नई दिल्ली अपना इलेक्ट्रिक वीकल्ज पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए चीन की इलेक्ट्रिक वीकल्ज बनाने वाली कंपनी बेनलिंग (Benling) ने ऑरा (Aura) ई-स्कूटर लॉन्च कर दिया है। बेनलिंग के इस स्कूटर की कीमत 99,000 रुपये (ऑन-रोड, बेंगलुरू) है। यह स्कूटर कई हाई-टेक फीचर्स से लैस है। यह स्कूटर डिटैचेबल बैटरी के साथ आता है। बेनली का यह स्कूटर 60-70 किमी की रेंज देता है। मिलेगी रेट्रो स्टाइल डिजाइन बेनलिंग का यह स्कूटर वेस्पा की तरह रेट्रो स्टाइल डिजाइन के साथ आता है। स्कूटर राउंडेड हेडलैम्प, मिरर और मिनिमलिस्टिक फ्रंट एप्रॉन के साथ आता है। स्कूटर में फ्लैट सीट दी गई है। ई-स्कूटर USB चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा ऑरा ई-स्कूटर में फुली डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर दिया गया है। ये हाई-टेक फीचर्स भी मौजूद इस स्कूटर में कई हाई-टेक फीचर्स भी दिए गए हैं। ऑरा की-लेस स्टार्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म और रियर वील लॉकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस है। पावर और परफॉर्मेंस इस स्कूटर में 2,500W इलेक्ट्रिक BLDC मोटर दिया गया है जिसे 72V/40Ah लीथियम ऑयन बैटरी से पावर मिलती है। इसे चार घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। 60-70 किमी (कंपनी के मुताबिक 120 किमी) रेंज वाले इस स्कूटर की टॉप स्पीड 65 किमी है। राइडर फ्रेंडली फीचर्स इस स्कूटर में दोनों वील्ज के लिए डिस्क ब्रेक दी गई हैं साथ ही इस स्कूटर में रिवर्स पार्किंग असिस्टेंस भी मिलती है। इसके अलावा स्कूटर में ब्रेकडाउन स्मार्ट असिस्टेंस फीचर भी दिया गया है। इससे ब्रेक डाउन की स्थिति में स्कूटर रिस्टार्ट हो जाता है और राइडर लो स्पीड में इसे ड्राइव कर सकता है। कीमत यह स्कूटर पिछले महीने भारत में पेश किया गया था। इसका बेंगलुरू में ऑनरोड प्राइस 99,000 रुपये है। भारत में इसकी टक्कर बजाज चेतक और Ather 450 से होगी। इससे पहले बेनलिंग तीन लो स्पीड मॉडल्स Kriti, Icon और Falcon भारत में लॉन्च कर चुकी है। कंपनी ने इसी साल भारत में अपने ऑपरेशंस शुरू किए हैं।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Friday, January 24, 2020
Hyundai Venue की टक्कर में Kia ला रही नई SUV, सामने आया टीजर January 24, 2020 at 12:06AM
नई दिल्ली Motors India ने अपनी नई कॉम्पैक्ट ऑटो एक्सपो 2020 में पेश करेगी। भारत में यह एसयूवी फेस्टिवल सीजन के आस पास लॉन्च हो सकती है। यह कार किआ की भारत में सबसे छोटी SUV होगी। इस कार लेंथ 4 मीटर से कम है। भारत में इस कार की टक्कर ह्यूंदै वेन्यू से होगी। इसके अलावा यह कार Maruti Vitara Brezza, Ford Ecosport जैसी कारों को भी टक्कर देगी। कंपनी ने जारी किया टीजर कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट SUV का टीजर जारी किया है। कार के टीजर में इसका यूनीक एक्सटीरियर नजर आ रहा है। कार के फ्रंट में सिग्नेचर किआ टाइगर नोज ग्रिल हनीकॉम्ब इंसर्ट्स नजर आ रहे हैं। कार के फ्रंट बंपर में मस्क्यूलर लुक दिया गया है। किआ की इस नई एसयूवी में ह्यूंदै वेन्यू वाला 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और सेल्टॉस में दिया गया 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है। दोनों इंजन के साथ मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन होंगे। इंटीरियर नई एसयूवी के इंटीरियर की तस्वीरें सामने नहीं आई हैं। हालांकि, प्रतिद्वंद्वी एसयूवी के मुकाबले इसका कैबिन ज्यादा प्रीमियम रहने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसमें पीछे की सीट पर बीच में बैठने वाले पैसेंजर के लिए भी अजस्टेबल हेडरेस्ट और UVO कनेक्टिविटी ऑप्शन समेत लेटेस्ट सेफ्टी