Tuesday, April 7, 2020

आ रही स्पेशल फॉर्च्यूनर, मिलेंगे धांसू फीचर April 07, 2020 at 07:36PM

नई दिल्ली अपने सेगमेंट की सबसे पॉप्युलर एसयूवी है। हालांकि, मार्केट में लेटेस्ट फीचर्स से लैस नई एसयूवी आने से की बिक्री पर असर पड़ सकता है। इसे देखते हुए टोयोटा अपनी इस प्रीमियम एसयूवी का स्पेशल एडिशन मॉडल लाने की तैयारी में है। कंपनी ने कहा है कि Limited-Edition Toyota Fortuner जल्द लॉन्च होगी। लिमिटेड एडिशन में स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले कुछ अतिरिक्त फीचर मिलेंगे। इसमें हाल में लॉन्च हुई इनोवा क्रिस्टा लीडरशिप एडिशन की तरह अपडेट मिलने की उम्मीद है। स्पेशल एडिशन फॉर्च्यूनर के एक्सटीरियर और इंटीरियर में काफी कॉस्मेटिक अपडेट होंगे। साथ ही एसयूवी में 360-डिग्री कैमरा और ऑटो फोल्डिंग ORVM (आउट साइड रियर व्यू मिरर्स) समेत कुछ नए फीचर भी मिलेंगे। कितनी होगी कीमत?फॉर्च्यूनर के स्पेशल एडिशन मॉडल की कीमत स्टैंडर्ड मॉडल से ज्यादा होगी। अभी इस एसयूवी का दाम 28.18 लाख से 33.95 लाख रुपये के बीच है। बता दें कि टोयोटा ने हाल में फॉर्च्यूनर को बीएस6 में अपग्रेड किया है, लेकिन इसकी कीमत में कोई इजाफा नहीं हुआ, यानी बीएस6 फॉर्च्यूनर की कीमत बीएस4 मॉडल वाली ही है। कहा गया है कि कंपनी आने वाले महीनों में धीरे-धीरे बीएस6 फॉर्च्यूनर की कीमत बढ़ाएगी। फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट का करना होगा इंतजार टोयोटा अपनी इस प्रीमियम एसयूवी का फेसलिफ्ट मॉडल भी लाने की तैयारी कर रहा है। फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट को इस साल की शुरुआत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। हालांकि, इसे जल्द लॉन्च किए जाने की उम्मीद नहीं है। फॉर्च्यूनर के फेसलिफ्ट मॉडल को इस साल के आखिर या अगले साल की शुरुआत में बाजार में उतारा जा सकता है। पढ़ें: टोयोटा ने बंद कर दी कई कारें अप्रैल से बीएस6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने के साथ ही टोयोटा ने इटियॉस रेंज और कोरोला अल्टिस को बंद कर दिया है। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि कोरोला अल्टिस के मालिकों को कम से कम 10-15 साल तक स्पेयर और सर्विस सपॉर्ट की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। पढ़ें:

PVs, trucks may see some revival; two-wheelers to struggle: Report April 07, 2020 at 03:53AM

After the worst volume contraction in four decades, the auto industry will continue to struggle in the medium-term, given the BS-VI related cost push and the disruptions caused by the Covid pandemic, says a foreign brokerage report.

Hero MotoCorp extends service, warranty timelines to support customers April 07, 2020 at 03:33AM

The country's largest two-wheeler maker Hero MotoCorp on Tuesday said it has extended the duration of all its warranty and free services in view of the nationwide COVID-19 lockdown.

F1 team Mercedes to deliver breathing devices to UK hospitals in virus fight April 07, 2020 at 03:35AM

Formula One team Mercedes will start delivering breathing devices to Britain's National Health Service this week to aid the fight against the coronavirus.

स्कॉर्पियो का नया अवतार, जानें क्या होगा खास April 07, 2020 at 04:23AM

नई दिल्लीमहिंद्रा अपनी पॉप्युलर एसयूवी का BS6 मॉडल जल्द लॉन्च करने वाला है। अभी कंपनी ने BS6 की लॉन्चिंग की तारीख की घोषणा नहीं है, लेकिन अपडेटेड के वेरियंट और फीचर डीटेल सामने आ गए हैं। महिंद्रा ने अपनी वेबसाइट पर बीएस6 स्कॉर्पियो के वेरियंट, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर डीटेल अपडेट कर दिए गए हैं। बीएस6 कम्प्लायंट स्कॉर्पियो चार वेरियंट- S5, S7, S9 और S11 में आएगी। स्कॉर्पियो के बीएस4 मॉडल के एंट्री लेवल वेरियंट S3 और टॉप-एंड वेरियंट S11 AWD को बंद कर दिया गया है। स्कॉर्पियो के S3 वेरियंट को बंद करने के साथ इसका 2.5-लीटर डीजल इंजन भी बंद हो गया है। यह इंजन 75bhp का पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता था। एसयूवी के 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन को बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड किया गया है। S5 वेरियंट में इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल, जबकि अन्य वेरियंट के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं दिया गया है। फीचर्स बीएस6 में अपग्रेड की गई स्कॉर्पियो की डिजाइन और इसके फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। एसयूवी में 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, प्रोजेक्टर हेडलैम्प, ऑटो हेडलाइट्स और रेन सेंसिंग वाइपर्स जैसे फीचर्स मिलेंगे। सेफ्टीसेफ्टी की बात करें, तो बीएस6 में ड्यूल एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, सीट-बेल्ट रिमाइंडर, एबीएस, पैनिक ब्रेकिंग इंडिकेशन, इंजन इम्मोबिलाइजर और ऑटो डोर लॉक जैसे फीचर स्टैंडर्ड मिलेंगे। पढ़ें: कीमत बीएस6 महिंद्रा स्कॉर्पियो की कीमत का खुलासा इसकी लॉन्चिंग के समय होगा। बीएस4 स्कॉर्पियो की कीमत 10 लाख रुपये थी और उम्मीद है कि बीएस6 मॉडल की कीमत भी लगभग इतनी ही होगी। ऐसा ही महिंद्रा ने बीएस6 एक्सयूवी300 डीजल मॉडल के साथ किया था। पढ़ें:

