Monday, March 8, 2021

किस तरह की कारों को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे भारतीय ग्राहक, 2 मिनट में पढ़ें टॉप-13 लिस्ट March 08, 2021 at 08:45PM

नई दिल्ली। अगर आप एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन आप यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि किस सेगमेंट में खरीदें, तो हमारी यह खबर आपकी मदद कर सकती है। आज हम आपको फरवरी महीने में सभी कार सेगमेंट्स की बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि पिछले साल के फरवरी महीने की तुलना में इस साल फरवरी महीने में किस सेगमेंट की कारों को देश में सबसे ज्यादा खरीदा गया। तो डालते हैं टॉप-13 लिस्ट पर एक नजर...
रैंक कारों के सेगमेंट फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई थी कितना अंतर आया
1 कॉम्पैक्ट हैचबैक 67,879 65,657 3 फीसदी बिक्री बढ़ी
2 कॉम्पैक्ट एसयूवी 54,850 28,169 95 फीसदी बिक्री बढ़ी
3 प्रीमियम हैचबैक 42,724 32,015 33 फीसदी बिक्री बढ़ी
4 मिड साइज एसयूवी 36,917 20,197 83 फीसदी बिक्री बढ़ी
5 एंट्री हैचबैक 28,775 32,199 11 फीसदी बिक्री घटी
6 मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (एमयूवी) 27,834 32,261 14 फीसदी बिक्री घटी
7 कॉम्पैक्ट सेडान 23,478 19,831 18 फीसदी बिक्री बढ़ी
8 वैन्स 11,891 11,227 6 फीसदी बिक्री बढ़ी
9 एग्जिक्यूटिव सेडान 7,538 5,787 30 फीसदी बिक्री बढ़ी
10 प्रीमियम एसयूवी 3,569 2,331 53 फीसदी बिक्री बढ़ी
11 लाइफस्टाइल ऑफरोडर 2,842 70 3960 फीसदी बिक्री बढ़ी
12 लग्जरी सेडान 250 266 6 फीसदी बिक्री घटी
13 प्रीमियम सेडान 42 446 91 फीसदी बिक्री घटी
फरवरी 2021 में सबसे ज्यादा कॉम्पैक्ट हैचबैक गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई, जहां इनके 67,879 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा। वहीं, दूसरे नंबर पर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट रहा, जिसके 54,850 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जबकि, तीसरे नंबर पर प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट रहा। इसके 42,724 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा। खास बात यह है कि इस लिस्ट में चौथे नंबर पर एंट्री हैचबैक सेगमेंट है, जिसमें शामिल गाड़ियां सबसे सस्ती होती हैं।

Suzuki के दोपहिया वाहनों की भारत में बढ़ी मांग, फरवरी में 1.5% ज्यादा हुई बिक्री March 08, 2021 at 07:21AM

नई दिल्ली। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया () ने फरवरी महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। जापान की दिग्गज दो-पहिया वाहन निर्माता ने फरवरी 2021 में कुल (घरेलू बाजार + निर्यात) 71,662 दोपहिया वाहनों की बिक्री की। इसकी तुलना अगर पिछले साल के फरवरी महीने से करें, तो इस साल फरवरी महीने में कंपनी ने 67,961 दोपहिया वाहनों की बिक्री की। यानी, फरवरी 2020 की तुलना में फरवरी 2021 में कंपनी की बिकी में 5.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। भारतीय बाजार की बात करें, तो फरवरी 2021 में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने 59,530 दोपहिया वाहनों की घरेलू बाजार में बिक्री की। जबकि, फरवरी 2020 में सुजुकी मोटरसाइकिल ने 58,644 दोपहिया वाहनों की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। फरवरी 2020 की तुलना में फरवरी 2021 में कंपनी ने 1.5 फीसदी ज्यादा दोपहिया वाहनों की भारत में बिक्री की। निर्यात की बात करें, तो फरवरी 2021 में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने 12,132 दोपहिया वाहनों की भारत से बाहर बिक्री की। जबकि, फरवरी 2020 में सुजुकी मोटरसाइकिल ने 9,317 दोपहिया वाहनों की भारतीय बाजार से बाहर बिक्री की थी।

Nissan Magnite की बंपर मांग से कंपनी की हुई बल्ले-बल्ले, फरवरी में इतने ग्राहकों ने खरीदी गाड़ी March 08, 2021 at 05:28AM

