Wednesday, July 8, 2020

वेस्पा लाया दो नए स्कूटर, ₹1 हजार में करें बुक July 08, 2020 at 08:12PM

नई दिल्ली।पियाज्जो इंडिया अपने दो स्कूटर्स Vespa VXL और Vespa SXL को नए अवतार (फेसलिफ्ट मॉडल) में लेकर आया है। कंपनी के अन्य स्कूटर्स की तरह 2020 Vespa VXL और 2020 Vespa SXL भी 125cc और 150cc इंजन ऑप्शन में उपलब्ध हैं। Vespa VXL और SXL फेसलिफ्ट स्कूटर्स में नए बीएस6 कम्प्लायंट इंजन के साथ कॉस्मेटिक अपग्रेड्स और नए फीचर्स शामिल किए गए हैं।

वेस्पा के दोनों नए स्कूटर्स को कंपनी की वेबसाइट से 1 हजार रुपये में बुक किया जा सकता है। इनकी खरीदारी पर वेस्पा 2 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स भी दे रहा है।

वेस्पा VXL और SXL फेसलिफ्ट स्कूटर्स पहले की तरह मोनोकॉक स्टील बॉडी और 5-स्पोक अलॉय वील्ज के साथ रेट्रो इटैलियन स्टाइलिंग में आए हैं। अपडेटेड मॉडल्स में नई एलईडी हेडलाइट और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट दी गई हैं। इसके अलावा स्कूटर्स में USB चार्जिंग पोर्ट, बूट लाइट, अजस्टेबल रियर सस्पेंशन दिए गए हैं। फ्रंट में टेलेस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स सस्पेंशन है।

अपडेटेड वेस्पा VXL और SXL स्कूटर में बीएस6 कम्प्लायंट इंजन दिए गए हैं। SXL 125 और VXL 125 में 124.45cc, सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो 9.9hp की पावर और 9.6Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, SXL 150 और VXL 150 स्कूटर्स में 149.5cc, सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो 10.5hp की पावर और 10.6Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन CVT ऑटोमैटिक यूनिट से लैस हैं।

वेस्पा SXL और VXL स्कूटर्स के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। 125सीसी स्कूटर्स CBS (कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) और 150सीसी वाले स्कूटर्स ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस हैं।

अपडेटेड SXL और VXL स्कूटर्स को इस महीने के आखिर में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने कहा है कि इन नए स्कूटर्स को डीलरशिप पर भेजना शुरू कर दिया गया है। ये स्कूटर देश भर में कंपनी की डीलरशिप पर मिलेंगे।

पियाज्जो ने अभी इन अपडेटेड स्कूटर्स की कीमत की घोषणा नहीं की है। हालांकि, VXL 150 के मौजूदा मॉडल की कीमत 1.21 लाख और SXL 150 की कीमत 1.25 लाख रुपये है। वहीं, VXL 125 और SXL 125 स्कूटर्स के मौजूदा मॉडल के दाम क्रमश: 1.08 और 1.12-1.14 लाख रुपये के बीच हैं। फेसलिफ्ट मॉडल्स में बहुत ज्यादा अपडेट नहीं हुए हैं, जिससे नए मॉडल्स के दाम मौजूदा मॉडल्स के आसपास ही रहने की उम्मीद है।


पढ़ें: आ रहीं मारुति-ह्यूंदै की ये 5 धांसू कारें, जानें डीटेल


Lamborghini Sian Roadster rolled out in open-top, hybrid avatar July 08, 2020 at 07:55PM

700 vehicles penalized for violating Covid-19 curbs in Noida July 08, 2020 at 07:13PM

Toyota Corolla sedan-based Cross SUV debuted July 08, 2020 at 06:59PM

Federal judge throws out General Motor's racketeering lawsuit against Fiat Chrysler July 08, 2020 at 06:18PM

