Sunday, January 10, 2021

Tata Gravitas की लॉन्चिंग डेट से उठा पर्दा, जानें डीटेल January 10, 2021 at 09:39PM

नई दिल्ली Tata Motors ने अपनी अपकमिंग कार की लॉन्चिंग डेट से पर्दा उठा दिया है। कंपनी 26 जनवरी को इस कार से पर्दा उठाएगी। यह कंपनी के Omega प्लेटफॉर्म पर आधारित है। 6 और 7 सीटर मॉडल हो सकता है लॉन्च इस कार को कंपनी 6 और 7 सीटर दोनों ही मॉडल लॉन्च कर सकती है। टाटा ग्रेविटस कंपनी की पॉप्युलर कार टाटा हैरियर का बड़ा वर्जन है। इस कार का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे। इन कारों से होगी टक्कर टाटा ग्रेविटस की भारतीय बाजार में और जैसी कारों से होगी। इसके अलावा MG Hector के 6, 7 सीटर वेरियंट से भी होगी। लुक की बात करें तो एक झलक में टाटा ग्रैविटस कंपनी की हैरियर जैसी ही दिखाई पड़ती है। हालांकि नई एसयूवी लंबी दिखने के साथ बड़े अलॉय वील्ज के साथ आती है। चूंकि गाड़ी में तीसरी लाइन की सीट भी जोड़ी गई है, उसके लिए यह पीछे से थोड़ी ऊंची होगी। कार का टेलगेट रिडिजाइन किया गया है। इसके अलावा नए स्प्लिट एलईडी टेललैंप्स और 18 इंच के मशीन फिनिश अलॉय वील्ज दिए गए हैं। कितनी होगी कीमत ? टाटा ने इस कार कीमत के बारे कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दी है। माना जा रहा है कि इस कार की कीमत टाटा हैरियर से 1 लाख रुपये ज्यादा हो सकती है। टाटा की इस नई एसयूवी में न्यूट्रल, रिवर्स, मैन्युअल, ड्राइव और पार्क नाम से 5 ड्राइविंग मोड मिलेंगे।

B-SUV demand remained high in December, Venue and Brezza top the list January 10, 2021 at 07:42PM

2020 has ended but the bullish run of the B-SUVs hasn’t and the same was reflected in the December sales of this competitive segment. The compact SUV segment registered a 35% Y-o-Y growth in the month of December 2020.

SUVs lifted auto sales in pandemic-ridden 2020 January 09, 2021 at 09:15PM

Under Rs 5 lakh market, which is carried forward by a clutch of Maruti Suzuki hatchbacks, Renault Kwid and Hyundai Grand i10 Nios, saw the robust increment as always. The interesting trend was in the SUV market. As the economy reopened, it was the SUV segment leading the front and delivering good sales figures. New faces along with new popular ones from 2020 were chartbusters.