नई दिल्ली स्कूटर बुधवार को भारत में लॉन्च हो गया है। इसकी शुरुआती कीमत 63,912 रुपये है। यह Honda Activa का छठा जेनरेशन मॉडल है। नया स्कूटर दो वेरियंट (स्टैंडर्ड और डीलक्स) में उपलब्ध है। नए Activa 6G की कीमत पुराने मॉडल यानी Activa 5G से करीब 8 हजार रुपये ज्यादा है। नए होंडा ऐक्टिवा में बीएस6 कम्प्लायंट 109cc का इंजन दिया गया है। बीएस6 में अपग्रेड करने के अलावा इस इंजन में कार्ब्युरेटर की जगह फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम शामिल किया गया है। नए ऐक्टिवा 6जी का इंजन 8,000 rpm पर 7.68 bhp का पावर और 5,250 rpm पर 8.79 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। स्टाइलिंग की बात करें, तो पुराने मॉडल के मुकाबले नए ऐक्टिवा में नए फ्रंट ऐप्रन और रिवाइज्ड एलईडी हेडलैम्प के साथ पीछे की तरफ भी कुछ बदलाव किए गए हैं। नए मॉडल के साइड पैनल पर भी हल्के बदलाव देखने को मिलेंगे। ओवरऑल लुक की बात करें, तो ऐक्टिवा 6जी काफी हद तक ऐक्टिवा 5जी की तरह ही दिखता है। फीचर्स नए ऐक्टिवा में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रिमोट हैच ओपनिंग के साथ मल्टी फंक्शन-की समेत अन्य फीचर्स शामिल किए गए हैं। नए स्कूटर में नया साइलेंट-स्टार्ट ACG मोटर दिया गया है, तो कंपनी ने पहली बार पिछले साल लॉन्च हुए ऐक्टिवा 125 में दिया था। ऐक्टिवा 5जी के मुकाबले नए मॉडल में लंबी सीट और लंबा वीलबेस मिलेगा। ऐक्टिवा 6जी स्कूटर 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Tuesday, January 14, 2020
SUV पर आया इंडियंस का 'दिल', बढ़ी डिमांड January 14, 2020 at 08:54PM
नंदिनी सेनगुप्ता, नई दिल्ली देश में लोगों को अब () ज्यादा पसंद आ रहे हैं। यही वजह है कि मौजूदा वित्त वर्ष में की कुल बिक्री में यूटिलिटी वीइकल्स की हिस्सेदारी एक तिहाई से ज्यादा है। वहीं, 9 साल पहले यह आंकड़ा सिर्फ 13 पर्सेंट था। SIAM (सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स) के अनुसार, 2010-11 में ऑटो इंडस्ट्री ने 78 नई कारें और 36 यूटिलिटी वीइकल्स भारतीय बाजार में उतारे। मौजूदा वित्त वर्ष में 53 नई कारें और इतनी ही UV लॉन्च हुईं। अप्रैल-दिसंबर 2018 में पैसेंजर वीइकल्स की कुल बिक्री में यूटिलिटी वीइकल्स का शेयर 27 पर्सेंट था, जो अप्रैल-दिसंबर 2019 में 34 पर्सेंट हो गया। सियाम के डेटा अनुसार, में सुस्ती के बावजूद अप्रैल-दिसंबर 2019 में पैसेंजर वीइकल्स की बिक्री 6 पर्सेंट बढ़कर 7.2 लाख यूनिट रही। दूसरी ओर, इसी दौरान कारों की बिक्री में 23.6 पर्सेंट और कुल पैसेंजर वीइकल्स की बिक्री में 16.4 पर्सेंट की गिरावट हुई है। सियाम के प्रेजिडेंट राजन वढेरा ने कहा, 'भारत ग्लोबल ट्रेंड को फॉलो कर रहा है, जहां यूटिलिटी वीइकल्स कुल पैसेंजर वीइकल्स की बिक्री में हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं। ऐसा इसलिए है, क्योंकि UV मल्टीपरपज वीइकल्स में विकसित हो रहे हैं। इसके चलते अगले 3-4 साल में पैसेंजर वीइकल मार्केट में यूटिलिटी वीइकल्स की हिस्सेदारी करीब 45-50 पर्सेंट तक हो सकती है।' बीएस6 में भी बनी रहेगी रफ्तार ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लोगों को उम्मीद है कि बीएस6 लागू