2020 Hyundai Tucson to launch on July 14 July 08, 2020 at 05:37AM

सुजुकी जिक्सर बाइक्स हुईं महंगी, जानें नई कीमत July 08, 2020 at 03:32AM

नई दिल्ली और बाइक्स महंगी हो गई हैं। कंपनी ने इनकी कीमत 2,070 रुपये तक बढ़ा दी है। कीमत में इजाफे के बाद BS6 Gixxer का दाम अब 113,941 रुपये और BS6 Gixxer SF का दाम 123,940 रुपये हो गया है। वहीं, Gixxer SF MotoGP वेरियंट की कीमत 124,970 रुपये हो गई है। ने मार्च में इन बाइक्स का बीएस6 मॉडल लॉन्च किया था। तब 111,871 रुपये और जिक्सर एसएफ की 121,871 रुपये थी। वहीं, जिक्सर एसएफ मोटोजीपी एडिशन का दाम 122,900 रुपये था। ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं। पावर सुजुकी की इन दोनों बाइक में 155cc सिंगल-सिलिंडर, एयरकूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,000 rpm पर 13.4 bhp की पावर और 6,000 rpm पर 13.8 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस4 वर्जन के मुकाबले बीएस6 वर्जन में इंजन का आउटपुट थोड़ा कम हुआ है। बीएस4 वर्जन में यह इंजन 14 bhp की पावर और 14 Nm टॉर्क जेनरेट करता था। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। 160cc सेगमेंट की अन्य बाइक्स के मुकाबले ज्यादा महंगी कीमत में इजाफे के बाद अब जिक्सर और जिक्सर एसएफ बाइक्स 160cc सेगमेंट की अन्य प्रतिस्पर्धी बाइक्स के मुकाबले ज्यादा महंगी हो गई हैं। इस सेगमेंट में बजाज पल्सर NS160, TVS अपाचे RTR 160 4V, नई हीरो एक्सट्रीम 160R और बीएस6 होंडा X-Blade जैसी बाइक शामिल हैं। बता दें कि सुजुकी ने हाल में ऐक्सेस 125 और बर्गमैन स्ट्रीट स्कूटर्स की कीमत में क्रमश: 1,700 रुपये और 1,800 रुपये का इजाफा किया है।

आ रहीं मारुति-ह्यूंदै की ये 5 धांसू कारें, जानें डीटेल July 08, 2020 at 02:14AM

नई दिल्ली।Maruti Suzuki और Hyundai देश में दो सबसे बड़ी कार कंपनिया हैं। मार्केट में ज्यादातर सेगमेंट में इनकी कारें एक-दूसरे की टक्कर में हैं। मारुति और ह्यूंदै इस साल के आखिर तक भारतीय बाजार में कई नई कारें लाने वाली हैं। इन दोनों कंपनियों की कुछ आने वाली कारों की पुष्टि हो चुकी है, तो कुछ अभी पाइपलाइन में हैं। यहां हम आपको मारुति और ह्यूंदै की इस साल लॉन्च होने वाली टॉप 5 कारों के बारे में बता रहे हैं।

मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो में अपडेटेड एस-क्रॉस पेश की थी। इसमें मारुति ब्रेजा वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन SHVS माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है। यह इंजन 105PS की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। अपडेटेड एस-क्रॉस तीन वेरियंट लेवल (Delta, Zeta और Alpha) में आएगी। अभी इसकी लॉन्चिंग तारीख की घोषणा नहीं हुई है। हालांकि, इसे अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। बता दें कि बीएस4 मॉडल में एस-क्रॉस सिर्फ डीजल इंजन के साथ आती थी, जिसे अब इसमें नहीं दिया जाएगा।

मारुति सुजुकी अपनी इस पॉप्युलर कार का अपडेटेड मॉडल लाने वाली है। इसमें नया 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजल मिलेगा, जो डिजायर फेसलिफ्ट में दिया गया है। यह इंजन 91PS की पावर जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। इंजन के अलावा स्विफ्ट के लुक और इंटीरियर में भी हल्के बदलाव देखने को मिलेंगे। स्विफ्ट फेसलिफ्ट में नई ग्रिल, अपडेटेड फ्रंट बंपर और ड्यूल-टोन फिनिश के साथ नए डिजाइन के अलॉय वील्ज मिलेंगे। इसके अलावा कार दो नए ड्यूल-टोन कलर स्कीम में भी आ सकती है। नई स्विफ्ट को इस साल फेस्टिव सीजन के आसपास लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