नई दिल्ली। निसान इंडिया () ने फरवरी महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। जापान की दिग्गज कार निर्माता ने फरवरी 2021 में भारतीय बाजार में 4,244 कारों की बिक्री की। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इस आंकड़े में का 50 फीसदी से भी ज्यादा हिस्सा है। बता दें कि Nissan Magnite कंपनी की सबसे नई और सस्ती सबकॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसे कंपनी ने पिछले साल दिसंबर महीने में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। निसान इंडिया की तरफ से जारी की गई सेल्स रिपोर्ट में बताया गया है कि फरवरी 2021 में कंपनी ने Nissan Magnite के 2,991 यूनिट्स की घरेलू बाजार में बिक्री की। इससे यह साफ है कि निसान की सबसे नई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को भारतीय ग्राहकों का बंपर साथ मिल रहा है। यही कारण है कि अभी हाल ही में इस कार ने भारत में 40,000 बुकिंग का आंकड़ा पार किया है। कंपनी ने लॉन्च से दो महीनों के अंदर ही इसके 6,500 यूनिट्स की डिलीवरी कर दी है। Nissan Magnite भले ही कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में शामिल हो गई हो, लेकिन इसकी बढ़ी कीमतों ने ग्राहकों को फिर से झटका दे दिया है। दरअसल निसान इंडिया ने बड़ी खामोशी से Magnite के टर्बो पेट्रोल मॉडल की कीमत को 30,000 रुपये महंगा कर दिया है। यह दूसरा मौका है, जब कंपनी ने इसकी कीमतों को बढ़ाया है। इससे पहले निसान इंडिया ने अपनी Nissan Magnite सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के बेस मॉडल की कीमत को 50,000 रुपये महंगा किया था। Nissan ने अपनी सबसे पहली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी Magnite को भारतीय बाजार में 4.99 रुपये की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया था। हालांकि, यह इंट्रोडक्ट्री कीमत थी, जिसे कंपनी ने बाद में बढ़ा दिया। बढ़ी कीमतों के बाद अब इसके टर्बो मॉडल की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 7.29 लाख से 9.75 लाख रुपये के बीच पड़ेगी।

बुरी खबर: 30000 रुपये महंगे हो गए Nissan Magnite के टर्बो वेरिएंट्स, पढ़ें पूरी प्राइस लिस्ट March 08, 2021 at 01:09AM

नई दिल्ली। अगर आप Nissan Magnite खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक बुरी खबर है। दरअसल निसान इंडिया (Nissan India) ने अपनी सबसे सस्ती सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमतों को बढ़ा दिया है। कंपनी ने बड़ी ही खामोशी से Magnite के टर्बो पेट्रोल मॉडल की कीमत को 30,000 रुपये महंगा कर दिया है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यह दूसरा मौका है, जब कंपनी ने इसकी कीमतों को बढ़ाया है। इससे पहले कंपनी ने अपनी पहली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के बेस मॉडल की कीमत को 50,000 रुपये महंगा कर दिया था। बता दें कि कंपनी ने अपनी Nissan Magnite को भारतीय बाजार में 4.99 रुपये की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया था। बढ़ी कीमतों के बाद अब इसके टर्बो मॉडल की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 7.29 लाख रुपये है, जो 9.75 लाख रुपये तक जाती है। Nissan Magnite: टर्बो वेरिएंट्स की कीमतें
टर्बो वेरिएंट्स दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें
Turbo MT XL 7.29 लाख रुपये
Turbo MT XV 8.12 लाख रुपये
Turbo MT XV Premium 8.89 लाख रुपये
Turbo CVT XL 8.19 लाख रुपये
Turbo CVT XV 9.02 लाख रुपये
Turbo CVT XV Premium 9.79 लाख रुपये
Nissan Magnite: परफॉर्मेंस
  • इसका 999 सीसी, 3-सिलिंडर, नैचुलरी एस्पिरेटेड इंजन 6250 आरपीएम पर 71 bhp की मैक्सिमम पावर और 2800-3600 आरपीएम पर 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।
  • इसका 999 सीसी, 3-सिलिंडर टर्बो इंजन 5000 आरपीएम पर 98 bhp की मैक्सिमम पावर और 2200-4400 आरपीएम पर 160 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें CVT का भी विकल्प मिलता है।
Nissan Magnite: डायमेंशन इसकी लंबाई 3994 मिलीमीटर, चौड़ाई 1758 मिलीमीटर और ऊंचाई 1572 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2500 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 205 मिलीमीटर है। इसकी बूट क्षमता 336 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हील साइज 16 इंच है। Nissan Magnite: माइलेज इसका टर्बो-मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं, इसका CVT वेरिएंट 17.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। Nissan Magnite: वेरिएंट्स यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी CMF-A+ प्लेटफॉर्म पर काम करती है और XE, XL, XV और XV Premium जैसे चार ट्रिम्स में आती है।