होने के बाद भी यूटिलिटी वीइकल्स की बिक्री की रफ्तार नहीं बदलेगी। बता दें कि अप्रैल से देश में बीएस6 एमिशन नॉर्म्स लागू हो जाएंगे। पढ़ें: क्या हैं यूटिलिटी वीइकल्स? SIAM के क्लासिफिकेशन के अनुसार UV में टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसे बड़े चेसिस आधारित वीइकल्स से लेकर विटारा ब्रेजा जैसे कॉम्पैक्ट मोनोकॉक वीइकल्स तक शामिल हैं। रेटिंग्स एजेंसी ICRA के वाइस प्रेजिडेंट आशीष मोडानी ने कहा, 'भारत में UV सेगमेंट में बड़ी से लेकर MPV और क्रॉसओवर तक शामिल हैं, लेकिन सस्ते यूटिलिटी वीइकल्स आमतौर पर कार जैसे या मोनोकॉक होते हैं। वहीं, ज्यादा कीमत वाले यूटिलिटी वीइकल्स चेसिस पर बने और मोनाकॉक, दोनों होते हैं।' पढ़ें:
नए होंडा ऐक्टिवा से आज उठेगा पर्दा, जानें डीटेल January 14, 2020 at 07:03PM
नई दिल्लीHonda भारतीय बाजार में आज Activa 6G स्कूटर लॉन्च करेगा। यह Honda Activa का छठा जेनरेशन मॉडल है, जो पांचवां जेनरेशन मॉडल Activa 5G आने के करीब 2 साल बाद लॉन्च हो रहा है। में बीएस6 कम्प्लायंट इंजन मिलेगा। इसके अलावा स्कूटर में कॉस्मेटिक अपडेट के साथ कई नए और अपडेटेड फीचर्स मिलने की उम्मीद है। नए ऐक्टिवा के कुछ फीचर बीएस6 इंजन वाले ऐक्टिवा 125 से लिए जाएंगे। हाल में लीक हुई रिपोर्ट्स से पता चला है कि ऐक्टिवा के बीएस4 इंजन के मुकाबले बीएस6 इंजन की क्यूबिक कपैसिटी (cc) में बदलाव किया गया है। बीएस6 वर्जन में यह इंजन 109.51cc का होगा, जबकि बीएस4 में 109.19cc का इंजन है। ऐक्टिवा 6जी के लीक डॉक्युमेंट में जिक्र नहीं है, लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि कंपनी इसमें कार्ब्युरेटर की बजाय फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलजी मिलेगी। एक और खास बात यह है कि ऐक्टिवा 6जी में ऐक्टिवा 5जी से कम पावर मिलेगा। ऐक्टिवा 5जी के मौजूदा मॉडल का पावर 7.96hp है, जबकि ऐक्टिवा 6जी में 7.79hp का पावर मिलेगा। फीचर्स फीचर्स की बात करें, तो नए ऐक्टिवा में नई एलईडी हेडलाइट, मल्टी-इन्फर्मेशन डिस्प्ले के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और साइलेंट स्टार्ट सिस्टम जैसे फीचर मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा इसमें ऐक्टिवा 125 बीएस6 मॉडल की तरह साइड स्टैंड डाउन इंजन इन्हिबिटर फीचर भी दिया जा सकता है। पढ़ें: कीमत नए ऐक्टिवा की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा होगी। होंडा ऐक्टिवा 5जी के मौजूदा मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 56 हजार रुपये है। वहीं, ऐक्टिवा 6जी की कीमत 60-62 हजार रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। पढ़ें:
Utility vehicles account for 34% of passenger vehicle sales January 14, 2020 at 09:50AM
India’s newfound love for utility vehicles has taken the share of that segment from a mere 13% of total passenger vehicle sales 9 years ago to more than one-third so far this fiscal. In 2010-11, the auto industry rolled out 78 new cars on roads and 36 new UVs. So far in this financial year, 53 new cars have been launched, & an equal number of UVs have been launched.