Hyundai Tucson फेसलिफ्ट भारतीय बाजार में 14 जुलाई को लॉन्च होगी। अपडेटेड टूसॉन को फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। यह पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में आएगी। इनमें 150hp पावर वाला 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन और 182hp पावर वाला 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन शामिल हैं। पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक और डीजल इंजन के साथ नया 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। डिजाइन के मामले में नई टूसॉन पुराने मॉडल से बहुत ज्यादा अलग नहीं है। अपडेटेड मॉडल में ह्यूंदै की नई कैस्केडिंग ग्रिल, नई हेडलाइट व टेललाइट यूनिट्स और रिडिजाइन्ड फ्रंट व रियर बंपर दिए गए हैं, जो इसे फ्रेश लुक देते हैं। इंटीरियर में भी हल्के बदलाव देखने को मिलेंगे।

ह्यूंदै अपनी इस पॉप्युलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का नया iMT वेरियंट ला रही है। iMT (इंटेलिजेंट मैन्युअल ट्रांसमिशन) एक क्लचलेस मैन्युअल गियरबॉक्स (इंडस्ट्री में पहला) है। यह वेन्यू के 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ मिलेगा। IMT सिस्टम आपको मैन्युअल यूनिट की तरह गियर शिफ्ट करने की अनुमति देता है, लेकिन इसमें क्लच पेडल दबाने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसमें सेंसर्स लगे होते हैं, जब ड्राइवर गियर बदलने वाला होता है, तो ये सेंसर डिटेक्ट कर लेते हैं और क्लच इंगेज करने के लिए ऐक्चुएटर को चलाते हैं। iMT गियरबॉक्स के अलावा वेन्यू के नए वेरियंट में कोई और बदलाव नहीं होगा।

नई i20 इस साल भारतीय बाजार में आने वाली बहुप्रतीक्षित कारों में से एक है। इसे सितंबर में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। न्यू-जेनरेशन i20 नए लुक, नए इंटीरियर और नए इंजन सेटअप के साथ आएगी। नई आई20 में इंजन के तीन ऑप्शन मिलेंगे। इनमें 99bhp पावर वाला 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल, 82bhp पावर वाला 1.2-लीटर नेचुरली ऐस्परेटेड पेट्रोल और 99bhp पावर वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं।


पढ़ें: टाटा का धांसू ऑफर, बिना डाउन पेमेंट खरीदें कार


Suzuki Gixxer SF 250 price hiked, starts at Rs 1.76 lakh July 08, 2020 at 01:43AM

टाटा का धांसू ऑफर, बिना डाउन पेमेंट खरीदें कार July 08, 2020 at 12:12AM

नई दिल्ली।कारों की बिक्री को पटरी पर लाने के लिए कंपनियां लगातार नए ऑफर ला रही हैं। अब देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी ने एक नया फाइनैंसिंग ऑफर पेश किया है। इसके तहत बिना डाउन पेमेंट के आप टाटा की नई कार खरीद सकते हैं। ने यह नया फाइनैंसिंग ऑफर करूर वैश्य बैंक की पार्टनरशिप में लॉन्च किया है। टाटा मोटर्स के नए ऑफर के तहत आप कंपनी की टियागो, नेक्सॉन और अल्ट्रॉज कारों को बिना डाउनमेंट दिए खरीद सकते हैं। कार खरीदने के बाद शुरुआती 6 महीने के लिए ईएमआई नहीं देने की भी सुविधा कंपनी दे रही है। साथ ही 100 पर्सेंट तक ऑन-रोड फंडिंग की सुविधा दी जा रही है, जिसके तहत लोन 5 साल के लिए मिलेगा। यह ऑफर सैलरीड (नौकरी करने वाले) और सेल्फ एम्प्लॉयी (खुद का कारोबार करने वाले), दोनों तरह के ग्राहकों के लिए है। कम EMI का ऑफर नई फाइनैंसिंग स्कीम्स के अलावा टाटा मोटर्स 8 साल तक की लंबी अवधि के लिए लोन पर आसान स्टेप-अप ईएमआई ऑफर कर रहा है। इसके अलावा कंपनी कम ईएमआई की सुविधा भी दे रही है, जिसके तहत टाटा टियागो को 4,999 रुपये प्रति माह की शुरुआती EMI, अल्ट्रॉज को 5,555 रुपये की EMI और नेक्सॉन को 7,499 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं। आने वाली हैं दो नई एसयूवी टाटा मोटर्स इंडियन मार्केट में दो नई एसयूवी लाने की तैयारी में है। इनमें 7-सीटर एसयूवी ग्रैविटस और माइक्रो एसयूवी टाटा HBX शामिल हैं। टाटा ग्रैविटस कंपनी की 5-सीटर एसयूवी हैरियर का 7-सीटर वर्जन है। इसे इस साल फेस्टिव सीजन के आसपास लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। वहीं, माइक्रो-एसयूवी HBX को साल 2021 की शुरुआत में बाजार में उतारा जाएगा।

