Thursday, September 3, 2020

मारुति की इस कार को 10 साल पूरे, 7 लाख से ज्यादा की बिक्री September 03, 2020 at 07:05PM

नई दिल्ली () के भारत में 10 साल हो गए हैं। इस अवधि के दौरान की 7 लाख से ज्यादा गाड़ियां बिकी हैं। वैन सेगमेंट में मारुति सुजुकी इको की 90 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा, मारुति इको साल 2019-20 में टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक रही है। कंपनी का कहना है कि मारुति इको के 84 फीसदी से ज्यादा कस्टमर्स प्री-डिटर्मन्ड बायर्स हैं। वहीं, 66 फीसदी Eeco ओनर्स का मानना है कि दूसरी वैन्स के मुकाबले इको लंबी ड्राइव्स के लिए बेहद आरामदायक है। 12 वेरियंट्स में आ रही मारुति इको मारुति इको () ने अपने स्पेशियस डिजाइन और पावरफुल परफॉर्मेंस के दम पर अलग पहचान बनाई है। Maruti Suzuki Eeco बिजनेस और पर्सनल दोनों ही जरूरतों को पूरा करती है। इको के 50 फीसदी से ज्यादा कस्टमर्स बिजनेस और पर्सनल दोनों ही काम में इसका इस्तेमाल करते हैं। मारुति सुजुकी की यह वैन 12 वेरियंट्स में आती है, जिनमें 5 सीटर, 7 सीटर, कार्गो और एंबुलेंस शामिल हैं। यह भी पढ़ें- मारुति इको के अलग-अलग वेरियंट का माइलेज मारुति सुजुकी इको में 1.2 लीटर पेट्रोल BS6 इंजन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि मारुति इको 16.11 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इको में लगा इंजन 6000rpm पर 54kW का पावर और 3000rpm पर 98Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इको का सीएनजी वेरियंट 6000rpm पर 46kW का पावर और 3000rpm पर 85Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह वेरियंट प्रति किलो CNG पर 20.88 किलोमीटर का माइलेज देता है। अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो मारुति इको में ड्राइवर एयरबैग, EBD के साथ ABS, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ड्राइवर एंड को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम दिया गया है। यह भी पढ़ें-

Jeep Grand Wagoneer Concept showcased, launch in 2021 September 03, 2020 at 08:06AM

“Our new Grand Wagoneer Concept marks the first step in the rebirth of Wagoneer – a true and rare premium American icon,” said Christian Meunier, global president of the Jeep brand – FCA. “With the electrification of each Jeep nameplate coming in the next few years, and the reintroduction of Wagoneer, we are quickly expanding into new segments and more premium space.

Maruti Suzuki Eeco completes a decade, commands 90% segment share September 03, 2020 at 12:19AM

India’s largest carmaker informed Eeco enjoys an undisputed leadership with 90% market share in the van segment. Owing to its practical and spacious design, along with powerful performance, Maruti Suzuki Eeco has dominated the country’s van segment for over a decade.

6.9 करोड़ रुपये की धांसू कार, जानें इसमें क्या है खास September 02, 2020 at 10:43PM

नई दिल्ली।लग्जरी कार बनाने वाली ब्रिटेन की कंपनी रॉल्स-रॉयस (Rolls-Royce) ने सेकंड जेनरेशन Ghost कार लॉन्च की है। रॉल्स रॉयल की यह सेडान साल 2021 से भारत में उपलब्ध होगी और इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.95 करोड़ रुपये है। रॉल्स-रॉयस की इस सेडान कार को करीब 11 साल पहले शोकेस किया गया था। यह कार कई धांसू फीचर्स के साथ आई है। तो आइए जानते हैं इसके डीटेल...

रॉल्स रॉयस अपनी सेडान Ghost का सेकंड जेनरेशन लेकर आई है। यह कार साल 2021 में भारत में आएगी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.95 करोड़ रुपये के करीब है। नई Ghost पहले के मुकाबले लंबी है।


6.9 करोड़ रुपये की धांसू Rolls Royce Ghost कार, जानें क्या है खास

नई दिल्ली।

लग्जरी कार बनाने वाली ब्रिटेन की कंपनी रॉल्स-रॉयस (Rolls-Royce) ने सेकंड जेनरेशन Ghost कार लॉन्च की है। रॉल्स रॉयल की यह सेडान साल 2021 से भारत में उपलब्ध होगी और इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.95 करोड़ रुपये है। रॉल्स-रॉयस की इस सेडान कार को करीब 11 साल पहले शोकेस किया गया था। यह कार कई धांसू फीचर्स के साथ आई है। तो आइए जानते हैं इसके डीटेल...