और कम्फर्ट फीचर्स मिलेंगे। उपलब्धता किआ की इस नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के कॉन्सेप्ट मॉडल या प्री-प्रॉडक्शन मॉडल को ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किए जाने की उम्मीद है। इसकी मार्केट लॉन्चिंग साल 2020 की दूसरी छमाही में फेस्टिव सीजन के आसपास होगी। किआ कार्निवाल भी होने वाली है लॉन्च कंपनी अपनी MPV किआ कार्निवाल भी लॉन्च होने वाली है। किआ कार्निवल में दूसरी लाइन के लिए पावर स्लाइडिंग दरवाजे दिए गए हैं, जिसके चलते यह कुछ हद तक मिनी वैन जैसा फील देती है। इसके फ्रंट में किआ की सिग्नेचर ग्रिल है। इंटरनैशनल मार्केट में बिकने वाली कार्निवल का लुक काफी शानदार और प्रीमियम है। भारतीय बाजार में आने वाली कार्निवल की डिजाइन में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। भारतीय बाजार में कार्निवल में BS6 कम्प्लायंट 2.2-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है। यह इंजन 202 hp की पावर और 441 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जा सकता है। इंटरनैशल मार्केट में कार्निवल 3.3-लीटर V6 पेट्रोल इंजन के साथ भी आती है। यह इंजन 270 hp की पावर और 318 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। भारत में आने वाली कार्निवल में यह इंजन दिए जाने की संभावना बहुत कम है।
MG ZS EV Vs कोना ईवी: कौन ज्यादा दमदार January 23, 2020 at 10:11PM
नई दिल्ली ने कल भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी MG लॉन्च की थी। भारत में इस कार की टक्कर ह्यूंदै की कोना ईवी () से है। भारतीय मार्केट में लॉन्ग रेंज SUV की बात करें तो भारतीय ग्राहकों के पास दो ही ऑप्शन हैं। सिर्फ MG की ZS EV और ह्यूंदै की कोना ईवी ही भारत में लॉन्ग रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि दोनों लॉन्ग रेंज ईवी में से कौन बेहतर है। जेडएस ईवी Vs कोना ईवी - कीमत कंपनी ने इस कार को दो वेरियंट एक्साइट और एक्सक्लूसिव में लॉन्च किया है। इस जीरो एमिशन वाली कार के एक्साइट वेरियंट की कीमत 20,88,000 रुपये रखी है। वहीं एक्सक्लूसिव वेरियंट की कीमत 23,58,000 रुपये रखी गई है। कोना इलेक्ट्रिक को 25.30 लाख रुपये की प्रीमियम कीमत में भारतीय बाजार में उतारा गया है। हालांकि, कंपनी का मानना है कि लो रनिंग कॉस्ट यानी कार को चलाने का कम खर्च की वजह से यह पसंद की जाएगी। जेडएस ईवी Vs कोना ईवी - रेंज ह्यूंदै कोना एक बार फुल चार्ज होने पर 452 किलोमीटर तक चलेगी। यह अभी आने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिहाज से काफी अच्छी रेंज है। जेडएस ईवी में 44.5 kWh बैटरी पैक है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 340 किलोमीटर तक चलेगी। जेडएस ईवी Vs कोना ईवी - चार्जिंग टाइम कोना इलेक्ट्रिक को सामान्य चार्जर से 6 घंटे 10 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। वहीं, डीसी फास्ट चार्जर से यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 57 मिनट में 80 पर्सेंट चार्ज हो जाएगी। वहीं की बैटरी को 50 kW DC चार्जर से 40 मिनट में 80 पर्सेंट चार्ज किया जा सकता है, जबकि स्टैंडर्ड 7.4 kW चार्जर से चार्ज करने में करीब 7 घंटे का समय लगेगा।
Maruti Suzuki commences exports of S-Presso January 23, 2020 at 09:54PM
Maruti Suzuki commenced exports of S-Presso to overseas markets including parts of Asia, Latin America and Africa regions, country's largest carmakers announced on Friday. Launched in September 2019, the compact hatchback shot to popularity quickly. S-Presso sales have clocked over 35,000 units, in the way featuring into top 10 bestselling cars.
Subscribe to:
Posts (Atom)