'Segment underserved': RE's expansion ambitions pass through apparel business January 14, 2020 at 03:28PM
Royal Enfield, a leading two-wheeler motorcycle manufacturer, on the quest of the market pie in the apparel business, entered the fray in 2014. Finding feat, it has come a long way, backed by its RE motorcycle fraternity. Still a fair gap to bridge from the market leaders, RE apparel business has carved a niche for itself with 100 styles available in helmets, 80 in T-shirts, 20 in gloves and five in riding jackets.
Mercedes-Benz India launches product and technology brand ‘EQ’ January 14, 2020 at 02:36AM
Mercedes-Benz India electrified the automotive sector with the launch of its product and technology brand ‘EQ’ in India. Brand EQ is a product and technology ecosystem that aims to shape the future of mobility, which derives from the Mercedes brand values of ‘Emotion’ and ‘Intelligence.’ ‘EQ’ is the first dedicated electro-mobility brand in the luxury segment and will launch its first product ‘EQC’, in April 2020.
जीप लाया कम दाम वाली ऑटोमैटिक कंपस January 14, 2020 at 02:17AM
नई दिल्लीJeep ने भारतीय बाजार में Compass एसयूवी का डीजल-ऑटोमैटिक मॉडल लॉन्च कर दिया। डीजल इंजन-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली दो वेरियंट (Longitude और Limited Plus) में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमश: 21.96 लाख और 24.99 लाख रुपये है। की बुकिंग चालू है और इसकी डिलीवरी भी जल्द शुरू हो जाएगी। डीजल-ऑटोमैटिक के लॉन्जिट्यूड वेरियंट की कीमत इसके मैन्युअल मॉडल के मुकाबले करीब 4 लाख रुपये ज्यादा है। इसमें बीएस6 इंजन, ज्यादा फीचर, 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 4-वील ड्राइवर सिस्टम हैं, जिसके चलते इसकी कीमत मैन्युअल गियरबॉक्स वाले मॉडल के मुकाबले इतनी ज्यादा है। वहीं, लिमिटेड प्लस डीजल-ऑटोमैटिक की कीमत इसके मैन्युअल मॉडल के मुकाबले करीब 1.9 लाख रुपये अधिक है। जीप कंपस रेंज में अभी तक सिर्फ इसका टॉप मॉडल कंपस ट्रेलहॉक ही डीजल इंजन-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में उपलब्ध था। इसकी कीमत 26.80 लाख से 27.60 लाख के बीच है। इन दोनों नए वेरियंट की लॉन्चिंग के बाद अब कंपस एसयूवी का डीजल-ऑटोमैटिक मॉडल करीब 4.8 लाख रुपये कम कीमत में उपलब्ध है। पावर कंपस के इन दोनों नए डीजल-ऑटोमैटिक वेरियंट में बीएस6 कम्प्लायंट 2-लीटर डीजल इंजन है, जो 173hp का पावर जेनरेट करता है। इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। पढ़ें: फीचर्स कंपस लॉन्जिट्यूड वेरियंट में 17-इंच अलॉय वील्ज, एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC), ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और सभी चारों वील्ज में डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड हैं। वहीं, लिमिटेड प्लस वेरियंट में आपको सनरूफ, ऑटो हेडलैम्प, रेन सेंसिंग वाइपर्स, 6-एयरबैग्स और 18-इंच अलॉय वील्ज स्टैंडर्ड मिलेंगे। (पीटीआई से इनपुट के साथ)पढ़ें:
Ducati sold 53,000 units of motorcycles in 2019 January 14, 2020 at 01:15AM
Ducati Motor Holding sold 53,183 units globally in 2019 with double-digit growth in China, Brazil and Spain, the Italian luxury automobile major said. For the second year running, the Panigale became the world's best-selling superbike with 8,304 units. A record number of advance orders for the new Streetfighter V4 were received, with deliveries to begin in March 2020.