अब तक की सबसे टेक्नॉजिकली एडवांस्ड रॉल्स-रॉयस
अब तक की सबसे टेक्नॉजिकली एडवांस्ड रॉल्स-रॉयस

कंपनी का कहना है कि सेकंड जेनरेशन Ghost अब तक की सबसे टेक्नॉजिकली एडवांस्ड रॉल्स-रॉयस है और इसे 116 साल की हिस्ट्री को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। सेकंड-जेनरेशन Ghost रिजिड एल्युमीनियम रॉल्स-रॉयस सुपरफ्रेम आर्किटेक्चर पर बनी है और ऑल-वील्स ड्राइव, ऑल-वील्स स्टीयरिंग में आती है।



600 मीटर तक देखने में मदद करते हैं नए लेजर हेडलैंप्स
600 मीटर तक देखने में मदद करते हैं नए लेजर हेडलैंप्स

नई रॉल्स-रॉयस में वर्ल्ड फर्स्ट Planar सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है। इस सेडान कार के फ्रंट में नए लेजर हेडलैंप्स दिए गए हैं, जिनकी मदद से आप 600 मीटर की दूरी तक देख सकते हैं। कार में सी-शेप वाले DRL दिए गए हैं। नए और ज्यादा एग्रेसिव बंपर में एयर इनटेक है जो कि पूरे फ्रंट साइड में फैला हुआ है।



पहले से लंबी हुई रॉल्स-रॉयस Ghost
पहले से लंबी हुई रॉल्स-रॉयस Ghost

रॉल्स-रॉयस की Ghost पहले से लंबी हो गई है। इस सेडान की लंबाई 89mm, जबकि इसकी चौड़ाई 30mm और ऊंचाई 21mm बढ़ गई है। हालांकि, इसके वीलबेस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कार में सेल्फ-क्लोजिंग डोर्स दिए गए हैं और ये खुद से खुल जाते हैं।



4.8 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार
4.8 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार

रॉल्स-रॉयस Ghost में 6.75 लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन दिया गया है, जो कि 571PS का पावर और 850Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन सभी वील्स को पावर भेजता है, इससे Ghost को 4.8 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल करने में मदद मिलती है। इसकी इलेक्ट्रॉनिकली लिमिटेड टॉप स्पीड 250 km प्रति घंटे है।



कार में रियर-सीट एंटरटेनमेंट स्क्रीन्स
कार में रियर-सीट एंटरटेनमेंट स्क्रीन्स

रॉल्स रॉयस की इस सेडान में क्लाइमेट कंट्रोल के साथ माइक्रो एनवायरमेंटल प्यूरीफिकेशन सिस्टम दिया गया है। कार में Bose के 1,300 वॉट 18 स्पीकर दिए गए हैं। कार में रियर-सीट एंटरटेनमेंट स्क्रीन्स भी दी गई है। इसके अलावा, इसमें हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, वाइल्ड लाइफ और पेडेस्ट्रियन वॉर्निंग सिस्टम दिया गया है।




Mercedes-Benz drives in 2021 flagship S-Class, stamps a luxury statement September 02, 2020 at 10:52PM

The S-Class dominates the high end of the luxury car market and is Mercedes’ most profitable vehicle. The latest version, the first complete redesign in seven years, is crucial for the company as it recovers from a sharp drop in sales that pushed the company into the red during the first six months of 2020.

Hyundai teases 4th generation Tucson, to premiere on September 15 September 02, 2020 at 09:27PM

For its fourth generation, Hyundai took the all-new Tucson to the next level of automotive design, making it the first C-SUV in its class to be available in two different dimensions, while sharing the same name.

Nissan develops techniques to speed up production of carbon fibre parts September 02, 2020 at 09:16PM

The techniques can cut the lead time to develop such components by as much as half, and cycle time for molding by about 80%, compared with conventional methods, the Japanese automaker said.