई 2021 में निसान के 1,235 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री ई थी। Source: AutoPunditz

28000 रुपये सस्ती हो चुकी इस इलेक्ट्रिक बाइक की दोबारा शुरू हुई बुकिंग, 156 Km का देती है रेंज July 13, 2021 at 02:05AM

नई दिल्ली। रेवोल्ट मोटर्स (Revolt Motors) अपनी Revolt RV400 की 15 जुलाई 2021 को दोपहर 12 बजे से दोबारा बुकिंग शुरू करने जा रही। कंपनी दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद और हैदराबाद जैसे 6 शहरों में दोबारा इसकी बुकिंग शुरू करेगी। बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने यानी कि इस की इन 6 शहरों में बुकिंग शुरू की थी, जहां महज 2 घंटों के भीतर ही कंपनी ने 50 करोड़ तक का व्यापार कर लिया। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि की डिलीवरी सितंबर महीने से शुरू होगी। 28,000 रुपये तक सस्ती हुई Revolt RV400 इससे पहले नीति में संशोधन के बाद Revolt Motors ने अपनी RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक को 28,000 रुपये सस्ता कर दिया। पहले Revolt RV 400 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,18,999 रुपये थी। लेकिन, कीमतों में कटौती के बाद अब इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 90,799 रुपये हो गई है। वहीं, दूसरे शहरों में इसकी कीमत 1,06,999 रुपये है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने Revolt RV 300 की कीमतों में कटौती का कोई ऐलान नहीं किया है। बता दें कि FAME II नीति में संशोधन के बाद से लगातार दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। क्यों सस्ती हुई Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक हाल ही में केंद्र सरकार ने FAME II नीति में संशोधन किया, जिसके कारण पहले के मुकाबले इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर ज्यादा सब्सिडी मिलने लगी है। दरअसल, इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर पहले 10,000 रुपये प्रति kWh की सब्सिडी मिलती थी। लेकिन, अब FAME II नीति में संशोधन के बाद 15,000 रुपये प्रति kWh तक की सब्सिडी मिल रही है। क्या है Revolt RV 400 में खास? Revolt RV 400 में 156 किलोमीटर तक का रेंज मिलता है। यानी एक बार फुल चार्ज करने पर यह इलेक्ट्रिक बाइक बिना रुके 156 किलोमीटर तक का सफर तय करती है। वहीं, रफ्तार की बात करें, तो इसमें 85 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। इसका वजन 108 किलोग्राम है। इसमें तीन राइडिंग मोड्स मिलते हैं। इनमें ECO, Normal और Sport शामिल हैं। इसके,
  1. ECO मोड में 45 Kmph की टॉप स्पीड और 156 km का रेंज
  2. Normal मोड में 65Kmph की टॉप स्पीड और 110 km का रेंज
  3. Sport मोड में 65Kmph की टॉप स्पीड और 80 km का रेंज मिलता है।

बुरी खबर! Maruti Suzuki ने अपनी Swift और CNG गाड़ियों को किया महंगा, जानें कितनी बढ़ी कीमतें July 12, 2021 at 11:58PM

नई दिल्ली। इंडिया () ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने अपनी Swift (मारुति सुजुकी स्विफ्ट) हैचबैक और पूरे सीएनजी लाइनअप (Maruti Suzuki CNG Cars) को महंगा कर दिया है। कंपनी ने इनकी कीमतों में 15,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में एक नियामक फाइनिंग के दौरान बताया कि बढ़ी कीमतें 12 जुलाई 2021 से लागू हो जाएंगी। कंपनी का कहना है कि वाहनों को बनाने की लागत में बढ़ोतरी के कारण वाहनों की कीमतों को बढ़ाया जा रहा है। इस दौरान कंपनी ने यह भी बताया कि जल्द वह अपनी पेट्रोल गाड़ियों की कीमतों को महंगा करने वाली है। हालांकि, वाहनों की कीमतों को कब बढ़ाया जाएगा इसकी जानकारी कंपनी ने अभी नहीं दी है। महंगी होंगी गाड़ियां इससे पहले देश की सबसे बड़ी कार निर्माता ने यह बताया था कि वित्तवर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में वह अपनी गाड़ियों की कीमतों को महंगा कर देगी। हालांकि, बढ़ी कीमतें अलग-अलग वेरिएंट्स पर अलग-अलग होंगी। कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में एक नियामक फाइनिंग के दौरान इसकी जानकारी दी थी। हालांकि, गाड़ियों की कीमतों को कितना बढ़ाया जाएगा इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई भी जानकारी नहीं दी। उस समय भी कंपनी की तरफ से बताया गया था कि वाहनों को बनाने में आ रही लागत में बढ़ोतरी के कारण गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी अपनी 15 कारों की बिक्री करती है। इनमें Arena और Nexa ब्रांड्स शामिल हैं। मारुति की गाड़ियों की बढ़ी बिक्री मारुति सुजुकी ने जून 2021 में कंपनी ने कुल 1,47,368 वाहनों (घरेलू+निर्यात) की बिक्री की। जबकि, जून 2020 में कंपनी ने 57,428 यूनिट्स की बिक्री की थी। यानी पिछले साल की तुलना में इस साल जून महीने कंपनी की बिक्री में 157 फीसदी की भारी बढ़त दर्ज की गई है। वहीं, जून 2021 में कंपनी ने भारतीय बाजार में 1,24,280 पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री की। जबकि, जून 2020 में कंपनी ने कुल 51,274 पैसेंजर गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री की थी।