No BS4 vehicles will be registered if sold after March 31: SC July 08, 2020 at 12:23AM

In pics: Audi Q4 Sportback e-tron concept unveiled July 08, 2020 at 12:10AM

Mercedes-Benz sold over one million commercial vehicles in HY1 2020 July 08, 2020 at 12:15AM

In Europe, Mercedes-Benz delivered 313,490 cars in the period from January to June. In Germany, Mercedes-Benz sold 106,167 units in the first half of the year

टाटा की इलेक्ट्रिक कार का नया अवतार, जानें डीटेल July 07, 2020 at 10:41PM

नई दिल्लीटाटा मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक सब-कॉम्पैक्ट सिडैन Tata का नया मॉडल लाने की तैयारी में है। अपडेटेड () को हाल में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। नई लीक तस्वीरों में पहली बार कार बिना कवर के दिखी है, जिससे इसके काफी डीटेल सामने आए हैं। इलेक्ट्रिक टिगोर फेसलिफ्ट को इस साल के आखिर तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इलेक्ट्रिक टाटा टिगोर फेसलिफ्ट का लुक स्टैंडर्ड टिगोर फेसलिफ्ट (पेट्रोल मॉडल) की तरह होगा, जो इस साल जनवरी में लॉन्च हुई थी। अपडेटेड इलेक्ट्रिक टिगोर के फ्रंट में नई ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल के साथ शार्प नोज, ग्रिल के नीचे मोटी क्रोम पट्टी, अपडेटेड प्रोजेक्टर हेडलैम्प और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स मिलेंगी। इनके अलावा कार में चौड़े सेंट्रल एयरडैग के साथ नया बंपर और फॉगलैम्प के लिए स्टाइलिश हॉरिजॉन्टल हाउसिंग दी गई है। अपडेटेड मौजूदा मॉडल की तरह मल्टी-स्पोक अलॉय वील्ज के साथ आएगी, जबकि स्टैंडर्ड टिगोर (पेट्रोल मॉडल) में ड्यूल-टोन अलॉय वील्ज मिलते हैं। मौजूदा मॉडल की तरह नई इलेक्ट्रिक टिगोर पर भी 'EV' का स्टिकर और पीछे की तरफ रिवाइज्ड रियर बंपर के साथ 'Tigor EV' की बैजिंग दी गई है। लीक तस्वीर में कैबिन की झलक एक लीक तस्वीर में अपडेटेड टिगोर ईवी के कैबिन की भी झलक मिलती है। इस तस्वीर से साफ हुआ है कि कार के इंटीरियर में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं होंगे। बैटरी और रेंजटिगोर ईवी फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल वाला 21.5 kWh बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है। इसमें दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 40 bhp की पावर और 105 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। टिगोर ईवी का मौजूदा मॉडल एक बार फुल चार्ज होने पर 213 किलोमीटर तक की रेंज देता है। अपडेटेड मॉडल में इससे ज्यादा रेंज मिलने की उम्मीद है। इमेज

Hero Cycles withdraws Rs 900 crore business plan from China July 07, 2020 at 09:49PM

Hyundai, MG, Mercedes-Benz seek regulatory support, charging infra for fast EV adoption July 07, 2020 at 08:38PM

BMW Group’s electric vehicle sales outperform market trend July 07, 2020 at 09:26PM

2021 Hyundai Elantra N Line design render revealed July 07, 2020 at 08:53PM

Hyundai’s all-new Elantra N Line is distinguished by low and wide styling, expressed on the fascia by an edgy N Line version of Hyundai’s signature cascading grille, N Line badging and motorsport-inspired air intake

2020 Honda City: Comfort and feature explained July 07, 2020 at 03:52AM