Covid-19: Maruti Suzuki takes initiatives to help employees April 07, 2020 at 02:59AM

"Regular communication is being undertaken with all regular and outsourced employees through established employee communication channels. The company has set up a 24x7 help desk to address any concerns and questions of employees. Employees are directed to strictly follow all Government advisories,” the company said.

Producing face shields at manufacturing plants to counter coronavirus pandemic: Ford India April 07, 2020 at 02:05AM

Auto maker Ford India on Tuesday said it is manufacturing face shields at its manufacturing plants which would be distributed among doctors, paramedics and emergency staff.

Citroën C5 SUV to arrive in India in early 2021 April 07, 2020 at 01:25AM

French auto major Groupe PSA is planning to launch the Citroën C5 Aircross SUV here in Q1 2021, the company said on Tuesday. Citroën C5 Aircross SUV will rival the likes of Kia Seltos, Hyundai Creta facelift, Tata Harrier facelift, MG Hector and Jeep Compass.

Expert talk - BS-VI: Not a smoke and mirrors show April 07, 2020 at 12:51AM

Hector Plus, Gloster launch plan on track amid Covid-19 crisis April 06, 2020 at 11:47PM

MG Motors India, which is backed by China’s largest carmaker SAIC, is predicting a 15-17% degrowth of the automobile industry. The company, however, is firm on launching Hector Plus within the next three months and Gloster by November, according to a top company official.

हीरो की 2 बाइक और 2 स्कूटर हुए बंद, जानें वजह April 07, 2020 at 12:25AM

नई दिल्ली ने अपने चार टू-वीलर्स बंद कर दिए। इनमें , Passion XPro बाइक और , Duet 110 स्कूटर शामिल हैं। कंपनी इन चारों को में अपग्रेड नहीं करेगी। इन सभी को अपनी हीरो की वेबसाइट से हटा दिया गया है। इन चारों के अलावा हीरो ने XTreme 200T, Xtreme 200R और Xtreme 200S को भी वेबसाइट से हटा दिया है। हालांकि, 200cc वाले इन तीनों मॉडल्स को बीएस6 में अपग्रेड करके वापस बाजार में उतारे जाने की उम्मीद है। हीरो मोटोकॉर्प ने Glamour FI, Passion Pro i3S और Splendor Pro i3S को बीएस6 में अपग्रेड कर दिया है। अब इन्हें Glamour BS6, Passion Pro BS6 और Splendor Pro BS6 नाम से पेश किया गया है। वहीं, माएस्ट्रो 110 और डुएट 110 स्कूटर्स को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुए नए माएस्ट्रो 125 से रिप्लेस किया है। बता दें कि व ग्लैमर FI और XPro व पैशन प्रो i3S अलग-अलग मॉडल हैं। अभी कंपनी की सबसे पावरफुल बाइक XPulse 200हीरो की वेबसाइट पर फिलहाल कंपनी की सबसे पॉवरफुल बाइक XPulse 200 है। यह हीरो का पहला 200सीसी मॉडल है, जिसे बीएस6 में अपग्रेड किया गया था। 200सीसी वाले अन्य मॉडल्स की बात करें, तो Xtreme 200R की डिमांड अच्छी रही है, जबकि XPulse 200T और Xtreme 200S को ज्यादा सफलता नहीं मिली। ऐसे में हो सकता है कि कंपनी इन तीनों मॉडल्स को बीएस6 में अपग्रेड करने के बजाय इनमें से चुनिंदा बाइक को ही नए एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड करे। पढ़ें: आ रही प्रीमियम कम्यूटर बाइक हीरो ने अपनी पहली 160सीसी मोटरसाइकल Hero Xtreme 160R के साथ प्रीमियम कम्यूटर मोटरसाइकल सेगमेंट में वापसी की है। कंपनी ने इस नई बाइक को भी वेबसाइट पर लिस्ट किया है। Xtreme 160R अप्रैल में लॉन्च होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से इसकी लॉन्चिंग टल गई है। मार्केट में इसकी टक्कर बजाज पल्सर NS160, सुजुकी जिक्सर और टीवीएस अपाचे RTR 160 4V जैसी मोटरसाइकल से होगी। पढ़ें:

Impact on auto sector to be clear once lockdown is lifted, supply chain resumes full ops: Nissan April 06, 2020 at 09:26PM

The impact of the COVID-19 pandemic on India's automobile industry will be clear once the ongoing lockdown is lifted and there is clarity on the time taken by supply chain to resume optimal production, according to a top Nissan Motor India official.