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, देश में 1 अप्रैल से बिकने वाली सभी कारों में जरूरी होगा यह फीचर March 07, 2021 at 10:23PM

नई दिल्ली। (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) की अगुवाई वाली Modi 2.0 सरकार ने सड़क हादसों में होने वाली मौतों को रोकने के लिए बड़ा फैसला किया है। भारत सरकार ने सभी नई कारों में पैसेंजर साइड एयरबैग्स को अनिवार्य करने का ऐलान किया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक गैजेट नोटिफिकेशन में नए नियम की घोषणा की है। इस अधिसूचना में कहा गया है कि 1 अप्रैल 2021 से सभी नई गाड़ियों में डुअल फ्रंट एयरबैग्स अनिवार्य होंगे। यानी अब कार कंपनियों को अपनी गाड़ियों में डुअल फ्रंट एयरबैग्स बतौर स्टैंडर्ड देना होगा। वहीं, मौजूदा वाहनों को 31 अगस्त 2021 से डुअल एयरबैग के साथ बेचना अनिवार्य होगा। भारत सरकार की तरफ से जारी की गई अधिसूचना में आगे कहा गया है कि सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला बहुत महत्वपूर्ण है। इसके अलावा यह फैसला सड़क सुरक्षा पर सुप्रीम कोर्ट की समिति के सुझावों पर भी आधारित है। दरअसल सड़क सुरक्षा के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग्स की मांग लंबे समय से की जा रही थी। इससे एंट्री लेवल कारों को सबसे ज्यादा फायदा होगा, जिनमें ये फीचर्स अक्सर नहीं दिए जाते हैं। माना जा रहा है कि सरकार की तरफ से लिए गए इस फैसले के बाद अब कार कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमतों में बदलाव कर सकती हैं। ऐसे में आने वाले समय में इन कारों की कीमतें थोड़ी महंगी हो सकती हैं। सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना में आगे कहा गया है कि सभी वाहनों में दिए गए एयरबैग्स को भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards- BIS) के तहत AIS 145 स्टैंडर्ड को पूरा करना होगा। बता दें कि भारत सरकार सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए लगातार काम कर रही है। इसकी कड़ी में सरकार ने दो साल पहले मोटर वाहन संशोधन बिल को संसद में पास किया था, जहां ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर 10 गुना तक ज्यादा फाइन देने का प्रावधान किया गया।

Volkswagen की इस धांसू SUV की भारत में वापसी, पहले बैच 'सोल्ड आउट' March 07, 2021 at 10:26PM

नई दिल्ली Volkswagen ने भारत में VW T-ROC की सेल दोबारा शुरू कर दी है। अब भारत में 21.35 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। यह कीमत 2020 मॉडल से करीब 1.36 लाख रुपये ज्यादा है। कंपनी ने इस मॉडल को भारत में कंप्लीटली बिल्ट-अप यूनिट (CBU) के तौर पर इंपोर्ट किया है। नए मॉडल की खूबियां इस एसयूवी में पहले की तरह ही 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस इंजन का इस्तेमाल Karoq एसयूवी में भी किया जाता है। कार में 7 स्पीड DSG ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। यह इंजन 147bhp पावर और 250Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है। कार की अधिकतम स्पीड 205kmph है। 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध कंपनी ने इस कार 6 कलर ऑप्शन में पेश किया है। इनर्जेटिक ऑरेंज, प्योर वाइट, कुरकुमा येलो, इंडियम ग्रे, रेवेना ब्लू और सिंगल टोन डीप ब्लैक पियर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। सारे शेड्स स्टैंडर्ड रूफ के साथ आते हैं। फोक्सवैगन टी-रॉक में एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, प्रोजेक्टर लेंस हेडलैम्प, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-टोन अलाय वील्ज, लेदर अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 8.0-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और वर्चुअल कॉकपिट जैसे फीचर दिए गए हैं। एसयूवी की लंबाई 4229mm और वीलबेस 2595mm, जिससे इसमें बेहतर कैबिन स्पेस मिलता है। सेफ्टी के लिए टी-रॉक एसयूवी में 6-एयरबैगस, ABS, ESC, फ्रंट-रियर पार्किंग सेंसर्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम समेत अन्य फीचर दिए गए हैं।