रॉयल एनफील्ड ने बंद कीं पावरफुल बाइक्स? January 14, 2020 at 01:09AM
नई दिल्ली ने हाल में BS6 कम्प्लायंट Classic 350 लॉन्च की है। इसके अलावा कंपनी 350 सीसी वाली बाइक्स के नेक्स्ट-जेनरेशन मॉडल पर भी काम कर रही है। इसी बीच रिपोर्ट्स आई हैं कि देश भर में की ज्यादातर डीलरशिप पर 500 सीसी वाली बाइक्स की बुकिंग बंद हो गई है। साथ ही को छोड़कर 500 सीसी की अन्य बाइक कंपनी की वेबसाइट पर भी बुकिंग के लिए उपलब्ध नहीं हैं। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि रॉयल एनफील्ड ने 500 सीसी वाली अपनी पावरफुल बाइक्स बंद कर दीं। साल 2019 के आखिरी महीनों में ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि रॉयल एनफील्ड कम डिमांड के चलते 500 सीसी वाली बाइक्स बंद करने वाला है। अब नई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंपनी ने 500 सीसी की बाइक्स का प्रॉडक्शन बंद कर दिया है। कंपनी के डीलर्स इन बाइक्स की बुकिंग नहीं कर रहे हैं। वेबसाइट पर भी सिर्फ क्लासिक 500 ही बुकिंग के लिए उपलब्ध है। बताया जा रहा है कि क्लासिक 500 अभी स्टॉक में है, जिस वजह से इसे वेबसाइट से नहीं हटाया गया है। स्टॉक खत्म होने के बाद इसे भी वेबसाइट से हटा दिया जाएगा। 500 रेंज वाली बाइक्सरॉयल एनफील्ड की 500 रेंज वाली बाइक्स में बीएस4 कम्प्लायंट 499cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन है। यह इंजन 27.2bhp का पावर 41.3Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। रॉयल एनफील्ड की 500 सीसी बाइक्स में बुलेट 500, क्लासिक 500 और थंडरबर्ड 500 रेंज शामिल हैं। इनकी कीमत 1.88 लाख से 2.51 लाख रुपये के बीच है। 31 मार्च तक सभी बाइक होंगी बीएस6 कम्प्लायंट अप्रैल से बीएस6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने वाले हैं, जिसके चलते फिलहाल रॉयल एनफील्ड का फोकस बीएस6 कम्प्लायंट मॉडल बाजार में उतारने पर है। जनवरी की शुरुआत में कंपनी ने अपनी पहली बीएस6 बाइक क्लासिक 350 लॉन्च की है। कंपनी ने कहा है कि 31 मार्च तक अन्य बाइक्स भी बीएस6 कम्प्लायंट होंगी। पढ़ें: टेस्टिंग के दौरान दिखी नेक्स्ट-जेनरेशन बाइक बीएस6 में अपग्रेड करने के अलावा रॉयल एनफील्ड अपने मौजूदा पोर्टफोलियो के नेक्स्ट-जेनरेशन पर भी काम कर रहा है। नेक्स्ट-जेनरेशन थंडरबर्ड को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि नई जेनरेशन बाइक की स्टाइलिंग मौजूदा मॉडल से अलग होगी। इसमें फ्लैट हैंडलबार डिजाइन, पार्ट-डिजिटल सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया रियर एंड, नए अलॉय वील्ज और दोबारा डिजाइन किए गए टैंक व साइड पैनल देखने को मिलेंगे। न्यू-जेनरेशन रॉयल एनफील्ड मॉडल्स के इस साल के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है। पढ़ें:
बजाज लाया इलेक्ट्रिक चेतक स्कूटर, देखें तस्वीरें January 13, 2020 at 10:53PM
बजाज ऑटो ने अपना बहुप्रतीक्षित स्कूटर Bajaj Chetak Electric लॉन्च कर दिया। बजाज ने इस स्कूटर को इलेक्ट्रिक ब्रैंड Bajaj Urbanite के तहत पेश किया है और यह कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। आइए आपको इसके बारे में डीटेल में बताते हैं।
Bajaj Chetak electric scooter launched at Rs 1 lakh January 13, 2020 at 09:23PM
Bajaj Auto on Tuesday forayed into the electric two-electric segment, zooming in the Chetak electric at Rs 1 lakh (ex-showroom, Delhi). The disc brake variant will cost Rs 1.15 lakh(ex-showroom). Chetak electric gets a metallic frame, drawing resemblance with the iconic Chetak, which was discontinued 14 years ago.
Subscribe to:
Posts (Atom)